ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर टकराए, चार यात्रियों की मौत
International ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर टकराए, चार यात्रियों की मौत

ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर टकराए, चार यात्रियों की मौत ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए जिससे एक हेलीकॉप्टर में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दुर्घटना के बाद एक हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट पर ‘मेन बीच’ के निकट सुरक्षित उतर गया। यह स्थान क्वीन्सलैंड राज्य के ब्रिस्बेन से 45 मील दूर दक्षिण में है। क्वींसलैंड राज्य पुलिस के कार्यवाहक निरीक्षक गैरी वॉरेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट के उत्तरी समुद्र तट ‘मेन बीच’ में ‘सीवर्ल्ड पार्क’ के समीप उस दौरान एक-दूसरे से टकरा गए जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। एक हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर गया जबकि दूसरे का मलबा दूर तक फैल गया। पुलिस के अनुसार, वहां तक पहुंचना मुश्किल है। मृतक और तीनों घायल इसी हेलीकॉप्टर में थे। जॉन नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने मेलबर्न रेडियो स्टेशन 3एडब्ल्यू को बताया कि ‘सीवर्ल्ड’ के कर्मचारियों ने दुर्घटना की आवाज सुनी। अधिकारियों ने घटनास्थल की ओर जाने वाले ‘सीवर्ल्ड ड्राइव’ मार्ग को बंद कर दिया है। इसके समीप ही ‘सीवर्ल्ड पार्क’ है। क्वीन्सलैंड एंबुलेंस सेवा ने बताया कि पुलिस और चिकित्सक घटना स्थल पर मौजूद हैं। देश के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट में छुट्टियों के दौरान बहुत भीड़ रहती है। ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। क्वींसलैंड एम्बुलेंस सेवा ने पहले कहा था कि 13 लोगों के घायल होने के बाद जांच की जा रही है।

read more
अध्ययन से पता चलता है कि दक्षिण एशियाई ब्लैक कार्बन एरोसोल ने तिब्बती पठार पर ग्लेशियरों को प्रभावित किया है
International अध्ययन से पता चलता है कि दक्षिण एशियाई ब्लैक कार्बन एरोसोल ने तिब्बती पठार पर ग्लेशियरों को प्रभावित किया है

अध्ययन से पता चलता है कि दक्षिण एशियाई ब्लैक कार्बन एरोसोल ने तिब्बती पठार पर ग्लेशियरों को प्रभावित किया है एक अध्ययन में पाया गया है कि ब्लैक कार्बन एरोसोल ने दक्षिण एशियाई मानसून क्षेत्र से लंबी दूरी के जल वाष्प परिवहन को बदलकर तिब्बती पठार के हिमनदों को बड़े पैमाने पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया है। शोधकर्ताओं ने कहा कि तिब्बती पठार से सटे दक्षिण एशिया क्षेत्र में दुनिया में ब्लैक कार्बन उत्सर्जन का उच्चतम स्तर है। ब्लैक कार्बन एरोसोल जीवाश्म एवं अन्य जैव ईंधनों के अपूर्ण दहन, ऑटोमोबाइल तथा कोयला आधारित ऊर्जा सयंत्रों से निकलने वाला एक पार्टिकुलेट मैटर है। इनमें प्रकाश अवशोषण की क्षमता काफी ज्यादा होती है। कई अध्ययनों ने इस बात पर जोर दिया है कि दक्षिण एशिया से ब्लैक कार्बन एरोसोल हिमालय के पार तिब्बती पठार के अंदरुनी क्षेत्र में जा सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि बर्फ में ब्लैक कार्बन का जमाव सतहों की सफेदी को कम करता है - सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा का वह भाग, जो बिना पृथ्वी एवं वायुमंडल को गर्म किये परावर्तित हो जाता है- जो ग्लेशियरों और बर्फ के आवरण के पिघलने में तेजी ला सकता है, इस प्रकार इस क्षेत्र में जल विज्ञान संबंधी प्रक्रिया और जल संसाधनों को बदल सकता है।

read more
जयशंकर ने कहा कि भारत की कोशिश रूस, यूक्रेन को फिर से बातचीत और कूटनीति में लाने की रही है
International जयशंकर ने कहा कि भारत की कोशिश रूस, यूक्रेन को फिर से बातचीत और कूटनीति में लाने की रही है

जयशंकर ने कहा कि भारत की कोशिश रूस, यूक्रेन को फिर से बातचीत और कूटनीति में लाने की रही है यूक्रेन में जारी संघर्ष पर गहरी चिंता जताते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत शांति के पक्ष में है और युद्ध की शुरुआत से ही नयी दिल्ली की कोशिश यही रही है कि मॉस्को तथा कीव कूटनीति एवं संवाद के माध्यमों की ओर लौटें क्योंकि मतभेदों को हिंसा से नहीं सुलझाया जा सकता। दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में साइप्रस से यहां पहुंचे जयशंकर ने रविवार शाम ऑस्ट्रिया में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। जयशंकर ने कहा, यह (यूक्रेन) संघर्ष वास्तव में अत्यंत गहरी चिंता का विषय है .

read more
यूक्रेन ने और रूसी ड्रोन हमलों की जानकारी दी, पांच घायल
International यूक्रेन ने और रूसी ड्रोन हमलों की जानकारी दी, पांच घायल

यूक्रेन ने और रूसी ड्रोन हमलों की जानकारी दी, पांच घायल यूक्रेन के कई इलाकों को निशाना बनाने के लिये रूस ने बीती रात कई ड्रोन भेजे। यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को दावा किया कि कई हमलावर ड्रोन को मार गिराया गया। इन ड्रोन हमलों के साथ ही क्रेमलिन ने नागरिक बुनियादी ढांचे को लक्षित करने और अपने आक्रमण के लिए यूक्रेनी प्रतिरोध को कम करने के उद्देश्य से बमबारी का उपयोग करने की अपनी रणनीति में कोई कमी नहीं होने का संकेत दिया। ड्रोन हमलों की यह बौछार साल के अंत में लगातार होने वाले हमलों की श्रृंखला में नवीनतम थी।

read more
नेपाल के प्रधानमंत्री  प्रचंड  10 जनवरी को विश्वास मत हासिल करेंगे
International नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 10 जनवरी को विश्वास मत हासिल करेंगे

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 10 जनवरी को विश्वास मत हासिल करेंगे नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 10 जनवरी को संसद में विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीपीएन-माओवादी केंद्र के 68 वर्षीय नेता ने 26 दिसंबर को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने नाटकीय रूप से नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले चुनाव पूर्व गठबंधन से बाहर निकलकर विपक्ष के नेता केपी शर्मा ओली से हाथ मिला लिया था। प्रचंड ने सोमवार को संसद सचिवालय से 10 जनवरी को संसद में विश्वास मत का एजेंडा पेश करने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। संसद सचिवालय के प्रवक्ता रोजनाथ पांडे ने कहा, प्रधानमंत्री ने 10 जनवरी को संसद के एजेंडे में विश्वास मत के विषय को शामिल करने के लिए एक पत्र भेजा है। संवैधानिक प्रावधान के अनुसार,प्रधानमंत्री बनने वाले व्यक्ति को पद की शपथ लेने के एक महीने के भीतर विश्वास मत हासिल करना होता है। देश में 20 नवंबर को चुनाव होने के बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नौ जनवरी को नयी संसद का पहला सत्र बुलाया है। प्रधानमंत्री के रूप में प्रचंड की नियुक्ति के बाद यह पहला संसद सत्र होगा। प्रचंड द्वारा 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 169 सदस्यों के समर्थन का पत्र सौंपे जाने के बाद राष्ट्रपति भंडारी ने उन्हें नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था। सदन में स्पष्ट बहुमत के लिए उन्हें 138 मतों की जरूरत है। उन्हें ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट (सीपीएन-एमाले) और नवगठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) सहित सात दलों का समर्थन प्राप्त है।

read more
राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा कि सिविल सेवा श्रीलंका में आठ घंटे की नौकरी नहीं है
International राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा कि सिविल सेवा श्रीलंका में आठ घंटे की नौकरी नहीं है

राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा कि सिविल सेवा श्रीलंका में आठ घंटे की नौकरी नहीं है श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार को कहा कि देश में लोकसेवा आठ घंटे की नौकरी नहीं है और सरकारी कर्मचारियों को नकदी संकट से जूझ रहे मुल्क को समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए अधिक समय तक काम करना चाहिए। श्रीलंका में पिछले साल अप्रत्याशित आर्थिक संकट आ गया था और देश में विदेश मुद्रा की कमी हो गई थी। इस वजह से देश में प्रदर्शन हुए थे और राजपक्षे परिवार को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था। समाचार पोर्टल ‘न्यूज़पोर्टल.

read more
जयशंकर ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद को किसी एक क्षेत्र में सीमित नहीं किया जा सकता है
International जयशंकर ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद को किसी एक क्षेत्र में सीमित नहीं किया जा सकता है

जयशंकर ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद को किसी एक क्षेत्र में सीमित नहीं किया जा सकता है पाकिस्तान का संदर्भ देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि सीमा पार से होने वाले आतंकवाद को किसी एक क्षेत्र के अंदर सीमित नहीं किया सकता, खासतौर पर जब वह मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी तथा अंतरराष्ट्रीय अपराधों के अन्य स्वरूपों से गहराई से जुड़ा हुआ है। ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शैलेनबर्ग के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति पर उनके बीच खुली और सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बहुत हद तक दोनों देशों के रुख समान हैं, ‘‘हालांकि हम अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित हैं और हमारी कुछ बाध्यताएं हैं।’’ जयशंकर ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के कारण शांति एवं सुरक्षा के लिए होने वाले खतरों पर बातचीत की। इसमें हिंसक चरमपंथ और कट्टरपंथ द्वारा सीमा पार से होने वाला आतंकवाद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के प्रभावों को एक क्षेत्र में सीमित नहीं किया जा सकता, खास तौर पर जब वे मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी तथा अंतरराष्ट्रीय अपराधों के अन्य स्वरूपों से गहराई से जुड़े हुए हैं।

read more
नेपाल में वर्ष 2022 के दौरान आने वाले पर्यटकों में भारतीय शीर्ष पर
International नेपाल में वर्ष 2022 के दौरान आने वाले पर्यटकों में भारतीय शीर्ष पर

नेपाल में वर्ष 2022 के दौरान आने वाले पर्यटकों में भारतीय शीर्ष पर नेपाल के लिए वर्ष 2022 में भारत सबसे बड़ा पर्यटक बाजार के तौर पर उभरा है। पर्यटन अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से मंद पड़ा नेपाल का पर्यटन उद्योग धीरे-धीरे उबर रहा है। नेपाल पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जनवरी से दिसंबर के बीच देश में कुल 6,14,148 विदेश पर्यटक आए, जिनमें से 2,09,105 पर्यटक भारत से आए जबकि 77,009 पर्यटकों के साथ अमेरिका दूसरे और 44,781 पर्यटकों के साथ ब्रिटेन तीसरे स्थान पर रहा। आकंड़ों के मुताबिक 26,874 पर्यटकों के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर और बांग्लादेश 25,384 पर्यटकों के साथ पांचवे पायदान पर रहा। एनबीटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) धनंजय रेगमी ने बताया कि पिछले साल 6,14,148 पर्यटकों के देश में आने से संकेत मिलता है कि नेपाल का पर्यटन क्षेत्र उबर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021 के दौरान नेपाल में केवल 1,50,962 और वर्ष 2020 में केवल 2,30,085 अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए। पर्यटन उद्योग पर महामारी की मार पड़ने से पहले नेपाल में वर्ष 2019 के दौरान कुल करीब 12 लाख पर्यटक आए थे। एनबीटी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में सबसे अधिक 88,582 पर्यटक हवाई मार्ग से आए और कुल अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में 40.

read more
इज़राइली मिसाइल के हमले के बाद बंद दमिश्क हवाई अड्डे पर उड़ानें बहाल हुईं
International इज़राइली मिसाइल के हमले के बाद बंद दमिश्क हवाई अड्डे पर उड़ानें बहाल हुईं

इज़राइली मिसाइल के हमले के बाद बंद दमिश्क हवाई अड्डे पर उड़ानें बहाल हुईं इज़राइली सेना ने सीरिया की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को कई मिसाइल दागीं, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मिसाइल हमले के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया। हालांकि, बाद में उड़ाने बहाल की जा सकीं। सीरियाई सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि सात माह के भीतर दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बना कर किया गया यह दूसरा हमला है, जिसके बाद हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा। इस हमले से आस-पास के इलाके को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, सीरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डे पर मरम्मत का काम तुरंत शुरू किया गया और बाद में सोमवार को कुछ उड़ानें फिर से शुरू हो गईं जबकि हवाई अड्डे के अन्य हिस्सों में काम जारी है। युद्ध की निगरानी करने वाली एक संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इज़राइली मिसाइलें हवाई अड्डे पर और सेना के शस्त्रागार पर गिरीं। वहीं ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि इस हमले में चार लोग मारे गए हैं। इज़राइल ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि 10 जून को इज़राइल हवाई हमले में दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे को काफी नुकसान पहुंचा था। हाल के वर्षों में इज़राइल ने सीरिया में सरकार के कब्जे वाले स्थानों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं, लेकिन इन हमलों की कभी उसने सार्वजनिक तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली।

read more
West Bank conflict में इजरायली सेना के हाथों दो फलस्तीनियों की मौत
International West Bank conflict में इजरायली सेना के हाथों दो फलस्तीनियों की मौत

West Bank conflict में इजरायली सेना के हाथों दो फलस्तीनियों की मौत रमल्ला। इजरायली सेना ने संघर्ष के दौरान एक फलस्तीनी उग्रवादी और एक नागरिक को मार डाला। यह घटना कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक फलस्तीनी शहर में इजरायली सैनिकों के प्रवेश करने के दौरान हुई। फलस्तीनियों ने यह जानकारी दी। जेनिन में इब्न सिना अस्पताल के निदेशक समीर अत्तियाह ने बताया कि 21 वर्षीय समीर हौशियेह को सीने में कई गोलियां मारी गईं और नागरिक फौद अबेद भी मारा गया।

read more
Philippines में बाढ़ से 51 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लापता
International Philippines में बाढ़ से 51 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लापता

Philippines में बाढ़ से 51 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लापता मनीला। फिलीपींस के कुछ हिस्सों में क्रिसमस सप्ताहांत के दौरान भारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है, जबकि 19 अन्य अभी भी लापता है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाढ़ से काफी लोगों को अपने घर भी छोड़ने पड़े। सोशल मीडिया पर तस्वीरों में उत्तरी मिंडानाओ के मिसामिस ऑक्सिडेंटल प्रांत के निवासियों को अपने घरों के फर्श से मोटी मिट्टी साफ करते हुए दिखाया गया है।

read more
Pope Emeritus Benedict 16वें का पार्थिव शरीर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया
International Pope Emeritus Benedict 16वें का पार्थिव शरीर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया

Pope Emeritus Benedict 16वें का पार्थिव शरीर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया वेटिकन सिटी। पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट सोलहवें का पार्थिव शरीर आम लोगों के दर्शन के लिये रखा गया है और सोमवार को भोर से पहले ही हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिये कतारबद्ध नजर आए। सेंट पीटर्स बेसिलिका के दरवाजे जनता के लिए स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे खुले और पहले श्रद्धालु ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिये अंदर प्रवेश किया। सेंट पीटर्स बेसिलिका में सोमवार को सार्वजनिक दर्शन की अवधि 10 घंटे की है। बृहस्पतिवार को सुबह अंतिम संस्कार किए जाने से पहले मंगलवार और बुधवार को 12-12 घंटों के लिये बेनेडिक्ट 16वें के पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शन के लिये रखा जाएगा।

read more
Trump का चीन कनेक्शन आया सामने, टैक्स डिटेल्स से हुए चौंकाने वाले खुलासे
International Trump का चीन कनेक्शन आया सामने, टैक्स डिटेल्स से हुए चौंकाने वाले खुलासे

Trump का चीन कनेक्शन आया सामने, टैक्स डिटेल्स से हुए चौंकाने वाले खुलासे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। हालिया हुए खुलासे बेहद ही चौंकाने वाले हैं। पूर्व राष्ट्रपति का चीन में भी बैंक खाता खुला था। इसके अलावा ट्रंप के फेडरल टैक्स रिटर्न पर भी कई खुलासे हुए हैं। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद इस रिपोर्ट को सार्वजनिक की गई है। इससे पता चला कि ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए पहले और आखिरी साल में सबसे कम टैक्स भरा है।चीन में बैंक खाताचीन में बैंक खाता होने के बारे में 2020 के राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान कई महाद्वीपों पर व्यापारिक हितों के साथ लंबे समय तक रियल एस्टेट और मीडिया मुगल से पूछा गया था। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस के लिए अपना 2016 का अभियान शुरू करने से पहले उन्होंने इसे बंद कर दिया था। बहस के दौरान ट्रम्प ने कहा, "

read more
China Covid: महामारी आउट ऑफ कंट्रोल, छुट्टियों के बिना ओवरटाइम कर रहे अस्पताल, इन देशों ने लगाया चीन से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर प्रतिबंध
International China Covid: महामारी आउट ऑफ कंट्रोल, छुट्टियों के बिना ओवरटाइम कर रहे अस्पताल, इन देशों ने लगाया चीन से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर प्रतिबंध

China Covid: महामारी आउट ऑफ कंट्रोल, छुट्टियों के बिना ओवरटाइम कर रहे अस्पताल, इन देशों ने लगाया चीन से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर प्रतिबंध चीन द्वारा जीरो-कोविड पॉलिसी को समाप्त करने के हफ्तों बाद भी संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम ये है कि शांक्सी, हेबेई, हुनान, जिआंगसु सहित कई चीनी प्रांतों के अस्पताल नए साल की छुट्टियों के बिना ओवरटाइम काम करते नजर आए। ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि किनहुआंगदाओ के तीसरे नगरपालिका अस्पताल के सभी कर्मचारियों को मरीजों की जरूरतों को पूरी तरह से पूरा करने के लिए अपनी छुट्टियां रद्द करने के लिए कहा गया था। चीन हाल के सप्ताहों में कोविड मामलों में घातक स्पाइक से जूझ रहा है क्योंकि उसने लंबे लॉकडाउन और जबरन क्वारंटाइन जैसे कड़े कोविड नियंत्रण उपायों को हटा दिया है। वैश्विक स्वास्थ्य निकाय विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से वायरल अनुक्रमण, नैदानिक ​​प्रबंधन और प्रभाव मूल्यांकन को मजबूत करने का आग्रह किया है और इन क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की है।इसे भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत-पाक संबंधों को लेकर नये साल पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर12 से ज्यादा देशों ने लगाए यात्रा प्रतिबंधदुनिया के कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। 12 से ज्यादा देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया में आने वाले 5 जनवरी से एंट्री तभी मिलेगी, जब कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट लेकर यात्री आएंगे। कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, इटली, स्पेन, जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान ने भी चीन से आने वाले याच्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। यात्रियों की जांच होगी। उन्हें कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट के साथ ही इन देशों में एंट्री मिलेगी। इसे भी पढ़ें: चीन से कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए कोविड जांच अनिवार्य होगीअस्पताल के कर्मचारियों के लिए कोई नए साल की छुट्टियां नहींकम से कम छह चीनी प्रांतों के अस्पतालों ने कर्मचारियों से नए साल की छुट्टियों की योजना रद्द करने को कहा है। नए साल की छुट्टियों के दौरान आने वाले प्रकोप के चरम से निपटने के लिए, झेजियांग प्रांत ने स्थानीय चिकित्सा संस्थानों को छह कार्य सौंपे हैं, जिनमें बुखार क्लीनिक की सेवा क्षमता में सुधार, सेवा की पहुंच, सुविधा में सुधार और लगातार सुधार शामिल हैं। ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार रोगियों का इलाज करने की क्षमता।

read more
Brazil: Lula da Silva ने तीसरी बार ली राष्ट्रपति पद की शपथ
International Brazil: Lula da Silva ने तीसरी बार ली राष्ट्रपति पद की शपथ

Brazil: Lula da Silva ने तीसरी बार ली राष्ट्रपति पद की शपथ ब्रासीलिया। ला डा सिल्वा ने रविवार को ब्राजील के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। लूला डा सिल्वा ने पद संभालने के बाद अपने पहले संबोधन में देश को फिर से पटरी पर लाने पर जोर दिया और अपने पूर्ववर्ती जायर बोल्सोनारो के प्रशासन के सदस्यों को उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराने का संकल्प किया। लूला डा सिल्वा ने बोल्सोनारो के फिर से सत्ता में आने के सपने को तोड़ते हुए तीसरी बार राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला है। कांग्रेस के निचले सदन में लूला डा सिल्वा ने कहा, ‘‘ ब्राजील के लिए हमारा संदेश आशा व पुनर्निर्माण का है।

read more
Canada: ट्रूडो ने विदेशी घर खरीदारों पर लगाया दो साल का बैन, कानून लागू
International Canada: ट्रूडो ने विदेशी घर खरीदारों पर लगाया दो साल का बैन, कानून लागू

Canada: ट्रूडो ने विदेशी घर खरीदारों पर लगाया दो साल का बैन, कानून लागू कनाडा दुनिया भर के लोगों का स्वागत करने के लिए मशहूर है। अपने बहुसांस्कृतिक राष्ट्र की पहचान और गुणवक्ता के कारण कनाडा विदेशी नागरिकों की पहली पसंद में से एक है। कनाडा ने एक नया कानून बनाया है जिससे अब विदेशी निवेशकों के लिए देश में घर खरीदना अब विदेशी निवेशकों के लिए दूर का सपना हो सकता है। देश ने कथित तौर पर निवेश के रूप में विदेशियों को बेची जाने वाली आवासीय संपत्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

read more
यूक्रेन पर रूस ने किए नए सिरे से मिसाइल हमले, नव वर्ष का जश्न पड़ा फीका
International यूक्रेन पर रूस ने किए नए सिरे से मिसाइल हमले, नव वर्ष का जश्न पड़ा फीका

यूक्रेन पर रूस ने किए नए सिरे से मिसाइल हमले, नव वर्ष का जश्न पड़ा फीका रूस ने यूक्रेन पर रविवार को नए सिरे से मिसाइल हमले किए, जिसकी वजह से वर्ष 2023 का पहले दिन का जश्न भी फीका रहा। रूस द्वारा नए साल पर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर कम से कम तीन हो गई है। डिप्टी प्रेसिडेंशियल चीफ ऑफ स्टाफकिरिलो त्यमोशेंको ने बताया कि रात को हुई गोलाबारी में दक्षिणी खेरसॉन शहर में कम से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि धमाकों की वजह से बच्चों के एक अस्पताल की सैकड़ों खिड़कियों के शीशे टूट गए। ख्मेल्नाइत्स्की के महापौर ओलेक्संदर सिम्चिशिन ने बताया कि शहर में हुए रॉकेट हमले में 22 वर्षीय एक महिला घायल हो गई, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। यूक्रेन की राजधानी कीव सहित विभिन्न इलाकों में शनिवार और पूरी रात धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए। यह संकेत है कि रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि अब रूसी जानबूझकर गैर सैनिकों को निशाना बना रहे हैं, ताकि भय का माहौल पैदा कर सकें एवं मनोबल तोड़ सकें। उल्लेखनीय है कि रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के ऊर्जा संयत्रों को ध्वस्त करने के लिए हमले किए थे, जिसके 36 घंटे के बाद नए हमले किए गए हैं। यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्की ने नववर्ष की पूर्व संध्या से पहले बड़े पैमाने पर किए गए हमलों पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की जिंदगी को बर्बाद करना पड़ोसी देश की घृणित आदत है।’’ कीव में एसोसिएटेड प्रेस का फोटाग्राफर विस्फोट स्थल पर गया, जहां पर एक महिला का शव पड़ा था और पास में ही उसके पति और पुत्र खड़े थे। कीव के महापौर विटाली क्लीत्श्चको ने बताया कि रूसी हमले में किंडरगार्टन सहित दो स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ यूक्रेनवासी खतरे के बावजूद अपने परिवार के साथ नववर्ष की छुट्टियां मनाने स्वदेश लौटे हैं।

read more
भारत ने यूक्रेन विवाद पर ‘गहरी’ चिंता जताई; रूस, यूक्रेन से बातचीत के रास्ते पर लौटने का आग्रह
International भारत ने यूक्रेन विवाद पर ‘गहरी’ चिंता जताई; रूस, यूक्रेन से बातचीत के रास्ते पर लौटने का आग्रह

भारत ने यूक्रेन विवाद पर ‘गहरी’ चिंता जताई; रूस, यूक्रेन से बातचीत के रास्ते पर लौटने का आग्रह विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन में जारी संघर्ष पर ‘‘गहरी’’ चिंता जताते हुए रविवार को कहा कि भारत शांति के पक्ष में है और शुरुआत से ही भारत का प्रयास बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का रहा है। उन्होंने कहा कि मतभेदों को हिंसा से नहीं सुलझाया जा सकता। दो देशों की अपनी आधिकारिक यात्रा के दूसरे चरण में साइप्रस से यहां पहुंचे जयशंकर ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। जयशंकर ने कहा, ‘‘यह (यूक्रेन) संघर्ष वास्तव में बहुत गहरी चिंता का विषय है.

read more
पोप बेनेडिक्ट के निधन से भविष्य में पोप बनने वालों के लिए प्रोटोकॉल का मार्ग प्रशस्त हुआ
International पोप बेनेडिक्ट के निधन से भविष्य में पोप बनने वालों के लिए प्रोटोकॉल का मार्ग प्रशस्त हुआ

पोप बेनेडिक्ट के निधन से भविष्य में पोप बनने वालों के लिए प्रोटोकॉल का मार्ग प्रशस्त हुआ पोप एमेरिटस (सेवामुक्त) बेनेडिक्ट 16वें के निधन के अवसर पर इस बार सेंट पीटर्स बेसिलिका की घंटियों की आवाज नहीं सुनाई दी, न ही वेटिकन के महाशय ने चौक में कैथोलिक चर्च को मानने वाले लोगों के लिए कोई महत्वपूर्ण घोषणा ही की। एक ‘मछुआरे की अंगूठी’ नहीं तोड़ी गई और रोम में आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए राजनयिक दल नहीं जुटाए गए। दरअसल, पोप को मृत घोषित किए जाने के बाद इस प्रक्रिया के तहत कैमरलेंगो पोप की अंगूठी लेता है और अन्य कार्डिनल्स (पादरी) की उपस्थिति में कैंची की एक जोड़ी से उसे काटता है। पोप एमेरिटस (सेवामुक्त) बेनेडिक्ट 16वें के निधन की घोषणा शनिवार को पूरी तरह से अनौपचारिक तरीके से की गयी। वेटिकन के प्रेस कार्यालय ने दो वाक्यों का एक बयान जारी कर पोप बेनेडिक्ट के निधन की यह घोषणा की और साथ ही स्पष्ट किया कि बेनेडिक्ट ने करीब एक दशक पहले ही पोप का पद छोड़ दिया था। उनके निधन के अनुष्ठान एक पोप की तरह नहीं, बल्कि एक सेवानिवृत्त बिशप के समान थे, भले ही उन्हें पोप के लाल वस्त्रों में दफनाया जाएगा। इससे एक सवाल खड़ा होता है कि क्या पोप फ्रांसिस बेनेडिक्ट के निधन के बाद सेवानिवृत्त पोप के कार्यालय को विनियमित करने के लिए नए प्रोटोकॉल जारी करेंगे?

read more
यूक्रेन पर रूस के नए मिसाइल हमले, नववर्ष का जश्न पड़ा फीका
International यूक्रेन पर रूस के नए मिसाइल हमले, नववर्ष का जश्न पड़ा फीका

यूक्रेन पर रूस के नए मिसाइल हमले, नववर्ष का जश्न पड़ा फीका रूस ने यूक्रेन पर रविवार को नए सिरे से मिसाइल हमले किए जिसकी वजह से वर्ष 2023 का पहले दिन का जश्न भी फीका रहा। रूस द्वारा नए साल पर किए गए हमलें में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर कम से कम तीन हो गई है। शनिवार को मध्य रात्रि होते ही राजधानी कीव में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और घरों में छोटे पैमाने पर जश्न मना रहे लोगों की खुशी पर मिसाइल हमलों ने खलल डाला।यूक्रेनियाई अधिकारियों ने दावा किया कि अब रूसी जानबूझकर गैर सैनिकों को निशाना बना रहे हैं ताकि भय का माहौल पैदा कर सकें एवं मनोबल तोड़ सके। नए साल पर लोगों की जब आंखे खुली तो कीव कॉफी हद तक शांत था, जिसका लोगों ने आनंद लिया। शहर के एक उद्यान में अपने पति के साथ बैठी इवहेनिया सुलजेंको ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर जश्न मनाना मुश्किल है, हम समझते हैं कि हमारे सैनिक अपने परिवारों के साथ नहीं हैं। लेकिन साल के अंत में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा नव वर्ष के अवसर पर दिए गए मजबूत भाषण से उनका मनोबल बढ़ा है और वह यूक्रेनियाई होने पर गर्व महसूस कर रही हैं।’’ वह युद्ध से सबसे अधिक प्रभावित काखमुत और खारकीव में रहने के बाद हाल में कीव आई हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव सहित विभिन्न इलाकों में शनिवार और पूरी रात धमाके सुने गए जिसकी वजह से दर्जनों लोग घायल हुए। यह संकेत है कि रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के ऊर्जा संयत्रों को ध्वस्त करने के लिए हमले किए थे, जिसके 36 घंटे के बाद नए हमले किए गए हैं। रूस अक्टूबर से ही हर सप्ताह यूक्रेन की बिजली और जलापूर्ति प्रणाली को निशाना बना रहा है ताकि यूक्रेन में रहने वाले को परेशानी हो जबकि उसके सैनिक जमीन पर बढ़त बनाने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रपति कर्मियों के उप प्रमुख किरिलो त्यमोशेंको ने बताया कि रात को हुई गोलाबारी में दक्षिणी खेरसॉन शहर में कम से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि धमाकों की वजह से बाल अस्पताल की सैकड़ों खिड़कियों के शीशे टूट गए। यूक्रेन की सेना ने नवंबर में रूसी सैनिकों के निपर नदी से पीछे हटने के बाद इलाके पर कब्जा किया था। यह नदी खेरसॉन इलाकों को दो हिस्सो में बांटती है। खेरसॉन के गवर्नर यारोस्लाव येनशेविचके मुताबिक जब रूसी गोला शनिवार रात बाल अस्पताल पर गिरा, तब सर्जन 13 साल के लड़के का ऑपरेशन कर रहे थे जो शाम को नजदीकी गांव में गंभीर रूप से घायल हो गया था। गोले से ऑपरेशन थियेटर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और लड़के को गंभीर हालात में 99 किलोमीटर दूर मियोलेव में भेजना पड़ा। ख्मेल्नाइत्स्की के महापौर ओलेक्संदर सिम्चिशिन ने बताया कि शहर में हुए रॉकेट हमले में 22 वर्षीय एक महिला घायल हो गई जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

read more
पोप बेनेडिक्ट 16वें का निधन, 600 वर्षों में पोप के पद से इस्तीफा देने वाले प्रथम कैथोलिक धर्मगुरु थे
International पोप बेनेडिक्ट 16वें का निधन, 600 वर्षों में पोप के पद से इस्तीफा देने वाले प्रथम कैथोलिक धर्मगुरु थे

पोप बेनेडिक्ट 16वें का निधन, 600 वर्षों में पोप के पद से इस्तीफा देने वाले प्रथम कैथोलिक धर्मगुरु थे धर्मनिरपेक्ष यूरोप में ईसाई धर्म के पुनर्जागरण की कोशिश करने वाले पोप एमेरिटस (सेवामुक्त) बेनेडिक्ट 16वें का शनिवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। जर्मनी से ताल्लुक रखने वाले बेनेडिक्ट एक ऐसे पोप के रूप में याद रखे जाएंगे, जो इस पद से इस्तीफा देने वाले 600 वर्षों में प्रथम कैथोलिक धर्मगुरु थे। सेंट पीटर्स स्क्वायर में बृहस्पतिवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। यह एक अभूतपूर्व कार्यक्रम होगा, जिसमें मौजूदा पोप पूर्व पोप की अंत्येष्टि पर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे। बेनेडिक्ट ने 11 फरवरी 2013 को विश्व को उस वक्त स्तब्ध कर दिया था, जब उन्होंने यह घोषणा की कि वह 1.

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero