इंडिग्रिड, जीआर इन्फ्रा में करार, 5,000 करोड़ रुपये की पारेषण परियोजनाओं के लिए बोली लगाएंगी अवसंरचना निवेश न्यास इंडिया ग्रिड ट्रस्ट (इंडिग्रिड) और जी आर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (जीआरआईएल) ने 5,000 करोड़ रुपये की चिह्नित बिजली पारेषण परियोजनाओं के लिए बोली लगाने को हाथ मिलाया है। इंडिग्रिड ने बयान में कहा, ‘‘इंडिया ग्रिड ट्रस्ट और जीआरआईएल ने भारतीय बिजली पारेषण क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।’’ इंडिग्रिड, देश का पहला सूचीबद्ध अवसंरचना निवेश न्यास (इनविट) है। जीआरआईएल देश की विनिर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से है। बयान में कहा गया है कि चिह्नित शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) की 5,000 करोड़ रुपये की पारेषण परियोजनाओं में संयुक्त रूप से बोली लगाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। बिजली मंत्रालय ने हाल में अपने ऊर्जा बदलाव लक्ष्य के तहत 2030 तक 500 गीगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के दृष्टिकोण के अनुरूप पारेषण ढांचे के निर्माण के लिए 2,50,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना की घोषणा की थी। बयान में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के लिए ऊर्जा परिवर्तन की यात्रा का हिस्सा बनने और बिजली परिदृश्य के भविष्य को आकार देने तथा लोगों के जीवन को समृद्ध करने के लिए एक यह बड़ा अवसर है।
read more