शाहिद अफरीदी के बयान पर रोजर बिन्नी ने किया पलटवार, बोले- भारत क्रिकेट का बड़ा पावरहाउस लेकिन हम सभी…
Cricket शाहिद अफरीदी के बयान पर रोजर बिन्नी ने किया पलटवार, बोले- भारत क्रिकेट का बड़ा पावरहाउस लेकिन हम सभी…

शाहिद अफरीदी के बयान पर रोजर बिन्नी ने किया पलटवार, बोले- भारत क्रिकेट का बड़ा पावरहाउस लेकिन हम सभी… ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के लिए मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन सब के बीच सेमीफाइनल के जंग भी जारी है। ग्रुप दो में भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। इन सब के बीच एक दिलचस्प मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया था। इसके साथ ही पाकिस्तान को भी बड़ा झटका लगा था। दरअसल, भारत की जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की राह मुश्किल हो गई थी। इस मैच में बांग्लादेश की टीम काफी मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन बाद में भारतीय टीम में अच्छी वापसी की। भारत की यह जीत पाकिस्तानी क्रिकेटरों को हजम नहीं हुई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी इस पर सवाल उठा दिए और इल्जाम लगाया कि आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत का फेवर कर रहा है।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला

read more
आईसीसी चेयरमैन पद के चुनावों में ग्रेग बार्कले को चुनौती दे सकते हैं जिंबाब्वे के मुकुहलानी
Cricket आईसीसी चेयरमैन पद के चुनावों में ग्रेग बार्कले को चुनौती दे सकते हैं जिंबाब्वे के मुकुहलानी

आईसीसी चेयरमैन पद के चुनावों में ग्रेग बार्कले को चुनौती दे सकते हैं जिंबाब्वे के मुकुहलानी जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी अगले सप्ताह मेलबर्न में होने वाले आईसीसी चेयरमैन पद के चुनावों में ग्रेग बार्कले को चुनौती दे सकते हैं। मुकुहलानी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड में शामिल हैं। उन्हें विश्वविद्यालय के दिनों से ही ‘डॉक’ नाम से पुकारा जाता है। रिपोर्टों के अनुसार वह इन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं कि उन्हें आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देशों और एसोसिएट देशों से पर्याप्त समर्थन मिलता है या नहीं। आईसीसी के बोर्ड में कुल 16 सदस्य मतदाता हैं। इनमें 12 सदस्य पूर्णकालिक देशों के हैं जबकि एक स्वतंत्र निदेशक (इंद्रा नूयी) और तीन एसोसिएट देशों के सदस्य शामिल हैं। नए नियमों के अनुसार आईसीसी के नए चेयरमैन का फैसला करने के लिए पिछली बार की तरह दो तिहाई नहीं बल्कि साधारण बहुमत की जरूरत होगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार,‘‘मुकुहलानी का मानना है कि उनके पास शीर्ष पद संभालने के लिए पर्याप्त अनुभव है तथा वह छोटे सदस्य देशों और एसोसिएट देशों की आवाज बनना चाहते हैं।’’

read more
रिकॉर्ड्स के अलावा विराट कोहली हैं अरबों की संपत्ति के मालिक, एक दिन में करते हैं लाखों की कमाई
Cricket रिकॉर्ड्स के अलावा विराट कोहली हैं अरबों की संपत्ति के मालिक, एक दिन में करते हैं लाखों की कमाई

रिकॉर्ड्स के अलावा विराट कोहली हैं अरबों की संपत्ति के मालिक, एक दिन में करते हैं लाखों की कमाई भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए है। क्रिकेट की दुनिया में विराट का नाम आक्रामक बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर है। 5 नवंबर 1988 को जन्मे विराट अपने बल्ले के दम पर वो विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में माहिर है। विराट ने टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। किंग कोहली के नाम से पहचाने जाने वाले विराट ने वर्ष 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था।  इस मैच के बाद से विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपनी पारी में कई इतिहास रचे है। विराट आज भारतीय टीम के ऐसे सदस्य हैं जिनके बिना कोई बड़ा मैच खेलना मुश्किल लगता है। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्डकप में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। हमेशा की तरह विराट अपना 100 प्रतिशत टीम को दे रहे हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे है। विराट कोहली के साथ कई उपलब्धियां जुड़ी हुई है। उनके नाम कई रिकॉर्ड है। रिकॉर्ड्स के साथ ही कमाई के मामले में भी विराट नंबर वन है। विराट सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है। बता दें कि विराट मूल रूप से मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले है। विराट के पिता दिल्ली आ गए थे। विराट के परिवार में उनकी माता, भाई और एक बहन भी है। विराट की शादी मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से हुई है।  जानकारी के मुताबिक विराट कोहली को नौ वर्ष की उम्र से क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग मिलनी शुरू हुई थी, जिसके उनके पिता ने ज्वाइन करवाया था। शुरुआत में विराट कोहली को राजकुमार शर्मा ने कोचिंग दी। शुरूआती दौर में ही विराट को दमदार तरीके से मेहनत कराई गई। राजकुमार के मार्गदर्शन में ही विराट एक होनहार क्रिकेटर के तौर पर अपनी पहचान बना सके। कोहली आज भी कहते हैं कि उनके सफल क्रिकेटर होने के पीछे उनके कोच का पूरा योगदान है। अंडर 17 से शुरू हुआ सफरविराट कोहली वर्ष 2004 में अंडर 17 टीम के लिए चुने गए। कोहली ने मर्चेंट ट्रॉफी में खेलते हुए चार मैचों में 405 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 251 रनों की नाबाद पारी भी खेली। इसके अगले वर्ष विजय मर्चेंट ट्रॉफी में विराट ने दो शतकीय पारियों की मदद से 757 रन बनाए। इस टूर्नामेंट से विराट का नाम होने लगा। पिता को खोने के दुख को नहीं होने दिया हावीविराट कोहली ने अपने जीवन में पिता को खोने का दुख झेला मगर उस दुख को खेल और टीम के लिए व्यवधान नहीं बनने दिया। दरअसल केवल 18 साल की उम्र में ही 18 दिसंबर 2006 को विराट कोहली के पिता की ब्रेन स्ट्रोक के कारण मृत्यु हो गई थी। जिस दिन ये दुखद घटना घटी तब विराट रणजी टीम के लिए कर्नाटक के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में मैच खेल रहे थे। इस मैच में टीम को विराट की बहुत जरुरत थी, मगर पिता को खोने के दुख को दबाकर उन्होंने टीम का साथ दिया। अपनी पारी पूरी करने के बाद वो पिता के अंतिम संस्कार में गए। विराट ने कहा था कि उनके पिता के निधन से उन्होंने मुश्किलों से लड़ना सीखा और बुरे वक्त का सामना करना सीखा।विराट ने कई इंटरव्यू में जिक्र किया है कि उनके पिता के निधन के बाद अगले दिन उन्हें बल्लेबाजी करनी थी। उन्होंने अपने पिता को अपनी आंखों के सामने ही अंतिम सांस लेते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए खेला और इस मैच में शतक भी जड़ा था। इस मैच के बाद विराट सीधा अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। बता दें कि विराट कोहली बीसीसीआई के साथ ए ग्रेड के खिलाड़ी के तौर पर शामिल है। उन्हें बीसीसीआई से सालाना सात करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। फॉर्मेट के मुताबिक ही उन्हें मैच फीस भी मिलती है। कई कंपनियों में हैं ब्रैंड एंबेसेडरविराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ 127 मिलियन डॉलर (लगभग 1046 करोड़ रुपये) है। विराट औसतन साल भर में 15 करोड़ रुपये कमाते है। वहीं महिने भर में उनकी कमाई लगभग साढ़े 12 लाख रुपये है। यानी एक दिन में उनकी कमाई 5,67,923 रुपये होती है। सोशल मीडिया से होती है कमाईविराट कोहली कई बड़ी कंपनियों के ब्रैंड एंबेसडर है। इन ब्रैंड्स के जरिए वो अच्छी कमाई करते है। सोशल मीडिया पर फोटोज और पोस्ट के जरिए भी उनकी कमाई होती है। उन्होंने कई कंपनियों में भी इंवेस्टमेंट किया हुआ है, जहां से उन्हें काफी रिटर्न मिलता है। एंडोर्समेंट भी उनकी कमाई का अहम हिस्सा है। इसके अलावा विराट प्यूमा, हीरो, एमआरएफ, बूस्ट जैसे कई कंपनियों का विज्ञापन करते हैं जहां से उन्हें काफी पैसा मिलता है।  शानदार गाड़ियों के भी हैं मालिकविराट कोहली कई शानदार गाड़ियों के भी मालिक है। उनके पास कई शानदार और लग्जरी कारें है। कोहली के पास ऑडी, लैंड रोवर जैसी बेहद महंगी गाड़ियां है। 

read more
टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान टीम के कप्तान का पद छोड़ा
Cricket टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान टीम के कप्तान का पद छोड़ा

टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान टीम के कप्तान का पद छोड़ा अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टीम के टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अफगानिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी। नबी ने हालांकि कप्तानी छोड़ने के लिये टूर्नामेंट के लिये टीम की तैयारियों पर निराशा और प्रबंधन व चयन समिति से मतभेदों का हवाला दिया। टीम का टी20 विश्व कप में अभियान शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया से चार रन की हार से खत्म हुआ, जिसके तुरंत बाद इस 37 साल के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा की। इस स्पिन आल राउंडर ने ट्विटर पर अपना बयान साझा करते हुए लिखा, ‘‘हमारी टी20 विश्व कप की यात्रा खत्म हो गयी, न तो हम और न ही समर्थक इस नतीजे की उम्मीद कर रहे थे। हम भी आपकी तरह ही मैचों के परिणाम से हताश हैं। ’’

read more
आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने के लिए उच्च न्यायालय पहुंचे धोनी
Cricket आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने के लिए उच्च न्यायालय पहुंचे धोनी

आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने के लिए उच्च न्यायालय पहुंचे धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच फिक्सिंग से जुड़े मामले में उच्चतम न्यायालय और कुछ वरिष्ठ वकीलों के खिलाफ कथित बयान देने के लिए आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने और उन्हें समन जारी करने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले को सूचीबद्ध कर दिया गया है लेकिन इस पर आज सुनवाई नहीं हो पाई। धोनी ने 2014 में तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक संपत कुमार को मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में उनसे (धोनी) जुड़ा कोई भी बयान देने से रोक लगाने के लिए दीवानी मुकदमा दायर किया था। उन्होंने अदालत से हर्जाने के तौर पर 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया था। अदालत ने 18 मार्च 2014 को अंतरिम आदेश पारित करके संपत कुमार पर धोनी के खिलाफ किसी भी तरह का बयान देने से रोक लगा दी थी।

read more
आयरलैंड पर जीत के बाद न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में
Cricket आयरलैंड पर जीत के बाद न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में

आयरलैंड पर जीत के बाद न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में फॉर्म में लौटे केन विलियमसन के 35 गेंद में 61 रन के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड शुक्रवार को यहां आयरलैंड पर 35 रन की जीत के बाद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। न्यूजीलैंड एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी लेकिन तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेकर उसे छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी ने 26 और मिशेल सेंटनेर ने 29 रन देकर दो दो विकेट लिये। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने तीन विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड का नॉकआउट चरण में क्वालीफिकेशन की पुष्टि आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच के बाद हुई जिसमें गत चैम्पियन टीम आठ विकेट पर महज 168 रन ही बना सकी। जबकि उसे नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिये 185 रन के अंतर से जीत दर्ज करने की जरूरत थी। आयरलैंड सेमीफाइनल में जगह तो नहीं बना सका लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी दमदार टीमों को हराया। उसके लिये पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंद में 37 और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 25 गेंद में 30 रन बनाये।

read more
मेलबर्न के हर कोने में आज भी जीवित हैं शेन वार्न
Cricket मेलबर्न के हर कोने में आज भी जीवित हैं शेन वार्न

मेलबर्न के हर कोने में आज भी जीवित हैं शेन वार्न शेन वार्न के निधन को नौ महीने बीत गए हैं लेकिन इस दिग्गज लेग स्पिनर की यादें आज भी मेलबर्न की गलियों से लेकर समुद्र तट और क्रिकेट मैदान तक हर जगह जीवित हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े मनोरंजनकर्ता वार्न की मेलबर्न की भावनाओं, जोश और जश्न में हर जगह जीवंत उपस्थिति नजर आती है। चाहे वह सेंट किल्डा क्रिकेट क्लब का मैदान हो जहां उन्होंने क्रिकेट और लेग स्पिन कला का ककहरा सीखा था या फिर ब्राइटन का समुद्र तट जहां वह धूप स्नान के लिए जाते थे। शेन वार्न का 53 साल की उम्र में थाईलैंड में निधन हो गया था लेकिन मेलबर्न की यादों में वह हमेशा जीवित रहेंगे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के बाहर आदम कद प्रतिमा लगी है जिसमें वह लेग स्पिन करते हुए नजर आते हैं। एक प्रशंसक ने वार्न को श्रद्धांजलि के तौर पर डालगाटी लेन में अपने घर की दीवार पर एक भित्ति चित्र बनवाया है। और कोई आश्चर्य नहीं कि यह धीरे-धीरे एक पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। लेकिन वार्न को समझने के लिए दक्षिण मेलबर्न स्थित सेंट किल्डा क्रिकेट क्लबजाना जरूरी है जहां उन्होंने लेग स्पिन की कला सीखी थी। मेलबर्न की ग्रेड क्रिकेट में युवा वार्न हीरो हुआ करते थे। वार्न के भाई जैसन ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, ‘‘हमने बचपन में एक दूसरे के साथ क्रिकेट से लेकर अन्य सभी खेल खेले। वह हमेशा गेंद को अधिक से अधिक स्पिन कराने की कोशिश करता था। अपनी किशोरावस्था में वह लगातार ऐसा करता रहा। वह नैसर्गिक खिलाड़ी था और हर खेल में वह अच्छा प्रदर्शन करता था।’’ जैसन जब अपने भाई के बारे में बात कर रहा था तो अपने भाई को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा,‘‘ जिस किसी ने भी अपने परिवार का कोई सदस्य खोया होगा वह इस दर्द को समझ सकता है।’’ जैसन अपने भाई के बिजनेस मैनेजर के रूप में काम करता था और वार्न की मौत के बाद उन्होंने महीनों तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कदम नहीं रखा जहां उनके भाई ने कई यादगार प्रदर्शन किए थे। उन्होंने कहा,‘‘ मैं असल में पिछले सप्ताह ही उनकी मेमोरियल में भाग लेने के लिए एमसीजी गया। यह पहला अवसर था जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम शेन वार्न स्टैंड के सामने मैच खेल रही थी। यह वास्तव में बेहद भावनात्मक पल था।

read more
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद कायम रखी
Cricket ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद कायम रखी

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद कायम रखी एडीलेड। गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया शुक्रवार को यहां अंत में राशिद खान के खतरे से बचकर टी20 विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान पर चार रन की करीबी जीत से सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद बरकरार रखने में सफल रहा। इस जीत से आस्ट्रेलिया पांच मैचों में सात अंक लेकर ग्रुप एक में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि न्यूजीलैंड के भी सात अंक हैं जो बेहतर नेट रन रेट की बदौलत सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी है। आस्ट्रेलियाई टीम हालांकि इंग्लैंड के नेट रन रेट से आगे बढ़ने में विफल रही क्योंकि ऐसा करने के लिये मेजबान टीम को आठ विकेट पर 168 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को 106 रन के अंदर समेटना था। इसका मतलब है कि अगर इंग्लैंड सिडनी में शनिवार को अपने अंतिम मैच में श्रीलंका को हरा देता है तो उनके भी सात अंक हो जायेंगे और वह ग्रुप एक में बेहतर नेट रन रेट की बदौलत न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा। आस्ट्रेलिया के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने 32 गेंद में नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अफगानिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में कसी गेंदबाजी से गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 168 रन ही बनाने दिये। मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जड़े। उनके अलावा मिशेल मार्श ने 45 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 25 रन का योगदान दिया।  इसे भी पढ़ें: CSK में बने रहेंगे रविंद्र जडेजा!

read more
T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला
Cricket T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। हालांकि, कई ऐसे मुकाबले भी रहे जो बारिश की वजह से धुल गए। इसी की वजह से आईसीसी ने अपने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। खबर के मुताबिक अगर सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला बारिश या अन्य किसी कारणों से बाधित होता है तो उस दौरान डकवर्थ लुईस नियम तभी लागू होंगे जब दोनों ही टीमें 10-10 ओवर का मैच खेल चुकी होंगी। आपको बता दें कि पहले यह पांच-पांच ओवरों के खेल के बाद ही लागू हो जाया करता था और उसी के आधार पर फैसला हो हुआ करता था।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस हिन होगा फैसला

read more
T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस दिन होगा फैसला
Cricket T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस दिन होगा फैसला

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस दिन होगा फैसला टी20 विश्वकप को लेकर कई रोमांचक मैच लगातार जारी है। इन सब के बीच टी20 विश्व कप 2022 की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल गई है। न्यूजीलैंड की टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 35 रनों से हराकर अपना रन रेट तगड़ा कर लिया। इसी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड फिलहाल विश्व कप के ग्रुप एक की टीम है। ग्रुप एक में दूसरी कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी, इसका फैसला 5 नवंबर को होगा। इसे भी पढ़ें: बारिश मुश्किल कर सकती है भारत की सेमीफाइनल की राह, 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम

read more
आयरलैंड को 35 रनों से हराकर, न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल की ओर
Cricket आयरलैंड को 35 रनों से हराकर, न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल की ओर

आयरलैंड को 35 रनों से हराकर, न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल की ओर फॉर्म में लौटे केन विलियमसन के 35 गेंद में 61 रन के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को आयरलैंड को 35 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर कदम रख दिया। न्यूजीलैंड एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी लेकिन तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेकर उसे छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी ने 26 और मिशेल सेंटनेर ने 29 रन देकर दो दो विकेट लिये। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने तीन विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड के पांच मैचों में सात अंक है और उसका रनरेट आस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड से बेहतर है। उसका ग्रुप में शीर्ष रहना तय है। आयरलैंड सेमीफाइनल में जगह तो नहीं बना सका लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी दमदार टीमों को हराया। उसके लिये पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंद में 37 और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 25 गेंद में 30 रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट के लिये 49 गेंद में 68 रन की साझेदारी की लेकिन छह गेंद के भीतर दोनों के विकेट गिरने से आयरलैंड की हार तय हो गई। इससे पहले आयरलैंड के तेज गेंदबाज लिटिल ने यादगार हैट्रिक बनाकर न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। न्यूजीलैंड के लिये कप्तानविलियमसन ने टूर्नामेंट में पहली बार सौ से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौक और तीन छक्के लगाये।

read more
पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 को रद्द करने की उठने लगी मांग, पूर्व पीएम इमरान खान पर हुए हमले से जुड़ा है मामला
Cricket पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 को रद्द करने की उठने लगी मांग, पूर्व पीएम इमरान खान पर हुए हमले से जुड़ा है मामला

पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 को रद्द करने की उठने लगी मांग, पूर्व पीएम इमरान खान पर हुए हमले से जुड़ा है मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला किया, जिसके बाद इमरान खान घायल हो गए है। उनके पैर में लोगी लगी है। उनके कंटेनर ट्रक पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए इस हमले के बाद इसकी निंदा हुई है। हमले के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में वर्ष 2023 में एशिया कप का आयोजन होना है। एशिया कप के आयोजन से पहले रैली में पूर्व प्रधानमंत्री पर इस तरह हमला होना सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है। इस घटना के बाद फिर से क्रिकेट बिरादरी ने पाकिस्तान जाने के फैसले पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है। सभी टीमों में पाकिस्तान जाने के लिए असमंजस की स्थिति पैदा होने लगी है। अन्य जगह पर हो एशिया कपवहीं इस हमले के बाद भारत में मांग उठने लगी है कि एशिया कप 2023 का बहिष्कार किया जाए। भारतीय फैंस ने मांग की है कि पाकिस्तान में एशिया कप 2023 का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। पाकिस्तान में सुरक्षा एक अहम मुद्दा बनकर उभरा है जिसके बाद इससे मेजबानी छिननी चाहिए। टूर्नामेंट को ऐसे स्थान पर आयोजित किए जाने की मागं हो रही है जहां टीमों की सुरक्षा पर कोई संदेह ना हो। इसी बीच बीसीसीआई से फैंस ने मांग की है कि किसी भी हालात में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा जाना चाहिए। फैंस ने साफ तौर पर मांग की है कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर भारतीय टीम को पाकिस्तान ना भेजा जाए। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में इस तरह का हमला हुआ है। इससे पहले वर्ष 2009 में पाकिस्तान सीरीज के लिए गई श्रीलंका टीम पर भी हमला हुआ था, जिसके बाद कुछ ही समय पहले पाकिस्तान में क्रिकेट ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। यहां इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने दौरा किया है। आयरलैंड महिला टीम का है दौराबता दें कि इमरान खान पर हुए हमले के तत्काल बाद ही आयरलैंड की महिला टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है। आयरलैंड की महिला टीम ने इस घटना के बाद खबर लिखे जाने तक अपने कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फैसल हसनैन ने क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन ड्यूट्रोम और टीम मैनेजर बेथ हीली से सीधे बात की है।’’ आयरलैंड महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने शुरुआती मैच से पहले गद्दाफी स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही है।

read more
ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्डकप में मौका नहीं मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जाहिर किया गुस्सा
Cricket ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्डकप में मौका नहीं मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जाहिर किया गुस्सा

ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्डकप में मौका नहीं मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जाहिर किया गुस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है। वो इस टी20 वर्ल्डकप में प्लेइंग एलेवन का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह टीम में दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को जगह मिली है। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट में सुपर 12 के चारों मैचों में विकेटकीपिंग की है। वहीं ऐसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में ऋषभ पंत को मौका नहीं दिए जाने को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक की जगह टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत को प्राथमिकता देनी चाहिए थी। टीम के लिए इस अहम टूर्नामेंट में ऋषभ पंत महत्वपूर्ण साबित होते। टीम को चाहिए था कि टी20 विश्वकप के हर मैच में ऋषभ को खिलाया जाए।  दिनेश कार्तिक ने किया निराशबता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में दिनेश कार्तिक कोई खास कमाल अबतक नहीं कर सके है। हालांकि भारत टीम में अधिक बदलाव करने की इच्छुक नहीं है, इसलिए ऋषभ पंत को मौका नहीं मिल रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कार्तिक एक रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चला और वो मात्र छह रन बना सके थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी उनका खास योगदान नहीं रहा था। इस मैच में उन्होंने मात्र सात रन बनाए थे। ऋषभ पंत है कप्तान बनने की लिस्ट में शामिलबता दें कि ऋषभ पंत भी भारतीय टीम के कप्तान बनने की लिस्ट में शामिल है, जो आईपीएल टीम का नेतृत्व भी करते है। माना जा रहा है कि भविष्य में ऋषभ पंत कप्तान बनाए जा सकते है। दिनेश कार्तिक का अंतिम वर्ल्ड कपमाना जा रहा है कि ये वर्ल्ड कप दिनेश कार्तिक के लिए अंतिम वर्ल्डकप हो सकता है। वहीं आगामी वनडे वर्ल्डकप में भी दिनेश कार्तिक को शामिल किए जाने पर संशय बरकरार है। बीसीसीआई के चयनकर्ता चाहते हैं कि अगले टी20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए भी टीम का चुनाव किया जाए। बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है। इस सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक का चयन नहीं किया गया है।

read more
आईसीसी की वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति का प्रमुख हो सकता है बीसीसीआई का नामित
Cricket आईसीसी की वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति का प्रमुख हो सकता है बीसीसीआई का नामित

आईसीसी की वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति का प्रमुख हो सकता है बीसीसीआई का नामित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड में शामिल होने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रतिनिधि को वैश्विक क्रिकेट संस्था के वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है। बीसीसीआई ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सचिव जय शाह के आईसीसी बोर्ड में भारतीय प्रतिनिधि बनने की संभावना है। शाह हालांकि रोजर बिन्नी को भी बोर्ड में भेज सकते हैं और ऐसी स्थिति में वह मुख्य कार्यकारियों की समिति का हिस्सा बने रहेंगे। वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति आईसीसी की सभी उप समितियों में सबसे महत्वपूर्ण है और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के इसका हिस्सा बनने से पहले बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि कई वर्षों तक इसका हिस्सा नहीं था। इस मामले की जानकारी रखने वाले आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘अगर जय आईसीसी बोर्ड में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वह स्वत: ही वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति का हिस्सा बन जाएंगे। लेकिन भारत लंबे समय से वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति का प्रमुख नहीं बना है और अब समिति का प्रमुख बनने की बीसीसीआई की बारी है।’’ शाह आईसीसी की वार्षिक बोर्ड बैठक के लिए अगले कुछ दिन में मेलबर्न पहुंचेंगे। बीसीसीआई के नव नियुक्त अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल अध्यक्ष अरूण धूमल के भी टी20 विश्व कप देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद है। यह देखना रोचक होगा कि आईसीसी की मुख्य कार्यकारियों की बैठक में कौन भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। परंपरा यह रही है कि बोर्ड अध्यक्ष आईसीसी बोर्ड का हिस्सा होता है जबकि सचिव मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में हिस्सा लेता है। वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति आईसीसी के वार्षिक बजट पर फैसला करती है। यही समिति राजस्व साझा करने के मॉडल, प्रायोजन और निश्चित चक्र में विभिन्न अधिकार करार पर फैसला करती है। जहां तक चेयरमैन पद का सवाल है तो न्यूजीलैंड के निवर्तमान चेयरमैन ग्रेग बारक्ले एक और कार्यकाल के प्रबल दावेदार हैं लेकिन एक और उम्मीदवार ने नामांकन भरा है। सदस्यों ने दूसरे उम्मीदवार को लेकर चुप्पी साध रखी है लेकिन समझा जाता है कि वह जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख तेवेंग्वा मुखुलानी या सिंगापुर के इमरान ख्वाजा हो सकते हैं। गांगुली आईसीसी क्रिकेट समिति में बने रह सकते हैं क्योंकि यह तीन साल का कार्यकाल है।

read more
कोहली, रोड्रिग्स, शर्मा आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामित
Cricket कोहली, रोड्रिग्स, शर्मा आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामित

कोहली, रोड्रिग्स, शर्मा आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामित चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली, एशिया कप विजेता जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को बृहस्पतिवार को आईसीसी ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया। ये नामांकन अक्टूबर महीने के लिये किये गए हैं। कोहली को पहली बार नामांकन मिला है जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ शानदार पारियां खेली। वहीं रोड्रिग्स और शर्मा को महिला एशिया कप में भारत की खिताबी जीत में शानदार प्रदर्शन के लिये नामांकित किया गया। रोड्रिग्स ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये जबकि शर्मा प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रही जिन्होंने सर्वाधिक विकेट लिये। कोहली ने अक्टूबर में 205 रन बनाये। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाये। वहीं मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में 82 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी कोहलीके साथ नामांकन मिला है। महिला क्रिकेट में रोड्रिग्स ने एशिया कप में आठ मैचों में 217 रन बनाये। शर्मा ने 7 .

read more
T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल के समीकरण को उलझाया, अब भारत को हर हाल में जीतना होगा अगला मैच, जानें पूरा गणित
Cricket T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल के समीकरण को उलझाया, अब भारत को हर हाल में जीतना होगा अगला मैच, जानें पूरा गणित

T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल के समीकरण को उलझाया, अब भारत को हर हाल में जीतना होगा अगला मैच, जानें पूरा गणित शादाब खान के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित टी20 विश्व कप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 33 रन से शिकस्त देकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवंत रखीं। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 नवंबर को खेले गए मुकाबले का परिणाम आने के बाद सेमीफाइनल की जंग थोड़ी और उलझ गई। दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की 33 रनों की जीत के साथ ही अब बाबर आजम की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में आ खड़ी हुई है। वहीं भारत का अगला मुकाबला करो या मरो में तब्दील होता नजर आ रहा है। भारत इस ग्रप 2 में 6 अंकों के साथ टॉप पर है। दक्षिण अफ्रीका के 5 अंक हैं और उसका स्थान दूसरा है। पाकिस्तान की जीत के बाद वो बांग्लादेश के साथ 4 अंक हासिल किए हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। जिम्बाब्बे के 3 अंक और नीदरलैंड के 2 अंक हैं और वे दोनों क्रमश: पांचवे और छठे स्थाप पर हैं। 

read more
शादाब के हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में उम्मीदें जीवंत
Cricket शादाब के हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में उम्मीदें जीवंत

शादाब के हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में उम्मीदें जीवंत सिडनी। शादाब खान के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को बारिश से प्रभावित टी20 विश्व कप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 33 रन से शिकस्त देकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवंत रखीं। शादाब की 22 गेंद में 52 रन की आक्रामक पारी के दम पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर शाहीन शाह अफरीदी (14 रन देकर तीन विकेट) और शादाब (16 रन देकर दो विकेट) ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी। डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका को बारिश की बाधा के बाद 14 ओवर में जीत के लिये 142रन का लक्ष्य दिया गया। इस जीत से पाकिस्तान (चार अंक) ग्रुप दो में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका (पांच अंक) शीर्ष पर चल रहे भारत (छह अंक) के पीछे दूसरे स्थान पर बरकरार है। शाहीन ने दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉड (शून्य) और रिली रोसोऊ (07) को आउट किया जबकि शादाब ने कप्तान तेम्बा बावुमा (36 रन) और ऐडन मार्कराम (20 रन) के विकेट झटके जिसके बाद बारिश ने बाधा डाली। इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश पर पांच रन से रोमांचक जीत के साथ भारत सेमीफाइनल के करीबतब टीम का स्कोर चार विकेट पर 69 रन था। दक्षिण अफ्रीका को बारिश के कारण छह ओवर कम हुए मैच में जीत के लिये पांच ओवर में 73 रन की दरकार थी। ट्रिस्टन स्टब्स (18 रन) और हेनरिच क्लासेन (15 रन) ने तेजी से रन बनाने शुरू किये। क्लासेन ने शादाब पर एक चौका जड़ा और फिर इसके बाद शहीन पर काऊ कॉर्नर और मिड ऑफ में लगातार दो चौके जमाये लेकिन वह इसी तेजी को बरकरार नहीं रख सके। शाहीन की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर क्षेत्ररक्षक के हाथ में चली गयी और दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां विकेट गंवा दिया। दक्षिण अफ्रीका को चोटिल बल्लेबाज डेविड मिलर की कमी महसूस हुई जिसने चौकों-छक्कों की कोशिश में लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये। इससे पहले शादाब के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंद में 51 रन बनाये। इन दोनों ने तब पाकिस्तानी पारी को संभाला जब सातवें ओवर में टीम चार विकेट पर 43 रन बनाकर जूझ रही थी। शादाब ने 20 गेंद में 50 रन पूरे किये जिसमें चार छक्के और तीन चौके जड़े थे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम फिर अच्छी शुरूआत करने में विफल रही जिसने पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा दिया जो वेन पार्नेल की गेंद पर बोल्ड हुए। चोटिल फखर जमां की जगह टीम में शामिल किये मोहम्मद हारिस ने आते ही गेंद सीमारेखा के पार कराने की कोशिश शुरू कर दी। इसे भी पढ़ें: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, फिर चला विराट का बल्लाउन्होंने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 11 गेंद में 28 रन बनाये। लेकिन वह एनरिच नोर्किया की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। हारिस ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला नहीं बदला जिससे एक समय एक विकेट पर 38 रन के स्कोर से पाकिस्तान का स्कोर दो ओवर के अंदर चार विकेट पर 43 रन हो गया। फॉर्म में चल रहे इफ्तिखार ने मोहम्मद नवाज (22 गेंद में 28 रन) के साथ मिलकर पारी संभाली जिसमें इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 52 रन की भागीदारी बनी। लेकिन बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी ने नवाज को पगबाधा आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। नवाज ने अपनी पारी के दौरान चार बार गेंद सीमारेखा के पार करायी और एक छक्का जड़ा। फिर शादाब क्रीज पर उतरे जिन्होंने इफ्तिखार के साथ मिलकर आते ही तेजी से रन जुटाना शुरू कर दिया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 36 गेंद में 82 रन की भागीदारी निभायी और टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। दक्षिण अफ्रीका के लिये एनरिच नोर्किया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर चार विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा, पार्नेल, लुंगी एनगिडी और शम्सी ने एक एक विकेट हासिल किये।

read more
विराट कोहली गजब है और टी20 विश्व कप में उसका रिकॉर्ड और भी गजब है : वाटसन
Cricket विराट कोहली गजब है और टी20 विश्व कप में उसका रिकॉर्ड और भी गजब है : वाटसन

विराट कोहली गजब है और टी20 विश्व कप में उसका रिकॉर्ड और भी गजब है : वाटसन नयी दिल्ली। विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने टी20 विश्व कप में उनके रिकॉर्ड को ‘गजब‘ बताया है। कोहली अब तक इस टी20 विश्व कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का 1016 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। वाटसन ने स्टार स्पोटर्स पर कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप में 80 से ऊपर की औसत से एक हजार से अधिक रन। इसे भी पढ़ें: डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स और बेड की कोई कमी नहीं : बृजेश पाठककमाल के आंकड़े हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट काफी जोखिम भरा होता है। बल्लेबाजी में जोखिम लेने पड़ते हैं और उसने इतनी जबर्दस्त औसत से रन बनाकर भारत के लिये इतने मैच जीते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह गजब है और उसके आंकड़े और भी गजब है। इतने जोखिम वाले प्रारूप में इतने रन बनाना और लगातार बनाना कमाल है।’’ कोहली ने इस विश्व कप में अब तक 220 रन बना लिये हैं। जयवर्धने ने 31 पारियों में 1016 रन बनाये थे लेकिन कोहली ने महज 23 पारियों में इतने रन बनाये हैं।

read more
वायकॉम  18 ने खरीदा आगामी दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के भारत में प्रसारण का अधिकार
Cricket वायकॉम 18 ने खरीदा आगामी दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के भारत में प्रसारण का अधिकार

वायकॉम 18 ने खरीदा आगामी दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के भारत में प्रसारण का अधिकार अगले साल इस जनवरी से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका टी20 प्रीमियर क्रिकेट लीग के भारत में आधिकारिक प्रसारण के अधिकार अगले दस वर्ष के लिये वायकॉम 18 ने खरीद लिये हैं और इस क्रिकेट लीग के सभी मैच इसके खेल चैनलों पर दिखाये जायेंगे। दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसी, कैगिसो रबाडा, डेविड मिलर, राशिद खान, इयोन मोर्गन, जोस बटलर समेत दुनिया भर के नामचीन खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें राउंड रॉबिन चरण में छह टीमें भाग लेगी और हर टीम का दूसरी टीम से दो बार सामना होगा। अंकों के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल के लिये टीमों का चयन होगा।

read more
India vs Bangladesh, T20 World Cup | भारत से हार के बाद तिलमिलाए बांग्लादेशी, विकेटकीपर नूरुल ने विराट कोहली पर लगाया ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप
Cricket India vs Bangladesh, T20 World Cup | भारत से हार के बाद तिलमिलाए बांग्लादेशी, विकेटकीपर नूरुल ने विराट कोहली पर लगाया ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप

India vs Bangladesh, T20 World Cup | भारत से हार के बाद तिलमिलाए बांग्लादेशी, विकेटकीपर नूरुल ने विराट कोहली पर लगाया ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप बांग्लादेश खेमे ने भारत से मैच हारने के बाद विराट कोहली पर गंभीर आरोप लगाए। बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज नूरुल हसन ने विराट कोहली पर 'फर्जी फील्डिंग' करने का आरोप लगाया है। मैच हारने के बाद नूरुल हसन ने कहा कि भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने 'फर्जी फील्डिंग' की थी जिस पर फील्ड अंपायरों ने कार्यवाई नहीं की। बांग्लादेश के स्टार ने दावा किया कि कोहली ने गेंद फेंकने के लिए एक नाटक करने के बावजूद फील्ड अंपायरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन आईसीसी के नियमों के मुताबिक इस तरह की झूठी फील्डिंग के लिए बांग्लादेश को 5 रन की पेनल्टी मिलनी चाहिए थी। 

read more
2023 इंडियन प्रीमियर लीग में शिखर धवन संभालेेंगे पंजाब किंग्स की कमान
Cricket 2023 इंडियन प्रीमियर लीग में शिखर धवन संभालेेंगे पंजाब किंग्स की कमान

2023 इंडियन प्रीमियर लीग में शिखर धवन संभालेेंगे पंजाब किंग्स की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मयंक अग्रवाल की जगह पंजाब किंग्स की टीम की कमान संभालेंगे। यह फैसला बुधवार को फ्रेंचाइजी की बोर्ड की बैठक में लिया गया। अग्रवाल इस साल के शुरू में अपनी टीम को आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंचाने में नाकाम रहे थे और इसलिए उनको कप्तान पद से हटाया जाना तय था। केएल राहुल के लखनऊ सुपर जाइंट्स से जुड़ने के फैसले के बाद अग्रवाल को 2022 के सत्र के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था। टीम उनकी अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और स्वयं अग्रवाल भी 16.

read more
बांग्लादेश पर पांच रन से रोमांचक जीत के साथ भारत सेमीफाइनल के करीब
Cricket बांग्लादेश पर पांच रन से रोमांचक जीत के साथ भारत सेमीफाइनल के करीब

बांग्लादेश पर पांच रन से रोमांचक जीत के साथ भारत सेमीफाइनल के करीब फॉर्म में लौटे केएल राहुल के सटीक थ्रो, विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक और बारिश से मिली मदद के दम पर भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ लुईस प्रणाली से बांग्लादेश को पांच रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर कदम रख दिया। जीत के लिये 185 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने शानदार शुरूआत करके सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिये थे। लिटन दास 27 गेंद में 60 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल बहाल होने पर बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन आठवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर राहुल ने डीप मिडविकेट से सटीक थ्रो पर दास को रन आउट कर दिया जो मैच का निर्णायक मोड़ भी साबित हुआ। बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी। इससे पहले ‘प्लेयर आफ द मैच ’ कोहली के 44 गेंद में नाबाद 64 रन तथा राहुल के पचासे के दम पर भारत ने छह विकेट पर 184 रन बनाये थे। भारत के अब चार मैचों में छह अंक है और अंतिम चार में पहुंचने के लिये उसे रविवार को आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराना होगा।

read more
ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप की मेजबानी मिलने पर दिल बाग बाग हो गया था: कोहली
Cricket ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप की मेजबानी मिलने पर दिल बाग बाग हो गया था: कोहली

ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप की मेजबानी मिलने पर दिल बाग बाग हो गया था: कोहली विराट कोहली ने बुधवार को यहां कहा कि जब उन्हें पता चला कि टी-20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है तो उनका दिल बाग बाग हो गया था। फॉर्म में वापसी करने के बाद कोहली ने विश्वकप में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की और बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद कहा,‘‘ जैसे ही मुझे पता चला कि विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में होना है तो मेरा दिल बाग बाग हो गया था। मैं जानता था कि अच्छे क्रिकेटिया शॉट को खेलना अहम होगा। मैं जानता था ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा।’’ कोहली ने बारिश से प्रभावित मैच में सर्वाधिक रन बनाए। भारत ने इस रोमांचक मैच में पांच रन से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा,‘‘ आज का मैच काफी करीबी था, लेकिन उतना करीबी नहीं जितना हम पसंद करते। बल्लेबाजी में यह एक और अच्छा दिन था। जब मैं क्रीज पर उतरा तो टीम पर दबाव था। मैं गेंद को अच्छी तरह से समझ रहा था। मैं अच्छा महसूस कर रहा था लेकिन मैं किसी चीज की तुलना नहीं करना चाहता। जो अतीत में हुआ वह बीती बात है।’’ कोहली के लिए एडिलेड ओवल का मैदान उनके लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक इसी मैदान पर लगाया था और दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाए थे। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है। नेट्स से लेकर मैदान में उतरने तक मुझे यहां घर जैसा अहसास होता है। मेलबर्न में खेली गई पारी का अपना महत्व है लेकिन जब मैं यहां आया तो वह अलग तरह का अहसास होता है और मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाता हूं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero