बटलर ने कहा- दूसरी टीमें भी कर सकती हैं कोशिश, अलग-अलग फॉर्मेट की टीमों के लिए अलग-अलग कोच
Cricket बटलर ने कहा- दूसरी टीमें भी कर सकती हैं कोशिश, अलग-अलग फॉर्मेट की टीमों के लिए अलग-अलग कोच

बटलर ने कहा- दूसरी टीमें भी कर सकती हैं कोशिश, अलग-अलग फॉर्मेट की टीमों के लिए अलग-अलग कोच भारतीय क्रिकेट में विभिन्न प्रारूपों के लिये हमेशा एक ही कोच रहा है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को लगता है कि उनके देश में तीन विभिन्न टीमों के लिये एक कोच रखना व्यावहारिक रूप से असंभव है। आस्ट्रेलिया के मैथ्यू मोट इंग्लैंड के सफेद गेंद के मुख्य कोच हैं और इंग्लैंड को उनके साथ कुछ सफलता मिल रही है। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम हैं। भारत में राहुल द्रविड़ मुख्य कोच हैं और ऐसा माना जाता है कि सफेद और लाल गेंद के क्रिकेट के लिये विभिन्न कोचों को रखने से संवाद में भ्रम पैदा होता है। विभिन्न कोच रखने की जरूरत के बारे में पूछने पर बटलर अपने पक्ष के बारे में काफी स्पष्ट थे। उन्होंने टी20 विश्व कप फाइनल से पहले कहा, ‘‘हां, मैं इसे निश्चित रूप से एक संभावना मानता हूं। मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट का कार्यक्रम इस तरह का है कि एक ही पुरूष या महिला के लिये पूरा काम करना असंभव ही है। ’’

read more
कोटियान के चार विकेट से मुंबई की बंगाल पर शानदार जीत
Cricket कोटियान के चार विकेट से मुंबई की बंगाल पर शानदार जीत

कोटियान के चार विकेट से मुंबई की बंगाल पर शानदार जीत आफ स्पिनर तनुष कोटियान के 31 रन देकर चार विकेट की मदद से मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ई के मैच में बंगाल पर शनिवार को आठ विकेट से जीत दर्ज की। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई की पहली खिताबी जीत के सूत्रधारों में शामिल कोटियान के कैरियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। तुषार देशपांडे ने दो और मोहित अवस्थी ने एक विकेट लियाजबकि शम्स मुलानी को दो विकेट मिले। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और बंगाल को 31 .

read more
तेंदुलकर ने कहा कि भारत को एक हार से मत आंकिए
Cricket तेंदुलकर ने कहा कि भारत को एक हार से मत आंकिए

तेंदुलकर ने कहा कि भारत को एक हार से मत आंकिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड के हाथों टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार से वह काफी निराश हैं लेकिन उन्होंने आलोचकों से टीम का आकलन एक हार के आधार पर नहीं करने का आग्रह किया। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को दस विकेट से हराया। तेंदुलकर ने मीडिया संगठनों को भेजे वीडियो में कहा ,‘‘ मुझे पता है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार निराशाजनक थी। मेरा भी यही मानना है। हम भारतीय क्रिकेट के शुभचिंतक हैं।’’ उन्होंने आगे कहा ,‘‘ लेकिन अपनी टीम का आकलन इस प्रदर्शन के आधार पर नहीं करें। हम दुनिया की नंबर एक टी20 टीम भी रहे हैं। नंबर वन पर रातोंरात नहीं पहुंचा जाता। इसके लिये लंबे समय तक अच्छी क्रिकेट खेलनी होती है जो इस टीम ने खेली है।’’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम को अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने में इतिहास की सबसे खराब सीमित ओवरों की टीम बताया क्योंकि भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ एडीलेड पर 168 रन अच्छा स्कोर नहीं था। उस मैदान पर बाउंड्री बहुत छोटी है लिहाजा 190 के आसपास रन बनने चाहिये थे। हमारे गेंदबाज भी विकेट नहीं ले सके।’’ पूर्व कप्तान ने टीम का समर्थन करते हुए कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कह रहा कि इस तरह का प्रदर्शन ठीक है। खिलाड़ी नाकाम होने के लिये नहीं उतरते। वे हमेशा जीतने के लिये खेलते हैं लेकिन रोज ऐसा नहीं होता। खेल में उतार चढाव आते रहते हैं। हम हमेशा नहीं जीत सकते।

read more
बटलर की नजर में सूर्य कुमार यादव हैं प्लेयर आफ द टूर्नामेंट
Cricket बटलर की नजर में सूर्य कुमार यादव हैं प्लेयर आफ द टूर्नामेंट

बटलर की नजर में सूर्य कुमार यादव हैं प्लेयर आफ द टूर्नामेंट इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उनकी नजर में टी20 विश्व कप का ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ बताया। सूर्य ने 189 .

read more
बाबर ने कहा, ‘नर्वस’ होने की बजाय उत्साहित हूं
Cricket बाबर ने कहा, ‘नर्वस’ होने की बजाय उत्साहित हूं

बाबर ने कहा, ‘नर्वस’ होने की बजाय उत्साहित हूं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपने देश के महान क्रिकेटर इमरान खान की उपलब्धि की बराबरी करने से महज एक मैच दूर हैं और उनका कहना है कि वह इसके लिये ‘नर्वस होने के बजाय काफी उत्साहित’ हैं। पाकिस्तान की टीम रविवार को एमसीजी पर टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। बाबर ने शनिवार को कहा, ‘‘मैं नर्वस होने के बजाय उत्साहित ज्यादा हूं क्योंकि हमने अपने पिछले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। ’’ कप्तान ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि दबाव होता है लेकिन इसे सिर्फ आत्मविश्वास और खुद पर भरोसे से ही दबाया जा सकता है और अच्छे नतीजे के लिये यह जरूरी है कि प्रत्येक को ऐसा करना चाहिए। ’’ उन्होंने यह स्वीकार करने में हिचकिचाहट नहीं दिखायी कि शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ की चौकड़ी उनकी टीम की मजबूती है। आजम ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की टीम काफी प्रतिस्पर्धी है, भारत के खिलाफ जीत से फाइनल में पहुंचना इसका सबूत है। हमारी रणनीति अपनी योजना पर अडिग रहना और अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को अपनी मजबूती के तौर पर इस्तेमाल करके फाइनल जीतने की होगी। ’’ बाबर के लिये 1992 (इमरान की कप्तानी में 50 ओवर के विश्व कप की विजेता टीम) की उपलब्धि की बराबरी करना सम्मान की बात होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हां, मेरा मानना है कि हम भले ही अच्छी शुरूआत नहीं कर सके हों लेकिन हमने शानदार लय से वापसी की। पिछले तीन-चार मैचों में पाकिस्तानी टीम व्यक्तिगत और टीम के स्तर पर काफी अच्छा खेली है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस उपलब्धि के लिये बहुत मेहनत कर रहे हैं। फाइनल में पहुंचना सपने के साकार होने जैसा लगता है। ’’ बाबर और उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान पहले छह ओवर में मिले मौकों का फायदा उठाना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करना मैच के लिये अहम होता है। यहां तक कि जब आप बल्लेबाजी करते हो तो आप आने वाले बल्लेबाजों के लिये अच्छी लय बनाना चाहते हो। ’’ आजम ने कहा, ‘‘हम इस लय को बनाये रखने कोशिश करेंगे ताकि बेहतर प्रदर्शन करें। ’’ उन्होंने स्वीकार किया कि जब वह ग्रुप के लीग मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके तो वह काफी दबाव में थे। आजम ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जब आप अच्छा स्कोर नहीं बना रहे होते हो तो आप पर काफी दबाव बन जाता है। लेकिन मैं मध्यक्रम की तारीफ करना चाहूंगा, उन्होंने जिम्मेदारी उठायी और वो हासिल किया जो मैं और रिजवान नहीं कर पाये थे।

read more
अगले तीन वर्षों में भारत में महिला क्रिकेट सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचेगा: गांगुली
Cricket अगले तीन वर्षों में भारत में महिला क्रिकेट सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचेगा: गांगुली

अगले तीन वर्षों में भारत में महिला क्रिकेट सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचेगा: गांगुली अबुधाबी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि भारत में महिला क्रिकेट अगले तीन वर्षों में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जायेगा क्योंकि महिला टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है। शुक्रवार को अबुधाबी में भारतीय रियल्टी की शीर्ष संस्था ‘क्रेडाई’ की तीन दिवसीय सालाना कांफ्रेंस ‘नैटकॉन 2022’ में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि महिला टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने कहा, ‘‘महिला क्रिकेट शिखर पर है। अगले तीन वर्षों में यह अलग स्तर पर पहुंच जायेगा। हमने पिछले तीन वर्षों में ऐसा किया है।’’  इसे भी पढ़ें: अगले 1 साल में टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव, T20 प्रारूप में कोहली-रोहित के चयन पर भी संकट

read more
T20 World Cup 2022 Final : पाकिस्तान का दमदार इतिहास और इंग्लैंड की धमाकेदार फॉर्म, जानें कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी
Cricket T20 World Cup 2022 Final : पाकिस्तान का दमदार इतिहास और इंग्लैंड की धमाकेदार फॉर्म, जानें कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी

T20 World Cup 2022 Final : पाकिस्तान का दमदार इतिहास और इंग्लैंड की धमाकेदार फॉर्म, जानें कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी मेलबर्न। कप्तान बाबर आजम की निगाहें रविवार को यहां टी20 विश्व कप फाइनल में फॉर्म में चल रही इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाकर पाकिस्तान क्रिकेट के ‘हॉल ऑफ फेम’ में महान क्रिकेटर इमरान खान के साथ शामिल होने पर लगी होंगी। हालांकि 2009 की चैम्पियन का फाइनल तक का सफर किसी रोमांचक ‘स्क्रिप्ट’ से कम नहीं रहा जिसमें वह टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में बाहर होने के करीब पहुंच गये थे जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और जिम्बाब्वे से मिली मनोबल गिराने वाली हार का अहम योगदान रहा। पर टूर्नामेंट के दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान ने नाटकीय वापसी की और दक्षिण अफ्रीका पर जीत से उम्मीदें बढ़ा दीं।  पाकिस्तानी प्रशंसकों की दुआओं ने असर दिखाआ जिससे फिर 1992 जैसा चमत्कार हुआ और नीदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर करते हुए बाहर दिया जिससे पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल हो गयी। क्रिकेट में आलोचक कहते हैं कि आप खेल में कुछ नहीं कह सकते। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया और साबित किया कि जब मुकाबला दबाव भरा हो तो वह किसी से कम नहीं ठहरती। अब प्रशंसकों की उम्मीदें बाबर की टीम से 1992 जैसा करिश्मा दोहराने पर लगी हैं। लेकिन इंग्लैंड की टीम का भी इसी आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास जुड़ा हुआ है।  सात साल पहले यहीं पर इंग्लैंड का सफेद गेंद का क्रिकेट तार तार हुआ था जब बांग्लादेश ने उन्हें ग्रुप चरण में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) की तमाम कोशिशों के बाद ही उनके सफेद गेंद के क्रिकेट में बदलाव शुरू हुआ जिससे टीम के खिलाड़ियों के जज्बे में बदलाव आया। भारत के खिलाफ गुरूवार को सेमीफाइनल में उनका यही निडर रवैया साफ देखने को मिला। इंग्लैंड के जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स और मोईन अली जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ने के लिये शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हैरिस रऊफ को प्रेरणादायी जज्बे से अधिक बेहतर प्रदर्शन करना होगा।  इंग्लैंड के टी20 क्रिकेट के इन अनुभवी खिलाड़ियों और टीम के अन्य सभी क्रिकेटरों में पाकिस्तान के 80,000 के करीब दर्शकों को चुप करने की काबिलियत है जैसा उन्होंने एडीलेड में 42,000 भारतीय दर्शकों को निराश कर किया था। क्या अफरीदी इस मैच में वसीम अकरम जैसी गेंदबाजी कर सकते हैं जब बटलर बल्लेबाजी कर रहे हों?

read more
सेमीफाइनल में भारत की हार पर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, एक मैच के आधार पर टीम का आकलन ठीक नहीं
Cricket सेमीफाइनल में भारत की हार पर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, एक मैच के आधार पर टीम का आकलन ठीक नहीं

सेमीफाइनल में भारत की हार पर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, एक मैच के आधार पर टीम का आकलन ठीक नहीं टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। 2007 के पहले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। तब से टी20 विश्वकप का खिताब जीतना भारत के लिए सपना सा बनता जा रहा है। इन सबके बीच सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी बयान सामने आया है। अपने बयान में सचिन तेंदुलकर ने साफ तौर पर कहा है कि एक मैच के आधार पर टीम के बारे में आकलन करना ठीक नहीं है। आपको बता दें कि टीम की हार पर लगातार आलोचना हो रही है। कप्तान और खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यहां तक कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए रिटायरमेंट की भी बात की जा रही है। इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का दावा, पाकिस्तान के पास भारत से बेहतर गेंदबाज

read more
Irfan Pathan का Pak PM पर जबरदस्त पलटवार, भारत की हार पर किया था तंज वाला ट्वीट
Cricket Irfan Pathan का Pak PM पर जबरदस्त पलटवार, भारत की हार पर किया था तंज वाला ट्वीट

Irfan Pathan का Pak PM पर जबरदस्त पलटवार, भारत की हार पर किया था तंज वाला ट्वीट पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि भारत इंग्लैंड के हाथों हारकर फाइनल मुकाबले से बाहर हो गया। भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने भारत के लिए लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इसी को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि इस संडे को 152/0 और 170/0 का होगा। आपको बता दें कि भारत इंग्लैंड के हाथों इस बार 10 विकेट से हारा जबकि टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का दावा, पाकिस्तान के पास भारत से बेहतर गेंदबाज

read more
T20 World Cup 2022: पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का दावा, पाकिस्तान के पास भारत से बेहतर गेंदबाज
Cricket T20 World Cup 2022: पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का दावा, पाकिस्तान के पास भारत से बेहतर गेंदबाज

T20 World Cup 2022: पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का दावा, पाकिस्तान के पास भारत से बेहतर गेंदबाज टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद से टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है। इन सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी टीम इंडिया के आलोचना करते हुए यह कह दिया कि पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी भारतीय गेंदबाजों की तुलना में बहुत ही बेहतर है। पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी भारत के लिए कोई बड़ा मैच होता है तो उनकी गेंदबाजी उनके लिए परेशानी का सबब होती है। उन्होंने कहा कि एशिया कप में भी मैंने यह देखा है। जो बटलर और हेल्स ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत की हार का पाकिस्तानी PM ने उड़ाया मजाक!

read more
ICC के दोबारा अध्यक्ष बने ग्रेग बार्कले, जय शाह को भी मिली अहम जिम्मेदारी
Cricket ICC के दोबारा अध्यक्ष बने ग्रेग बार्कले, जय शाह को भी मिली अहम जिम्मेदारी

ICC के दोबारा अध्यक्ष बने ग्रेग बार्कले, जय शाह को भी मिली अहम जिम्मेदारी न्यूजीलैंड की ग्रेग बार्कले को सर्वसम्मति से एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का नया चेयरमैन चुन लिया गया। ग्रेग बार्कले का यह दूसरा कार्यकाल है। इसके अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी आईसीसी में ताकतवर पद मिला है। जय शाह वित्त और वाणिज्य मामलों की समिति के प्रमुख होंगे। बार्कले का कार्यकाल 2 वर्षों का होगा। जिंबाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी ने अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद से बार्कले को निर्विरोध चुना गया। आईसीसी की ओर से इस बात की पुष्टि भी कर दी गई है। अपनी नियुक्ति के बाद बार्कले ने यह भी कहा है कि आईसीसी का फिर से चेयरमैन चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं समर्थन करने वाले लोगों को शुक्रिया करना चाहूंगा।  इसे भी पढ़ें: T20 WC 2022 को रविवार को मिलेगा नया विजेता, बारिश ने धोया मैच तो जानें क्या होगा

read more
T20 World Cup 2022 में प्लेटर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं ये खिलाड़ी, विराट-सूर्यकुमार का भी जलवा
Cricket T20 World Cup 2022 में प्लेटर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं ये खिलाड़ी, विराट-सूर्यकुमार का भी जलवा

T20 World Cup 2022 में प्लेटर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं ये खिलाड़ी, विराट-सूर्यकुमार का भी जलवा टी20 वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है, जिससे टीम के सदस्य और फैंस काफी निराश हैं। हालांकि इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद भी टीम के पास अभी टूर्नामेंट की अहम ट्रॉफी लाने का मौका है। भारतीय टीम अब भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर सकती है।

read more
T20 WC 2022 को रविवार को मिलेगा नया विजेता, बारिश ने धोया मैच तो जानें क्या होगा
Cricket T20 WC 2022 को रविवार को मिलेगा नया विजेता, बारिश ने धोया मैच तो जानें क्या होगा

T20 WC 2022 को रविवार को मिलेगा नया विजेता, बारिश ने धोया मैच तो जानें क्या होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। फाइनल मुकाबला रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट के महामुकाबले पर दुनिया भर की नजरें रहने वाली है। फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.

read more
हार को संभाल नहीं पाए रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम में निकले आंसू, साथियों ने संभाला
Cricket हार को संभाल नहीं पाए रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम में निकले आंसू, साथियों ने संभाला

हार को संभाल नहीं पाए रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम में निकले आंसू, साथियों ने संभाला भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्डकप का सफर खत्म हो चुका है। इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में काफी खराब प्रदर्शन रहा, जिस कारण टीम ने 10 विकेट से हार का सामना किया था। हालांकि इस बार के बाद जहां फैंस काफी दुखी थे, ऐसा ही दुख भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रुम में भी देखने को मिला था। ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी इस हार के बाद दुखी थे मगर कप्तान रोहित शर्मा की हालत सबसे खराब थी। जानकारी के मुताबिक सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से मात खाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। हालांकि उन्होंने आंसू पोंछते हुए खुद को संभालने की कोशिश की मगर हार का दुख कम नहीं हुआ। डगआउट में रोहित काफी भावुक दिख रहे थे। हार के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में भी काफी देर तक रोए थे। ये पहला मौका था जब रोहित शर्मा इस कदर भावुक हुए थे। रोहित को भावनाओं को देखकर साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश की और उन्हें चुप करवाया था। वहीं हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को संबोधित किया था। टीम ने खेला अच्छा क्रिकेटटीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि टीम ने मिलकर अच्छा खेल दिखाया है। टीम ने जितनी मेहनत की उसपर सभी को गर्व होना चाहिए। रोहित ने भी कहा कि बीते तीन सप्ताह में भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल दिखाती आई है। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जिन्होंने नेट्स पर काफी मेहनत की उन्हें भी खास तौर पर धन्यवाद किया गया। सीनियर्स का हो सकता है अंतिम टी20 वर्ल्डकपबता दें कि माना जा रहा है कि ये टी20 वर्ल्डकप भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का अंतिम विश्वकप हो सकता है। ऐसे में उनकी कोशिश थी की भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा करे और 15 वर्षों के सूखे को खत्म करे। हालांकि भारतीय टीम इस सपने को पूरा नहीं कर सकी। रोहित की कोशिश थी की इस अंतिम टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को यादगार बनाया जाए मगर ऐसा नहीं हो सका। हार्दिक को मिल सकती है जिम्मेदारीमाना जा रहा है कि अगले टी20 विश्वकप के लिए हार्दिक पांड्या की अगुवाई में नई टीम को तैयार किया जाएगा। इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी के लिए एक बड़े दावेदार हैं। बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल के भविष्य को लेकर भी खतरा दिखाई दे रहा है।    I was kinda okay till I have seen Rohit crying.

read more
फ्लेमिंग ने कहा कि भारत को विदेशी टी20 लीग में खेलना चाहिए
Cricket फ्लेमिंग ने कहा कि भारत को विदेशी टी20 लीग में खेलना चाहिए

फ्लेमिंग ने कहा कि भारत को विदेशी टी20 लीग में खेलना चाहिए  न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना ​​है कि भारत को अगले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विदेशी लीग विशेषकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने पर विचार करना चाहिए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। भारतीय खिलाड़ियों की कमजोरी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खुलकर सामने आई जहां उसे इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बिग बैश लीग में खेलने वाले एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। फ्लेमिंग ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘इस पर विचार किया जा सकता है विशेषकर तब जबकि आप कमेंटेटरों से एडिलेड ओवल में हेल्स के अनुभव के बारे में सुनते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा लगता है कि वे खिलाड़ी जो विश्वभर में खेलते हैं उन्हें वास्तव में इन घरेलू टूर्नामेंट में खेल कर महत्वपूर्ण अनुभव हासिल होता है और इसके बाद अधिक सहज होकर खेलते हैं।’’ फ्लेमिंग ने कहा कि अगला टी20 विश्व कप दो साल में वेस्टइंडीज में होना है और भारतीयों का वहां लीग में खेलना बुरा विचार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा,‘‘ कैरेबियाई प्रीमियर लीग अधिक महत्वपूर्ण बन गया है क्योंकि अगला विश्वकप कैरेबियाई क्षेत्र में खेला जाएगा। आप इस टूर्नामेंट में जितने खिलाड़ियों को खेलने भेजेंगे उन्हें वहां की परिस्थितियों का अच्छा पता होगा और विश्वकप में इसका फायदा मिलेगा।

read more
खराब टीम चयन और शीर्ष कम्र की धीमी बल्लेबाजी भारत की हार का मुख्य कारण
Cricket खराब टीम चयन और शीर्ष कम्र की धीमी बल्लेबाजी भारत की हार का मुख्य कारण

खराब टीम चयन और शीर्ष कम्र की धीमी बल्लेबाजी भारत की हार का मुख्य कारण कहते है पुरानी आदत आसानी से नहीं छूटती और टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को बीते जमाने का रवैया अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों के द्वारा पावर प्ले में धीमी बल्लेबाजी, विकेटकीपर के तौर पर किसी एक खिलाड़ी के चयन को लेकर ऊहापोह की स्थिति और कोच राहुल द्रविड़ के जोखिम न लेने की नीति से भारत को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने गुरुवार को भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंदा। कप्तान रोहित और को द्रविड़ अगर खुद से ईमानदारी से सवाल करेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की हकदार नहीं थी। वैश्विक टूर्नामेंट में पिछले नौ साल में यह छठी बार है जबकि भारतीय टीम नॉकआउट चरण में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी है। शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रविन्द्र जडेजा के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका लगा लेकिन यह ऐसी चीज है जिस पर टीम का नियंत्रण नहीं है। टीम का जिन चीजों पर नियंत्रण है वे उसे सही रखने में नाकाम रहे।ऑस्ट्रेलिया में  कलाई के स्पिनरों की सफलता के बाद भी टी20 में  भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक युजवेंद्र चहल को मौका नहीं देना भी टीम को  भारी पड़ा।   टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के हार के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार रहे।

read more
टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ आंकड़े
Cricket टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ आंकड़े

टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ आंकड़े पाकिस्तान की टीम ने 1992 में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड को हराकर अपना पहला वैश्विक खिताब जीता था। मौजूदा टी20 विश्व कप के फाइनल में उसके पास इस परिणाम को दोहराने का मौका होगा तो वहीं इंग्लैंड की टीम 30 साल पहले की कसक को पूरा करना चाहेगी। दोनों टीमों ने टी20 विश्व कप खिताब को एक-एक बार जीता है।  साल 2009 और 2010 की चैम्पियन टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से पहले से कुछ आंकड़े इस प्रकार है। 1) इंग्लैंड और पाकिस्तान 30 साल बाद फिर से विश्व कप फाइनल में भिड़ेंगे। 2) एमसीजी के इसी मैदान पर पाकिस्तान ने 1992 में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर अपना इकलौता एकदिवसीय विश्व कप जीता था। 3) पाकिस्तान की टीम 1992 विश्व कप की तरह इस बार भी न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है। 4) टी20 विश्व कप में, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो बार एक-दूसरे का सामना किया है। दोनो मौके पर इंग्लैंड ने जीत का स्वाद चखा है। 5) एकदिवसीय विश्व कप में दोनों के बीच हुए 10 मुकाबलों में जीत के मामले में पाकिस्तान  5-4 से आगे है। एक मैच कोई नतीजा नहीं निकला। 6) दोनों टीमों को सुपर 12 चरण में कमजोर टीमों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को जिम्बाब्वे जबकि इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराया था। 7) टी20 जीत हार के मामले में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से 18-9 से आगे है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। 8) प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों ने कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीता है। 9) खेल के इस सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में इंग्लैंड के विरुद्ध पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 232 और न्यूनतम स्कोर 89 रन का है। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ 221 न्यूनतम 135 रन है। 10) कप्तान बाबर आजम (560) ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर इस साल सितंबर में कराची में 66 गेंदों में नाबाद 110 रन का है। 11) इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा (14) विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से ग्रीम स्वान और आदिल राशिद  17-17 विकेट लेकर तालिका में शीर्ष पर आगे हैं।

read more
वासन ने कहा कि भारत को टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स को नियुक्त करना चाहिए
Cricket वासन ने कहा कि भारत को टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स को नियुक्त करना चाहिए

वासन ने कहा कि भारत को टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स को नियुक्त करना चाहिए पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने भारत की टी20 टीम के लिए पूरी तरह से भिन्न कोचिंग स्टाफ रखने की वकालत करते हुए कहा कि इस छोटे प्रारूप के विश्वकप के लिए एबी डिविलियर्स जैसे पूर्व क्रिकेटरों की सेवाएं लेनी चाहिए। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई थी। इंग्लैंड फाइनल में रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान से भिड़ेगा। वासन ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें टी20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ही कोचिंग स्टाफ नहीं रखना चाहिए। आपको टी20 प्रारूप के लिए अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सेवाएं लेनी चाहिए। हम आखिर टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स की मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में सेवाएं क्यों नहीं ले सकते हैं। वह टीम को बेहतर दिशा दे सकते हैं। वह खिलाड़ियों को शॉट खेलने के बारे में बता सकते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इस खेल ने फिर से साबित कर दिया है कि आपको नए लोग चाहिए। 2007 में हमारी टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं था और वह युवा खिलाड़ियों की टीम थी और उसने खिताब जीता था। हम हर समय अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने बड़े खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा दिखाते हैं।’’

read more
कपिल ने भारतीय टीम को ‘चोकर्स’ करार दिया
Cricket कपिल ने भारतीय टीम को ‘चोकर्स’ करार दिया

कपिल ने भारतीय टीम को ‘चोकर्स’ करार दिया महान हरफनमौला कपिल देव ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट की करारी शिकस्त झेलने वाली मौजूदा भारतीय टीम को ‘चोकर्स’ करार दिया। खेलों में ‘चोकर्स’ ऐसी टीमों को कहा जाता है जो अहम मैचों को जीतने में नाकाम रहती है। पिछले छह विश्व कप में भारतीय टीम पांचवीं बार नॉकआउट चरण में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है। कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘‘मैं ज्यादा कड़े शब्दों में आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें अतीत में जश्न मनाने का मौका दिया है लेकिन हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं। वह ठीक है। इस बात से कोई इंकार नहीं है करेगा कि हम लगातार इतने करीब आने के बाद हार का सामना कर रहे हैं।’’ भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान ने हालांकि कहा कि प्रशंसकों को सेमीफाइनल में टीम के प्रदर्शन की तीखी आलोचना नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं, भारत ने खराब क्रिकेट खेला, लेकिन हम सिर्फ एक मैच के आधार पर अत्यधिक आलोचनात्मक नहीं हो सकते। ’’

read more
अगले 1 साल में टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव, T20 प्रारूप में कोहली-रोहित के चयन पर भी संकट
Cricket अगले 1 साल में टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव, T20 प्रारूप में कोहली-रोहित के चयन पर भी संकट

अगले 1 साल में टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव, T20 प्रारूप में कोहली-रोहित के चयन पर भी संकट टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद से टीम इंडिया लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। इन सब के बीच बड़ी खबर यह है कि आने वाले 1 या 2 साल में टीम इंडिया  पूरी तरीके से बदल जाएगी। जिसका मतलब साफ है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है। ऐसे में इन दो खिलाड़ियों के लिए टी-20 में वापसी फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है। इतना ही नहीं, बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी T20 क्रिकेट टीम में अपने भविष्य के बारे में सोचने का मौका देगा।  इसे भी पढ़ें: नशीली दवा की जांच के बाद हेल्स का टी20 विश्व कप में सफलता का सफर

read more
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी जंग, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
Cricket पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी जंग, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी जंग, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंजाम की ओर पहुंचने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच मेलबर्न के एमसीजी ग्राउंड पर होने वाला है। टूर्नामेंट में सबसे बड़ा टर्न तब आया जब वर्ल्ड कप की अहम दावेदार मानी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।  टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही एक एक बार अपने नाम कर चुकी है। अब दोनों ही टीमें दूसरी बार वर्ल्डकप की दावेदारी पेश करने मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान वर्ष 2009 में और इंग्लैंड 2012 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। इसके अलावा पाकिस्तान वर्ष 2007 और 2009 में टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। इंग्लैड की टीम इस बार चौथी बार फाइनल मुकाबले खेलने उतरेगी। इंग्लैंड की टीम 2009, 2010 और 2016 में फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। यानी ये दूसरा मौका है जब पाकिस्तान और इंग्लैंड फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। पाकिस्तान जहां इस मैच में जीत हासिल करने उतरेगी वहीं इंग्लैंड पाकिस्तान के पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। जानें किस टीम का पलड़ा है भारीपाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच भी काफी दिलचस्प होने वाला है। टी20 में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और टूर्नामेंट का रुख बदल दिया है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बास बेहतरीन बॉलिंग है। वहीं सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धूल चटा दी थी। इंग्लैंड के बल्लेबाज इस समय जबरदस्त फॉर्म में है।  वहीं अगर दोनों टीमों के आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों टीमें 28 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है। इन मैचों में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड की टीम 18 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ नौ मैच जीत सकी है। वहीं टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड और पाकिस्तान दो बार भिड़ चुके हैं जिसमें दोनों बार पाकिस्तान को हार का स्वाद चखना पड़ा है। ऐसे में इस बार पाकिस्तान जीतने के इरादे से ही उतरेगी और इंग्लैंड पाकिस्तान को हराने का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। ये टीमें जीत चुकी है वर्ल्ड कप वर्ष 2007 - भारत (रनर अप पाकिस्तान)वर्ष 2009 - पाकिस्तान (रनर अप इंग्लैंड)वर्ष 2010 - इंग्लैंड (रनर अप ऑस्ट्रेलिया)वर्ष 2012 - वेस्टइंडीज (रनर अप श्रीलंका)वर्ष 2014 - श्रीलंका (रनर अप भारत)वर्ष 2016 - वेस्टइंडीज (रनर अप इंग्लैंड)वर्ष 2021- ऑस्ट्रेलिया (रनर अप न्यूजीलैंड) 

read more
भारतीय टी20 टीम को ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत जो गेंदबाजी कर सकें: कुंबले
Cricket भारतीय टी20 टीम को ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत जो गेंदबाजी कर सकें: कुंबले

भारतीय टी20 टीम को ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत जो गेंदबाजी कर सकें: कुंबले भारतीय कोच अनिल कुंबले ने कहा कि भविष्य में टी20 क्रिकेट में ‘पावरहिटिंग’ (ताबड़तोड़ बल्लेबाजी) का ही दबदबा रहेगा और उन्होंने सुझाव दिया कि भारतीय टीम को ऐसा क्रिकेट खेलने की जरूरत है जिसमें लप्पेबाज टीम में संतुलन के लिये गेंद से भी योगदान कर सकें। एडीलेड में गुरूवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के ‘पावर हिटर’ एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के धमाकेदार प्रदर्शन से भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के बल्लेबाजी में धीमे रवैये की भी चारों ओर से आलोचना हो रही है जिससे टीम करारी हार से टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। कुंबले ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा निश्चित रूप से किये जाने की जरूरत है, हम गेंदबाजों के बल्लेबाजी करने के बारे में बात करते रहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट में आपको ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो टीम के संतुलन के लिये गेंदबाजी भी कर सकें। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के पास यही चीज थी। उनके पास काफी ज्यादा विकल्प थे। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन का इस्तेमाल किया। मोईन अली ने मुश्किल से इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी की है। इसलिये आपको इस तरह के विकल्पों की जरूरत होती है। ’’

read more
सफेद गेंद के क्रिकेट के इतिहास में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम : वॉन
Cricket सफेद गेंद के क्रिकेट के इतिहास में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम : वॉन

सफेद गेंद के क्रिकेट के इतिहास में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम : वॉन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि सफेद गेंद के क्रिकेट के इतिहास में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने पुरानी शैली का क्रिकेट खेला। एक और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में भारत का अभियान निराशाजनक रहा। इस बार इंग्लैंड ने पूर्व चैम्पियन भारत को गुरूवार को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया। वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘भारत इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सफेद गेंद की टीम है। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने जाता है, कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया है?

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero