द्रविड़ बोले- सूर्यकुमार को बल्लेबाजी करते हुए देखने में आनंद आता है
Cricket द्रविड़ बोले- सूर्यकुमार को बल्लेबाजी करते हुए देखने में आनंद आता है

द्रविड़ बोले- सूर्यकुमार को बल्लेबाजी करते हुए देखने में आनंद आता है भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को यहां कहा कि सूर्यकुमार यादव जब क्रीज पर होते हैं तो उनकी बल्लेबाजी को देखने में अलग ही आनंद मिलता है। द्रविड़ ने भारत की जिंबाब्वे पर 71 रन से जीत के बाद कहा,‘‘ मेरा मानना है कि उसने हमारे लिए असाधारण प्रदर्शन किया है। उसे बल्लेबाजी करते हुए देखने में आनंद आता है। जब वह इस तरह की फॉर्म में होता है तो उसे देखने में खुशी मिलती है। हर बार लगता है कि वह मनोरंजन करने के लिए उतरा है और इसमें कोई संदेह नहीं।’’ सूर्यकुमार ने जिंबाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों पर 61 रन बनाए। मुख्य कोच ने उनकी शानदार पारी के बारे में कहा,‘‘ हां, यह अविश्वसनीय है। इसलिए वह अभी विश्व में टी20 का नंबर एक बल्लेबाज है।’’ सूर्यकुमार ने टूर्नामेंट में अभी तक 225 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट बेहतरीन है। द्रविड़ ने कहा,‘‘ उसका स्ट्राइक रेट अभी जहां है उसको बरकरार रखना आसान नहीं है। इसलिए वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह शानदार है। अपनी प्रक्रिया को लेकर उसकी रणनीति स्पष्ट है।’’ 

read more
बाउचर ने कहा, कोच के तौर पर नीदरलैंड के खिलाफ हार सबसे खराब
Cricket बाउचर ने कहा, कोच के तौर पर नीदरलैंड के खिलाफ हार सबसे खराब

बाउचर ने कहा, कोच के तौर पर नीदरलैंड के खिलाफ हार सबसे खराब दक्षिण अफ्रीका के निवर्तमान कोच मार्क बाउचर ने रविवार को यहां नीदरलैंड के हाथों मिली हार को कोच के रूप में उनकी सबसे बुरी पराजय करार दिया, क्योंकि इससे उनकी टीम टी20 विश्वकप से बाहर हो गई। जिंबाब्वे के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश और भारत पर जीत के कारण ग्रुप दो में शीर्ष पर पहुंच गया था। उसे अंतिम चार में पहुंचने के लिए नीदरलैंड पर केवल जीत की दरकार थी। नीदरलैंड की टीम ने चार विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और फिर इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 145 रन पर रोककर 13 रन से जीत दर्ज की। बाउचर से पूछा गया कि आखिर गलती कहां हुई, उन्होंने कहा,‘‘ हमने जिस तरह से शुरुआत की अगर आप उस पर गौर करो तो हमारे खिलाड़ी ऊर्जावान नहीं थे। फिर चाहे इसका कारण मैच का सुबह शुरू होना हो या कुछ और हमारे लिए यह समय वास्तव में मुश्किल था।’’ दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर से विश्वकप से जल्दी बाहर होना पड़ा। वह अभी तक वनडे या टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह नहीं बना पाया है। बाउचर ने कहा,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं बेहद निराश महसूस कर रहा हूं। मेरा मानना है कि यह टीम को बेहतर मौके की हकदार थी लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ जो कि मेरे लिए बेहद निराशाजनक है और निश्चित तौर पर हमारे प्रत्येक खिलाड़ी के लिए यह निराशाजनक है।’’ दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद 1992 के वनडे विश्व कप से ही उसके साथ यह कहानी जुड़ गई थी।

read more
भगत और मनीषा ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते
Cricket भगत और मनीषा ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते

भगत और मनीषा ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते पैरालंपिक चैम्पियन प्रमोद भगत और उभरती हुई खिलाड़ी मनीषा रामदास ने रविवार को यहां चैम्पियन बने जिससे भारत ने बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में कुल 16 पदक अपनी झोली में डाले। भगत पहले कोर्ट पर उतरे। उन्होंने शानदार तरीके से पुरूष एकल एसएल3 वर्ग का खिताब अपने नाम किया। भगत ने 53 मिनट तक चले फाइनल में हमवतन नीतेश कुमार को 21-19 21-19 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं 17 वर्षीय मनीषा के लिये यह स्वर्ण पदक सपने को साकार करने जैसा था। मनीषा ने स्थानीय स्टार मामिको तोयोडा को 21-15 21-15 से हराकर महिला एकल एसयू5 वर्ग का स्वर्ण पदक दिया। उन्होंने पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा। मनीषा ने इस साल मार्च में ही सीनियर अंतरराष्ट्रीय में खेलना शुरू किया था और चेन्नई की इस खिलाड़ी के लिये यह निश्चित रूप से उपलब्धि रही। मनीषा ने कहा, ‘‘यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल रहा। मुझे इस क्षण का इंतजार था और इसके लिये पिछले कुछ महीनों मैंने काफी कड़ी मेहनत की है। विश्व चैम्पियन बनना शानदार अहसास है। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में ऐसे नतीजे हासिल कर देश को गौरवान्वित करना जारी रखूंगी। ’’

read more
रोहित बोले- सूर्या जब बैटिंग कर रहे हैं तो डगआउट में आराम से रह सकते हैं
Cricket रोहित बोले- सूर्या जब बैटिंग कर रहे हैं तो डगआउट में आराम से रह सकते हैं

रोहित बोले- सूर्या जब बैटिंग कर रहे हैं तो डगआउट में आराम से रह सकते हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में जीत के नायक रहे सूर्यकुमार यादव की जमकर प्रशंसा करते हुए रविवार को यहां कहा कि जब वह बल्लेबाजी कर रहा हो तो डगआउट में सहज होकर रहा जा सकता है। सूर्यकुमार ने विश्व में टी20 के नंबर एक बल्लेबाज की ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए एक और बेहतरीन पारी खेली जिससे भारत ने जिंबाब्वे को 71 रन से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा। रोहित ने मैच के बाद कहा,‘‘ जब वह बल्लेबाजी कर रहा होता है तो डगआउट में सहज होकर रहा जा सकता है। जब वह बल्लेबाजी करता है तो काफी संयम के साथ खेलता है।’’ सूर्यकुमार ने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली जबकि इससे पहले केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया जिससे भारत ने पांच विकेट पर 186 रन बनाए। जिंबाब्वे की टीम इसके जवाब में 17.

read more
श्रीलंकाई क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका सिडनी में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार, कड़ी कार्रवाई होगी
Cricket श्रीलंकाई क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका सिडनी में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार, कड़ी कार्रवाई होगी

श्रीलंकाई क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका सिडनी में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार, कड़ी कार्रवाई होगी श्रीलंका के साथ यहां टी20 विश्व कप के लिये आये क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका को यौन उत्पीड़न के आरोप में रविवार को यहां गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद श्रीलंका सरकार को इस घटना की ‘तत्काल जांच’ करने का आदेश देना पड़ा। समझा जाता है कि 31 वर्ष के गुणतिलका को तड़के गिरफ्तार करके सिडनी शहर पुलिस थाने ले जाया गया। दो नवंबर को एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। घटना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘‘ धनुष्का गुणतिलका को कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। श्रीलंकाई टीम उसके बिना आस्ट्रेलिया से रवाना हो गई है।’’ श्रीलंकाई टीम रविवार को इंग्लैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा कि यदि इस खिलाड़ी को दोषी पाया जाता है तो वह उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। बयान में कहा गया है,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से परामर्श करके हम इस मामले की गहन जांच कराएंगे और यदि खिलाड़ी को दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ श्रीलंका सरकार ने भी इस पर तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीलंका क्रिकेट को तत्काल जांच करने के आदेश दिए। श्रीलंका के खेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी अमल हर्षा डिसिल्वा ने पत्रकारों से कहा,‘‘ हमने श्रीलंका क्रिकेट को तत्काल जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।’’ गुणतिलका ने पहले दौर में नामीबिया के खिलाफ खेला था और वह खाता खोले बिना आउट हो गया। इसके बाद चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। श्रीलंकाई टीम ने सुपर 12 चरण के लिये क्वालीफाई किया लेकिन गुप एक में चौथे स्थान पर रही। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि गुणतिलका और महिला ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए पिछले कई दिनों से एक दूसरे के संपर्क में थे। समाचार पत्र में इसके साथ ही अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस खिलाड़ी को स्थानीय समयानुसार तड़के एक बजे सिडनी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उस समय श्रीलंका की टीम स्वदेश जाने के लिए छह बजे की उड़ान पकड़ने के लिए हवाई अड्डा रवाना होने की तैयारी कर रही थी।

read more
10 नवंबर को सेमीफाइन में इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, जिम्बाब्वे पर दर्ज की 71 रनों की शानदार जीत
Cricket 10 नवंबर को सेमीफाइन में इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, जिम्बाब्वे पर दर्ज की 71 रनों की शानदार जीत

10 नवंबर को सेमीफाइन में इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, जिम्बाब्वे पर दर्ज की 71 रनों की शानदार जीत भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल कर ली है। सुपर 12 के मुकाबले में जीत के साथ भारत ग्रुप 2 की तालिका में टॉप स्थान पर है। बता दें कि भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुका है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है। सेमीफाइनल में एडिलेड के ग्राउंड में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रनों से ये मुकाबला जीता है।

read more
केएल राहुल-सूर्या का धमाका, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 रनों का लक्ष्य
Cricket केएल राहुल-सूर्या का धमाका, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 रनों का लक्ष्य

केएल राहुल-सूर्या का धमाका, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 रनों का लक्ष्य मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने जिमबाब्वे के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने रविवार को टी 20 विश्व कप में अपने आखिरी ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 186/5 रनों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यादव ने  शानदार अर्धशतक लगाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए लेकिन केएल राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए।

read more
IND vs ZIM T20: भारत ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करने का किया फैसला, प्लेइंग XI में ऋषभ पंत शामिल
Cricket IND vs ZIM T20: भारत ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करने का किया फैसला, प्लेइंग XI में ऋषभ पंत शामिल

IND vs ZIM T20: भारत ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करने का किया फैसला, प्लेइंग XI में ऋषभ पंत शामिल भारत और जिम्बाब्बे के बीच सुपर 12 का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मेलबर्न में मौसफ साफ नजर आ रहा है। सूरज की किरने भी साफ दिखाई दे रही है। वहीं जिम्बाब्बे के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस जीत लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेलबर्न में जिम्बाब्बे के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम में आज के मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। इसे भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेटर ने किया रेप!

read more
सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बनी पाकिस्तान, करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात
Cricket सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बनी पाकिस्तान, करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात

सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बनी पाकिस्तान, करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात रविवार को एडिलेड ओवल में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर पाकिस्तान सुपर 12 ग्रुप 2 से 2022 टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के साथ शामिल हो गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से पहले उसी स्थान पर एक रोमांचक मैच नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच देखने को मिला। जिसमें उलटफेर करते हुए नीदरलैंड ने अफ्रीकी टीम को 13 रनों से शिकस्त दे दी और फिर पाकिस्तान को अंतिम-चार चरण में जगह बनाने का सुनहरा मौका दे दिया। बाबर आजम की अगुवाई वाले पाकिस्तान के लिए यह उनका लगातार दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा।इसे भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी के बयान पर रोजर बिन्नी ने किया पलटवार, बोले- भारत क्रिकेट का बड़ा पावरहाउस लेकिन हम सभी.

read more
South Africa T20 World Cup: बड़ा उलफेर, साउथ अफ्रीका की हार और भारत ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
Cricket South Africa T20 World Cup: बड़ा उलफेर, साउथ अफ्रीका की हार और भारत ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

South Africa T20 World Cup: बड़ा उलफेर, साउथ अफ्रीका की हार और भारत ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के मुहाने पर खड़ी थी। आज उसे जिम्बाब्बे के साथ मेलबर्न में मुकाबला भी खेलना है। लेकिन हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका के चौंकाने वाले उलटफेर के बाद मेन इन ब्लू ने जिम्बाब्वे मैच से एक अंक की आवश्यकता के बिना अब अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कुछ दिन पहले तक के अंक तालिका में देखें तो दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप में शीर्ष स्थान पर था और ऐसा माना जा रहा था कि उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। लेकिन रविवार के दिन सुपर संडे मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया। जिसके बाद भारत जिम्बाब्बे पर जीत हासिल किए बिना ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। अब अगर आज दोपहर में जिम्बाब्बे के साथ भिड़ने वाली टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिलती है तो ये बोनस होगा। इसे भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेटर ने किया रेप!

read more
जीत के साथ भुवनेश्वर चरण का अंत करने उतरेगा भारत
Cricket जीत के साथ भुवनेश्वर चरण का अंत करने उतरेगा भारत

जीत के साथ भुवनेश्वर चरण का अंत करने उतरेगा भारत पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उत्साह से लबरेज भारत रविवार को यहां स्पेन के खिलाफ होने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैच में अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखते हुए भुवनेश्वर चरण का जीत के साथ अंत करने के लिए उतरेगा। हरमनप्रीत सिंह और उनके साथियों ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-3 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके 7-4 से जीत दर्ज की थी। भारत के अब छह अंक हैं। स्पेन के भी इतने ही अंक हैं लेकिन उसने एक मैच कम खेला है। न्यूजीलैंड को अभी खाता खोलना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने शुरू में दो गोल खा दिए थे लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवें और 19वें मिनट, दोनों पेनल्टी कॉर्नर), कार्ति सेलवम (17वें और 38वें मिनट), राज कुमार पाल (31वें मिनट), सुखजीत सिंह (50वें मिनट) और जुगराज सिंह (53वें मिनट) ने भारत के लिये गोल दागे। हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद कहा,‘‘ शुरू में दो गोल गंवाने के बावजूद हम अपनी रणनीति पर कायम रहे और शानदार वापसी की। मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारे प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन किया जिससे कि हम अनुकूल परिणाम हासिल करने में सफल रहे।’’ स्पेन के खिलाफ हालांकि चुनौती थोड़ी कड़ी होगी जिसने पहले चरण के मैच में भारत को 3-1 से हराया था। भारतीय टीम अब उस हार का बदला लेने के लिए बेताब है। स्पेन कड़ी चुनौती पेश करेगा और कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें अपनी रणनीति पर टिके रहना होगा। भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘चारों क्वार्टर में अपने खेल में निरंतरता बनाए रखना हमारा लक्ष्य है। हमें स्पेन के खिलाफ उसी तरह से खेलने की जरूरत है जो कि न्यूजीलैंड की तुलना में थोड़ा अधिक रक्षात्मक होकर खेलता है। वह हमारे खेल को धीमा कर सकते हैं।’’ स्पेन में अभी तक भारत और न्यूजीलैंड को 3-2 के समान अंतर से हराया है और उसकी टीम बढ़े आत्मविश्वास के साथ इस मैच में भाग लेगी।

read more
‘बर्थडे ब्वाय’ कोहली ने कहा, 13 नवंबर को केक काटना चाहूंगा
Cricket ‘बर्थडे ब्वाय’ कोहली ने कहा, 13 नवंबर को केक काटना चाहूंगा

‘बर्थडे ब्वाय’ कोहली ने कहा, 13 नवंबर को केक काटना चाहूंगा विराट कोहली ने अपना 34वां जन्मदिन शनिवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारतीय मीडिया के साथ मनाया और इस अवसर पर अपनी इच्छा जाहिर की कि वह भारत के लिए टी20 विश्व कप जीतने के बाद 13 नवंबर को इससे भी बड़ा केक काटना चाहते हैं। कोहली एमसीजी की गैलरी से निकलते हुए मुस्कुरा रहे थे और जिस किसी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी उससे वह हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। एक पत्रकार ने उनसे पूछा,‘‘ आपने कभी सार्वजनिक तरीके से अपना जन्मदिन मनाया है विराट?

read more
अनेक भूमिकायें निभा सकता है स्टोक्स, तीनों विधाओं में असरदार : बटलर
Cricket अनेक भूमिकायें निभा सकता है स्टोक्स, तीनों विधाओं में असरदार : बटलर

अनेक भूमिकायें निभा सकता है स्टोक्स, तीनों विधाओं में असरदार : बटलर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बेन स्टोक्स के फॉर्म में लौटने की खुशी है और उन्होंने कहा कि अपनी अपार प्रतिभा के दम पर वह टीम में अनेक भूमिकायें निभा सकता है। टूर्नामेंट में अभी तक अपनी चमक नहीं बिखेर सके स्टोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को अहम मुकाबले में टीम को संकट से निकालकर चार विकेट से जीत दिलाई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बटलर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ वह इस तरह के हालात में खेलने के लिये ही बना है। मैं उसके लिये खुश हूं। वह क्रीज पर होता है तो हमें तसल्ली रहती है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह कई तरह की भूमिकायें निभा सकता है। वह तीनों विधाओं में असरदार खिलाड़ी है। टूर्नामेंट के इस चरण से आगे उसे लगातार अच्छा खेलते देखेंगे।’’ बटलर ने सैम कुरेन की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ सैम के प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है। वह टीम का अहम सदस्य है और कठिन पलों में अच्छा खेलना जानता है।’’ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का मानना है कि कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनकी टीम का संतुलन बिगड़ा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने टुकड़ों में अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से फर्क पड़ा वरना हम अच्छा प्रदर्शन करते।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि टीम को कई पहलुओं में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट में कैचिंग एक समस्या रही है। हमें इसमें सुधार करना होगा।

read more
अश्विन ने कहा, अगर लोग क्रीज से बाहर नहीं आए तो मैं इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करूंगा
Cricket अश्विन ने कहा, अगर लोग क्रीज से बाहर नहीं आए तो मैं इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करूंगा

अश्विन ने कहा, अगर लोग क्रीज से बाहर नहीं आए तो मैं इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करूंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार जब ‘नॉन-स्ट्राइकर’ छोर पर बल्लेबाज को रन आउट करना अनुचित समझा जाता था तब भी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने तर्क पर डटे हुए थे लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने हल्के फुल्के अंदाज में स्वीकार किया कि वह भी इस तरीके से आउट नहीं होना चाहेंगे। काफी खिलाड़ी कह चुके हैं कि वे क्रीज से बाहर नहीं आयेंगे और अश्विन को भरोसा है कि वह इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिये कर सकते हैं। उन्होंने भारत के रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह अच्छा है। मेरा मतलब, अगर लोग कहते हैं कि वे क्रीज से बाहर नहीं आयेंगे लेकिन वे आते हैं तो बतौर क्रिकेटर, मैं इसका इस्तेमाल खुद के फायदे के तौर पर करूंगा। ’’ अश्विन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर ज्यादा आगे तक आने पर कई बार खिलाड़ियों को रन आउट कर चुके हैं, उन्होंने महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का भी समर्थन किया था, जब उन्होंने ब्रिटेन में भारत की श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज को इसी तरीके से आउट किया था। अश्विन ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं भी इस तरह से आउट नहीं होना चाहूंगा क्योंकि मैं ऐसा नहीं चाहता - ऐसा नहीं है कि मैं इस तरह से आउट नहीं हो सकता। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये कोई भी आउट नहीं होना चाहता। मैं गेंद पर बल्ला का किनारा छुआकर, बोल्ड या रन आउट नहीं होना चाहता। मैं नॉन-स्ट्रइाकर छोर पर भी रन आउट नहीं होना चाहूंगा क्योंकि यह आउट करने का एक तरीका है और यह पूरी तरह से नियमों के दायरे में भी है। ’’ अश्विन को लगता है कि इस तरीक से आउट होने से निश्चित रूप से विरोधाभासी विचार होंगे ही। उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, इसे लेकर ज्यादा तर्क नहीं हैं। इस दुनिया में अन्य चीजों की तरह जब कुछ चीजें होती हैं तो आपको विरोधाभासी विचारों वाले लोग मिलते ही हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भले ही आप चाहे या नहीं चाहें, इसलिये यह पूरी तरह से ठीक है। यह जानना अच्छा है कि वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि आप अंतिम मिनट में भाग सकते हैं और आप इंतजार कर सकते हैं।

read more
अस्सी के दशक के कैरेबियाई तेज आक्रमण के सामने भी सफल रहते कोहली : किम ह्यूजेस
Cricket अस्सी के दशक के कैरेबियाई तेज आक्रमण के सामने भी सफल रहते कोहली : किम ह्यूजेस

अस्सी के दशक के कैरेबियाई तेज आक्रमण के सामने भी सफल रहते कोहली : किम ह्यूजेस आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूजेस का मानना है कि अपनी तकनीक और तेवर के दम पर विराट कोहली सत्तर और अस्सी के दशक के मैल्कम मार्शल और माइकल होल्डिंग जैसे तेज गेंदबाजों के सामने भी कामयाब रहते। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में टेस्ट बल्लेबाजी का स्तर गिर गया है। सत्तर और अस्सी के दशक में 70 टेस्ट खेल चुके ह्यूजेस अपने जमाने के स्टाइलिश बल्लेबाज माने जाते थे लेकिन खराब फॉर्म के कारण बाद में नहीं खेले। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ विराट कोहली किसी भी दौर में शानदार खिलाड़ी होते क्योंकि उनके पास जबर्दस्त तकनीक और साहस है। वह किसी भी युग में अच्छा खेलते।’’ ह्यूजेस के अनुसार सर विवियन रिचडर्स से बड़ा और बेहतर कोई नहीं है लेकिन कोहली अगली जमात में हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली सत्तर और अस्सी के दशक की कैरेबियाई टीम के खिलाफ भी उतने ही कामयाब होते। विव की तरह नहीं लेकिन फिर भी शानदार रहते। विव सबसे ऊपर है लेकिन विराट निश्चित तौर पर ग्रेग चैपल, एलेन बॉर्डर और जावेद मियांदाद की जमात में होते।’’ उनका मानना है कि टी20 क्रिकेट के कारण मौजूदा दौर के बल्लेबाज तकनीकी दिक्कतें झेल रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट से बल्लेबाजों की तकनीक को नुकसान हुआ है। इस दौर के अधिकांश टेस्ट बल्लेबाजों को पता नहीं होगा कि बैकफुट पर कैसे खेलते हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट के कारण वे सिर्फ फ्रंटफुट पर खेलने के आदी हो गए हैं।

read more
धवन ने कहा, विराट बेहद मजबूत आत्मविश्वासी खिलाड़ी हैं
Cricket धवन ने कहा, विराट बेहद मजबूत आत्मविश्वासी खिलाड़ी हैं

धवन ने कहा, विराट बेहद मजबूत आत्मविश्वासी खिलाड़ी हैं दिल्ली के लिये विराट कोहली के साथ लंबे समय तक खेलने वाले शिखर धवन ने उनके 34वें जन्मदिन पर कहा कि अनुशासन, सकारात्मक होना और अपनी काबिलियत पर भरोसा ऐसी चीजें हैं जो उन्हें बाकियों से अलग करती हैं। लंबे समय तक बल्लेबाजी में खराब दौर देखने वाले कोहली ने मौजूदा टी20 विश्व कप में फॉर्म में वापसी करते हुए तीन आक्रामक अर्धशतकीय पारियां खेलीं जिसमें सबसे शानादर पारी भारत के टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रही। धवन ने शनिवार को यहां ‘इंडिया टुडे कान्क्लेव’ में कहा, ‘‘विराट कोहली इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उसे बहुत बहुत बधाई। उसे जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें। भारत सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और मैं टीम की जीत की उम्मीद कर रहा हूं। ’’ धवन ने कहा, ‘‘विराट बहुत मजबूत आत्मविश्वास वाला खिलाड़ी है, जब आप उससे बात करो तो वह बहुत सकारात्मक रहता है। यह सब निर्भर करता है कि आप खुद को किस तरह से लेते हो। आप अपने बेहतरीन दोस्त हो सकते हो या फिर अपना ही शिकार हो सकते हो, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत ही अनुशासित भी है, वह पहले सबकुछ खाता था और काफी मोटा हो गया था लेकिन उसने अपनी इच्छाशक्ति से यह पूरी तरह से बदल दिया। इसके साथ उसके कौशल ने उसे सफलता दिलायी। ’’ पूर्व भारतीय कप्तान की पाकिस्तान के खिलाफ पारी के बारे में पूछने पर धवन ने कहा कि कोहली जैसे खिलाड़ी के लिये आलोचकों पर ध्यान देने के बजाय प्रक्रिया का अनुसरण करना ज्यादा महत्वपूर्ण था।

read more
सरफराज के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती
Cricket सरफराज के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती

सरफराज के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती घरेलू क्रिकेट की दिग्गज मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को फाइनल में तीन विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी20 खिताब जीत लिया। मुंबई के लिये स्पिनर तनुष कोटेन ने 15 रन देकर और मध्यम तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 21 रन देकर तीन तीन विकेट लिये। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 143 रन बनाये। जवाब में मुंबई ने जल्दी विकेट गंवाये लेकिन सरफराज ने 31 गेंद में 36 रन बनाकर तीन गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। पहले क्षेत्ररक्षण का मुंबई का फैसला सही साबित हुआ जब मोहित ने हिमाचल के विकेटकीपर अंकुश बैंस (चार) और सुमित वर्मा (आठ) को पहले पांच ओवर में आउट किया। स्पिनर तनुष ने आठवें ओवर में हिमाचल को दोहरे झटके दिये। पहले उन्होंने निखिल गंगटा (22) को पवेलियन भेजा और फिर नितिन शर्मा का विकेट लिया। हिमाचल का स्कोर पांच विकेट पर 52 रन था। निचले क्रम में आकाश वशिष्ठ (25), एकांत सेन (37) और मयंक डागर (21 नाबाद) ने उपयोगी पारियां खेली। मुंबई की शुरूआत खराब रही जब पृथ्वी साव (11) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) सस्ते में आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल (27) और श्रेयस अय्यर (34) ने 41 रन की साझेदारी की जिसे मयंक डागर ने तोड़ा। मुंबई का स्कोर एक समय सात विकेट पर 119 रन था जिसके बाद सरफराज ने एक छोर संभालकर टीम को जीत तक पहुंचाया। आखिरी दो ओवर में मुंबई को 23 रन चाहिये थे और सरफराज ने 19वें ओवर में दो चौके तथा एक छक्का लगाया। आखिरी ओवर में तनुष ने पहली गेंद पर दो रन लिये लेकिन दूसरी गेंद खाली रही। अगली गेंद पर तनुष ने छक्का जड़ दिया।

read more
मेलबर्न में 3 मुकाबले हो चुके हैं रद्द, क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान होगी बारिश? ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Cricket मेलबर्न में 3 मुकाबले हो चुके हैं रद्द, क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान होगी बारिश? ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मेलबर्न में 3 मुकाबले हो चुके हैं रद्द, क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान होगी बारिश?

read more
T20 World Cup |  श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया बाहर
Cricket T20 World Cup | श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया बाहर

T20 World Cup | श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया बाहर सिडनी। इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (नाबाद 42 रन) के अनुभव की बदौलत शनिवार को यहां सुपर-12 के ग्रुप एक के महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिससे मेजबान और गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया का अभियान ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया। श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (45 गेंद में 67 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी से शानदार शुरूआत की। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए उसे आठ विकेट पर 141 रन ही बनाने दिये। इसे भी पढ़ें: भाजपा ठग सुकेश चंद्रशेखर के समर्थन से चुनाव लड़ रही, आप विधायक सौरभ भारद्वाज का बयान एससीजी की सूखी पिच पर इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (47 रन, 30 गेंद, सात चौके, एक छक्का) और कप्तान जोस बटलर (28 रन, 23 गेंद, दो चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिये 43 गेंद में 75 रन की साझेदारी की बदौलत अच्छी शुरूआत की। फिर टीम को 77 गेंद में महज 67 रन की दरकार थी लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा डिसिल्वा (23 रन देकर दो विकेट) ने विकेट झटकने की शुरूआत की और कुछ ही देर में इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन पहुंच गयी थी। इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को चीन और सऊदी अरब से मिलेगी 13 अरब डॉलर की अतिरिक्त मदद हसारंगा ने इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को महज सात रन के अंदर आउट कर दिया जिसके बाद धनंजय डिसिल्वा (24 रन देकर दो विकेट) और लाहिरू कुमारा (24 रन देकर दो विकेट) ने विकेट झटके। इंग्लैंड ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज डेविड मलान के चोटिल (ग्रोइन) होने के कारण बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल किया। टीम को 33 गेंद में 31 रन की जरूरत थी जब मोईन अली (01) धनंजय डिसिल्वा का दूसरा शिकार बने। लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने संयम से खेलते हुए अपनी पारी की 36वीं गेंद पर चौका जड़कर टीम को दो गेंद रहते जीत तक पहुंचाया। इसमें क्रिस वोक्स (नाबाद 05 रन) ने उनका साथ दिया और 15 रन की साझेदारी की। एशेज की दो प्रतिद्वंद्वी टीमों आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सुपर 12 का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इससे आस्ट्रेलिया का अभियान ग्रुप चरण में सात अंक पर खत्म हुआ क्योंकि उनकी उम्मीदें श्रीलंका की इंग्लैंड पर जीत पर टिकी थीं। इंग्लैंड ग्रुप एक में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रही और अब अंतिम चार में उसका सामना ग्रुप दो की शीर्ष टीम से होगा। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और निसांका ने 33 गेंद में अर्धशतक जड़कर अच्छी शुरूआत करायी। इस स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 45 गेंद में पांच छक्के और दो चौके जमाये। लेकिन लेग स्पिनर आदिल राशिद (चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट) ने टूर्नामेंट में पहला विकेट निसांका के रूप में लेकर रूख बदल दिया। तेज गेंदबाज सैम कुरेन (चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट) ने बीच के ओवरों में कसा स्पैल डाला जिससे आठ रन से ज्यादा प्रति ओवर की लय से चल रही श्रीलंकाई टीम की रन गति पर लगाम लग गयी। बल्लेबाजी क्रम में नीचे ‘पावरहिटर’ की कमी का श्रीलंका को खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि ‘बाउंड्री’ लगनी बंद हो गयी और टीम अंतिम पांच ओवर में महज 25 रन ही जोड़ सकी तथा इस दौरान उन्होंने पांच विकेट भी गंवा दिये। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी खराब शुरूआत से वापसी करते हुए 26 रन देकर तीन विकेट झटक लिये जिससे श्रीलंकाई टीम 15-20 रन कम बना सकी। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने नयी गेंद से शुरूआत की जिससे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस और निसांका ने भी सतर्क शुरूआत की।

read more
T20 World Cup: ZIM के खिलाफ मुकाबले में बनेंगे कई रिकॉर्ड, कमाल करेंगे रोहित, विराट और सूर्यकुमार
Cricket T20 World Cup: ZIM के खिलाफ मुकाबले में बनेंगे कई रिकॉर्ड, कमाल करेंगे रोहित, विराट और सूर्यकुमार

T20 World Cup: ZIM के खिलाफ मुकाबले में बनेंगे कई रिकॉर्ड, कमाल करेंगे रोहित, विराट और सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 विश्व कप में भारत का अपना अंतिम लीग मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। यह मैच रविवार को खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। फिलहाल, भारत ने अब तक 4 मुकाबलों में 3 में जीत हासिल की है और उसके पास 6 अंक हैं। टी-20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार मिली थी। जिंबाब्वे के खिलाफ भारत के तीन बल्लेबाजों के पास नए रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह तीन बल्लेबाज है कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup | श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया बाहर

read more
भारत के खिलाफ हार के लिये ‘छद्म क्षेत्ररक्षण’ को बहाना नहीं बनाना चाहता:श्रीराम
Cricket भारत के खिलाफ हार के लिये ‘छद्म क्षेत्ररक्षण’ को बहाना नहीं बनाना चाहता:श्रीराम

भारत के खिलाफ हार के लिये ‘छद्म क्षेत्ररक्षण’ को बहाना नहीं बनाना चाहता:श्रीराम बांग्लादेश के तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने शनिवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ मुकाबले में दबाव में आ गयी थी और साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप में टीम पड़ोसी देश के खिलाफ मिली हार के बहाने के रूप में ‘छद्म क्षेत्ररक्षण’ के प्रकरण का इस्तेमाल नहीं करना चाहती। बांग्लादेश को भारत से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था। बारिश आने के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया था। 

read more
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी
Cricket T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी टी20 विश्व कप में उलटफेर का दौर लगातार जारी है। अपने घरेलू मैदान पर हो रहे टी-20 विश्व कप में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से बाहर हो गया है। ग्रुप-एक से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़ा झटका है। आज श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला था। इंग्लैंड ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। जिसके बाद से उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक ने आज भी जिताऊ पारी खेली।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: अगर जिंबाब्वे से हार जाए टीम इंडिया तो क्या सेमीफाइनल की रेस से हो जाएगी बाहर

read more
T20 World Cup 2022: अगर जिंबाब्वे से हार जाए टीम इंडिया तो क्या सेमीफाइनल की रेस से हो जाएगी बाहर
Cricket T20 World Cup 2022: अगर जिंबाब्वे से हार जाए टीम इंडिया तो क्या सेमीफाइनल की रेस से हो जाएगी बाहर

T20 World Cup 2022: अगर जिंबाब्वे से हार जाए टीम इंडिया तो क्या सेमीफाइनल की रेस से हो जाएगी बाहर टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 के तीन अहम मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। रविवार को ही ग्रुप दो से उन दो टीमों का निर्धारण होगा जो कि सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम भी ग्रुप दो में फिलहाल टॉप पर है और आखिरी मुकाबला उसे जिंबाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में खेलना है। टीम को अपना आखिरी मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। जिंबाब्वे ने इस बार टी-20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर किया है। ऐसे में टीम इंडिया कहीं से भी उसे कमजोर नहीं समझ रही है। हालांकि, लोगों को इस बात की उम्मीद है कि जिंबाब्वे को भारतीय टीम हरा देगी। लेकिन जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में अगर भारत को हराकर जिंबाब्वे उलटफेर कर देता है तब क्या होगा?

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero