गांगुली क्रिकेट निदेशक के रूप में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए तैयार
Cricket गांगुली क्रिकेट निदेशक के रूप में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए तैयार

गांगुली क्रिकेट निदेशक के रूप में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए तैयार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अप्रैल में शुरू होने वाले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र से दिल्ली कैपिटल्स टीम के क्रिकेट निदेशक के रूप में इस लीग में वापसी करेंगे।  आईपीएल से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वह दिल्ली कैपिटल्स के अलावा इस फ्रेंचाइजी से जुड़ी आईएलटी20 की टीम दुबई कैपिटल्स और दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के क्रिकेट से जुड़े कार्यों को देखेंगे। इस मामले की जानकारी रखने वाले आईपीएल के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ जी हां, सौरव इस साल से दिल्ली कैपिटल्स के साथ वापसी करेंगे। फ्रेंचाइजी और उनके बीच इसे लेकर चर्चा हुई है।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘ उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है, इसके मालिकों के साथ उनकी अच्छी समझ है। अगर वह आईपीएल में काम करना चाहेंगे तो हमेशा दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही करेंगे। ’’ यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि जीएमआर और जेएसडब्ल्यू समूहों के सह-स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी में गांगुली की कोई छोटी हिस्सेदारी होगी या नहीं।

read more
चोटिल अर्जुन मलेशिया ओपन में नहीं खेल पाएंगे लेकिन थाईलैंड में जीत पर टिकी हैं निगाहें
Cricket चोटिल अर्जुन मलेशिया ओपन में नहीं खेल पाएंगे लेकिन थाईलैंड में जीत पर टिकी हैं निगाहें

चोटिल अर्जुन मलेशिया ओपन में नहीं खेल पाएंगे लेकिन थाईलैंड में जीत पर टिकी हैं निगाहें भारतीय बैडमिंटन के लिए बीता सत्र शानदार सफलता से भरा रहा जिसमें युवा ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन की जोड़ी पुरुष युगल में दूसरी सर्वश्रेष्ठ जोड़ी बनकर उभरी। पंजाब के 22 वर्षीय ध्रुव और केरल के 25 वर्षीय अर्जुन भले ही अपने से बेहतर हमवतन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (पांचवें स्थान पर) के बराबर सफलता हासिल नहीं कर पाये हो लेकिन पिछले 12 महीने में विश्व रैंकिंग में 42वें से 19वें स्थान पर पहुंचना कोई छोटी उपलब्धि नहीं हैं। इस दौरान अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के खिलाफ जीत, बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप सहित दुनिया की बड़ी टूर स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना और थॉमस कप विजेता टीम का हिस्सा बनने से 2023 के लिए उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया है। अर्जुन ने पीटीआई-से कहा, ‘‘ हमारी जोड़ी नॉकआउट चरण में नहीं खेली थी, फिर भी मैं थॉमस कप की जीत को सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं। बीते सत्र में हमारे प्रदर्शन को थॉमस कप से पहले और बाद में विभाजित किया जा सकता है क्योंकि इसने हमें तीन सेट तक चले मैचों को जीत में बदलने के लिए बहुत आत्मविश्वास दिया और यह हमारे प्रदर्शन में दिखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व चैंपियनशिप में भी हमारा प्रदर्शन शानदार रहा, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना बड़ी बात थी। हमने इंडोनेशिया सुपर 1000 (दूसरे राउंड), सिंगापुर 500 (क्वार्टर फाइनल) में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत में एक चैलेंजर स्पर्धा को जीता। इस तरह के प्रदर्शन ने हमें आत्मविश्वास दिया है कि हम और बेहतर कर सकते हैं।’’ पेरिस ओलंपिक के लिए एक मई से क्वालीफिकेशन की दौड़ शुरू होगी और इस जोड़ी ने कहा कि उनका मकसद इसमें जगह पक्की करना है। ध्रुव ने कहा, ‘‘हमें इस स्तर को बनाए रखना है। यह ओलंपिक पूर्व वर्ष है, इसलिए ध्यान क्वालीफिकेशन पर होगा। यह कठिन है लेकिन फिर भी हमें इसकी कोशिश करनी है, हमें विश्वास है कि हम इसे हासिल कर सकते हैं। मई से हम अधिक टूर्नामेंट खेलने पर जोर देंगे।’’ यह भारतीय जोड़ी अभी 21वें स्थान पर है और ओलंपिक के लिए 30 अप्रैल, 2024 को खत्म होने वाली क्वालीफायर सूची की घोषणा के समय उन्हें शीर्ष आठ में रहना होगा।

read more
एनसीए से स्वीकृति मिलने के बाद बुमराह भारतीय एकदिवसीय टीम में
Cricket एनसीए से स्वीकृति मिलने के बाद बुमराह भारतीय एकदिवसीय टीम में

एनसीए से स्वीकृति मिलने के बाद बुमराह भारतीय एकदिवसीय टीम में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा फिट घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैच की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। बुमराह ने भारत की ओर से पिछला मुकाबला सितंबर में खेला था और वह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे।   भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की मास्टरकार्ड एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘यह तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उसे फिट घोषित किया है। वह जल्द ही भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे।’’ पहला एकदिवसीय मैच गुवाहाटी में 10 जनवरी को खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 12 और 15 जनवरी को क्रमश: कोलकाता और त्रिवेंद्रम में होगा। इस साल एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए इस बात की संभावना कम ही है कि बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप तक सबसे छोटे प्रारूप की टीम में शामिल किया जाए। बुमराह और एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग में काम के बोझ पर भी एनसीए में करीबी नजर रखी जाएगी। भारत 2011 के बाद दूसरी बार स्वदेश में विश्व कप जीतने की कोशिश करेगा और ऐसे में भारत की संभावनाओं में बुमराह की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से बुमराह ने भारत की ओर से 30 टेस्ट, 72 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग सहित विशेषज्ञों का मानना है कि बुमराह काफी छोटे रन अप के बावजूद तेज गति से गेंदबाजी करते हैं जिसके कारण चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। होल्डिंग ने 2020 में कहा था, ‘‘मैंने बुमराह की समस्या को समझा है और पिछली बार इंग्लैंड में जब मैंने उसे देखा था तो उसे बताया था कि इतने छोटे रन अप और गेंदबाजी में इतने अधिक प्रयास के साथ शरीर आखिर कब तक इसे झेल पाएगा। यह मानव शरीर है कोई मशीन नहीं। ’’ श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

read more
चैपल ने कहा कि अलग-अलग तकनीक अपनाने से खेल अप्रत्याशित हो जाएगा
Cricket चैपल ने कहा कि अलग-अलग तकनीक अपनाने से खेल अप्रत्याशित हो जाएगा

चैपल ने कहा कि अलग-अलग तकनीक अपनाने से खेल अप्रत्याशित हो जाएगा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर ग्रेग चैपल का मानना है कि तकनीक, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल क्रिकेट को ‘अप्रत्याशित’ बना देगा और भविष्य में इसके अभ्यास, खेलने और उपयोग करने के तरीके को बदल देगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि ड्रोन, रोबोट, एआई, वर्चुअल रियलिटी ये सभी चीजें आम हो जाएंगी और खेल में बड़ा बदलाव लाएंगी। उन्होंने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के लिए एक कॉलम में लिखा,‘‘विभिन्न तकनीकों को व्यापक रूप से अपनाने से क्रिकेट कम स्थिर, अधिक अप्रत्याशित हो जाएगा।’’ चैपल ने कहा, ‘‘हॉक-आई, हॉट स्पॉट और स्निको की शुरुआत के साथ तकनीक का खेल पर पहले से ही बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है और अंपायरिंग निर्णयों की सटीकता में सुधार करने में मदद मिली है। और बेहतर कैमरों का इस्तेमाल अंपायरिंग को और भी सटीक बना देगा।’’ इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट ने तकनीक के उपयोग को तेज कर दिया है और खिलाड़ियों का व्यापक विश्लेषण हो रहा है। आईपीएल में पहले से ही ऐसा हो रहा है। टेस्ट क्रिकेट इन चीजों को अपनाएगा तथा और अधिक रोमांचक हो जाएगा।’’

read more
कमिंस ने कहा, एससीजी की पिच का भारत से ‘बड़ा संबंध’
Cricket कमिंस ने कहा, एससीजी की पिच का भारत से ‘बड़ा संबंध’

कमिंस ने कहा, एससीजी की पिच का भारत से ‘बड़ा संबंध’ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की पिच का भारतीय परिस्थितियों से ‘बड़ा संबंध’ है और उन्हें उम्मीद है कि इससे उनकी टीम को भारत में आगामी टेस्ट श्रृंखला की तैयारी का आदर्श मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है और एससीजी में जीत जून में ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की कर देगी। ऑस्ट्रेलिया आमतौर पर उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में संघर्ष करता रहा है और फरवरी में भारत के दौरे को ध्यान में रखते हुए एससीजी में सूखी और स्पिन की अनुकूल पिच की उम्मीद है। कमिंस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसका भारत से बहुत बड़ा संबंध है। तेज गेंदबाजी और रिवर्स स्विंग की इसमें अहम भूमिका होगी जिसकी हम भारत में उम्मीद कर सकते हैं। संभवत: यहां स्पिन गेंदबाजी के अधिक ओवर होंगे, हमारे बल्लेबाजों को शायद यहां भी अधिक स्पिन का सामना करना पड़ेगा इसलिए यह वास्तव में अच्छा संबंध है।’’

read more
भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतना न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि: बोल्ट
Cricket भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतना न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि: बोल्ट

भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतना न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि: बोल्ट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी)जीतना न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। बोल्ट का साथ ही मानना है कि इस शानदार उपलब्धि को दोहराए जाने की संभावना नहीं है। न्यूजीलैंड ने 2021 में भारत की मजबूत टीम पर आठ विकेट से जीत के साथ पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती जो टीम का पहला आईसीसी खिताब था। बोल्ट को लगता है कि 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले देश काडब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना और फिर भारत को हरा देना जिसके पास इतने सारे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, ऐसा ‘फिर कभी नहीं होगा’।

read more
जम्पा ने की ‘मांकडिंग’ की कोशिश, गेंदबाजी एक्शन पूरा होने के कारण हुए विफल
Cricket जम्पा ने की ‘मांकडिंग’ की कोशिश, गेंदबाजी एक्शन पूरा होने के कारण हुए विफल

जम्पा ने की ‘मांकडिंग’ की कोशिश, गेंदबाजी एक्शन पूरा होने के कारण हुए विफल मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम जम्पा ने बिग बैश लीग (बीबीएल) मैच के दौरान मंगलवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स के खिलाफ ‘मांकडिंग’ (नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट) करने की कोशिश की लेकिन अंपायर ने इसमें उनकी गलती को पकड़ लिया जिससे इस स्पिन गेंदबाज को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। मैकेंजी हार्वे को गेंदबाजी करते समय जम्पा ने अपना फॉलो-थ्रू पूरा किया और जब वह गेंद को हाथ से छोड़ने के करीब थे तभी पीछे मुड़े और स्टंप्स की गिल्लियां बिखेर कर रोजर्स के रन आउट होने की अपील की।

read more
गांगुली ने पंत को लेकर कहा, उम्मीद करता हूं कि वह जल्द उबर जाएगा
Cricket गांगुली ने पंत को लेकर कहा, उम्मीद करता हूं कि वह जल्द उबर जाएगा

गांगुली ने पंत को लेकर कहा, उम्मीद करता हूं कि वह जल्द उबर जाएगा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि ऋषभ पंत जल्द ही कार दुर्घटना में लगी चोटों से उबर जाएंगे और वापसी करेंगे। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत शुक्रवार को एनएच-58 पर गाड़ी चलाते समय अपनी कार से नियंत्रण खो देने के कारण भयानक दुर्घटना का शिकार हो गए। फिलहाल मैक्स देहरादून में उनका सिर, पीठ, घुटने और टखने की चोटों का इलाज चल रहा है।

read more
न्यूजीलैंड के बडे स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की सतर्क शुरुआत
Cricket न्यूजीलैंड के बडे स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की सतर्क शुरुआत

न्यूजीलैंड के बडे स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की सतर्क शुरुआत मैट हेनरी और एजाज पटेल की आखिरी विकेट की शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में 449 रन बनाने के बाद 154 रन पर पाकिस्तान के तीन विकेट चटका लिये। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 74 और सऊद शकील 13 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में न्यूजीलैंड से 295 रन पीछे है। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत में मेहमान टीम को 350 रन के अंदर समेटने की कोशिश की लेकिन हेनरी ने 81 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 68 रन की पारी खेली और पटेल ने टेस्ट में अपने सर्वश्रेष्ठ 35 रन बनाकर 10वें विकेट के लिए 104 रन जोड़े। पिछले साल जून के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज हेनरी ने इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए अब्दुल्ला शफीक (19) तो वहीं  पटेल ने शान मसूद (20) को आउट कर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 309 रन से की। नसीम शाह ने ईश सोढ़ी (11) को कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े पवेलियन भेजा। इसके बाद अबरार अहमद (चार विकेट पर 149 रन) ने टॉम ब्लंडेल (51) की अर्धशतकीय पारी का अंत किया और फिर कप्तान टिम साउदी को पवेलियन की राह दिखायी। इस समय टीम का स्कोर नौ विकेट पर 345 रन था। लेकिन हेनरी और पटेल ने अगले डेढ़ घंटे तक पाकिस्तान के गेंदबाजों को निराश किया। लंच के समय टीम का स्कोर नौ विकेट पर 433 रन हो गया। अबरार ने लंच के बाद बाद पटेल को आगा सलमान के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड की पारी समेट दी। ब्लंडेल ने दिन की शुरुआत 30 रन से की और 103 गेंद में छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अबरार की गेंद पर बोल्ड हुए। साउदी को इसके बाद हसन अली ने पगबाधा किया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया।

read more
आशुतोष की नाबाद शतकीय पारी ने कर्नाटक के खिलाफ छत्तीसगढ़ को खराब शुरुआत से उबारा
Cricket आशुतोष की नाबाद शतकीय पारी ने कर्नाटक के खिलाफ छत्तीसगढ़ को खराब शुरुआत से उबारा

आशुतोष की नाबाद शतकीय पारी ने कर्नाटक के खिलाफ छत्तीसगढ़ को खराब शुरुआत से उबारा आशुतोष सिंह (118) की नाबाद शतकीय पारी और अमनदीप खरे (93) के साथ चौथे विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी के दम पर छत्तीसगढ़ ने मंगलवार को यहां कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 267 रन बनाए। आशुतोष ने 273 गेंद की नाबाद पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया है। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल द्वारा बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छत्तीसगढ़ ने तीसरे ओवर में एक रन पर दो विकेट गंवा दिये थे।  विद्वत कावेरप्पा (54 रन पर तीन विकेट) ने ए जी तिवारी जबकि वी कौशिक (31 रन पर एक विकेट) ने दूसरे सलामी बल्लेबाज अवनीश सिंह को आउट किया। दोनों बल्लेबाज खाता खोलने में विफल रहे। इसके बाद कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया (34) ने आशुतोष का साथ अच्छा साथ दिया। वह हालांकि अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे और वी वैशाक की गेंद पर विकेटकीपर बी आर शरथ के हाथों लपके गये। इसके बाद आशुतोष और खरे ने कर्नाटक के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 391 गेंद की साझेदारी में 210 रन जोड़कर मैच में टीम की वापसी करायी। खरे इस दौरान सात रन से शतक पूरा करने से चूक गये। उन्होंने 191 गेंद की पारी में 13 चौके जड़े।   कावेरप्पा ने खरे को आउट करने के बाद सुमित रुईकर को खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखाकर मैच में फिर से कर्नाटक की वापसी करायी। तिरुवनंतपुरम में रोहन प्रेम के नाबाद 112 (238 गेंदें, 14 चौके, एक छक्का) की मदद से केरल को पहले दिन गोवा के खिलाफ पांच विकेट पर 247 रन बना लिये। जयपुर में ग्रुप के एक अन्य मैच में राजस्थान ने झारखंड को 47 ओवर में 92 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 101 रन बना लिये। राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी और तनवीर उल हक ने चार-चार विकेट चटकाकर झारखंड की पारी को सस्ते में समेटने में मदद की।

read more
उनादकट ने दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा
Cricket उनादकट ने दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा

उनादकट ने दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए मंगलवार को यहां ग्रुप बी में दिल्ली के खिलाफ पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। दिल्ली ने उनादकट की तूफानी गेंदबाजी से सिर्फ 10 रन पर ही सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन रितिक शौकीन (68) की पारी से दिल्ली की टीम 133 रन तक पहुंचने में सफल रही। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड ‘द बी’ टीम के नाम है जो इंग्लैंड के खिलाफ 1810 में आधिकारिक मैच में छह रन पर आउट हो गई थी। सौराष्ट्र ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (नाबाद 104) के शतक और चिराग जानी (नाबाद 44) के साथ उनकी 120 रन की साझेदारी से एक विकेट पर 184 रन बनाकर दिल्ली पर 51 रन की बढ़त के साथ अपना पलड़ा भारी रखा। देसाई ने जय गोहिल (34) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर सौराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अब तक 124 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके जड़े हैं। इससे पहले उनादकट अपनी तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमश: ध्रुव शोरे (00), वैभव रावल (00) और कप्तान यश धुल (00) को आउट करके रणजी ट्रॉफी के 88 साल के इतिहास में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

read more
धोनी के कौशल को पहचान दिलाने वाले प्रकाश पोद्दार का निधन
Cricket धोनी के कौशल को पहचान दिलाने वाले प्रकाश पोद्दार का निधन

धोनी के कौशल को पहचान दिलाने वाले प्रकाश पोद्दार का निधन बंगाल के पूर्व बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कौशल परख (टैलेंट स्पॉटर) करने वाले प्रकाश पोद्दार का निधन हो गया। पोद्दार ने ही बीसीसीआई को महेंद्र सिंह धोनी का नाम विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सुझाया था। बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पोद्दार का हैदराबाद में निधन हो गया। वह 82 साल के थे। पोद्दार ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और राजस्थान दोनों का प्रतिनिधित्व किया था। वह हैदराबाद में रहते थे, जहाँ उन्होंने 29 दिसंबर को अंतिम सांस ली। वह 1960 के दशक के एक बेहतरीन बल्लेबाज थे, जिन्होंने 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ एक घरेलू श्रृंखला के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी। उनके नाम 40 से कुछ कम की औसत से 11 प्रथम श्रेणी शतक थे। पोद्दार और बंगाल के उनके पूर्व साथी राजू मुखर्जी ने बीसीसीआई के टैलेंट एंड रिसर्च डेवलपमेंट विंग (टीआरडीडब्ल्यू) के पूर्व प्रमुख दिलीप वेंगसरकर को महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश करने में अहम भूमिका निभाई थी। टीआरडीओ की स्थापना में बड़ी भूमिका निभाने वाले अनुभवी खेल पत्रकार मकरंद वयंगंकर ने बताया, ‘‘ पीसी दा (उन्हें प्यार से इसी नाम से बुलाया जाता था) और राजू (मुखर्जी) टीआरडीओ (टैलेंट एंड रिसर्च डेवलपमेंट ऑफिसर) थे और धोनी उस समय जमशेदपुर में एक रणजी वनडे में बिहार (झारखंड को बीसीसीआई का दर्जा मिलने से पहले) के लिए खेल रहे थे। दोनों ने उनके बड़े शॉट खेलने की क्षमता देखी और  दिलीप को उनके नाम की सिफारिश की।’’ वयंगंकर  ने बताया, ‘‘ पीसी दा को लगा कि इस तरह के जबरदस्त ‘हैंड-आई कोऑर्डिनेशन’ वाला खिलाड़ी बस पूर्वी क्षेत्र में खेलता रह जाएगा और बीसीसीआई को उसे निखारने और तैयार करने की जरूरत है। बाकी बातें अब इतिहास का हिस्सा है।’’ ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म में राष्ट्रीय चयनकर्ता किरण मोरे को प्रकाश नाम के एक व्यक्ति से बात करते हुए देखा गया था, जो उन्हें छक्के मारने के लिए पहचाने जाने वाले युवक के बारे में बता रहा था।

read more
बीसीसीआई महिला आईपीएल टीमों के स्वामित्व के लिए बोली आमंत्रित की
Cricket बीसीसीआई महिला आईपीएल टीमों के स्वामित्व के लिए बोली आमंत्रित की

बीसीसीआई महिला आईपीएल टीमों के स्वामित्व के लिए बोली आमंत्रित की भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)  मार्च में होने वाली महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) के शुरुआती सत्र के लिए टीमों के स्वामित्व और संचालन के लिए मंगलवार को बोलियां आमंत्रित की है। महिला आईपीएल का उद्घाटन सत्र तीन से 26 मार्च तक खेले जाने की संभावना है। इसके बाद पुरुषों के आईपीएल का आयोजन होगा। बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग में टीम के स्वामित्व और संचालन के अधिकार के लिए निविदा आमंत्रण (आईटीटी) जारी करने की घोषणा की।’’ इसके मुताबिक, ‘‘ आईपीएल की संचालन समिति एक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से महिला इंडियन प्रीमियर लीग में एक टीम के स्वामित्व और संचालन का अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोली आमंत्रित करती है।’’ आईटीटी 21 जनवरी तक पांच लाख रुपये के गैर-वापसी योग्य शुल्क पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। बोर्ड ने बताया, ‘‘कोई भी इच्छुक पार्टी जो बोली जमा करना चाहती है, उसके लिए आईटीटी खरीदना आवश्यक है। ’’ बीसीसीआई ने कहा, ‘‘बीसीसीआई के पास अपने विवेक से किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित है।’’ मीडिया अधिकारों के लिए आईटीटी की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो गई।

read more
श्रीलंका के स्पिनरों ने भारत को पांच विकेट पर 162 रन पर रोका
Cricket श्रीलंका के स्पिनरों ने भारत को पांच विकेट पर 162 रन पर रोका

श्रीलंका के स्पिनरों ने भारत को पांच विकेट पर 162 रन पर रोका दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में  मंगलवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 162 रन बनाये। श्रीलंका के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 94 रन पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन हुड्डा ने 23 गेंद में एक चौका चार छक्के की मदद से नाबाद 41 और अक्षर ने 20 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने एकदिवसीय में दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन (29 गेंद में 37 रन) ने पहले ओवर में ही कासुन राजिता के खिलाफ छक्का और दो चौका जड़ टीम का आक्रमण शुरुआत दिलायी। इस ओवर से 17 रन बने। शिवम मावी के साथ इस मैच में पदार्पण कर रहे शुभमन गिल (सात रन) ने अपनी पारी की पहली गेंद पर दिलशान मदुशंका के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आये महीश तीक्षणा की गेंद पर पगबाधा हो गये। 

read more
ईश्वरन के प्रथम श्रेणी में लगातार चौथा शतक जड़ा, उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल की शानदार शुरुआत
Cricket ईश्वरन के प्रथम श्रेणी में लगातार चौथा शतक जड़ा, उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल की शानदार शुरुआत

ईश्वरन के प्रथम श्रेणी में लगातार चौथा शतक जड़ा, उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल की शानदार शुरुआत भारतीय टेस्ट टीम के रिजर्व सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार चौथे शतक के साथ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे बंगाल ने यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाफ तीन विकेट पर 269 रन बनाये। ईश्वरन की नाबाद 141 की पारी और भी खास है क्योंकि यह उनके ‘घरेलू मैदान’ ‘अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम’ में आया था। इस स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा गया था और इसका संचालन उनके पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन द्वारा किया जाता है।

read more
श्रीलंका के खिलाफ खेंलेगे Jasprit Bumrah, वनडे सीरीज के लिए NCA से मिला फिटनेस सर्टिफिकेट
Cricket श्रीलंका के खिलाफ खेंलेगे Jasprit Bumrah, वनडे सीरीज के लिए NCA से मिला फिटनेस सर्टिफिकेट

श्रीलंका के खिलाफ खेंलेगे Jasprit Bumrah, वनडे सीरीज के लिए NCA से मिला फिटनेस सर्टिफिकेट भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने जसप्रीत बुमराह को फिट सर्टिफिकेट दे दिया है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलेंगे। लंबे समय के बाद जसप्रीत की टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप से पहले ही भारतीय टीम से दूर थे। मगर अब फिटनेस टेस्ट पास कर उन्हें फिर से टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। इस संबंध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की मास्टरकार्ड एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है। बयान के अनुसार, ‘‘यह तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उसे फिट घोषित किया है। वह जल्द ही भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे।’’ पहला एकदिवसीय मैच गुवाहाटी में 10 जनवरी को खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 12 और 15 जनवरी को क्रमश: कोलकाता और त्रिवेंद्रम में होगा। इस साल एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए इस बात की संभावना कम ही है कि बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप तक सबसे छोटे प्रारूप की टीम में शामिल किया जाए। बुमराह और एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग में काम के बोझ पर भी एनसीए में करीबी नजर रखी जाएगी। भारत 2011 के बाद दूसरी बार स्वदेश में विश्व कप जीतने की कोशिश करेगा और ऐसे में भारत की संभावनाओं में बुमराह की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से बुमराह ने भारत की ओर से 30 टेस्ट, 72 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग सहित विशेषज्ञों का मानना है कि बुमराह काफी छोटे रन अप के बावजूद तेज गति से गेंदबाजी करते हैं जिसके कारण चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। होल्डिंग ने 2020 में कहा था कि मैंने बुमराह की समस्या को समझा है और पिछली बार इंग्लैंड में जब मैंने उसे देखा था तो उसे बताया था कि इतने छोटे रन अप और गेंदबाजी में इतने अधिक प्रयास के साथ शरीर आखिर कब तक इसे झेल पाएगा। यह मानव शरीर है कोई मशीन नहीं। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

read more
IPL 2023 में दमदार वापसी करेंगे सौरव गांगुली, दिल्ली कैपिटल्स ने दी यह बड़ी जिम्मेदारी
Cricket IPL 2023 में दमदार वापसी करेंगे सौरव गांगुली, दिल्ली कैपिटल्स ने दी यह बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2023 में दमदार वापसी करेंगे सौरव गांगुली, दिल्ली कैपिटल्स ने दी यह बड़ी जिम्मेदारी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करते दिखाई देंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने सौरव गांगुली को बड़ी जिम्मेदारी दी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक के रूप में सौरव गांगुली वापसी करेंगे। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। सौरव गांगुली को इस पद पर नियुक्त किया जाना लगभग तय है। बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर आसीन होने से पहले आईपीएल 2019 में भी दिल्ली कैपिटल्स में सौरव गांगुली अपनी भूमिका निभा चुके हैं। उस वक्त सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार की भूमिका में थे।  इसे भी पढ़ें: बीसीसीआई समीक्षा : योयो टेस्ट की वापसी, डेक्सा भी भारतीय टीम के चयन मानदंड में शामिल

read more
जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, पहले ओवर में ली हैट्रिक
Cricket जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, पहले ओवर में ली हैट्रिक

जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, पहले ओवर में ली हैट्रिक सौराष्ट्र की टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में इतिहास रच दिया है। दिल्ली के खिलाफ मैदान पर गेंदबाजी करने उतरे जयदेव उनादकट ने मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। उनादकट ने पहले ही ओवर में तीन विकेट झटक कर दिल्ली की टीम को मजबूत शुरुआत करने से रोक दिया है। जयदेव उनादकट ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर दिल्ली के कप्तान यश ढुल समेत तीन बल्लेबाजों को जीरो पर ही पवेलियन लौटा दिया। दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। यहां टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर उनका ये फैसला पहले ही ओवर में उनपर भारी पड़ गया, जब उनादकट ने हैट्रिक ली। मैच का पहला ओवर करने उतरे 31 वर्षीय उनादकट ने तीसरी गेंद पर ध्रुव शौरी का विकेट झटका। इसके बाद वैभव रावल और कप्तान यश ढुल को अगली दो गेंदों पर उनादकट ने शिकार बनाया। तीनों ही खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद दिल्ली की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। दिल्ली की टीम के 53 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी है। जयदेव का ऐसा रहा प्रदर्शनइस मुकाबले में जयदेव उनादकट ने छह विकेट हासिल किए है। ये विकेट उन्होंने नौ ओवर में 29 रन देकर हासिल किए है। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है जो उनादकट ने पहले ओवर में ली थी, जिससे दिल्ली की टीम को काफी कमजोर शुरुआत मिली और टीम खुद को संभाल नहीं सकी। इतिहास रचने वाले पहले गेंजबाज बने जयदेवरणजी ट्रॉफी मुकाबले में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले जयदेव उनादकट पहले गेंदबाज बन गए है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भारतीय टीम के इरफान पठान थे। बनाया था एक और रिकॉर्डबांग्लादेश के खिलाफ 12 साल बाद जयदेव उनादकट ने टेस्ट टीम में हिस्सा लिया था। इससे पहले उनादकट वर्ष 2010 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना इकलौता मुकाबला खेल चुके थे। हालांकि इस टेस्ट में उन्होंने कोई विकेट नहीं झटका था। उनादकट ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 118 टेस्ट मुकाबले ना खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। पहला मुकाबला खेलने के बाद ये दूसरे मुकाबले के लिए सबसे बड़ा अंतराल है। 

read more
IND vs SL T20 Series: इन तीन खिलाड़ियों पर होगा बेहतर प्रदर्शन का दबाव, फ्लॉप हुए तो टीम से हो सकती है छुट्टी
Cricket IND vs SL T20 Series: इन तीन खिलाड़ियों पर होगा बेहतर प्रदर्शन का दबाव, फ्लॉप हुए तो टीम से हो सकती है छुट्टी

IND vs SL T20 Series: इन तीन खिलाड़ियों पर होगा बेहतर प्रदर्शन का दबाव, फ्लॉप हुए तो टीम से हो सकती है छुट्टी भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला आज से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाना है। टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद भारतीय टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। टी20 में युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं। संजू सैमसन, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह जैसे युवाओं पर फिलहाल टीम निर्भर कर रहे हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन्हें कई मौके मिल चुके हैं, लेकिन अब तक इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।  इसे भी पढ़ें: Ind vs SL T20 : जीत से 2023 आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज

read more
Ind vs SL T20 : जीत से 2023 का आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज
Cricket Ind vs SL T20 : जीत से 2023 का आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज

Ind vs SL T20 : जीत से 2023 का आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी तीन जनवरी से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। 'मेन इन ब्लू' हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2023 की शुरुआत जीत से करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेंगे।

read more
सीएसी ने चयनर्ता के आवेदकों से भविष्य के खाका के बारे में पूछा
Cricket सीएसी ने चयनर्ता के आवेदकों से भविष्य के खाका के बारे में पूछा

सीएसी ने चयनर्ता के आवेदकों से भविष्य के खाका के बारे में पूछा अशोक मल्होत्रा की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने सोमवार को राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता पद के आवेदको के साक्षात्कार में भविष्य की योजना से जुड़े सवाल किये जिसमें रोहित शर्मा के बाद टीम की कप्तानी, विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत के विकल्प के अलावा अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों और युवा स्पिनरों से जुड़े सवाल प्रमुख  थे।   इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के मुताबिक सीएसी ने उम्मीदवारों से पूछा कि ‘रोहित शर्मा की कप्तानी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी प्रारूपों में तीन साल की नेतृत्व योजना क्या होनी चाहिए?

read more
रेनशॉ ने कहा कि भारत दौरे के बारे में नहीं सोच रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन पर ध्यान दें
Cricket रेनशॉ ने कहा कि भारत दौरे के बारे में नहीं सोच रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन पर ध्यान दें

रेनशॉ ने कहा कि भारत दौरे के बारे में नहीं सोच रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन पर ध्यान दें ऑस्ट्रेलिया टीम में करीब पांच साल बाद वापसी से खुश टेस्ट क्रिकेटर मैट रेनशॉ ने कहा किबुधवार से सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए अगर उन्हें चुना जाता है तो वह दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। इस बायें हाथ के 26 साल के बल्लेबाज ने 2018 में रेगमाल (सैंडपेपर) प्रकरण से सुर्खियों में आये केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) टेस्ट के बाद राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। उन्होंने अब तक 11 टेस्ट खेले है जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 184 रहाहैं।

read more
आगर ने कहा कि भारत में टेस्ट खेलना शुरू से ही सपना रहा है
Cricket आगर ने कहा कि भारत में टेस्ट खेलना शुरू से ही सपना रहा है

आगर ने कहा कि भारत में टेस्ट खेलना शुरू से ही सपना रहा है ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर का भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू से ही सपना रहा है और वह फरवरी में होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उपमहाद्वीप की स्पिनरों के अनुकूल विकेटों पर गेंदबाजी करने की संभावना से ही रोमांचित हैं। ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करना है जहां वह चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुने गए एगर ने कहा कि भारत में खेलना उनका शुरू से सपना रहा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार एगर ने कहा,‘‘ यह मेरे दिमाग में था। मुझे वहां खेले जा रहे टेस्ट मैचों को देखने में आनंद आता था और मैं शुरू से ही भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखता रहा हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ भारत में टेस्ट मैचों को टीवी पर देखना रोमांचक होता है क्योंकि विकेट अलग तरह के होते हैं। उनसे स्पिनरों को मदद मिलती है। मैं निश्चित तौर पर इस दौरे पर जाना चाहूंगा लेकिन देखते हैं कि आगे क्या होता है।’’ बाएं हाथ के स्पिनर एगर ने अब तक चार टेस्ट मैचों में नौ विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 63 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उनका गेंदबाजी औसत 41.

read more
अभिमन्यु ईश्वरन अपने नाम के स्टेडियम में प्रथम श्रेणी मैच खेलने के लिए तैयार
Cricket अभिमन्यु ईश्वरन अपने नाम के स्टेडियम में प्रथम श्रेणी मैच खेलने के लिए तैयार

अभिमन्यु ईश्वरन अपने नाम के स्टेडियम में प्रथम श्रेणी मैच खेलने के लिए तैयार बंगाल की रणजी टीम मंगलवार को जब देहरादून स्थित ‘अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम’ में उत्तराखंड के खिलाफ मैच के लिए उतरेगी तो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए दस्तक दे रहे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन अपने नाम के स्टेडियम में खेलते दिखेंगे। अभिमन्यु के पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन के क्रिकेट को लेकर जूनून का ही यह नतीजा है, जिन्होंने 2005 में देहरादून में एक बड़ी जमीन खरीदी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपनी जेब से बहुत बड़ी राशि खर्च की। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे ईश्वरन ने मैच की पूर्व संध्या पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मेरे लिए एक ऐसे मैदान पर रणजी मैच खेलना गर्व का क्षण है जहां मैंने एक युवा खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट का ककहरा सीखा है। यह स्टेडियम उनके (पिता) जज्बे और कड़ी मेहनत का नतीजा है। घर आकर हमेशा अच्छा अहसास होता है लेकिन एक बार जब आप मैदान पर होते हो तो ध्यान बंगाल के लिए मैच जीतने पर होता है।’’ संन्यास के बाद दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर स्टेडियम का नामकरण कोई नयी बात नहीं है लेकिन ऐसे ज्यादा उदाहरण नहीं हैं जहां राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं करने के बाद भी किसी सक्रिय प्रथम श्रेणी क्रिकेटर के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम हो। एंटीगा में विव रिचर्ड्स मैदान , तरौबा (त्रिनिदाद और टोबैगो) में ब्रायन लारा स्टेडियम या ब्रिस्बेन में एलन बॉर्डर मैदान का नामकरण दिग्गजों के शानदार करियर के खत्म होने के बाद हुआ। इस मामले में अभिमन्यु का ‘अभिमन्यु स्टेडियम’ में खेलना वास्तव में पिता और पुत्र दोनों के लिए एक विशेष मौका है। इस दर्शनीय मैदान में फ्लडलाइट्स (दूधिया रोशनी) भी हैं। इस मैदान में पिछले कुछ वर्षों से बीसीसीआई अपने मैच करा रहा है। इसमें  बहुत सारे घरेलू मैच (सीनियर, जूनियर, महिला और आयु-वर्ग) आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले कभी भी स्टेडियम के मालिक ने खुद प्रथम श्रेणी का कोई मैच नहीं खेला है। आरपी ईश्वरन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हां, मुझे नहीं लगता कि ऐसे कई उदाहरण हैं, लेकिन मेरे लिए यह कोई उपलब्धि नहीं है। हां, यह अच्छा लगता है लेकिन असली उपलब्धि तब होगी जब मेरा बेटा भारत के लिए 100 टेस्ट खेल सके। मैंने यह स्टेडियम सिर्फ अपने बेटे के लिए नहीं बल्कि खेल के प्रति अपने जुनून के लिए बनाया है।’’

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero