ग्रीन ने कहा, भारत में टेस्ट सीरीज तक फिट रहने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा
Cricket ग्रीन ने कहा, भारत में टेस्ट सीरीज तक फिट रहने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा

ग्रीन ने कहा, भारत में टेस्ट सीरीज तक फिट रहने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा ऑस्ट्रेलिया के चोटिल ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने कहा कि वह भारत के खिलाफ अगले साल फरवरी के शुरू में होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला तक फिट होने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे क्योंकि यह बेहद महत्वपूर्ण दौरा होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले 23 वर्षीय ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए। उनकी उंगली में चोट लगी है जिसके कारण वह सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

read more
सूर्यकुमार ने कहा कि टी20 उप कप्तानी अतिरिक्त बोझ नहीं है
Cricket सूर्यकुमार ने कहा कि टी20 उप कप्तानी अतिरिक्त बोझ नहीं है

सूर्यकुमार ने कहा कि टी20 उप कप्तानी अतिरिक्त बोझ नहीं है भारत की टी20 क्रिकेट में नई सनसनी सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम का उपकप्तान बनना सपने जैसा है लेकिन वह इसको अतिरिक्त बोझ की तरह नहीं लेंगे और अपना नैसर्गिक खेल खेलते रहेंगे। भारतीय चयनकर्ताओं ने सीमित ओवरों की टीम में काफी बदलाव किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ अगले साल तीन जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है जबकि सूर्यकुमार को उनके साथ उपकप्तान बनाया गया है।

read more
प्रांशु, हर्षित ने तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली को वापसी दिलाई
Cricket प्रांशु, हर्षित ने तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली को वापसी दिलाई

प्रांशु, हर्षित ने तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली को वापसी दिलाई दिल्ली ने युवा ऑलराउंडर प्रांशु विजयारन की उम्दा बल्लेबाजी के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा की गेंदबाजी से बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में तमिलनाडु के खिलाफ वापसी की। अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे प्रांशु ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंद में 58 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली ने पहली पारी में 303 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। प्रांशु ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए अच्छी फॉर्म में चल रहे एन जगदीशन (34) को पवेलियन भेजा।

read more
अविष्का फर्नांडो की भारत दौरे के लिए श्रीलंका टीम में वापसी
Cricket अविष्का फर्नांडो की भारत दौरे के लिए श्रीलंका टीम में वापसी

अविष्का फर्नांडो की भारत दौरे के लिए श्रीलंका टीम में वापसी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो की मुंबई में तीन जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए बुधवार को श्रीलंका की टीम में वापसी हुई। फर्नांडो ने श्रीलंका की ओर से पिछला मैच फरवरी में खेला था जिसके बाद वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल में संपन्न लंका प्रीमियर लीग में प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की टी20 और एकदिवसीय दोनों टीम में वापसी की है। श्रीलंका क्रिकेट ने तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की श्रृंखला के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है। लंका प्रीमियर लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सदीरा समरविक्रम को दिनेश चांदीमल पर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया है जबकि चमिका करूणारत्ने की भी टीम में वापसी हुई है। दासुन शनाका को दोनों टीम की कप्तानी सौपी गई है। टी20 प्रारूप में वानिंदु हसरंगा जबकि एकदिवसीय प्रारूप में कुसाल मेंडिस को उप कप्तान बनाया गया है। मुंबई में पहले टी20 मुकाबले के बाद श्रृंखला के दो अन्य मैच पुणे (पांच जनवरी) और राजकोट (सात जनवरी) में खेले जाएंगे। एकदिवसीय श्रृंखला के मुकाबले गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में क्रमश: 10, 12 और 15 जनवरी को होंगे। टीम इस प्रकार है: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसाल मेंडिस, भानुका राजपक्षे (केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए), चरिथ असलंका, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थीकसाना, जेफरी वांडरसे (केवल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो (केवल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए), डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा (केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए)।

read more
विलियमसन और लाथम के शतकों से न्यूजीलैंड को बढ़त
Cricket विलियमसन और लाथम के शतकों से न्यूजीलैंड को बढ़त

विलियमसन और लाथम के शतकों से न्यूजीलैंड को बढ़त सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और पूर्व कप्तान केन विलियमसन के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां पहली पारी में बढ़त हासिल की। विलियमसन ने अपनी टीम के लगभग 20 वर्ष के बाद पाकिस्तान के पहले टेस्ट दौरे से पूर्व कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने कप्तानी के बोझ से मुक्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग दो साल में अपना पहला शतक लगाया। वह अभी 105 रन बनाकर खेल रहे हैं जिससे न्यूजीलैंड ने तीसरा दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 440 रन बनाए हैं और उसने पाकिस्तान पर दो रन की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे। लाथम ने 113 रन की पारी खेली जो टेस्ट क्रिकेट में उनका 13वां शतक है। उन्होंने डेवोन कॉनवे (92) के साथ पहले विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई थी। इनके अलावा टॉम ब्लंडेल (47) और डेरिल मिचेल (42) ने भी उपयोगी पारियां खेली। इन दोनों ने पाकिस्तान के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर विलियमसन के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की। पाकिस्तान की तरफ से रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद ने 143 रन देकर तीन और बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली ने 137 रन देकर दो विकेट लिए हैं। चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर सरफराज अहमद ने विलियमसन को 15 और 21 रन के निजी योग पर जीवनदान दिया। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने एक बार पगबाधा के खिलाफ डीआरएस का सहारा भी लिया जो उनके पक्ष में गया। विलियमसन ने इसका फायदा उठाकर जनवरी 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ हैमिल्टन ने बनाए गए 238 रन के बाद अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। यह उनका कुल 25वां टेस्ट शतक है।

read more
अर्शदीप, रेणुका और यस्तिका आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में
Cricket अर्शदीप, रेणुका और यस्तिका आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में

अर्शदीप, रेणुका और यस्तिका आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बुधवार को मार्को जेनसन, फिन एलेन और इब्राहिम जादरान के साथ अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के उभरते हुए (इमर्जिंग) क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि इन पुरस्कारों के लिए वोटिंग जनवरी में शुरू होगी। महिला वर्ग में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और बल्लेबाज यस्तिका भाटिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन और इंग्लैंड की एलिस कैप्सी को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। अर्शदीप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के छह महीने से भी कम समय में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इस तेज गेंदबाज ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 18.

read more
राजस्थान की पुडुचेरी पर जीत में चमके सुतार
Cricket राजस्थान की पुडुचेरी पर जीत में चमके सुतार

राजस्थान की पुडुचेरी पर जीत में चमके सुतार मानव सुतार ने नाबाद 96 रन बनाने के बाद मैच में 11 विकेट लिए जिससे राजस्थान में रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में बुधवार को यहां पुडुचेरी को पारी और 101 रन से करारी शिकस्त देकर बोनस सहित सात अंक हासिल किए। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने एक दिन पहले आखिरी विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी करके राजस्थान का स्कोर 335 रन पर पहुंचाने के बाद बुधवार को गेंदबाजी में कमाल दिखाया तथा मैच में 62 रन देकर 11 विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी से पुडुचेरी पहली पारी में 104 रन पर आउट हो गया।

read more
पांचाल का अर्धशतक, चंडीगढ़ पर बढ़त बनाने के करीब पहुंचा गुजरात
Cricket पांचाल का अर्धशतक, चंडीगढ़ पर बढ़त बनाने के करीब पहुंचा गुजरात

पांचाल का अर्धशतक, चंडीगढ़ पर बढ़त बनाने के करीब पहुंचा गुजरात सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल के नाबाद अर्धशतक से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट पर 249 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। चंडीगढ़ ने पहली पारी में 304 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने पर पांचाल 146 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 87 रन बनाकर खेल रहे थे। विकेटकीपर बल्लेबाज हेत पटेल 37 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों 53 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

read more
शिखा पांडे की टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी
Cricket शिखा पांडे की टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी

शिखा पांडे की टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए बुधवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। महिला टी20 विश्व कप 10 से 26 फरवरी तक खेला जाएगा। शिखा ने भारत की ओर से पिछला मैच अक्टूबर 2021 में खेला था जिसके बाद उन्हें विवादास्पद हालात में टीम से बाहर कर दिया गया था। भारतीय टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भी टीम की घोषणा की। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे। त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, एस मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।

read more
Cricket League: मुंबई केपटाउन के गेंदबाजी कोच बने जैकब ओरम
Cricket Cricket League: मुंबई केपटाउन के गेंदबाजी कोच बने जैकब ओरम

Cricket League: मुंबई केपटाउन के गेंदबाजी कोच बने जैकब ओरम मुंबई। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला जैकब ओरम को दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के पहले सत्र से पूर्व मुंबई इंडियंस केपटाउन का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। न्यूजीलैंड के लिये 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी20 मैच खेल चुके ओरम इंडियन प्रीमियर लीग खेल चुके हैं और 2013 में आखिरी सत्र में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। वह न्यूजीलैंड महिला टीम के सहायक कोच रह चुके हैं।

read more
Mumbai Indians ने जे अरूणकुमार को सहायक बल्लेबाजी कोच बनाया
Cricket Mumbai Indians ने जे अरूणकुमार को सहायक बल्लेबाजी कोच बनाया

Mumbai Indians ने जे अरूणकुमार को सहायक बल्लेबाजी कोच बनाया मुंबई। पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने घरेलू क्रिकेट में 16 साल तक शानदार प्रदर्शन करने वाले जे अरूणकुमार को सहायक बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज अरूणकुमार ने 100 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने 1993 से 2008 के बीच कर्नाटक के लिये घरेलू क्रिकेट खेला। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह कर्नाटक के बल्लेबाजी कोच बने जब उनकी टीम ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी। वह पुडुचेरी टीम के मुख्य कोच भी रहे और 2020 से अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं।

read more
Bangladesh cricket: घरेलू श्रृंखला में मिली हार के बाद कोच डोमिंगो ने दिया इस्तीफा
Cricket Bangladesh cricket: घरेलू श्रृंखला में मिली हार के बाद कोच डोमिंगो ने दिया इस्तीफा

Bangladesh cricket: घरेलू श्रृंखला में मिली हार के बाद कोच डोमिंगो ने दिया इस्तीफा ढाका। रसेल डोमिंगो ने भारत से घरेलू श्रृंखला में मिली हार के बाद बांग्लादेश के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। डोमिंगो सितंबर 2019 में स्टीव रोड्स को मुख्य कोच पद से हटाये जाने के बाद बांग्लादेश टीम से जुड़े थे। उनका कार्यकाल 2023 विश्व कप के बाद तक था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट परिचालन प्रमुख जलाल युनूस ने क्रिकबज को बताया ,‘‘ डोमिंगो ने कल इस्तीफा दे दिया है जो तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।’’

read more
Cricket Update: Warner की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया को 300 रन के करीब बढत
Cricket Cricket Update: Warner की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया को 300 रन के करीब बढत

Cricket Update: Warner की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया को 300 रन के करीब बढत मेलबर्न। डेविड वॉर्नर की शानदार पारी के बाद ट्रेविस हेड और एलेक्स कारी के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को दक्षिण अफ्रीका पर 290 रन की बढत बना ली है। आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 189 रन के जवाब में तीन विकेट पर 386 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

read more
चयनकर्ताओं के साक्षात्कार के लिए 29 दिसंबर को हो सकती है सीएसी की बैठक
Cricket चयनकर्ताओं के साक्षात्कार के लिए 29 दिसंबर को हो सकती है सीएसी की बैठक

चयनकर्ताओं के साक्षात्कार के लिए 29 दिसंबर को हो सकती है सीएसी की बैठक अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की 29 दिसंबर को मुंबई में नयी राष्ट्रीय चयन समिति के संभावित उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए बैठक होने की संभावना है। समझा जाता है कि बीसीसीआई साक्षात्कार के लिए नामों को छांटने की प्रक्रिया में है और पिछली चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा के मध्य क्षेत्र के अपने सहयोगी हरविंदर सिंह के साथ सूची में शामिल होने की काफी संभावना है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो 29 दिसंबर को सीएसी की मुंबई में बैठक होनी है। इसी में चयनित नामों का साक्षात्कार भी होगा। ’’

read more
वॉर्नर के 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त
Cricket वॉर्नर के 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त

वॉर्नर के 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त पिछले कुछ समय से लचर प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की। वॉर्नर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 200 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 386 रन बनाए हैं। उसकी कुल बढ़त 197 रन की हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। स्टंप उखड़ने के समय ट्रेविस हेड 48 और एलेक्स केरी नौ रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की पारी का आकर्षण वॉर्नर का दोहरा शतक रहा। उन्होंने इस बीच स्टीव स्मिथ (85) के साथ तीसरे विकेट के लिए 239 रन की साझेदारी की। स्मिथ के आउट होने के 15 मिनट बाद वॉर्नर भी पांव में ऐंठन के कारण मैदान छोड़कर चले गए। वह अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले वह दुनिया के 10वें और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनसे पहले रिकी पोंटिंग ने यह कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया भले ही मजबूत स्थिति में पहुंच गया है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी से पहले उसके दो तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन चोटिल हो गए हैं। ग्रीन जब छह रन पर खेल रहे थे तब एनरिक नोर्किया की गेंद उनकी उंगली पर लगी और उन्हें क्रीज छोड़नी पड़ी। बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने मैदान छोड़ने से पहले अपनी पारी में 254 गेंदें खेली तथा 16 चौके और दो छक्के लगाए। यह उनका कुल 25वां और जनवरी 2020 के बाद पहला शतक है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बने वॉर्नर ने शतक जड़कर फॉर्म में भी वापसी की। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच में भी शून्य और तीन रन ही बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह एक विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया। वॉर्नर जब 47 रन पर थे तब तेज गेंदबाज नोर्किया का बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा और उन्हें चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी। इससे काफी समय तक खेल रुका रहा। खेल शुरू होने के दो गेंद बाद ही मार्नस लाबुशेन (14) रन आउट हो गए। इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 75 रन हो गया जिसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। वॉर्नरने 81वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें बल्लेबाज हैं।

read more
दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराकर भारतीय महिला टीम ने बढत बनाई
Cricket दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराकर भारतीय महिला टीम ने बढत बनाई

दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराकर भारतीय महिला टीम ने बढत बनाई भारतीय महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 54 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में बढत बना ली। यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिये अहम मानी जा रही है। सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी ने क्रमश: 39 और 46 गेंदों में 40 .

read more
आवेश के चार विकेट से मध्यप्रदेश ने रेलवे की पारी को 274 रन पर समेटा
Cricket आवेश के चार विकेट से मध्यप्रदेश ने रेलवे की पारी को 274 रन पर समेटा

आवेश के चार विकेट से मध्यप्रदेश ने रेलवे की पारी को 274 रन पर समेटा आवेश खान (69 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मौजूदा चैम्पियन मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में मंगलवार को शुरुआती दिन रेलवे की टीम को पहली पारी में 87.

read more
धापोला के आठ विकेट से उत्तराखंड ने हिमाचल को 49 रन पर समेटा
Cricket धापोला के आठ विकेट से उत्तराखंड ने हिमाचल को 49 रन पर समेटा

धापोला के आठ विकेट से उत्तराखंड ने हिमाचल को 49 रन पर समेटा तेज गेंदबाज दीपक धापोला के आठ विकेट की मदद से उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन हिमाचल प्रदेश को 49 रन पर समेट दिया। 32 वर्ष के धापोला ने 8.

read more
समर्थ की शतकीय पारी से कर्नाटक मजबूत स्थिति में
Cricket समर्थ की शतकीय पारी से कर्नाटक मजबूत स्थिति में

समर्थ की शतकीय पारी से कर्नाटक मजबूत स्थिति में सलामी बल्लेबाज आर समर्थ की 140 रन की शानदार पारी और मयंक अग्रवाल (50) तथा विशाल ओनत (नाबाद 73) के साथ पहले और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारियों के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में गोवा के खिलाफ मंगलवार को तीन विकेट पर 294 रन बनाये। कर्नाटक के कप्तान मयंक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और अर्धशतक लगाते हुए समर्थ के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। मयंक ने 82 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े। वह लक्ष्य गर्ग (48 रन पर एक विकेट) की गेंद पर आउट हुए। समर्थ को इसके बाद ओनत का अच्छा साथ मिला और दोनों ने अर्जुन तेंदुलकर, गर्ग, दर्शन मिसल और मोहित रड़कर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये। समर्थ की 238 गेंद में 14 चौके जड़ित पारी का अंत तेंदुलकर (30 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हुआ। समर्थ ने लगातार तीसरे मैच में शतक जड़ा। उन्होंने इससे सेना और पुडुचेरी के खिलाफ भी तीन अंक में रन बनाये थे। मिसल (73 रन पर एक विकेट) ने पारी के 86वें ओवर में निकिन जोस (नौ रन) को आउट कर गोवा को तीसरी सफलता दिलायी। ग्रुप के अन्य मैचों में थुंबा में केरल ने जलज सक्सेना के पांच विकेट से छत्तीसगढ़ को 50 ओवर के अंदर 149 रन पर आउट कर स्टंप्स तक दो विकेट पर 100 रन बना लिये। राजस्थान ने पुडुचेरी के खिलाफ नौ विकेट पर 333 रन बनाये।  मानव सुतार 95 रन पर खेल रहे है जबकि दीपक हुड्डा ने 94 रन का योगदान दिया। सेना ने चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी से जमशेदपुर में झारखंड के खिलाफ छह विकेट पर 326 रन बनाकर शानदार शुरुआत की।

read more
पाकिस्तान के 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की दमदार शुरूआत
Cricket पाकिस्तान के 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की दमदार शुरूआत

पाकिस्तान के 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की दमदार शुरूआत डेवोन कोंवे और टॉम लाथम के नाबाद अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के पहली पारी के 438 रन के जवाब में पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 165 रन बना लिये। कोंवे 82 और लाथम 78 रन बनाकर खेल रहे हैं। बीस साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में अभी भी मेजबान से 273 रन पीछे है। कोंवे ने 19 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे करके जॉन एफ रीड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। उन्हें 57 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब पाकिस्तान ने विकेट के पीछे लपके जाने की अपील पर डीआरएस नहीं लिया। टीवी रिप्ले से जाहिर था कि कोंवे का बल्ला नोमान अली की गेंद पर लगा था। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 17 विकेट लेने वाले अबरार अहमद की गेंदों को दोनों बल्लेबाजों ने सहजता से खेला। कोंवे ने 89 गेंदों में नौ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। लाथम ने 96 गेंद में 50 रन पूरे किये जिसमें छह चौके शामिल थे। चोटिल शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान का तेज आक्रमण बेहद कमजोर था जिसका न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने फायदा उठाया। इससे पहले सलमान आगा ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारियां करके 103 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके शामिल थे। वह आउट होने वाले आखिरी पाकिस्तानी बल्लेबाज थे। न्यूजीलैंड के नये टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने उन्हें आउट किया जो उनका 350वां टेस्ट विकेट था। इस साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने वाले सलमान का पुछल्ले बल्लेबाजों ने बखूबी साथ दिया। इससे पहले पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम कल के ही स्कोर 161 रन पर आउट हो गए।

read more
तमिलनाडु के तेज गेंदबाजों ने दिल्ली को छह विकेट पर 212 रन पर रोका
Cricket तमिलनाडु के तेज गेंदबाजों ने दिल्ली को छह विकेट पर 212 रन पर रोका

तमिलनाडु के तेज गेंदबाजों ने दिल्ली को छह विकेट पर 212 रन पर रोका फॉर्म में चल रहे ध्रुव शोरे लगातार तीसरा शतक जमाने से चूक गये जिससे तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच के पहले दिन मंगलवार को दिल्ली को छह विकेट पर 212 रन पर रोक दिया। शोरे ने 168 गेंद में 66 रन बनाये जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज जोंटी सिद्धू ने 107 गेंद में 57 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 105 रन जोड़े। पहले डेढ घंटे के बाद पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी हो गई थी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके। तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने 22 ओवरों में 59 रन देकर और एल विग्नेश ने 19 ओवरों में 42 रन देकर तीन तीन विकेट लिये। इससे पहले तमिलनाडु के कप्तान बाबा इंद्रजीत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का सही फैसला लिया। सुबह कड़ाके की ठंड में विग्नेश ने सफेद ऊनी टोपी पहनकर गेंदबाजी की। दिल्ली ने कप्तान यश धुल (0) का विकेट जल्दी गंवा दिये जो विग्नेश की गेंद पर आउट हुए। असम के खिलाफ 252 और नाबाद 150 रन बनाने वाले शोरे ने संभलकर बल्लेबाजी की। ललित यादव (नाबाद 33) ने विजय शंकर को दिन का एकमात्र छक्का लगाया। उन्होंने हिम्मत सिंह (25) के साथ छठे विकेट के लिये 43 रन जोड़े। अन्य मैचों में मुंबई ने सौराष्ट्र के 289 रन के जवाब में मेजबान ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये। सूर्यकुमार यादव 18 और अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद में असम के पहली पारी के 205 रन के जवाब में मेजबान टीम ने तीन विकेट 78 रन पर खो दिये। वहीं विजियानगरम में महाराष्ट्र के पहली पारी के 200 रन के जवाब में आंध्र ने दो विकेट पर 58 रन बना लिये हैं।

read more
ऑस्ट्रेलिया की Ashleigh Gardner महिला T20I rankings में शीर्ष हरफनमौला बनीं
Cricket ऑस्ट्रेलिया की Ashleigh Gardner महिला T20I rankings में शीर्ष हरफनमौला बनीं

ऑस्ट्रेलिया की Ashleigh Gardner महिला T20I rankings में शीर्ष हरफनमौला बनीं दुबई। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला एशले गार्डनर ने  वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज, भारत की दीप्ति शर्मा और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को पछाड़कर मंगलवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर एक रैंकिंग हासिल की। भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली गार्डनर ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 32 गेंद में नाबाद 66 रन बनाने के बाद 20 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। वह तीन स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero