ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने दिया  खुलकर जियो  का संदेश
Business ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने दिया खुलकर जियो का संदेश

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने दिया खुलकर जियो का संदेश अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर का नए मालिक बनने के बाद अपने ट्वीट में खुलकर जियो का संदेश देने के साथ ही लंबे समय से चर्चित इस अधिग्रहण को पूरा कर लिया। दुनिया के सर्वाधिक धनी व्यक्ति मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है। इस सौदे को पूरा करते ही उन्होंने ट्विटर के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल तथा कानूनी मामलों की शीर्ष अधिकारी विजया गड्डे को पद से हटा दिया। मस्क ने ट्विटर के नए मालिक के रूप में शुक्रवार सुबह एक ट्वीट किया जिसमें लेट द गुड टाइम्स रॉल का इस्तेमाल किया। इस तरह उन्होंने ट्विटर के उपयोगकर्ताओं को खुलकर जीने की नसीहत दी। समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर को खरीदने के 44 अरब अमेरिकी डॉलर के करार को बृहस्पतिवार को पूरा किया। सौदा पूरा होने के बाद मस्क (51) ने ट्वीट किया, ‘‘पंछी आजाद हो गया।’’ सीएनएन ने कहा कि इस सौदे के पूरा होने के साथ ही ट्विटर के कारोबार, इसके कर्मचारियों और शेयरधारकों के बीच बनी हुई संशय की स्थिति अब दूर हो गई है।

read more
मोदी ने कहा, आईएनएस विक्रांत भारतीय इस्पात उद्योग की दक्षता का उदाहरण
Business मोदी ने कहा, आईएनएस विक्रांत भारतीय इस्पात उद्योग की दक्षता का उदाहरण

मोदी ने कहा, आईएनएस विक्रांत भारतीय इस्पात उद्योग की दक्षता का उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि विनिर्माण के क्षेत्र में भारतीय इस्पात उद्योग द्वारा हासिल की गई दक्षता के कारण पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को घरेलू क्षमता और प्रौद्योगिकी की मदद से बनाया जा सका। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में सभी के प्रयासों से भारतीय इस्पात उद्योग दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी इसमें विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए कच्चे इस्पात की उत्पादन क्षमता को दोगुना किया जाएगा। प्रधानमंत्री गुजरात स्थित आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के प्रमुख संयंत्र के विस्तार के भूमि पूजन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शामिल हुए। यह संयंत्र सूरत जिले के हजीरा में स्थित है। उन्होंने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि पहले भारत को रक्षा क्षेत्र के लिए उच्च श्रेणी का इस्पात आयात करना पड़ता था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। मोदी ने कहा कि भारत ने अगले 9-10 वर्षों में कच्चे इस्पात की उत्पादन क्षमता को मौजूदा 15.

read more
वेदांता की सितंबर तिमाही में आय 21 प्रतिशत बढ़ी, शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत घटा
Business वेदांता की सितंबर तिमाही में आय 21 प्रतिशत बढ़ी, शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत घटा

वेदांता की सितंबर तिमाही में आय 21 प्रतिशत बढ़ी, शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत घटा खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक घटकर 2,690 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को जिंसों की कीमतों में गिरावट और ऊर्जा की बढ़ती लागत से दोहरी बाधाओं का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर लगाए जाने का भी कंपनी के शुद्ध लाभ पर असर पड़ा। वेदांता ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 2,690 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5,812 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 36,237 करोड़ रुपये हो गई। आलोच्य तिमाही में वेदांता का सकल ऋण 2,543 करोड़ रुपये घटकर 58,597 करोड़ रुपये रहा। सितंबर के अंत तक कंपनी के पास 26,453 करोड़ रुपये नकद के रूप में थे। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील दुग्गल ने कहा कि कच्चे माल की जिंसों में मुद्रास्फीति और कम उत्पादन वाले जिंसों की कीमतों में नरमी के साथ उच्च ऊर्जा लागत के कारण लाभ में गिरावट आई है। इसके अलावा अप्रत्याशित लाभ कर लगाने से कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से होने वाला लाभ भी छिन गया। कंपनी ने एक जुलाई को लागू अप्रत्यक्ष लाभ कर के मद में 519 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। दुग्गल ने कहा कि मौजूदा तिमाही में मुद्रास्फीति में नरमी और पर्याप्त कोयला भंडार के साथ स्थिति में सुधार हुआ है।

read more
गोयल ने कहा कि गरीबों को बांटने के लिए भारत को सालाना 108 मिलियन टन खाद्यान्न की जरूरत है
Business गोयल ने कहा कि गरीबों को बांटने के लिए भारत को सालाना 108 मिलियन टन खाद्यान्न की जरूरत है

गोयल ने कहा कि गरीबों को बांटने के लिए भारत को सालाना 108 मिलियन टन खाद्यान्न की जरूरत है केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को हर साल 10 किलो चावल या गेहूं देने के लिए भारत को सालाना 10.

read more
जेएसडब्ल्यू एनर्जी का लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 466 करोड़ रुपये पर
Business जेएसडब्ल्यू एनर्जी का लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 466 करोड़ रुपये पर

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 466 करोड़ रुपये पर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी का सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 466 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 339 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था। जेएसडब्ल्यू एनर्जी की तिमाही के दौरान कुल आय सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 2,596 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,237 करोड़ रुपये थी। आलोच्य अवधि के दौरान तिमाही कंपनी की वित्तीय लागत सात प्रतिशत सालाना बढ़कर 204 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ निजी नियोजन के जरिये गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 2,500 करोड़ रुपये तक की दीर्घावधि पूंजी जुटाने को मंजूरी दी। निदेशक मंडल ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल के बेटे पार्थ जिंदल की अतिरिक्त, गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में 28 अक्टूबर 2022 की तारीख से नियुक्ति को भी मंजूरी दी।

read more
दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की सवारी हुई मंहगी, किराया बढ़ाने को मंजूरी
Business दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की सवारी हुई मंहगी, किराया बढ़ाने को मंजूरी

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की सवारी हुई मंहगी, किराया बढ़ाने को मंजूरी सीएनजी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह घोषणा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों से पहले की गई है, जिसकी तारीखों की घोषणा की जानी है। ऑटोरिक्शा चालकर यहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का एक बड़ा वोटबैंक है। संशोधित किराया ढांचे के मुताबिक, ऑटो-रिक्शा के लिए शुरुआती 1.

read more
बीकेएस ने जीएम सरसों पर जीईएसी की सिफारिश का विरोध किया
Business बीकेएस ने जीएम सरसों पर जीईएसी की सिफारिश का विरोध किया

बीकेएस ने जीएम सरसों पर जीईएसी की सिफारिश का विरोध किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने जैव प्रौद्योगिकी नियामक जीईएसी की आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएम) सरसों के पर्यावरणीय परीक्षण के लिए जारी करने की सिफारिश का विरोध करते हुए शुक्रवार को कहा कि नियामक ने भारत में किए गए किसी भी अध्ययन पर भरोसा किए बगैर यह निर्णय किस तरह ले लिया। बीकेएस ने एक बयान में कहा कि पर्यावरण मंत्री को तुरंत जीईएसी को अपनी सिफारिश वापस लेने का निर्देश देना चाहिए। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के तहत आने वाले जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति (जीईएसी) ने 18 अक्टूबर की बैठक में वाणिज्यिक परीक्षण के लिए जारी करने से पहले, सरसों के संकर डीएमएच -11 किस्म के बीज उत्पादन तथा मौजूदा आईसीएआर दिशानिर्देशों और अन्य मौजूदा नियमों / विनियमों के अनुसार परीक्षण के लिए सरसों के संकर डीएमएच -11 के पर्यावरणीय स्तर पर जारी करने की सिफारिश की।

read more
सीतारमण ने राज्यों से निर्यातकों पर लॉजिस्टिक बोझ कम करने को कहा
Business सीतारमण ने राज्यों से निर्यातकों पर लॉजिस्टिक बोझ कम करने को कहा

सीतारमण ने राज्यों से निर्यातकों पर लॉजिस्टिक बोझ कम करने को कहा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राज्यों से बहु-आयामी परिवहन नजरिया अपनाने के साथ हीयह सुनिश्चित करने को कहा कि लॉजिस्टिक निर्यातकों के लिए बोझ न बने। उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति एक बेहतरीन योजना है जिसकी मदद से विभिन्न परिवहन गतिविधियों में तालमेल स्थापित किया जा सकता है। सीतारमण ने यहां भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के तीसरे परिसर का उद्घाटन करने के बाद अपने भाषण में यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उनके निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए एक जिला-एक उत्पाद और वोकल फॉर लोकल पहल शुरू की गई है।

read more
सेबी ने अनधिकृत परामर्श सेवाएं देने पर संस्थाओं, व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाया
Business सेबी ने अनधिकृत परामर्श सेवाएं देने पर संस्थाओं, व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाया

सेबी ने अनधिकृत परामर्श सेवाएं देने पर संस्थाओं, व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाया पूंजी बाजार के नियामक सेबी ने शुक्रवार को कुछ संस्थाओं और व्यक्तियों को स्वीकृति के बगैर निवेश परामर्श सेवाएं देने के लिए प्रतिभूति बाजारों से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कैपिटल निवेश रिसर्च, ब्राइट मनी सॉल्यूशंस, नरेश निमावत और अश्विन डोरिया को दो साल के लिए प्रतिभूति बाजार में शिरकत करने रोक लगा दिया है। यह कार्रवाई सेबी द्वारा पारित दिसंबर 2020 के एकपक्षीय अंतरिम आदेश के बाद आया है जिसमें संस्थाओं के खिलाफ और उन्हें निवेश सलाहकार के रूप में कार्य करने से रोकने के लिए निर्देशित किया गया था तथा अगले आदेश तक प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित किया गया था।

read more
सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों के लिए तीन महीने में बनेंगी अपीलीय समितियां
Business सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों के लिए तीन महीने में बनेंगी अपीलीय समितियां

सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों के लिए तीन महीने में बनेंगी अपीलीय समितियां सोशल मीडिया मंचों पर उपलब्ध सामग्रियों एवं अन्य मुद्दों को लेकर दर्ज शिकायतों का संतोषजनक निपटारा करने के लिए सरकार ने शुक्रवार को आईटी नियमों में बदलाव करते हुए तीन महीने में अपीलीय समितियों का गठन की घोषणा की। ये समितियां मेटा और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा सामग्री के नियमन के संबंध में किए गए फैसलों की समीक्षा कर सकेंगी। शुक्रवार को जारी गजट अधिसूचना के मुताबिक तीन महीने के भीतर शिकायत अपीलीय समितियां गठित कर दी जाएंगी। इन अपीलीय समितियों के गठन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया नीति संहिता) नियम, 2021 में कुछ फेरबदल किए गए हैं। अधिसूचना में कहा गया है, केंद्र सरकार सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) संशोधन नियम, 2022 के लागू होने की तारीख से तीन महीने के भीतर अधिसूचना द्वारा एक या अधिक शिकायत अपीलीय समितियों का गठन करेगी। संशोधनों को अधिसूचित किए जाने के बाद आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, उपयोगकर्ताओं का सशक्तिकरण। मध्यस्थ द्वारा नियुक्त शिकायत अधिकारी के फैसलों के खिलाफ अपील की सुनवाई के लिए शिकायत अपीलीय समितियों (जीएसी) की शुरुआत की गई है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, गोपनीयता नीति और उपयोगकर्ता समझौतों को आठ अनुसूचित भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक समिति में एक चेयरपर्सन और केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त दो पूर्णकालिक सदस्य होंगे। इनमें से एक पदेन सदस्य होगा और दो स्वतंत्र सदस्य होंगे। अधिसूचना के मुताबिक शिकायत अधिकारी के निर्णय से असहमत कोई भी व्यक्ति, शिकायत अधिकारी से सूचना मिलने से तीस दिनों के भीतर अपीलीय समिति में शिकायत कर सकता है।

read more
बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 203 अंक और मजबूत
Business बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 203 अंक और मजबूत

बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 203 अंक और मजबूत मुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी बाजार में फिर से सक्रिय होने और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली होने से शुक्रवार को कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद तेजी का रुख कायम रहा और दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त लेने में सफल रहे। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 203.

read more
मस्क के ट्विटर खरीदने से भारत की अपेक्षाओं में कोई बदलाव नहींः राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर
Business मस्क के ट्विटर खरीदने से भारत की अपेक्षाओं में कोई बदलाव नहींः राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

मस्क के ट्विटर खरीदने से भारत की अपेक्षाओं में कोई बदलाव नहींः राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर नयी दिल्ली। मशहूर उद्योगपति एलन मस्क के नियंत्रण में ट्विटर के जाने के बाद भी सोशल मीडिया मंचों के लिए नियमों का पालन करने की भारत की अपेक्षाएं पूर्ववत रहेंगी। सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को यह उम्मीद जताई। विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोशल मीडिया मंच ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। जिम्मेदारी संभालने के साथ ही उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नेड सहगल और कानूनी मामलों एवं नीति प्रमुख विजया गड्डे को हटा दिया है।  इसे भी पढ़ें: एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- उम्मीद है विपक्ष की आवाज को नहीं दबाया जाएगा

read more
भारत को 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में विदेश व्यापार करेगा मददः पीयूष गोयल
Business भारत को 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में विदेश व्यापार करेगा मददः पीयूष गोयल

भारत को 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में विदेश व्यापार करेगा मददः पीयूष गोयल काकीनाडा (आंध्र प्रदेश)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि विदेश व्यापार भारत को अमृत काल में 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगा। गोयल ने यहां भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के तीसरे परिसर का उद्घाटन करने के बाद कहा, हम आज की तुलना मेंअगले 25 वर्षों में कम-से-कम दस गुना बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं। हमारा लक्ष्य 15,000 डॉलर प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है।  इसे भी पढ़ें: पीयूष गोयल बोले- भारत की आबादी बोझ नहीं, बल्कि उसकी ताकत है

read more
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण सोना 105 रुपये टूटकर बंद
Business वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण सोना 105 रुपये टूटकर बंद

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण सोना 105 रुपये टूटकर बंद वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 105 रुपये की गिरावट के साथ 50,889 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,994 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 21 रुपये की तेजी के साथ 58,336 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

read more
वैश्विक तापवृद्धि को देखते हुए, यूरोपीय संघ ने 2035 तक पेट्रोल-डीजल कारों पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी दी
Business वैश्विक तापवृद्धि को देखते हुए, यूरोपीय संघ ने 2035 तक पेट्रोल-डीजल कारों पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी दी

वैश्विक तापवृद्धि को देखते हुए, यूरोपीय संघ ने 2035 तक पेट्रोल-डीजल कारों पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी दी यूरोपीय संसद और यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य देशों ने वर्ष 2035 तक नयी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों एवं वैन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक समझौता किया है। ईयू के वार्ताकारों के बीच इस समझौते पर बृहस्पतिवार रात को सहमति बनी। इस दशक में वैश्विक तापवृद्धि का कारण बनने वाली गैसों के उत्सर्जन में कटौती के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए यूरोपीय आयोग द्वारा गठित फिट फॉर 55 पैकेज का यह पहला समझौता है। यूरोपीय संसद ने कहा कि यह समझौता संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले एक स्पष्ट संकेत है कि यूरोपीय संघ अपने जलवायु कानून में निर्धारित अधिक महत्वाकांक्षी लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए ठोस कानून अपनाने को लेकर गंभीर है। यूरोपीय संघ के आंकड़ों के अनुसार, परिवहन ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां पिछले तीन दशकों में ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन बढ़ा है। परिवहन उत्सर्जन 1990 और 2019 के बीच 33.

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero