Cricket
समान वेतन सही दिशा में उठाया गया कदम लेकिन महिला IPL से ज्यादा मिलेंगे मौके
By DivaNews
27 October 2022
समान वेतन सही दिशा में उठाया गया कदम लेकिन महिला IPL से ज्यादा मिलेंगे मौके नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने के फैसले की क्रिकेट जगत ने प्रशंसा की है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह खेल को लैंगिक समानता की ओर पहुंचाने के लिये महज एक कदम है और अधिक समावेशिता तभी हासिल की जा सकती है जब मार्च में महिलाओं की शुरूआती इंडियन प्रीमियर लीग आयोजित की जायेगी। नयी व्यवस्था के तहत बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब पुरुष क्रिकेटरों के समान प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख रूपये, वनडे के लिए छह लाख और टी20 के लिए तीन लाख रूपये मैच फीस देगा। हालांकि पुरूष क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध में ए कैटेगरी में पांच करोड़ रूपये मिलते हैं जबकि महिलाओं के लिये यह राशि 50 लाख रूपये है। भारत के लिये पांच टेस्ट, 116 वनडे और 41 टी20 मैच खेलने वाली पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अमिता शर्मा ने कहा, ‘‘यह स्वागत योग्य कदम है, यह सकारात्मक कदम है, लेकिन अगर हम पुरूष और महिलाओं के केंद्रीय अनुबंध देखें तो हम अब भी लैंगिक समानता से काफी दूर हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि बीसीसीआई भविष्य में इसे देखेगा। ’’
read more