जब ऋषभ पंत ने किया हार्दिक के लिए अपने विकेट को कुर्बान, फैंस कर रहे तारीफ
Cricket जब ऋषभ पंत ने किया हार्दिक के लिए अपने विकेट को कुर्बान, फैंस कर रहे तारीफ

जब ऋषभ पंत ने किया हार्दिक के लिए अपने विकेट को कुर्बान, फैंस कर रहे तारीफ भारतीय टीम का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सपना चकनाचूर हो गया है। इंग्लैंड से 10 विकेट से शर्मनाक हार मिलने के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इस बार भी बिना वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ही भारतीय टीम स्वदेश लौट रही है। हालांकि इस हार से भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी दुखी और हताश है।  इसी बीच ऋषभ पंत द्वारा किया गया एक काम फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। दरअसल मैच के दौरान ऋषभ पंत ने एक कुर्बानी दी है जिसे फैंस लगातार शेयर कर रहे है। ऋषभ पंत ने अपने करियर के खराब दौर के दौरान सेमीफाइनल मैच में हार्दिक पांड्या के लिए रन आउट हो गए। उन्होंने हार्दिक पांड्या के लिए अपना विकेट गंवाने में जरा भी संकोच नहीं किया, जिसके बाद क्रिकेट दिग्गज और फैंस उनकी लगातार तारीफ कर रहे है। 19वें ओवर में दी कुर्बानीबता दें कि हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत 19वें ओवर की तीसरी गेंद खेल रहे थे। क्रिस जॉर्डन की यॉर्कर बॉल थी, जिसे ऋषभ पंत चूक गए। हालांकि हार्दिक पांड्या ने उन्हें रन लेने के दौड़ा दिया मगर रन लेने के लिए दौड़ने पर वो काफी देर कर गए थे। ऐसे में हार्दिक पांड्या क्रीज पर पहुंच चुके थे मगर ऋषभ पंत ने हार्दिक का विकेट बचाने के लिए खुद का विकेट गंवा दिया। वो अपनी क्रीज पर लौट सकते थे, मगर मैच के अंतिम तीन गेंदों में टीम इंडिया के लिए रनों की जरुरत को देखते हुए उन्होंने अपना विकेट गंवाने से पहले भी नहीं सोचा। उन्होंने हार्दिक पांड्या की तरफ थम्सअप का इशारा किया और रन आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट गए। हालांकि पवेलियन की तरफ काफी भारी कदमों से वो लौटे थे। अंतिम गेंदों में हार्दिक ने जड़ा चौका छक्काहार्दिक पांड्या की अच्छी फॉर्म और उनके धमाकेदार पारी को देखते हुए उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद अगली दो गेंदों पर हार्दिक ने चौका और छक्का भी जड़ा था। हालांकि हार्दिक पांड्या की दमदार पारी और ऋषभ पंत की कुर्बानी भी भारतीय टीम के टी20 वर्ल्डकप के सफर को जारी नहीं रख सकी। भारतीय टीम को 10 विकेट से इंग्लैंड की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। पंत के योगदान की तारीफपंत द्वारा की गई इस कुर्बानी को फैंस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। फैंस हर तरफ से ऋषभ पंत द्वारा की गई इस कुर्बानी के लिए उनपर प्यार बरसा रहे है। फैंस ने कई तरह के मीम्स शेयर कर ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है।

read more
‘विराट-रोहित जैसे बहुत आएंगे, दूसरा MSD मिलना मुश्किल’, इंडिया की हार के बाद गंभीर को आई धोनी की याद
Cricket ‘विराट-रोहित जैसे बहुत आएंगे, दूसरा MSD मिलना मुश्किल’, इंडिया की हार के बाद गंभीर को आई धोनी की याद

‘विराट-रोहित जैसे बहुत आएंगे, दूसरा MSD मिलना मुश्किल’, इंडिया की हार के बाद गंभीर को आई धोनी की याद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। हार के बाद से लगातार टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है। इन सबके बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में लोकसभा सदस्य गौतम गंभीर को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है। गौतम गंभीर ने एक टीवी कार्यक्रम में बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई भी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए टी-20 विश्व कप, 50 ओवर का विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुके हैं। इसे भी पढ़ें: गावस्कर ने कहा- भारत के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कुछ खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे

read more
न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ को आराम, लक्ष्मण होंगे भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच
Cricket न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ को आराम, लक्ष्मण होंगे भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच

न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ को आराम, लक्ष्मण होंगे भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे पर भारतीय टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे क्योंकि राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले कोचिंग स्टाफ को टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया है। भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरूवार को इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब भारत को न्यूजीलैंड में सफेद गेंद के छह मैच खेलने हैं जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे शामिल हैं जो 18 नवंबर से वेलिंगटन में शुरू होंगे। सीनियर खिलाड़ी जैसे नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दौरे पर आराम दिया गया है। साथ ही कोचिंग स्टाफ को भी टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘लक्ष्मण की अगुआई में एनसीए टीम न्यूजीलैंड जाने वाली टीम से जुड़ेगी जिसमें ऋषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी कोच) और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) शामिल हैं। ’’ 

read more
T20 WC में शर्मनाक हार के बाद आया रोहित का बयान, कहा- किसी को दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते
Cricket T20 WC में शर्मनाक हार के बाद आया रोहित का बयान, कहा- किसी को दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते

T20 WC में शर्मनाक हार के बाद आया रोहित का बयान, कहा- किसी को दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते एडीलेड। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को यहां टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दबाव में आ गये। उन्होंने 10 विकेट की शर्मनाक हार के लिये अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया।  भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाये चार ओवर रहते हासिल कर लिया। रोहित ने मैच के बाद कहा कि आज के नतीजे से काफी निराश हूं। हमने अपनी पारी के अंत में अच्छी बल्लेबाजी कर यह स्कोर बनाया। हम गेंदबाजी में अच्छे नहीं रहे।

read more
सेमीफाइनल में हार के साथ ही टीम इंडिया पर उठने लगे कई सवाल, रोहित शर्मा की भी हो रही आलोचना
Cricket सेमीफाइनल में हार के साथ ही टीम इंडिया पर उठने लगे कई सवाल, रोहित शर्मा की भी हो रही आलोचना

सेमीफाइनल में हार के साथ ही टीम इंडिया पर उठने लगे कई सवाल, रोहित शर्मा की भी हो रही आलोचना टी20 विश्व कप के एक अहम नॉकआउट मुकाबले में भारतीय टीम की हार हुई है। इसके साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार पूरी तरीके से शर्मनाक रही। यही कारण है कि हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि हमने प्रदर्शन अच्छा नहीं किया। उन्होंने कहा कि नतीजा बेहद निराशाजनक रहा। हमेशा दबाव में अच्छा खेलना होता है। इसके साथ ही इंग्लैंड की जीत का श्रेय उन्होंने जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स को दिया। लेकिन टीम इंडिया की हार के बाद से अब कई सवाल भी उठने लगे हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर सारी सुविधाओं से लैस होने के बावजूद भी टीम इंडिया बड़े मुकाबलों में जीत हासिल क्यों नहीं कर पाती?

read more
T20 World Cup के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और पाक की होगी भिड़ंत, सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार
Cricket T20 World Cup के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और पाक की होगी भिड़ंत, सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार

T20 World Cup के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और पाक की होगी भिड़ंत, सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हुई है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 168 रन बनाए थे। जीत के लिए इंग्लैंड को 169 रन बनाने थे। इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को बिना किसी विकेट खोए हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से दोनों ही सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जॉस बटलर ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 17 में ओवर में ही टीम को जीत दिलवा दी। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। एक भी भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। इंग्लैंड की एकतरफा जीत के बाद टी-20 विश्वकप के दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला हो चुका है। 13 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। 

read more
टी20 के सरताज बने विराट कोहली, 4000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज
Cricket टी20 के सरताज बने विराट कोहली, 4000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

टी20 के सरताज बने विराट कोहली, 4000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। भारत के लिए रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने भारतीय पारी को दमदार शुरुआत देते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। विराट कोहली ने इस अहम मैच में 115 मैचों में 4000 रन बना लिए है। बता दें कि रन मशीन किंग कोहली ने 115वें मैच की 107वीं ईनिंग में ये कारनामा किया।  विराट कोहली टी20 में चार हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इसके अलावा टी20 में 100 छक्के लगाने की उपलब्धि भी उन्होंने हासिल कर ली है। विराट कोहली ने ये उपलब्धि एडिलेड ओवल ग्राउंड में हासिल की है। विराट कोहली एडिलेड में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। उनके बल्ले से चौके छक्कों की बरसात हुई है। विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने उन्हें ये उपलब्धि दिलाई है।  विराट कोहली ने इस मैच में जैसे ही 42 रन बनाए वैसे ही उनके टी20 करियर के चार हजार रन पूरे हो गए। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने रन बनाने वाले को पहले बल्लेबाज बन गए है। विराट के बाद रोहित शर्मा ने 3853, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3323 रन है। जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल से पहले 3958 रन बना चुके थे। बता दें कि विराट कोहली का टी20 में ये कोई पहला रिकॉर्ड नहीं है। इससे पहले वो टी20 वर्ल्डकप में 1100 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने है।  टी20 वर्ल्डकप 2022 में विराट ने बनाए सर्वाधिक रनविराट कोहली इस टूर्नामेंट में भी सर्वाधिक रन बना चुके है। कोहली ने छह मैचों में लगभग 300 रन बनाए है। बता दें कि विराट कोहली का ये पांचवा टी20 वर्ल्ड कप है। इस दौरान वो कई धमाकेदार रिकॉर्ड तोड़ चुके है।  T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयरविराट कोहली (भारत) - 115 मैच  - 4008 रनरोहित शर्मा (भारत) - 148 मैच  - 3853 रनमार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) - 122 मैच  - 3531 रनबाबर आजम (पाकिस्तान)- 98 मैच  - 3323 रनपॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)  - 121 मैच  - 3181 रन 

read more
T20 WC: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को भारत ने दिया 169 रनों का लक्ष्य, विराट और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी
Cricket T20 WC: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को भारत ने दिया 169 रनों का लक्ष्य, विराट और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी

T20 WC: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को भारत ने दिया 169 रनों का लक्ष्य, विराट और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर बनाया। जीत के लिए इंग्लैंड को 169 रन बनाने होंगे। भारत की शुरुआत काफी खराब रही महज 9 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। जब केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार बने। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच से एक साझीदारी जरूर हुई लेकिन यह काफी धीमी रही। रोहित शर्मा को क्रिस जॉर्डन ने 27 रनों के स्कोर पर आउट किया। टी20 विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने भी आज कुछ खास कमाल नहीं किया। महज 10 गेंदों में 14 रनों की पारी खेलकर आदिल रशीद के शिकार बने। 

read more
T20 Worldcup 2022: इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया फिल्डिंग का फैसला
Cricket T20 Worldcup 2022: इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया फिल्डिंग का फैसला

T20 Worldcup 2022: इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया फिल्डिंग का फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है। इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आंकड़ों के मुताबिक इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। बता दें कि जो भी टीम सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबले जीतेगी वो 13 नवंबर को होने वाले टी20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी।

read more
T20 Worldcup 2022: भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में जानें आंकड़ों का गणित, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
Cricket T20 Worldcup 2022: भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में जानें आंकड़ों का गणित, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

T20 Worldcup 2022: भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में जानें आंकड़ों का गणित, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को टी20 वर्ल्डकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम वर्ष 2014 के बाद पहली बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए एडिलेड ओवल मैदान पर उतरेगी। बता दें कि नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दी थी। वर्ष 2009 के बाद ये पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। एडिलेड ओवल में जानें भारत का प्रदर्शनबता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच ये मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। भारत ने यहां दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उसे जीत मिली है। वर्ष 2016 में भारत ने मेजबान टीम को 37 रनों से मात दी थी, जबकि इस टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश की टीम को भी पांच रन के भारत ने शिकस्त इसी मैदान पर दी थी। एडिलेड मैदान की बात करें तो यहां कुल 11 टी20 मैच हो चुके है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। बाद में पीछा करने वाली टीम ने चार मैच जीते है। बता दें कि इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 233 रन है जो ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2019 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में बनाया था। वहीं पीछा करने का सफलतम स्कोर 158 रन का रहा है। ये स्कोर इंग्लैंड ने ही वर्ष 2011 में नौ विकेट खोने के बाद लक्ष्य हासिल करते हुए मैच में भी विजयी पाई थी। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को 160 रनों से अधिक का स्कोर बनाना जरुरी होगाष  दोनों टीमों के बीच ऐसा है आंकड़ाभारत और इंग्लैंड के बीच टी20 के कई मुकाबले हो चुके हैं। दोनों ने कुल 22 बार एक दूसरे से मुकाबले खेले है। 22 मुकाबलों में से 12 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है, ऐसे में हल्का सा पलड़ा भारत का ही भारी रहा है। बता दें कि किसी भी वर्ल्डकप में भारत और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ कुल 35 साल बाद खेल रही है। वहीं टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ रही है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच वर्ष 1983 और 1987 में मुकाबला हो चुका है, जिसमें दोनों टीमें एक एक मैच जीतने में सफल रही थी। वहीं अगर टी20 वर्ल्डकप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले हो चुके है। इसमें भी भारत का पलड़ा ही भारी रहा है। भारत तीन में से दो मैच जीत चुकी है और इंग्लैंड को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। बता दें कि10 नवंबर को होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल वेन्यू है जहां दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी है। न्यूट्रल वेन्यू पर भी भारतीय टीम ने ही दो मुकाबले जीते है।

read more
भारत-पाक के बीच फाइनल के लिए सेमीफाइनल में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा: मिताली
Cricket भारत-पाक के बीच फाइनल के लिए सेमीफाइनल में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा: मिताली

भारत-पाक के बीच फाइनल के लिए सेमीफाइनल में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा: मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप फाइनल देखना चाहती हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए रोहित शर्मा की टीम को गुरुवार का एडीलेड में सेमीफाइन में इंग्लैंड को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। पाकिस्तान ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। भारत अगर इंग्लैंड को हरा देता है तो दोनों प्रतिद्वंद्वी टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में 15 साल बाद आमने सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में पहले टी20 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जिसे भारत ने जीता था।

read more
अगर बारिश ने धोया भारत इंग्लैंड का मैच, तो जानिए कौन जाएगा फाइनल में
Cricket अगर बारिश ने धोया भारत इंग्लैंड का मैच, तो जानिए कौन जाएगा फाइनल में

अगर बारिश ने धोया भारत इंग्लैंड का मैच, तो जानिए कौन जाएगा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्डकप में 10 नवंबर को इंग्लैंड और भारत की टीम सेमीफाइनल के दूसरे मैच में भिड़ेंगी। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है, जो कि पहली बार उनकी कप्तानी में टी20 से सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही है। अब भारतीय टीम का लक्ष्य है कि सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के बाद ट्रॉफी भी घर लेकर आए। भारत का सामना आज इंग्लैंड से होना है। दोनों टीमों के बीच एडिलेड ओवल में मैच होना है। ये मैच बेहद जबरदस्त होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों का फॉर्म जबरदस्त चल रहा है। खास बात रही है कि दोनों ही टीमों ने सुपर 12 में सिर्फ एक एक मैच ही हारा है। हालांकि हारने के बाद भी भारत पहले नंबर पर थी और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर थी। बारिश धो सकती है मैचऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के दौरान लगातार बारिश विलेन का रोल निभाती रही है। बारिश के कारण कई मैच टीमों के हाथ से निकले है और टूर्नामेंट का रुख बदला है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि एडिलेड में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना काफी कम है। शाम होने पर बादल छाए रहने की भी आशंका जताई गई है। हालांकि बारिश नहीं के बराबर ही होगी मगर तेज हवाओं के कारण गेंदबाजों को काफी लाभ मिलेगा। मैच ना होने पर जानें क्या होगाभारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच वैसे तो बारिश की भेंट नहीं चढ़ेगा क्योंकि मौसम का पूर्वानुमान ऐसा नहीं कह रहा है। अगर बारिश आती भी है और मैच रद्द होता है तो इससे निपटने के लिए भी आईसीसी ने खास बंदोबस्त किए हुए है। नियम के मुताबिक परिणमा निकलने के लिए दोनों टीमों के कम से कम 10 ओवर बल्लेबाजी करने होगी। इसके बाद रिजर्व्ड डे पर मैच वहीं से खेला जाएगा जहां से मैच को रोका जाएगा। भारत के पास खास मौकाइसी बीच अगर किसी कारण से रिजर्व्ड डे पर भी मैच नहीं खेला जाता है तो भारतीय टीम का ही इसको लाभ मिलेगा। भारतीय टीम सीधा फाइनल में जगह बनाने में सफल हो सकेगा क्योंकि आईसीसी के नियम के मुताबिक  जो टीम ग्रुप में टॉप पर है उसे ही फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलेगा। टीमें: भारत : रोहित शर्मा (कप्तान) , के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल। 

read more
T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में हार के बाद विलियमसन बोले- इस हार को पचाना मुश्किल
Cricket T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में हार के बाद विलियमसन बोले- इस हार को पचाना मुश्किल

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में हार के बाद विलियमसन बोले- इस हार को पचाना मुश्किल सिडनी। न्यूजीलैंड के हताश कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार को पचाना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि बुधवार को यहां उनकी टीम कहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान को चुनौती देने के लिए पर्याप्त अनुशासित नहीं थी। पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने सात विकेट से हराते हुए तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। विलियमसन ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘बेहद निराशाजनक है कि हम पाकिस्तान को कड़ी चुनौती नहीं दे पाए। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हमें पछाड़ दिया। हमारे लिए इस हार को पचाना मुश्किल है। बाबर (आजम) और (मोहम्मद) रिजवान ने हमें दबाव में डाल दिया।’’ पाकिस्तान ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के धीमे विकेट पर न्यूजीलैंड को चार विकेट पर 152 रन पर रोकने के बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों से 13 साल बाद टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई।  इसे भी पढ़ें: सूर्यकुमार ‘टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’,लेकिन आउट करने का मौका मिलेगा: बटलर

read more
सूर्यकुमार ‘टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’,लेकिन आउट करने का मौका मिलेगा: बटलर
Cricket सूर्यकुमार ‘टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’,लेकिन आउट करने का मौका मिलेगा: बटलर

सूर्यकुमार ‘टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’,लेकिन आउट करने का मौका मिलेगा: बटलर एडीलेड। मौजूदा टी20 विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव को बिना दबाव लिये खुलकर खेलने का फायदा हुआ है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का मानना है कि गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें आउट करने के लिए सिर्फ एक मौके की जरूरत होगी। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में तीन अर्धशतक बना चुके हैं और कुछ मौकों पर उनकी बल्लेबाजी के सामने दिग्गज विराट कोहली का खेल भी साधारण दिखा है। बटलर ने बुधवार को मैच पूर्व संध्या पर यहां कहा, ‘‘ उनकी बल्लेबाजी को देखना बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो शायद अब तक के टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहा है। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन जैसा कि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के साथ होता है, विकेट लेने के लिए एक मौके की जरूरत होती है। हमें ऐसा करने के लिए एक रास्ता खोजने की जरूरत है।’’  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 7 विकेट से हराया

read more
पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रहा फाइनल तक का सफर, लगातार मिली दो हार से टूट गया था टीम का मनोबल
Cricket पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रहा फाइनल तक का सफर, लगातार मिली दो हार से टूट गया था टीम का मनोबल

पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रहा फाइनल तक का सफर, लगातार मिली दो हार से टूट गया था टीम का मनोबल टी20 विश्वकप का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। टी-20 विश्वकप के दो अहम मुकाबले में बचे हुए हैं। एक मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच है जबकि 13 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। T20 विश्वकप के पहले फाइनलिस्ट का फैसला हो चुका है। पाकिस्तान ने आज न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के लिए आज का मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा। पहले गेंदबाजों ने कमाल करके न्यूजीलैंड टीम को महज 152 रन के स्कोर पर रोक दिया। जीत के लिए पाकिस्तान की टीम को 153 रन बनाने थे। पाकिस्तान की ओर से दोनों ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने फॉर्म में वापसी के भी संकेत दिए। हालांकि, पाकिस्तान के लिए फाइनल तक का सफर आसान नहीं था। 

read more
एक नॉकआउट मैच से मेरा या किसी खिलाड़ी का आकलन किया जाना पसंद नहीं : रोहित
Cricket एक नॉकआउट मैच से मेरा या किसी खिलाड़ी का आकलन किया जाना पसंद नहीं : रोहित

एक नॉकआउट मैच से मेरा या किसी खिलाड़ी का आकलन किया जाना पसंद नहीं : रोहित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अहम मुकाबलों में अपने औसत प्रदर्शन को लेकर होने वाली आलोचना को समझते हैं लेकिन उन्हें भारी दबाव वाले मैचों में नाकामी से उनका या किसी भी खिलाड़ी का आकलन किया जाना पसंद नहीं है। रोहित पिछले कुछ समय में आईसीसी टूर्नामेंटों में नॉकआउट मैचों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2014 फाइनल में सिर्फ 29 रन बनाये और आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में 34 रन ही बना सके। उन्होंने 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 रन बनाये और पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में खाता भी नहीं खोल सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में वह एक रन ही बना सके। यह पूछने पर कि क्या अहम मैचों में औसत प्रदर्शन उन्हें परेशान करता है, रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले कहा ,‘‘ सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि सारे खिलाड़ियों के लिये है। उन्होंने पूरे कैरियर में जो कुछ किया, उसकी समीक्षा एक नॉकआउट मैच से नहीं हो सकती।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पूरे साल आप कड़ी मेहनत करते हैं। चाहे किसी भी प्रारूप में खेल रहे हों और एक मैच से उसका आकलन नहीं हो सकता।’’ वर्तमान में विश्वास करने वाले रोहित ने कहा कि अतीत को भुलाया नहीं जाना चाहिये। उन्होंने कहा ,‘‘ नॉकआउट मैच अहम है और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने से आत्मविश्वास बढता है लेकिन अतीत को नहीं भूलना चाहिये कि खिलाड़ियों ने पहले क्या किया है। टीम के लिये इतने साल में जो कुछ किया है, उसका लब्बोलुआब एक मैच नहीं हो सकता।’’ एडीलेड ओवल पर बाउंड्री महज 60 मीटर की है और आस्ट्रेलिया में अलग अलग मैदानों के आकार के अनुरूप खेलना बड़ी चुनौती है। रोहित ने कहा ,‘‘ इस टूर्नामेंट में यह चुनौती रही। पिछले साल दुबई में मैदान का आकार उतना नहीं बदला था। हमें पता था कि एक तरफ मैदान बड़ा है और उसके अलावा कोई बदलाव नहीं था। लेकिन आस्ट्रेलिया में कुछ मैदान बड़े हैं और कुछ छोटे हैं। उसके अनुरूप ढलना होता है।’’ एक ब्रिटिश पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव के बेखौफ खेल के बारे में पूछा तो रोहित ने मजाकिया लहजे में कहा ,‘‘ यह उसका स्वभाव ही है। वह बहुत ज्यादा बोझ नहीं लेता। मैं सूटकेस की बात नहीं कर रहा। उसके काफी सूटकेस हैं। उसे शॉपिंग का शौक है लेकिन अतिरिक्त बोझ या अतिरिक्त दबाव वह नहीं लेता। वह इसी तरह का खेल दिखाता है।

read more
इंग्लैंड के खिलाफ पंत खेलेंगे या कार्तिक, अभी तय नहीं- रोहित शर्मा
Cricket इंग्लैंड के खिलाफ पंत खेलेंगे या कार्तिक, अभी तय नहीं- रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ पंत खेलेंगे या कार्तिक, अभी तय नहीं- रोहित शर्मा ऋषभ पंत को जिंबाब्वे के खिलाफ मौजूदा टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे या दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी होगी। एकदिवसीय विश्व कप 2019 के दौरान भारत का चौथे नंबर का बल्लेबाज तय नहीं था और मौजूदा विश्व कप में लगातार बहस जारी है कि अंतिम एकादश में कार्तिक पर पंत को तरजीह मिलनी चाहिए या नही। कार्तिक मौजूदा विश्व कप में फिनिशिर की अपनी भूमिका पर खरे नहीं उतरे हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक मिले सीमित मौकों में पंत भी अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाए हैं।

read more
T20 World Cup के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 7 विकेट से हराया
Cricket T20 World Cup के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 7 विकेट से हराया

T20 World Cup के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 7 विकेट से हराया टी20 विश्व कप के पहले फाइनलिस्ट का फैसला हो चुका है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराने के बाद सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता के साथ ही पाकिस्तान टीम का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर को होगा। अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड क टीम 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी थी। पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रनों की आवश्यकता थी। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। दोनों ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया।  इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पंत खेलेंगे या कार्तिक, अभी तय नहीं- रोहित शर्मा

read more
ICC टी20 रैंकिंग में विराट को झटका, सूर्य कुमार यादव का जलवा बरकरार
Cricket ICC टी20 रैंकिंग में विराट को झटका, सूर्य कुमार यादव का जलवा बरकरार

ICC टी20 रैंकिंग में विराट को झटका, सूर्य कुमार यादव का जलवा बरकरार भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव अपनी धमाकेदार फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में उनका दमदार प्रदर्शन जारी है। धमाकेदार प्रदर्शन के बीच आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को उनकी पर्फॉर्मेंस के लिए इनाम भी दिया है। सूर्य कुमार यादव ने टी20 करियर में बेस्ट रेटिंग हासिल की है। इसी के साथ वो आईसीसी टी20 रैंकिंग लिस्ट में भी शीर्ष स्थान पर बने हुए है। सूर्य कुमार ने इसी के साथ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पछाड़ उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। सूर्य कुमार यादव आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। बीते सप्ताह ही सुर्य कुमार शीर्ष स्थान पर पहुंचे थे, जिसके बाद इस सप्ताह भी उनका जलवा कायम है। सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा था। सूर्य कुमार यादव के टी20 रैंकिंग में 869 अंक हो गए है। ये उनके करियर का बेहतरीन स्कोर है। बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की रेटिंग 866 थी, जिसे सूर्य कुमार ने तोड़ दिया है। बीते मैच में सूर्य कुमार ने 25 गेंदों में 61 रन बनाए थे, जिसका लाभ उन्हें रैंकिंग में हुआ है। बता दें कि अब सूर्य कुमार यादव को इंग्लैंड के ही डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़ना है। ऑल टाइम टी20 का सर्वोच्च रिकॉर्ड उनके नाम है, उन्होंने टी20 में 915 अंक का स्कोर हासिल किया है। वहीं जिस तरह सूर्य कुमार फॉर्म में है, उससे साफ है कि वो मलान का रिकॉर्ड भी जल्द ही तोड़ने में सक्षम हो सकते है। मोहम्मद रिजवान को पछाड़ासूर्य कुमार (869) इस वर्ष टी20 फॉर्मेट में एक हजार रन भी पूरे कर चुके है। उनके बाद मोहम्मद रिजवान (830) का नंबर आता है। मगर दोनों खिलाड़ियों के बीच 39 रनों का अंतर है। वहीं आईसीसी की रैंकिंग में सूर्य कुमार, रिजवान के बाद न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे, पाकिस्तान के बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम का नंबर है। विराट को लगा झटकाविराट कोहली को आईसीसी टी20 रैंकिंग में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में विराट का बल्ला जमकर बरसा है। मगर अब टॉप 10 की लिस्ट से विराट बाहर हो गए है। विराट 11वें स्थान पर हैं।  गेंदबाजी में अर्शदीप को फायदागेंदबाजी में अर्शदीप को काफी लाभ हुआ है। अर्शदीप गेंदबाजी रैंकिंग में 23वें स्थान पर पहुंच गए है। पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी 22वें स्थान पर है। वहीं भारतीय स्पिनर आर अश्विन 13वें स्थान पर हैं, उन्हें पांच पायदान का फायदा हुआ है। गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर है। वानिंदु हसरंगा 15 विकेट हासिल कर शीर्ष पर है, हालांकि टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी है। इसके अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान दूसरे पायदान पर है।

read more
T20 WC: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 153 रनों का लक्ष्य, फाइनल में पहुंचने के लिए हासिल करनी होगी जीत
Cricket T20 WC: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 153 रनों का लक्ष्य, फाइनल में पहुंचने के लिए हासिल करनी होगी जीत

T20 WC: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 153 रनों का लक्ष्य, फाइनल में पहुंचने के लिए हासिल करनी होगी जीत टी20 विश्व कप के लिए खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 153 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे पहला नुकसान 4 रन के स्कोर पर ही झेलना पड़ा। कप्तान केन विलियमसन और डेविड कॉन्वे के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। कुल मिलाकर देखें तो पाकिस्तान की गेंदबाजी अटैक में आज के मुकाबले में शानदार काम किया। पाकिस्तान के सभी तेज गेंदबाजों ने अच्छी और शानदार गेंदबाजी की पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए।  इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप सेमीफाइनल: नॉकआउट में हारने का कलंक तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero