सिक्किम को 10 विकेट से हराकर दिल्ली ने नॉकआउट की उम्मीदें बरकरार रखी
Cricket सिक्किम को 10 विकेट से हराकर दिल्ली ने नॉकआउट की उम्मीदें बरकरार रखी

सिक्किम को 10 विकेट से हराकर दिल्ली ने नॉकआउट की उम्मीदें बरकरार रखी अनियमित स्पिनर ललित यादव और नितीश राणा  ने आपस में छह विकेट लिए जिससे दिल्ली ने विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी में शनिवार को यहां सिक्किम को 10 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है। लगातार दो मैचों में जीत के साथ दिल्ली ने अपनी उम्मीदें जीवंत रखी है। दिल्ली ने सिक्किम को 34.

read more
हर किसी को ब्रेक की जरूरत होती है, अश्विन ने न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ की अनुपस्थिति का बचाव किया
Cricket हर किसी को ब्रेक की जरूरत होती है, अश्विन ने न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ की अनुपस्थिति का बचाव किया

हर किसी को ब्रेक की जरूरत होती है, अश्विन ने न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ की अनुपस्थिति का बचाव किया नयी दिल्ली। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की न्यूजीलैंड दौरे पर अनुपस्थिति का बचाव करते हुए कहा कि टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिये इतना काम करने के बाद सहयोगी स्टाफ को भी ब्रेक की जरूरत थी। द्रविड़ से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रह चुके रवि शास्त्री ने कुछ दिन पहले सवाल उठाया था कि भारतीय कोच को ब्रेक की जरूरत क्यों है जबकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान दो-तीन महीने का ब्रेक मिल जाता है। अश्विन ने कहा कि कोचिंग स्टाफ भी शारीरिक और मानसिक रूप से थक जाता है।

read more
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का अभ्यास मैच ड्रॉ, शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे ने भी किया निराश
Cricket ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का अभ्यास मैच ड्रॉ, शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे ने भी किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का अभ्यास मैच ड्रॉ, शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे ने भी किया निराश कैनबरा। आस्ट्रेलिया के दो टेस्ट के दौरे की तैयारियों में जुटी वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां न्यू साउथ वेल्स और आस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी संयुक्त एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में ड्रा खेला। कैरेबियाई टीम ने मनुका ओवल में दूसरी पारी में चार विकेट पर 114 रन बना लिये थे, जिसके बाद खेल खत्म कर दिया गया। घरेलू टीम ने इससे पहले चार विकेट पर 426 रन पर पारी घोषित की थी। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपाल ने महज चार रन बनाये जबकि उन्होंने टीम की पहली नौ विकेट पर 424 रन पर घोषित पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी। 48 टेस्ट के अनुभवी जर्मेन ब्लैकवुड ने पहली पारी में रिटायर होने से पहले 42 रन बनाये थे लेकिन दूसरी पारी में महज एक रन बना सके।  वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 77 रन था जिसके बाद रोस्टन चेज (नाबाद 31) और जोशुआ डा सिल्वा (नाबाद 12 रन) ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। शुक्रवार को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ ब्लेक मैकडोनल्ड ने नाबाद 177 रन बनाये जबकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज ओलिवर डेविस ने महज 106 गेंदों में 115 रन बनाये थे।  मेहमान टीम पर्थ में 30 नवंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी और दूसरा दिन रात्रि टेस्ट एडीलेड में आठ दिसंबर से शुरू होगा। टीम अब अगले बुधवार से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ चार दिवसीय दिन रात्रि अभ्यास मैच खेलेगी।

read more
याद है ना भारतीय टीम की टी20 विश्व कप की जीत, अब नए अवतार में देख सकेंगे वो पल
Cricket याद है ना भारतीय टीम की टी20 विश्व कप की जीत, अब नए अवतार में देख सकेंगे वो पल

याद है ना भारतीय टीम की टी20 विश्व कप की जीत, अब नए अवतार में देख सकेंगे वो पल भारतीय क्रिकेट टीम बीते 15 वर्षों में सिर्फ एक बार टी20 विश्व कप जीतने में सफलता हासिल कर पाई है। इसके बाद से ही भारतीय टीम को टी20 विश्व कप जीतने में सफलता नहीं मिली है। भारतीय टीम ने तत्कालीन भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर शुरुआती संस्करण में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अब इस ऐतिहासिक पल पर एक वेब सीरीज भी बनने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ऐतिहासिक पल और उस खुशी को क्रिकेट फैंस फिर से देख सकेंगे। मैच वीनिंग मोमेंट्स को दोबारा जीने का मौका भारतीय क्रिकेट फैंस को यूके की प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मिलेगा। हालांकि अब तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि मैच में कौन से अभिनेता क्या किरदार निभाएंगे। अभी सीरीज के नाम का खुलासा भी नहीं हुआ है। मगर भारतीय क्रिकेट फैंस फिर से भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते हुए देख सकेंगे। इस सीरीज का निर्देशन 'दिल्ली हाइट्स' और 'जिला गाजियाबाद' बना चुके आनंद कुमार करेंगे। इसे बनाने की जिम्मेदारी यूके स्थित प्रोडक्शन हाउस वन वन सिक्स नेटवर्क ने ली है।  बता दें कि फाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक रुप से भारत ने पाकिस्तान को हराया था। ये मैच बेहद रोमांच से भरा था। माना जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगले वर्ष तक इस सीरीज को रिलीज किया जाएगा। ये एक नहीं बल्कि कई भाषाओं में क्रिकेट फैंस के लिए उपलब्ध होगी। वहीं फिल्म की खबर की पुष्टि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श भी कर चुके है। ऐसा था मैचटी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पहली बार भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेल रही थी। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट खोकर 157 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के लिए गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रन और रोहित शर्मा ने 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पाकिस्तान की टीम को इस मैच में काफी खराब शुरूआत मिली थी। पाकिस्तान की टीम के हाथ से ये मैच पूरी तरह निकल चुका था। पाकिस्तान की टीम एक समय में छह विकेट खोकर 77 रनों पर थी, जिससे माना जा रहा था कि ये मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया है। हालांकि मैच में मिसबाह उल हक ने दमदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान की टीम को मजबूती दी थी। मिसबाह उल हक की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान को अंतिम चार गेंदों में छह रनों की दरकार थी। मगर मिसबाह उल हक को जोगिंदर शर्मा की गेंद पर श्रीसंत ने लपका था, जिससे भारतीय टीम को ट्रॉफी उठाने का मौका मिला था।

read more
बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया
Cricket बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया

बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया भारतीय क्रिकेट टीम के आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को कड़ा फैसला करते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। चेतन के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम 2021 में खेले गए टी20 विश्वकप के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच पाई थी। इसके अलावा वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थी। चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल बहुत कम दिन का रहा। इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ कि 2021 में की गई थी। एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। अभय कुरूविला का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था। पीटीआई ने 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद खबर दी थी कि चेतन को बर्खास्त किया जा सकता है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष) के लिए आवेदन मंगाए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है।

read more
T20 वर्ल्ड कप में हार से मचा हाहाकार, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी समिति बर्खास्त, BCCI ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे
Cricket T20 वर्ल्ड कप में हार से मचा हाहाकार, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी समिति बर्खास्त, BCCI ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे

T20 वर्ल्ड कप में हार से मचा हाहाकार, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी समिति बर्खास्त, BCCI ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और पूरी राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। बीसीसीआई ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।

read more
दमदार वापसी को लेकर आश्वस्त हैं वाशिंगटन सुंदर, एनसीए में मिली ट्रेनिंग पर है भरोसा
Cricket दमदार वापसी को लेकर आश्वस्त हैं वाशिंगटन सुंदर, एनसीए में मिली ट्रेनिंग पर है भरोसा

दमदार वापसी को लेकर आश्वस्त हैं वाशिंगटन सुंदर, एनसीए में मिली ट्रेनिंग पर है भरोसा वेलिंगटन। चोटिल होने के कारण एक साल से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर में खेलने से उन्हें न्यूजीलैंड में चल रही सीमित ओवरों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है। पिछले एक साल के दौरान चोट के कारण ज्यादातर समय  खेल से दूर रहने वाले वाशिंगटन ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय मैचों में वापसी की। उन्हें न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।  सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टी20 मैच बारिश के कारण रद्द होने से पहले कहा कि  मैंने एनसीए में काफी समय बिताया है, चोटिल होने से पहले लंकाशर के लिए खेलने का अनुभव शानदार रहा था। मैंने फिटनेस के लिए अपने शरीर पर बहुत काम किया है, खासकर कंधे पर काफी ध्यान दिया है। दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस खब्बू बल्लेबाज ने कहा कि न्यूजीलैंड मेरे पसंदीदा देशों में से एक है। यहां का मौसम और लोग वास्तव में शानदार है। जब से हम यहां आये है, हमने पैदल रेस्तरां और दुकान जाने का लुत्फ उठाया है। हम यहां अपनी निजता का आनंद ले रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टी20 मैच के दौरान बारिश के बीच दोनों देशों के खिलाड़ी फुटबॉली (पैर की मदद से वॉलीबॉल की तरह का खेल) का लुत्फ उठा रहे थे तब सुंदर वहां खड़े हो कर उसे देख रहे थे। सुंदर से जब पूछा गया कि वह क्यों नहीं खेल रहे है तब उन्होंने कहा कि छह साल पहले फुटबॉल खेलते हुए मेरे पैर में चोट लग गई थी, उसके बाद से मैं कभी फुटबॉल नहीं खेलता। फुटबॉल के अलावा भी कई चीजें है करने के लिए’’ इस मौके पर प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड क अपने पहले के यादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं अंडर 19 विश्व कप के दौरान मैं पहली बार यहां आया था। मैंने यहीं 2019 में एकदिवसीय में पदार्पण किया।  न्यूज़ीलैंड से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं। जब भी न्यूजीलैंड आने के बारे में सुनता हूं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। उन्होंने कहा कि मैंने बड़े शॉट लगाने के साथ दौड़कर एक-दो रन बनाने पर ध्यान दे रहा हूं। जिससे डॉट गेंदें कम खेलनी पड़ी। मैंने महसूस किया है कि छक्का लगाना ताकत के बारे में नहीं है, यह टाइमिंग के बारे में है। मैं बस डॉट गेंदें नहीं करना चाहता। मैं चाहता हूं कि लगातार एक-दो रन लिये जाये बीच-बीच में बाउंड्री लगायी जाये।

read more
न्यूजीलैंड दौरा नये खिलाड़ियों के लिये भूमिका में स्पष्टता और मौका देने के बारे: हार्दिक
Cricket न्यूजीलैंड दौरा नये खिलाड़ियों के लिये भूमिका में स्पष्टता और मौका देने के बारे: हार्दिक

न्यूजीलैंड दौरा नये खिलाड़ियों के लिये भूमिका में स्पष्टता और मौका देने के बारे: हार्दिक वेलिंगटन। टी20 विश्व कप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए भारतीय कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को यहां कहा कि न्यूजीलैंड के सीमित ओवर के मौजूदा दौरे का मकसद नये खिलाड़ियों की भूमिका में स्पष्टता और उन्हें मौका प्रदान करना है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम की अगुआई कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पिछले नतीजों के बारे में सोचने में भरोसा नहीं करती। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी भले ही उम्र से युवा हों लेकिन अनुभव के मामले में नहीं हैं। ये काफी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खेल चुके हैं और काफी अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। मुझे लगता है कि आज के युवा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलने से घबराते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर हालात की मांग होती है तो मैं और काफी अनुभवी खिलाड़ी विभिन्न भूमिकायें निभायेंगे लेकिन यह दौरा नये खिलाड़ियों के लिये और अधिक स्पष्टता, मौके और खुद को अभिव्यक्त करने का मौका देने के लिये है। हार्दिक ने कहा कि विश्व कप हो चुका है, मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है। निराशा रहेगी लेकिन हम पीछे जाकर चीजें नहीं बदल सकते। हम अब आगे के बारे में, इस श्रृंखला के बारे में सोच रहे हैं। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद इतने ही मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जायेगी।  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि मौजूदा श्रृंखला एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ियों को परखने का अच्छा मंच है जिन्हें टी20 विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला जिसमें न्यूजीलैंड और भारत दोनों ही टीमें सेमीफाइनल चरण में बाहर हो गयी थीं। भारत को सेमीफाइनल में विजेता बनी इंग्लैंड से जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। विलियमसन ने कहा कि यह बेहतर होने की बात है, विशेषकर नॉकआउट मैचों में। एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में भी थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला इसलिये यह उन्हें कुछ मैच का समय देने का अच्छा समय है। उन्होंने कहा कि हम नयी शुरूआत करेंगे, यह नयी श्रृंखला है, दोनों टीमें आगे के बारे में सोच रही हैं। दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचना चाहती थीं लेकिन हमें इस श्रृंखला के लिये तैयार करने के लिये एक हफ्ते का आराम मिला। नियमित खिलाड़ियों के बिना यहां खेलने आयी भारतीय टीम के बारे में पूछने पर विलियमसन ने कहा कि मुझे कोई संदेह नहीं है कि ये सभी भारत के बड़े खिलाड़ी होंगे, मैंने इन सभी को आईपीएल में देखा है। ये काफी प्रतिभाशाली हैं। विलियमसन ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की श्रृंखला उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों के लिये चयनकर्ताओं को प्रभावित करने और अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में दावा ठोकने का अच्छा मौका प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर टीमें बड़े टूर्नामेंट के लिये तैयारी करती हैं जो ज्यादा दूर नहीं है और वनडे प्रारूप युवाओं के लिये अच्छा मौका होगा। विलियमसन ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ियों के पास चमकने के लिये काफी मौके होंगे। हमें देखना होगा कि हमें खेलने के लिये किस तरह की पिच मिलती है जिसके मुताबिक हमें ढलना होगा। श्रृंखला का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार को माउंट मोनगानुई में खेला जायेगा।

read more
IPL में दिखेगा ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का जलवा, कप्तान ने कही ये बात
Cricket IPL में दिखेगा ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का जलवा, कप्तान ने कही ये बात

IPL में दिखेगा ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का जलवा, कप्तान ने कही ये बात सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चाहते है कि कैमरून ग्रीन राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने में अपनी सारी ऊर्जा लगाएं, लेकिन वह इस युवा हरफनमौला को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से नहीं रोकेंगे। इस 23 साल के खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने भारत दौरे पर डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करते हुए प्रभावित किया था। ग्रीन ने इस दौरे पर दो अर्धशतक जड़े थे और 214.

read more
अर्शदीप के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ आईसीसी, दिया खास इनाम
Cricket अर्शदीप के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ आईसीसी, दिया खास इनाम

अर्शदीप के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ आईसीसी, दिया खास इनाम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है, जिसका पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। इसी बीच आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप चमके है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण वर्ल्डकप के दौरान सभी का दिल जीतने में सफलता हासिल की थी। अर्शदीप ने भारतीय टीम के लिए अपनी जरुरत को भी पूरी तरह साबित किया है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अर्शदीप सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन के कारण सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इस टूर्नामेंट में अर्शदीप ने कुल 10 विकेट झटके थे। उन्होंने इस दौरान 7.

read more
Ind Vs NZ: रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच, नहीं फेंकी गई एक भी बॉल
Cricket Ind Vs NZ: रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच, नहीं फेंकी गई एक भी बॉल

Ind Vs NZ: रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच, नहीं फेंकी गई एक भी बॉल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच रद्द हो गया है। वेलिंगटन में खेले जाने वाले इस टी-20 मुकाबले में एक भी बॉल नहीं फेंका गया। यह मैच पूरी तरीके से बारिश के भेंट चढ़ गया। दूसरा T20 मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच भी भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे ही शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड में खेले जा रहे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द किया गया है। वेलिंगटन में आज लगातार बारिश होती रही जिसकी वजह से करीब पौने 2 घंटे तक का इंतजार भी किया गया। लेकिन बारिश नहीं रुकी। इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया। मैदान में ड्रेनेज सिस्टम भी ठीक नहीं है। ऐसे में इसे सुखाना भी आसान नहीं होता।  इसे भी पढ़ें: पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने उतरेगा भारत, वर्ल्ड कप की हार भुलाकर होगी नई शुरुआत

read more
India vs NZ : भुवनेश्वर कुमार टी20 सीरीज में इतिहास रचकर बनेंगे किंग
Cricket India vs NZ : भुवनेश्वर कुमार टी20 सीरीज में इतिहास रचकर बनेंगे किंग

India vs NZ : भुवनेश्वर कुमार टी20 सीरीज में इतिहास रचकर बनेंगे किंग भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 18 नवंबर से होने जा रहा है, जिसमें नई शुरुआत करने के लिए भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। हालांकि बारिश के कारण वेलिंगटन में होने वाला पहला मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका है। लगातार हो रही बारिश के कारण निर्धारित समय पर मैच का टॉस भी नहीं हो सका है। इसी बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सीरीज में नया इतिहास रचने उतरेंगे। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार नया कारनामा कर सकते है। इस वर्ष स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त खेल दिखाया है। इसकी बदौलत वो खास उपलब्धि भी हासिल कर सकते है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर भुवनेश्वर कुमार टी20 के किंग बन जाएंगे। भुवनेश्वर कुमार अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड हासिल कर सकते है।  जानकारी के मुताबिक इस वर्ष भुवनेश्वर कुमार ने 30 मैचों में 18.

read more
पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने उतरेगा भारत, वर्ल्ड कप की हार भुलाकर होगी नई शुरुआत
Cricket पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने उतरेगा भारत, वर्ल्ड कप की हार भुलाकर होगी नई शुरुआत

पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने उतरेगा भारत, वर्ल्ड कप की हार भुलाकर होगी नई शुरुआत वेलिंगटन। अपनी गलतियों से सीख नहीं लेने के बाद भारत शुक्रवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला मे ‘युवा और निडर’ खिलाड़ियों की मदद से अपनी पुरानी खेल शैली को बदलने के लक्ष्य के साथ उतरेगा। पिछले साल यूएई में विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद भारत ने बल्लेबाजी में आक्रामक शैली अपनाई थी लेकिन अगले विश्व कप के आने तक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझने लगे और विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाए। भारत का इस तरह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का नौ साल का इंतजार जारी रहा। अगला टी20 विश्व कप अभी दो साल दूर है और ऐसे में भारत के पास खिलाड़ियों की पहचान करने और इंग्लैंड द्वारा अपनाए गए किसी भी कीमत पर आक्रमण करने के रवैये के साथ उन्हें निखारने के लिए पर्याप्त समय है।  अगले टी20 विश्व कप में टीम के संभावित कप्तान हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई कर रहे हैं। कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने संकेत दिया है कि आधुनिक खेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रबंधन सिर्फ टी20 विशेषज्ञों को शामिल करने का इच्छुक है। अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए अब ध्यान एकदिवसीय प्रारूप पर अधिक रहेगा लेकिन भारत यहां होने वाले तीन और फिर अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप तक नौ और टी20 मुकाबलों का पूरा फायदा उठाना चाहेगा।  विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में शानदार फॉर्म में थे लेकिन पावरप्ले में रोहित और लोकेश राहुल की बल्लेबाजी में जज्बे की कमी के लिए काफी आलोचना हुई। इस तरह की संभावना है कि ये तीनों 2024 टूर्नामेंट तक सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेलेंगे और ऐसे में भारत को भविष्य की योजना बनानी होगी। यहां होने वाले पहले मैच में इशान किशन और शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं लेकिन प्रबंधन शीर्ष क्रम में ऋषभ पंत को भी एक और मौका देना चाहेगा। भारत न्यूजीलैंड में दूसरे दर्जे की टीम उतार रहा है लेकिन इसके बावजूद टीम के सदस्यों के पास ठीक-ठाक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। चार साल पहले न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले गिल को यहां टी20 प्रारूप में पदार्पण करने की उम्मीद है। पिछले 12 महीने में किशन को नियमित तौर पर शीर्ष क्रम में मौका मिलता रहा है और इस श्रृंखला में उनके पास अच्छा मौका होगा कि वह खुद को सलामी बल्लेबाज के रूप में स्थापित करें। संजू सैमसन को एक और मौका दिया गया है और वह इसका फायदा उठाने के लिए बेताब होंगे। वाशिंगटन सुंदर भी इस श्रृंखला के साथ टीम में वापसी करेंगे और उन्हें भी बल्ले तथा गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। टी20 में भारत की समस्याओं का एक बड़ा कारण अंगुली के स्पिनरों के जरिए बीच के ओवरों में विकेट चटकाने में असमर्थता है। न्यूजीलैंड के होने वाली श्रृंखला के साथ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक बार फिर एक साथ गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है।  भारत को जसप्रीत बुमराह के साथ एक ऐसे गेंदबाजी की तलाश है जो तूफानी गति से गेंदबाजी कर सके और ऐसे में टीम के पास दांव खेलने के लिए उमरान मलिक मौजूद हैं। आयरलैंड और इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर उमरान को काफी सफलता नहीं मिली और उनकी नजरें गति से समझौता किए बगैर सटीक गेंदबाजी करने पर टिकी होंगी। ऑस्ट्रेलिया की तरह न्यूजीलैंड में भी भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के नई गेंद साझा करने की उम्मीद है। विश्व कप के दौरान बेंच पर बैठे रहे हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को भी श्रृंखला के दौरान अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड केन विलियमसन की अगुआई में अपननी मजबूत टीम उतारेगा। भारत की तरह न्यूजीलैंड की टीम भी विश्व कप के नॉकआउट मैच में एक और हार से उबर रही है और मजबूत वापसी करने के इरादे से उतरेगी। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी में अन्य तेज गेंदबाजों को आजमाने की उम्मीद है। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल भी श्रृंखला में नहीं खेलेंगे और ऐसे में पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी डेवोन कॉनवे और फिन एलेन के कंधों पर होगी। टी20 विश्व कप के दौरान विलियमसन के स्ट्राइक रेट को लेकर भी सवाल उठे थे और उनकी नजरें भी लय हासिल करने पर टिकी होंगी।  टीम इस प्रकार हैं: न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनरं भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

read more
खराब बल्लेबाजी से कर्नाटक से चार विकेट से हारी दिल्ली
Cricket खराब बल्लेबाजी से कर्नाटक से चार विकेट से हारी दिल्ली

खराब बल्लेबाजी से कर्नाटक से चार विकेट से हारी दिल्ली अनुभवी पेशेवर खिलाड़ी शिखर धवन और इशांत शर्मा की अनुपस्थिति से कमजोर हुई दिल्ली को गुरूवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप बी के कम स्कोर वाले मुकाबले में कर्नाटक से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी लगातार दूसरी पराजय है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम 45.

read more
कैलिस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग राष्ट्रीय टीम को जरूरी गहराई हासिल करने में मदद करेगी
Cricket कैलिस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग राष्ट्रीय टीम को जरूरी गहराई हासिल करने में मदद करेगी

कैलिस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग राष्ट्रीय टीम को जरूरी गहराई हासिल करने में मदद करेगी महान क्रिकेटर जाक कैलिस को लगता है कि भविष्य में दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम में काफी गहराई होगी क्योंकि उभरती हुई प्रतिभाओं को खुद को अभिव्यक्त करने के लिये आगामी दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग से अच्छा मंच मिल जायेगा जिसमें सभी टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मालिकों की हैं। कैलिस प्रिटोरिया कैपिटल्स में ग्राहम फोर्ड के सहायक कोच होंगे जो दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक जेएसडब्ल्यू ग्रुप की है। कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के लांच पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था। मुझे लगता है हमने दुनिया भर में इसका शानदार काम देखा है कि स्थानीय प्रतिस्पर्धा ने किस तरह क्रिकेट में सुधार किया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि इससे यहां भी यही काम होगा और हर कोई इसे लेकर उत्साहित है। इसका मानक काफी ऊंचा होगा। ’’ दक्षिण अफ्रीका के लिये 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके कैलिस को लगता है कि युवा स्थानीय प्रतिभाओं को जो ‘एक्सपोजर’ मिलेगा, वो शानदार होगा। कैलिस ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों की मौजूदगी से निश्चित रूप से अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे। इससे युवा खिलाड़ियों में काफी सुधार होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी मैचों का प्रसारण होगा तो इन खिलाड़ियों के लिये ख्याति पाने का अच्छा मौका है, भले ही यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिये हो या फिर दुनिया भर की अन्य लीग के लिये हो। इन युवा खिलाड़ियों के लिये इस प्रतियोगिता से बेहतर क्या मंच हो सकता है?

read more
वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने दी मात, वॉर्नर और स्मिथ ने खेली तूफानी पारी
Cricket वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने दी मात, वॉर्नर और स्मिथ ने खेली तूफानी पारी

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने दी मात, वॉर्नर और स्मिथ ने खेली तूफानी पारी एडिलेड। अनुभवी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की बड़ी अर्धशतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने डाविड मलान के शतक पर पानी फेरते हुए इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां छह विकेट से हराया। मलान ने 128 गेंदों पर 134 रन की आकर्षक पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल हैं।  उनको हालांकि दूसरे छोर से मदद नहीं मिली जिसके कारण इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर नौ विकेट पर 287 रन ही बना पाया। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (86), ट्रेविस हेड (69) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 80) के अर्धशतकों की मदद से 46.

read more
विश्वकप की कड़वी याद भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, ईशान किशन के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
Cricket विश्वकप की कड़वी याद भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, ईशान किशन के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

विश्वकप की कड़वी याद भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, ईशान किशन के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

read more
अर्शदीप सिंह में बेजोड़ क्षमता पर अकरम से तुलना करने से दबाव में आएगा: जोंटी रोड्स
Cricket अर्शदीप सिंह में बेजोड़ क्षमता पर अकरम से तुलना करने से दबाव में आएगा: जोंटी रोड्स

अर्शदीप सिंह में बेजोड़ क्षमता पर अकरम से तुलना करने से दबाव में आएगा: जोंटी रोड्स नयी दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स का मानना है कि अर्शदीप सिंह ने क्रिकेटर के रूप में जबर्दस्त प्रगति की है और उनमें बेजोड़ क्षमता है लेकिन महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ तुलना करने से उस पर दबाव बनेगा। भारत के 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने टी20 विश्व कप में भारत के अभियान के दौरान प्रभावित किया जहां भारत को अंतत: चैंपियन बने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में सक्षम अर्शदीप टी20 विश्व कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

read more
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, दिल्ली को पांच साल बाद मिल सकती है टेस्ट की मेजबानी
Cricket ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, दिल्ली को पांच साल बाद मिल सकती है टेस्ट की मेजबानी

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, दिल्ली को पांच साल बाद मिल सकती है टेस्ट की मेजबानी नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम जब अगले साल फरवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी तो दिल्ली को पांच साल से अधिक समय बाद टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है। बाकी तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए जिन अन्य स्थलों को चुना जा सकता है उनमें अहमदाबाद और धर्मशाला तथा नागपुर या चेन्नई में से कोई एक शामिल हैं। यह श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के लिए यह दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के अंतिम चार मैच होंगे।

read more
ICC T20I Rankings | सूर्यकुमार यादव नंबर वन पर  बरकरार, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हुए पीछे
Cricket ICC T20I Rankings | सूर्यकुमार यादव नंबर वन पर बरकरार, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हुए पीछे

ICC T20I Rankings | सूर्यकुमार यादव नंबर वन पर बरकरार, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हुए पीछे दुबई। विश्व कप 2022 में भारत की तरफ से हर मैच में केवल दो ही खिलाड़ियों का बल्ला चला है वो है विराट कोहली और सुर्य कुमार यादव। दोनों ने भी पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। इसी प्रफोर्मेंस को देखते हुए आईसीसी रेंकिंग में भी सुर्यकुमार यादव ने अपना दबदबा कायम रखा हैं। आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान लंबे समय तक पहले नंबर पर बनें हुए थे।  

read more
T20 World Cup 2024 के लिए तैयार हो रही टीम, हार्दिक पांड्या ने कहा- नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
Cricket T20 World Cup 2024 के लिए तैयार हो रही टीम, हार्दिक पांड्या ने कहा- नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

T20 World Cup 2024 के लिए तैयार हो रही टीम, हार्दिक पांड्या ने कहा- नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका वेलिंगटन। भारत के कार्यवाहक टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने बुधवार को कहा कि 2024 टी20 विश्व कप का रोडमैप अभी शुरू हो गया है और कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जायेगा। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से दस विकेट से हार गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत की कप्तानी कर रहे पंड्या ने कहा कि टीम को विश्व कप की नाकामी से उबरना होगा। 

read more
इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स
Cricket इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स

इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स इंग्लैंड को उम्मीद है कि स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला बदलेंगे। स्टोक्स ने हाल ही में विश्व कप फाइनल्स में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में 53 रन की नाबाद पारी खेली। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में वनडे विश्व कप फाइनल में 92 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने इस साल हालांकि वनडे क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि तीनों प्रारूपों में खेलना उनके लिये संभव नहीं है।

read more
पारस डोगरा की नाबाद शतकीय पारी से पुडुचेरी ने सेना को हराया
Cricket पारस डोगरा की नाबाद शतकीय पारी से पुडुचेरी ने सेना को हराया

पारस डोगरा की नाबाद शतकीय पारी से पुडुचेरी ने सेना को हराया पारस डोगरा (नाबाद 129) की नाबाद शतकीय पारी के साथ केबी अरुण कार्तिक और अंकित शर्मा की अर्धशतकों की मदद से पुडुचेरी ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ई मुकाबले में मंगलवार को यहां सेना को पांच विकेट से शिकस्त दी। डोगरा ने 121 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और छह छक्के जड़े। उन्होंने कार्तिक और अंकित दोनों के साथ शतकीय साझेदारियां की।  पुडुचेरी ने टॉस जीतकर सेना को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मुंबई के खिलाफ शतकीय पारी खेल कर सेना को जीत दिलाने वाले रवि चौहान ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा। उनकी 117 गेंद में नौ चौके और एक छक्का जड़ित पारी से टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 302 रन बनाये। सेना के लिए राहुल सिंह ने 81 और कप्तान रजत पालिवाल ने 38 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुडुचेरी ने दूसरे ओवर में ही अपने कप्तान आर रघुपति (एक रन) का विकेट गंवा दिया। टीम में आठवें ओवर में 42 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद डोगरा और कार्तिक (78) ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर मैच में पुडुचेरी की वापसी करायी। कार्तिक ने 73 गेंद की पारी में 10 चौके लगाये। डोगरा को इसक बाद अंकित (50 गेंद में 54 रन)  के रूप में अच्छा साझेदार मिला।  दोनों ने छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर मैच सेना की पकड़ से दूर कर दिया।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero