टी20 वर्ल्डकप 2024 में रोहित और विराट के खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट टी20 वर्ल्ड कप 2022 जहां ऑस्ट्रेलिया में जारी है वहीं दूसरी ओर टी20 वर्ल्डकप 2024 की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली और रोहित 2024 का टी20 वर्ल्ड कप शायद ही खेलें, क्योंकि दोनों की उम्र हो चुकी है। हाल ही में बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई न्यूजीलैंड दौरे की टीम में भी दोनों सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसके बाद दोनों को अगले टी20 वर्ल्डकप में शामिल ना किए जाने की चर्चा होने लगी है। दोनों खिलाड़ियों को मिला आरामबीसीसीआई ने 31 अक्तूबर को जारी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगा। बीसीसीआई ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों की आगामी चार श्रृंखलाओं के लिये तीन अलग कप्तानों की घोषणा की। इस ऐलान के बाद बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि वर्तमान में बड़ा टूर्नामेंट जारी है, जिसके बीच में जाकर खिलाड़ियों से अगली सीरीज के संबंध में चर्चा करना संभव नहीं है। दोनों ही बड़े खिलाड़ी है, ऐसे में अगर उन्हें टीम चयन के संबंध में कोई सुझाव होगा तो वो आकर बात करेंगे। युवा खिलाड़ियों ने काफी सीखाउन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए युवा खिलाड़ियों ने काफी कुछ सीखा है। युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव से काफी कुछ सीख सकते है। युवा खिलाड़ी रोहित और विराट से दबाव और मुश्किल हालात में खेलने की तकनीक सीख सकते है। ऐसा रहा है रोहित और विराट का सफरटी20 प्रारूप की बात करें तो विराट कोहली सबसे टॉप और रोहित शर्मा भारतीय टीम के दूसरे सबसे सफल टी20 खिलाड़ी है। विराट कोहली ने 112 टी20 मैच खेलते हुए 52.
read more