Cricket
IndvsBan: टेस्ट के पहले दिन ही मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, 48 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए
By DivaNews
14 December 2022
IndvsBan: टेस्ट के पहले दिन ही मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, 48 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से चटगांव में हो गई है। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि मुकाबला शुरू होने के पहले ही दिन भारतीय टीम की हालत काफी पस्ता है। मैच में भारतीय पारी की शुरुआत करने कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल मैदान पर उतरे। ओपनिंग जोड़ी ने टीम को धीमी शुरुआत दिलाई है। भारत ने 41 के स्कोर पर एक विकेट गंवाया है। शुभमन गिल 40 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे है। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर ताइजुल इस्लाम ने यासिर अली के हाथों शुभमन को कैच आउट करवाया। भारतीय टीम शुभमन गिल के आउट होने के बाद खुद को संभाल नहीं सकी। कप्तान केएल राहुल भी 22 रन बनाकर खालिक अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। 43 के छोटे से स्कोर पर भारत के दो विकेट हो गए है। पिछले एक दिवसीय मैच में शतक जड़ने वाले विराट कोहली क्रीज पर उतरे। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके साथ ही 50 रन के स्कोर पर भारतीय टीम लड़खड़ा गई है। क्रीज पर ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा डटे हुए है। पुजारा लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे है। एक दिवसीय मुकाबले में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच की सीरीज को अपने कब्जे में करना चाहेगी। गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बहुत अहम है। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। बता दें कि ये मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है जो चटगांव में है। एक दिवसीय मैच का अंतिम मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। मगर इस स्टेडियम में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरी है। ऐसी है टीम इंडियाभारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। बांग्लादेश की टीम में भी तीन स्पिन गेंदबाज शामिल है। भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन
read more