शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त
Cricket शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को शनिवार को पाकिस्तान पुरुष राष्ट्रीय टीम का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया।   अफरीदी चयनकर्ताओं की एक अंतरिम समिति का नेतृत्व करेंगे जिसमें पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक, राव इफ्तिखार अहमद और हारून रशीद शामिल हैं। यह समिति फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा। अफरीदी और हारून दोनों नजम सेठी की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्य हैं, जिन्हें अगले चार महीनों के लिए देश में इस खेल के मामलों को चलाने के लिए नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त 14-सदस्यीय समिति ने शुक्रवार को मोहम्मद वसीम को मुख्य चयनकर्ता के पद से हटा दिया था। वसीम दिसंबर 2020 से इस पद पर थे। सेठी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘ मैं पुरुषों की अंतरिम राष्ट्रीय चयन समिति का स्वागत करता हूं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि सीमित समय के बावजूद वे साहसी निर्णय लेंगे जो हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम बनाने में मदद करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शाहिद अफरीदी एक आक्रामक क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में बेखौफ क्रिकेट खेला है। उनके पास लगभग 20 वर्षों का क्रिकेट अनुभव है, उन्होंने सभी प्रारूपों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने हमेशा युवा प्रतिभा का समर्थन और मार्गदर्शन किया है।’’ सेठी ने कहा, ‘‘ ऐसे में हमारी सामूहिक राय में मौजूदा समय में खेल की जरूरत और चुनौतियों को समझने के लिए उनसे बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है।’’ वसीम ने अपने पद से हटाये जाने से एक दिन पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। अफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि योग्यता के आधार पर रणनीतिक चयन निर्णयों के माध्यम से हम न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में मजबूत प्रदर्शन करने और अपने प्रशंसकों के विश्वास को पुनः प्राप्त करने में राष्ट्रीय टीम की मदद करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्द ही चयनकर्ताओं की बैठक बुलाऊंगा और आगामी मैचों के संदर्भ में अपनी योजना साझा करूंगा।

read more
भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, अब लक्ष्य से 100 रन दूर
Cricket भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, अब लक्ष्य से 100 रन दूर

भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, अब लक्ष्य से 100 रन दूर भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां शुरू में ही शीर्ष क्रम के चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए, जिससे यह मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। इस श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की कवायद में लगी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बनाए थे। भारत अभी लक्ष्य से 100 रन दूर है।

read more
सिराज ने कहा कि भारत को मैच जीतने के लिए एक बल्लेबाज से लंबी पारी की जरूरत है
Cricket सिराज ने कहा कि भारत को मैच जीतने के लिए एक बल्लेबाज से लंबी पारी की जरूरत है

सिराज ने कहा कि भारत को मैच जीतने के लिए एक बल्लेबाज से लंबी पारी की जरूरत है भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 45 रन तक चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि किसी एक बल्लेबाज की लंबी पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी होगी। सिराज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमें अभी ज्यादा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि हमने सिर्फ चार विकेट गंवाए हैं। हमें लगभग 80 (100) रन और चाहिए। हमें सिर्फ एक बल्लेबाज से लंबी पारी की जरूरत है, अक्षर क्रीज पर सही इरादा दिखा रहा है।’’

read more
चिक्कारंगप्पा ने सत्र का आखिरी टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का खिताब जीता
Cricket चिक्कारंगप्पा ने सत्र का आखिरी टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का खिताब जीता

चिक्कारंगप्पा ने सत्र का आखिरी टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का खिताब जीता गोल्फर एस चिक्कारंगप्पा ने पीजीटीआई सत्र के आखिरी टूर्नामेंट टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप के चौथे दौर में तीन अंडर 69 के कार्ड खेल कर शनिवार को यहां खिताब जीत लिया। गुरुग्राम के मनु गंडास इस स्पर्धा में संयुक्त छठे स्थान पर रहते हुए 2022 पीजीटीआई रैंकिंग (ऑर्डर ऑफ मेरिट) चैंपियन बने। चिक्कारंगप्पा (66-71-62-69) ने कुल 20-अंडर 268 का स्कोर किया और दो शॉट के अंतर से जीत दर्ज की।  बेंगलुरु के 29 साल के खिलाड़ी का पीजीटीआई में यह 15वां और करियर का 16वां पेशेवर खिताब है। अंतरराष्ट्रीय स्टार शिव कपूर (64-69-70-67), दिल्ली के शमीम खान (71-67-67-65) और गुरुग्राम के वीर अहलावत (67-71-67-65) की तिकड़ी 18-अंडर 270 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रही। मनु (66-68-68-70) ने तीन करोड़ रुपये के पुरस्कार वाली इस स्पर्धा में  कुल 16-अंडर 272 का स्कोर किया। मनु ने 2022 सत्र 88,50,688 रुपये की रिकॉर्ड कमाई की। यह पीजीटीआई सत्र के लिए अब तक की सबसे अधिक कमाई है। उन्होंने राशिद खान द्वारा 2019 में बनाए गए सत्र की कमाई के 66,27,650 रुपये के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में ज्योति रंधावा 14-अंडर 274 के साथ संयुक्त 10वें, एसएसपी चौरसिया 12-अंडर 276 के साथ संयुक्त 16वें, गगनजीत भुल्लर 10-अंडर 278 के साथ संयुक्त 22वें, उदयन माने पांच-अंडर 283 के साथ संयुक्त 34वें और जीव मिल्खा सिंह तीन ओवर 291 के साथ 58वें स्थान पर रहे।

read more
‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी नियम: मिश्रा, चावला और मोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी बन सकते हैं आईपीएल में प्रभावी
Cricket ‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी नियम: मिश्रा, चावला और मोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी बन सकते हैं आईपीएल में प्रभावी

‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी नियम: मिश्रा, चावला और मोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी बन सकते हैं आईपीएल में प्रभावी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विभिन्न फ्रेंचाइजी से जुड़े कोचों और विशेषज्ञों को लगता है कि आगामी सत्र में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ रखने का नया नियम कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के लिये अपने करियर के अंत में ‘दूसरा मौका’ हो सकता है। ‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी नियम एक टीम को मैच से पहले 15 खिलाड़ियों की टीम में चार ऐसे खिलाड़ियों को रखने की अनुमति देता है और वे टीम की पारी के दौरान 14वें ओवर तक किसी भी समय स्थानापन्न के तौर पर आ सकते हैं। पर इसके लिये खिलाड़ी भारतीय होना चाहिए, अगर अंतिम एकादश में सभी चार विदेश खिलाड़ी हों। अगर अंतिम एकादश में तीन विदेशी खिलाड़ी हों तो एक विदेशी खिलाड़ी ‘इंपैक्ट स्थानापन्न’ के तौर पर दूसरे की जगह आ सकता है। इसे इत्तेफाक कह सकते हैं कि चार अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को नीलामी में 50 लाख रूपये के बेस प्राइस पर ही खरीदा गया है जबकि इन भारतीयों का करियर लगभग खत्म ही है जिसमें 40 वर्षीय अमित मिश्रा (166 विकेट), 34 साल के पीयूष चावला (157 विकेट), मोहित शर्मा (92 विकेट) और ईशांत शर्मा (84 विकेट) शामिल हैं। मिश्रा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा जिसमें गौतम गंभीर-विजय दहिया की कोच कम मेंटोर की जोड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स ने ईशांत को शामिल किया और गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने चेन्नई सुपर किंग्स में मोहित के साथ गेंदबाजी करने के बाद उन्हें मौका देने का फैसला किया। वहीं मुंबई इंडियस ने चावला को खरीदा। गंभीर के साथ काम कर चुके घरेलू कोच ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अमित मिश्रा को गौतम और उनके कोचिंग स्टाफ द्वारा चुना जाना बेहतरीन फैसला है। आपको उसका कौशल देखना होगा, वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले शीर्ष तीन गेंदबाजों में शामिल है।

read more
श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का चयन करेगी चेतन की समिति, राहुल हो सकते हैं बाहर
Cricket श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का चयन करेगी चेतन की समिति, राहुल हो सकते हैं बाहर

श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का चयन करेगी चेतन की समिति, राहुल हो सकते हैं बाहर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्रों के अनुसार चेतन शर्मा की निर्वतमान चयन समिति तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही आगामी घरेलू श्रृंखला के लिये सीमित ओवरों की दो भारतीय टीम का चयन करेगी क्योंकि नये पैनल का फैसला एक हफ्ते में नहीं हो पायेगा। उम्मीद है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) द्वारा चयन समिति के सदस्यों को चुनने के लिये चुने हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार 26 से 28 दिसंबर के बीच होंगे। इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘पुरानी चयन समिति शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की टीम का चयन करेगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा की ऊंगली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले पूरी तरह ठीक होगी इसलिये ऐसी सूरत में हार्दिक टीम की अगुआई करेंगे। जहां तक केएल राहुल का संबंध है तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिन गिने चुने लगते हैं। ’’ ऐसी भी संभावना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में केवल उस प्रारूप के ही विशेषज्ञ हों। कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली को टी20 प्रारूप से ब्रेक दिया जा सकता है। भारतीय टीम के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन की अगुआई वाली पूरी समिति को बर्खास्त कर दिया गया था और नये चयनकर्ताओं को चुनने की प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा समय लग गया।

read more
Hardik Pandya के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित हैं Ireland खिलाड़ी Joshua Little
Cricket Hardik Pandya के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित हैं Ireland खिलाड़ी Joshua Little

Hardik Pandya के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित हैं Ireland खिलाड़ी Joshua Little डबलिन। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अनुबंध हासिल करने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी तेज गेंदबाज जोश लिटिल ने इसे ‘अविश्वसनीय अवसर’ करार दिया तथा कहा कि वह भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और मुख्य कोच आशीष नेहरा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने कोच्चि में शुक्रवार को हुई आईपीएल नीलामी में 23 वर्षीय लिटिल को चार करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा था।

read more
David Warner ने नेतृत्व प्रतिबंध पर कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से नहीं मिला कोई समर्थन
Cricket David Warner ने नेतृत्व प्रतिबंध पर कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से नहीं मिला कोई समर्थन

David Warner ने नेतृत्व प्रतिबंध पर कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से नहीं मिला कोई समर्थन मेलबर्न। डेविड वॉर्नर ने शनिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को उनके नेतृत्व प्रतिबंध की अपील के दौरान समर्थन की कमी के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि इस मुद्दे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया। वॉर्नर पर 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में उनकी भूमिका के कारण आजीवन नेतृत्व प्रतिबंध लगाया गया था। इस 36 साल के खिलाड़ी इस साल की शुरुआत में प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी। इस मामले पर वार्नर और सीए दोनों बंद कमरे में सुनवाई चाहते थे। इसे भी पढ़ें: मैंने शॉट पर कमजोरी को लेकर होने वाली बातचीत पर ध्यान देना बंद कर दिया था: अय्यरबोर्ड द्वारा नियुक्त स्वतंत्र आयुक्तों ने हालांकि इसे सार्वजनिक करने पर जोर दिया। इसके बादवार्नर को इस महीने की शुरुआत में अपनी अपील वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट से पहले कहा, ‘‘ पर्थ टेस्ट से पहले मेरा मानसिक स्वास्थ्य 100 प्रतिशत नहीं था।उस समय यह चुनौतीपूर्ण था।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इसे सही करना अगर मेरे हाथ में होता तो मैं चीजों को ठीक कर लेता लेकिन सीए की ओर से मुझे कोई समर्थन नहीं मिला।’’

read more
IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त, बैकफुट पर भारत, बांग्लादेश के शानदार वापसी
Cricket IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त, बैकफुट पर भारत, बांग्लादेश के शानदार वापसी

IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त, बैकफुट पर भारत, बांग्लादेश के शानदार वापसी भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। भारत को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस टेस्ट मुकाबले को जीतने के लिए 100 रनों की आवश्यकता है। हालांकि, 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 45 के स्कोर पर ही 4 विकेट गवां चुकी है। तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो भारतीय टीम में बांग्लादेश को दूसरी पारी में 231 रनों पर ऑल आउट किया। पहली पारी के आधार पर भारत को लीड मिली थी। ऐसे में जीत के लिए टीम इंडिया को 145 रन बनाने थे। लेकिन दूसरी पारी में भारत की शुरुआत काफी खराब रही। भारत में महज 45 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। जयदेव उनादकट तीन और अक्षर पटेल 23 रन बनाकर बीच मैदान पर हैं। भारत को जीतने के लिए अभी भी 100 रनों की दरकार है और हाथ में महज छह विकेट है।  इसे भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: शतक से चूके पंत और श्रेयस अय्यर, सिर्फ 87 रन की बढ़त ले पाई भारतीय टीम

read more
आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के लिये तरोताजा होकर लौंटी लैनिंग
Cricket आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के लिये तरोताजा होकर लौंटी लैनिंग

आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के लिये तरोताजा होकर लौंटी लैनिंग विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग ब्रेक के बाद अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई महिला टीम की अगुआई करेंगी। अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में आस्ट्रेलिया को स्वर्ण पदक दिलाने के बाद इस 30 साल की खिलाड़ी ने खुद पर ध्यान देने के लिये खेल से ब्रेक लिया था। लेकिन अब वह तरोताजा होकर खेलने के लिये तैयार हैं। वह ब्रेक के कारण महिलाओं की बिग बैश लीग और हाल में भारत में समाप्त हुए दौरे में भी नहीं खेल पायी थीं। यह ब्रेक करीब पांच महीने तक रहा। लैनिंग ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘मैं पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलियाई महिला टीम के साथ मैदान पर उतरने के लिये बेकरार हूं। ’’

read more
पंत शतक से चूके, पहली पारी में विशाल बढत लेने से चूकी भारतीय टीम
Cricket पंत शतक से चूके, पहली पारी में विशाल बढत लेने से चूकी भारतीय टीम

पंत शतक से चूके, पहली पारी में विशाल बढत लेने से चूकी भारतीय टीम भारतीय टीम को शुरूआती संकट से निकालने वाले ऋषभ पंत शतक से सात रन से चूके और टीम पहली पारी में विशाल बढत लेने से चूक गई। बांग्लादेश ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को आखिरी सत्र में वापसी करते हुए भारत को पहली पारी में सिर्फ 87 रन की बढत लेने दी। बांग्लादेश के पहली पारी के 227 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 314 रन पर आउट हो गई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान ने बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिये थे। नजमुल हुसैन शांतो पांच और जाकिर हुसैन दो रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले पंत और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद भारतीय टीम विशाल बढत नहीं ले सकी।भारत ने चाय के बाद 90 रन जोड़कर छह विकेट गंवाये और इनमें से चार शाकिब अल हसन ने ली।बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने 74 रन देकर चार विकेट चटकाये। पंत ने 104 गेंद में 93 रन बनाये जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 गेंद में 87 रन की पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 159 रन बनाये। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने 79 रन देकर चार विकेट लिये और भारत को बड़ी बढत नहीं लेने दी। अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन से आगे खेलते हुए भारत ने आज 78 .

read more
मैंने शॉट पर कमजोरी को लेकर होने वाली बातचीत पर ध्यान देना बंद कर दिया था: अय्यर
Cricket मैंने शॉट पर कमजोरी को लेकर होने वाली बातचीत पर ध्यान देना बंद कर दिया था: अय्यर

मैंने शॉट पर कमजोरी को लेकर होने वाली बातचीत पर ध्यान देना बंद कर दिया था: अय्यर श्रेयस अय्यर को शॉर्ट पिच गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी के बारे में लगातार बात ने काफी प्रभावित किया था लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने बाहर की टिप्पणियों को अनसुना करते हुए अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान दिया, जिससे काफी फायदा मिला। अय्यर ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 105 गेंद में 87 रन की पारी खेल कर भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इस दौरान अय्यर के खिलाफ शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल किया लेकिन उन्होंने इसका डटकर सामना किया। अय्यर ने दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब मैं बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आया था तब बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शॉट गेंदों से मुझ निशाना बनाना शुरू कर दिया था।’’ अय्यर से जब पूछा गया कि टीम के बाहर भी शॉट पिच गेंद पर उनकी कमजोरी की चर्चा लगातार होती है तो उन्होंने कहा, ‘‘ वह (शॉर्ट बॉल मुद्दा) कुछ ऐसा है जिसके बारे में कमेंटेटर बात करते हैं। मैदान के बाहर लोग कहते रहते हैं कि मेरी बल्लेबाजी में वह समस्या है। यह बात मेरे दिमाग में बैठ गयी थी। अगर मैं गेंद को छोड़ दू तो इसपर कोई समस्या नहीं थी लेकिन रन नहीं बन रहे थे।’’

read more
चोपड़ा और कल्सी की बड़ी पारियों से हिमाचल ने बंगाल के खिलाफ मैच ड्रा कराया
Cricket चोपड़ा और कल्सी की बड़ी पारियों से हिमाचल ने बंगाल के खिलाफ मैच ड्रा कराया

चोपड़ा और कल्सी की बड़ी पारियों से हिमाचल ने बंगाल के खिलाफ मैच ड्रा कराया प्रशांत चोपड़ा (109) और अंकित कल्सी (82) के बीच दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी के दम पर हिमाचल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच शुक्रवार को यहां अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 384 रन बनाकर बंगाल को जीत दर्ज करने से रोक दिया। बंगाल की पहली पारी में 310 रन के जवाब में हिमाचल की पहली पारी 130 रन पर सिमट गयी थी। बंगाल ने इसके बाद दूसरी पारी पांच विकेट पर 291 रन पर घोषित की जिससे हिमाचल को जीत के लिए 472 रन का लक्ष्य मिला। हिमाचल ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 79 रन पर की।  चोपड़ा और कल्सी की जोड़ी ने इसके बाद दिन के शुरुआती सत्र में बंगाल के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये।

read more
मंडल का हरफनमौला प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर
Cricket मंडल का हरफनमौला प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर

मंडल का हरफनमौला प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर अजय मंडल के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में सेना को 10 विकेट से रौंदकर तालिका में शीर्ष पर तीन अंक की बढ़त बना ली। सुबह दूसरी पारी में चार विकेट पर 145 रन से आगे खेलते हुए रेलवे ने राहुल सिंह (71 रन) और कप्तान रजत पालीवाल (58 रन) की मदद से कुछ देर तक हार को टाले रखा। लेकिन बायें हाथ के स्पिनर मंडल ने इन दोनों को आउट कर 14 ओवर में दो मेडन से 38 रन देकर पांच विकेट झटके। मंडल ने मैच में कुल आठ विकेट झटके। इस 26 साल के खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ की पहली पारी के 389 रन के स्कोर में 114 रन से शतक जड़कर अहम योगदान किया था। वहीं पकंज राव ने 48 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे छत्तीसगढ़ ने सेना को 61.

read more
सीएसके ने स्टोक्स के रूप में खरीदा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस ने देखा ग्रीन में भविष्य
Cricket सीएसके ने स्टोक्स के रूप में खरीदा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस ने देखा ग्रीन में भविष्य

सीएसके ने स्टोक्स के रूप में खरीदा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस ने देखा ग्रीन में भविष्य चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन अपनी व्यावहारिकता और समझदारी के लिये मशहूर है और उसने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये ‘मिनी नीलामी’ में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन आल राउंडर बेन स्टोक्स को खरीदकर टीम के लिये बेहतरीन फैसला किया। चेन्नई के इस फैसले के पीछे उसकी भविष्य की योजना साफ झलकती है कि जब महेंद्र सिंह धोनी अलविदा कहेंगे तो कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिये ज्यादा मशक्कत नहीं होगी।

read more
करेन ने कहा कि आईपीएल नीलामी के बारे में सोच कर भी नींद नहीं आ रही थी
Cricket करेन ने कहा कि आईपीएल नीलामी के बारे में सोच कर भी नींद नहीं आ रही थी

करेन ने कहा कि आईपीएल नीलामी के बारे में सोच कर भी नींद नहीं आ रही थी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नीलामी के इतिहास में शुक्रवार को यहां सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने सैम करेन ने कहा कि वह इस ‘मिनी नीलामी’ से पहले रात को सो भी नहीं सके। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.

read more
IPL के इतिहास में अब तक ये रहे हैं सबसे महंगे प्लेयर्स, यहां देखे लिस्ट
Cricket IPL के इतिहास में अब तक ये रहे हैं सबसे महंगे प्लेयर्स, यहां देखे लिस्ट

IPL के इतिहास में अब तक ये रहे हैं सबसे महंगे प्लेयर्स, यहां देखे लिस्ट इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए कोच्चि में आईपीएल का ऑक्शन जारी है। इस ऑक्शन में 23 दिसंबर को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑल राउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.

read more
IPL Auction: जम्मू-कश्मीर के इस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बरसात, ऑटो चलाने वाले का बेटा भी बना करोड़पति
Cricket IPL Auction: जम्मू-कश्मीर के इस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बरसात, ऑटो चलाने वाले का बेटा भी बना करोड़पति

IPL Auction: जम्मू-कश्मीर के इस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बरसात, ऑटो चलाने वाले का बेटा भी बना करोड़पति आईपीएल 2023 को लेकर ऑक्शन चल रहा है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन पर पैसों की बरसात हुई है। सैम करन को 18.

read more
IND vs BAN 2nd Test: शतक से चूके पंत और श्रेयस अय्यर, सिर्फ 87 रन की बढ़त ले पाई भारतीय टीम
Cricket IND vs BAN 2nd Test: शतक से चूके पंत और श्रेयस अय्यर, सिर्फ 87 रन की बढ़त ले पाई भारतीय टीम

IND vs BAN 2nd Test: शतक से चूके पंत और श्रेयस अय्यर, सिर्फ 87 रन की बढ़त ले पाई भारतीय टीम भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। आज भारतीय टीम बांग्लादेश के 227 रनों के जवाब में 314 रन ही बना सकी। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी बढ़त लेगी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। मैदान पर टिकने के बावजूद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत अपना शतक नहीं पूरा कर सकें। दोनों के आउट होने के बाद भारत की बड़ी लीड की उम्मीद भी खत्म हो गई। भारतीय टीम में आज 19 रनों से आगे खेलना शुरू किया। आज भारतीय टीम ने 78.

read more
World Cup में मचाया धमाल, धोनी की टीम में भी रहे, जानें कौन हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन
Cricket World Cup में मचाया धमाल, धोनी की टीम में भी रहे, जानें कौन हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन

World Cup में मचाया धमाल, धोनी की टीम में भी रहे, जानें कौन हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन चल रहा है। आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन में 87 स्लॉट के लिए 10 फ्रेंचाइजी की ओर से बीली लगाई जा रही है। इस बार 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला भी होना है। हालांकि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑल राउंडर सैम करन को लेकर जबरदस्त तरीके से जंग देखने को मिली। आखिरकार सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.

read more
Shraddha Murder Case में आफताब का वॉइस सैंपल होगा कलेक्ट, न्यायिक हिरासत भी बढ़ी
Cricket Shraddha Murder Case में आफताब का वॉइस सैंपल होगा कलेक्ट, न्यायिक हिरासत भी बढ़ी

Shraddha Murder Case में आफताब का वॉइस सैंपल होगा कलेक्ट, न्यायिक हिरासत भी बढ़ी दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस को आफताब का वॉइस सैंपल कलेक्ट करने की मंजूरी मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब का वॉइस सैंपल लेने की इजाजत मांगी थी। पुलिस को इसकी इजाजत मिल गई है। इसके साथ ही आफताब की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है। अब आफता छह जनवरी तक पुलिस की हिरासत में रहेगा। दिल्ली के साकेत कोर्ट में इस मौके पर 23 दिसंबर को सुनवाई हुई है जिसके बाद दिल्ली पुलिस को मंजूरी मिल गई है। दरअसल 23 दिसंबर को आफताब की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई है। इसके बाद अदालत ने तय किया कि आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्ली पुलिस लेगी वॉइस सैंपलइसी बीच दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब के वॉइस सैंपल लेने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी जिसकी मंजूरी पुलिस को मिल गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब की वॉट्सएप चैट और कॉल डिटेल निकाल चुकी है। डिटेल्स सामने आने के बाद अब पुलिस वॉइस सैंपल को लेकर जांच करेगी। दिल्ली पुलिस को इसकी परमिशन मिलने के बाद कई नए खुलासे होने की संभावनाएं बन गई है। पुलिस ने दाखिल की चार्जशीटइस बीच दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब की वॉट्सऐप चैट और कॉल डीटेल की जांच करने का फैसला किया है। इन चैट से पुलिस को कई सवालों का जवाब मिलेगा। पुलिस ने मामले में चार्जशीट को भी दाखिल कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने से पहले पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी किया और इनके आधार पर चार्जशीट दायर की है।

read more
IPL Auction 2023 की तैयारी पुरी, इन खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला
Cricket IPL Auction 2023 की तैयारी पुरी, इन खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला

IPL Auction 2023 की तैयारी पुरी, इन खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला आईपीएल 2023 के ऑक्शन की शुरुआत 23 दिसंबर से होने वाली है। इस बार 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिसमें से 273 खिलाड़ी भारतीय और शेष विदेशी खिलाड़ी है। माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को टीमें मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगी। वहीं खिलाड़ी भी आईपीएल के जरिए अपने करियर को नई उड़ान और ऊंचाई देने पर जोर देने में जुटे हुए है। गौरतलब है कि आईपीएल के जरिए खिलाड़ियों के करियर को नया मौका मिलता है। आईपीएल खिलाड़ियों के लिए नाम और शोहरत दोनों पाने का अच्छा मौका है। बता दें कि इस बार बोली लगाने के लिए हैदराबाद सनराइजर्स के पास सबसे अधिक रकम है। हैदराबाद की टीम के पास 42.

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero