टीम के साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ बाहर नहीं जाने देने से बाबर नाराज: रिपोर्ट
Cricket टीम के साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ बाहर नहीं जाने देने से बाबर नाराज: रिपोर्ट

टीम के साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ बाहर नहीं जाने देने से बाबर नाराज: रिपोर्ट पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहले घंटे के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे। वह संभवत: खिलाड़ियों और उनके परिवारों को कड़े सुरक्षा नियमों से छूट नहीं मिलने का विरोध कर रहे थे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार बाबर उस समय नाराज हो गए थे जब उन्हें टीम के अन्य साथियों और उनके परिवारों के साथ शनिवार रात टीम होटल से रात्रि भोज के लिए बाहर जाने से रोका गया। बाबर ने सरफराज अहमद, अजहर अली, शान मसूद और इमाम उल हक तथा उनके परिवार के साथ स्थानीय रेस्टोरेंट में जाने की योजना बनाई थी। बाबर हालांकि जब अपने होटल के कमरे से नीचे आए तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया और स्पष्ट किया कि उन्हें और अन्य खिलाड़ियों को बाहर जाने के लिए पूर्व स्वीकृति लेनी होगी क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए दोनों टीम को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कप्तान सुरक्षा कदमों से नाखुश थे और एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ तीखी बहस के बाद वह नाराजगी में अपने कमरे में लौट गए। खबरों के अनुसार रविवार को वह एक घंटा टीम की अगुआई के लिए नहीं आए और सुरक्षाकर्मी के बर्ताव का विरोध करने के लिए ड्रेसिंग रूम में ही रहे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है लेकिन आधिकारिक रूप से यह कहा गया है कि बाबर सिर में दर्द के कारण शुरुआती एक घंटा मैदान पर नहीं उतरे।

read more
भारत दौरे पर नहीं आएंगे कप्तान विलियमसन और मुख्य कोच स्टीड
Cricket भारत दौरे पर नहीं आएंगे कप्तान विलियमसन और मुख्य कोच स्टीड

भारत दौरे पर नहीं आएंगे कप्तान विलियमसन और मुख्य कोच स्टीड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और मुख्य कोच गैरी स्टीड अपने कार्यभार प्रबंधन के कारण अगले महीने सीमित ओवरों के दौरे के लिए भारत नहीं आएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला और भारत के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए अलग-अलग वनडे टीम चुनी हैं। विलियमसन की अनुपस्थिति में भारत दौरे में टॉम लैथम न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगे जबकि स्टीड की जगह बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। न्यूजीलैंड भारत दौरे में तीन वनडे मैच खेलेगा। रोंची भारत में होने वाली टी-20 श्रृंखला में भी मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए टीम की घोषणा नौ जनवरी को की जाएगी। न्यूजीलैंड महिला टीम के पूर्व कोच बॉब कार्टर और पूर्व स्पिनर पॉल वाइजमैन उनके साथ सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। भारत दौरे के लिए विलियमसन और टिम साउदी की जगह ऑल राउंडर मार्क चैपमैन और तेज गेंदबाज जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हेनरी शिपले को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

read more
मिश्रा ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में कई लेग स्पिनर हैं जो राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं
Cricket मिश्रा ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में कई लेग स्पिनर हैं जो राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं

मिश्रा ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में कई लेग स्पिनर हैं जो राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा का मानना ​​है कि देश में लेग स्पिनरों की कोई कमी नहीं है और उनमें से कई ऐसे है जो निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते है। मिश्रा ने पिछली बार 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनके नाम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में166 विकेट दर्ज हैं। इस 40 साल के गेंदबाज ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था।

read more
इंग्लैंड के स्पिनरों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा
Cricket इंग्लैंड के स्पिनरों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा

इंग्लैंड के स्पिनरों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा इंग्लैंड के स्पिनरों जैक लीच और रेहान अहमद ने स्पिनरों की मददगार पिच का फायदा उठाते हुए श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में सोमवार को यहां चाय के विश्राम तक पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट 177 रन करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली। लीच ने दिन के शुरुआती सत्र में छह गेंद के अंतर छह विकेट चटकाए जबकि युवा गेंदबाज अहमद ने दूसरे सत्र में 17 गेंद के अंदर तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। पाकिस्तान की टीम के पास अब 127 रन की बढ़त है और उसके चार विकेट बचे हुए है। पाकिस्तान की पहली पारी में 304 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 354 रन बनाये थे। अहमद ने इस दौरान अर्धशतक जमाने वाले बाबर आजम (54) और सउद शकीक (53) के विकेट चटाकाये। उन्होंने कप्तान बाबर को पवेलियन भेजकर इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी को तोड़ा। बाबर इस दौरान साल 2022 में 1000 रन पूरा करने वाले चौथे टेस्ट बल्लेबाज बने। वह अर्धशतक पूरा करने के बाद अहमद की गेंद पर आक्रामक शॉट लगाने के चक्कर में शॉट मिडविकेट के पास ओली पोप द्वारा लपके गये। अहमद 18 साल और 126 दिन की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी है। उन्होंने बाबर को आउट करने के बाद लगातार दो ओवरों में  मोहम्मद रिजवान (सात) और शकील को आउट कर मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत कर दी। अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में शकील की यह चौथी अर्धशतकीय पारी थी। पाकिस्तान ने इससे पहले दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 21 रन से की। सलामी बल्लेबाज शान मसूद (24) और अब्दुल्ला शफीक(26) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड की पहली पारी में हासिल की गयी 50 रन की बढ़त को खत्म किया। लीच ने मसूद को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलायी। उन्होंने इसके चार गेंद बाद अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे अजहर अली को खाता खोले बगैर बोल्ड किया। अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने शफीक को पगबाधा किया जिससे पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन से तीन विकेट पर 54 रन हो गया। पूर्व कप्तान अजहर के आउट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें हाथ मिलाकर जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सीमा रेखा के पास उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सैंतीस साल के अजहर ने 97 टेस्ट खेले है और इस मैच से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी। तीन झटके लगाने के बाद बाबर और शकील ने दो घंटे 45 मिनट तक इंग्लैंड के स्पिनरों का डटकर सामना किया लेकिन चाय के विश्राम से पहले उनकी साझेदारी टूट गयी।

read more
गलतियों से सबक लेकर अच्छा प्रदर्शन करने उतरेगी भारतीय महिला टीम
Cricket गलतियों से सबक लेकर अच्छा प्रदर्शन करने उतरेगी भारतीय महिला टीम

गलतियों से सबक लेकर अच्छा प्रदर्शन करने उतरेगी भारतीय महिला टीम श्रृंखला पहले ही गंवा चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर महत्वपूर्ण मौकों का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। भारत ने अभी तक आस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दी है लेकिन सुपर ओवर तक खिंचे मैच में जीत दर्ज करने के अलावा वह सफलता हासिल नहीं कर पाया है। ऑस्ट्रेलिया की चैंपियन टीम अभी तक सभी मैचों में भारतीय टीम द्वारा बनाए गए दबाव से उबरने में सफल रही है। पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद अगले दोनों मैचों में भारतीय टीम ने उसके शीर्ष क्रम को लड़खड़ा दिया था।

read more
अहमद की फिरकी से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड 3-0 से सूपड़ा साफ करने के करीब
Cricket अहमद की फिरकी से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड 3-0 से सूपड़ा साफ करने के करीब

अहमद की फिरकी से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड 3-0 से सूपड़ा साफ करने के करीब लेग स्पिनर रेहान अहमद अपने पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गये जिससे इंग्लैंड की टीम 17 साल में अपने पहले टेस्ट दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला को 3-0 से जीतने से महज 55 रन दूर है। अठारह साल के अहमद ने मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में 48 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि अनुभवी स्पिनर जैक लीच ने 72 रन खर्च कर तीन सफलता हासिल की जिससे पाकिस्तान की दूसरी पारी 216 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड को जीत दर्ज करने के लिए 167 रन का लक्ष्य मिला और टीम ने स्टंप्स तक दो विकेट पर 112 रन बना लिये। स्टंप्स के समय बेन डकेट (50) के साथ कप्तान बेन स्टोक्स (10) क्रीज पर मौजूद थे। जैक क्राउली 41 जबकि रेहान अहमद 10 रन बनाकर आउट हुये। दोनों विकेट अबरार अहमद को मिले। इंग्लैंड ने श्रृंखला का पहला मैच 26 जबकि दूसरा मैच 74 रन से जीता था। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्राउली और डकेट ने 69 गेंद में 87 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया। पाकिस्तान की पहली पारी को 304 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक की लगातार तीसरी शतकीय पारी के दम पर 354 रन बनाकर 50 रन की बढ़त हासिल की।

read more
विश्वकप विजेता दृष्टिबाधित क्रिकेटरों ने वित्तीय सहायता के साथ भविष्य का खाका तैयार करने की मांग की
Cricket विश्वकप विजेता दृष्टिबाधित क्रिकेटरों ने वित्तीय सहायता के साथ भविष्य का खाका तैयार करने की मांग की

विश्वकप विजेता दृष्टिबाधित क्रिकेटरों ने वित्तीय सहायता के साथ भविष्य का खाका तैयार करने की मांग की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से दृष्टिबाधित क्रिकेट का समर्थन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे उनके खेल में पेशेवरपन आयेगा और वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा। दृष्टिबाधित क्रिकेटरों की भारतीय टीम ने हाल ही में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरी बार टी20 विश्व कप जीता। इस उपलब्धि के बाद भी 17 सदस्यीय टीम के 10 खिलाड़ी बेरोजगार हैं। इसमें से कई खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता की कमी के कारण ‘खेल को आगे बढ़ाने में परेशानी’ हो रही है।

read more
तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से परेशान दिल्ली की भिड़ंत असम से
Cricket तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से परेशान दिल्ली की भिड़ंत असम से

तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से परेशान दिल्ली की भिड़ंत असम से तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान सात बार का चैंपियन दिल्ली मंगलवार से यहां रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ उतरेगा। सीनियर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ सहित दिल्ली का टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से नाखुश है जिससे उनकी फिटनेस और तैयारियों के तरीके पर सवाल उठे हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में पदार्पण कर रहे मयंक यादव, सिमरजीत सिंह और अनुभवी इशांत शर्मा मुकाबले के बीच में चोटिल हो गए जिसके कारण टीम को तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर जीत की स्थिति में होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। चोट के बाद वापसी कर रहे सिमरजीत के टखने में चोट लगी जिसके कारण वह दूसरी पारी में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी कर पाए। दिल्ली लौट चुके इशांत और यादव ने तो दूसरी पारी में एक भी ओवर नहीं फेंका। सिमरजीत को असम के खिलाफ मुकाबले के लिए फिट घोषित किया गया है जबकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए तीन तेज गेंदबाज हर्षित राणा, दिविज मेहरा और कुलदीप यादव टीम से जुड़ गए हैं। मंगलवार से शुरू हो रहे मैच में हर्षित को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजों की फिटनेस के अलावा शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट के लिए टीम की तैयारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। टूर्नामेंट में टीम के पहले मैच से तीन दिन पूर्ण टीम की घोषणा की गई और इसकी कमान युवा यश धुल को सौंपी गई। दिल्ली ने अपना पिछली रणजी खिताब 2007-08 में जीता और पिछली बार 2017-18 सत्र में फाइनल खेला। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘रणजी सत्र की शुरुआत में ही जिस तरह कुछ युवा तेज गेंदबाज चोटिल हो गए उससे कोच और सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं हैं। सफेद गेंद के टूर्नामेंट के दौरान भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि तेज गेंदबाजों की ट्रेनिंग प्रक्रिया में कुछ तो गलत है।’’ यह देखना होगा कि मांसपेशियों में खिंचाव के बाद अश्विन टीम में वापसी करते हैं या नहीं। भारत के लिए 105 टेस्ट खेलने वाले इशांत की नजरें इस हफ्ते होने वाली आईपीएल नीलामी पर टिकी हैं। अगर उन्हें नहीं चुना जाता तो शायद घरेलू क्रिकेट खेलने की उनकी प्रेरणा पहले जैसी नहीं रहे। सौराष्ट्र के खिलाफ अपने पहले मैच में पहली पारी में बढ़त गंवाने वाली असम की टीम दिल्ली की कमजोर टीम के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

read more
INDvsNZ: जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज से Kane Williamson हुए बाहर, जानें किस खिलाड़ी के हाथ में होगी कमान
Cricket INDvsNZ: जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज से Kane Williamson हुए बाहर, जानें किस खिलाड़ी के हाथ में होगी कमान

INDvsNZ: जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज से Kane Williamson हुए बाहर, जानें किस खिलाड़ी के हाथ में होगी कमान भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी के महीने में वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन होना है। न्यूजीलैंड के टीम जनवरी 2023 में भारत का दौरा करने वाली है। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। वहीं भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है। न्यूजीलैंड का भारत दौरा 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे के दौरान न्यूजीलैंड की टीम को नया कप्तान देखने को मिलेगा। इसका खुलासा तब हुआ जब भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हुआ है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन के हाथों में नहीं होगी। इस सीरीज में केन विलियमसन को आराम दिया गया है। सीरीज में टॉम लाथम को कप्तानी सौंपी गई है। गौरतलब है कि केन विलियमसन पिछले सप्ताह ही टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके है। अब वो सिर्फ वनडे और टी20 टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। इसी बीच भारत के खिलाफ सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। इस खिलाड़ी को भी नहीं मिली जगहन्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन के अलागा तेज गेंदबाज टीम साउदी को भी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज में हिस्सा लेंगे। भारत के खिलाफ केन और टीम खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। न्यूजीलैंड का भारत दौरा तारीख                  मैच             जगह

read more
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये स्पिनर नासुम अहमद बांग्लादेश टीम में
Cricket भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये स्पिनर नासुम अहमद बांग्लादेश टीम में

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये स्पिनर नासुम अहमद बांग्लादेश टीम में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये बायें हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को चोटिल तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की जगह टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 22 दिसंबर से ढाका में शुरू हो रहे टेस्ट के लिये टीम का ऐलान ट्विटर पर किया। बांग्लादेश के लिये चार वनडे और 28 टी20 मैच खेल चुके नासुम को शाकिब अल हसन के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हसन दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे चूंकि उनके कंधे और पसली में चोट है। तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम और सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल भी चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना सके। बांग्लादेश टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), जाकिर हसन, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तसकीन अहमद, खालिद अहमद, महमूदुल हसन, रेजाउर रहमान राजा।

read more
विश्व कप के बाद भी इंग्लैंड की टीम से जुड़े रहेंगे साउथगेट
Cricket विश्व कप के बाद भी इंग्लैंड की टीम से जुड़े रहेंगे साउथगेट

विश्व कप के बाद भी इंग्लैंड की टीम से जुड़े रहेंगे साउथगेट इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने पुष्टि की है कि वह फुटबॉल विश्व कप के बाद भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। साउथगेट ने विश्व कप क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के खिलाफ शिकस्त के बाद कहा था कि उन्हें अपने भविष्य पर विचार करने के लिए समय चाहिए। साउथगेट ने हालांकि अपने पद को लेकर बनी अनिश्चितता को खत्म करते हुए फुटबॉल एसोसिएशन (एफए, इंग्लैंड का फुटबॉल महासंघ) को 2024 में यूरोपीय चैंपियनशिप में टीम का मार्गदर्शन करने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है। एफए ने रविवार को बयान में कहा, ‘‘हमें यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि गैरेथ साउथगेट इंग्लैंड के मैनेजर के पद पर बने रहेंगे और यूरो 2024 में टीम के अभियान की अगुआई करेंगे। गैरेथ और स्टीव हौलेंड को हमेशा हमारा पूर्ण समर्थन मिलेगा और यूरो के लिए हमारी तैयारी अभी शुरू होगी।’’ इंग्लैंड को कतर में चल रहे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन फ्रांस के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। साउथगेट का अनुबंध दिसंबर 2024 तक है लेकिन इस हार के बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि यह करार पूरा होगा।

read more
डीन एल्गर ने कहा कि गाबा की पिच पर अत्यधिक ‘नमी’ थी, यह मैच नहीं था
Cricket डीन एल्गर ने कहा कि गाबा की पिच पर अत्यधिक ‘नमी’ थी, यह मैच नहीं था

डीन एल्गर ने कहा कि गाबा की पिच पर अत्यधिक ‘नमी’ थी, यह मैच नहीं था दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने दो दिनों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट हारने के बाद गाबा पिच की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें जरूरत से ज्यादा ‘नमी’ थी जिस कारण बराबरी का मुकाबला नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन चला और इस दौरान 34 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने दो पारियों में क्रमश: 152 और 99 रन बनाये।  ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से मैच अपने नाम किया। एल्गर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ अब भी यही सोच रहा हूं कि इस मैच में क्या हुआ। विकेट से गेंदबाजों को काफी अधिक मदद मिल रही थी। इस पर बल्लेबाजों के लिए काफी कड़ी चुनौती थी। यह ठीक है लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि इससे गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला नहीं हुआ।’’ यह ऑस्ट्रेलिया में अब तक का दूसरा सबसे जल्दी खत्म होने वाला टेस्ट था। इस मैच में सिर्फ  867 गेंदें फेंकी गयी। इस दौरान गेंदबाजों ने पहले दिन 15 और दूसरे दिन 19 विकेट लिए एल्गर ने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘ आपको खुद से पूछना होगा कि क्या यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा  है।’’ ऑस्ट्रेलिया में 91 वर्षों में यह पहली बार था जब दो दिनों के भीतर टेस्ट समाप्त हो गया और मार्क वॉ सहित पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस पिच की आलोचना की। वॉ ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ पर कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि आपको सवाल करना होगा कि क्या इस पिच पर बहुत ज्यादा घास है?

read more
डोमिंगो ने दिया संकेत, दूसरे टेस्ट में विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं शाकिब
Cricket डोमिंगो ने दिया संकेत, दूसरे टेस्ट में विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं शाकिब

डोमिंगो ने दिया संकेत, दूसरे टेस्ट में विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं शाकिब बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने संकेत दिया है कि कप्तान शाकिब अल हसन अगले सप्ताह भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर शाकिब ने भारत की पहली पारी के दौरान केवल 12 ओवर फेंके और पसली तथा कंधे की समस्याओं के कारण दूसरे पारी में एक भी ओवर नहीं फेंका। बांग्लादेश की दूसरी पारी में उनके 84 रन टीम के सकारात्मक पहलुओं में से एक था। मेजबान टीम को पहले टेस्ट में 188 रन से हार का सामना करना पड़ा। डोमिंगो ने कहा, ‘‘वह एक बल्लेबाज (केवल) के रूप में खेल सकता था। जाहिर तौर पर उसने पर्याप्त ओवर नहीं फेंके। वह अभी भी अपने कंधे और अन्य चोट से जूझ रहा है। इसके कारण हमारे पास सिर्फ चार गेंदबाज थे जो हमारे लिए एक बड़ा झटका था।’’ दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज इबादत हुसैन भी पीठ की चोट के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए। डोमिंगो ने कहा, ‘‘इबादत भी चोटिल हो गया इसलिए हमारे पास सिर्फ तीन गेंदबाज रह गए। उस समय टीम को संतुलित करना बहुत मुश्किल था।’’ कोच ने कहा, ‘‘मैं शत प्रतिशत निश्चित नहीं हूं कि शाकिब गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। वह निश्चित रूप से बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए उपलब्ध हैं जो हमारे लिए एक मुद्दा है। हमें एक ऑलराउंडर की जरूरत है।’’ टीम के प्रति शाकिब के समर्पण के बारे में सवाल पूछे जाने पर, डोमिंगो ने कहा,‘‘यह एक पेचीदा सवाल है। यह एक अच्छा सवाल है। वह बहुत ही शांतचित्त है लेकिन जब वह प्रतिस्पर्धा पेश करता है तो उसे प्रदर्शन पर गर्व होता है। बाहर से देखने पर आप सोच सकते हैं कि क्या वह वास्तव में चीजों की परवाह करता है?

read more
कुलदीप का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भारत ने पहला टेस्ट 188 रन से जीता
Cricket कुलदीप का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भारत ने पहला टेस्ट 188 रन से जीता

कुलदीप का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भारत ने पहला टेस्ट 188 रन से जीता बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसके दम पर भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्दी समेटकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन रविवार को यहां 188 रन से बड़ी जीत दर्ज की। भारत को पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए केवल चार विकेट लेने की जरूरत थी और उसने 11.

read more
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को दो दिन के भीतर छह विकेट से हराया
Cricket ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को दो दिन के भीतर छह विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को दो दिन के भीतर छह विकेट से हराया ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी को दूसरी पारी में भी ध्वस्त करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे ही दिन रविवार को यहां छह विकेट की जीत के साथ तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के दौरान दो दिन में 34 विकेट गिरे। गाबा में तेज गेंदबाजों की अनूकुल घास से भरी पिच पर दूसरे दिन भी विकेटों का पतझड़ लगा रहा। दूसरे दिन लंच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई जिससे टीम ने 66 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भी सिर्फ 99 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को 34 रन का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट पर 35 रन बनाकर हासिल कर लिया। मार्नस लाबुशेन (नाबाद 05) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 00) की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में चारों विकेट कागिसो रबादा (13 रन पर चार विकेट) ने हासिल किए। पहली पारी में भी रबादा ने 76 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्हें मार्को जेनसन (32 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला। जेनसन ने सुबह के सत्र में ग्रीन (18) को स्लिप में सारेल इर्वी के हाथों कैच कराया। तीन गेंद बाद जेनसन ने ट्रेविस हेड (92) को विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों कैच कराया। हेड ने 96 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का मारा। लुंगी एनगिडी (35 रन पर एक विकेट) ने मिशेल स्टार्क (14) को अपनी ही गेंद पर लपका जिसके बाद रबादा ने कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। लंच से पहले के 20 मिनट का मेजबान टीम के गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया। कमिंस ने दूसरे ओवर में डीन एल्गर (02) को पगबाधा किया जिसके बाद स्टार्क (26 रन पर दो विकेट) ने रेसी वान डेर डुसेन (00) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर तीन रन किया। यह स्टार्क का 300वां टेस्ट विकेट था। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। लंच के बाद खाया जोंडो (नाबाद 36) और तेम्बा बावुमा (29) ने कुछ देर विकेटों के पतन पर विराम लगाया लेकिन लियोन ने बावुमा को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद टीम ने सिर्फ 22 रन पर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिए। स्कॉट बोलैंड (14 रन पर दो विकेट) ने अगले ओवर में काइल वेरेन और मार्को जेनसन को पवेलियन भेजा जबकि केशव महाराज (16) को स्टार्क ने आउट किया। कमिंस (42 रन पर पांच विकेट) ने अंतिम तीन विकेट हासिल करके आठवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया।

read more
पाकिस्तान के स्पिनरों ने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम झकझोरा
Cricket पाकिस्तान के स्पिनरों ने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम झकझोरा

पाकिस्तान के स्पिनरों ने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम झकझोरा पाकिस्तान के स्पिनरों के सामने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम फिर से लड़खड़ा गया और उसने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक रविवार को यहां चार विकेट पर 140 रन बनाए थे। बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने बेन डकेट (26) और जो रूट (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया जबकि रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद ने ओली पोप (51) को अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद बोल्ड किया। हैरी ब्रुक को रेफरल के कारण जीवनदान मिला। वह लंच के समय 38 रन पर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स ने 25 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम अभी पाकिस्तान से 164 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे। इंग्लैंड तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। इंग्लैंड ने सुबह एक विकेट पर सात रन से आगे खेलना शुरू किया। पोप और डकेट ने तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया। वसीम ने अपने पहले दो ओवरों में 19 रन दिए जिसके बाद उन्हें आक्रमण से हटा दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान के स्पिनरों ने मैच पर अपनी पकड़ बनाई। अबरार ने डकेट को पगबाधा आउट किया जबकि अगली गेंद पर रूट को भी पवेलियन भेजा। आगा सलमान ने स्लिप में उनका कैच लपका। पोप ने नोमान पर कवर प्वाइंट क्षेत्र में चौका लगाकर 63 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अबरार की तेजी से स्पिन लेती गेंद उनकी गिल्लियां नीचे गिरा गई।

read more
IndvsBan के दूसरे टेस्ट में Rohit Sharma की मौजूदगी पर संशय बरकरार, कप्तान ने कही ये बात
Cricket IndvsBan के दूसरे टेस्ट में Rohit Sharma की मौजूदगी पर संशय बरकरार, कप्तान ने कही ये बात

IndvsBan के दूसरे टेस्ट में Rohit Sharma की मौजूदगी पर संशय बरकरार, कप्तान ने कही ये बात चटगांव। भारत के कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 22 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए चोटिल रोहित शर्मा की उपलब्धता के बारे में अगले एक या दो दिन में पता चलेगा। रोहित शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुरुआती दो मैच में भारत की अगुआई की थी लेकिन सात दिसंबर को मीरपुर में दूसरे मैच में बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के कारण वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए जिसे राहुल की कप्तानी में मेहमान टीम ने रविवार को 188 रन से जीता।

read more
Test Series: कप्तान केएल राहुल हमने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की, दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त
Cricket Test Series: कप्तान केएल राहुल हमने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की, दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त

Test Series: कप्तान केएल राहुल हमने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की, दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त चटगांव। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 188 रन से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कहा कि टीम ने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की। भारत को दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल करने के लिए पांचवें दिन केवल चार विकेट लेने की जरूरत थी और उसने सुबह के सत्र में पहले घंटे में बाकी बचे विकेट हासिल करके जीत दर्ज की। भारत ने यह बड़ी जीत जाकिर हुसैन (100) और नजमुल हुसैन शंटो (67) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के बावजूद हासिल की।

read more
हरमनप्रीत ने कहा कि हम अंत तक मैच में बने रहे
Cricket हरमनप्रीत ने कहा कि हम अंत तक मैच में बने रहे

हरमनप्रीत ने कहा कि हम अंत तक मैच में बने रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के चौथे मुकाबले में सात रन से हार का सामना करने के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को यहां कहा कि टीम ने अगरएक और ओवर में बड़ा स्कोर बनाया होता तो मैच का परिणाम कुछ और होता। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हम पूरे मैच में जीत हासिल करने की दौड़ में बने हुए थे।इस मैच में सिर्फ एक ओवर ही अंतर पैदा कर सकता था।’’ तीस गेंद में 46 रन की आक्रामक पारी खेलने वाली हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ अगर मैं आखिर तक क्रीज पर होती तो चीजें बदल सकती थीं लेकिन दुर्भाग्य से मैं आउट हो गयी। मुझे हालांकि ऋचा और दीप्ति पर भरोसा था। ’’ भारतीय टीम को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिए थे लेकिन 18वें ओवर में सिर्फ तीन रन बने। उन्होंने इसे टीम के लिए नुकसानदेह करार देते हुए कहा, ‘‘ 18वें ओवर में जब हमें सिर्फ तीन रन मिले तो इससे बड़ा अंतर पैदा हो गया।’’ खुद गेंदबाजी नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ मैं एशिया कप में चोटिल हो गयी थी उससे वापसी कर रही हूं। अभी सिर्फ बल्लेबाजी करना चाहती हूं, मैं निश्चित रूप से जल्द ही गेंदबाजी करूंगी।’’ ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक कप्तान तहलिया मैकग्रा ने कहा, ‘‘ मुझे अंतिम समय में यह (कप्तानी की भूमिका) जिम्मेदारी दी गयी लेकिन टीम के लिए गर्व की बात है कि एक मैच बाकी रहते हमने श्रृंखला जीत ली है। मेरे लिए यह नयी भूमिका है लेकिन सीनियर खिलाड़ियों का पूरा समर्थन मिला, उन्होंने मेरी मदद की।’’ ऑस्ट्रेलिया की नियमित कप्तान एलिसा हीली बल्लेबाजी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 30 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गयी थी।

read more
कतर में हर तरफ दिख रहे हैं अर्जेंटीना के प्रशंसक
Cricket कतर में हर तरफ दिख रहे हैं अर्जेंटीना के प्रशंसक

कतर में हर तरफ दिख रहे हैं अर्जेंटीना के प्रशंसक अपने दिग्गज खिलाड़ियों के लिए मशहूर रहे फुटबॉल के दीवाने देश अर्जेंटीना के प्रशंसक लगातार आर्थिक संकट से जूझने के बावजूद अपने देश को 36 साल बाद विश्वकप विजेता बनते हुए देखने के लिए बड़ी कुर्बानी देकर कतर पहुंच रहे हैं। दोहा की सड़कों पर अर्जेंटीना के प्रशंसकों का जोश और जुनून देखा जा सकता है। वे ‘मुचाचोस’ नाम के गीत को गा रहे हैं जो कि दक्षिण अमेरिकी देश के इन प्रशंसकों के लिए अनाधिकृत विश्वकप गान बन गया है। अर्जेंटीना रविवार को फाइनल में पिछली बार के चैंपियन फ्रांस का सामना करेगा। कतर की राजधानी में सौक वक्फ बाजार के एक कोने में अर्जेंटीना की आसमानी नीली और सफेद धारीदार जर्सी पहने एक युवा महिला फुटबॉल को अपने पांव से नचा रही थी तो उसके चारों तरफ स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भीड़ एकत्रित हो गई। उसके पास अंग्रेजी और अरबी में हाथ से लिखा बैनर था जिसमें लुसैल स्टेडियम में होने वाले विश्वकप फाइनल का टिकट उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। इस 24 वर्षीय प्रशंसक बेलेन गोडोइ ने कहा,‘‘ फुटबॉल मेरे लिए सब कुछ है। मैं अपना परिवार छोड़कर यहां आई हूं। मैंने अपनी सारी बचत खर्च कर दी है। मैं वापस ब्यूनसआयर्स लौट जाऊंगी और मैं नहीं जानती कि मैं कैसे अपना किराया चुकता करूंगी। लेकिन मैंने जो जिंदगी जी है, उसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता।’’ गोडोइ ने फिर से बिक्री के लिए रखे गए टिकटों को खरीद कर अर्जेंटीना का लगभग हर मैच देखा है। अर्जेंटीना के कई ऐसे प्रशंसक हैं जो अपना बहुमूल्य सामान बेचकर यहां पहुंचे हैं। इनमें 34 वर्षीय क्रिस्टियन मशीनेली भी है जिन्होंने विश्वकप में अर्जेंटीना को खेलते हुए देखने के लिए अपना टोयोटा ट्रक बेच दिया। मशीनेली ने कहा,‘‘ मैंने इसके लिए अपना ट्रक बेच दिया। मैंने अभी तक वही धनराशि यहां खर्च की है तथा मेरे पास फाइनल का टिकट खरीदने के लिए पर्याप्त धनराशि है। हम अर्जेंटीनी फुटबॉल के दीवाने हैं और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।’’ इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है कि अर्जेंटीना के कितने प्रशंसक कतर पहुंचे हैं। अर्जेंटीना का समर्थन करने के लिए फुटबॉल प्रेमी केवल स्वदेश से ही यहां नहीं पहुंच रहे हैं बल्कि यूरोप और अमेरिका में रहने वाले उसके प्रशंसक भी कतर पहुंचे हैं।

read more
हेड का अर्धशतक, आस्ट्रेलिया पहले दिन दक्षिण अफ्रीका से बेहतर स्थिति में
Cricket हेड का अर्धशतक, आस्ट्रेलिया पहले दिन दक्षिण अफ्रीका से बेहतर स्थिति में

हेड का अर्धशतक, आस्ट्रेलिया पहले दिन दक्षिण अफ्रीका से बेहतर स्थिति में ट्रेविस हेड ने पिच के मुश्किल हालात से निपटते हुए नाबाद 78 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को शनिवार को यहां तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के शुरूआती दिन स्टंप तक पांच विकेट पर 145 रन बनाने में मदद की जबकि मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में महज 152 रन पर आउट कर दिया था। पहले ही दिन 15 विकेट गिरे। दिन का खेल समाप्त होने तक हेड 77 गेंद में 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़ा है। उन्होंने स्टीव स्मिथ (38 रन) के साथ 117 रन की भागीदारी निभाकर कप्तान पैट कमिंस के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के जोखिम भरे फैसले को सही करने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कमिंस के फैसले को सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका को चाय के विश्राम से पहले 152 रन पर आउट कर दिया था। लेकिन जवाब में आस्ट्रेलिया ने 27 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिये थे। पहले 60 ओवर में 13 विकेट गिर गये थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (50 रन देकर दो विकेट) ने आस्ट्रेलियाई पारी की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को शून्य पर पवेलियन भेजकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के आल राउंडर मार्को यानसेन (15 रन देकर एक विकेट) ने मैच में अपनी पहली ही गेंद (नौंवे ओवर में) मार्नस लाबुशेन (11 रन) को शॉट खेलने के लिए उकसाया और वह स्लिप में डीन एल्गर को कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। फिर एनरिच नोर्किया (37 रन देकर दो विकेट) ने मैच की अपनी दूसरी ही गेंद (10वें ओवर में) उस्मान ख्वाजा (11 रन) को तीसरी स्लिप में कैच आउट करा दिया। फिर हेड क्रीज पर स्मिथ का साथ निभाने उतरे। इस जोड़ी ने मिलकर दिन की सबसे बड़ी साझेदारी निभायी। स्टंप से पहले दो ओवर में आस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिये जिसमें स्मिथ को नोर्किया ने बोल्ड किया और फिर रबाडा ने रात्रि प्रहरी स्कॉट बोलैंड को पहले दिन की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। हेड ने मैच के बाद कहा, ‘‘क्रिकेट का रोमांचक दिन। अंत में दो विकेट गंवाना निराशाजनक रहा लेकिन यह विकेट मुश्किल है इसलिये हमें कल सुबह अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। ’’ इससे पहले मिशेल स्टार्क, कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने में देर नहीं लगाई और जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 27 रन कर दिया। इससे बाद काइल वेरिन (64) और टेम्बा बावुमा (38) ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़कर स्थिति संभाली। स्टार्क ने बावुमा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहर बरपाया। स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (तीन) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया जिसके बाद कमिंस और बोलैंड ने 11 गेंदों के अंदर तीन विकेट लिये। लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। स्टार्क ने 41 रन देकर तीन विकेट जबकि कमिंस (25 रन देकर दो) और बोलैंड (28 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट हासिल किए।

read more
दृष्टिबाधित विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार चैम्पियन बना
Cricket दृष्टिबाधित विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार चैम्पियन बना

दृष्टिबाधित विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार चैम्पियन बना कप्तान अजय कुमार रेड्डी और सुनील रमेश की नाबाद शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 248 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश को 120 रन से हराकर लगातार तीसरा खिताब जीता। भारतीय टीम ने महज 29 रन पर दो विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रमेश ने 63 गेंदों में 24 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 136 रन बनाए, जबकि रेड्डी ने 50 गेंदों में 18 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। दोनों की बड़ी साझेदारी से टीम ने 20  ओवर में दो विकेट पर 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर महज 157 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए सलमान ने सबसे ज्यादा नाबाद 77 रन बनाये। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली भारतीय टीम को पुरस्कार में तीन लाख रुपये मिले जबकि बांग्लादेश को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार मिला। सलमान ने चौथे ओवर में भारतीय टीम को दो झटके दिये। उन्होंने एक रन के अंदर वेंकारेश्वर  और ललित मीणा को चलता किया। रमेश और रेड्डी ने इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर क्षेत्र में रन बनाये। रेड्डी को इस दौरान 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। रमेश ने चौके के साथ टूर्नामेंट का तीसरा शतक पूरा किया तो वही रेड्डी ने 20वें ओवर में अपना सैकड़ा जड़ा।

read more
पाकिस्तान को 304 रन पर समेटकर इंग्लैंड ने एक विकेट गंवाया
Cricket पाकिस्तान को 304 रन पर समेटकर इंग्लैंड ने एक विकेट गंवाया

पाकिस्तान को 304 रन पर समेटकर इंग्लैंड ने एक विकेट गंवाया स्पिनर जैक लीच के चार विकेट और इंग्लैंड के टेस्ट में पदार्पण करने वाले सबसे युवा रेहान अहमद के दो विकेट की बदौलत टीम ने शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट के शुरूआती दिन पाकिस्तान को पहली पारी में 304 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान ने भी स्पिनर अबरार अहमद की बदौलत स्टंप तक इंग्लैंड का एक विकेट झटक लिया। इंग्लैंड का स्कोर सात रन पर एक विकेट था, बेन डकेट चार और ओली पोप तीन रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। अबरार अहमद ने मुल्तान में दूसरे टेस्ट में शानदार टेस्ट पदार्पण किया था जिसमें उन्होंने 234 रन देकर 11 विकेट झटके थे।

read more
भारतीय बॉलिंग कोच म्हाम्ब्रे ने कहा कि धैर्य का फल मिला
Cricket भारतीय बॉलिंग कोच म्हाम्ब्रे ने कहा कि धैर्य का फल मिला

भारतीय बॉलिंग कोच म्हाम्ब्रे ने कहा कि धैर्य का फल मिला बांग्लादेश के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में शनिवार को पहले सत्र में विकेट नहीं चटकाने से भले ही भारत को निराशा मिली हो लेकिन गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि उनकी टीम को संयम रखने का फायदा बाकी के दो सत्र में मिला। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (100 रन) और नजमुल हुसैन शंटो (67 रन)ने 513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजों को पूरे शुरूआती सत्र में निराश कर दिया और पहले विकेट के लिये रिकॉर्ड 124 रन जोड़े। लेकिन अगले दो सत्र में भारत ने वापसी करते हुए चौथे दिन स्टंप तक बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 272 रन कर दिया। म्हाम्ब्रे ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘बल्लेबाजी आसान हो रही थी। लेकिन पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी के कारण हमें अगले दो सत्र में फायदा मिला। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सब्र रखने का ही नतीजा था क्योंकि हम जानते थे कि विकेट आसान हो रहा था और इससे हमारे लिये मुश्किल होगी। फोकस सही क्षेत्र में गेंद डालने कर मौके बनाने का था, भले ही थोड़ा ही मौका बने। ’’ म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि हमने बड़ा लक्ष्य दिया है। तो हमें घबराना नहीं है। ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत शांत था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अगले दो सत्र में छह विकेट झटककर इसकी थोड़ी भरपायी की। हमें अब भी धैर्य बनाये रखना होगा। कुल मिलाकर मैं अपनी टीम की गेंदबाजी से खुश हूं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero