Republican Party ने बाइडन गोपनीय दस्तावेज मामले में आगंतुकों की सूचना मांगी
International Republican Party ने बाइडन गोपनीय दस्तावेज मामले में आगंतुकों की सूचना मांगी

Republican Party ने बाइडन गोपनीय दस्तावेज मामले में आगंतुकों की सूचना मांगी वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी ने रविवार को मांग की कि राष्ट्रपति जो बाइडन के घर और उनके पूर्व कार्यालय पर तलाशी के दौरान जो गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, उससे संबंधित सभी सूचना व्हाइट हाउस को जारी करनी चाहिए। हाल में प्रतिनिधि सभा में बहुमत में आयी रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति बाइडन के डेलावेयर स्थित आवास पर और अधिक गोपनीय दस्तावेज मिलने के बाद यह मांग की है। प्रतिनिधि सभा में सदन की निगरानी और जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एवं रिपब्लिकन पार्टी के सांसद जेम्स कोमर ने कहा, ‘‘हमारे पास कई सवाल हैं।’’ कोमर ने कहा कि वह सारे दस्तावेज देखना चाहते हैं। साथ ही वह 20 जनवरी, 2021 से विलमिंगटन, डेलावेयर में राष्ट्रपति के घर पर आने वाले आगंतुकों की सूची भी देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ यह जानना है कि इन गोपनीय दस्तावेजों तक किसकी पहुंच थी और वहां ये रिकॉर्ड कैसे पहुंचे।

read more
Earthquake: Western Indonesia में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी नहीं
International Earthquake: Western Indonesia में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी नहीं

Earthquake: Western Indonesia में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी नहीं जकार्ता। पश्चिमी इंडोनेशिया में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र समुद्र में था। भूकंप से कोई गंभीर क्षति या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.

read more
China में एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, दो लोगों की मौत व 12 अन्य लापता
International China में एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, दो लोगों की मौत व 12 अन्य लापता

China में एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, दो लोगों की मौत व 12 अन्य लापता बीजिंग। पूर्वोत्तर चीन में एक रासायनिक संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लापता हैं। स्थानीय सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रासायनिक इकाई परिसर से आग की लपटें और काले धुएं का गुब्बार निकलता नजर आया। शहर के उपनगरों में पानशान काउंटी की सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। स्थानीय पर्यावरण विभाग क्षेत्र में वायु गुणवत्ता पर इसके प्रभाव का आकलन कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। ऐसा प्रतीत होता है कि आग की लपटें इकाई से इतर नहीं फैली।

read more
Nepal plane crash: 68 लोगों की मौत, चार लापता लोगों की तलाश जारी
International Nepal plane crash: 68 लोगों की मौत, चार लापता लोगों की तलाश जारी

Nepal plane crash: 68 लोगों की मौत, चार लापता लोगों की तलाश जारी काठमांडू। नेपाल के खोज एवं बचाव कर्मियों ने रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार चार लापता लोगों की तलाश का काम सोमवार सुबह फिर शुरू किया। इससे पहले बचाव अभियान को रविवार रात रोक दिया गया था। दुर्घटनाग्रस्त हुए एटीआर-72 विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। हिमालयी राष्ट्र में पिछले 30 से अधिक वर्षों में हुआ यह सबसे घातक विमान हादसा है। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, ‘यति एयरलाइंस’ के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच भारतीयों अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27) सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल की मौत हो गई। ये सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे। विमान के पायलट कैप्टन कमल केसी ने करीब 110 किलोमीटर की दूरी से पोखरा नियंत्रण टावर से पहली बार संपर्क किया। समाचार पत्र ‘काठमांडू पोस्ट’ ने पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता अनूप जोशी के हवाले से कहा, ‘‘ मौसम साफ था। हमने रनवे30 पर उन्हें उतरने को कहा.

read more
Ukraine : निप्रो की इमारत पर रूसी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हुई
International Ukraine : निप्रो की इमारत पर रूसी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हुई

Ukraine : निप्रो की इमारत पर रूसी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हुई यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर निप्रो की एक रिहायशी इमारत पर रूसी मिसाइल हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 29 हो गई। वहीं, यूक्रेन में बचाव कर्मी मलबे से जीवित लोगों को निकालने के लिए जद्दोजहद करते रहे। इमारत पर एक दिन पहले रूसी मिसाइल आकर गिरी थी। नगर सरकार के मुताबिक, आपात सेवा के कर्मी सर्द रात में बहु मंजिला इमारत के मलबे को खंगालते रहे। ‘एसोसिएटिड प्रेस-फ्रंटलाइन वॉर क्रमाइम्स वॉच परियोजना’ के मुताबिक, 30 सितंबर के बाद एक स्थान पर जान गंवाने वाले असैन्य लोगों की यह सबसे ज्यादा तादाद है। यूक्रेन के कई शहरों पर शनिवार को रूसी हमले हुए थे।

read more
गोपनीय दस्तावेज़ मिलने के मामले में बाइडन पूरी तरह से सहयोग कर रहे : Ro Khanna
International गोपनीय दस्तावेज़ मिलने के मामले में बाइडन पूरी तरह से सहयोग कर रहे : Ro Khanna

गोपनीय दस्तावेज़ मिलने के मामले में बाइडन पूरी तरह से सहयोग कर रहे : Ro Khanna अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के भारतीय मूल के सदस्य रो खन्ना ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन वाशिंगटन डीसी में स्थित अपने निजी दफ्तर और डेलावेयर स्थित घर से गोपनीय दस्तावेज़ मिलने के मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और वो सब कुछ कर रहे हैं, जो प्रक्रिया के तहत जरूरी है। गोपनीय दस्तावेज़ मिलने के मामले में बाइडन न्याय विभाग की जांच का सामना कर रहे हैं और तफ्तीश के लिए विशेष वकील को नियुक्त किया गया है। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने बृहस्पतिवार को न्याय विभाग के पूर्व अधिकारी रॉबर्ट हूर को जांच का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया। खन्ना ने सीएनएन से कहा कि जैसे ही गोपनीय दस्तावेज़ मिले, बाइडन ने कानून प्रवर्तकों को इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यही किया होता तो कोई मुद्दा ही नहीं बनता। खन्ना ने कहा कि ट्रंप और बाइडन, दोनों ही व्हाइट हाउस से दस्तावेज़ लेकर गए, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। इस बीच, प्रतिनिधि सभा के नव नियुक्त स्पीकर केविन मैकार्थी ने रविवार को जांच के लिए विशेष वकील नियुक्त करने के फैसले को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का “पाखंड” करार दिया। मैकार्थी ने अपनी नियुक्ति के बाद पहले टीवी साक्षात्कार में कहा कि यही वजह है कि अमेरिकी जनता अपनी सरकार पर यकीन नहीं करती है। बाइडन के आवास और निजी दफ्तर से अब तक करीब 24 गोपनीय दस्तावेज़ बरामद हो चुके हैं।

read more
South Korea के राष्ट्रपति यूएई के दौरे पर, हथियार समझौते की संभावना
International South Korea के राष्ट्रपति यूएई के दौरे पर, हथियार समझौते की संभावना

South Korea के राष्ट्रपति यूएई के दौरे पर, हथियार समझौते की संभावना दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर रविवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यून ने सैन्य साजो-सामान के समझौते के विस्तार की उम्मीद जताई है। यून की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दक्षिण कोरिया ने यूएई के साथ अरबों डॉलर के व्यापारिक करार कर रखे हैं और संयुक्त अरब अमीरात की रक्षा के लिए विशेष बलों के सैनिकों की तैनाती के समझौते को लेकर उसकी आलोचना हो रही है। यून रविवार को अबू धाबी के कसर अल वतन पैलेस पहुंचे। यून का यूएई के नेता शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने स्वागत किया, जिन्होंने पिछले साल मई में पदभार संभाला था।

read more
Imran Khan ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति जल्द ही शहबाज शरीफ को विश्वास मत का सामना करने के लिए कहेंगे
International Imran Khan ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति जल्द ही शहबाज शरीफ को विश्वास मत का सामना करने के लिए कहेंगे

Imran Khan ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति जल्द ही शहबाज शरीफ को विश्वास मत का सामना करने के लिए कहेंगे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी जल्द ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से विश्वास मत का सामना करने के लिए कहेंगे। खान का यह बयान ऐसे समय आया है जब उन्होंने देश में मध्यावधि चुनाव के लिए सरकार पर दबाव बनाने के प्रयास तेज कर दिये हैं। खान ने यहां मीडिया से बातचीत और शनिवार को ‘हम न्यूज टीवी’के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘शहबाज शरीफ ने पंजाब में हमारी परीक्षा ली थी और अब यह साबित करने की बारी उनकी है कि उनके पास नेशनल असेंबली में बहुमत है या नहीं।’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अध्यक्ष खान ने संघीय गठबंधन में मतभेदों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पहले शहबाज शरीफ विश्वास मत की परीक्षा दें.

read more
विदेश मंत्री Jaishankar के 19 जनवरी को श्रीलंका के दौरे की संभावना, ऋण पुनर्गठन पर होगी वार्ता
International विदेश मंत्री Jaishankar के 19 जनवरी को श्रीलंका के दौरे की संभावना, ऋण पुनर्गठन पर होगी वार्ता

विदेश मंत्री Jaishankar के 19 जनवरी को श्रीलंका के दौरे की संभावना, ऋण पुनर्गठन पर होगी वार्ता श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की आगामी कोलंबो यात्रा के दौरान श्रीलंका भारत के साथ ऋण पुनर्गठन पर वार्ता करेगा। श्रीलंका दशकों के सबसे गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 2.

read more
WHO ने China से Covid-19 से संबंधित और अधिक जानकारी साझा करने की अपील की
International WHO ने China से Covid-19 से संबंधित और अधिक जानकारी साझा करने की अपील की

WHO ने China से Covid-19 से संबंधित और अधिक जानकारी साझा करने की अपील की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन से अपील की है कि वह कोविड-19 की मौजूदा लहर के बारे में निरंतर जानकारी साझा करता रहे। ऐसी शिकायतें थीं कि चीन में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में वहां की सरकार कुछ नहीं बता रही है। इसके बाद चीन सरकार ने दिसंबर की शुरुआत से संक्रमण से लगभग 60,000 लोगों की मौत की घोषणा की थी। दिसंबर में अस्पतालों में संक्रमण के बेतहाशा मामले बढ़ने के बावजूद सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पाबंदियों को अचानक हटाए जाने के बाद शनिवार को की गई घोषणा पहली आधिकारिक मृतक संख्या थी।

read more
टीका कार्यक्रमों के बारे में गलत सूचनाओं से परेशान हैं टीका समर्थक
International टीका कार्यक्रमों के बारे में गलत सूचनाओं से परेशान हैं टीका समर्थक

टीका कार्यक्रमों के बारे में गलत सूचनाओं से परेशान हैं टीका समर्थक सांसद एंड्रयू ब्रिजेन को कोविड टीकों के बारे में लगातार गलत सूचना देने के लिए 11 जनवरी को कंजरवेटिव पार्टी से निलंबित कर दिया गया था, जिसमें टीकों की सुरक्षा के बारे में कई झूठे दावे भी शामिल थे। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम को ‘तबाही’ बताया था। कोविड रोधी टीके की अब तक 13 अरब से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और हम जानते हैं कि कोविड रोधी टीके अत्यधिक सुरक्षित, प्रभावी और महत्वपूर्ण उपाय हैं। हालांकि बहुत दुर्लभ मामलों में, टीकों को गंभीर दुष्प्रभावों और मौत से भी जोड़ा जा सकता है। ब्रिटेन में ‘मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी’ और ‘ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स’ (ओएनएस) द्वारा टीके के प्रतिकूल प्रभावों से संबंधित मामलों पर नजर रखी जाती है। ओएनएस ने बताया है कि नवंबर 2022 तक इंग्लैंड में 50 लोगों की मौत हुई थी और वेल्स में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। मौत के इन मामलों में कोविड टीका एक कारण था। कोविड टीकों के कारण जो प्रभाव सामने आ रहे हैं उनमें मायोकार्डिटिस (हृदय की मांसपेशियों की सूजन) और थ्रोम्बोसिस (रक्त के थक्के) शामिल हैं।

read more
Sharif ने कहा कि मित्र देशों से और कर्ज लेने में शर्मिंदगी महसूस होती है
International Sharif ने कहा कि मित्र देशों से और कर्ज लेने में शर्मिंदगी महसूस होती है

Sharif ने कहा कि मित्र देशों से और कर्ज लेने में शर्मिंदगी महसूस होती है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि मित्र देशों से और कर्ज मांगने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है क्योंकि यह नकदी संकट से जूझ रहे देश की आर्थिक चुनौतियों का स्थायी समाधान नहीं है। शरीफ शनिवार को पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के पासिंग आउट समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में इसको लेकर खेद जताया कि पिछले 75 वर्षों के दौरान देश की विभिन्न सरकारों ने आर्थिक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया। ‘जियो न्यूज’ के अनुसार शरीफ ने वित्तीय सहायता के लिए सऊदी अरब की प्रशंसा करते हुए कहा कि और ऋण मांगने में उन्हें वास्तव में शर्मिंदगी महसूस होती है। उन्होंने कहा कि विदेशी ऋण मांगना पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियों का सही समाधान नहीं है क्योंकि ऋण अंततः वापस करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सही नीतियों को सही समय पर लागू किया गया होता तो सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी)को प्राप्त किया जा सकता था और विदेशी ऋणों से बचा जा सकता था। वर्तमान समय में पाकिस्तान आर्थिक मुद्दों का सामना कर रहा है। शरीफ हाल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर थे और उस दौरान वहां से शेख मोहम्मद बिन जायद ने पाकिस्तान को एक अरब अमेरिकी डॉलर का और ऋण देने की घोषणा की थी।

read more
लास्ट फिल्म शो  के भाविन रबारी और  RRR  को इंटरनेशनल  Press Academy  ने किया सम्मानित
International लास्ट फिल्म शो के भाविन रबारी और RRR को इंटरनेशनल Press Academy ने किया सम्मानित

लास्ट फिल्म शो के भाविन रबारी और RRR को इंटरनेशनल Press Academy ने किया सम्मानित ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि लास्ट फिल्म शो के प्रमुख बाल कलाकार भाविन रबारी और वैश्विक ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को इंटरनेशनल प्रेस एकेडमी (आईपीए) ने सम्मानित किया है। इंटरनेशनल प्रेस एकेडमी ने सप्ताहांत में मोशन पिक्चर और टेलीविजन में अपने 27वें वार्षिक सेटेलाइट पुरस्कार के लिए विशेष उपलब्धि पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं की घोषणा की। जिसमें फिल्म लास्ट फिल्म शो के लिए भाविन रबारी ने ‘ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस अवार्ड’ जीता, जबकि एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म आरआरआर को मानद सेटेलाइट अवार्ड दिया गया। पान नलिन द्वारा निर्देशित, लास्ट फिल्म शो सौराष्ट्र के एक दूरस्थ गांव के लड़के के जीवन पर आधारित एक गुजराती फिल्म है। जिसमें नौ साल के लड़के (रबारी) की कहानी बताई गई है। इस फिल्म में रबारी के सिनेमा प्रेम को दिखाया गया है। जिसमें वह गर्मी के मौसम में खंडहर हो चुके सिनेमा पैलेस के प्रोजेक्शन बूथ से फिल्में देखने के लिए समय बिताता है। तेरह-वर्षीय अभिनेता ने एक बयान में कहा, “मैं बहुत खुश हूं और इस फिल्म में मौका देने के लिए नलिन सर और धीर भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि हम भारत को गौरवान्वित कर सकते हैं और इस तरह के कई और पुरस्कार जीत सकते हैं और ऑस्कर घर ला सकते हैं।” फिल्म के निर्देशक नलिन ने कहा, “फिल्म और भाविन को जो प्यार मिल रहा है वह सुखद है। यह पुरस्कार वास्तव में खास है, क्योंकि यह इतनी कम उम्र में उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है।

read more
Netanyahu ने कहा कि विरोध के बावजूद सरकार देश की न्याय व्यवस्था को बदलने के लिए आगे बढ़ रही है
International Netanyahu ने कहा कि विरोध के बावजूद सरकार देश की न्याय व्यवस्था को बदलने के लिए आगे बढ़ रही है

Netanyahu ने कहा कि विरोध के बावजूद सरकार देश की न्याय व्यवस्था को बदलने के लिए आगे बढ़ रही है इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार देश की न्यायिक प्रणाली में बदलाव की दिशा में आगे बढ़ने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि शीर्ष कानूनी अधिकारियों की तीखी आलोचना और विरोध के बावजूद सरकार की योजना है कि देश की न्यायिक प्रणाली में बदलाव किये जाएं। नेतन्याहू ने कानूनी बदलावों को अपनी नई सरकार के एजेंडे का केंद्र बिंदु बना दिया है। हालांकि, इन प्रस्तावित बदलावों को लेकर व्यापक पैमाने पर विरोध किया जा रहा है। न्यायिक प्रणाली में प्रस्तावित बदलाव से सुप्रीम कोर्ट की शक्ति कम हो जाएगी, सांसद सामान्य बहुमत से उन कानूनों को पारित कर सकेंगे, जिन्हें अदालत ने निरस्त कर दिया होगा। इसके अलावा न्यायाधीशों की नियुक्ति में सरकार को अधिक शक्ति मिल जाएगी तथा सरकारी कानूनी सलाहकार की स्वतंत्रता सीमित हो जाएगी। प्रस्तावित बदलाव को लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। उच्चतम न्यायालय के एक शीर्ष न्यायाधीश ने प्रस्तावित बदलावों की आलोचना करते हुए इसे न्यायिक प्रणाली पर अनियंत्रित हमला करार दिया। विरोध के बावजूद, नेतन्याहू ने मंत्रिमंडल की एक बैठक में कहा कि मतदाताओं ने न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन के वादे के समर्थन में नवंबर के चुनावों में मतदान किया था। नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम न्यायिक प्रणाली में इस तरह से बदलाव करेंगे, जिससे व्यक्तिगत अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे और न्याय प्रणाली में जनता का विश्वास बहाल होगा।’’ नेतन्याहू और उनके सहयोगी इन बदलावों को शासन की प्रक्रिया को आसान बनाने के तरीके के रूप में देख रहे हैं। इन प्रस्तावित बदलावों को सरकार बनने के कुछ सप्ताह बाद पेश किया गया था। नेतन्याहू का कहना है कि ये बदलाव संसदीय चर्चा के बाद किये जायेंगे। लेकिन आलोचकों का कहना है कि व्यवस्था में इतने बड़े बदलाव के लिए अधिक गंभीर और विचारशील दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। आलोचकों का दावा है कि बदलाव नेतन्याहू को भ्रष्टाचार के उनके मुकदमे में दोषसिद्धि से बचने में मदद कर सकते हैं, या मुकदमे को पूरी तरह से खारिज कर सकते हैं। हालांकि, नेतन्याहू ने इस तरह के दावों को खारिज किया है।

read more
Nepal अधिकारी सभी घरेलू उड़ानों का तकनीकी निरीक्षण करेंगे
International Nepal अधिकारी सभी घरेलू उड़ानों का तकनीकी निरीक्षण करेंगे

Nepal अधिकारी सभी घरेलू उड़ानों का तकनीकी निरीक्षण करेंगे नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर हुई विमान दुर्घटना के मद्देनजर सरकार ने संबंधित अधिकारियों को सभी घरेलू उड़ानों का तकनीकी निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को एक नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत कुल 72 लोग सवार थे। यति एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद की स्थिति का आकलन करने के लिए बालुवतार में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस दुर्घटना की जांच करने के लिए पूर्व विमानन सचिव नागेंद्र घिमिरे के नेतृत्व में पांच-सदस्यीय जांच आयोग का भी गठन किया गया है।

read more
Nepal में विमान दुर्घटना में 68 लोगों की मौत; पांच भारतीयों का पता नहीं
International Nepal में विमान दुर्घटना में 68 लोगों की मौत; पांच भारतीयों का पता नहीं

Nepal में विमान दुर्घटना में 68 लोगों की मौत; पांच भारतीयों का पता नहीं नेपाल में पिछले 30 साल से ज्यादा समय में सबसे भीषण हादसे में एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि यति एअरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। काठमांडू और पोखरा के बीच उड़ान का समय 25 मिनट है। सीएएएन की समन्वय समिति, खोज एवं बचाव के एक अधिकारी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अभी तक दुर्घटनास्थल से 68 शव बरामद किए जा चुके हैं।’’ जिला प्रशासन कार्यालय, कास्की के एक अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गंडकी अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर शव इतने क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि उनकी शिनाख्त कर पाना कठिन है। नेपाल सेना के प्रवक्ता ने कहा कि चार और लोगों की तलाश के प्रयास सोमवार को फिर से शुरू होंगे। विमान में कुल 15 विदेशी नागरिक सवार थे। इनमें पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई के अलावा ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अर्जेंटीना, इजराइल के एक-एक नागरिक थे। पता चला है कि विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि रविवार को नेपाल में विमान दुर्घटना में मारे गए पांच भारतीयों में से चार पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे। पांच भारतीय नागरिकों में से चार शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंचे थे। दक्षिणी नेपाल के सर्लाही जिले के निवासी अजय कुमार शाह ने बताया, ‘‘ये चारों लेक सिटी और पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने की योजना बना रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ही वाहन में भारत से एक साथ आए।’’पोखरा जाने से पहले वे पशुपतिनाथ मंदिर के पास गौशाला और फिर होटल ‘डिस्कवरी ऑफ थमेल’ में रुके थे। उन्होंने कहा कि वे गोरखपुर के रास्ते पोखरा से भारत लौटने की योजना बना रहे थे। भारतीय नागरिकों में सबसे बड़े सोनू उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले थे। भारतीय दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।’’ जयशंकर ने भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए। उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइट ट्रैकर 24’ ने दावा किया कि यति एयरलाइन का विमान 15 साल पुराना था और ‘अविश्वसनीय डेटा वाले पुराने ट्रांसपोंडर’ (उपकरण) से लैस था।

read more
Pakistan के बलूचिस्तान में सिलेंडर फटने से 6 की मौत
International Pakistan के बलूचिस्तान में सिलेंडर फटने से 6 की मौत

Pakistan के बलूचिस्तान में सिलेंडर फटने से 6 की मौत इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है। पाकिस्तान के एक समाचार चैनल ‘एआरवाई’ ने बताया कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परिवार ने हीटर चालू करने की कोशिश की, तभी गैस के रिसाव के कारण विस्फोट हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया।

read more
Nepal Airport Plane Crash | 72 यात्रियों को लेकर उड़ रहा विमान लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले हुआ दुर्घटनाग्रस्त, प्लेन में सवार सभी की मौत
International Nepal Airport Plane Crash | 72 यात्रियों को लेकर उड़ रहा विमान लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले हुआ दुर्घटनाग्रस्त, प्लेन में सवार सभी की मौत

Nepal Airport Plane Crash | 72 यात्रियों को लेकर उड़ रहा विमान लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले हुआ दुर्घटनाग्रस्त, प्लेन में सवार सभी की मौत नेपाल के पोखरा में रविवार को 72 लोगों को लेकर जा रहा यात्री विमान एटीआर-72 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। यह कथित तौर पर हवाई अड्डे पर उतरने से दस सेकंड पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोगों के मारे जाने की खबर है। विमान पुराने घरेलू हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच बहने वाली सेती गंडकी नदी के तट पर स्थित जंगली भूमि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान में आग लग गई और बचावकर्मी इसे उतारने की कोशिश कर रहे थे। यात्री घोषणापत्र से पता चलता है कि जहाज पर सवार यात्रियों में से 11 अंतरराष्ट्रीय आगंतुक थे और उनमें से तीन शिशु थे। हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, "

read more
ईरान ने जासूसी के आरोप में ईरानी-ब्रिटिश नागरिक को फांसी दी
International ईरान ने जासूसी के आरोप में ईरानी-ब्रिटिश नागरिक को फांसी दी

ईरान ने जासूसी के आरोप में ईरानी-ब्रिटिश नागरिक को फांसी दी दुबई। ईरान ने शनिवार को कहा कि उसने रक्षा मंत्रालय में काम कर चुके एवं दोहरी नागरिकता रखने वाले ईरानी-ब्रिटिश नागरिक को मृत्युदंड दे दिया है। मौत की सजा नहीं देने की अंतरराष्ट्रीय चेतावनी के बावजूद और ईरान को हिलाकर रखने वाले देशव्यापी प्रदर्शनों के बीच उसके इस कदम से पश्चिमी देशों के साथ तनाव और बढ़ने की आशंका है। शीर्ष सुरक्षा अधिकारी अली शामखानी के करीबी सहयोगी अली रजा अकबरी की फांसी ईरान के लोकतंत्र के भीतर चल रहे सत्ता संघर्ष का संकेत देती है जो सितंबर में महसा अमीनी की मौत के बाद जारी प्रदर्शनों को रोकने की कोशिश कर रहा है। यह स्थिति 1979 की क्रांति के बाद से इस्लामी गणराज्य के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। अकबरी की फांसी पर ब्रिटेन ने तत्काल कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसने इन विरोध प्रदर्शनों और यूक्रेन को निशाना बनाने वाले बम ले जाने वाले ड्रोन की आपूर्ति रूस को करने के कारण अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर ईरान पर प्रतिबंध लगाए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, ‘‘यह एक क्रूर और कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसमें एक बर्बर शासन ने अपने ही लोगों के मानवाधिकारों को कोई सम्मान नहीं दिया।’’ विदेश मंत्री जेम्स क्लेवलरी ने ब्रिटेन में ईरान के प्रभारी राजदूत को तलब किया और अस्थायी रूप से तेहरान से ब्रिटेन के राजदूत को वापस बुला लिया क्योंकि ब्रिटेन ने इस्लामी गणराज्य के महाभियोजक को भी प्रतिबंधित कर दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘ईरान को हमारा यह जवाब सिर्फ आज तक सीमित नहीं है।’’ फांसी के बाद ईरान ने इसी तरह ब्रिटिश राजदूत को भी तलब किया। ईरानी न्यायपालिका से जुड़ी ‘मीजान’ समाचार एजेंसी ने अली रजा अकबरी को फांसी दिए जाने की घोषणा की। फांसी कब दी गई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। हालांकि, कहा जा रहा है कि उन्हें कुछ दिन पहले फांसी दी गई।

read more
Bajwa tax info leak case: अदालत ने पत्रकार को दो दिन के लिए एफआईए की हिरासत में भेजा
International Bajwa tax info leak case: अदालत ने पत्रकार को दो दिन के लिए एफआईए की हिरासत में भेजा

Bajwa tax info leak case: अदालत ने पत्रकार को दो दिन के लिए एफआईए की हिरासत में भेजा इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा के व्यक्तिगत कर की जानकारी लीक करने में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार को शनिवार को दो दिन की संघीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। ‘बोल न्यूज़’ के पत्रकार शाहीद असलम को संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने शनिवार को लाहौर से गिरफ्तार किया था और उन्हें इस्लामाबाद की अदालत में पेश किया गया। अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद जिला एवं सत्र अदालत के न्यायिक मजिस्ट्रेट उमर शब्बीर ने असलम को दो दिनों के लिए एफआईए की हिरासत में भेज दिया।

read more
Breaking News : नेपाल के पोखरा हवाईअड्डे के पास 72 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 32 शव बरामद
International Breaking News : नेपाल के पोखरा हवाईअड्डे के पास 72 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 32 शव बरामद

Breaking News : नेपाल के पोखरा हवाईअड्डे के पास 72 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 32 शव बरामद नेपाल के पोखरा में रविवार को 72 लोगों को लेकर जा रहा यात्री विमान एटीआर-72 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान पुराने घरेलू हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच बहने वाली सेती गंडकी नदी के तट पर स्थित जंगली भूमि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान में आग लग गई और बचावकर्मी इसे उतारने की कोशिश कर रहे थे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अब तक 32 शव बरामद किए जा चुके हैं। पोखरा एयरपोर्ट पर यात्री विमान हादसे के बाद सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है।

read more
Rathod ने कहा कि ईशान और Suryakumar समझते हैं कि उन्हें इंतजार करना होगा
International Rathod ने कहा कि ईशान और Suryakumar समझते हैं कि उन्हें इंतजार करना होगा

Rathod ने कहा कि ईशान और Suryakumar समझते हैं कि उन्हें इंतजार करना होगा भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को कहा कि फॉर्म में चल रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव इस बात को समझते हैं कि उन्हें वनडे प्रारूप में अपनी बारी का इंतजार करना होगा। हाल के वर्षों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो वनडे में शामिल नहीं किया गया जिससे खेल प्रेमी और कुछ पूर्व खिलाड़ी काफी हैरान थे। राठौड़ ने कहा, ‘‘उन्हें बाहर बैठने के लिये बाध्य नहीं किया गया है, मेरा मतलब है कि अन्य खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बतौर खिलाड़ी वे भी इस बात को समझते हैं और उन्हें भी अपने मौके का इंतजार करना होगा और वे भी इसकी तैयारी कर रहे हैं, वे कड़ी मेहनत करते हैं और जब भी मौका मिलता है, वे अच्छा करते हैं और अपनी जगह पर डटे रहते हैं। ’’ सूर्यकुमार जहां टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और खेल के छोटे प्रारूप में अपनी शानदार लय का लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं ईशान ने श्रीलंका श्रृंखला से पहले बांग्लादेश में अपना वनडे दोहरा शतक जमाया। यह पूछने पर कि ईशान को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिये कहा जा सकता है तो राठौड़ ने कहा, ‘‘इस समय, उसे बतौर सलामी बल्लेबाज चुना जा रहा है लेकिन बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम काफी लचीले हैं और अगर किसी को जैसे ईशान को मध्यक्रम में आजमाने की जरूरत होती है तो हमें ऐसा करना पड़ेगा। हालांकि इस समय उसे सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही देखा जा रहा है। ’’ जब सूर्यकुमार पर चर्चा होने लगी तो राठौड़ ने कहा, ‘‘उसमें काफी शानदार काबिलियत है, वह अच्छी फॉर्म में रहा है, उसे रिजर्व में रखना शानदार रहा है और उम्मीद है कि जब समय आयेगा तो वह यह जिम्मेदारी लेगा और टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करेगा। टीम में इतने बेहतरीन खिलाड़ी का होना शानदार है। ’’ इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के संबंध में बल्लेबाजी कोच ने कहा, कि खिलाड़ियों के कोर ग्रुप को तय करने के लिये ‘’20 मैच काफी हैं’’। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम जिस कोर ग्रुप को चाहते हैं, उसकी छंटनी करने के लिये 20 मैच काफी हैं। बतौर टीम प्रबंधन हम समझते हैं कि हमें किस खिलाड़ी को चुनना है। अगर इस बारे में स्पष्टता है तो मुझे लगता है कि इन निश्चित चीजों पर काम करने के लिये 20 मैच काफी हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero