मंत्री के शतक से मध्य प्रदेश ने विदर्भ का बड़ा लक्ष्य दिया, पंजाब और रेलवे जीते
Cricket मंत्री के शतक से मध्य प्रदेश ने विदर्भ का बड़ा लक्ष्य दिया, पंजाब और रेलवे जीते

मंत्री के शतक से मध्य प्रदेश ने विदर्भ का बड़ा लक्ष्य दिया, पंजाब और रेलवे जीते विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री के 126 रन से मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 257 रन पर घोषित करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां विदर्भ को 407 रन का लक्ष्य दिया। मंत्री ने 194 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के मारे। इससे पहले मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने 13 रन और जोड़ने के बाद 160 रन तक विदर्भ की पहली पारी को समेटा। तेज गेंदबाज आवेश खान ने नचिकेत भुटे (12)और ललित यादव (04) को आउट करके पारी में सात विकेट हासिल किए। विदर्भ की ओर से सलामी बल्लेबाज एसआर रामास्वामी (58)ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए।

read more
रणजी में लचर प्रदर्शन: अध्यक्ष जेटली के पत्र के बाद डीडीसीए ने चयन पैनल को बर्खास्त किया
Cricket रणजी में लचर प्रदर्शन: अध्यक्ष जेटली के पत्र के बाद डीडीसीए ने चयन पैनल को बर्खास्त किया

रणजी में लचर प्रदर्शन: अध्यक्ष जेटली के पत्र के बाद डीडीसीए ने चयन पैनल को बर्खास्त किया दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता गगन खोड़ा, मयंक सिधाना और अनिल भारद्वाज की सीनियर चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। दिल्ली को रणजी ट्रॉफी में गुरुवार को ही सौराष्ट्र के खिलाफ पारी और 214 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की सीनियर टीम के दो हार के बाद चार मैच में सिर्फ दो अंक हैं। राजकोट में पहले दिन नम विकेट पर दिल्ली ने पहले घंटे में ही 10 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे और स्थिति और खराब हो सकती थी। अंडर-25 टीम के चयन को लेकर खोड़ा के साथ अनबन के बाद सिधाना के बैठक छोड़कर बीच से बाहर निकलने की पीटीआई की खबर के एक दिन बाद स्पष्ट रूप से नाराज अध्यक्ष रोहन जेटली ने शीर्ष परिषद के सभी सदस्यों को एक तीखा ईमेल भेजा जिसमें डीडीसीए की पुरुषों की चयन समितियों के अपने काम के निर्वहन के तरीके पर अपनी ‘अस्वीकृति’ दर्ज कराई। डीडीसीए के एक सीनियर निदेशक ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘हां, निखिल चोपड़ा, गुरशरण सिंह और रीमा मल्होत्रा की क्रिकेट सलाहकार समिति अगले तीन मैचों के लिए टीम का चयन करेगी क्योंकि दिल्ली पहले ही बाहर हो चुकी है। सिधाना और खोड़ा के मतभेद सार्वजनिक होने के बाद पदाधिकारियों ने समिति को बर्खास्त करने की मंजूरी दे दी है।’’ जेटली का ईमेल जो पीटीआई के पास है, उसके अनुसार, ‘‘डीडीसीए की पुरुषों की चयन समितियां जिस तरह से अपने काम का निर्वहन कर रही हैं, उसके प्रति मेरी अस्वीकृति को दर्ज करने के लिए मैं इस मेल को लिखने के लिए मजबूर हूं। ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसी समितियां बिना किसी विजन और मिशन के काम कर रही हैं।’’ दरअसल अध्यक्ष खोड़ा के हर मैच के लिए 22 खिलाड़ियों को चुनने की आदत पर डीडीसीए अध्यक्ष ने खुले तौर पर सवाल उठाए हैं। जेटली ने सवाल उठाया कि कैसे एक चोटिल खिलाड़ी को एक अन्य चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर भेजा गया।

read more
टकराव के रास्ते पर बीसीसीआई, पीसीबी: एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने ‘कैलेंडर’ की घोषणा की
Cricket टकराव के रास्ते पर बीसीसीआई, पीसीबी: एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने ‘कैलेंडर’ की घोषणा की

टकराव के रास्ते पर बीसीसीआई, पीसीबी: एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने ‘कैलेंडर’ की घोषणा की भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के बीच गहराता तनाव साफ नजर आ रहा है जब पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के दो साल के कैलेंडर की एकतरफा घोषणा करने के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह पर कटाक्ष किया। गुरुवार को शाह ने एसीसी अध्यक्ष के रूप में अपने ट्विटर हैंडल पर 2023 और 2024 कार्यक्रम की घोषणा की। इसमें प्रतिष्ठित एशिया कप को इस साल सितंबर में जगह दी गई है लेकिन विस्तृत कार्यक्रम और मेजबान देश की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

read more
शनाका और मेंडिस के अर्धशतक से श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया
Cricket शनाका और मेंडिस के अर्धशतक से श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया

शनाका और मेंडिस के अर्धशतक से श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया कप्तान दासुन शनाका और कुसाल मेंडिस के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से श्रीलंका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां भारत को 16 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। श्रीलंका के 207 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। अक्षर पटेल (31 गेंद में 65 रन, छह छक्के, तीन चौके) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और सूर्यकुमार यादव (36 गेंद में 51 रन, तीन चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी छठे विकेट की 91 रन की साझेदारी से मेजबान टीम ने जीत की उम्मीद जगाई लेकिन अंतत: आठ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। इन दोनों के अलावा शिवम मावी (15 गेंद में 26 रन) ही दोहरे अंक में पहुंच सके। श्रीलंका के लिए शनाका ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए अंतिम ओवर में चार रन देकर दो विकेट चटकाए। कासुन रजिता (22 रन पर दो विकेट) और दिलशान मदुशंका (45 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। श्रीलंका ने इससे पहले शनाका (22 गेंद में नाबाद 56, छह छक्के, दो चौके) और मेंडिस (31 गेंद में 52 रन, चार छक्के, तीन चौके) की ताबड़तोड़ पारियों से छह विकेट पर 206 रन बनाए।

read more
International T20 League: टॉफेल, टकर, केटलबोरो जैसे अनुभवी अंपयार आईएलटी20 में होंगे मैच अधिकारी
Cricket International T20 League: टॉफेल, टकर, केटलबोरो जैसे अनुभवी अंपयार आईएलटी20 में होंगे मैच अधिकारी

International T20 League: टॉफेल, टकर, केटलबोरो जैसे अनुभवी अंपयार आईएलटी20 में होंगे मैच अधिकारी दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का खिताब पांच बार जीतने वाले साइमन टॉफेल के साथ अनुभवी रॉड टकर और रिचर्ड केटलबोरो जैसे अनुभवी यूएई में इस महीने शुरू हो रही ‘डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल टी20 लीग (आईटीएल20)’में मैच अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। इस लीग का आयोजन 13 जनवरी से 12 फरवरी तक होगा जिसमें छह टीमों के बीच अबुधाबी, दुबई और शारजाह में कुल 34 मैच खेले जायेंगे। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक टॉफेल के साथ कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करने वाले अकबर अली खान, एलेक्स व्हार्फ, लेस्ली रीफर, मार्टिन सैगर्स, केटलबोरो, टकर, रुचिरा पल्लियागुरुगे और शिजू मन्निल मैच अधिकारियों की टीम में शामिल हैं।

read more
मेडिकल टीम की सलाह पर सैमसन बाहर, जितेश टीम में शामिल: बीसीसीआई
Cricket मेडिकल टीम की सलाह पर सैमसन बाहर, जितेश टीम में शामिल: बीसीसीआई

मेडिकल टीम की सलाह पर सैमसन बाहर, जितेश टीम में शामिल: बीसीसीआई पुणे। संजू सैमसन को  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की सलाह पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर किया गया और उनकी जगह विदर्भ के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया। सैमसन मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सीमा रेखा के पास गेंद रोकने की कोशिश में चोटिल हो गये थे। उनके बाएं घुटने में चोट लगी थी। बोर्ड से बुधवार रात को जारी बयान के मुताबिक, ‘’ बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सैमसन का मुंबई में स्कैन कराया और विशेषज्ञों राय ली। उन्हें आराम और ‘रिहैबिलिटेशन’ की सलाह दी गई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया है।’’ जितेश को आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिये उनके प्रदर्शन का उन्हें फल मिला है।’

read more
Jay Shah ने जारी की 2023-24 वाले टूर्नामेंटों की सूची, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में
Cricket Jay Shah ने जारी की 2023-24 वाले टूर्नामेंटों की सूची, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में

Jay Shah ने जारी की 2023-24 वाले टूर्नामेंटों की सूची, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में बीसीसीआई सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं। जय शाह की ओर से 2023 और 2024 में होने वाले टूर्नामेंटों की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में सितंबर में होने वाले एशिया कप भी शामिल है। इसको लेकर जय शाह ने बड़ी जानकारी दी है। जय शाह के ट्वीट के मुताबिक एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा और वह भी वनडे प्रारूप में। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में होगी। वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश दूसरे ग्रुप में है। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में एक अन्य टीम भी होगी। इसे भी पढ़ें: मावी ने कहा मेरा मुख्य उद्देश्य पावरप्ले में गेंदबाजी करना, जल्दी विकेट लेना है

read more
ICC Rankings में ईशान किशन और दीपक हुड्डा का दबदबा, टेस्ट में स्मिथ ने बाबर आजम को पछाड़ा
Cricket ICC Rankings में ईशान किशन और दीपक हुड्डा का दबदबा, टेस्ट में स्मिथ ने बाबर आजम को पछाड़ा

ICC Rankings में ईशान किशन और दीपक हुड्डा का दबदबा, टेस्ट में स्मिथ ने बाबर आजम को पछाड़ा नए साल में आईसीसी की ओर से ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में भारत के 2 खिलाड़ियों का दबदबा दिखा है। साथ ही साथ कई खिलाड़ियों को बंपर फायदा भी हुआ है। आईसीसी के T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो हार्दिक पांड्या विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को जबरदस्त फायदा हुआ है। हाल में ही एकदिवसीय में डबल सेंचुरी जमाने वाले ईशान किशन T20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में 10 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। ईशान किशन अब 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेली थी। वहीं, टी20 की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या 50 के नंबर पर पहुंच गए हैं।  इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत, गिल और चहल पर रहेंगी नजरें

read more
उपचार के लिए पंत को मुंबई ले जाने की तैयारी
Cricket उपचार के लिए पंत को मुंबई ले जाने की तैयारी

उपचार के लिए पंत को मुंबई ले जाने की तैयारी भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को देहरादून के अस्पताल से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा जहां उनकी घुटने और टखने की चोट का व्यापक उपचार होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘ऋषभ को उनकी लिगामेंट चोटों के उपचार के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और वहीं आगे के उपचार पर फैसला होगा। उनके बीसीसीआई से सूचीबद्ध प्रसिद्ध खेल ऑर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ परदीवाला की देखरेख में रहने की उम्मीद है। अगर सर्जरी की सलाह दी जाती है तो फैसला किया जाएगा कि यह ब्रिटेन में होगी या अमेरिका में।’’

read more
श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत, गिल और चहल पर रहेंगी नजरें
Cricket श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत, गिल और चहल पर रहेंगी नजरें

श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत, गिल और चहल पर रहेंगी नजरें भारत गुरुवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को हराकर तीन मैच की श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा तो नजरें शुभमन गिल के पावर प्ले में प्रदर्शन पर भी टिकी होंगी जो तेजी से रन जुटाकर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए गिल के निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुतुराज गायकवाड़ हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जिससे कि मौके उनकी झोली में ही आएं। भारत वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहने के बावजूद दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

read more
नीदरलैंड के कोच डेलमी ने कहा, विश्व कप से पहले टीम की अनुभवहीनता सबसे बड़ी चुनौती
Cricket नीदरलैंड के कोच डेलमी ने कहा, विश्व कप से पहले टीम की अनुभवहीनता सबसे बड़ी चुनौती

नीदरलैंड के कोच डेलमी ने कहा, विश्व कप से पहले टीम की अनुभवहीनता सबसे बड़ी चुनौती नीदरलैंड के मुख्य कोच जेरोइन डेलमी का मानना है कि यहां 13 जनवरी से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप में चौथी ट्रॉफी जीतने पर नजर टिकाए बैठी उनकी टीम को अनुभवहीनता से उबरना होगा। तीन बार की विश्व चैंपियन नीदरलैंड की टीम बुधवार को भुवनेश्वर पहुंची। पिछले टूर्नामेंट के रजत पदक विजेता नीदरलैंड की कप्तानी थिएरी ब्रिंकमैन कर रहे हैं। टीम यहां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद राउरकेला जाएगी जहां 14 जनवरी को उसका सामना अपने पहले मैच में मलेशिया से होगा।

read more
मावी ने कहा मेरा मुख्य उद्देश्य पावरप्ले में गेंदबाजी करना, जल्दी विकेट लेना है
Cricket मावी ने कहा मेरा मुख्य उद्देश्य पावरप्ले में गेंदबाजी करना, जल्दी विकेट लेना है

मावी ने कहा मेरा मुख्य उद्देश्य पावरप्ले में गेंदबाजी करना, जल्दी विकेट लेना है भारत के लिए पदार्पण करते हुए बेहद सफल शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने देश का मुख्य गेंदबाज बनने का अपना इरादा साफ कर दिया है और उन्होंने कहा है कि वह पावरप्ले में स्टंप्स को निशाना बनाकर जल्दी विकेट लेना चाहते हैं। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 24 वर्षीय मावी ने पावरप्ले में खतरनाक सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (1) और धनंजया डिसिल्वा (8) को आउट किया जिससे नौवें ओवर में श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 51 रन हो गया था। मावी ने मैच में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे चयनकर्ताओं को राहत मिली होगी जो सीमित ओवरों के प्रारूप में जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार की तलाश कर रहे हैं। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के शुरुआती मैच में भारत की दो रन से जीत के बाद टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने युवा मावी से पूछा कि जब कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें नई गेंद सौंपी तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था। पिछले छह साल से भारत की सीनियर टीम में पदार्पण का इंतजार कर रहे नोएडा के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मेरा मुख्य एजेंडा पावरप्ले में आक्रमण करना था क्योंकि मैं हमेशा पगबाधा आउट करने की कोशिश करता हूं.

read more
युकी ने एकल छोड़ा, नजरें युगल में सफलता पर
Cricket युकी ने एकल छोड़ा, नजरें युगल में सफलता पर

युकी ने एकल छोड़ा, नजरें युगल में सफलता पर युकी भांबरी ने युगल वर्ग पर फोकस करने के लिये एकल टेनिस को अलविदा कह दिया है। एक समय पर शीर्ष 50 में जगह बनाने के दावेदार माने जा रहे 28 वर्ष के युकी टेनिस कैरियर को विस्तार देने के लिये एकल छोड़ने वाले सानिया मिर्जा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। चोटों से परेशान युकी ने कुछ समय पहले ही मन बना लिया था कि अब वह सिर्फ युगल खेलेंगे। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ मैने एकल कैरियर में अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश की और मुझे कोई मलाल नहीं है। शायद मेरी किस्मत खराब थी , चीजें गलत थी।

read more
आवेश के पांच विकेट से मप्र का पलड़ा विदर्भ पर भारी
Cricket आवेश के पांच विकेट से मप्र का पलड़ा विदर्भ पर भारी

आवेश के पांच विकेट से मप्र का पलड़ा विदर्भ पर भारी भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने पांच विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में विदर्भ के खिलाफ मध्यप्रदेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आवेश ने 19 ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे विदर्भ के सात विकेट 145 रन पर गिर गए। वह अभी भी मध्यप्रदेश के पहली पारी के 309 रन से 164 रन पीछे है। मध्यप्रदेश ने कल के स्कोर छह विकेट पर 234 रन से आगे खेलते हुए कल के स्कोर में 75 रन और जोड़े। आवेश ने मध्यप्रदेश को शानदार शुरूआत दिलाकर विदर्भ के कप्तान फैज फजल (8) को पवेलियन भेजा जब स्कोरबोर्ड पर 13 रन ही टंगे थे।

read more
अर्पित , हार्विक के शतकों से सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में
Cricket अर्पित , हार्विक के शतकों से सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में

अर्पित , हार्विक के शतकों से सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में अर्पित वासवडा (नाबाद 127) और हार्विक देसाई (107) के शतकों की मदद से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच के दूसरे दिन बुधवार को दिल्ली के खिलाफ छह विकेट पर 503 रन बना लिये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर सौराष्ट्र की टीम दिल्ली के पहली पारी के 133 रन से 370 रन आगे थी। उसकी नजरें पारी के अंतर से जीत दर्ज करके बोनस अंक हासिल करने पर लगी होंगी। दिल्ली के अनुभवहीन गेंदबाजों को सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने मनचाहे अंदाज में धुना। देसाई अपने कल के स्कोर में तीन रन ही जोड़ सके। चिराग जानी भी 75 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे जिन्होंने इस पारी के लिये 177 गेंद खेली। अर्पित और समर्थ व्यास ने 99 रन की साझेदारी की। व्यास 54 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली के गेंदबाजों ने दूसरे दिन 319 रन दिये और पांच ही विकेट लिये। विजियानगरम में एक अन्य मैच में आंध्र के 135 रन के जवाब में हैदराबाद ने 197 रन बनाये। दूसरे दिन के आखिर में आंध्र ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 230 रन बना लिये थे। अंबी में असम के 274 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने दो विकेट पर 307 रन बना लिये। सिद्धेश वीर 94 और केदार जाधव 142 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुंबई में तमिलनाडु के 144 रन के जवाब में मुंबई ने सरफराज खान के 162 रन की मदद से 481 रन बनाये। तमिलनाडु ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 62 रन बना लिये।

read more
शकील का पहला टेस्ट शतक से, पाकिस्तान अभी भी 42 रन पीछे
Cricket शकील का पहला टेस्ट शतक से, पाकिस्तान अभी भी 42 रन पीछे

शकील का पहला टेस्ट शतक से, पाकिस्तान अभी भी 42 रन पीछे सऊद शकील के पहले टेस्ट शतक और सरफराज अहमद के 78 रन की मदद से से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को नौ विकेट पर 407 रन बना लिये। आठ घंटे से क्रीज पर डटे शकील 336 गेंद में 124 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने हालांकि आखिरी सत्र में वापसी करते हुए चार विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रन बनाये थे। न्यूजीलैंड के लिये बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल ने तीन विकेट लिये। उन्होंने आगा सलमान (41) और हसन अली (4) को रवाना किया जिनके कैच माइकल ब्रासवेल और डेवोन कोंवे ने लपके। लेग स्पिनर ईश सोढी ने दो विकेट लिये। न्यूजीलैंड के अनियमित तेज गेंदबाज डेरिल मिशेल ने सरफराज को आउट किया। पिछले हफ्ते लगभग चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले सरफराज चाय से पहले 78 रन बनाने के बाद विवादास्पद हालात में स्टंप हुए। कामचलाऊ तेज गेंदबाज डेरिल मिशेल की पहली ही गेंद पर अंपायर ने सरफराज को पगबाधा आउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद बल्ले से छूने के बाद पैड से टकराई थी। इसी ओवर की लेग साइड से बाहर जाती तीसरी गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने उन्हें स्टंप कर दिया।

read more
DDCA की बैठक में हुआ बड़ा विवाद, चयनकर्ता सिदाना ने बैठक बीच में छोड़ी
Cricket DDCA की बैठक में हुआ बड़ा विवाद, चयनकर्ता सिदाना ने बैठक बीच में छोड़ी

DDCA की बैठक में हुआ बड़ा विवाद, चयनकर्ता सिदाना ने बैठक बीच में छोड़ी नयी दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है क्योंकि सीनियर और अंडर-25 पुरुष चयनकर्ता मयंक सिदाना चयन समिति के अध्यक्ष गगन खोड़ा और सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह के साथ विवाद के बाद चयन समिति की बैठक के बीच से उठकर चले गए। इसके अलावा दिल्ली के मुख्य कोच अभय शर्मा का मध्य क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज आयुष बडोनी को नमी वाली पिच पर रणजी पदार्पण के दौरान जयदेव उनादकट जैसे दिग्गज घरेलू तेज गेंदबाज के खिलाफ पारी का आगाज कराने का फैसला भी समीक्षा के दायरे में है। दिल्ली की 19 सदस्यीय टीम में शामिल दो विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वैभव शर्मा और सलील मल्होत्रा अभी टीम होटल में हैं क्योंकि बीसीसीआई के नियम 15 से अधिक खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहने की स्वीकृति नहीं देते। दिल्ली की सीनियर टीम सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 20 रन से कम पर सिमटने के कगार पर थी लेकिन अंतत: 133 रन बनाने में सफल रही। उनादकट ने रणजी इतिहास में पहली बार पहले ओवर में हैट्रिक सहित 39 रन पर आठ विकेट चटकाए। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता खोड़ा और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सचिव वर्मा ने सिदाना पर आरोप लगाया कि वह सीके नायुडू ट्रॉफी के लिए अंडर-25 टीम में कुछ संदिग्ध खिलाड़ियों को शामिल करना चाहते थे। बुधवार को डीडीसीए की सीनियर चयन समिति की दिल्ली अंडर-25 टीम का चयन करने के लिए बैठक थी और सिदाना टीम सूची पर हस्ताक्षर किए बगैर बैठक से उठकर चले गए। पंजाब के लिए 30 प्रथम श्रेणी, 33 लिस्ट ए और 22 टी20 मैच खेलने वाले सिदाना ने पीटीआई को बताया कि हां, मैने अध्यक्ष और अन्य चयनकर्ता अनिल भारद्वाज के निश्चित खिलाड़ियों को चुनने का विरोध किया। यहां तक कि सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने मेरी आपत्तियों पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए मैंने टीम की सूची पर भी हस्ताक्षर नहीं किए और उठकर बाहर आ गया। सब कुछ कैमरा में रिकॉर्ड है।

read more
गौतम गंभीर ने World Cup 2023 को लेकर दिया सुझाव, रोहित-कोहली की होगी अहम भूमिका
Cricket गौतम गंभीर ने World Cup 2023 को लेकर दिया सुझाव, रोहित-कोहली की होगी अहम भूमिका

गौतम गंभीर ने World Cup 2023 को लेकर दिया सुझाव, रोहित-कोहली की होगी अहम भूमिका नयी दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि इस साल के आखिर में भारत में होने वाले विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अहम भूमिका होगी। गंभीर ने कहा कि भारत को बेखौफ खिलाड़ियों को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘ रोड टू वर्ल्ड कप ग्लोरी’ में कहा कि सबसे पहले आपको ऐसे खिलाड़ियों को पहचानना होगा जो बेखौफ क्रिकेट खेलते हैं। पचास ओवरों के प्रारूप में आपको हर तरह के क्रिकेटर चाहिये। ऐसे खिलाड़ी भी जो पारी के सूत्रधार बन सकें।

read more
Rishabh Pant Accident | ऋषभ पंत को एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया, सर्जरी के लिए तैयार, BCCI ने दी जानकारी
Cricket Rishabh Pant Accident | ऋषभ पंत को एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया, सर्जरी के लिए तैयार, BCCI ने दी जानकारी

Rishabh Pant Accident | ऋषभ पंत को एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया, सर्जरी के लिए तैयार, BCCI ने दी जानकारी नयी दिल्ली। अपनी मां को सरप्राइज देने दिल्ली से रुड़की जा रहे ऋषभ पंत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। उन्हें अचानक कार चलाते समय झपकी आ गयी और उनकी गाड़ी बुरी तरह से गिवाइडर से टकरा गयी। गाड़ी इतनी बुरी तरह से टकराई जिसके कारण कार में तुरंत आग लग गयी। बस ड्राइवर की मदद से शीशा तोड़ कर ऋषभ पंत बाहर निकले और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अब उन्हें हादसे में जल चुकी पीठ और अन्य चोटों के लिए मुंबई ले जाया गया है।

read more
INDvSL : Umran Malik ने श्रीलंका के कप्तान पर फेंकी 155 Kmph की स्पीड से गेंद, बल्लेबाज का हुआ ऐसा हाल
Cricket INDvSL : Umran Malik ने श्रीलंका के कप्तान पर फेंकी 155 Kmph की स्पीड से गेंद, बल्लेबाज का हुआ ऐसा हाल

INDvSL : Umran Malik ने श्रीलंका के कप्तान पर फेंकी 155 Kmph की स्पीड से गेंद, बल्लेबाज का हुआ ऐसा हाल भारत और श्रीलंका के बीच हुए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उमरान मलिक ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। इस मुकाबले में उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी की स्पीड, लाइन लेंथ से सभी को चौंकि दिया। इश मुकाबले में उमरान मलिक ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके। इस मुकाबले में उमरान मलिक की एक गेंद काफी चर्चा का विषय रही जिस पर उन्होंने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को आउट किया।

read more
इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किए जाएंगे Rishabh Pant
Cricket इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किए जाएंगे Rishabh Pant

इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किए जाएंगे Rishabh Pant भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों देहरादून में एक्सीडेंट के बाद इलाज करा रहे है। अब उन्हें इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज यानी 4 जनवरी को ही ऋषभ को एयरलिफ्ट कर मुंबई भेजा जाएगा जहां उनका आगे का इलाज हो सकेगा।

read more
मैच हारने में समस्या नहीं, मुश्किल हालात को महसूस करना महत्वपूर्ण है: पंड्या
Cricket मैच हारने में समस्या नहीं, मुश्किल हालात को महसूस करना महत्वपूर्ण है: पंड्या

मैच हारने में समस्या नहीं, मुश्किल हालात को महसूस करना महत्वपूर्ण है: पंड्या मुंबई। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा है कि अगर उनकी टीम कुछ मैच हार जाती है तो वह अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होंगे और सबसे महत्वपूर्ण चीज ‘कठिन परिस्थितियों’ का सामना करना है जिससे टीम को बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी। पंड्या ने अपनी फिटनेस को लेकर भी आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में जकड़न के कारण उन्हें थोड़ी देर के लिए मैदान छोड़ना पड़ा क्योंकि पिछली रात उन्हें अच्छी तरह नींद नहीं आई और उन्होंने पर्याप्त पानी भी नहीं पिया। दीपक हुड्डा (नाबाद 41) और अक्षर पटेल (नाबाद 31) ने छठे विकेट के लिए 68 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया।

read more
IND vs SL: कभी डेथ ओवर्स के माने जाते थे स्पेशलिस्ट, अब बनते जा रहे हैं टीम इंडिया के लिए विलेन
Cricket IND vs SL: कभी डेथ ओवर्स के माने जाते थे स्पेशलिस्ट, अब बनते जा रहे हैं टीम इंडिया के लिए विलेन

IND vs SL: कभी डेथ ओवर्स के माने जाते थे स्पेशलिस्ट, अब बनते जा रहे हैं टीम इंडिया के लिए विलेन भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। पहला मुकाबला मुंबई में खेला गया, जहां भारत ने रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत हासिल की। हालांकि, एक वक्त ऐसा लग रहा था जब भारत इस मुकाबले को आसानी से जीत सकता था। लेकिन 19 वें ओवर में मैच में रोमांचक मोड़ ले लिया। दरअसल, भारत ने 5 विकेट पर श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाएं। श्रीलंका को जीत के लिए 163 रन बनाने थे। हालांकि, श्रीलंका की टीम 160 रन पर ही ढेर हो गई। जीत के बेहद करीब पहुंच कर भी श्रीलंका के टीम हार गई। लेकिन यह बात भी सच है कि एक समय इस मुकाबले में भारत की मजबूत पकड़ हो चुकी थी। लेकिन 19 ओवर करने आए हर्षल पटेल ने श्रीलंका को वापसी करने का मौका दे दिया।  इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ खेंलेगे Jasprit Bumrah, वनडे सीरीज के लिए NCA से मिला फिटनेस सर्टिफिकेट

read more
IndvsSL 1stT20 मुकाबले में बची भारत की लाज, हुड्डा-अक्षर की बौदलत हुई वापसी, डेब्यू मैच में छाए शिवम मावी
Cricket IndvsSL 1stT20 मुकाबले में बची भारत की लाज, हुड्डा-अक्षर की बौदलत हुई वापसी, डेब्यू मैच में छाए शिवम मावी

IndvsSL 1stT20 मुकाबले में बची भारत की लाज, हुड्डा-अक्षर की बौदलत हुई वापसी, डेब्यू मैच में छाए शिवम मावी भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के साथ साल की शुरुआत की है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का लक्ष्य मेहमान टीम को दिया था जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी। भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीत हासिल करने में सफल रही। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने विजयी आगाज किया है। बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन में शानदार आगाज किया। दोनों ने पहले ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत को पहला झटका 27 रन के स्कोर पर गिरा था। शुभमन गिल सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। ईशान किशन ने 37 और कप्तान हार्दिक ने 29 रन बनाए। भारती की आधी टीम 94 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि इसके बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने भारतीय टीम की पारी को संभालते हुए 68 रनों की दमदार साझेदारी की। भारत का स्कोर इसके साथ ही 162 रनों के स्कोर तक पहुंचा। दीपक ने 41 और अक्षर ने 31 रन बनाए थे। श्रीलंका के सभी गेंदबाजों ने एक एक विकेट हासिल किया मगर कसून रजिता को कोई विकेट नहीं मिला। खराब रही श्रीलंका की शुरुआतभारत की पारी के बाद श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही। श्रीलंका का पहला विकेट 12 रन पर गिरा, दूसरा 24 और 47 पर तीसरा विकेट। कुल 50 रनों से पहले ही तीन विकेट पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रीलंका की पारी संभल नहीं सकी और 68 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। वनिंदू हसरंगा और कप्तान दसून शनाका ने श्रीलंका की टीम को संभाला। दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। मगर अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे शिवम मानी और उमरान मलिक ने दोनों को आउट कराया। अंतिम ओवर में भारत रोमांचक मुकाबले में दो रनों से मैच जीत गया। चला गेंदबाजों का जादूइस मुकाबले में उमरान मलिक की तेज रफ्तार के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज पस्त नजर आए। उमरान मलिक ने श्रीलंका के कप्तान दासुन सनाका को 17वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट किया। उनका कैच युजवेंद्र चहल ने लपका। बता दें कि ये इस पूरे मुकाबले की ये सबसे तेज गेंद साबित हुई। इसकी स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ये ही विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero