ICC: Smriti Mandhana वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर नामांकित
Cricket ICC: Smriti Mandhana वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर नामांकित

ICC: Smriti Mandhana वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर नामांकित नयी दिल्ली। जाते साल के आखिरी दिन खबरों से भरपूर रहे। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का निधन, दुनियाभर में फुटबॉल के भगवान माने जाने महान पेले का निधन और सड़क दुर्घटना में ऋषभ पंत के घायल होने जैसी बड़ी खबरों के बीच खेल के पन्ने पर छपी एक कॉलम की खबर देखने में तो छोटी थी, पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के लिए बहुत बड़ी थी। दरअसल उन्हें एक बार फिर आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। कहने को यह नामांकन भर है और बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज के सामने दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों से बाजी मार लेने की चुनौती है। आईसीसी ने 2022 के लिए ‘वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड’ के लिए कुल चार महिला खिलाड़ियों को नामांकित किया है। इनमें मंधाना के अलावा इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट सीवर, न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर और ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वैसे मंधाना के इस साल के प्रदर्शन को देखें तो उनके विजेता होने के आसार ज्यादा नजर आते हैं। मंधाना ने 2022 में भारत के लिए टी20 में 594 रन बनाए और उनसे ज्यादा रन दुनिया में किसी ने नहीं बनाए। इसी तरह एकदिवसीय क्रिकेट में 696 रन के साथ वह दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। स्मृति ने इस साल दो बड़े टूर्नामेंट- महिला वनडे वर्ल्ड कप और राष्ट्रमंडल खेलों में अपने बल्ले का जौहर दिखाया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रारंभिक जीवन और शिक्षा की बात करें तो महाराष्ट्र के एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में श्रीनिवास और स्मिता मंधाना के यहां हुआ। स्मृति बहुत छोटी थीं, जब उनका परिवार सांगली जिले के माधवनगर में जाकर बस गया। उन्होंने अपने पिता और भाई को बहुत छुटपन से ही जिला स्तर पर क्रिकेट खेलते हुए देखा तथा बैट, बॉल, विकेट, पैड और ग्लव्ज के साथ उनकी पहचान बहुत जल्दी हो गई। पहचान हो तो दोस्ती होते वक्त नहीं लगता। देखते ही देखते स्मृति ने बल्ले के साथ अपनी दोस्ती बढ़ा ली और उनके भाई ने उनके लिए गेंदबाजी करके उन्हें बल्लेबाजी का अभ्यास कराया। इसी का नतीजा था कि मात्र नौ साल की उम्र में उन्हें महाराष्ट्र की अंडर 15 टीम में चुन लिया गया। अभी 11 बरस की ही हुई थीं कि महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम में उनका चयन हो गया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन और आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें 2014 में महिला टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। स्मृति का परिवार उनके खेल को बेहतर बनाने के लिए अपनी ओर से लगातार प्रयास करता है। मां स्मिता जहां उनकी डाइट, उनके कपड़े और अन्य जरूरतों का ख्याल रखती हैं, वहीं भाई अब भी नेट में गेंदबाजी करते हैं। पिता केमिकल का कारोबार करने के साथ साथ स्मृति के क्रिकेट कार्यक्रम का प्रबंधन करने की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी की चमक जब तब दिखाई देती रहती है और बहुत मुमकिन है कि एक बार फिर वह आईसीसी की तरफ से वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर करार दी जाएं।

read more
आस्ट्रेलिया श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे पंत, भरत, उपेंद्र और किशन में होगी
Cricket आस्ट्रेलिया श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे पंत, भरत, उपेंद्र और किशन में होगी

आस्ट्रेलिया श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे पंत, भरत, उपेंद्र और किशन में होगी कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत के ‘लिगामेंट टीयर’ के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन अगर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्रों की मानें तो वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे। पंत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं और इस समय कोई भी तारीख बताना जल्दबाजी होगी। नयी चयन समिति के लिये बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के लिये दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा। भारतीय टेस्ट विकेटकीपर के स्थान के लिये अचानक दौड़ शुरू हो जायेगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में खेलने के लिये तीन खिलाड़ियों कोना भरत, भारत के दूसरे विकेटकीपर उपेंद्र यादव और सफेद गेंद के विशेषज्ञ ईशान किशन में से किसे चुना जाता है। पंत शुक्रवार की सुबह दिल्ली से रूड़की जाते हुए अपनी मर्सीडिज कार पर नियंत्रण खो बैठे थे जिससे यह डिवाइडर से टकरा गयी। उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है। हालांकि ‘एक्स-रे’ और ‘सीटी स्कैन’ की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आयी है। लेकिन उनके घुटने और टखने में कई ‘लिगामेंट टीयर’ (लिगामेंट फटना) के कारण वह निश्चित रूप से काफी समय तक बाहर रहेंगे ओर यह समय दो से छह महीने के बीच हो सकता है जो ‘लिगामेंट टीयर’ के ग्रेड पर निर्भर करता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अभी काफी सूजन है जिससे टखने और घुटने का एमआरआई अभी किया जाना है। एक बार वह यात्रा के लिये फिट हो जायेगा तो वह मुंबई आयेगा जहां वह बोर्ड के पैनल में शामिल डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में होगा। ’’ नयी चयन समिति के पास तीन विकल्प होंगे। या तो भारत ए के दो विकेटकीपर भरत और उपेंद्र मुख्य टीम में शामिल होंगे या फिर बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज किशन टीम में जगह बनायेंगे।

read more
पंत की हालत में काफी सुधार , कहा परिवार के करीबी ने
Cricket पंत की हालत में काफी सुधार , कहा परिवार के करीबी ने

पंत की हालत में काफी सुधार , कहा परिवार के करीबी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की स्थिति में अब काफी सुधार है और डॉक्टरों ने अभी तय नहीं किया है कि उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना है या नहीं। पंत के पारिवारिक मित्रों और अन्य ने अस्पताल में उनसे मुलाकात के बाद यह बात कही। पंत की मां सरोज पंत और लंदन से आई बहन साक्षी अस्पताल में उनके साथ हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा , बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने यहां मैक्स अस्पताल में पंत से मुलाकात की। परिवार के साथ अस्पताल में लगातार बने हुए उमेश कुमार ने कहा ,‘‘ उन्हें किसी और अस्पताल में शिफ्ट करने की फिलहाल तो कोई योजना नहीं है। उनकी हालत में कल से काफी सुधार आया है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी शुक्रवार को ही कर ली गई। पहली ड्रेसिंग आज हुई है।’’ पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। वह अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये रूड़की जा रहे थे। उमेश कुमार ने कहा कि बीसीसीआई के डॉक्टर लगातार मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं और इस बारे में फैसला लेंगे कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है या नहीं। वहीं श्याम शर्मा ने पंत से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यहां चिकित्सकों द्वारा पंत की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। बीसीसीआई भी उनके संपर्क में है, उनकी हालत पर ताजा जानकारी ले रहा है। फिलहाल उन्हें यहीं रखा जाएगा। ’’ एक सवाल के जवाब में श्याम शर्मा ने कहा कि पंत ने उन्हें बताया कि अंधेरा था और दुर्घटना उस समय हुई जब वह एक गड्ढे को पार करने की कोशिश कर रहे थे। अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने कहा, ‘‘पंत की स्थिति ठीक है। हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले। आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें।’’ कपूर के साथ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे खेर ने कहा कि उन दोनों ने युवा क्रिकेटर को खूब हंसाया। खेर ने कहा, ‘‘सब कुछ ठीक है। हम पंत, उनकी मां और रिश्तेदारों से मिले। वे सब ठीक हैं। हमने उन्हें खूब हंसाया।’’ पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक समेत 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।

read more
PCB ने की घोषणा, Newzealand के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दर्शक फ्री में देख सकेंगे मैच
Cricket PCB ने की घोषणा, Newzealand के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दर्शक फ्री में देख सकेंगे मैच

PCB ने की घोषणा, Newzealand के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दर्शक फ्री में देख सकेंगे मैच कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को घोषणा की कि सोमवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट में दर्शक फ्री (निशुल्क) में मैच देख सकेंगे। निशुल्क प्रवेश देने का फैसला श्रृंखला के पहले टेस्ट में दर्शकों की निराशाजनक संख्या को देखते हुए किया गया जो शुक्रवार को खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया था। पीसीबी ने विज्ञप्ति में कहा कि दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश के लिये केवल अपनी मूल ‘सीएनआईसी’ (पहचान पत्र) लानी होगी और वे किसी भी स्टैंड प्रीमियम और प्रथम श्रेणी से मैच देख सकेंगे। बोर्ड ने साथ भी यह भी कहा कि स्टेडियम और पार्किंग क्षेत्र के बीच ‘शटल’ भी मुहैया करायी जायेंगी। दो मैचों की श्रृंखला का पहला मैच शुक्रवार को ड्रा रहा था।

read more
Rishabh Pant LIKELY Miss IPL 2023 | चोटों के कारण के आईपीएल नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत, अब कौन संभालेगा दिल्ली कैपिटल की कमान?
Cricket Rishabh Pant LIKELY Miss IPL 2023 | चोटों के कारण के आईपीएल नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत, अब कौन संभालेगा दिल्ली कैपिटल की कमान?

Rishabh Pant LIKELY Miss IPL 2023 | चोटों के कारण के आईपीएल नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत, अब कौन संभालेगा दिल्ली कैपिटल की कमान?

read more
मध्यप्रदेश में भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बेघरों के लिए बनेंगी ‘सुराज कॉलोनियां’
Cricket मध्यप्रदेश में भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बेघरों के लिए बनेंगी ‘सुराज कॉलोनियां’

मध्यप्रदेश में भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बेघरों के लिए बनेंगी ‘सुराज कॉलोनियां’ मध्यप्रदेश में भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराई गई 23,000 एकड़ से अधिक शासकीय जमीन पर गरीब आवासहीन परिवारों के लिए ‘सुराज कॉलोनियां’ बनेंगी और प्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलबड़ क्षेत्र से इसकी शुरूआत भी हो गई है। भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराई गई यह भूमि 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की है। यह जानकारी मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की यहां शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार भू-माफियाओं को मध्यप्रदेश से नेस्तनाबूद करने के दृढ़ संकल्प को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उसमें कहा गया है, ‘‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी जिलों में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 2022 में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की 23,000 एकड़ से अधिक अतिक्रमित शासकीय भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया है। अब इस भूमि पर सुशासन की नई इबारत लिखने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने गरीब आवासहीन परिवारों के लिए ‘सुराज कॉलोनियां’ बसाई जायेंगी।’’ विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘भोपाल के नीलबड़ क्षेत्र से इसकी शुरूआत भी हो गई है।’’ उसमें कहा गया है कि जनहित में चौहान द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से गुण्डे, बदमाश और माफिया खौफज़दा हैं। विज्ञप्ति के अनुसार सरकार की दृढ़-इच्छाशक्ति के चलते भू-माफियाओं से करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन न केवल मुक्त कराई जा सकी है बल्कि इससे भू-माफियाओं के आतंक से भी जनता को राहत मिली है। उसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में प्रदेश में भू-माफियाओं के प्रति किसी भी प्रकार की कोई रियायत न बरती जा रही है, न बरती जायेगी।

read more
बीसीसीआई टी20 विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा नये साल पर करेगा
Cricket बीसीसीआई टी20 विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा नये साल पर करेगा

बीसीसीआई टी20 विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा नये साल पर करेगा बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी एक जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ टी20 विश्व कप में भारत के लचर प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।   द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के साथ रहे एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रहे सीमित ओवरों के मैच से पहले मुंबई में यह बैठक होनी है। इंग्लैंड ने विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था। भारत आखिरी बार 2013 के आईसीसी प्रतियोगिता का चैंपियन बना था। टीम ने तब महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम ने 2011 में आईसीसी विश्व कप का खिताब जीता था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करने की उम्मीद है। इस दौरान 2023 विश्व कप के खाके परचर्चा होने की उम्मीद है।’’ भारतीय टीम के टी20 विश्व कप अभियान के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था। नयी समिति का गठन नहीं होने के कारण हालांकि उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैचों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गयी।

read more
गोवा ने कर्नाटक को ड्रॉ पर रोका; केरल, झारखंड जीते
Cricket गोवा ने कर्नाटक को ड्रॉ पर रोका; केरल, झारखंड जीते

गोवा ने कर्नाटक को ड्रॉ पर रोका; केरल, झारखंड जीते गोवा के बल्लेबाजों ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में शुक्रवार को खेल के चौथे दिन कर्नाटक को जीत दर्ज करने से रोक दिया। गोवा ने दिन की शुरुआत पहली पारी में  आठ विकेट पर 321 रन से शुरू की। कप्तान दर्शन मिसल (95) ने 172 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाकर कर्नाटक के गेंदबाजों को परेशान किया। वह पांच रन से शतक पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने लक्ष्य गर्ग (38) के साथ नौवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। मिसल आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे।

read more
आईसीसी वर्ष के क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में मंधाना अकेली भारतीय
Cricket आईसीसी वर्ष के क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में मंधाना अकेली भारतीय

आईसीसी वर्ष के क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में मंधाना अकेली भारतीय आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में महिला और पुरूष दोनों वर्गों में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अकेली भारतीय हैं। मंधाना का सामना इंग्लैंड की नेट स्किवेर , न्यूजीलैंड की एमेलिया केर और आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से होगा। पुरूष वर्ग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, जिम्बाब्वे के हरफनमौला सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी दौड़ में हैं। स्टोक्स वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में भी हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के ही जॉनी बेयरस्टॉ, आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा भी दौड़ में हैं। पुरस्कार के लिये मतदान अगले सप्ताह शुरू होगा जिसमें दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी और आईसीसी की एलीट मतदान समिति वोट डाल सकेगी। इस समिति में अनुभवी मीडिया प्रतिनिधि शामिल होंगे। वर्ष 2021 में आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर रह चुकी मंधाना एक बार फिर पुरस्कार की दौड़ में है। सभी प्रारूपों में मिलाकर वह भारत के लिये सर्वाधिक रन बना चुकी है। टी20 में उन्होंने पिछले साल 594 रन और वनडे में 696 रन बनाये। महिला विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। पुरूष वर्ग में स्टोक्स पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं। स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने दस में से नौ टेस्ट जीते हैं। उन्होंने 870 रन भी बनाये जिसमें दो शतक शामिल है। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने 26 विकेट लिये। आईसीसी पुरस्कारों के लिये नामांकन सूची : वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर : बाबर आजम, सिकंदर रजा, टिम साउदी, बेन स्टोक्स वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर : एमेलिया केर, स्मृति मंधाना, बेथ मूनी, नेट स्किवेर वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष टेस्ट क्रिकेटर : जॉनी बेयरस्टॉ, उस्मान ख्वाजा, कैगिसो रबाडा, बेन स्टोक्स वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष वनडे क्रिकेटर : बाबर आजम, शाइ होप, सिकंदर रजा, एडम जाम्पा वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर : एलिसा हीली, शबनम इस्माइल, एमेलिया केर, नेट स्किवेर वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर : निदा दार, सोफी डेवाइन, स्मृति मंधाना , ताहलिया मैकग्रा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष टी20 क्रिकेटर : सैम करेन, सिकंदर रजा, मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव उदीयमान पुरूष क्रिकेटर : फिन एलेन, मार्को जेनसेन, अर्शदीप सिंह, इब्राहिम जदरान उदीयमान महिला क्रिकेटर : यस्तिका भाटिया, डारसी ब्राउन, एलिस केपसे, रेणुका सिंह।

read more
क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल, हालत स्थिर
Cricket क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल, हालत स्थिर

क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल, हालत स्थिर भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिये रूड़की जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब 5 .

read more
पाकिस्तान न्यूजीलैंड टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा
Cricket पाकिस्तान न्यूजीलैंड टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा

पाकिस्तान न्यूजीलैंड टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को अंतिम सत्र का रोमांचक खेल खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी को आठ विकेट पर 311 रन पर घोषित कर दिलेरी दिखाई जिससे न्यूजीलैंड को 15 ओवर में जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड की टीम ने आठ ओवर में एक विकेट पर 61 रन बना लिये थे तभी खराब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा। पाकिस्तान ने चाय के बाद सात विकेट पर 249 रन से आगे खेलना शुरू किया। इस समय टीम के पास 75 रन की बढ़त थी और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (86 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के पास जीत दर्ज करने का मौका था। बायें हाथ के बल्लेबाज सउद शकील ने 55 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ शानदार साझेदारी की। उन्होंने मोहम्मद वसीम (43) के साथ आठवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की और फिर मीर हमजा (नाबाद तीन रन) के साथ नौवें विकेट के लिए 44 रन की अटूट साझेदारी की। बाबर आजम से इस समय पारी घोषित कर सब को चौका दिया। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी को नौ विकेट पर 612 रन पर घोषित किया था। टीम ने 15 ओवर में 138 रन का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश में तेज शुरुआत की। मैच को रोके जाते समय टॉम लाथम 35 और डेवोन कोंवे 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। खराब रोशनी ने पाकिस्तान को घरेलू सरजमीं पर लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करने से बचा लिया। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 77 रन से की लेकिन नौमान अली बीते दिन के चार रन के अपने स्कोर में बिना कोई इजाफा किये मिशेल ब्रेसवेल (82 रन पर दो विकेट) का शिकार बन गये। बाबर भी 14 रन बनाकर सोढ़ी की गेंद पर पगबाधा हो गये। इसके बाद सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (96) को सरफराज अहमद (53) का अच्छा साथ मिला। दोनों की पांचवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी को सोढ़ी ने तोड़ा। सोढ़ी ने पारी के 70वें और 72वें ओवर में अगा सलमान (छह रन) और इमाम को आउट कर न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदें जगा दी। इसके बाद शकील ने हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ सूझबूझ की पारी खेली।

read more
Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान
Cricket Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान

Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर फिर से भड़क गया है। एशिया कप 2023 के वेन्यू को पाकिस्तान से शिफ्ट करने के मामले पर रमीज राजा ने फिर से छेड़ा है। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करनी है। एशिया कप को लेकर बीसीसीआई ने साफ किया है कि वो पाकिस्तान में एशिया कप के लिए हिस्सा लेने के लिए नहीं जाएगा।

read more
ICC ने जारी कि क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों के नाम, पुरुष नहीं कर सके जो काम Smriti Mandhana ने किया
Cricket ICC ने जारी कि क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों के नाम, पुरुष नहीं कर सके जो काम Smriti Mandhana ने किया

ICC ने जारी कि क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों के नाम, पुरुष नहीं कर सके जो काम Smriti Mandhana ने किया आईसीसी ने अपने वर्ष के सबसे बड़े अवॉर्ड सर गैरी सोबर्स प्लेयर ऑफ द ईयर ट्रॉफी के लिए पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बार इस ट्रॉफी के लिए किसी भारतीय क्रिकेटर का नाम शामिल नहीं किया गया है। आईसीसी ने इंग्लेंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शीर्ष चार खिलाड़ियों में चुना है।

read more
Rishabh Pant Car Accident |  एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत का चल रहा अस्पताल में इलाज, खेल जगत ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
Cricket Rishabh Pant Car Accident | एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत का चल रहा अस्पताल में इलाज, खेल जगत ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

Rishabh Pant Car Accident | एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत का चल रहा अस्पताल में इलाज, खेल जगत ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की नयी दिल्ली। भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई। सिंह ने कहा,‘‘ पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सुबह साढे पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई। उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है।’’

read more
Accident के बाद Rishabh Pant की ऐसी बची थी जान, खून से लथपथ थी हालत
Cricket Accident के बाद Rishabh Pant की ऐसी बची थी जान, खून से लथपथ थी हालत

Accident के बाद Rishabh Pant की ऐसी बची थी जान, खून से लथपथ थी हालत भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत का दिल्ली से रूड़की जाते समय एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद पंत को विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। ये हादसा इतना भीषण था कि इसमें उनकी जान बाल बाल बची है। इस एक्सीडेंट के तत्काल बाद ही ऋषभ पंत की गाड़ी में भी आग लग गई थी। अगर समय रहते ऋषभ गाड़ी से बाहर ना निकलते तो हादसा काफी गंभीर हो सकता था।

read more
कार हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत, डिवाइडर से टकराई कार, गंभीर रूप से घायल
Cricket कार हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत, डिवाइडर से टकराई कार, गंभीर रूप से घायल

कार हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत, डिवाइडर से टकराई कार, गंभीर रूप से घायल भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने गृहनगर रुड़की, उत्तराखंड के पास एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। यह दुर्घटना शुक्रवार तड़के हुई, जब पंत नई दिल्ली लौट रहे थे। बाद में उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उन्हें नई दिल्ली के एक निजी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद पंत वापस अपने घर लौट रहे थें। इसी दौरान उनकी कार नारसन के पास डिवाइडर से टकरा गई। खबरों के अनुसार, ऋषभ पंत खुद ही गाड़ी ड्राइव कर रहें थें। पंत ने बताया कि गाड़ी चलाने के दौरान उन्हे नींद आ गई थी, जिस कारण उनकी कार डिवाइडर टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद कार जल गई। कार हादसे में पंत के पैर और पीठ में चोट आई है। इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर सत्ता पक्ष, विपक्ष के नेताओं ने जताया शोक25 वर्षीय पंत श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मजबूती और कंडीशनिंग के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाना था। उन्होंने हाल ही में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 93 रन की मैच विनिंग पारी खेली, जिससे भारत को 2-0 से सीरीज जीतने में मदद मिली।

read more
संगकारा ने कहा कि बदलाव अपरिहार्य है लेकिन हार्दिक में सफल होने की क्षमता है
Cricket संगकारा ने कहा कि बदलाव अपरिहार्य है लेकिन हार्दिक में सफल होने की क्षमता है

संगकारा ने कहा कि बदलाव अपरिहार्य है लेकिन हार्दिक में सफल होने की क्षमता है श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय टीम में बदलाव के दौर से निपटना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन भारत के पास पर्याप्त प्रतिभा है और हार्दिक पंड्या के रूप में अच्छा नेतृत्वकर्ता है जिससे कि टी20 क्रिकेट में इस दौर से निपटा जा सके। भारत नए साल में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के छह मैच खेलेगा। इस दौरान तीन जनवरी से शुरू हो रहे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा की जगह पंड्या को कप्तान बनाया गया है। टीम में लोकेश राहुल और विराट कोहली भी नहीं हैं जो इस बात का संकेत है कि भारतीय क्रिकेट इस श्रृंखला से बदलाव के दौर से गुजरेगा।

read more
प्रदोष का शतक, तमिलनाडु की नजरें दिल्ली के खिलाफ जीत पर
Cricket प्रदोष का शतक, तमिलनाडु की नजरें दिल्ली के खिलाफ जीत पर

प्रदोष का शतक, तमिलनाडु की नजरें दिल्ली के खिलाफ जीत पर बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रदोष रंजन पॉल के पहले प्रथम श्रेणी शतक से तमिलनाडु ने गुरुवार को यहां दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन पहली पारी में बढ़त हासिल की और अब उसकी नजरें जीत पर टिकी हैं। प्रदोष (124) के करियर के पहले शतक के अलावा ऑलराउंडर विजय शंकर (52) और पुछल्ले बल्लेबाज अश्विन क्राइस्ट (32) की उम्दा पारियों से तमिलनाडु ने पहली पारी आठ विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की। दिल्ली ने पहली पारी में 303 रन बनाए थे जिससे तमिलनाडु ने 124 रन की बढ़त हासिल की। दिल्ली ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में अनुज रावत (14) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर 28 रन बनाए। दिल्ली की टीम अब भी 96 रन से पीछे है। खराब रोशनी के कारण पहले तीन दिन 76, 75.

read more
गंभीर ने कहा कि अगर चयनकर्ता कोहली, रोहित और राहुल से आगे देखना चाहते हैं तो ऐसा ही हो
Cricket गंभीर ने कहा कि अगर चयनकर्ता कोहली, रोहित और राहुल से आगे देखना चाहते हैं तो ऐसा ही हो

गंभीर ने कहा कि अगर चयनकर्ता कोहली, रोहित और राहुल से आगे देखना चाहते हैं तो ऐसा ही हो भातर की दो बार की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि अगर चयनकर्ता विराट कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों से आगे देखने में विश्वास करते हैं तो ऐसा ही हो। टी20 विश्व कप 2007 और विश्व कप 2011 में भारत की खिताबी जीत में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोरर रहे गंभीर टीम के व्यक्तिगत खिलाड़ियों और टीम में उनकी जगह पर भी अधिक स्पष्टता चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए ऋषभ पंत के साथ इन तीनों को आराम दिया गया है या बाहर किया गया है। गंभीर ने गुरुवार को ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘स्पष्टता होनी चाहिए। चयनकर्ताओं और इन खिलाड़ियों के बीच अच्छा संवाद होना चाहिए। अगर चयनकर्ताओं ने इन लोगों से आगे देखने का फैसला किया है तो ठीक है। मुझे लगता है कि बहुत सारे देशों ने ऐसा किया है।’’ गंभीर को सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने को लेकर हंगामा समझ में नहीं आता। उन्होंने कहा, ‘‘जब चयनकर्ता और प्रबंधन कुछ खिलाड़ियों से आगे देखते हैं तो हम बहुत हंगामा करते हैं। आखिरकार यह व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में नहीं है लेकिन यह इस बारे में है कि आप अगले (टी20) विश्व कप (2024 में) के लिए अपनी योजनाओं को लेकर कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं। आखिर आप वहां जाना चाहते हैं और इसे जीतना चाहते हैं। यदि ये खिलाड़ी इसे हासिल नहीं कर पाए तो क्या पता सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी, युवा पीढ़ी उस सपने को हासिल कर ले।’’ गंभीर का मानना है कि इस तिकड़ी की सबसे छोटे प्रारूप में वापसी फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है। गंभीर ने कहा, ‘‘निजी तौर पर अगर आप मुझसे पूछें तो यह मुश्किल लगता है। सूर्यकुमार यादव, इशान किशन जैसे लोगों को टीम में होना चाहिए। हार्दिक पंड्या वहां हैं। मैं पृथ्वी साव, राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को टीम में देखना चाहता हूं। वे निडर क्रिकेट खेल सकते हैं।’’ गंभीर ने आक्रामकता का हवाला देने वाले राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले मौजूदा टीम प्रबंधन पर भी निशाना साधा।

read more
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर श्रृंखला जीती, श्रृंखला में 2-0 से आगे
Cricket ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर श्रृंखला जीती, श्रृंखला में 2-0 से आगे

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर श्रृंखला जीती, श्रृंखला में 2-0 से आगे मेलबर्न। स्पिनर नाथन लियोन ने 58 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया अब चार जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 385 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और उसकी पूरी टीम 204 रन पर आउट हो गई।

read more
India and Pakistan टेस्ट मैच की मेजबानी करना चाहता है मेलबर्न
Cricket India and Pakistan टेस्ट मैच की मेजबानी करना चाहता है मेलबर्न

India and Pakistan टेस्ट मैच की मेजबानी करना चाहता है मेलबर्न मेलबर्न। भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल टी20 विश्वकप के दौरान खेले गए मैच की सफलता को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) इन दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करना चाहता है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का प्रबंधन देखने वाले एमसीसी और विक्टोरिया की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से बातचीत की। एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने अक्टूबर में यहां खेले गए टी20 विश्व कप मैच की जबरदस्त सफलता को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के आयोजन में दिलचस्पी दिखाई है। इन दोनों देशों के बीच खेले गए इस मैच में 90 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित थे। फॉक्स ने एसईएन रेडियो से कहा,‘‘ निश्चित तौर पर एमसीजी में लगातार तीन टेस्ट मैचों का आयोजन शानदार होगा। हर बार स्टेडियम खचाखच भरा होगा। हमने इस बारे में जानकारी ली है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है। मैं जानता हूं कि (विक्टोरिया) सरकार ने भी ऐसा किया है। मैं जानता हूं कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच यह बेहद जटिल है इसलिए मेरा मानना है कि संभवत: यह बहुत बड़ी चुनौती है।’’ फॉक्स ने कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बारे में आईसीसी से बात करता रहेगा और इस पर जोर देता रहेगा। जब आप दुनिया भर में कई स्टेडियमों को खाली देखते हैं तो ऐसे में मुझे लगता है खचाखच भरा स्टेडियम और वहां का माहौल खेल के लिए बेहतर होगा।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला आखिरी बार 2007 में खेली गई थी। इसके बाद उनका सामना आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में ही हुआ है।

read more
आईसीसी रैंकिंग : अश्विन संयुक्त चौथे स्थान पर, अय्यर 10 पायदान चढे
Cricket आईसीसी रैंकिंग : अश्विन संयुक्त चौथे स्थान पर, अय्यर 10 पायदान चढे

आईसीसी रैंकिंग : अश्विन संयुक्त चौथे स्थान पर, अय्यर 10 पायदान चढे बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के सूत्रधार रहे रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर आईसीसी रैंकिंग में क्रमश: चौथे और 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मैच में छह विकेट लेने वाले अश्विन एक पायदान चढकर गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 42 रन बनाये थे जिसकी मदद से वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान चढकर 84वें स्थान पर पहुंच गए। अतीत में नंबर एक गेंदबाज और हरफनमौला रह चुके अश्विन ने हरफनमौलाओं की रैंकिंग में सात रेटिंग अंक हासिल किये। रविंद्र जडेजा हरफनमौलाओं की रैंकिंग में 369 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि अश्विन के 343 अंक हैं। अश्विन के साथ 71 रन की अटूट साझेदारी करने वाले अय्यर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। प्लेयर आफ द सीरिज रहने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा तीन पायदान गिरकर 19वें स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली दो पायदान गिरकर 14वें स्थान पर आ गए। बल्लेबाजों में ऋषभ पंत छठे स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों में उमेश यादव 33वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए जबकि मोमिनुल हक 68वें, जाकिर हसन 70वें और नुरूल हसन 93वें स्थान पर हैं। स्पिनर तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज को दो दो पायदान का फायदा हुआ है और वे 28वें तथा 29वें स्थान पर हैं।

read more
आस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका बड़ी हार की कगार पर
Cricket आस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका बड़ी हार की कगार पर

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका बड़ी हार की कगार पर डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक के बाद एलेक्स कारी के शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी आठ विकेट पर 575 के विशाल स्कोर पर घोषित करके दक्षिण अफ्रीका को पारी की हार की कगार पर धकेल दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट खोकर 15 रन बनाये थे। उसे आस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाजी के लिये उतारने के लिये अभी भी 371 रन और बनाने हैं। श्रृंखला में पिछली तीन पारियों में दक्षिण अफ्रीका टीम 200 रन भी नहीं बना सकी है जिससे उसकी हार तय लग रही है।

read more
अर्शदीप आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में
Cricket अर्शदीप आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में

अर्शदीप आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बुधवार को मार्को जेनसन, फिन एलेन और इब्राहिम जादरान के साथ अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के उभरते हुए (इमर्जिंग) क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि इन पुरस्कारों के लिए वोटिंग जनवरी में शुरू होगी। अर्शदीप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के छह महीने से भी कम समय में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इस तेज गेंदबाज ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 18.

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero