उमेश यादव ने कहा कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने का टीम मैनेजमेंट का फैसला
Cricket उमेश यादव ने कहा कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने का टीम मैनेजमेंट का फैसला

उमेश यादव ने कहा कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने का टीम मैनेजमेंट का फैसला पिछले मैच के नायक रहे कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के लिये भारतीय अंतिम एकादश से बाहर रखने के फैसले ने भले ही कईयों को निराश किया हो लेकिन सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने गुरूवार को कहा कि यह ‘टीम प्रबंधन का फैसला है’ जिसका सामना हर क्रिकेटर को करना पड़ता है। कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 188 रन की जीत में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे और इस बायें हाथ के कलाई के स्पिनर ने आठ विकेट झटकने के अलावा पहली पारी में 40 रन का उपयोगी योगदान किया था। लेकिन कुलदीप को दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिये बाहर रखने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। और राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम ने जयदेव उनादकट के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने का फैसला किया। उमेश ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह आपकी यात्रा का हिस्सा है। यह मेरे साथ भी हुआ है। कभी कभार आप अपने प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर होते हो और कभी कभार यह टीम प्रबंधन का फैसला होता है। आपको टीम की जरूरतों के हिसाब से चलना होता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उसके लिये (कुलदीप) के लिये अच्छा है कि उसने वापसी की और अच्छा प्रदर्शन किया। ’’ मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे उमेश ने 15 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके जबकि अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी चार विकेट हासिल किये जिससे भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 227 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 19 रन बना लिये थे। बायें हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट एक दशक से भी ज्यादा समय बाद टेस्ट मैच खेल रहे थे, उन्होंने पिछले मैच के शतकवीर जाकिर हसन को आउट कर टीम में शामिल करने के फैसले को सही साबित किया। उमेश ने कहा, ‘‘जब उसने (उनादकट) ने पदार्पण किया था, मैं उसके साथ दक्षिण अफ्रीका में था। इसलिये मैं उसके लिये काफी खुश हूं कि उसे आखिरकार मौका मिला। उसने घरेलू सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

read more
आईपीएल नीलामी में करेन, स्टोक्स और ग्रीन को मिल सकती है मोटी कीमत
Cricket आईपीएल नीलामी में करेन, स्टोक्स और ग्रीन को मिल सकती है मोटी कीमत

आईपीएल नीलामी में करेन, स्टोक्स और ग्रीन को मिल सकती है मोटी कीमत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुक्रवार को यहां होने वाली मिनी नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करेन, कैमरन ग्रीन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है। इस मिनी नीलामी में 30 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 87 खाली स्थानों के लिए 405 क्रिकेटरों पर बोली लगाई जाएगी। आईपीएल नीलामी के इतिहास में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को सर्वाधिक कीमत पर खरीदा गया था। राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में उन्हें 16.

read more
दक्षिण अफ्रीका में वनडे श्रृंखला के लिये इंग्लैंड टीम में आर्चर की वापसी
Cricket दक्षिण अफ्रीका में वनडे श्रृंखला के लिये इंग्लैंड टीम में आर्चर की वापसी

दक्षिण अफ्रीका में वनडे श्रृंखला के लिये इंग्लैंड टीम में आर्चर की वापसी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण करीब दो साल तक बाहर रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की टीम में वापसी करेंगे। आर्चर ने 2019 में टीम की विश्व कप खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी लेकिन मार्च 2021 के बाद से वह चोट के कारण इंग्लैंड के लिये नहीं खेल सके। इस 27 साल के तेज गेंदबाज को कोहनी संबंधित चोटों के कारण दो सर्जरी करानी पड़ी और फिर पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण उनकी वापसी में व्यवधान हुआ। पिछले महीने वह ट्रेनिंग के लिये इंग्लैंड की लायंस टीम से जुड़े थे और उन्होंने अबुधाबी में एक अभ्यास मैच में इंग्लैंड की सीनियर टीम के खिलाफ नौ ओवर गेंदबाजी की थी। इससे उनके पूर्ण फिटनेस हासिल करने की उम्मीद जगी। अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे के टूर के लिये 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। यह श्रृंखला दिसंबर 2020 में कोविड-19 खतरे के चलते स्थगित कर दी गयी थी जिसे अब आयोजित किया जा रहा है। तीन मैच 27 जनवरी से एक फरवरी तक छह दिन के अंदर कराये जायेंगे। इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉप्ले, डेविड विली, क्रिस वोक्स।

read more
हरभजन ने कहा कि कुलदीप को बाहर होने से बचने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेना बंद कर देना चाहिए
Cricket हरभजन ने कहा कि कुलदीप को बाहर होने से बचने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेना बंद कर देना चाहिए

हरभजन ने कहा कि कुलदीप को बाहर होने से बचने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेना बंद कर देना चाहिए कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने से हैरान पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि क्या यह बेहतर रहेगा अगर बाएं हाथ का कलाई का यह स्पिनर ‘मैच का सर्वश्रेठ खिलाड़ी पुरस्कार’ नहीं जीते या पांच विकेट नहीं चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में 22 महीने के बाद वापसी करते हुए कुलदीप ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट चटकाए जिसमें पहली पारी में 40 रन पर पांच विकेट भी शामिल हैं। उन्होंने बल्ले से भी 40 रन का उपयोगी योगदान दिया लेकिन अंतिम एकादश में सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल करने के लिए उन्हें दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया। भारत के महानतम स्पिनरों में से एक हरभजन कुलदीप को बाहर करने के फैसले से बेहद नाराज दिखे। हरभजन ने प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पीटीआई से व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब से कुलदीप को पांच विकेट लेना बंद कर देना चाहिए। क्या पता इससे उसे लगातार दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चटगांव टेस्ट से पूर्व पिछली बार उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में (99 रन पर पांच विकेट) अलग हालत में पांच विकेट चटकाए थे। उसे विदेशी हालात में भारत का नंबर एक स्पिनर होना चाहिए थालेकिन उसे टेस्ट खेलने के लिए दो साल से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। अब उसे लगभग दो साल बाद दोबारा टेस्ट खेलने का मौका मिला और उसे फिर टीम से बाहर कर दिया गया। इसके पीछे का तर्क जानने में खुशी होगी।’’ तेज गेंदबाज उमेश यादव और वापसी कर रहे उनादकट ने मिलकर छह विकेट चटकाए लेकिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी चार विकेट चटकाए जिससे पता चला है कि यह पूरी तरह से तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच नहीं थी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की कुछ गेंद भी काफी तेजी से टर्न हुईं। हरभजन को लगता है कि भारतीय क्रिकेट में ‘सुरक्षा’ सिर्फ एक शब्द बनकर रह गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन टेस्ट ढांचे में कुछ खिलाड़ियों को लंबे समय तक मौके मिले, पांच साल तक भी। कुलदीप के मामले में लगता है कि इस तरह की सुरक्षा की मियाद सिर्फ पांच दिन है। अगर किसी को आठ विकेट चटकाने के बाद भी बाहर कर दिया जाएगा तो फिर वह कैसे सुरक्षित महसूस करेगा। क्या वह निडर होकर खेल सकता है जबकि टीम प्रबंधन ने उसके अंदर डर भर दिया है। ’’ हरभजन ने कहा कि वह सहमत है कि बांग्लादेश की टीम टेस्ट प्रारूप में काफी मजबूत नहीं है लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले को बाहर करने से युवा खिलाड़ियों के बीच गलत संदेश जाएगा।

read more
ऋषव और गोकुल के शतक, दिल्ली के खिलाफ असम पहली पारी की बढ़त से पांच रन दूर
Cricket ऋषव और गोकुल के शतक, दिल्ली के खिलाफ असम पहली पारी की बढ़त से पांच रन दूर

ऋषव और गोकुल के शतक, दिल्ली के खिलाफ असम पहली पारी की बढ़त से पांच रन दूर ऋषव दास और गोकुल शर्मा ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले के तीसरे दिन दिल्ली के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए शतक जड़े जिससे असम को पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के लिये केवल पांच रन की दरकार है लेकिन उसके केवल दो विकेट बचे हैं। दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के नाबाद 252 रन की मदद से पहली पारी में 439 रन बनाये थे जबकि असम ने तीसरे दिन स्टंप तक आठ विकेट पर 435 रन बना लिये हैं और मैच से तीन अंक हासिल करने के लिये उसे पांच रन की जरूरत है। ऋषव (160 रन, 229 गेंद) और अनुभवी गोकुल (140 रन, 299 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 256 रन की भागीदारी निभाकर असम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पर इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिये, पर अंत में मुख्तार हुसैन (नाबाद 40 रन) और सिद्धार्थ सरमा (नाबाद 16 रन) के बीच नौंवे विकेट के लिये 57 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत संभलने में सफल रही। शुक्रवार की सुबह उम्मीद है कि असम ये पांच रन बना लेगी। दिल्ली को अपने अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण का खामियाजा भुगतना पड़ाा। पदार्पण कर रहे मध्यम गति के गेंदबाज हर्षित राणा (86 रन देकर तीन विकेट) और प्रांशु विजयरन (82 रन देकर दो रन) ने पूरी कोशिश की लेकिन ऋषव को नहीं रोक सके जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 21 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि गोकुल ने 20 चौके लगाये। इन दोनों से अनुभवी सिमरजीत सिंह (99 रन देकर एक विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा (40 रन देकर एक विकेट) मुख्तार और सरमा को आउट नहीं कर सके। वहीं पदार्पण कर रहे ऋतिक शौकीन भी अपने पहले ही लाल गेंद के मैच में अच्छा नहीं कर पाये। मुंबई में कई बार की रणजी चैम्पियन मुंबई ने हैदराबाद पर पारी और 217 रन की बड़ी जीत से सात अंक हासिल किये। मुंबई ने पहली पारी छह विकेट पर 651 रन पर घोषित करने के बाद हैदराबाद को पहली पारी में 214 रन पर समेट दिया था। फिर हैदराबाद को फॉलोआन देकर शम्स मुलानी (82 रन देकर चार विकेट) और तनुष कोटियान (82 रन देकर पांच विकेट) के मिलाकर नौ विकेट की बदौलत दूसरी पारी में 220 रन पर समेटकर बड़ी जीत दर्ज की। कोयंबटूर में तमिलनाडु ने पहली पारी की बढ़त हासिल करने के बाद आंध्र के दूसरी पारी में स्टंप तक 162 रन पर पांच विकेट झटक लिये थे। आंध्र ने पहली पारी में 297 रन बनाये थे। इसके जवाब में तमिलनाडु ने 345 रन बनाकर पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

read more
राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिये ‘स्पैम ईमेल’ से मिले तेंदुलकर, धोनी और सहवाग के ‘सीवी’
Cricket राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिये ‘स्पैम ईमेल’ से मिले तेंदुलकर, धोनी और सहवाग के ‘सीवी’

राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिये ‘स्पैम ईमेल’ से मिले तेंदुलकर, धोनी और सहवाग के ‘सीवी’ बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अधिकारियों ने जब भावी राष्ट्रीय चयन समिति के उम्मीदवारों के ‘बायो डाटा’ चेक करने के लिये ‘मेल बॉक्स’ खोला तो वे सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नाम के आवेदन देखकर हैरान रह गये। और इतना ही काफी नहीं था कि इस पद के लिये पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की हुई थी। बस इतना था कि ये सभी ‘बायो डाटा’ कुछ धोखेबाजों ने ‘स्पैम ईमेल आईडी’ से किये थे जिनका इरादा बीसीसीआई से कुछ मजा लेने का था। बीसीसीआई को पांच सदस्यीय चयन पैनल के लिये 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं और इसमें से कुछ ‘फर्जी आईडी’ से बने हैं जो तेंदुलकर, धोनी, सहवाग और इंजमाम के नाम की हैं। गंभीरता से बात करें तो क्रिकेट सलाहकार समिति इन पदों के लिये 10 नाम की छंटनी करेगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘करीबन 600 आवेदन हमें मिल गये हैं और कुछ ‘फर्जी आईडी’ से मिले थे जो धोनी, सहवाग और तेंदुलकर के नाम की थीं। वे ऐसा करके बीसीसीआई का समय बर्बाद कर रहे हैं। ’’ सूत्र ने कहा, ‘‘सीएसी 10 उम्मीदवारों की छंटनी करेगी और फिर अंतिम पांच का चयन करेगी। प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होगी। ’’ बीसीसीआई ने पिछले महीने टी20 विश्व कप में टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाले चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था। लेकिन जब तक उनकी जगह लेने के लिये उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाता है, यह पैनल काम करता रहेगा।

read more
मैच फिर से शुरू, रेलवे के पांच विकेट पर 59 रन
Cricket मैच फिर से शुरू, रेलवे के पांच विकेट पर 59 रन

मैच फिर से शुरू, रेलवे के पांच विकेट पर 59 रन करनैल सिंह स्टेडियम की पिच गलत कारणों से सुर्खियों में बरकरार है जिस पर पंजाब और रेलवे के बीच रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच को गुरूवार को यहां फिर से शुरू किया गया। मैच रैफरी योवराज सिंह ने दोनों टीमों के कप्तान मंदीप सिंह और कर्ण शर्मा से लंबी चर्चा के बाद दोपहर दो बजे मैच शुरू करने का फैसला किया। इससे मैच दो दिन का होगा जिसमें पंजाब ने गेंदबाजी का फैसला किया। रेलवे के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल हो रही थी और 32 ओवर में उसने 59 रन तक पांच विकेट गंवा दिये थे। वर्षों से करनैल सिंह स्टेडियम अपनी खराब पिच के लिये कुख्यात रहा है और कई मौकों पर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। समझा जा सकता है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को जैसे ही मैदानी अंपायर और मैच रैफरी की रिपोर्ट मिलती है तो वह इस पर कार्रवाई कर सकता है। रेलवे के पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज राहुल रावत (12 रन) के हेलमेट पर सिद्धार्थ कौल की गेंद भी लगी। सिद्धार्थ ने अपने 12 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। कुछ गेंद घुटने से नीचे रहीं जबकि कुछ काफी उछल रही थी। अंपायर पारी के चौथे ओवर में ही लंबी चर्चा करते दिखे लेकिन मैच जारी रहा और रेलवे की टीम स्टंप तक डटी रही। विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव 10 और कप्तान कर्ण शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर माजूद थे। बुधवार को मैच अधिकारियों ने पिच को खतरनाक और खेलने के लिये अनफिट माना था जिससे मैच निलंबित कर दिया गया लेकिन इसे साथ की पिच पर दोबारा शुरू किया गया। मैच अधिकारियों ने फैसला किया कि गुरुवार से दो दिवसीय मैच नई पिच पर होगा। मैच अधिकारियों ने जब मुकाबले को रोकने का फैसला किया तब तक सिर्फ 103 ओवर में 24 विकेट गिर चुके थे जिसमें से 20 तेज गेंदबाजों के खाते में गए। इस समय पंजाब ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 18 रन बनाए थे। टीम ने पहली पारी में रेलवे पर 12 रन की बढ़त हासिल की थी।

read more
सुदीप घरामी का शतक, बंगाल की नजरें हिमाचल के खिलाफ जीत पर
Cricket सुदीप घरामी का शतक, बंगाल की नजरें हिमाचल के खिलाफ जीत पर

सुदीप घरामी का शतक, बंगाल की नजरें हिमाचल के खिलाफ जीत पर सुदीप घरामी के शतक से बंगाल ने गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। दिन की शुरुआत एक विकेट पर 89 रन से करते हुए बंगाल ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 291 रन बनाकर घोषित की। घरामी ने 66 गेंद में 101 रन की पारी खेली जबकि कप्तान मनोज तिवारी ने 83 गेंद में 50 रन बनाए। पहली पारी में 130 रन पर सिमटने वाले हिमाचल ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। अंतिम दिन टीम को जीत दर्ज करने के लिए 393 रन की और दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर प्रशांत चोपड़ा 44 जबकि अंकित कल्सी 17 रन बनाकर खेल रहे थे। बंगाल ने पहली पारी में 310 रन बनाए थे। सोविमा में उत्तर प्रदेश ने नगालैंड को पारी और 230 रन से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक हासिल किए। पहली पारी में 136 रन बनाने वाली नगालैंड की टीम दूसरी पारी में भी 185 रन ही बना सकी। उत्तर प्रदेश ने अपनी एकमात्र पारी चार विकेट पर 551 रन बनाकर घोषित की थी। नगालैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 44 रन से की थी लेकिन श्रीकांत मुंधे ने 193 गेंद में 98 रन की पारी खेलकर उत्तर प्रदेश के जीत के इंतजार को बढ़ाया। वडोदरा में बड़ौदा के पहली पारी के 615 रन के जवाब में हरियाणा की टीम 278 रन पर ढेर हो गई और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। हरियाणा ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। टीम अब भी बड़ौदा से 189 रन से पीछे है।

read more
IPL Auction 2023: शुक्रवार को होगा आईपीएल का मिनी ऑक्शन, जानें किस टीम के पास है कितना पैसा
Cricket IPL Auction 2023: शुक्रवार को होगा आईपीएल का मिनी ऑक्शन, जानें किस टीम के पास है कितना पैसा

IPL Auction 2023: शुक्रवार को होगा आईपीएल का मिनी ऑक्शन, जानें किस टीम के पास है कितना पैसा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए शुक्रवार को कोच्चि में मिनी ऑक्शन किया जाएगा। इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। 2023 में अपने खेमे को मजबूत करने के लिए आईपीएल के 10 टीमें बोली लगाती दिखेंगी। 10 फ्रेंचाइजी के कुल 87 स्थान भरे जाने हैं। पिछले महीने कई टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया था। कल जिन खिलाड़ियों की बोली लगेगी उसमें कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे इस प्रक्रिया की शुरुआत होगी। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा।  इसे भी पढ़ें: IPL Auction: पिछले साल अनसोल्ड रहे थे ये दिग्गज खिलाड़ी, मिनी ऑक्शन में दोबारा आजमाएंगे किस्मत

read more
IND vs BAN 2nd Test: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत की मजबूत पकड़, पहली पारी में बांग्लादेश 227 पर ऑल आउट
Cricket IND vs BAN 2nd Test: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत की मजबूत पकड़, पहली पारी में बांग्लादेश 227 पर ऑल आउट

IND vs BAN 2nd Test: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत की मजबूत पकड़, पहली पारी में बांग्लादेश 227 पर ऑल आउट भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा टेस्ट मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश के 227 रनों के जवाब में भारत बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत 227 रन बनाने में कामयाब रही बांग्लादेश को पहला झटका 39 रनों पर लगा था जब जाकिर हसन को जयदेव उनादकट ने कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया था। इसके बाद बांग्लादेश की विकेट लगातार अंतराल गिराती रही। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मोमिनुल हक ने बनाए हैं।  इसे भी पढ़ें: Cricket: मैदान पर उतरते ही उनादकट ने बनाया नया रिकॉर्ड, दो मैचों में सर्वाधिक अंतर

read more
Cricket: मैदान पर उतरते ही उनादकट ने बनाया नया रिकॉर्ड, दो मैचों में सर्वाधिक अंतर
Cricket Cricket: मैदान पर उतरते ही उनादकट ने बनाया नया रिकॉर्ड, दो मैचों में सर्वाधिक अंतर

Cricket: मैदान पर उतरते ही उनादकट ने बनाया नया रिकॉर्ड, दो मैचों में सर्वाधिक अंतर मीरपुर। भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनादकट ने 12 साल पहले 16 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद अब उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में बाहर रहने के बाद टीम में वापसी की। यह भारत की तरफ से रिकॉर्ड है जबकि विश्व क्रिकेट में वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम पर है जिन्हें दो टेस्ट मैचों के बीच 142 मैच तक इंतजार करना पड़ा था।

read more
IND vs BAN: पहले मैच का हीरो दूसरे टेस्ट से बाहर, कुलदीप यादव को playing11 से बाहर करने पर फैंस में गुस्सा
Cricket IND vs BAN: पहले मैच का हीरो दूसरे टेस्ट से बाहर, कुलदीप यादव को playing11 से बाहर करने पर फैंस में गुस्सा

IND vs BAN: पहले मैच का हीरो दूसरे टेस्ट से बाहर, कुलदीप यादव को playing11 से बाहर करने पर फैंस में गुस्सा भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि, इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला फैसला लिया है। दरअसल, आज के मुकाबले के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव को बाहर रखा गया है। पिछले मुकाबले में कुलदीप यादव ने ना सिर्फ अपनी गेंदों से जलवे बिखेरे थे बल्कि अहम समय पर टीम के लिए 40 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। यही कारण था कि पिछले मुकाबले में कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। लेकिन आज के मुकाबले में उन्हें बाहर रखा गया है। यही कारण है कि हर कोई टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से हैरान है।  इसे भी पढ़ें: ICC Ranking रैंकिंग में अक्षर पटेल का जलवा, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की हासिल, कुलदीप भी चमके

read more
Pakistan Cricket Board: रमीज राजा पीसीबी अध्यक्ष पद से बर्खास्त, 14 सदस्यीय पैनल ने संभाला जिम्मा
Cricket Pakistan Cricket Board: रमीज राजा पीसीबी अध्यक्ष पद से बर्खास्त, 14 सदस्यीय पैनल ने संभाला जिम्मा

Pakistan Cricket Board: रमीज राजा पीसीबी अध्यक्ष पद से बर्खास्त, 14 सदस्यीय पैनल ने संभाला जिम्मा कराची। पाकिस्तान की सरकार ने पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष पद से हटाकर देश में अगले चार महीनों तक क्रिकेट का संचालन करने के लिए नजम सेठी की अगुवाई में 14 सदस्यीय पैनल नियुक्त किया है। पाकिस्तान सरकार ने बुधवार देर रात रमीज को बर्खास्त करने के संबंध में अधिसूचना जारी की। यह फैसला पाकिस्तान के इंग्लैंड के हाथों टेस्ट श्रृंखला में 0-3 से करारी हार के बाद लिया गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने यह अधिसूचना जारी की जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिलना बाकी है जो कि महज औपचारिकता है। पीसीबी के संरक्षक शरीफ ने रमीज को हटाकर सेठी की अगुवाई में नया पैनल नियुक्त किया है।

read more
Team India में होगा बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी
Cricket Team India में होगा बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी

Team India में होगा बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी भारत की क्रिकेट टीम बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है। यही कारण है कि अब खबर यह है कि टीम मैनेजमेंट अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान के विकल्प पर विचार कर रहा है। खबर के मुताबिक के वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा के जगह हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। बीसीसीआई के सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। इसको लेकर बीसीसीआई की एक बड़ी बैठक भी हो चुकी है। माना जा रहा है कि सीमित ओवर खास करके वनडे और टी-20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को कप्तानी मिलना लगभग तय है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले विश्वकप में हार्दिक पांड्या ही टीम को लीड करते दिखाई देंगे। आपको बता दें कि रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।  इसे भी पढ़ें: Pakistan Cricket Board में बढ़ी हलचल, PCB चीफ से रमीज राजा की छुट्टी, यह बनेंगे नए अध्यक्ष

read more
Cricket: West Indies ने आंद्रे कूले को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया
Cricket Cricket: West Indies ने आंद्रे कूले को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया

Cricket: West Indies ने आंद्रे कूले को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया सेंट जोन्स। वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए आंद्रे कूले को टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को घोषणा की कि कूले जिंबाब्वे के खिलाफ 28 जनवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू होने वाली विभिन्न प्रारूपों की श्रृंखला के दौरान मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।

read more
डोनाल्ड ने कहा कि विराट और राहुल के खिलाफ इस सीरीज में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है
Cricket डोनाल्ड ने कहा कि विराट और राहुल के खिलाफ इस सीरीज में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है

डोनाल्ड ने कहा कि विराट और राहुल के खिलाफ इस सीरीज में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का कहना है कि बांग्लादेश के गेंदबाज मौजूदा श्रृंखला में भारतीय स्टार विराट कोहली को शांत रखने में सफल रहे हैं और उन्हें गुरूवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में भी उनसे ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद है। बायें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम ने चटगांव में पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली को एक खूबसूरत गेंद पर आउट किया जबकि दूसरी पारी में पूर्व भारतीय कप्तान 19 रन बनाकर नाबाद रहे। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल को भी पहले टेस्ट में काफी मुश्किल हुई।

read more
स्मिथ को भरोसा, फॉर्म में वापसी करेंगे वॉर्नर
Cricket स्मिथ को भरोसा, फॉर्म में वापसी करेंगे वॉर्नर

स्मिथ को भरोसा, फॉर्म में वापसी करेंगे वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को भरोसा जताया कि खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर चल रहे डेविड वॉर्नर जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे क्योंकि यह सलामी बल्लेबाज जब बुरे दौर से गुजर रहा होता है तब अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब रहता है। वॉर्नर खेल के लंबे प्रारूप में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक लगभग तीन साल पहले लगाया था। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच है केवल तीन रन बना पाए थे जिसमें एक गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट होना) भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच दो दिन के अंदर छह विकेट से जीता था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पूर्व इन गर्मियों में वॉर्नर ने जो चार मैच खेले थे उनमें उन्होंने 5, 48, 21, 28रन बनाए थे। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस (एएपी) से कहा,‘‘ आपने कुछ सप्ताह पहले ही देखा होगा कि यहां (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्नर ने 100 रन बनाए थे जबकि उस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने देखा है कि जब डेविड खराब दौर से गुजर रहा होता है तो वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब रहता है।’’ वॉर्नर टी20 विश्वकप से पहले भी इसी तरह खराब फॉर्म में चल रहे थे लेकिन उन्होंने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके आस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में चुना गया था। स्मिथ ने कहा,‘‘खेल का प्रारूप मायने नहीं रखता क्योंकि डेविड प्रत्येक प्रारूप में एक ही तरह से खेलता है। टेस्ट क्रिकेट में उसके खेल की यही खूबसूरती है कि वह पहली गेंद से ही हावी हो जाता है। कई बार इस तरह की रणनीति नहीं चलती लेकिन पिछले कुछ समय से भाग्य ने भी उसका साथ नहीं दिया।’’ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोमवार से शुरू होगा।

read more
आईसीसी सीईओ चाहते हैं कि टेस्ट खेलने वाले अधिक देश पाकिस्तान का दौरा करें
Cricket आईसीसी सीईओ चाहते हैं कि टेस्ट खेलने वाले अधिक देश पाकिस्तान का दौरा करें

आईसीसी सीईओ चाहते हैं कि टेस्ट खेलने वाले अधिक देश पाकिस्तान का दौरा करें बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम के तीन मैचों के सफल दौरे से उत्साहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ ज्योफ एलार्डिस चाहते हैं कि पाकिस्तान में और अधिक टेस्ट मैच खेले जाएं। इंग्लैंड ने रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में टेस्ट मैच खेले जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचे। इंग्लैंड ने इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करके श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी इस साल के शुरू में पाकिस्तान का दौरा किया। स्टेडियमों में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पाकिस्तानी लोगों की दिलचस्पी का पता चलता है। एलार्डिस ने कहा,‘‘ पाकिस्तान के प्रशंसक इस खेल को लेकर और अपनी टीम के प्रति जुनूनी है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं।’’ पाकिस्तान अब दो टेस्ट मैचों के लिए मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। इस श्रृंखला का पहला मैच 26 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा। एलार्डिस को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के दौरों के बाद आगे पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट फलता फूलता रहेगा। उन्होंने कहा,‘‘ पाकिस्तान आईसीसी का महत्वपूर्ण सदस्य है। इस तरह (बनाम इंग्लैंड) की श्रृंखलाएं हो रही हैं और प्रशंसक पाकिस्तान आ रहे हैं तथा कुछ दिनों में न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला खेलने आएगा। यह सब पाकिस्तान में नियमित रूप से क्रिकेट खेले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

read more
ध्रुव शोरे का नाबाद दोहरा शतक, असम के खिलाफ दिल्ली मजबूत स्थिति में
Cricket ध्रुव शोरे का नाबाद दोहरा शतक, असम के खिलाफ दिल्ली मजबूत स्थिति में

ध्रुव शोरे का नाबाद दोहरा शतक, असम के खिलाफ दिल्ली मजबूत स्थिति में सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के नाबाद दोहरे शतक से दिल्ली ने बुधवार को यहां असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में पहली पारी में 439 रन बनाए। ध्रुव कल के 139 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरे और उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 315 गेंद का सामना करते हुए 34 चौकों और दो छक्कों से नाबाद 252 रन बनाए। असम ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 158 रन बनाए। असम की टीम दिल्ली से अभी 281 रन से पीछे है। ध्रुव ने अपनी पारी के दौरान रन गति बनाए रखी। उन्होंने 80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दिल्ली ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 271 रन से की। टीम ने कल के नाबाद बल्लेबाज विकास मिश्रा (22) का विकेट जल्द गंवा दिया जो आज 11 और रन बनाने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मृणमय दत्ता (79 रन पर तीन विकेट) का शिकार बने। ध्रुव ने इसके बाद स्ट्राइक अपने पास रखने को तरजीह दी। उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हर्षित राणा (24) के साथ 91 रन जोड़कर टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सिद्धार्थ शर्मा (53 रन पर तीन विकेट) ने हर्षित को आउट करके दिल्ली की पारी का अंत किया। असम की शुरुआत भी खराब रही। कप्तान कुणाल सेकिया सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि राहुल हजारिका चार रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रियान पराग (10), शिवशंकर रॉय (00) और स्वरूपम पुरकायस्थ (00) भी क्रीज पर अधिक देर नहीं टिक सके जिससे असम का स्कोर चार विकेट पर 60 रन हो गया। रिषव दास (नाबाद 71) और गोकुल शर्मा (नाबाद 39) ने हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए। दोनों पांचवें विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

read more
शाहबाज का हरफनमौला प्रदर्शन, बंगाल दूसरी जीत के करीब
Cricket शाहबाज का हरफनमौला प्रदर्शन, बंगाल दूसरी जीत के करीब

शाहबाज का हरफनमौला प्रदर्शन, बंगाल दूसरी जीत के करीब शाहबाज अहमद के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बंगाल बुधवार को यहां हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में लगातार दूसरी जीत के करीब पहुंच गया है। बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज (32 रन देकर पांच विकेट) ने चौथी बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया जबकि ईशान पोरेल (26 रन देकर दो विकेट) और आकाश दीप (50 रन देकर दो विकेट) की जोड़ी ने दो दो विकेट झटके जिससे बंगाल ने 46.

read more
रेलवे और पंजाब के बीच मैच ‘खतरनाक और अनफिट’ पिच के कारण निलंबित
Cricket रेलवे और पंजाब के बीच मैच ‘खतरनाक और अनफिट’ पिच के कारण निलंबित

रेलवे और पंजाब के बीच मैच ‘खतरनाक और अनफिट’ पिच के कारण निलंबित रेलवे और पंजाब के बीच करनैल सिंह स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच को मैच अधिकारियों द्वारा पिच के ‘खेलने के लिए खतरनाक और अनफिट’ माने जाने के बाद निलंबित कर दिया गया। मैच अधिकारियों ने फैसला किया है कि अब गुरुवार से दो दिवसीय मैच नई पिच पर होगा। मैच अधिकारियों ने जब मुकाबले को रोकने का फैसला किया तब तक सिर्फ 103 ओवर में 24 विकेट गिर चुके थे जिसमें से 20 तेज गेंदबाजों के खाते में गए। इस समय पंजाब ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 18 रन बनाए थे।

read more
समर्थ के शतक से कर्नाटक के 304 रन, पुडुचेरी के दूसरी पारी में तीन विकेट पर 58 रन
Cricket समर्थ के शतक से कर्नाटक के 304 रन, पुडुचेरी के दूसरी पारी में तीन विकेट पर 58 रन

समर्थ के शतक से कर्नाटक के 304 रन, पुडुचेरी के दूसरी पारी में तीन विकेट पर 58 रन सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (137 रन) के शतक के दम पर कर्नाटक ने बुधवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में पहली पारी में 304 रन बनाने के बाद दूसरे दिन स्टंप तक पुडुचेरी का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन कर दिया। कर्नाटक ने एक विकेट पर 111 रन से आगे खेलना शुरू किया और समर्थ ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखते हुए 242 गेंद की पारी में 17 बार गेंद सीमारेखा के पार करायी। इस सलामी बल्लेबाज ने निकिन जोस (30 रन) के साथ 63 रन और मनीष पांडे (45 रन) के साथ 55 रन की साझेदारी निभायी। वह 82वें ओवर में पारस डोगरा की गेंद पर आउट हुए। बायें हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा (60 रन देकर छह विकेट) ने दूसरे दिन पांच विकेट हासिल किये। लेकिन मेजबान टीम फिर भी पहली पारी के आधार पर 134 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही क्योंकि उसके गेंदबाजों ने पुडुचेरी को पहली पारी में 170 रन पर समेट दिया था। स्टंप तक पुडुचेरी की टीम ने दूसरी पारी में 58 रन के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिये थे। सलामी बल्लेबाज जय पांडे 25 रन और श्रीधर अश्वथ तीन रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। टीम अब भी 76 रन से पिछड़ रही है।

read more
कार्तिकेय के फिरकी के जादू से मध्य प्रदेश की आसान जीत
Cricket कार्तिकेय के फिरकी के जादू से मध्य प्रदेश की आसान जीत

कार्तिकेय के फिरकी के जादू से मध्य प्रदेश की आसान जीत बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार मैच में 10 विकेट चटकाए जिससे गत चैंपियन मध्य प्रदेश ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में चंडीगढ़ को पारी और 125 रन से रौंद दिया। पिछले सत्र में 32 विकेट के साथ शम्स मुलानी के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे कार्तिकेय ने उसी फॉर्म को जारी रखते हुए मैच में 64 रन देकर 10 विकेट चटकाए जिससे मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन चंडीगढ़ को दो बार 57 और 127 रन के स्कोर पर ढेर किया। बोनस अंक के साथ लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद मध्य प्रदेश की टीम ग्रुप डी में 14 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है। टीम ने अपने पहले मैच में जम्मू-कश्मीर को भी पारी और 17 रन से हराया था। मध्य प्रदेश ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 289 रन से की और उसकी पारी 309 रन पर सिमट गई। चंडीगढ़ के लिए संदीप शर्मा ने 93 रन देकर तीन जबकि हरतेजस्वी कपूर ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में सिर्फ 24 ओवर में सिमट गई। सलामी बल्लेबाज अर्सलान खान 58 गेंद में 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। कार्तिकेया ने 20 रन देकर छह विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी कार्तिकेय (44 रन पर चार विकेट) और सारांश जैन (37 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने चंडीगढ़ की टीम 44.

read more
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा की, हसन अली की वापसी
Cricket पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा की, हसन अली की वापसी

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा की, हसन अली की वापसी पाकिस्तान ने सोमवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज हसन अली और ‘अनकैप्ड’ बल्लेबाज कामरान गुलाम को शामिल किया गया। कामरान को पहले भी पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला था, वह अनुभवी अजहर अली की जगह लेंगे जिन्होंने इस हफ्ते टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड से 3-0 के वाइटवाश के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और आल राउंडर फहीम अशरफ को भी रिलीज किया है।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero