चीन के कोविड-19 संकट से मुकाबले के लिए संयुक्त कदम उठाने की तैयारी में ईयू
International चीन के कोविड-19 संकट से मुकाबले के लिए संयुक्त कदम उठाने की तैयारी में ईयू

चीन के कोविड-19 संकट से मुकाबले के लिए संयुक्त कदम उठाने की तैयारी में ईयू यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य देश चीन में उत्पन्न कोविड-19 संकट से निपटने के लिए बुधवार को समन्वित प्रयास को धार दे रहे हैं और यात्रा संबंधी प्रतिबंधों पर विचार कर रहे हैं जो चीन और वैश्विक विमानन उद्योग दोनों को ही असहज करेगा। चीन पहले ही कुछ यूरोपीय संघ देशों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को खारिज कर चुका है और उसने चेतावनी दी है कि अगर आने वाले दिनों में यह चलन बढ़ा तो ‘जवाबी कदम’ उठाए जाएंगे। ईयू आयोग के प्रवक्ता टिम मैक्फी ने कहा कि चीन से रवाना होने से पहले जांच को अनिवार्य बनाने के पक्ष में ‘अधिकतर देश हैं।’’

read more
पाकिस्तानी तालिबान ने पीएमएल-एन, पीपीपी के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की धमकी दी
International पाकिस्तानी तालिबान ने पीएमएल-एन, पीपीपी के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की धमकी दी

पाकिस्तानी तालिबान ने पीएमएल-एन, पीपीपी के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की धमकी दी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बुधवार को धमकी दी कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन के दो प्रमुख राजनीतिक दलों ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम का समर्थन जारी रखा तो वे पार्टी के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाएंगे। टीटीपी को अल-कायदा का करीबी माना जाता है। उसने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सत्तारूढ़ गठबंधन को चेतावनी दी है।

read more
ईरान ने मृत्युदंड का विरोध कर रही प्रख्यात अभिनेत्री को रिहा किया
International ईरान ने मृत्युदंड का विरोध कर रही प्रख्यात अभिनेत्री को रिहा किया

ईरान ने मृत्युदंड का विरोध कर रही प्रख्यात अभिनेत्री को रिहा किया ईरान ने करीब तीन सप्ताह के बाद प्रख्यात अभिनेत्री तारनेह अलीदूस्ती (38) को रिहा कर दिया जिन्हें सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के आरोप में एक व्यक्ति को दी गई फांसी के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए जेल भेजा गया था। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईरान की अर्ध आधिकारिक समाचार एजेंसी आईएसएन ने बुधवार को खबर दी कि असगर फरहदी की ऑस्कर सम्मानित फिल्म ‘द सेल्समैन’ में अभिनय करने वाली अलीदूस्ती को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उनकी मां नादिरी हकीमेलाही ने कहा कि एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मामले में उनकी बेटी को रिहा किया जाएगा।

read more
US में हत्या की कोशिश के संदेह में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार
International US में हत्या की कोशिश के संदेह में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

US में हत्या की कोशिश के संदेह में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के 41 वर्षीय एक व्यक्ति को पत्नी और दो बच्चों को बैठाकर कार को जानबूझकर चट्टान से नीचे की ओर ले जाने पर हत्या की कोशिश और बाल उत्पीड़न के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। इसे भी पढ़ें: अपने देशवासियों को टोक्यो छोड़कर जाने को क्यों कह रहा जापान, दिया लाखों रुपए का ऑफर विभाग ने बताया कि पटेल, उसकी पत्नी और दो बच्चे सैन माटियो काउंटी में डेविल्स स्लाइड पर फंस गए थे तथा उन्हें सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया था। अमेरिकी प्रसारक नेटवर्क ‘एनबीसी न्यूज’ के मुताबिक, बचाव अभियान के तहत रस्सियों के सहारे चट्टान से नीचे उतरे दमकल कर्मियों ने दोनों बच्चों-चार साल की बेटी और नौ वर्षीय बेटे को बचाया था। वहीं, पटेल और उसकी पत्नी को हेलीकॉप्टर से पहुंचे बचाव कर्मियों ने कार से सुरक्षित निकाला। हाईवे पेट्रोल के अनुसार, पटेल की टेस्ला कार 250 से 300 फीट की गहराई में फंसी थी और प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन को चट्टान से नीचे गिरते देख आपात सेवा 911 पर फोन किया था।

read more
अपने देशवासियों को टोक्यो छोड़कर जाने को क्यों कह रहा जापान, दिया लाखों रुपए का ऑफर
International अपने देशवासियों को टोक्यो छोड़कर जाने को क्यों कह रहा जापान, दिया लाखों रुपए का ऑफर

अपने देशवासियों को टोक्यो छोड़कर जाने को क्यों कह रहा जापान, दिया लाखों रुपए का ऑफर देश में जनसंख्या संतुलन को बनाए रखने की कोशिश में जापान सरकार जुटी है। जापान में राजधानी टोक्यो से बाहर जाने वाले परिवारों को विशेष ऑफर दिया जा रहा है। जापान सरकार की तरफ से घोषणा की गई है कि जो परिवार टोक्यो को छोड़कर कहीं और रहने का विकल्प चुनते हैं तो उन परिवारों को प्रति बच्चा दस लाख येन की पेशकश की जाएगी। जिसे एक प्रमुख प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है। गार्जियन ने जापानी मीडिया के हवाले से बताया कि पुनर्वास शुल्क प्रोत्साहन इस साल अप्रैल में पेश किया जाएगा, जो सरकार की ओर से लोगों को देश के छोटे शहरों और गांवों की ओर शिफ्ट करने के लिए दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: America के इतिहास में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर महिला को दी गई सजा-ए-मौत, पूर्व प्रेमिका की हत्या का था आरोपकोविड महामारी के कारण, टोक्यो की आबादी पिछले साल पहली बार कम हुई थी, लेकिन जापान के नीति निर्माताओं का मानना ​​है कि शहर में जनसंख्या घनत्व को कम करने के लिए बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है। उनका यह भी मानना ​​है कि इस तरह का कदम लोगों को देश के "

read more
America के इतिहास में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर महिला को दी गई सजा-ए-मौत, पूर्व प्रेमिका की हत्या का था आरोप
International America के इतिहास में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर महिला को दी गई सजा-ए-मौत, पूर्व प्रेमिका की हत्या का था आरोप

America के इतिहास में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर महिला को दी गई सजा-ए-मौत, पूर्व प्रेमिका की हत्या का था आरोप अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर महिला को मौत की सजा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में इस तरह के पहले निष्पादन में मंगलवार देर रात हत्या की दोषी एक ट्रांसजेंडर महिला को सजा-ए-मौत दे दी। राज्य जेल विभाग के एक बयान के अनुसार 49 वर्षीय एम्बर मैकलॉघलिन को बोने टेरे, मिसौरी शहर में डायग्नोस्टिक एंड करेक्शनल सेंटर में स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे के करीब मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय समाचार स्टेशन फॉक्स2नाउ ने बताया कि मैकलॉघलिन की मौत घातक इंजेक्शन देने से हुई।इसे भी पढ़ें: अमेरिका, कनाडा के निवेशकों ने Yogi government के साथ किए 19,265 करोड़ रुपये के समझौतेन्यूज एजेंसी एपी के अनुसार अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है कि किसी ट्रांसजेंडर महिला को पहले मौत की सजा सुनाई गई और फिर उसे मौत की सजा दी गई। वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार लैंगिक पहचान इस मामले के लिए केंद्रीय नहीं था.

read more
White House में 13 जनवरी को जापान के प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे बाइडन
International White House में 13 जनवरी को जापान के प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे बाइडन

White House में 13 जनवरी को जापान के प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे बाइडन वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 13 जनवरी को व्हाइट हाउस में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की मेजबानी करेंगे। दोनों नेता इस दौरान आर्थिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। अमेरिकी प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने कहा कि दोनों नेता 13 जनवरी को मुलाकात करेंगे और इस दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, आर्थिक मुद्दे, यूक्रेन पर रूस का आक्रमण, जलवायु परिवर्तन और ताइवान जलडमरूमध्य में स्थिरता जैसे मुद्दे भी चर्चा का विषय रहेंगे। ज्यां-पियरे ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन जापान की हाल ही में जारी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति, जी7 की उसकी अध्यक्षता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में उसके कार्यकाल को अपना पूर्ण समर्थन दोहराएंगे।’’ जापान इस साल मई में हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

read more
व्हाइट हाउस ने कहा अमेरिका अफगानिस्तान की महिलाओं के साथ है
International व्हाइट हाउस ने कहा अमेरिका अफगानिस्तान की महिलाओं के साथ है

व्हाइट हाउस ने कहा अमेरिका अफगानिस्तान की महिलाओं के साथ है वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका, अफगानिस्तान की महिलाओं के साथ है और देश में लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंधों के तालिबान के हालिया कदम की कड़ी निंदा करता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम अफगानिस्तान की महिलाओं के साथ हैं और लड़कियों की शिक्षा तथा उनके अधिकारों पर पाबंदियों के तालिबान के फैसले की निंदा करते हैं। जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि तालिबान के ये कदम उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और अलग-थलग करेंगे और अपने शासन को वैध ठहराने की उसकी इच्छा भी पूरी नहीं हो पाएगी।’’

read more
NASA के Apollo-7 मिशन के अंतरिक्ष यात्री वॉल्टर कनिंघम का निधन
International NASA के Apollo-7 मिशन के अंतरिक्ष यात्री वॉल्टर कनिंघम का निधन

NASA के Apollo-7 मिशन के अंतरिक्ष यात्री वॉल्टर कनिंघम का निधन वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अपोलो-7 मिशन के अंतरिक्ष यात्री वॉल्टर कनिंघम का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। वॉल्टर कनिंघम नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के अपोलो कार्यक्रम के पहले सफल मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान के चालक दल के अंतिम अंतरिक्ष यात्री थे, जो अभी तक जीवित थे। नासा के प्रवक्ता बॉब जैकब्स ने समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस के साथ बातचीत में वॉल्टर कनिंघम के निधन की पुष्टि की। लेकिन, उन्होंने इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी।

read more
Biden ने एक बार फिर एरिक गार्सेटी को भारत के अगले राजदूत के तौर पर किया नामित
International Biden ने एक बार फिर एरिक गार्सेटी को भारत के अगले राजदूत के तौर पर किया नामित

Biden ने एक बार फिर एरिक गार्सेटी को भारत के अगले राजदूत के तौर पर किया नामित वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एरिक गार्सेटी को एक बार फिर भारत के अगले राजदूत के तौर पर नामित किया है। व्हाइट हाउस ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस बार अमेरिकी सीनेट द्वारा उनके नाम की पुष्टि की जाएगी। व्हाइट हाउस ने उनका नाम सीनेट के पास भेजने के बाद एक बयान में कहा, ‘‘ कैलिफोर्निया के एरिक एम.

read more
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नए सदस्यों का स्वागत किया
International संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नए सदस्यों का स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नए सदस्यों का स्वागत किया इक्वाडोर, जापान, माल्टा, मोजाम्बिक और स्विटजरलैंड का मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में औपचारिक स्वागत किया गया। दो साल के कार्यकाल के लिए ये देश जून में निर्विरोध चुने गए थे। कजाकिस्तान ने 2018 में जो परंपरा शुरू की थी, उसमें पांच देशों के राजदूतों ने मंगलवार को परिषद कक्षों के बाहर अन्य सदस्यों के साथ अपने राष्ट्रीय झंडे लगाए। मोजाम्बिक के राजदूत पेड्रो अफोंसो कोमिसारियो ने इसे ‘‘एक ऐतिहासिक तारीख’’ बताया और स्विट्जरलैंड के राजदूत पास्कल बेरीस्विल ने कहा कि उन्हें ‘‘विनम्रता और जिम्मेदारी की गहरी भावना’’ महसूस हुई क्योंकि उनके देशों ने संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली संस्था पर अपनी पहली शर्तों को चिह्नित किया।

read more
जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध क्षतिपूर्ति वार्ता से इनकार किया, पोलैंड ने संयुक्त राष्ट्र का रुख किया
International जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध क्षतिपूर्ति वार्ता से इनकार किया, पोलैंड ने संयुक्त राष्ट्र का रुख किया

जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध क्षतिपूर्ति वार्ता से इनकार किया, पोलैंड ने संयुक्त राष्ट्र का रुख किया पोलैंड ने मंगलवार को कहा कि जर्मनी ने उसे सूचित किया है कि वह द्वितीय विश्व युद्ध की भरपाई के लिए वारसॉ को किसी भी तरह की क्षतिपूर्ति पर बातचीत में शामिल होने का इरादा नहीं रखता है और इस मामले को समाप्त मानता है। पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसने नाजी जर्मनी के 1939-45 के शासन के तहत हुए अनुमानित नुकसान के लगभग 1.

read more
ऑस्ट्रेलिया में हेलीकॉप्टर हादसे में दो ब्रिटिश नागरिकों समेत कुल चार की मौत
International ऑस्ट्रेलिया में हेलीकॉप्टर हादसे में दो ब्रिटिश नागरिकों समेत कुल चार की मौत

ऑस्ट्रेलिया में हेलीकॉप्टर हादसे में दो ब्रिटिश नागरिकों समेत कुल चार की मौत ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को समुद्र के ऊपर दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकराने से जान गंवाने वाले चारों लोगों की शिनाख्त एक पायलट, दो ब्रिटिश नागरिक और सिडनी की एक महिला के तौर पर की गई है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों हेलीकॉप्टर ‘सी वर्ल्ड हेलीकॉप्टर्स’ द्वारा संचालित थे। दूसरे हेलीकॉप्टर का पायलट टक्कर के बाद विमान के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद उसे रेतीले हिस्से पर उतारने में सफल रहा। यह हादसा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में मेन बीच के पास हुआ था। हादसे की जांच कर रहे ऑस्ट्रेलिया के परिवहन सुरक्षा ब्यूरो प्रमुख आयुक्त एंगुस मिशेल ने कहा, हेलीकॉप्टर में आगे बाईं ओर पायलट की तरफ विमान को नुकसान हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हमारे सामने और बुरी स्थिति आ सकती थी। बहरहाल एक हेलीकॉप्टर का सुरक्षित उतर जाना उल्लेखनीय है। हादसे में जान गंवाने वाले पायलट एश्ले जेनकिंसन ‘सी वर्ल्ड हेलीकॉप्टर्स’ में 2019 से मुख्य पायलट के तौर पर कार्यरत थे। उनके दोस्तों ने बताया कि बैलिना के न्यू साउथ वेल्स शहर में पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ में उन्होंने राहत कार्यों में बहुत मदद की थी।

read more
दक्षिण कोरिया ने कहा, परमाणु हथियारों के प्रबंधन पर अमेरिका से बातचीत जारी
International दक्षिण कोरिया ने कहा, परमाणु हथियारों के प्रबंधन पर अमेरिका से बातचीत जारी

दक्षिण कोरिया ने कहा, परमाणु हथियारों के प्रबंधन पर अमेरिका से बातचीत जारी दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को पुष्टि की कि उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु खतरा बढ़ने के बीच उसके और अमेरिका के बीच अमेरिकी परमाणु हथियारों के प्रबंधन में दक्षिण कोरिया को शामिल किए जाने के संबंध में विचार विमर्श चल रहा है। दरअसल उत्तर कोरिया ने नए साल के पहले ही दिन रविवार को एक मिसाइल का परीक्षण किया। वहीं उसके नेता किम जोंग उन ने अपने देश के परमाणु शस्त्रागार का विस्तार करने और नई व अधिक शक्तिशाली अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने का संकल्प लिया था। माना जा रहा है कि इन हथियारों के निर्माण का लक्ष्य दक्षिण कोरिया और अमेरिका को निशाना बनाने के लिए है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योओल ने सोमवार को समाचार पत्र में प्रकाशित एक साक्षात्कार में कहा कि दोनों देश अमेरिकी परमाणु शस्त्रों के संबंध में संयुक्त योजना एवं प्रशिक्षण की योजना बना रहे हैं, अमेरिका ने इस विचार में दिलचस्पी दिखाई है। वहीं जब इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से एक पत्रकार ने प्रश्न किया कि क्या दोनों देश संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा कर रहे है तो बाइडन ने कहा ‘‘ नहीं।’’ यून के प्रवक्ता किम उन हे ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि सियोल और वाशिंगटन ‘‘ उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे के जवाब में अमेरिकी परमाणु संपत्तियों के संबंध में सूचना साझा करने, संयुक्त योजना और संयुक्त कार्य योजना पर विचार विमर्श कर रहे हैं।’’ किम ने कहा कि बाइडन ने जवाब में ‘नहीं’ कह दिया होगा क्योंकि पत्रकार ने परमाणु अभ्यास के बारे में बिना किसी पृष्ठभूमि के प्रश्न पूछ लिया होगा। यून ने समाचारपत्र ‘द चोसुन इल्बो’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, ‘‘परमाणु हथियार अमेरिका के हैं, लेकिन योजना , सूचना साझाकरण, अभ्यास और प्रशिक्षण दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से किए जाने चाहिए।’’ गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया के पास कोई परमाणु हथियार नहीं है और वह अमेरिका की ‘परमाणु सुरक्षा’ में है।

read more
शोध में कहा गया है कि टीकाकरण और बूस्टर डोज संक्रमण के प्रसार को कम करते हैं
International शोध में कहा गया है कि टीकाकरण और बूस्टर डोज संक्रमण के प्रसार को कम करते हैं

शोध में कहा गया है कि टीकाकरण और बूस्टर डोज संक्रमण के प्रसार को कम करते हैं कोविड-19 महामारी पर काबू के लिए हाल ही में हुए टीकाकरण और बूस्टर खुराक से संक्रामकता में कमी आई है लेकिन संक्रमण का जोखिम अब भी ऊंचा बना हुआ है। कैलिफोर्निया की जेलों में हुए एक शोध में यह खुलासा हुआ है। अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन फ्रांसिस्को के शोधकर्ताओं के अनुसार हालिया टीकाकरण और बूस्टर खुराक से ओमीक्रोन की पहली लहर के दौरान कैलिफोर्निया की जेलों में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिली है। शोध में टीकाकरण और बूस्टर खुराक के फायदे बताए गए हैं। कई लोग अब भी संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन टीकाकरण से प्रसार को कम करने में मदद मिली है। शोध में बूस्टर खुराक के प्रभाव को भी दिखाया गया है और पूर्व में वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों को टीकाकरण से अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। प्रत्येक अतिरिक्त खुराक के साथ संक्रमण प्रसार की आशंका 11 फीसदी तक कम हो गई। शोध के वरिष्ठ लेखक नाथन लो ने कहा, संक्रामकता कम करने के लिए, उन लोगों की खातिर टीकों के कई फायदे बताए गए हैं जो बूस्टर खुराक ले चुके हैं और जिन्होंने हाल ही में टीका लगवाए हैं। हमारी रिपोर्ट सिर्फ बंद स्थानों पर रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य संबंधी लाभ के संबंध में है। शोधकर्ताओं ने अमेरिका के कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शंस एंड रिहैबिलिटेशन (सीडीसीआर) द्वारा एकत्र आंकड़ों का विश्लेषण किया। आंकड़ों में कोरोना वायरस की जांच के परिणाम के साथ ही 1,11,687 लोगों का ब्यौरा भी शामिल हैं। 15 दिसंबर 2021 से 20 मई 2022 तक किए गए इस शोध में शामिल लोगों में 97 प्रतिशत पुरुष थे। इस अध्ययन की रिपोर्ट नेचर मेडिसिन नामक पत्रिका में प्रकाशित हुई है।

read more
अमेरिका में गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत, दूसरा घायल, आरोपी फरार
International अमेरिका में गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत, दूसरा घायल, आरोपी फरार

अमेरिका में गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत, दूसरा घायल, आरोपी फरार अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया में एक बंदूकधारी के गोली चलाने से एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य अधिकारी घायल हो गया। पेरोल उल्लंघन कर फरार हुआ आरोपी रविवार को पिट्सबर्ग में पीछा करने के दौरान पुलिस अधिकारियों को गोली मारकर भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक विक्टर जोसफ ने डब्ल्यूटीएई-टीवी को बताया कि गोलीबारी की ये दोनों घटनाएं पिट्सबर्ग के उत्तर-पूर्व में स्थित ब्रेकेनरिज काउंटी के अलग-अलग हिस्सों में हुईं। बंदूकधारी ने रविवार को दोपहर में गोलीबारी के बाद पहले एक वाहन लूटा था। पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टोफर केयर्न्स ने संवाददाताओं को बताया कि विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी संदिग्ध हमलावर की तलाश कर रहे हैं। उसकी पहचान डुकेस्ने निवासी आरोन लैमॉन्ट स्वान (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हथियार संबंधी एक मामले में स्वान पैरोल तोड़ने को लेकर वांछित है। उन्होंने बताया कि मरने वाले और घायल पुलिस अधिकारियों की पहचान अभी जारी नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि मरने वाले पुलिस अधिकारी के सिर में गोली लगी जबकि दूसरे अधिकारी के पैर में गोली लगी है।

read more
दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा नहीं कर रहा है अमेरिका: बाइडन
International दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा नहीं कर रहा है अमेरिका: बाइडन

दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा नहीं कर रहा है अमेरिका: बाइडन वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा नहीं कर रहा है। दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा करने से जुड़े सवाल पर बाइडन ने कहा, ‘‘नहीं।’’ बाइडन नववर्ष की छुट्टियां मनाकर सोमवार रात ही व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। बाइडन ने यह जवाब देकर अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष यून सुक येओल के प्रस्ताव को एक प्रकार से खारिज कर दिया।

read more
पाकिस्तान के नेतृत्व ने आतंकवाद के प्रति ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने’ का संकल्प लिया
International पाकिस्तान के नेतृत्व ने आतंकवाद के प्रति ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने’ का संकल्प लिया

पाकिस्तान के नेतृत्व ने आतंकवाद के प्रति ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने’ का संकल्प लिया पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य-सैन्य नेतृत्व ने सोमवार को देश में आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाने का संकल्प लिया और हिंसा का सहारा लेने वाले किसी भी और हर तरह के संगठनों से निपटने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की 40वीं बैठक के पहले दौर के बाद दूसरे दौर की अध्यक्षता की। बैठक में सभी सेना प्रमुखों, प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों, खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों और अन्य उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, समिति को हाल की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें देश, विशेष रूप से खैबर-पख्तूनख्वा और बलोचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि की सूचना शामिल है। बयान में कहा गया है, ‘‘एनएससी ने पाकिस्तान में आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने के अपने संकल्प को दोहराया और हिंसा का सहारा लेने वाली किसी भी और हर तरह की संस्थाओं पर कार्रवाई करने के अपने दृढ़ संकल्प को भी दोहराया। इससे राष्ट्र की पूरी ताकत के साथ निपटा जाएगा। पाकिस्तान की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’’ तहरीक-ए-तालिबान आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान की जमीन के इस्तेमाल का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए बैठक में संकल्प लिया गया कि किसी भी देश को इस तरह की गतिविधियों के लिए अपनी जमीन का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

read more
जयशंकर ने कहा कि यूरोपीय संघ ने फरवरी 2022 से भारत की तुलना में रूस से छह गुना अधिक जीवाश्म ईंधन का आयात किया
International जयशंकर ने कहा कि यूरोपीय संघ ने फरवरी 2022 से भारत की तुलना में रूस से छह गुना अधिक जीवाश्म ईंधन का आयात किया

जयशंकर ने कहा कि यूरोपीय संघ ने फरवरी 2022 से भारत की तुलना में रूस से छह गुना अधिक जीवाश्म ईंधन का आयात किया विदेश मंत्री एस.

read more
जयशंकर ने ऑस्ट्रिया में अपने समकक्ष से बात की, कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए
International जयशंकर ने ऑस्ट्रिया में अपने समकक्ष से बात की, कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए

जयशंकर ने ऑस्ट्रिया में अपने समकक्ष से बात की, कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को ऑस्ट्रिया के अपने समकक्ष अलेक्जेंडर शालेनबर्ग के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक स्थितियों पर ‘‘खुली और सार्थक’’ चर्चा की तथा दोनों पक्षों ने भारतीय छात्रों और पेशेवरों के लिए प्रवासन एवं यात्रा सुगमता सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में साइप्रस से यहां पहुंचे जयशंकर ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन और चांसलर कार्ल नेहमर सहित इस देश के नेताओं के साथ उनकी व्यापक बातचीत ‘‘हमारे संबंधों के साथ मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर’’ ऑस्ट्रिया के दृष्टिकोण को समझने में बहुत मूल्यवान है। उन्होंने यहां शालेनबर्ग के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने कई क्षेत्रीय और वैश्विक परिस्थितियों पर खुली और सार्थक चर्चा की। मैं यही कहूंगा कि हमारे दृष्टिकोण समान हैं, हालांकि स्पष्ट रूप से हम अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित हैं.

read more
मेक्सिको में एक कारागार पर बंदूकधारियों का हमला, 14 लोगों की मौत
International मेक्सिको में एक कारागार पर बंदूकधारियों का हमला, 14 लोगों की मौत

मेक्सिको में एक कारागार पर बंदूकधारियों का हमला, 14 लोगों की मौत मेक्सिको के स्यूदाद जुआरेज़ शहर स्थित एक कारागार पर बख्तरबंद वाहनों में आए बंदूकधारियों ने रविवार तड़के हमला कर दिया, जिसमें 10 सुरक्षा कर्मियों और चार कैदियों की मौत हो गई। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चिहुआहुआ के अभियोजन कार्यालय ने एक बयान में बताया कि सुबह करीब सात बजे कुछ बख्तरबंद वाहन कारागार पहुंचे और उस पर सवार बंदूकधारियों ने सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी की। गोलीबारी में 10 सुरक्षा कर्मियों और चार कैदियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य सुरक्षा कर्मी और कम से कम 24 कैदी घायल हो गए। बयान के अनुसार, मेक्सिको के सैनिकों और राज्य की पुलिस ने रविवार रात कारागार को फिर अपने नियंत्रण में ले लिया। मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि जुआरेज़ में अगस्त में इसी कारागार में हुए दंगों में 11 लोग मारे गए थे। अभियोजन कार्यालय के अनुसार, रविवार को कारागार पर हुए हमले से कुछ समय पहले नगरपालिका पुलिस पर हमला किया गया था। हालांकि पुलिस ने उनका पीछा कर चार हमलावरों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने एसयूवी में सवार दो कथित बंदूकधारियों का मार गिराया।

read more
इज़राइली मिसाइल के हमले के बाद बंद किया गया दमिश्क हवाई अड्डा
International इज़राइली मिसाइल के हमले के बाद बंद किया गया दमिश्क हवाई अड्डा

इज़राइली मिसाइल के हमले के बाद बंद किया गया दमिश्क हवाई अड्डा इज़राइली सेना ने सीरिया की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को कई मिसाइल दागीं, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मिसाइल हमले के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। सीरियाई सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि सात माह के भीतर दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बना कर किया गया यह दूसरा हमला है, जिसके बाद हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा। इस हमले से आस-पास के इलाके को भी नुकसान पहुंचा है। युद्ध की निगरानी करने वाली एक संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इज़राइली मिसाइलें हवाई अड्डे पर और सेना के शस्त्रागार पर गिरीं। वहीं ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि इस हमले में चार लोग मारे गए हैं। इज़राइल ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि 10 जून को इज़राइल हवाई हमले में दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे को काफी नुकसान पहुंचा था। हाल के वर्षों में इज़राइल ने सीरिया में सरकार के कब्जे वाले स्थानों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं, लेकिन इन हमलों की कभी उसने सार्वजनिक तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero