रोहित ने कहा- हमने अर्शदीप को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है
Cricket रोहित ने कहा- हमने अर्शदीप को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है

रोहित ने कहा- हमने अर्शदीप को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां कहा की टीम ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है जो कि चोटिल जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में कारगर साबित हो रहा है। कप्तान के अनुसार अर्शदीप और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी में से कोई एक विकल्प होता। तेईस वर्षीय अर्शदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच रन से मिली जीत में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। बांग्लादेश को अंतिम ओवर में 20 रन की दरकार थी। नुरुल हसन ने अर्शदीप पर छक्का और चौका लगाया लेकिन यह गेंदबाज शांतचित बना रहा और दो शानदार यार्कर करके उन्होंने भारत को जीत दिलाई। रोहित ने मैच के बाद कहा,‘‘ जब अर्शदीप टीम में आया तो हमने उससे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए कहा। बुमराह टीम में नहीं है और ऐसे में यह काम किसी के लिए भी आसान नहीं था। एक युवा गेंदबाज का इस तरह की भूमिका निभाना आसान नहीं है लेकिन हमने उसे तैयार किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले आठ नौ महीनों से यह भूमिका निभा रहा है। अगर कोई किसी काम को लगातार कर रहा है तो मैं उसका समर्थन करता हूं। हमारे पास शमी और अर्शदीप विकल्प थे। ’’ रोहित ने मैच के बारे में कहा,‘‘ मैं शांत चित था लेकिन साथ ही कुछ नर्वस भी था। टीम के रूप में अपनी रणनीति पर अमल करने के लिए शांत बने रहना महत्वपूर्ण होता है। कम ओवर के मैच में कोई भी टीम जीत सकती है। लेकिन बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो हमने संयम बनाए रखा और आखिर में हमें एक अच्छी जीत मिली। ’’ रोहित ने कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा,‘‘ कोहली अच्छी लय में था बस यह कुछ अच्छी पारियों से जुड़ा मामला था। एशिया कप के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह बेहद अनुभवी हैं। इसके अलावा आज जिस तरह से केएल राहुल ने बल्लेबाजी की वह उसके और टीम के लिए अच्छा है।’’ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को इस बात की निराशा थी कि उनकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में फिर से जीत के करीब पहुंचने के बाद हार गई। उन्होंने कहा,‘‘ जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसा होता है। हम जीत के करीब थे लेकिन अंतिम रेखा पार नहीं कर पाए। यह शानदार मैच था जिसका दर्शकों और दोनों टीम ने भरपूर लुत्फ उठाया। आखिर में किसी एक को जीत मिलनी थी तो किसी को हार।’’ शाकिब ने 60 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले लिटन दास की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ लिटन ने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह अभी हमारा संभवत: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। हमें लग रहा था कि इतनी अच्छी शुरुआत के बाद हम मैच जीत सकते हैं। हमारी रणनीति भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना था और इसलिए मैंने तसकीन अहमद को शुरू में ही चारों ओवर करा दिए थे।

read more
अगर मैं वह करता हूं जो टीम मुझसे चाहती है, तो चैन की नींद सोता हूं: राहुल
Cricket अगर मैं वह करता हूं जो टीम मुझसे चाहती है, तो चैन की नींद सोता हूं: राहुल

अगर मैं वह करता हूं जो टीम मुझसे चाहती है, तो चैन की नींद सोता हूं: राहुल भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अच्छी तरह से समझते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है और जब तक वह उसे करने में सक्षम रहते हैं तब तक वह चैन की नींद सो सकते हैं। टी20 विश्व कप के पहले तीन मैचों में केवल 22 रन बनाने वाले राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और बाद में उनका शानदार थ्रो मैच का टर्निंग प्वाइंट बना। राहुल से मैच के बाद पूछा गया कि लगातार खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण वह पिछले एक सप्ताह में कैसा महसूस कर रहे थे, उन्होंने कहा,‘‘ मेरी भावनाएं अच्छी थी। हम सभी यहां खेलने को लेकर उत्साहित थे और पिछले एक साल से विश्वकप की तैयारी कर रहे थे। मैं अच्छा प्रदर्शन करूं या ना करूं मैं हमेशा शांत बने रहने की कोशिश करता हूं।’’ भारतीय उपकप्तान ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ टीम ने मुझे एक भूमिका सौंपी है और अगर टीम मुझसे जो चाहती है मैं उसे करने में सफल रहता हूं तो फिर चैन की नींद सो सकता हूं।’’ पिछले चार मैचों में भारतीय टीम के लिए अच्छा पहलू यह रहा कि अलग-अलग खिलाड़ी ने टीम की सफलता में योगदान दिया। राहुल ने कहा,‘‘ यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था। हम सभी योगदान देना चाहते थे। आज मेरे पास मौका था। हमारे लिए प्रत्येक मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने योगदान दिया है।’’ भारत पिछले साल टी20 विश्व कप में जल्दी बाहर हो गया था और राहुल के अनुसार इसके बाद टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के लिए कड़ी तैयारी की। उन्होंने कहा,‘‘ हमने वास्तव में मुश्किल परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की। इसलिए जब समय आया तब हम मुश्किल परिस्थितियों में अपनी रणनीति पर अमल कर सकते हैं।’’ लिटन दास को सीधे थ्रो पर आउट करने के बारे में राहुल ने कहा,‘‘ हम सभी ने अपने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है। हमने तेजी से थ्रो करने पर भी काम किया। गेंद मेरे पास आई और मैंने उसे तेजी से स्टंप तक पहुंचा दिया।

read more
शाकिब ने कहा, हमने बहुत कम करीबी मैच खेले हैं, इसलिए ऐसी परिस्थितियों से निपटने का अनुभव कम है
Cricket शाकिब ने कहा, हमने बहुत कम करीबी मैच खेले हैं, इसलिए ऐसी परिस्थितियों से निपटने का अनुभव कम है

शाकिब ने कहा, हमने बहुत कम करीबी मैच खेले हैं, इसलिए ऐसी परिस्थितियों से निपटने का अनुभव कम है भारत से टी-20 विश्वकप का करीबी मैच गंवानेके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि उन्हें छोटे प्रारूप में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है जिसके कारण उन्हें हार मिली। इससे पहले बेंगलुरु में 2016 के विश्वकप में भी बांग्लादेश की टीम जीत के करीब पहुंचने पर हार गई थी। बांग्लादेश की टीम आज बारिश के आने तक अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन आखिर में उसे डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। शाकिब ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए हम नहीं जानते कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है। हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए।’’ बेबाक टिप्पणी करने वाले बांग्लादेशी कप्तान ने कहा की भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन उनकी हार का कारण बना। उन्होंने कहा,‘‘ यह भावनाओंऔर अनुभव की कमी का संयोजन था। मैं नौ ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था। भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था। हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है।

read more
पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जानिए क्या कहते हैं समीकरण
Cricket पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जानिए क्या कहते हैं समीकरण सबसे कम अंतर से दो हार ने पाकिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान की टीम का सफर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। सुपर 12 चरण में जिम्बाब्वे से हारने के बाद कप्तान बाबर आजम ने स्वीकार भी किया कि पाकिस्तान के लिए अभी क्वालीफाई करना कठिन है। लेकिन पाकिस्तान के पास अभी भी नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीद की एक किरण शेष है। पहले उन्हें 3 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके पास अभी भी अंतिम दौर के मैचों में जाने का मौका होगा, पाकिस्तान को फिर नीदरलैंड, जिम्बाब्वे पर जीत के साथ ही मौसम के मेहरबान होने की भी दरतकार होगी। 

read more
T 20 World Cup 2022 के दौरान सूर्यकुमार यादव का कमाल, टी20 के बने बॉस
Cricket T 20 World Cup 2022 के दौरान सूर्यकुमार यादव का कमाल, टी20 के बने बॉस

T 20 World Cup 2022 के दौरान सूर्यकुमार यादव का कमाल, टी20 के बने बॉस दुबई। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय में अपनी शानदार फॉर्म की बदौलत बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए। पिछले हफ्ते सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी की बदौलत सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। 

read more
T20 World Cup 2022: भारत ने जीता बांग्लादेश के खिलाफ मैच, पांच रन से मिली जीत
Cricket T20 World Cup 2022: भारत ने जीता बांग्लादेश के खिलाफ मैच, पांच रन से मिली जीत

T20 World Cup 2022: भारत ने जीता बांग्लादेश के खिलाफ मैच, पांच रन से मिली जीत टी20 विश्वकप 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच दो नवंबर को एडीलेड ओवल में हुए मैच में भारत को पांच रन से जीत मिली है। भारत ने बांग्लादेश को 185 रन बनाने का लक्ष्य दिया था, जिसे बांग्लादेश नहीं बना सकी। इस जीत के साथ भारतीय टीम प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर पहुंच गई है। तीन मैचों में जीत के साथ भारत के छह अंक हो गए है। दक्षिण अफ्रीका पांच अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई है। मैच में अर्ध शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बेहद रोमांचक मैच में बांग्लादेश की टीम को रनों से हार का सामना करना पड़ा है। भारत और बांग्लादेश के बीच जारी मैच बारिश के बाद मैच पूरी तरह से पलट गया। बांग्लादेश ने मैच की शुरुआत टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी करने से की थी मगर मैच के अंत तक बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की धुआंधार गेंद बाजी का मुकाबला नहीं कर सके।  मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया था। बारिश के कारण बांग्लादेश की पारी शुरू होने के बाद मैच को कुछ समय के लिए रोका गया। बारिश के बाद की पारी की शुरुआत में जहां मैच उनके हाथों में था मगर बारिश के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की। बांग्लादेश की टीम को बारिश के कारण रुके मैच के बाद 16 ओवर में 151 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया था। बांग्लादेश ने कुछ ही रनों के भीतर अपने 6 विकेट गिरा दिए।  भारत और बांग्लादेश के बीच जारी मैच बेहद रोमांचक बना रहा। अंतिम ओवर तक फैंस की सांसे अटकी रही। मैच कभी बांग्लादेश की तरफ तो कभी भारत की तरफ मुड़ता रहा। खास बात रही की ये मैच अंतिम ओवर तक चला। बांग्लादेश की टीम को अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे। कप्तान रोहित ने अर्शदीप को गेंद थमाई, जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया। धड़ाधड़ गिरे बांग्लादेश के विकेटबांग्लादेश की पारी को लिटन दास ने मजबूत शुरूआत दी थी। लिटन दास ने 27 गेंदों में 60 रनों की बारी खेलकर टीम को मजबूत शुरूआत दी। उन्होंने पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े। बांग्लादेश का दूसरा विकेट नजमुल हसन के रुप में गिरा। उन्होंने 25 बॉल में 21 रनों की पारी खेली। मोहम्मद शमी ने उनका विकेट झटका। इसके बाद अंतिम पांच ओवरों का मैच शेष रहते हुए मैच में काफी रोमांच पैदा हो गया। अर्शदीप ने बांग्लादेश की टीम को स्थिरता देने की कोशिश में जुटे आफिफ हुसैन की उम्मीदों पर पानी फेरा और उनका विकेट झटका। अर्शदीप ने कुछ ही समय बाद शाकिब अल हसन भी बड़ा शॉट खेलने के कारण पवेलियन लौट गए। भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दमभारतीय पारी में कप्तान रोहित शर्मा जीवनदान मिलने के बाद भी इसका फायदा नहीं उठा सके और सात गेंद खेलने के बाद दो रन बनाकर सस्ते में निपट गए। इसके बाद केएल राहुल और कोहली ने पारी को संभाला। विराट कोहली ने 44 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन जोड़े।  के एल राहुल ने 31 गेंद में 50 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। कोहली ने दूसरे विकेट के लिये राहुल के साथ 67 और तीसरे विकेट के लिये सूर्यकुमार यादव के साथ 38 रन की साझेदारी की। आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हुए यादव ने 15 गेंद में 30 रन बनाये। सूर्य ने छोटी लेकिन आक्रामक पारी खेली लेकिन शाकिब की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। दूसरे छोर पर हार्दिक पंड्या (पांच) , दिनेश कार्तिक (सात) और अक्षर पटेल (सात) कोई सहयोग नहीं दे सके। रविचंद्रन अश्विन ने छह गेंद में नाबाद 13 रन बनाये। बांग्लादेशी गेंदबाजों की नहीं चलीशाकिब ने चार ओवर में 33 रन देकर राहुल और सूर्य के विकेट लिये लेकिन बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तसकीन रहे। बायें हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम और हसन महमूद महंगे साबित हुए जिन्होंने क्रमश: 57 और 47 रन दिये। इस्लाम को कोई विकेट नहीं मिला जबकि महमूद ने तीन विकेट लिये।  

read more
भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, फिर चला विराट का बल्ला
Cricket भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, फिर चला विराट का बल्ला

भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, फिर चला विराट का बल्ला भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 विश्पकप के 35वें मुकाबले में भारत ने धुआंधार पारी खेलते हुए बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से विराट कोहली ने दमदार बैटिंग की और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग धीमी शुरुआत के साथ हुई है। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा को तीसरे ओवर में ही जीवनदान मिला मगर इसका वो अधिक उपयोग नहीं कर सके। कुछ ही गेंदों बाद रोहति शर्मा दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत का पहला विकेट 11 रन पर गिरा। इसके बाद वर्ल्ड कप में दमदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भारतीय पारी को संभालने मैदान पर आए।  कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली के साथ केएल राहुल ने पारी संभाली। लगातार बाउंड्री मारते हुए उन्होंने रन बनाने शुरू किए। विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और रनों की रफ्तार बढ़ाई। मगर दोनों के बीच साझेदारी लंबी नहीं चल सकी। 78 रन पर भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा। केएल राहुल 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 32 बॉल में 50 रन बनाकर आउट हुए। उनका स्ट्राइक रेट 156 का रहा। केएल राहुल के बाद टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव विराट का साथ देने आए। सूर्यकुमार ने चार चौकों की मदद से 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मगर वो कप्तान शाकिब अल हसन से क्लीन बोल्ड हुए थे।  सूर्या के बाद हार्दिक पांड्या भी खराब शॉट खेलकर सिर्फ पांच रन पर आउट हो गए। हार्दिक के बाद दिनेश कार्तिक अंतिम ओवरों में विराट कोहली का साथ देने आए। मगर दिनेश का विकेट भी सस्ते में आउट हो गया। वो मात्र सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी बीच विराट कोहली ने भी अपना अर्ध शतक लगा दिया है। विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रन बनाए। उन्होंने आठ चौके और एक छक्का जड़ा। पारी की अंतिम बॉल पर कोहली ने छक्का जड़ा। उनके साथ क्रिज पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन छह गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।  विराट ने बनाए सर्वाधिक रन इसी के साथ विराट कोहली इस टूर्नामेंट और टी20 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 220 रन बनाए है। 

read more
धोनी के ‘कटे सिर’ वाली तस्वीर से भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाए जाने तक, भारत-बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान खूब होते हैं विवाद
Cricket धोनी के ‘कटे सिर’ वाली तस्वीर से भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाए जाने तक, भारत-बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान खूब होते हैं विवाद

धोनी के ‘कटे सिर’ वाली तस्वीर से भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाए जाने तक, भारत-बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान खूब होते हैं विवाद भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2022 के अपने चौथे मैच में बांग्लादेश से भिड़ रही है। एडिलेड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच को भारत के लिए जीतना बेहद ही जरूरी है। जिससे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उसकी राह आसान हो जाएगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले का फैसला किया है। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। दोनों देशों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोमांच की कमी कभी नहीं रही है। इसके साथ ही कई मौके पर विवाद भी देखने को मिले हैं। आज आपको हम ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में बताते हैं।इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक और शिखर के हाथों में होगी कमानजब आमने सामने आए भारत और बांग्लादेशवैसे अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ मौकों को छोड़कर दोनों देशों के बीच की भिड़ंता हमेशा एकतरफा ही नजर आई है। टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश अभी भी भारत के खिलाफ एक अदद जीत की तलाश में है। वहीं वनडे में भारत और बांग्लादेश क्रिकेट के मैदान पर 36 बार भिड़े हैं, लेकिन बांग्लादेश को केवल और केवल 5 बार ही जीत नसीब हुई है। टी 20 क्रिकेट में भी बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ खेले 11 मैचों में एक में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। नागिन डांसदुबई में सितंबर के महीने में करो या मरो वाले रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों के द्वारा नागिन डांस किए जाने का वीडियो खूब वायरल हुआ था। दरअसल, चार साल पहले 2018 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर इस तरह सेलिब्रेशन किया था। लेकिन इसके साथ ही भारत के खिलाफ साल 2018 के एशिया कप में मुकाबले में स्पिनर नजमुल इस्लाम द्वारा शिखर भवन को आउठ करने के बाद नागिन डांस करते हुए जश्न मनाया था। लेकिन इसके बाद भारत ने मुकाबला जीत लिया था तो कई दर्शक नागिन डांस करते हुए बांग्लादेश का मजाक उड़ाते नजर आए थे।  इसे भी पढ़ें: जिम्बाब्वे से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने टीम चयन पर उठाए सवालवायरल हो रहे विनोद के मीममैच के शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर कई पोस्टर सामने आए हैं। एक तस्वीर में दिख रहा है कि स्टेडियम के  बाहर खड़े एक शख्स ने हाथों में 'बिनोद' वाला पोस्टर थाम रका है। उसके ऊपर लिखा है- देख लेना बिनोद, कैसे मैच के बाद पूरा इंडिया नागिन डांस करेगा। धोनी के कटे सिर वाली तस्वीरएशिया कप से पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें बांग्लादेश के तेज गेंदबाद तस्कीन अहमद ने भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कटा हुआ सिर अपने हाथ में पकड़ रखा था। ये तस्वीर बांग्लादेश क्रिकेट फैन की तरफ से फेसबुक पर पोस्ट की गई थी। इसे भी पढ़ें: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने बदली जिंबाब्वे क्रिकेट की तकदीरभारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाया गयाबांग्लादेश के एक अखबार में तस्वीर छपी थी जिसमें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के हाथ में एक कटर दिखाया गया था और भारतीय बल्लेबाजों के चेहरे को हाफ शेव्ड। इस पोस्टर के जरिए ये बताने की कोशिश की गई थी कि मुस्ताफिजुर की आक्रमक गेंदबाजी की वजह से भारतीय बल्लेबाजों का ये हाल हो गया। धोनी- मुस्ताफिजुर की टक्करमहेंद्र सिंह धोनी वैसे तो मैदान पर अपने कूल टेम्परामेंट के लिए पहचाने जाते हैं। इसलिए उन्हें किसी दौर में कैप्टन कूल के नाम से संबोधित भी किया जाता था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबले में अलग ही नजारा देखने को मिला था। जून 2015 में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर थी। वनडे मुकाबले में  बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर बार-बार बल्लेबाज के लाइन में आ रहे थे, रोहित की तरफ से उन्हें वार्निंग भी दी गई थी। लेकिन फिर भी वो ऐसा करते रहे और धोनी के रास्ते में आते रहे। धोनी ने उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए अपना रन पूरा किया था।  

read more
जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराकर नीदरलैंड ने  दर्ज की पहली जीत
Cricket जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराकर नीदरलैंड ने दर्ज की पहली जीत

जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराकर नीदरलैंड ने दर्ज की पहली जीत तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ डाउड के अर्धशतक से नीदरलैंड ने बुधवार को यहां जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में पहली जीत दर्ज की। ओ डाउड ने 47 गेंद में 52 रन की पारी खेली जिससे नीदरलैंड ने 118 रन के लक्ष्य को दो ओवर शेष रहते पांच विकेट पर 120 रन बनाकर हासिल कर लिया। नीदरलैंड को इस जीत से दो अंक मिले लेकिन वह पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बुधवार की हार के बाद टूर्नामेंट में जिंबाब्वे की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है। इससे पहले सिकंदर रजा की उम्दा पारी के बावजूद जिंबाब्वे की टीम लचर बल्लेबाजी करते हुए 19.

read more
T20 Worldcup : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को दी बल्लेबाजी
Cricket T20 Worldcup : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को दी बल्लेबाजी

T20 Worldcup : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को दी बल्लेबाजी एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में प्लेइंग इलेवन के साथ दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है।  भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को टीम में जगह दी है। इस मैच में दीपक हुड्डा को जगह नहीं मिली है। बांग्लादेश ने भी टीम में एक बदलाव किया है और सौम्य सरकार की जगह शरीफुल इस्लाम को मौका दिया है। बता दें कि ये मैच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।  दक्षिण अफ्रीका से हारा भारतदक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारत को इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। ये है भारतीय टीम की स्थितिवर्तमान में भारतीय टीम ग्रुप बी में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। सेमीफाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्का करने के लिए भारतीय टीम को जरुरी है कि दो मुकाबलों में जीत दर्ज करे। भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ होना है। मगर यहां बारिश के कारण मैच होने की संभावना पर अटकलें जारी है। अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारतीय टीम को एक ही अंक दिया जाएगा। वहीं अगर भारत ये मैच जीतता है तो वो प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर होगा।

read more
T20 Worldcup : सिर्फ 16 रन बनाकर कोहली के नाम हो जाएगा ये “विराट” रिकॉर्ड
Cricket T20 Worldcup : सिर्फ 16 रन बनाकर कोहली के नाम हो जाएगा ये “विराट” रिकॉर्ड

T20 Worldcup : सिर्फ 16 रन बनाकर कोहली के नाम हो जाएगा ये “विराट” रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आज एडिलेड के मैदान पर टी20 फॉर्मेट में नया इतिहास रचने उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया में जारी वर्ल्डकप में विराट कोहली ने अपने बल्ले से धमाल मचाया है। इसी धमाल को जारी रखते हुए विराट कोहली दो नवंबर को हो रहे मैच में नया कारनामा कर सकते है। विराट ने शुरुआती दो वर्ल्डकप मैचों में अर्ध शतक जड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रही अहम मैच में उम्मीद की जा रही है कि वो बड़ी पारी खेलेंगे। इस मैच में विराट को टी20 वर्ल्डकप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाला बललेबाज बनने के लिए सिर्फ 16 रनों की दरकार है। 16 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वो श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पछाड़ देंगे। उम्मीद है कि खुद विराट कोहली भी चाहेंगे कि टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वो अपने नाम करें। अहम है बांग्लादेश के खिलाफ मैचगौरतलब है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस समय काफी अहम मोड़ पर खड़ी है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए विराट के बल्ले से रन निकलना काफी जरुरी हो गया है। एडिलेड में अगर विराट ने मात्र 16 रन बनाए तो वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले में विराट कोहली ने महज 12 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद 1000 रन बनाने वाले वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने थे। टीम को रहना होगा सतर्कगौरतलब है कि भारतीय टीम को दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत है। ये बात को टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी स्वीकार चुके हैं। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेना गलती साबित हो सकती है। ऐसा है विराट का प्रदर्शनइस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला दमदार तरीके से चल रहा है। वो अपने फॉर्म में लौट चुके है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही वो अच्छा नहीं कर सके थे मगर इससे पहले पाकिस्तान के और नीदरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबलों में विराट ने बल्ले का दम दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब तक खेले गए 3 मैचों में उन्होंने 156 की औसत और 144.

read more
सिकंदर रजा की उम्दा पारी के बावजूद जिंबाब्वे 117 रन पर ढेर
Cricket सिकंदर रजा की उम्दा पारी के बावजूद जिंबाब्वे 117 रन पर ढेर

सिकंदर रजा की उम्दा पारी के बावजूद जिंबाब्वे 117 रन पर ढेर सिकंदर रजा की उम्दा पारी के बावजूद जिंबाब्वे की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में बुधवार को यहां लचर बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ 117 रन पर ढेर हो गई। स्टार ऑलराउंडर रजा ने 24 गेंद में 40 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के मारे। उनके अलावा सिर्फ सीन विलियम्स (28) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। जिंबाब्वे की पूरी टीम 19.

read more
कोहली ने अपने होटल के कमरे का वीडियो फैन द्वारा लीक किए जाने की निंदा की
Cricket कोहली ने अपने होटल के कमरे का वीडियो फैन द्वारा लीक किए जाने की निंदा की

कोहली ने अपने होटल के कमरे का वीडियो फैन द्वारा लीक किए जाने की निंदा की विराट कोहली ने सोमवार को एक प्रशंसक द्वारा उनके होटल के कमरे का वीडियो शूट करने और इसे सार्वजनिक करके उनकी निजता का हनन करने की निंदा की। कोहली ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश के साथ फिर से साझा करते हुए कहा कि वह इस तरह की हरकत से खुश नहीं हैं। मौजूदा टी20 विश्व कप में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद कोहली ने लिखा, ‘‘मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए रोमांचित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह वीडियो भयावह है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर काफी परेशान महसूस कर रहा हूं।’’ कोहली ने कहा, ‘‘अगर मैं अपने होटल के कमरे में निजता नहीं रख सकता तो फिर मैं कहां निजता की उम्मीद कर सकता हूं?

read more
गिल के पहले टी20 शतक से पंजाब क्वार्टर फाइनल में
Cricket गिल के पहले टी20 शतक से पंजाब क्वार्टर फाइनल में

गिल के पहले टी20 शतक से पंजाब क्वार्टर फाइनल में शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए राष्ट्रीय टी20 टीम में जगह बनाने का जश्न मनाते हुए इस प्रारूप में पहला शतक जड़ा जिससे पंजाब ने सोमवार को यहां कर्नाटक को नौ रन से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सलामी बल्लेबाज गिल ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले करियर की सर्वश्रेष्ठ 126 रन की पारी खेली जिससे पंजाब ने चार विकेट पर 225 रन बनाए। इसके जवाब में दो बार का चैंपियन और पिछले साल का उप विजेता कर्नाटक छह विकेट पर 216 रन ही बना पाया। पंजाब गुरुवार को ईडन गार्डन्स में सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश से भिड़ेगा। न्यूजीलैंड के आगामी दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण की तैयारी कर रहे गिल ने 34 रन के स्कोर पर विकेटकीपर लवनीत सिसोदिया से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर सिर्फ 49 गेंद में शतक तक पहुंचे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और नौ छक्के मारे। पंजाब ने अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के विकेट जल्दी गंवा दिए थे जिसके बाद गिल छाए रहे। उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह (43 गेंद में 59 रन) के साथ 151 रन की साझेदारी की। सनवीर सिंह ने भी गिल का अच्छा साथ निभाया जिन्होंने 13 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए। कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 18 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। अनुभवी मनीष पांडे ने 29 गेंद में 45 जबकि अभिनव मनोहर ने 29 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला। मनोज भंदागे (नौ गेंद में 25) और कृष्णप्पा गौतम (14 गेंद में नाबाद 30) ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन हार से नहीं बचा सके। दिल्ली को हालांकि साल्ट लेक में जाधवपुर विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर मैदान में विदर्भ के खिलाफ 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक रन से हार का सामना करना पड़ा। यश ठाकुर ने अंतिम ओवर में तीन गेंद के भीतर ललित यादव (17) और लक्ष्य थरेजा (04) को आउट करके विदर्भ की जीत सुनिश्चित की। विदर्भ की टीम सेमीफाइनल में ईडन गार्डन्स में मुंबई से भिड़ेगी। दिल्ली को 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दो ओवर में 26 रन की जरूरत थी। उमेश यादव के पारी के 19वें ओवर में 16 रन बने। अंतिम ओवर में ठाकुर ने हालांकि दो विकेट चटकाकर विदर्भ को जीत दिलाई। इससे पहले शिखर धवन ने 37 रन की पारी खेली और हिम्मत सिंह (27) के साथ 48 रन की साझेदारी की। हिम्मत ठाकुर का पहला शिकार बने जबकि धवन को आदित्य सरवते (16 रन पर दो विकेट) ने आउट किया जिसके बाद दिल्ली ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। विदर्भ ने इससे पहले अक्षय वाडकर की 53 गेंद में 63 रन की पारी से पांच विकेट पर 157 रन बनाए। बंगाल की टीम 200 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही और उसे हिमाचल के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बंगाल के लिए शाहबाज अहमद ने 32 गेंद में 59 रन बनाए जिससे टीम ने छह विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। हिमाचल ने इसके जवाब में आकाश वशिष्ठ की 42 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी से अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की। निखिल गंगटा ने भी 37 गेंद में 50 रन बनाए। मुंबई ने इस बीच सौराष्ट्र को दो विकेट से हराया। टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 30 गेंद में 40 जबकि शिवम दुबे ने नाबाद 25 रन बनाए। सौराष्ट्र ने प्रेरक मांकड़ की 25 गेंद में 61 रन की पारी से आठ विकेट पर 166 रन बनाए। मुंबई ने पारी की अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 168 रन बनाकर जीत दर्ज की।

read more
द्रविड़ ने कहा, मैच से पहले लिया जाएगा कार्तिक पर फैसला
Cricket द्रविड़ ने कहा, मैच से पहले लिया जाएगा कार्तिक पर फैसला

द्रविड़ ने कहा, मैच से पहले लिया जाएगा कार्तिक पर फैसला दिनेश कार्तिक का अंतिम एकादश में स्थान खतरे में दिख रहा है और उन्होंने मंगलवार को यहां इंडोर अभ्यास सत्र में जमकर विकेटकीपिंग की लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे थे। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल करने का फैसला बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच से पहले किया जाएगा। कार्तिक ने अभी तक जिन दो मैचों में बल्लेबाजी की है उनमें उन्होंने एक और छह रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच के दौरान वह पीठ दर्द से परेशान रहे। ऋषभ पंत ने अभ्यास नहीं किया और जिन खिलाड़ियों की अंतिम एकादश में जगह सुरक्षित है उनमें से भी अधिकतर मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के लिए नहीं आए। द्रविड़ ने अभ्यास से पहले संवाददाताओं से कहा,‘‘ वह (कार्तिक)आज अच्छी स्थिति में दिख रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि वह बाउंसर को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उपचार के बाद आज सुबह वह काफी अच्छी स्थिति में लग रहा था। हम उसकी चोट का आकलन कर रहे हैं और आज अच्छे अभ्यास सत्र के बाद वह कल सुबह कैसी स्थिति में होते हैं यह देखना होगा।

read more
बटलर ने कहा- हमें आत्मविश्वास है क्योंकि हमारी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं
Cricket बटलर ने कहा- हमें आत्मविश्वास है क्योंकि हमारी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं

बटलर ने कहा- हमें आत्मविश्वास है क्योंकि हमारी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उनकी टीम आयरलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बारे में ज्यादा नहीं सोचती क्योंकि उन्हें पता है कि मौजूदा टी20 विश्व कप में वापसी करने के लिए उनके पास आत्मविश्वास और टीम है। इंग्लैंड की टीम 26 अक्टूबर को आयरलैंड से हार के बाद दबाव में थी लेकिन उसने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 रन से जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने पिछले खराब प्रदर्शन (आयरलैंड से हार) के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा था, हमारे पास अंतिम एकादश में और टीम में दिग्गज खिलाड़ी हैं। हमने आज जो आत्मविश्वास दिखाया, वह हमारे पास था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी में गहराई है, मुझे लगता है कि विकेट थोड़ा मुश्किल था विशेषकर स्पिन के खिलाफ। मुझे लगता कि एलेक्स हेल्स ने अच्छा योगदान दिया। यह सब साझेदारी के बारे में है, किसी दिन वह अच्छी पारी खेलेगा और किसी दिन मेरी बारी होगी।’’ बटलर को 47 गेंद में 73 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

read more
भारत विश्व कप जीतने आया है, हम नहीं, हमारी जीत उलटफेर भरी जीत होगी: शाकिब
Cricket भारत विश्व कप जीतने आया है, हम नहीं, हमारी जीत उलटफेर भरी जीत होगी: शाकिब

भारत विश्व कप जीतने आया है, हम नहीं, हमारी जीत उलटफेर भरी जीत होगी: शाकिब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं कि उनकी टीम टी20 विश्व कप में खिताब की दावेदार नहीं है और भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में जीत उलटफेर मानी जाएगी। बांग्लादेश और भारत दोनों के तीन मैचों में चार अंक हैं। शाकिब ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘ हम यहां विश्वकप जीतने के लिए नहीं आए हैं लेकिन भारत कप जीतने के लक्ष्य के साथ आया है। अगर हम कल जीत दर्ज करते हैं तो यह उलटफेर भरी जीत होगी। भारत कल जीत का प्रबल दावेदार होगा।’’ एडिलेड का सर्द मौसम परेशानियां खड़ी कर सकता है और ऐसे में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण होगा। शाकिब ने कहा,‘‘ यह थोड़ा परेशानी भरा होगा। होबार्ट में बड़ी ठंड थी और यहां भी ठंड है। ठंड से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है लेकिन अधिकतर खिलाड़ी कभी न कभी यहां खेले हैं। आप मौसम को नहीं बदल सकते। हमें इससे तालमेल बिठाना होगा।’’ शाकिब को सूर्यकुमार यादव को पिछले एक साल में भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बल्लेबाज बताने में झिझक नहीं लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को प्रत्येक भारतीय बल्लेबाज पर नजर रखने की जरूरत है।

read more
न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा, सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार इंग्लैंड
Cricket न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा, सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार इंग्लैंड

न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा, सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार इंग्लैंड सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के अर्धशतक के बाद सैम कुरेन और क्रिस वोक्स की उम्दा गेंदबाजी से इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी। इंग्लैंड के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुरेन (26 रन पर दो विकेट) और वोक्स (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स (62) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा कप्तान केन विलियमसन (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था। इस जीत से ग्रुप एक में इंग्लैंड सहित तीन टीम के चार मैच में पांच अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड शीर्ष पर और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने कप्तान बटलर (47 गेंद में 73 रन, सात चौके, दो छक्के) और हेल्स (40 गेंद में 52 रन, सात चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 81 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 179 रन बनाए। न्यूजीलैंड को अपना पांचवां और अंतिम ग्रुप मैच चार नवंबर को आयरलैंड से खेलना है जबकि इंग्लैंड की टीम इसके अगले दिन श्रीलंका से भिड़ेगी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे (03) और फिन एलेन (16) के विकेट गंवा दिए। वोक्स के पारी के दूसरे ओवर में विकेटकीपर बटलर ने लेग साइड की ओर गोता लगाते हुए कॉनवे का शानदार कैच लपका। एलेन भी पांचवें ओवर में कुरेन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में खेल बैठे और स्टोक्स ने डीप मिडविकेट पर आसान कैच लपका। विलियमसन और श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच के शतक जड़ने वाले फिलिप्स ने इसके बाद पारी को संभाला। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट पर 40 रन बनाए। फिलिप्स चार रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर बटलर उनका कैच लपकने में नाकाम रहे। फिलिप्स को 15 रन के स्कोर पर दूसरा जीवनदान मिला। इस बार आदिल राशिद की गेंद पर मोईन अली कवर में उनका कैच नहीं पकड़ पाए। फिलिप्स ने इसके बाद आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने वुड पर छक्का जड़ने के बाद 14वें ओवर में राशिद पर लगातार दो छक्कों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। फिलिप्स ने राशिद पर दो रन के साथ सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। विलियमसन हालांकि बेन स्टोक्स (10 रन पर एक विकेट) की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर राशिद को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 40 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। न्यूजीलैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 57 रन की दरकार थी। वुड ने जेम्स नीशाम (06) को कुरेन के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया जबकि अगले ओवर में वोक्स की गेंद पर डेरिल मिशेल (03) भी लांग ऑन पर स्थानापन्न खिलाड़ी क्रिस जोर्डन के हाथों लपके गए। टीम को अंतिम तीन ओवर में 49 रन की जरूरत थी। फिलिप्स भी कुरेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जोर्डन के हाथों लपके गए। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे। मिशेल सेंटनर (नाबाद 16) और ईश सोढ़ी (नाबाद 06) इसके बाद हार के अंतर को ही कम कर पाए। इससे पहले बटलर इस पारी के दौरान इयोन मोर्गन को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। भाग्य ने भी बटलर का साथ दिया। उन्हें आठ और 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिले। उन्हें पहला जीवनदान पावरप्ले में मिला जब न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियमसन ने कवर्स में कूदते हुए गेंद को पकड़ लिया लेकिन जब वह नीचे गिरे तो गेंद उनके हाथ से छूट गई। हेल्स के आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन को निशाना बनाया और एक बार फिर उन्हें भाग्य का साथ मिला जब मिडविकेट बाउंड्री पर डेरिल मिशेल ने उनका आसान कैच टपका दिया। टीम में वापसी के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे 33 साल के हेल्स ने पिछली 12 पारियों में तीसरा अर्धशतक जड़ा। दोनों पावरप्ले में हवा में शॉट खेलने से बचे जो उनका स्वाभाविक खेल नहीं है। इंग्लैंड ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 77 रन बनाकर बड़े स्कोर का मंच तैयार किया। मिशेल सेंटनर (25 रन पर एक विकेट) और ईश सोढ़ी (23 रन पर एक विकेट) ने रन गति पर कुछ अंकुश लगाया। बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर अपनी गति में अच्छी विविधता की। सेंटनर ने हेल्स को स्टंप कराके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।

read more
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे पर चयन ना होने पर छलका इन खिलाड़ियों का दर्द
Cricket न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे पर चयन ना होने पर छलका इन खिलाड़ियों का दर्द

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे पर चयन ना होने पर छलका इन खिलाड़ियों का दर्द भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2022 के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। मगर कई खिलाड़ियों का इन सीरीज के लिए टीम में चयन नहीं हुआ है, जिसके बाद उनका दुख भी सामने आया है। कई युवा खिलाड़ी टीम में जगह ना बना पाने के कारण दुखी हुए है। इन खिलाड़ियों में रवि बिश्नोई, पृथ्वी शॉ, उमेश यादव और नितीश राणा जैसे खिलाड़ियों को मौक नहीं मिला है। इन खिलाड़ियों का टीम में चयन ना होने पर बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि हम उन पर नजर रखे हुए है। आने वाले समय में इन खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। अभी उन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है जो टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। ड्रॉप हुए खिलाड़ियों ने साझा किया अपना दर्दसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में चयनित ना होने पर काफी निराश है, जिसको उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए व्यक्त किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि साईं बाबा आप सब कुछ देख रहें होंगे। उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी पोस्ट की है। उमेश यादव ने अपनी स्टोरी पर लिखा, हो सकता है आम मुझे बेवकूफ बनाएं, लेकिन ध्यान रखिए भगवान आपको देख रहा है। नितीश राणा ने स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा HOPE : Hold on, pain ends.

read more
बारिश मुश्किल कर सकती है भारत की सेमीफाइनल की राह, 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम
Cricket बारिश मुश्किल कर सकती है भारत की सेमीफाइनल की राह, 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम

बारिश मुश्किल कर सकती है भारत की सेमीफाइनल की राह, 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम भारत और बांग्लादेश के बीच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में टी20 विश्व कप 2022 का 35वां मुकाबला होना है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद ही भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हो सकती है। हालांकि मैच से पूर्व काफी चिंताजनक स्थिति के बारे में पता चला है। एडिलेड में मैच से पहले बीते कुछ दिनों से निरंतर बारिश हो रही है। एक नवंबर को भी एडिलेड में बारिश हुई है।ऐसे में संभावना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। ये बारिश भारतीय टीम के सेमीफाइनल के समीकरणों को गड़बड़ कर सकती है। हालांकि भारतीय टीम दो जीत और एक हार के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार बनी हुई है। भारत को बीते मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच काफी रोमांचक था जिसने अंतिम क्षणों में मैच का रुख बदला था। मैच को समय कम होगी बारिशमौसम विभाग के मुताबिक एडिलेड में मैच के दौरान बारिश कम हो सकती है। इस दौरान एडिलेड का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दो नवंबर के लिए बारिश की संभावना 70 फीसदी से 60 फीसदी तक बताई है। जानकारी के मुताबिक यहां सुबह के समय बौछारें गिर सकती है। भारतीय समय के अनुसार जब मैच होगा तो भी दोपहर में बारिश होने की संभावना है। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि भारत पाकिस्तान मैच की तरह इस मैच में भी मौसम साफ हो जाए और मैच मौसम की भेंट ना चढ़े। ये है भारतीय टीम की स्थितिवर्तमान में भारतीय टीम ग्रुप बी में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। सेमीफाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्का करने के लिए भारतीय टीम को जरुरी है कि दो मुकाबलों में जीत दर्ज करे। भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ होना है। मगर यहां बारिश के कारण मैच होने की संभावना पर अटकलें जारी है। अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारतीय टीम को एक ही अंक दिया जाएगा। वहीं अगर भारत ये मैच जीतता है तो वो प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर होगा।मैच रद्द होने की स्थिति में भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को हर हाल में जीतना होगा क्योंकि ये मैच भारत के लिए करो या मरो की स्थिति लेकर आएगा। अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम जीतती है तो टीम सात अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल होगी।  जानें भारत बांग्लादेश का आंकड़ाबता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच कई बार मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमें 11 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। मैचों के लिहाज से देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है।

read more
हमने राहुल का समर्थन किया है और यह आगे भी जारी रहेगा, अगले तीन या चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा: द्रविड़
Cricket हमने राहुल का समर्थन किया है और यह आगे भी जारी रहेगा, अगले तीन या चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा: द्रविड़

हमने राहुल का समर्थन किया है और यह आगे भी जारी रहेगा, अगले तीन या चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा: द्रविड़ भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को यहां कहा कि उन्होंने और कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले एक साल से केएल राहुल का पूरा समर्थन किया है जो टी20 विश्वकप में आगे भी जारी रहेगा। राहुल बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अब तक तीन मैचों में केवल 22 रन बनाए लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले मैच में उनकी जगह सुरक्षित लगती है। द्रविड़ से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर राहुल कीफॉर्म को लेकर सबसे अधिक सवाल किए गए। उन्होंने कहा,‘‘ पिछले एक वर्ष में मैंने और रोहित ने केवल बातों में ही नहीं मैदान पर भी राहुल का पूरा समर्थन किया है।’’ द्रविड़ से पूछा गया कि क्या राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है, उन्होंने कहा,‘‘ कतई नहीं। मेरा मानना है कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसका रिकॉर्ड यह साबित करता है। उसउन्होंने कहा,‘‘ पिछले एक वर्ष में मैंने और रोहित ने केवल बातों में ही नहीं मैदान पर भी राहुल का पूरा समर्थन किया है।’’ द्रविड़ से पूछा गया कि क्या राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है, उन्होंने कहा,‘‘ कतई नहीं। मेरा मानना है कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसका रिकॉर्ड यह साबित करता है। उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने शानदार बल्लेबाजी की है और टी20 मैचों में कभी ऐसा होता है।’’ द्रविड़ ने कहा, ‘‘ इस टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं है। उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार पारी खेली थी। उसने मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के सामने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। ’’ द्रविड़ ने स्पष्ट किया कि कम से कम इस टूर्नामेंट में राहुल को बाहर नहीं किया जाएगा और उम्मीद जताई कि अगले चार मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि अगले तीन या चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा। हम उसके कौशल के बारे में जानते हैं जो कि यहां की परिस्थितियों के अनुकूल हैं।’’ मुख्य कोच ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में राहुल की योग्यताओं को गिनाने में भी पीछे नहीं रहे। द्रविड़ ने कहा,‘‘ वह बैकफुट का शानदार बल्लेबाज है और यहां की परिस्थितियों में इस तरह के बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है।’’ राहुल की आलोचनाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘राहुल का समर्थन करना मुश्किल नहीं है क्योंकि लोग बाहर क्या बातें करते हैं उस पर हम ध्यान नहीं देते। हमारे दिमाग में कुछ आईडिया है और हम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखते हैं। ’’

read more
श्रीलंका से छह विकेट से हारा अफगानिस्तान, अंतिम चार की दौड़ से बाहर
Cricket श्रीलंका से छह विकेट से हारा अफगानिस्तान, अंतिम चार की दौड़ से बाहर

श्रीलंका से छह विकेट से हारा अफगानिस्तान, अंतिम चार की दौड़ से बाहर स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और धनंजय डिसिल्वा के अर्धशतक की मदद से श्रीलंका ने टी20 विश्वकप के सुपर-12 के मैच में मंगलवार को यहां अफगानिस्तान को नौ गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराया। श्रीलंका ने इस जीत से जहां सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी वहीं अफगानिस्तान अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गया है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उसकी टीम आखिर में आठ विकेट पर 144 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने 28 और उस्मान गनी ने 27 रन बनाए। श्रीलंका के लिए हसरंगा ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट जबकि तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। इसके बाद धनंजय ने श्रीलंका की पारी को संवारा तथा 42 गेंदों पर नाबाद 66 रन की आकर्षक पारी खेली। इससे श्रीलंका ने 18.

read more
शुरू हुई वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी, रोहित की जगह इसे बनाया जा सकता है कप्तान
Cricket शुरू हुई वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी, रोहित की जगह इसे बनाया जा सकता है कप्तान

शुरू हुई वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी, रोहित की जगह इसे बनाया जा सकता है कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हो रहे टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा ले रही है। टीम अपने अभियान में आगे बढ़ती जा रही है। हालांकि इस समय भारत की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है क्योंकि भारत तीन में से दो मैच जीत चुकी है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले के काफी नजदीक पहुंच चुकी है। टीम में शेष मैचों में जीत दर्ज की तो सेमीफाइनल में टीम की जगह सुनिश्चित हो जाएगी। सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहने के लिए ये मुकाबले जीतने होंगे। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इस टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने खास बदलाव करते हुए सीनियर खिलाड़ियों की जगह अन्य खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया है। हार्दिक और धवन पर भरोसागौरतलब है कि रोहित शर्मा की उम्र 37 वर्ष की हो गई है। ऐसे में उम्र और स्वास्थ्य कारणों से हर मैच में रोहित का होना संभव नहीं है। अब समय है कि रोहित के उत्तराधिकारी को ढूंढा जाए इसलिए ही सिलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए हार्दिक पांड्या और शिखर धवन पर भरोसा जताया है। बता दें कि टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिली है। वहीं शिखर धवन वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे। इस सीरीज के लिए रोहित और विराट जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भविष्य का कप्तान ढूंढ रही टीमहार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कप्तानी देकर बीसीसीआई ने साफ किया है कि रोहित के विकल्प के तौर पर विचार होना शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि अगले वर्ष वन डे विश्व कप का आयोजन होगा। ऐसे में वन डे टीम और वन डे मैचों पर सारा ध्यान रखा जाएगा। ये विश्व कप भारत के लिए अधिक खास रहने वाला है क्योंकि इसका आयोजन भारत में होना है। इसी के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन भी अगले वर्ष होगा, ऐसे में इन महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए मजबूत नेतृत्व पर विचार करना काफी अहम हो गया है। बता दें कि भारतीय टीम को इन टूर्नामेंट के अलावा भी कई मुकाबले खेलने है। हार्दिक पांड्या है विनिंग कप्तानबता दें कि आईपीएल के आयोजन में पहली बार हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाली थी और इस नई टीम को पहले ही सीजन में टूर्नामेंट विनर भी बनाया था। वहीं केएल राहुल, ऋषभ पंत भी भारतीय टीम के कप्तान बनने की लिस्ट में शामिल है, जो आईपीएल टीमों का नेतृत्व भी करते है। इन सभी को लेकर आने वाले दिनों पर भारतीय टीम की कमान सौंपे जाने की संभावना हो सकती है।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero