विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी, साउदी नये कप्तान
Cricket विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी, साउदी नये कप्तान

विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी, साउदी नये कप्तान न्यूजीलैंड को पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जिताने वाले उसके सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे केन विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह ऐलान किया। तेज गेंदबाज टिम साउदी को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। 32 वर्ष के विलियमसन विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। वह सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान बने रहेंगे चूंकि फोकस 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप और 2024 के टी20 विश्व कप पर है।

read more
मनोज प्रभाकर ने नेपाल पुरूष टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ा
Cricket मनोज प्रभाकर ने नेपाल पुरूष टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ा

मनोज प्रभाकर ने नेपाल पुरूष टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ा पूर्व भारतीय आल राउंडर मनोज प्रभाकर ने गुरूवार को नेपाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हटने का फैसला किया। नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की। 59 वर्षीय प्रभाकर ने इस पद पर चार महीने तक काम किया। भारत के लिये 1984 से 1995 तक 39 टेस्ट में 1600 रन और 96 विकेट चटकाने वाले प्रभाकर को अगस्त में नेपाली टीम का कोच नियुक्त किया था। वह देश के लिये 130 वनडे में 157 विकेट भी चटका चुके हैं। नेपाल क्रिकेट संघ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घोषणा की, ‘‘मनोज प्रभाकर नेपाल पुरूष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से 15 दिसंबर 2022 को तुरंत प्रभाव से हट गये हैं। ’’ संघ ने कहा, ‘‘क्रिकेट संघ ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनायें दीं। ’’ प्रभाकर के पद पर रहते नेपाल की टीम ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और सात वनडे मैच खेले जिसमें विश्व कप सुपर लीग 2 के चार मैच भी शामिल हैं। उनके मार्गदर्शन में नेपाल ने कीनिया सफल दौरा किया जिसमें टीम ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 3-2 से जीतने के बाद वनडे में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। नेपाल ने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की।

read more
IND vs BAN 1st Test: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बांग्लादेश पर बनाई मजबूत पकड़
Cricket IND vs BAN 1st Test: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बांग्लादेश पर बनाई मजबूत पकड़

IND vs BAN 1st Test: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बांग्लादेश पर बनाई मजबूत पकड़ भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बांग्लादेश पर मजबूत पकड़ बना ली है। दरअसल, दूसरे दिन भारत की पारी 404 रनों के स्कोर पर समाप्त हो गई। आज भारत की ओर से कल नाबाद रहे श्रेयस अय्यर 86 रन के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की बीच की साझेदारी की बदौलत भारत ने 404 रनों के स्कोर तक पहुंच सका। रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों की पारी खेली जबकि कुलदीप यादव 40 रन बनाकर आउट हुए। भारत के 404 रनों के जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 135 रन ही बना सकी थी।  इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के बाद भारत का एक और पड़ोसी देश राजनीतिक अराजकता की दिशा में बढ़ा, बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर क्यों लगा ग्रहण?

read more
Test Cricket: अश्विन, कुलदीप ने भारत को सात विकेट पर 348 रन तक पहुंचाया
Cricket Test Cricket: अश्विन, कुलदीप ने भारत को सात विकेट पर 348 रन तक पहुंचाया

Test Cricket: अश्विन, कुलदीप ने भारत को सात विकेट पर 348 रन तक पहुंचाया चटगांव। रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने डटकर खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक टीम को सात विकेट पर 348 रन तक पहुंचाया। छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (86) का विकेट आठवें ओवर में गंवा दिये जिन्हें इबादत हुसैन ने बोल्ड किया। अय्यर एक बार फिर शतक से वंचित रह गए और कल के स्कोर में चार रन ही जोड़ पाये। उन्होंने 192 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाये।

read more
IPL Auction: पिछले साल अनसोल्ड रहे थे ये दिग्गज खिलाड़ी, मिनी ऑक्शन में दोबारा आजमाएंगे किस्मत
Cricket IPL Auction: पिछले साल अनसोल्ड रहे थे ये दिग्गज खिलाड़ी, मिनी ऑक्शन में दोबारा आजमाएंगे किस्मत

IPL Auction: पिछले साल अनसोल्ड रहे थे ये दिग्गज खिलाड़ी, मिनी ऑक्शन में दोबारा आजमाएंगे किस्मत इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। यह मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि शहर में होने वाला है। भारतीय समय अनुसार ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे होगी। इस बार के आईपीएल में 87 जगहों के लिए 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा वे खिलाड़ी भी शामिल है जिनकी बोली पिछले आईपीएल में नहीं लग पाई थी। यानी कि वह खिलाड़ी जो पिछले आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे, इस बार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस सूची में भारत के दो वरिष्ठ खिलाड़ियों का नाम है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। इसमें तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और अमित मिश्रा शामिल है।  इसे भी पढ़ें: Hongkong लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी पर हमला: चीन ने ब्रिटेन से अपने छह राजनयिकों को वापस बुलाया

read more
Cricket Update:न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान विलियमसन ने छोड़ी की टेस्ट कप्तानी, टिम साउदी संभालेंगे टीम की कमान
Cricket Cricket Update:न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान विलियमसन ने छोड़ी की टेस्ट कप्तानी, टिम साउदी संभालेंगे टीम की कमान

Cricket Update:न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान विलियमसन ने छोड़ी की टेस्ट कप्तानी, टिम साउदी संभालेंगे टीम की कमान वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। पिछले छह साल में विलियमसन ने अपनी कप्तानी में 40 टेस्ट में रिकॉर्ड 22 जीते , दस गंवाये और आठ ड्रॉ खेले। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पिछले साल पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी। उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 55 रहा जबकि कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम की कप्तानी में 44 प्रतिशत और पूर्व कप्तान तथा इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम की कप्तानी में 35 .

read more
हरमनप्रीत बोलीं- स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाई, काफी ‘डॉट’ बॉल खेलीं
Cricket हरमनप्रीत बोलीं- स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाई, काफी ‘डॉट’ बॉल खेलीं

हरमनप्रीत बोलीं- स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाई, काफी ‘डॉट’ बॉल खेलीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया से 21 रन से मिली हार के बाद कहा कि वे स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके। हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर सकती है लेकिन काफी ज्यादा ‘डॉट’ गेंद खेलने से टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलियाई टीम ने इस तरह पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से उन्हें 170 रन के करीब समेटने के बाद हमें लगा था कि हमारे पास मौका था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि कुछ ओवर में हमने छह से भी कम रन बनाये जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। हमने बाउंड्री लगाने के बाद काफी डॉट गेंद खेलीं, हमें स्ट्राइक रोटेट करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ’’ भारत ने शेफाली वर्मा (41 गेंद में 52 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (27 गेंद में 37 रन) की बदौलत दो विकेट पर 106 रन बना लिये थे। इन दोनों ने महज 8.

read more
तीसरा महिला टी20: आस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया
Cricket तीसरा महिला टी20: आस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया

तीसरा महिला टी20: आस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने शानदार जज्बे का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 21 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली। आस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए एलिस पैरी की 47 गेंद में 75 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 172 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने शेफाली वर्मा (41 गेंद में 52 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (27 गेंद में 37 रन) की बदौलत दो विकेट पर 106 रन बना लिये थे। इन दोनों ने महज 8.

read more
पुजारा और अय्यर की अर्धशतकीय पारियों से भारत की दमदार वापसी
Cricket पुजारा और अय्यर की अर्धशतकीय पारियों से भारत की दमदार वापसी

पुजारा और अय्यर की अर्धशतकीय पारियों से भारत की दमदार वापसी टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन छह विकेट पर 278 रन बना लिये। बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम (84 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंद को पुजारा पढ़ने में विफल रहे और एक बार फिर से शतक बनाने से चूक गये। उन्होंने 203 गेंद की संयमित पारी में 90 रन बनाये जबकि 169 गेंद की अब तक की पारी में अय्यर को कई बार किस्मत का साथ मिला। वह 82 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। पुजारा ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी करने से पहले चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। पुजारा ने अपनी पारी में 11 चौके जड़े तो वही अय्यर ने 10 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। मैच में भारत की वापसी का श्रेय हालांकि पंत को जाता है जिन्होंने कप्तान राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (एक) सस्ते में आउट 45 गेंद की आक्रामक पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े। मैच में जहां दूसरे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो वही पंत की बल्लेबाजी को देख कर लगा कि वह दूसरे पिच में खेल रहे हो।

read more
पदार्पण में नौ विकेट चटकाने वाले चौथे भारतीय बने मणिपुर के फेईरोजाम सिंह
Cricket पदार्पण में नौ विकेट चटकाने वाले चौथे भारतीय बने मणिपुर के फेईरोजाम सिंह

पदार्पण में नौ विकेट चटकाने वाले चौथे भारतीय बने मणिपुर के फेईरोजाम सिंह मणिपुर के 16 साल के फेईरोजाम सिंह बुधवार को यहां सिक्किम के खिलाफ रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप मैच में प्रथम श्रेणी पदार्पण में नौ विकेट चटकाने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने। इस युवा मध्यम गति के गेंदबाज ने 22 ओवर में पांच मेडन से 69 रन देकर नौ विकेट हासिल किये जिससे वह वसंत रंजाने (35 रन देकर नौ विकेट, 1956-57), अमरजीत सिंह (45 रन देकर नौ विकेट, 1971-72) और संजय यादव (52 रन देकर नौ विकेट, 2019-20) जैसे खिलाड़ियों की एलीट सूची में शामिल हो गये जिन्होंने प्रथम श्रेणी पदार्पण में नौ विकेट चटकाये थे। मणिपुर ने सिक्किम को 220 रन पर समेट दिया। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी का 10वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और पदार्पण में चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सिक्किम ने बीती रात के बिना विकेट पर 58 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया और फेईरोजाम ने विकेट चटकाने का सिलसिला शुरू किया जिससे वह एक समय प्रथम श्रेणी पदार्पण में सभी 10 विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय बनने की उपलब्धि हासिल करने के करीब पहुंच गये थे। लेकिन रेक्स राजकुमार ने अन्वेश शर्मा (39 रन) को आउट कर सिक्किम की पारी 73.

read more
पुजारा ने कहा कि पिच अब बहुत खराब होगी, इस पर 90 रन बनाकर खुशी है
Cricket पुजारा ने कहा कि पिच अब बहुत खराब होगी, इस पर 90 रन बनाकर खुशी है

पुजारा ने कहा कि पिच अब बहुत खराब होगी, इस पर 90 रन बनाकर खुशी है भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन अपना 19वां टेस्ट शतक चूकने से निराश नहीं हैं और उनका कहना है कि वह इस ‘मुश्किल पिच’ पर 90 रन की पारी से भी खुश हैं क्योंकि यह दिन प्रतिदिन बदतर होगी। भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये थे जिसके बाद पुजारा ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 82 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 149 रन की साझेदारी निभायी। आल राउंडर अक्षर पटेल के जल्दी आउट होने से स्टंप तक भारत ने छह विकेट पर 278 रन बनाये। पुजारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिये आसान पिच नहीं है इसलिये मैंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं सचमुच खुश हूं। कभी कभार आप तीन अंक के आंकड़े से कहीं ज्यादा टीम को जीत की स्थिति तक पहुंचाने की कोशिश करते हो। ’’ हालांकि पुजारा करीब चार साल से शतक नहीं जड़ पाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज की पारी से खुश हूं, शतक नहीं बना पाने से परेशान नहीं हूं। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अगर मैं इसी तरह से खेलता रहा तो यह (शतक) भी जल्द ही बन जायेगा। ’’ पुजारा को लगता है कि जाहुर अहम चौधरी स्टेडियम की पिच पर नतीजा निकलेगा जिसमें स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि इसमें परिणाम निकलेगा और हमें रन बनाने होंगे। श्रेयस के साथ मेरी साझेदारी अहम थी, ऋषभ पंत के साथ भी क्योंकि हमने तब तीन विकेट गंवा दिये थे। ’’ उनका मानना है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर भी निर्णायक साबित हो सकता है। पुजारा ने कहा, ‘‘अगर हमने दिन में चार या पांच विकेट ही गंवाये होते तो बेहतर होता। मुझे अब भी लगता है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर इस पिच पर अच्छा स्कोर होगा क्योंकि इस पर टर्न है और हमारे पास तीन स्पिनर हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिच आगे खराब ही होगी।

read more
रेलवे के खिलाफ स्पिनरों ने विदर्भ को पहली पारी में बढ़त दिलायी
Cricket रेलवे के खिलाफ स्पिनरों ने विदर्भ को पहली पारी में बढ़त दिलायी

रेलवे के खिलाफ स्पिनरों ने विदर्भ को पहली पारी में बढ़त दिलायी वामहस्त स्पिनर आदित्य सरवते (53 रन पर पांच विकेट) और ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे (60 रन पर पांच विकेट) ने रेलवे की पहली को 161 रन पर समेट कर रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां विदर्भ को पहली पारी में 52 रन की बढ़त दिला दी। दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 161 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 213 रन की कर ली। स्टंप्स के समय कप्तान फैज फजल 82 और गणेश सतीश आठ रन बनाकर खेल रहे थे। फजल ने पहली पारी में भी 112 रन बनाये थे। विदर्भ की पहली पारी में 223 रन के जवाब में रेलवे ने एक विकेट पर 22 से दिन की शुरुआत की लेकिन सलामी बल्लेबाज बी विवेक सिंह (81) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। टीम के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन बनाने में विफल रहे। इसमें से तीन खाता खोलने में भी नाकाम रहे। मैच के पहले दिन 38 रन पर आठ विकेट लेने वाले रेलवे के कप्तान कर्ण शर्मादूसरी पारी में अपनी गेदों से उतरने असरदार नहीं रहे।

read more
अर्जुन तेंदुलकर ने प्रथम श्रेणी पदार्पण में शतक जड़ पिता का अनुकरण किया
Cricket अर्जुन तेंदुलकर ने प्रथम श्रेणी पदार्पण में शतक जड़ पिता का अनुकरण किया

अर्जुन तेंदुलकर ने प्रथम श्रेणी पदार्पण में शतक जड़ पिता का अनुकरण किया अपने पिता महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का अनुकरण करते हुए अर्जुन (120 रन) ने बुधवार को यहां गोवा के रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन राजस्थान के खिलाफ प्रथम श्रेणी पदार्पण में शतक जड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने 34 साल पहले 15 साल की उम्र में वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाकर महान क्रिकेटर बनने की यात्रा का सफर शुरू किया था। दिवंगत लाला अमरनाथ और उनके तीन में से एक बेटे सुरिंदर ने अपने टेस्ट पदार्पण में शतक जड़े थे जिससे वे खेल के इस 145 साल के पारंपरिक अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पिता-पुत्र की पहली जोड़ी बने थे। खेलने के ज्यादा मौकों की वजह से जूनियर तेंदुलकर ने इस सत्र के शुरू में मुंबई छोड़कर गोवा से खेलने का फैसला किया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन ने छठे विकेट के लिये 221 रन की साझेदारी निभाकर टीम को स्टंप तक आठ विकेट पर 493 रन के स्कोर तक पहुंचाया। बायें हाथ के मध्यम गेंदबाज अर्जुन शुरूआती दिन निचले स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था। उन्होंने सतर्क शुरूआत की और पहले दिन 12 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उनके साथ प्रभुदेसाई (81 रन) थे। पर बुधवार को उन्होंने अनीकेत चौधरी और कमलेश नागरकोटी जैसे अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 86 गेंद में अपना पहला अर्धशतक बनाया। फिर अर्जुन ने 177 गेंद में शतक जड़कर अपने पिता का अनुकरण किया जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक रन जुटाने का रिकॉर्ड है। अर्जुन ने लिस्ट ए के आठ मैचों में आठ विकेट झटके हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में उन्होंने गोवा के लिये तीन टी20 मैचों में चार विकेट झटके थे। अर्जुन ने भारतीय अंडर-19 टीम में भी जगह बनायी थी और उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। लेकिन वह टीम के लिये एक भी आईपीएल मैच नहीं खेले।

read more
एलिस पैरी का अर्धशतक, भारत को मिला 173 रन का लक्ष्य
Cricket एलिस पैरी का अर्धशतक, भारत को मिला 173 रन का लक्ष्य

एलिस पैरी का अर्धशतक, भारत को मिला 173 रन का लक्ष्य आस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए एलिस पैरी की 47 गेंद में 75 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बुधवार को यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में आठ विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी खराब रही, उसने कप्तान एलिस हीली और तहलिया मैकग्रा के विकेट क्रमश: पहले और दूसरे ओवर में गंवा दिये। रेणुका ठाकुर ने सलामी बल्लेबाजी हीली को पगबाधा आउट किया जबकि अंजलि सरवनी ने तहलिया का विकेट झटका, दोनों एक रन बनाकर आउट हुईं।

read more
राधव धवन की शतकीय पारी से हिमाचल ने हरियाणा पर कसा शिकंजा
Cricket राधव धवन की शतकीय पारी से हिमाचल ने हरियाणा पर कसा शिकंजा

राधव धवन की शतकीय पारी से हिमाचल ने हरियाणा पर कसा शिकंजा राघव धवन की बड़ी शतकीय पारी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में बुधवार को यहां दूसरे दिन के खेल के दौरान चार विकेट पर 487 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। पैंतीस साल के धवन मैच के पहले दिन 86 रन पर नाबाद थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी का अपना पहला शतक पूरा किया और 182 रन बना कर जयंत यादव (100 रन पर एक विकेट) का शिकार बने। पहली पारी में महज 46 रन पर सिमटने वाली हरियाणा की टीम दूसरी पारी में स्टंप्स तक एक विकेट पर 72 रन बनाकर पारी की हार को टालने के लिए संघर्ष कर रही है। मैच में अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है और हरियाणा की टीम अब भी 369 रन पीछे है। धवन ने सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (137 रन) के साथ 219 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने 359 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और दो छक्के जड़े। प्रशांत ने इस दौरान तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 181 गेंद की पारी में 16 चौके और चार छक्के लगाये। टीम के लिए अमित कुमार ने भी 81 रन का योगदान दिया। कटक में ओडिशा की पहली पारी में 457 रन के जवाब में बड़ौदा ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाकर सधी हुई शुरूआत की। कोलकाता में पहली पारी में महज 198 रन बनाने वाले उत्तर प्रदेश ने मैच के दूसरे दिन बंगाल को 169 रन पर आउट कर दूसरी पारी में चार विकेट पर 122 रन बना लिये। टीम की कुल बढ़त 151 रन की हो गयी है। सोविमा में खेल जा रहे ग्रुप के एक अन्य में उत्तराखंड के 282 रन के जवाब में नगालैंड ने तीन विकेट पर 280 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

read more
IND vs BAN 1st Test: शतक से चूके पुजारा, श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर संभाली भारतीय पारी, पहले दिन का खेल समाप्त
Cricket IND vs BAN 1st Test: शतक से चूके पुजारा, श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर संभाली भारतीय पारी, पहले दिन का खेल समाप्त

IND vs BAN 1st Test: शतक से चूके पुजारा, श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर संभाली भारतीय पारी, पहले दिन का खेल समाप्त भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब टीम इंडिया का स्कोर 41 रन था तभी शुभमन गिल 22 के व्यक्तिगत स्कोर पर तैजुल इस्लाम के शिकार हो गए। वहीं, 45 रन के स्कोर पर केएल राहुल काफी विकेट भारत को खोना पड़ा। केएल राहुल ने 22 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। विराट कोहली आज 1 रन बनाकर तैजुल इस्लाम के शिकार हुए। वहीं, शानदार लय में नजर आ रहे ऋषभ पंत भी अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके और 45 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।  इसे भी पढ़ें: ODI Ranking: दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने लगाई 117 पायदान की छलांग, कोहली भी 8वें स्थान पर पहुंचे

read more
ODI Ranking: दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने लगाई 117 पायदान की छलांग, कोहली भी 8वें स्थान पर पहुंचे
Cricket ODI Ranking: दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने लगाई 117 पायदान की छलांग, कोहली भी 8वें स्थान पर पहुंचे

ODI Ranking: दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने लगाई 117 पायदान की छलांग, कोहली भी 8वें स्थान पर पहुंचे दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से आज एकदिवसीय क्रिकेट के नवीनतम रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें हाल में ही दोहरा शतक लगाने वाले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को जबरदस्त फायदा हुआ है। ईशान किशन 117 पायदान की छलांग लगाते हुए सीधे 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, विराट कोहली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में शतक लगाया था। इससे उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। पिछले 3 से ज्यादा साल में विराट कोहली को रैंकिंग में फायदा मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 91 गेंद में 113 रनों की पारी खेली थी। 2019 के बाद विराट कोहली के बल्ले से 50 ओवर के प्रारूप में उनका पहला शतक था। दूसरी ओर ईशान किशन के बात करें तो उन्होंने 131 गेंदों में 210 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी।  इसे भी पढ़ें: Bangladesh vs India | ऋषभ पंत की आक्रामक पारी, धोनी के बाद 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने

read more
Arjun Tendulkar: रणजी के डेब्यू मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने किया कमाल, शतक जड़ पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की
Cricket Arjun Tendulkar: रणजी के डेब्यू मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने किया कमाल, शतक जड़ पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की

Arjun Tendulkar: रणजी के डेब्यू मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने किया कमाल, शतक जड़ पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की अर्जुन तेंदुलकर भारत के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी हैं। पिछले कई सालों से वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में रहते हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहता है। इन सब के बीच अपने डेब्यू रणजी मुकाबले में ही अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार शतक ठोका है। उनका यह शतक राजस्थान के खिलाफ आया है। मैच के पहले ही पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। अर्जुन तेंदुलकर ने 52 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। वहीं, 178 गेंद में शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी जड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर के बेटे भी हैं।  इसे भी पढ़ें: Bangladesh vs India | ऋषभ पंत की आक्रामक पारी, धोनी के बाद 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने

read more
Bangladesh vs India | ऋषभ पंत की आक्रामक पारी, धोनी के बाद 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने
Cricket Bangladesh vs India | ऋषभ पंत की आक्रामक पारी, धोनी के बाद 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने

Bangladesh vs India | ऋषभ पंत की आक्रामक पारी, धोनी के बाद 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत 14 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन उपलब्धि हासिल की। हाई लेवल पर 4000 से अधिक रन बनाने वाले एमएस धोनी भारत के एकमात्र अन्य कीपर हैं। 535 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, धोनी ने 44.

read more
IndvsBan: टेस्ट के पहले दिन ही मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, 48 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए
Cricket IndvsBan: टेस्ट के पहले दिन ही मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, 48 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए

IndvsBan: टेस्ट के पहले दिन ही मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, 48 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से चटगांव में हो गई है। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि मुकाबला शुरू होने के पहले ही दिन भारतीय टीम की हालत काफी पस्ता है।  मैच में भारतीय पारी की शुरुआत करने कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल मैदान पर उतरे। ओपनिंग जोड़ी ने टीम को धीमी शुरुआत दिलाई है। भारत ने 41 के स्कोर पर एक विकेट गंवाया है। शुभमन गिल 40 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे है। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर ताइजुल इस्लाम ने यासिर अली के हाथों शुभमन को कैच आउट करवाया। भारतीय टीम शुभमन गिल के आउट होने के बाद खुद को संभाल नहीं सकी।  कप्तान केएल राहुल भी 22 रन बनाकर खालिक अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। 43 के छोटे से स्कोर पर भारत के दो विकेट हो गए है। पिछले एक दिवसीय मैच में शतक जड़ने वाले विराट कोहली क्रीज पर उतरे। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके साथ ही 50 रन के स्कोर पर भारतीय टीम लड़खड़ा गई है। क्रीज पर ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा डटे हुए है। पुजारा लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे है। एक दिवसीय मुकाबले में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच की सीरीज को अपने कब्जे में करना चाहेगी। गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बहुत अहम है। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। बता दें कि ये मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है जो चटगांव में है। एक दिवसीय मैच का अंतिम मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। मगर इस स्टेडियम में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरी है।  ऐसी है टीम इंडियाभारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। बांग्लादेश की टीम में भी तीन स्पिन गेंदबाज शामिल है।  भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन

read more
Cricket Update: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फ्लिंटॉफ शूटिंग के दौरान चोटिल
Cricket Cricket Update: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फ्लिंटॉफ शूटिंग के दौरान चोटिल

Cricket Update: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फ्लिंटॉफ शूटिंग के दौरान चोटिल लंदन। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ बीबीसी के शो ‘ टॉप गियर’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। टीवी प्रस्तोता बने 45 वर्ष के फ्लिंटॉफ को सर्रे के डंसफोल्ड एयरोड्रम पर शूटिंग के दौरान चोट लगी। बीबीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ फ्रेडी सुबह टॉप गियर की शूटिंग के दौरान एक हादसे में घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।’’

read more
अभ्यास मैच ड्रॉ कराकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी की दक्षिण अफ्रीका ने
Cricket अभ्यास मैच ड्रॉ कराकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी की दक्षिण अफ्रीका ने

अभ्यास मैच ड्रॉ कराकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी की दक्षिण अफ्रीका ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ सोमवार को यहां ड्रा रहे अभ्यास क्रिकेट मैच में शीर्ष क्रम के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम दिए। दक्षिण अफ्रीकी टीम में ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया। उसने पहली पारी में 347 रन बनाए और दूसरी पारी आठ विकेट पर 304 रन बनाकर समाप्त घोषित की। दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के सामने मैच के अंतिम दिन जीत के लिए 426 रन का लक्ष्य रखा। पहली पारी में 226 रन बनाने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की टीम ने चौथे दिन जब छह विकेट गंवाकर 184 रन बनाए थे तब चाय के विश्राम से ठीक पहले मैच ड्रॉ समाप्त करने का फैसला किया गया। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शनिवार से गाबा में खेला जाएगा। मेलबर्न 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच चार जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। एनगिडी ने पहली पारी में शीर्ष क्रम के तीन विकेट लिए थे जबकि रबाडा ने दूसरी पारी में छह ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। यह दोनों दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ हैं।

read more
बटलर और अमीन को आईसीसी का महीने का खिलाड़ी का पुरस्कार
Cricket बटलर और अमीन को आईसीसी का महीने का खिलाड़ी का पुरस्कार

बटलर और अमीन को आईसीसी का महीने का खिलाड़ी का पुरस्कार इंग्लैंड के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान जोस बटलर को नवंबर में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महीने के खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुना गया। पाकिस्तान की सिदरा अमीन को आयरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए महिला वर्ग में महीने की क्रिकेटर का पुरस्कार मिला। विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बटलर ने महीने के शुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 20 रन की नाटकीय जीत में शानदार प्रदर्शन करके मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था। उन्होंने 47 गेंदों पर 73 रन बनाकर इंग्लैंड के टी20 विश्व कप के अभियान की शानदार नींव रखी थी। इंग्लैंड के नॉकआउट में पहुंचने के बाद बटलर ने भारत के खिलाफ 49 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 26 रन का उपयोगी योगदान दिया था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता। बटलर ने कहा,‘‘ मैं प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे नवंबर महीने का आईसीसी खिलाड़ी चुनने के लिए मतदान किया। मुझे यह पुरस्कार अपनी टीम के साथियों के प्रयासों से मिला। हमारे लिए यह महीना अविश्वसनीय रहा जिसमें हमने ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्व कप जीता।’’ अमीन को महिला वर्ग में नवंबर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला। उन्होंने इस श्रृंखला में 277 रन बनाए और वह केवल एक बार आउट हुई। अमीन ने पहले मैच में नाबाद 176 रन बनाए और अपनी टीम को 128 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरे मैच में 93 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाकर टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई।

read more
रणजी ट्रॉफी के सत्र का आगाज दिल्ली और महाराष्ट्र के मुकाबले से
Cricket रणजी ट्रॉफी के सत्र का आगाज दिल्ली और महाराष्ट्र के मुकाबले से

रणजी ट्रॉफी के सत्र का आगाज दिल्ली और महाराष्ट्र के मुकाबले से रणजी ट्रॉफी के नये सत्र का आगाज मंगलवार से होगा जिसमें ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का एक आखिरी मौका होगा जबकि तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में होंगे। पहले मैच में दिल्ली का सामना महाराष्ट्र से होगा जिसे रूतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने की कमी खलेगी। दोनों चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। गायकवाड़ के चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी चोट के कारण बाहर हैं। दूसरी ओर दिल्ली के पास ईशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह, नितिश राणा जैसे धुरंधर हैं जबकि 20 वर्ष के यश धुल टीम के कप्तान हैं। आईपीएल स्टार ललित यादव, आयुष बदोनी, रितिक शोकीन भी टीम में हैं। दिल्ली की टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी ऐसा खिलाड़ी कर रहा है जिसे कुल जमा आठ प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है। दो सत्र पहले विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारत की कप्तानी करने वाले रहाणे के पास घरेलू क्रिकेट के बारे में सोचने का समय नहीं था लेकिन मुंबई के कप्तान को अब हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को नये सिरे से शुरूआत करनी होगी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में टेस्ट श्रृंखला के लिये अपना दावा पेश करने का उनके पास यह आखिरी मौका है। रहाणे और ईशांत अच्छा प्रदर्शन करके 23 दिसंबर को आईपीएल की मिनी नीलामी में भी टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero