Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
Business Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर US Fed Reserve द्वारा ब्याज दरों में कम वृद्धि किए जाने की उम्मीद से सोमवार को ग्लोबल मार्केट में पॉजिटीव सेंटिमेंट देखने को मिला। इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला.

read more
बजट में कृत्रिम हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने की मांग
Business बजट में कृत्रिम हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने की मांग

बजट में कृत्रिम हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने की मांग रत्न एवं आभूषण निर्यातकों ने सरकार से आगामी बजट में प्रयोगशाला में तैयार होने वाले हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क खत्म करने के साथ ही आभूषण मरम्मत नीति के ऐलान की मांग की है। रत्न एवं आभूषण उद्योग ने सरकार से विशिष्ट अधिसूचित क्षेत्रों में हीरों की बिक्री पर अनुमानित कर लगाने का सुझाव भी दिया है। इसके अलावा विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) के लिए लाए जा रहे नए ‘देश’ विधेयक को लागू करने की भी मांग की गई है। उद्योग ने एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में एक तरह के ‘हीरा पैकेज’ की घोषणा करने का सरकार से अनुरोध करते हुए कहा है कि अमेरिका और यूरोप में उच्च मुद्रास्फीति एवं आर्थिक संकट पैदा होने के साथ ही चीन में लॉकडाउन से हीरे के निर्यात एवं इसमें मिलने वाले रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। प्राकृतिक रूप से मिलने वाले हीरे के उत्खनन पर आने वाली ऊंची लागत को देखते हुए प्रयोगशाला में हीरा बनाने (एलजीडी) पर काफी जोर दिया जा रहा है। एलजीडी को विशेष मानकों का ध्यान रखते हुए प्रयोगशाला के भीतर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से तैयार किया जाता है।

read more
आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई, आईआईपी के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा
Business आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई, आईआईपी के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा

आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई, आईआईपी के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों से तय होगी। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार को दिशा देंगे। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक रुझान, रुपये का उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी कोषों का रुख भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक आंकड़े आने हैं। 12 जनवरी को आईआईपी और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े आएंगे। उसी दिन चीन और अमेरिका भी अपने मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेंगे।’’ मीणा ने कहा कि तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत आईटी कंपनियों के साथ होगी। सप्ताह के दौरान टीसीएस, इन्फोसिस और एचसीएल टेक अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 940.

read more
तीन साल बाद आयोजित किए जा रहे ‘वाहन मेले’ से कई बड़ी कंपनियों ने बनाई दूरी
Business तीन साल बाद आयोजित किए जा रहे ‘वाहन मेले’ से कई बड़ी कंपनियों ने बनाई दूरी

तीन साल बाद आयोजित किए जा रहे ‘वाहन मेले’ से कई बड़ी कंपनियों ने बनाई दूरी देश की प्रमुख वाहन प्रदर्शनी (ऑटो एक्सपो) का आयोजन इस सप्ताह करीब तीन साल किया जा रहा है। कोविड महामारी की वजह से वाहनों के इस द्विवार्षिक मेले का आयोजन 2022 में टल गया था। हालांकि, इस बार कुछ प्रमुख वाहन कंपनियां ‘ऑटो एक्सपो’ में भाग नहीं ले रही हैं। मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियां ग्रेटर नोएडा में होने वाले वाहन मेले में हिस्सा ले रही हैं। इस बार ऑटो एक्सपो 75 नए उत्पादों की पेशकश और अनावरण के साथ पांच वैश्विक पेशकशों का गवाह बनेगा। प्रत्येक दो साल में होने वाली इस वाहन प्रदर्शनी का आयोजन 2022 में होना था, लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था। इस बार प्रदर्शनी में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान के साथ लक्जरी वाहन कंपनियां मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी दिखाई नहीं देंगी। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी जैसे प्रमुख दोपहिया विनिर्माताओं की मौजूदगी एथनॉल पवेलियन में उनके ‘फ्लेक्स फ्यूल’ प्रोटोटाइप वाहनों के प्रदर्शन तक सीमित रहेगी। ऑटो एक्सपो का यह संस्करण 11 और 12 जनवरी को ‘प्रेस डेज’ के साथ शुरू होगा। 13 से 18 जनवरी तक यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खुलेगी। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘2020 के पिछले संस्करण की तुलना में इस बार उद्योग प्रतिभागियों की संख्या अधिक होगी। मोटर शो में 46 वाहन विनिर्माताओं के साथ उद्योग के करीब 80 हितधारक भाग ले रहे हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि विद्युतीकरण (इलेक्ट्रिक वाहन) की ओर बढ़ते रुझान के बीच इस बार वाहन मेले में बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियों की भागीदारी रहेगी। ये स्टार्टअप मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और वाणिज्यिक वाहन के विनिर्माण के क्षेत्र में हैं। सियाम ने कुछ प्रमुख कंपनियों के ऑटो एक्सपो से दूरी बनाने की वजह नहीं बताई। हालांकि, प्रदर्शनी में हिस्सा नहीं लेने वाली कंपनियों ने शो की प्रासंगिकता का उल्लेख किया है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने पीटीआई-से कहा, ‘‘हम काफी साल से इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेते रहे हैं। हमने देखा है कि मेले में आने वाले ग्राहकों की हमारे जैसे लक्जरी ब्रांड में कम रुचि रहती है। इस वजह से हमने मेले में भाग नहीं लेने का फैसला किया। हम ग्राहकों के साथ संपर्क के लिए और तरीके अपनाएंगे।’’

read more
रहन-सहन की लागत बढ़ने के साथ बजट में मानक कटौती, छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत: अर्थशास्त्री
Business रहन-सहन की लागत बढ़ने के साथ बजट में मानक कटौती, छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत: अर्थशास्त्री

रहन-सहन की लागत बढ़ने के साथ बजट में मानक कटौती, छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत: अर्थशास्त्री अगले महीने पेश होने वाले आम बजट से पहले अर्थशास्त्रियों का कहना है कि महंगाई और रहन-सहन की लागत में वृद्धि को देखते हुए कर स्लैब तथा मानक कटौती के साथ आयकर कानून के तहत छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यम वर्ग को सबसे बड़ी राहत तभी मिलेगी जब महंगाई नीचे आएगी और इसके लिए उपाय करने होंगे। आर्थिक विशेषज्ञों ने बिना छूट वाले आयकर ढांचे को सरल बनाने तथा इसे मौजूदा सात स्लैब से घटाकर चार स्लैब का करने की वकालत की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को 2023-24 का बजट पेश करेंगी। यह इस सरकार का अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है। जाने-माने अर्थशास्त्री और वर्तमान में बेंगलुरु स्थित डॉ.

read more
भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के फरवरी में चालू हो जाने की संभावना
Business भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के फरवरी में चालू हो जाने की संभावना

भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के फरवरी में चालू हो जाने की संभावना भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (आईबीएफपीएल) अगले महीने चालू हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। 130 किलोमीटर लंबी इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 377.

read more
रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद में नए कार्यालय की जगह की आपूर्ति 400% बढ़ जाती है, एनसीआर, मुंबई में गिर जाती है
Business रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद में नए कार्यालय की जगह की आपूर्ति 400% बढ़ जाती है, एनसीआर, मुंबई में गिर जाती है

रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद में नए कार्यालय की जगह की आपूर्ति 400% बढ़ जाती है, एनसीआर, मुंबई में गिर जाती है देश के नौ प्रमुख शहरों में इस साल अहमदाबाद में नये कार्यालय स्थल की आपूर्ति सबसे अधिक रही है। वहां नये कार्यालयों की आपूर्ति पांच गुना से अधिक बढ़कर 46 लाख वर्ग फुट हो गई। संपत्ति सलाहकार सीबीआरई इंडिया की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। सीबीआरई इंडिया के कार्यालय बाजार पर रिपोर्ट के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान नए कार्यालय स्थल की आपूर्ति दो प्रतिशत बढ़कर 5.

read more
इंडियन ऑयल के चेयरमैन कंपनी के प्रबंध निदेशक भी होंगे
Business इंडियन ऑयल के चेयरमैन कंपनी के प्रबंध निदेशक भी होंगे

इंडियन ऑयल के चेयरमैन कंपनी के प्रबंध निदेशक भी होंगे वैश्विक स्तर पर ज्यादातर बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों का संचालन प्रबंध निदेशक या मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और एक चेयरमैन द्वारा किया जाता है। इनके ऊपर निदेशक मंडल होते हैं, जिनकी प्राथमिक जिम्मेदारी निवेशकों के हितों की रक्षा करने की होती है। भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) इसका अपवाद है, क्योंकि कंपनी में कभी कोई प्रबंध निदेशक या सीईओ नहीं रहा। आईओसी का नेतृत्व हमेशा चेयरमैन के पास रहता है, जो एक प्रबंध निदेशक या सीईओ की भूमिका भी निभाते हैं।

read more
‘खारी जमीन’ की नीलामी के लिए नीति पर काम कर रही है सरकार
Business ‘खारी जमीन’ की नीलामी के लिए नीति पर काम कर रही है सरकार

‘खारी जमीन’ की नीलामी के लिए नीति पर काम कर रही है सरकार उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) निजी क्षेत्र की कंपनियों को खारी जमीन (साल्ट लैंड) की नीलामी के लिए नीति पर काम कर रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। नमक स्रोत वाले नदी, तालाब आदि सूखने से प्राप्त जमीन को साल्ट लैंड कहा जाता है। विभाग को विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों, केंद्रीय और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से मुंबई और उसके उपनगरों के अलावा अन्य स्थानों पर नमक आयुक्त के कार्यालय के जरिये भारत सरकार के स्वामित्व वाली जमीन के हस्तांतरण के लिए अनुरोध मिले हैं।

read more
भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक 11 जनवरी को वाशिंगटन में होगी
Business भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक 11 जनवरी को वाशिंगटन में होगी

भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक 11 जनवरी को वाशिंगटन में होगी भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की बैठक वाशिंगटन में 11 जनवरी को होगी। वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। टीपीएफ दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के मुद्दों को सुलझाने का मंच है। टीपीएफ के पांच केंद्रित समूह - कृषि, निवेश, नवोन्मेषण तथा रचनात्मकता (बौद्धिक संपदा अधिकार), सेवाएं और शुल्क तथा गैर-शुल्क बाधाएं। बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई संयुक्त रूप से करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि गोयल नौ से 11 जनवरी तक न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। टीपीएफ की 12वीं बैठक नयी दिल्ली में चार साल बाद 23 नवंबर, 2021 को हुई थी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘अंतिम मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद कार्यसमूहों को फिर से सक्रिय किया गया था। टीपीएफ व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच लगातार जुड़ाव और व्यापार तथा निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने का मंच है। दोनों देश व्यापार संबंधी मुद्दों पर प्रगति के लिए तत्पर हैं।’’ पिछले साल की बैठक में भारत ने भारतीय निर्यातकों के लिए जीएसपी (सामान्य प्राथमिकता प्रणाली) लाभ बहाल करने को कहा था, जिसपर अमेरिकी पक्ष ने विचार करने का भरोसा दिया था।

read more
दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को प्रधानमंत्री 13 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी
Business दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को प्रधानमंत्री 13 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को प्रधानमंत्री 13 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नदी में चलने वाला क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ शुक्रवार को वाराणसी से अपने पहले सफर पर रवाना होगा। इस दौरान वह 3,200 किलोमीटर से अधिक लंबा सफर तय करेगा। यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल पर पहुंचेगा। इस लंबे सफर में एमवी गंगा विलास क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होकर गुजरेगा। इसका सफर 13 जनवरी को वाराणसी से शुरू होगा और इसके एक मार्च को अपने गंतव्य डिब्रूगढ़ पहुंचने की संभावना है। बयान के मुताबिक, वाराणसी में गंगा नदी पर होने वाली मशहूर गंगा आरती के साथ यह क्रूज अपने सफर पर निकलेगा। इस सफर में वह प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल सारनाथ, तंत्र गतिविधियों के लिए मशहूर मायोंग और नदी में बने द्वीप माजुली भी जाएगा। क्रूज के इस पहले सफर में स्विट्जरलैंड के 32 सैलानी शामिल होंगे। केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि एमवी गंगा विलास का उद्घाटन होने के साथ ही भारत नदियों से क्रूज सफर के वैश्विक मानचित्र का हिस्सा बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे देश में नदी पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाओं का द्वार खुलेगा। फिलहाल देश में वाराणसी और कोलकाता के बीच आठ रिवर क्रूज संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा दूसरे राष्ट्रीय जलमार्ग (ब्रह्मपुत्र नदी) पर भी क्रूज का आवागमन जारी है।

read more
गडकरी बोले- ट्रांसपोर्ट सेक्टर को कार्बन मुक्त बनाने की जरूरत, इथेनॉल पर सरकार का जोर
Business गडकरी बोले- ट्रांसपोर्ट सेक्टर को कार्बन मुक्त बनाने की जरूरत, इथेनॉल पर सरकार का जोर

गडकरी बोले- ट्रांसपोर्ट सेक्टर को कार्बन मुक्त बनाने की जरूरत, इथेनॉल पर सरकार का जोर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि देश को अपना परिवहन उद्योग जल्द कार्बन-मुक्त करने की जरूरत है क्योंकि भारत के पास जैव ईंधन के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है। गडकरी ने चीनी मंडी द्वारा आयोजित चीनी एवं इथेनॉल सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय परिवहन क्षेत्र की 80 प्रतिशत ऊर्जा जरूरत पेट्रोल-डीजल जैसे जीवाश्म ईंधन के आयात से पूरा किया जा रहा है। इस पर आने वाली लागत देश में 16 लाख करोड़ रुपये सालाना से अधिक है। उन्होंने कहा, यह एक आर्थिक और पर्यावरण समस्या है। परिवहन क्षेत्र भी 90 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार है। परिवहन क्षेत्र को कार्बन-मुक्त करने की तत्काल आवश्यकता है। केंद्र सरकार किफायती लागत, प्रदूषण-मुक्त तरीके से इन आयातों की जगह लेने के लिए सक्रिय रूप से जैव-ईंधन और संपीड़ित बायो-गैस को अपना रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार जैव ईंधन के उत्पादन और इसके चारों ओर एक स्थायी परिवेश के निर्माण के लिए नीतिगत ढांचे को प्रोत्साहित कर रही है। केंद्र ईंधन के रूप में इथेनॉल के उपयोग को बढ़ावा दे रहा है। खासकर जब यह चावल, मक्का और गन्ने जैसे खाद्यान्नों से उत्पन्न होता है जो अतिवृष्टि और क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। हम जैव ईंधन के मामले में दुनिया का नेतृत्व कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त चीनी, चावल और मक्का के भंडार के कुशल उपयोग के साथ-साथ बांस और कृषि जैव सामग्री जैसे कपास और पुआल से दूसरी पीढ़ी के इथेनॉल का निर्माण भारत में ईंधन परिदृश्य को पूरी तरह से बदल सकता है।

read more
टाटा समूह के चेयरमैन ने कहा कि एयर इंडिया की प्रतिक्रिया और तेज होनी चाहिए थी
Business टाटा समूह के चेयरमैन ने कहा कि एयर इंडिया की प्रतिक्रिया और तेज होनी चाहिए थी

टाटा समूह के चेयरमैन ने कहा कि एयर इंडिया की प्रतिक्रिया और तेज होनी चाहिए थी टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने रविवार को स्वीकार किया कि शराब के नशे में एक यात्री द्वारा एक महिला सहयात्री पर कथित रूप से पेशाब करने की घटना पर एयर इंडिया की प्रतिक्रिया ‘अधिक तेज’ होनी चाहिए थी। पिछले साल एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान यह घटना हुई। इस घटना के सामने आने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस बारे में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन से जवाब मांगा। चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इस घटना को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से हमें इसे संभालना चाहिए था।’’ यह चौंकाने वाली घटना 26 नवंबर, 2022 की है। एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नयी दिल्ली उड़ान की ‘बिजनेस श्रेणी’ में सवार नशे में धुत एक यात्री ने करीब 70 वर्षीय एक महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। इस घटना के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। चंद्रशेखरन ने इस प्रकरण पर टाटा समूह का रुख साफ करते हुए कहा, ‘‘मेरे और एयर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की उड़ान एआई102 में हुई यह घटना व्यक्तिगत पीड़ा का विषय है। एयर इंडिया की प्रतिक्रिया अधिक तेज होनी चाहिए थी। हम इस स्थिति को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से हमें इसे संभालना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टाटा समूह और एयर इंडिया अपने यात्रियों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह तत्पर हैं। हम इस तरह की अनियंत्रित प्रकृति की किसी भी घटना को रोकने या उससे निपटने के लिए समीक्षा करेंगे और हरसंभव व्यवस्था करेंगे।’’ विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा है कि इस घटना से निपटने में एयर इंडिया का आचरण ‘पेशेवराना’ नहीं था। उसने एयरलाइन, उसकी उड़ान सेवाओं के निदेशक और उड़ान संचालित करने वाले चालक दल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एअर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन भी इस घटना के लिए माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि चालक दल के चार सदस्यों तथा एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। उन्होंने इसका अधिक ब्योरा न देते हुए कहा है कि एयरलाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा कर रही है। घटना से उचित तरीके से न निपटने के लिए आलोचनाओं के बीच विल्सन ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन इस मामले से बेहतर तरीके से निपट सकती थी और उन्होंने ऐसे अनुचित व्यवहार की शिकायत करने के लिए मजबूत तंत्र बनाने का वादा किया। सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। बाद में दिल्ली की एक अदालत ने मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

read more
संस्थापक ने कहा कि श्री सिटी में निवेश के लिए 13 नई कंपनियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
Business संस्थापक ने कहा कि श्री सिटी में निवेश के लिए 13 नई कंपनियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

संस्थापक ने कहा कि श्री सिटी में निवेश के लिए 13 नई कंपनियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं चेन्नई से सटे विशेष आर्थिक क्षेत्र श्रीसिटी में पिछले साल 13 नई कंपनियों ने निवेश के इरादे से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही यहां की इकाइयों ने कुल 750 करोड़ रुपये का निर्यात भी किया। श्रीसिटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक रवींद्र सनारेड्डी ने कहा, 2022 हमारे लिए एक उल्लेखनीय वर्ष रहा है। हमारे साथ काम करने के लिए हम अपने सभी ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं। हम अपने विकास को बनाए रखते हुए 2023 में और अधिक रोमांचक विकास की उम्मीद करते हैं। सनारेड्डी ने कहा, श्रीसिटी में औद्योगिक इकाइयों ने वैश्विक उथल-पुथल के लिए मजबूत लचीलापन दिखाया है। निरंतर विकास का प्रदर्शन करने वाले विनिर्माताओं के लिए गुणवत्ता और स्थिरता सुनिश्चित करने वाली नवीनतम औद्योगिक तकनीकों को अपनाने से खुद के लिए एक स्थिति बनाई है। उन्होंने कहा कि श्रीसिटी में निर्माण शुरू करने वाले कुछ व्यवसायों में ईपैक ड्यूरेबल, ब्लू स्टार क्लाइमाटेक लिमिटेड, बेल फ्लेवर्स, ऑटोडाटा, डायकिन और हैवेल्स शामिल हैं। जबकि एनजीसी ट्रांसमिशन, शंकर सीलिंग, पैनासोनिक, नोवा एयर और ट्रूइन ने 2022 में परिचालन शुरू किया। उन्होंने कहा कि श्री सिटी एयर कंडीशनर विनिर्माण केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। यहां पर स्टार, एम्बर, ईपैक ड्यूरेबल और हैवेल्स जैसी कंपनियों ने अपने एयर कंडीशनर विनिर्माण की स्थापना की है।

read more
गौतम अडानी ने कहा कि कॉलेज पूरा नहीं कर पाने का मलाल है
Business गौतम अडानी ने कहा कि कॉलेज पूरा नहीं कर पाने का मलाल है

गौतम अडानी ने कहा कि कॉलेज पूरा नहीं कर पाने का मलाल है एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडाणी को अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने का अब भी अफसोस है। वह 1978 में सिर्फ 16 साल की उम्र में औपचारिक शिक्षा बीच में ही छोड़कर अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई चले गए थे। इसके तीन साल बाद उन्हें कारोबार में पहली कामयाबी मिली जब एक जापानी खरीदार को हीरे बेचने के लिए उन्हें कमीशन के तौर पर 10,000 रुपये मिले। इसके साथ ही एक उद्यमी के तौर पर अडाणी का सफर शुरू हुआ और आज वह दुनिया के तीसरे सर्वाधिक अमीर उद्यमी बन चुके हैं। फिर भी उन्हें कॉलेज की अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने का अफसोस है। अडाणी ने गुजरात में विद्या मंदिर ट्रस्ट पालनपुर के 75 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शुरुआती अनुभवों ने उन्हें बुद्धिमान बनाया लेकिन औपचारिक शिक्षा ज्ञान का विस्तार तेजी से करती है। बनासकांठा के शुरुआती दिनों के बाद वह अहमदाबाद चले गए थे जहां उन्होंने माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के लिए चार साल बिताए।

read more
फडणवीस ने कहा कि भारत को चीन से बाहर जाने वाले निवेशकों को आकर्षित करने की जरूरत है
Business फडणवीस ने कहा कि भारत को चीन से बाहर जाने वाले निवेशकों को आकर्षित करने की जरूरत है

फडणवीस ने कहा कि भारत को चीन से बाहर जाने वाले निवेशकों को आकर्षित करने की जरूरत है महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि भारत को चीन से बाहर निकलने वाले उद्योगों को आकर्षित करने के लिए तैयार रहना चाहिए। फडणवीस ने यहां एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का कारखाना कहे जाने वाले चीन से उद्योगों का पलायन हुआ है। चीन में वैश्विक उत्पादन का लगभग 40 प्रतिशत उत्पादन होता है। फडणवीस ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने पिछले छह महीनों में 90,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

read more
ओनलीहाइड्रोपोनिक्स की अब मुंबई, बेंगलुरु में विस्तार की योजना
Business ओनलीहाइड्रोपोनिक्स की अब मुंबई, बेंगलुरु में विस्तार की योजना

ओनलीहाइड्रोपोनिक्स की अब मुंबई, बेंगलुरु में विस्तार की योजना उत्तर प्रदेश के एक इंजीनियर ने निजी क्षेत्र की नौकरी छोड़ने के बाद एनसीआर क्षेत्र में पानी में रसायन-मुक्त सब्जियां उगाना शुरू करने के बाद अब इसका विस्तार मुंबई और बेंगलुरु के बाजारों में करने की योजना बनाई है। उत्पाद प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखला पुनर्गठन में 13 वर्षों का अनुभव रखने वाले चंदन वार्ष्णेय ने ओनलीहाइड्रोपोनिक्स (वार्ष्णेय हाइड्रोफार्म्स प्राइवेट लिमिटेड) की शुरुआत कर कृषि में नवाचार करने का फैसला किया। वार्ष्णेय ने कहा, हम अभी भी एक शुरुआती दौर वाली कंपनी हैं लेकिन हम कारोबार का विस्तार करने के लिए पूंजी जुटाने पर विचार कर रहे हैं। इस क्षेत्र में संभावनाएं हैं क्योंकि लोगों के बीच फलों और सब्जियों में कीटनाशकों के गंभीर प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ रही है, जिनका हम हर दिन सेवन करते हैं। हमें होटल, व्यक्तियों और रेस्तरां से ऑर्डर मिलते हैं। हाइड्रोपोनिक्स प्रणाली पौधों के लिए मिट्टी के पारंपरिक उपयोग पर कई फायदे प्रदान करता है। हाइड्रोपोनिक्स मिट्टी के उलट पानी में पौधों को उगाने की एक तकनीक है। यह दो यूनानी शब्दों- हाइड्रो और पोनोस से लिया गया है जिनका मतलब क्रमशः पानी और श्रम है। वार्ष्णेय की कंपनी तुलसी, पालक, विभिन्न प्रकार के सलाद पत्ते, टमाटर, खीरा, हरी, लाल और पीली शिमला मिर्च सहित विभिन्न सब्जियां तथा जड़ी-बूटियां पानी में उगाती है। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्रेटर नोएडा और मथुरा जैसे इलाकों के किसानों के साथ काम कर रही है। वार्ष्णेय ने कहा, जैसे-जैसे मांग बढ़ रही है, हम इसे जल्द ही मुंबई और बेंगलुरु में भी शुरू करेंगे।

read more
रिलायंस कैपिटल के ऋणदाता कर सकते हैं दूसरे दौर की नीलामी का फैसला
Business रिलायंस कैपिटल के ऋणदाता कर सकते हैं दूसरे दौर की नीलामी का फैसला

रिलायंस कैपिटल के ऋणदाता कर सकते हैं दूसरे दौर की नीलामी का फैसला कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण की लड़ाई में टॉरेंट समूह और हिंदुजा समूह के बीच चल रहे संघर्ष में नया मोड़ आ सकता है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के कर्जदाता बोलीदाताओं के लिए दूसरे दौर की ई-नीलामी आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं। कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) सोमवार को नीलामी के दूसरे दौर पर फैसला करने के लिए बैठक करेगी। सीओसी को नई नीलामी से 10,000 करोड़ रुपये से ऊपर की बोलियां मिलने की उम्मीद है। नीलामी का नया दौर 20 जनवरी के आसपास आयोजित किया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि नीलामी के पहले दौर में हिंदुजा और टॉरेंट दोनों समूहों ने नीलामी खत्म होने के बाद भी अपनी बोलियों को लगातार बढ़ाया है और अधिक अग्रिम नकदी की पेशकश करके एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश की है। सूत्रों ने बताया कि दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत लगाई जाने वाली बोली के दूसरे दौर को 9,500 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के साथ आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 21 दिसंबर 2022 को खत्म हुए पहले दौर की नीलामी में न्यूनतम मूल्य सीमा 6,500 करोड़ रुपये रखी गई थी। उन्होंने कहा कि दूसरे दौर में बोलीदाताओं के लिए लगभग 8,000 करोड़ रुपये के न्यूनतम नकद अग्रिम भुगतान की सीमा हो सकती है। इससे टोरेंट को 640 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा, क्योंकि कंपनी पहले ही 8,640 करोड़ रुपये की पेशकश कर चुकी है। रिलायंस कैपिटल का परिसमापन मूल्य करीब 13,000 करोड़ रुपये आंका गया है।

read more
सीतारमण ने रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे उद्यमियों को बांटे 1,550 करोड़ रुपये के कर्ज
Business सीतारमण ने रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे उद्यमियों को बांटे 1,550 करोड़ रुपये के कर्ज

सीतारमण ने रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे उद्यमियों को बांटे 1,550 करोड़ रुपये के कर्ज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे उद्यमियों और पशुपालकों को 1,550 करोड़ रुपये के कर्ज बांटे। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद थे। ये कर्ज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना और पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं के तहत वितरित किए गए। सीतारमण ने यहां दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज की गारंटी खुद प्रधानमंत्री ने दी है, इसलिए किसी को भी गारंटी के लिए कोई दस्तावेज पेश करने की जरूरत नहीं है।

read more
एनसीजीजी प्रमुख ने कहा कि सरकार हर भारतीय को लाभ पहुंचाने के लिए नीतियां बना रही है
Business एनसीजीजी प्रमुख ने कहा कि सरकार हर भारतीय को लाभ पहुंचाने के लिए नीतियां बना रही है

एनसीजीजी प्रमुख ने कहा कि सरकार हर भारतीय को लाभ पहुंचाने के लिए नीतियां बना रही है राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी) के प्रमुख भरत लाल ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार एक ऐसी पारिस्थितिकी बना रही है जिसमें 140 करोड़ देशवासीसरकार की नीतियों का लाभ उठा सकें। लाल ने कहा कि कोई भी सार्वजनिक नीति तब तक सफल नहीं होगी जब तक सही तरह का शासन स्थापित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आज के समय में नवाचार को शामिल नहीं किया गया तो मनचाहा लक्ष्य पाना लगभग असंभव है। लाल ने कहा, सार्वजनिक नीति में लक्ष्य, उद्देश्य और संपार्श्विक बिंदुओं के बारे में बहुत स्पष्ट होना चाहिए और हमें यह देखना होगा कि हर किसी को लाभ हो। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सरकार इस तरह की पारिस्थितिकी और अवसरों का सृजन कर रही है कि 140 करोड़ भारतीयों में से हरेक को लाभ मिल सके। एनसीजीजी के महानिदेशक ने कहा कि सरकार उन सभी प्रमुख कार्यक्रमों को पूरी तरह से लागू करने के लिए मिशन के अनुरूप काम कर रही है, जिनका औसत व्यक्ति पर महत्वपूर्ण सामाजिक आर्थिक असर पड़ता है।

read more
पेशाब कांड पर आया टाटा के चेयरमैन का बयान, कहा- मेरे लिए ये व्यक्तिगत पीड़ा का विषय
Business पेशाब कांड पर आया टाटा के चेयरमैन का बयान, कहा- मेरे लिए ये व्यक्तिगत पीड़ा का विषय

पेशाब कांड पर आया टाटा के चेयरमैन का बयान, कहा- मेरे लिए ये व्यक्तिगत पीड़ा का विषय मुंबई। टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने रविवार को स्वीकार किया कि शराब के नशे में एक यात्री द्वारा एक महिला पर कथित रूप से पेशाब करने की घटना पर एयर इंडिया की प्रतिक्रिया ‘अधिक तेज’ होनी चाहिए थी। पिछले साल एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान यह घटना हुई। इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस बारे में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन से जवाब मांगा। चंद्रशेखरन ने बयान में कहा कि हम इस घटना को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से हमें इसे संभालना चाहिए था। एक चौंकाने वाली घटना में नशे में धुत एक व्यक्ति ने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नयी दिल्ली उड़ान की ‘बिजनेस श्रेणी’ में करीब 70 वर्षीय एक महिला सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था। आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। चंद्रशेखरन ने रविवार को बयान में कहा कि मेरे और एयर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की उड़ान एआई102 की घटना व्यक्तिगत पीड़ा का विषय है। एयर इंडिया की प्रतिक्रिया अधिक तेज होनी चाहिए थी। हम इस स्थिति को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से हमें इसे संभालना चाहिए था।

read more
दुनिया के सबसे लंबे क्रूज को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
Business दुनिया के सबसे लंबे क्रूज को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

दुनिया के सबसे लंबे क्रूज को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को शुक्रवार को वाराणसी में हरी झंडी दिखाएंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नदी में चलने वाला क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ शुक्रवार को वाराणसी से अपने पहले सफर पर निकलेगा। इस दौरान वह 3,200 किलोमीटर से लंबा सफर तय करेगा।

read more
स्टार रेटिंग अनिवार्य होने से 20 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे पंखे
Business स्टार रेटिंग अनिवार्य होने से 20 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे पंखे

स्टार रेटिंग अनिवार्य होने से 20 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे पंखे नयी दिल्ली। पंखों को बिजली बचत करने वाली स्टार रेटिंग के साथ बेचना एक जनवरी से अनिवार्य हो जाने से इनके (सीलिंग फैन) दाम में आठ से लेकर 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के संशोधित मानकों के अनुरूप अब बिजली की बचत करने की क्षमता के आधार पर बिजली से चलने वाले पंखों को स्टार रेटिंग दी जाएगी। एक स्टार रेटिंग वाला पंखा न्यूनतम 30 प्रतिशत बिजली की बचत करता है जबकि पांच स्टार वाला पंखा 50 प्रतिशत से अधिक बिजली बचा सकता है। इस बदलाव का जहां हैवल्स, ओरिएंट इलेक्ट्रिक और उषा इंटरनेशनल जैसे प्रमुख पंखा विनिर्माताओं ने स्वागत किया है वहीं इससे पंखों के दाम पांच प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक बढ़ने की आशंका भी है। दरअसल पांच स्टार वाले पंखों में आयातित मोटर एवं इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जे लगाने से उनकी लागत बढ़ जाएगी। नई व्यवस्था के तहत अब पंखा बनाने वाली कंपनियों को अपने पंखों पर बिजली बचत करने वाली स्टार रेटिंग का लेबल लगाना जरूरी होगा। ओरिएंट इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश खन्ना ने इसे ‘बड़ा बदलाव’ बताते हुए कहा है कि स्टार रेटिंग व्यवस्था आने से अब ग्राहकों को अधिक बिजली बचाने वाले उन्नत पंखे मिल पाएंगे। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को अब अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि बेहतर रेटिंग पाने के लिए पंखों में उन्नत पुर्जे लगाए जाएंगे। उन्होंने कीमतों में सात-प्रतिशत वृद्धि की संभावना जताई है। उषा इंटरनेशनल के सीईओ दिनेश छाबड़ा ने कहा कि स्टार रेटिंग वाले पंखों के इस्तेमाल से ग्राहकों को बिजली का बिल कम करने में मदद मिलेगी लेकिन इन पंखों की खरीद पर उन्हें अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

read more
मोनेट पावर परियोजना को परिचालन में लाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जेएसपीएल
Business मोनेट पावर परियोजना को परिचालन में लाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जेएसपीएल

मोनेट पावर परियोजना को परिचालन में लाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जेएसपीएल नयी दिल्ली। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) मोनेट पावर को परिचालन में लाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी। जेएसपीएल ने हाल में मोनेट पावर का अधिग्रहण किया है। कंपनी के प्रबंध बिमलेंद्र झा ने यह जानकारी दी। उन्होंने पीटीआई-से कहा कि यह निवेश अगले 12 से 18 माह की अवधि में किया जाएगा। दिसंबर, 2022 में इस्पात विनिर्माता ने दिवाला मार्ग से 410 करोड़ रुपये में कर्ज से बोझ से दबी मोनेट पावर का अधिग्रहण किया था। 1,050 मेगावॉट की निर्माणाधीन कोयला आधारित बिजली परियोजना ओडिशा के अंगुल में जेएसपीएल के इस्पात संयंत्र के पास स्थित है।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero