भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने पहली बार मनाया ‘वीर बाल दिवस’
International भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने पहली बार मनाया ‘वीर बाल दिवस’

भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने पहली बार मनाया ‘वीर बाल दिवस’ भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने यहां पहला ‘वीर बाल दिवस’ मनाया और 10वें सिख गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को याद किया। गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंनेधर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इस साल नौ जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

read more
द. कोरिया ने उ. कोरिया पर निगरानी के लिए स्टील्थ ड्रोन हासिल करने का आह्वान किया
International द. कोरिया ने उ. कोरिया पर निगरानी के लिए स्टील्थ ड्रोन हासिल करने का आह्वान किया

द. कोरिया ने उ. कोरिया पर निगरानी के लिए स्टील्थ ड्रोन हासिल करने का आह्वान किया दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने उत्तर कोरिया पर बेहतर तरीके से नजर रखने के लिए मजबूत वायु रक्षा प्रणाली और उच्च-तकनीक वाले ड्रोन हासिल करने का मंगलवार को आह्वान किया। वहीं, सेना ने गत पांच साल में पहली बार सीमा पार कर आए उत्तरी कोरियाई ड्रोन को मार गिराने में असफल होने पर माफी मांगी है। दक्षिण कोरियाई सेना ने सोमवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए चेतावनी के रूप में गोलियां चलायीं लेकिन उत्तर कोरिया के किसी ड्रोन को मार गिराने में असफल रही।

read more
संयुक्त राष्ट्र में कांगो में स्थिति बिगड़ी, M23 विद्रोहियों का कहर जारी
International संयुक्त राष्ट्र में कांगो में स्थिति बिगड़ी, M23 विद्रोहियों का कहर जारी

संयुक्त राष्ट्र में कांगो में स्थिति बिगड़ी, M23 विद्रोहियों का कहर जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी कांगो में एम23 उग्रवादियों ने बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों समेत लोगों की जान ली है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार एम23 विद्रोहियों ने बच्चों को सैनिक बनने के लिए मजबूर किया। 230 से अधिक लोगों के साक्षात्कार और कांगो के उत्तर किवू प्रांत के रुतशुरू क्षेत्र के दौरे के आधार पर 21 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की गयी जिसे इस सप्ताह प्रकाशित किया जा सकता है। रुतशुरू क्षेत्र पर एम23 ने कब्जा कर रखा है। पूर्वी कांगो में दशकों से तनावपूर्ण हालात हैं जहां 120 से अधिक सशस्त्र समूह क्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर मूल्यवान खनिजों वाली खानों और जमीन पर नियंत्रण के लिए, जबकि कुछ समूह अपने समुदायों की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं। पहले से ही नाजुक स्थिति इस साल और बिगड़ गयी जब करीब एक दशक तक निष्क्रिय रहने के बाद एम23 फिर से सिर उठाने लगा। एम23 सबसे पहले 10 साल पहले सामने आया था, जब उसके लड़ाकों ने कांगो के पूर्व में सबसे बड़े शहर गोमा पर कब्जा कर लिया था। समूह का नाम 23 मार्च, 2009 को हुए एक शांति समझौते की वजह से एम23 रखा गया। समझौते में विद्रोहियों को कांगो की सेना में शामिल करने की वकालत की गयी थी। एम23 का आरोप है कि सरकार समझौते का पालन नहीं कर रही। रिपोर्ट के अनुसार 2021 के आखिर में फिर से सक्रिय हुए एम23 ने नागरिकों की हत्या करना शुरू कर दिया और क्षेत्रों पर कब्जा करने लगा। एम23 लड़ाकों ने महिलाओं का उत्पीड़न और उनके साथ दुष्कर्म शुरू कर दिया। एम23 ने आरोपों पर सवालों का जवाब नहीं दिया है, लेकिन इसके पहले वह दुष्प्रचार बताकर इन आरोपों को खारिज कर चुका है।

read more
महारानी एलिज़ाबेथ से सना मारिन तक, राजनीति में महिलाओं को सदा पूर्वाग्रह झेलना पड़ा
International महारानी एलिज़ाबेथ से सना मारिन तक, राजनीति में महिलाओं को सदा पूर्वाग्रह झेलना पड़ा

महारानी एलिज़ाबेथ से सना मारिन तक, राजनीति में महिलाओं को सदा पूर्वाग्रह झेलना पड़ा दो देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिएहोने वाली बैठक अंतरराष्ट्रीय राजनीति में सामान्य कवायद है। लेकिन न्यूज़ीलैंड की जैसिंडा अर्डर्न और फ़िनलैंड की सना मारिन को हाल ही में हुए एक शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए सफाई देनी पड़ी, जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उनमें मुलाकात हुई क्योंकि वे दोनों युवा, महिला नेता हैं। प्रधानमंत्रियों के रूप में, अर्डर्न और मारिन ने वास्तव में राजनीति में बाधाओं को तोड़ा है। लेकिन इस सवाल में उनके प्रति जो पूर्वाग्रह प्रदर्शित किया गया, उनका एक लंबा इतिहास रहा है। युवा महिलाओं को हमेशा अपने अनुभव और शासन करने की क्षमता के बारे में संदेह का सामना करना पड़ा है। यह दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बारे में भी सच था। 70 वर्षों तक साप्ताहिक निजी सत्रों में 15 प्रधानमंत्रियों से पूछताछ करने से निश्चित रूप से उन्हें सरकार की चुनौतियों के बारे में जानकारी मिली। लेकिन जब उन्होंने पहली बार गद्दी संभाली, तो इतिहासकार केट विलियम्स के अनुसार, विंस्टन चर्चिल ने सोचा कि वह सिर्फ एक बच्ची है और इस भूमिका के लिए बहुत अनुभवहीन है। हमें यह सोचकर आश्चर्य होगा कि क्या उन्होंने 25 वर्षीय राजा के बारे में भी ऐसा ही कहा होता। ब्रिटेन के समाज का उम्र के साथ एक जटिल रिश्ता है। वृद्ध लोगों को बुद्धिमान और अनुभवी के रूप में देखा जाता है, लेकिन संपर्क से बाहर और मानसिक और शारीरिक रूप से गिरावट में भी। युवा लोगों को आविष्कारशील लेकिन अविश्वसनीय या यहां तक ​​कि लापरवाह के रूप में देखा जाता है। बेशक ये केवल सामान्यीकरण हैं। लेकिन उनका अभी भी कार्यस्थलों और राजनीतिक संस्थानों पर प्रभाव है, जिससे वृद्ध लोगों के लिए खुद को विशेषज्ञों के रूप में स्थापित करना आसान हो जाता है। यह आंशिक रूप से इस कारण से है कि ब्रिटेन की संसद में वृद्ध लोगों का वर्चस्व बना हुआ है। हाउस ऑफ लॉर्ड्स में यह निश्चित रूप से सच है, जहां 92 वंशानुगत पद हैं। वंशानुगत राजनीतिक पद अत्यंत जोखिम भरे और निश्चित रूप से अनुचित हैं। वे परिवारों की एक छोटी संख्या और विशेष रूप से पुरानी पीढ़ी को विशेषाधिकार देते हैं क्योंकि आप केवल तभी पात्र बनते हैं जब आपसे पहले समकक्ष (आमतौर पर आपके माता-पिता) मर जाते हैं। बाकी सदस्यों को उनके करियर को स्थापित करने के बाद नियुक्त किया जाता है, इसलिए हाउस ऑफ लॉर्ड्स में शुरूआत करने तक उम्र ज्यादा हो जाती है।इस साल औसत उम्र 71 थी। उम्र के लिहाज से हाउस ऑफ कॉमन्स थोड़ा युवा है - 2019 में सांसदों की औसत आयु 51 थी। पिछले 50 वर्षों में, हमने 60-69 आयु वर्ग के सांसदों की संख्या में 105 तक की वृद्धि देखी है। हालांकि 18-29 के बीच की आयु वाले भी बढ़े, लेकिन इस वर्ग में अब भी केवल 21 सांसद हैं। ब्रिटेन की संसद में युवतियां हाउस ऑफ कॉमन्स में कुछ युवा लोगों को संरक्षण प्राप्त है, विशेषकर महिलाओं को। उनके प्रति लापरवाह होने का पूर्वाग्रह शत्रुता के रूप में कायम है। दशकों से, सांसदों और अश्वेत सदस्यों (विशेष रूप से महिलाओं) ने मुझे साक्षात्कार में बार-बार बताया है कि सुरक्षा अधिकारी और यहां तक ​​​​कि अन्य राजनेता भी समझते हैं कि वे कर्मचारी या आगंतुक हैं। यदि आप पहले से ही इम्पोस्टर सिंड्रोम से जूझ रहे हैं, जो कि कई राजनेता करते हैं, तो कल्पना करें कि यह कितना अटपटा है, जब लोग यह मान लेते हैं कि आप वह नहीं हैं, जो दरअसल आप हैं। राजनीति में युवा महिलाएं भी अक्सर भयानक ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होती हैं। सदन में 2018 में महिलाओं के प्रति द्वेष को घृणा अपराध मानने के लिए बहस में, 20 वर्ष की आयु में चुनी गई सबसे कम उम्र की सांसद म्हैरी ब्लैक ने स्पष्ट किया: इसे नरम शब्दों में नहीं बताया जा सकता कि दुर्व्यवहार कितना कामुक और गलत है .

read more
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने तालिबान से महिलाओं पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने को कहा
International संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने तालिबान से महिलाओं पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने को कहा

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने तालिबान से महिलाओं पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने को कहा संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ने अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों पर बढ़ती पाबंदियों की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि देश के तालिबान शासकों को इन प्रतिबंधों को तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को गैर-सरकारी संगठनों के लिए काम करने से रोकने के फैसले के भयानक परिणामों की ओर इशारा किया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने जिनेवा में जारी एक बयान में कहा कि कोई भी देश अपनी आधी आबादी को बाहर कर सामाजिक और आर्थिक रूप से विकास नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, महिलाओं और लड़कियों पर लगाए गए इन प्रतिबंधों से न केवल सभी अफ़गानों की पीड़ा बढ़ेगी, बल्कि मुझे डर है कि अफ़गानिस्तान की सीमाओं से परे भी एक जोखिम पैदा होगा। तुर्क ने कहा कि महिलाओं को गैर-सरकारी संगठनों के लिए काम करने से प्रतिबंधित करना उन्हें और उनके परिवारों को आय से वंचित करेगा तथा उन्हें देश के विकास में सकारात्मक योगदान करने के अधिकार से वंचित करेगा। उन्होंने कहा, प्रतिबंध से इन गैर सरकारी संगठनों की आवश्यक सेवाएं प्रदान करने की क्षमता काफी कम हो जाएगी, जिन पर अनेक अफगान लोग निर्भर हैं। 

read more
रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि यूक्रेन को खुद को विसैन्यीकरण करना चाहिए
International रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि यूक्रेन को खुद को विसैन्यीकरण करना चाहिए

रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि यूक्रेन को खुद को विसैन्यीकरण करना चाहिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यू्क्रेन को अपना ‘असैन्यीकरण’ और खुद को नाजीवाद के प्रभाव से मुक्त करना चाहिए, अन्यथा रूसी सेना इस मुद्दे का समाधान करेगी। लावरोव ने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया कि वे रूस को कमजोर करने के लिए यूक्रेन में युद्ध को हवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण करने के बाद शुरू हुआ संघर्ष कितना लंबा चलेगा, यह कीव और वाशिंगटन पर निर्भर करता है। रूसी विदेश मंत्री ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ से कहा, ‘‘जहां तक संघर्ष की अवधि की बात है, गेंद यूक्रेन के पाले में है और वाशिंगटन उसके पीछे खड़ा है।’’ लावरोव की टिप्पणी यू्क्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा के उस साक्षात्कार के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार चाहती है कि युद्ध समाप्त करने के लिए फरवरी के अंत तक संयुक्त राष्ट्र में शांति शिखर सम्मेलन आयोजित की जाए। इस बीच, यूक्रेन के दोंतेस्क और लुहांस्क क्षेत्रों में मंगलवार को भी भीषण लड़ाई जारी रही। यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हाना मालायर ने कहा कि रूसी सेना दोंतेस्क क्षेत्र में बाखमत शहर की घेराबंदी करने की कोशिश कर रही है। लुहांस्क के गवर्नर सेरहीय हैदई ने कहा कि क्रेमीना शहर के आसपास भीषण लड़ाई जारी है।

read more
समुद्र की खतरनाक यात्रा के दौरान 26 रोहिंग्या शरणार्थी मारे गये: संयुक्त राष्ट्र
International समुद्र की खतरनाक यात्रा के दौरान 26 रोहिंग्या शरणार्थी मारे गये: संयुक्त राष्ट्र

समुद्र की खतरनाक यात्रा के दौरान 26 रोहिंग्या शरणार्थी मारे गये: संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि खतरनाक समुद्री यात्रा करते हुए खुले समुद्र में एक महीने के दौरान कम से कम 26 रोहिंग्या मुसलमानों की मौत हो गयी, बाकी कुछ अन्य शरणार्थी सुरक्षित इंडोनेशिया पहुंच गये। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 185 पुरुष, महिलाएं और बच्चे सोमवार शाम को आके प्रांत के पिडी जिले में तटीय गांव मुआरा तिगा में उजोंग पाई समुद्र तट पर लकड़ी की एक जर्जर नाव से उतरे थे। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कमजोर, थके हुए और मदद के लिए गुहार लगाते रोहिंग्या शरणार्थियों को देखा जा सकता है। स्थानीय पुलिस प्रमुख फौजी ने कहा, ‘‘वे कुछ सप्ताह तक समुद्र में रहने के बाद पानी की कमी और थकान के कारण बहुत कमजोर हो गए हैं।’’ संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) ने कहा कि जीवित बचे लोगों ने एजेंसी को बताया कि इस लंबी यात्रा के दौरान 26 लोगों की मौत हो गयी। एक शरणार्थी ने बताया कि वे नवंबर के आखिर में बांग्लादेश में एक शरणार्थी शिविर से निकले थे और खुले समुद्र में यात्रा करते रहे। रोसयिड नामक इस शरणार्थी ने कहा कि कम से कम 20 लोग ऊंची लहरों और बीमारी के कारण मर गये और उनके शवों को समुद्र में फेंक दिया गया।

read more
तूफान की वजह से उड़ानें रद्द करने के मामले में साउथ वेस्ट एयरलाइन की होगी जांच
International तूफान की वजह से उड़ानें रद्द करने के मामले में साउथ वेस्ट एयरलाइन की होगी जांच

तूफान की वजह से उड़ानें रद्द करने के मामले में साउथ वेस्ट एयरलाइन की होगी जांच अमेरिका के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि वह साउथ वेस्ट एयरलाइन द्वारा उड़ानों को रद्द करने की जांच करेगा, जिसकी वजह सेपूरे देश में लोग बर्फीली तूफान के बीच हवाई अड्डों पर फंसे रहे। इस तूफान में दर्जनों लोगों की मौत हुई है। खराब मौसम की वजह से कई विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानें रद्द की, लेकिन साउथ वेस्ट एयरलाइन इस मामले में आगे रही। विमानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक सोमवार को अमेरिका में करीब चार हजार घरेलू उड़ाने रद्द हुईं, जिनमें से अकेले 2900 उड़ाने साउथ वेस्ट की थीं।

read more
अमेरिका ने प्रधानमंत्री प्रचंड को बधाई देते हुए कहा, लोकतंत्र के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता एक मिसाल
International अमेरिका ने प्रधानमंत्री प्रचंड को बधाई देते हुए कहा, लोकतंत्र के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता एक मिसाल

अमेरिका ने प्रधानमंत्री प्रचंड को बधाई देते हुए कहा, लोकतंत्र के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता एक मिसाल अमेरिका ने मंगलवार को नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को बधाई दी और कहा कि लोकतंत्र के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। अमेरिका ने कहा कि वह द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर हमेशा नेपाल सरकार के साथ खड़ा रहेगा। अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘नेपाल की लोकतंत्र को लेकर प्रतिबद्धता दुनियाभर के देशों के लिए एक मिसाल है। अमेरिका इस हिमालयी देश का सहयोग करने को लेकर उत्सुक है, क्योंकि उसने अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूत करना जारी रखा है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हमें नेपाल के साथ मजबूत और दीर्घकालिक संबंधों को लेकर गर्व है। हम द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों (जैसे कि सतत आर्थिक विकास हासिल करना और लोकतंत्र और मानवाधिकार को मजबूत करना) को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा नेपाल सरकार के साथ खड़े रहेंगे।’’ चीन के नजदीकी माने जाने वाले 68 वर्षीय प्रचंड ने सोमवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

read more
Corona की तबाही से पड़ोसी मुल्क परेशान, दवाओं की कमी और वेटिंग इन शमशान, अब भारत ऐसे बचा रहा चीनियों की जान
International Corona की तबाही से पड़ोसी मुल्क परेशान, दवाओं की कमी और वेटिंग इन शमशान, अब भारत ऐसे बचा रहा चीनियों की जान

Corona की तबाही से पड़ोसी मुल्क परेशान, दवाओं की कमी और वेटिंग इन शमशान, अब भारत ऐसे बचा रहा चीनियों की जान चीन में कोरोना के BF.

read more
इमरान खान की हत्या की कोशिश थी ‘सुनियोजित साजिश’, संयुक्त जांच टीम ने किया खुलासा
International इमरान खान की हत्या की कोशिश थी ‘सुनियोजित साजिश’, संयुक्त जांच टीम ने किया खुलासा

इमरान खान की हत्या की कोशिश थी ‘सुनियोजित साजिश’, संयुक्त जांच टीम ने किया खुलासा लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पिछले महीने इस्लामाबाद तक मार्च के दौरान हुई हत्या की कोशिश ‘सुनियोजित साजिश’ थी। यह दावा मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान पर तीन नवंबर को हमला हुआ था और एक गोली उनके दाहिने पैर में तब लगी जब दो बंदूकधारियों ने उस समय खान और अन्य पर गोली चलाई। गोली तब चलाई गई जब वे लाहौर सेकरीब 150 किलोमीटर दूर वजीराबाद इलाके में कंटेनर ट्रक पर खड़े थे। इसे भी पढ़ें: India-Australia Free Trade Agreement | भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार करार से परिधान निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगावह मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। लाहौर के पुलिस प्रमुख गुलाम महमूद डोगर के नेतृत्व में गठित जेआईटी जांच में सामने आई जानकारी मीडिया से साझा करते हुए पंजाब के गृहमंत्री उमर सरफराज चीमा ने सोमवार को कहा कि खान पर बंदूक से किया गया हमला ‘‘संगठित और पूर्व सुनियोजित साजिश थी।’’ इसे भी पढ़ें: Terrorism in Pakistan | प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लियाउन्होंने बताया कि जेआईटी जांच में पाया गया कि एक से अधिक हमलावर थे जिन्होंने 70 वर्षीय खान को रैली में मारने की कोशिश की। चीमा ने बताया कि पुलिस ने मुख्य संदिग्ध मुहम्मद नवीद को गिरफ्तार कर लिया है और वह तीन जनवरी तक पूछताछ के लिए जेआईटी की हिरासत में है। मंत्री ने दावा किया कि नवीद ‘‘ प्रशिक्षित था और अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद था।’’ उन्होंने बताया कि नवीद पॉलीग्राफ जांच में असफल रहा। चीमा के मुताबिक नवीद ने पुलिस को बताया कि वह खान की तब हत्या करना चाहता था जब रैली में अजान के लिए तेज संगीत बजाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि नवीद का रिश्ते का भाई मुहम्मद वकास भीसोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश के लिए तीन जनवरी तकजेआईटी की हिरासत में है। वकास ने तीन नवंबर को ट्वीट किया था, ‘‘ आज इमरान खान की रैली में कुछ बड़ा होने जा रहा है।’’ उल्लेखनीय है कि खान ने मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आतंरिक मंत्री राणा सन्नाउल्लाह और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के मेजर जनरल फैसल नसीर पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। पंजाब पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी लेकिन खान के आरोप के बावजूद किसी व्यक्ति को नामजद नहीं किया था। खान इस समय स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और लाहौर के जमन पार्क स्थित अपने निवास में हैं।

read more
Japan के प्रधानमंत्री ने दो महीने के भीतर चौथे मंत्री को बर्खास्त किया
International Japan के प्रधानमंत्री ने दो महीने के भीतर चौथे मंत्री को बर्खास्त किया

Japan के प्रधानमंत्री ने दो महीने के भीतर चौथे मंत्री को बर्खास्त किया तोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने घोटाले के आरोपों से जूझ रहे अपने मंत्रिमंडल की साख में सुधार के प्रयासों के तहत पिछले दो महीने के भीतर मंगलवार को अपने चौथे मंत्री को बर्खास्त कर दिया। घोटाले संबंधी आरोपों के कारण मंत्रिमंडल का चयन करने के किशिदा के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। फुकुशिमा और अन्य आपदा प्रभावित इलाकों के पुनर्निर्माण के प्रभारी मंत्री केन्या अकीबा पर राजनीतिक एवं चुनावी कोष के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं। अकीबा ने किशिदा से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने बड़ा फैसला किया है और अपना इस्तीफा सौंप दिया है।’’ उन्होंने दोहराया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।

read more
North Korea | उत्तर कोरिया के ड्रोन ने किया हवाई क्षेत्र का उल्लंघन, दक्षिण कोरिया ने भेजे लड़ाकू विमान
International North Korea | उत्तर कोरिया के ड्रोन ने किया हवाई क्षेत्र का उल्लंघन, दक्षिण कोरिया ने भेजे लड़ाकू विमान

North Korea | उत्तर कोरिया के ड्रोन ने किया हवाई क्षेत्र का उल्लंघन, दक्षिण कोरिया ने भेजे लड़ाकू विमान सियोल। दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कई उत्तर कोरियाई ड्रोन पर हमले के लिए लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया और चेतावनी देते हुए गोलीबारी की। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पांच साल में यह पहली बार है, जब उत्तर कोरिया के मानवरहित विमानों (ड्रोन) ने दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया है। इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इससे तीन दिन पहले उत्तर कोरिया ने अपने शक्ति प्रदर्शन के एक और कदम के तहत कम दूरी की दो मिसाइल दागी थीं। इसे भी पढ़ें: Sudan Road Accident | सूडान में हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर ही 16 लोगों ने गवाई जान दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कोरियाई सेना ने उत्तर कोरिया से सीमा पार कर आए पांच ड्रोन का पता लगाया, जिनमें से एक राजधानी क्षेत्र के उत्तरी भाग तक जा पहुंचा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उत्तर कोरिया के ड्रोन को मार गिराने के लिए दक्षिण कोरिया की सेना ने चेतावनी देते हुए गोलीबारी की और लड़ाकू विमान तथा हेलीकॉप्टर भेजे। लड़ाकू हेलीकॉप्टरों से 100 गोलियां दागी गईं। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि किसी उत्तर कोरियाई ड्रोन को मार गिराया गया या नहीं। मंत्रालय ने कहा कि जमीन पर आम लोगों को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसे भी पढ़ें: America ने कर दी पाकिस्तान की बेइज्‍जती, बिलावल भुट्टो से नहीं मिले एंटनी ब्लिंकन, बासित ने दी नसीहत रक्षा अधिकारियों ने कहा कि एक हल्का लड़ाकू विमान केए-1 उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन इसके दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि सियोल और इसके आसपास असैन्य हवाई अड्डों से अस्थायी रूप से उड़ान परिचालन रोकने को कहा गया है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के ड्रोन घुसने की घटना के बाद उत्तर कोरिया के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों की तस्वीरें लेने के लिए सीमा के पास और इसके पार अपनी निगरानी प्रणाली भी भेजी। कुछ पर्यवेक्षकों ने कहा कि दक्षिण कोरिया ने जवाबी कार्रवाई में संभवत: उत्तर कोरिया के भीतर अपने ड्रोन भेज दिए। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं। ऐसा 2017 के बाद पहली बार हुआ है, जब उत्तर कोरिया के ड्रोन दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में घुसे हैं। इससे पहले 2017 में उत्तर कोरियाई ड्रोन दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में घुस गए थे। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने पहले कहा था कि उत्तर कोरिया के पास लगभग 300 ड्रोन हैं। कई संदिग्ध उत्तर कोरियाई ड्रोन 2014 में दक्षिण कोरिया के सीमा क्षेत्र में देखे गए थे।

read more
Sudan Road Accident | सूडान में हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर ही 16 लोगों ने गवाई जान
International Sudan Road Accident | सूडान में हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर ही 16 लोगों ने गवाई जान

Sudan Road Accident | सूडान में हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर ही 16 लोगों ने गवाई जान काहिरा। सूडान के शहर उम्मदुर्मान में एक यात्री बस की एक राजमार्ग पर खड़े ट्रक से मंगलवार सुबह टक्कर हो गई। घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बस ने अचानक से सड़क से नीचे उतर गई और खड़े ट्रक से जा टकराई। पुलिस के बयान के मुताबिक, घटना में 19 लोग जख्मी भी हुए हैं। इसे भी पढ़ें: Terrorism in Pakistan | प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया पुलिस ने कहा कि बस उत्तर दारफुर की प्रांतीय राजधानी फाशीर से खारतूम की ओर जा रही थी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उम्मदुर्मान के अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों को मुर्दा घर ले जाया गया।

read more
Terrorism in Pakistan | प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया
International Terrorism in Pakistan | प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया

Terrorism in Pakistan | प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हाल में बढ़ी आतंकवादी घटनाओं से जूझ रहे देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस समस्या को समाप्त करने का अपना संकल्प दोहराया। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार पर अपने आठ महीने के कार्यकाल में आतंकवाद से निपटने में ‘‘नाकाम’’ रहने का आरोप लगाया। ‘डॉन’ अखबार के अनुसार, शरीफ ने अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है और सरकार इसे बहुत जल्द कुचल देगी। इसे भी पढ़ें: America ने कर दी पाकिस्तान की बेइज्‍जती, बिलावल भुट्टो से नहीं मिले एंटनी ब्लिंकन, बासित ने दी नसीहत उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकारों और सुरक्षा बलों की मदद से सरकार सभी प्रकार के आतंकवाद का सफाया कर देगी। शरीफ ने कहा कि सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए कुछ दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने पिछले हफ्ते अशांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में एक सुरक्षा परिसर पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह दिल दहला देने वाला हमला था। इसे भी पढ़ें: अमेरिकी दूतावास ने एलर्ट जारी किया ; अमेरिकियों को पाकिस्तान के मैरिएट होटल जाने से रोकाउन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक सफल अभियान चलाकर परिसर पर कब्जा करने वाले सभी आतंकवादियों को मार गिराया। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) आतंकवादी समूह ने ली है। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री खान ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) सरकार पर आतंकवाद पर लगाम लगाने में ‘‘विफल’’ रहने का आरोप लगाया। उन्होंने लाहौर में अपने निवास पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की बैठक के दौरान दावा किया कि उनकी सरकार ने ‘‘आतंकवाद को नियंत्रित किया था।

read more
चीन से आने वालों के लिए शुक्रवार से कोरोना वायरस की जांच अनिवार्य होगी : जापान
International चीन से आने वालों के लिए शुक्रवार से कोरोना वायरस की जांच अनिवार्य होगी : जापान

चीन से आने वालों के लिए शुक्रवार से कोरोना वायरस की जांच अनिवार्य होगी : जापान तोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने मंगलवार को कहा कि चीन में बढ़ते कोविड के मामलों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शुक्रवार से देश से आने वाले सभी आगंतुकों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण की जांच आवश्यक होगी। गौरतलब है कि जापान की इस घोषणा से महज एक दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि वह चीन द्वारा ‘जीरो कोविड नीति’ में अचानक पूरी तरह ढील दिए जाने के बाद देशभर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को लेकर बहुत चिंतित है। इसे भी पढ़ें: चीन को चुनौती देती सबसे लंबी रेल टनल, भारत के इन कदमों ने बढ़ा दी ड्रैगन की बेचैनी किशिदा ने कहा कि कोरोना वायरस के संदर्भ में चीन की ओर से सूचना तथा पारदर्शिता के अभाव के चलते सुरक्षा उपाय तय कर पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा केंद्रीय और स्थानीय प्राधिकारियों से मिल रही सूचनाओं में तथा सरकार और निजी संगठनों से मिल रही सूचनाओं में बड़ी विसंगतियां हैं।

read more
America ने कर दी पाकिस्तान की बेइज्‍जती, बिलावल भुट्टो से नहीं मिले एंटनी ब्लिंकन, बासित ने दी नसीहत
International America ने कर दी पाकिस्तान की बेइज्‍जती, बिलावल भुट्टो से नहीं मिले एंटनी ब्लिंकन, बासित ने दी नसीहत

America ने कर दी पाकिस्तान की बेइज्‍जती, बिलावल भुट्टो से नहीं मिले एंटनी ब्लिंकन, बासित ने दी नसीहत पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हाल में ही अमेरिका के दौरे पर गए थे। हालांकि, अमेरिका में उन्हें भारी बेइज्‍जती का सामना करना पड़ा। दरअसल, अपने बड़बोलेपन से सुर्खियों में आए बिलावल भुट्टो अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करना चाहते थे। लेकिन खबर यह है कि एंटनी ब्लिंकन ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। हालांकि, दोनों के बीच फोन पर बातचीत जरूर हुई थी। आपको बता दें कि इसी अमेरिका के दौरे के दौरान बिलावल भुट्टो ने भारत और नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद से बिलावल भुट्टो को भारी विरोध झेलना पड़ रहा था। हालांकि, अमेरिका के उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन से बिलावल भुट्टो की मुलाकात जरूर हुई है।  इसे भी पढ़ें: PM Modi के खिलाफ बिलावल की टिप्पणी पर फूटा कश्मीरियों का गुस्सा, भुट्टो की बर्खास्तगी की माँग

read more
Afghanistan में हुए कार बम धमाके की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली
International Afghanistan में हुए कार बम धमाके की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली

Afghanistan में हुए कार बम धमाके की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली काबुल।आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान में सोमवार को हुए एक कार बम धमाके की जिम्मेदारी ली है, जिसमें एक स्थानीय पुलिस प्रमुख की मौत हो गई थी। आईएस से क्षेत्रीय स्तर पर संबद्ध इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (आईएस-खुरासान) ने अफगानिस्तान पर अगस्त 2021 में तालिबान का कब्जा होने के बाद से अपने हमले तेज कर दिए हैं। अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांत बदख्शां के पुलिस प्रमुख की एक दिन पहले उनके मुख्यालय के नजदीक हुए कार बम धमाके में मौत हो गई। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी तोकर ने बताया कि इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। आईएस ने सोमवार देर रात एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि विस्फोटकों से लदी उसकी कार सड़क पर खड़ी थी और जब पुलिस प्रमुख अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी उनके वाहन के नजदीक आने पर कार में धमाका कर दिया गया।

read more
Covid-19 के विकराल रूप के बीच China ने किए बॉर्डर और फ्लाइट्स ओपन, क्वारंटीन भी खत्म! तबाही के बीच जिनपिंग ने बदली रणनीति
International Covid-19 के विकराल रूप के बीच China ने किए बॉर्डर और फ्लाइट्स ओपन, क्वारंटीन भी खत्म! तबाही के बीच जिनपिंग ने बदली रणनीति

Covid-19 के विकराल रूप के बीच China ने किए बॉर्डर और फ्लाइट्स ओपन, क्वारंटीन भी खत्म!

read more
1991 में USSR को दी गई थी सदस्यता, रूस को संयुक्त राष्ट्र से बाहर करने की मांग क्यों उठने लगी?
International 1991 में USSR को दी गई थी सदस्यता, रूस को संयुक्त राष्ट्र से बाहर करने की मांग क्यों उठने लगी?

1991 में USSR को दी गई थी सदस्यता, रूस को संयुक्त राष्ट्र से बाहर करने की मांग क्यों उठने लगी?

read more
Ukraine War: यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने रूस के साथ शांति वार्ता की इच्छा जतायी
International Ukraine War: यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने रूस के साथ शांति वार्ता की इच्छा जतायी

Ukraine War: यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने रूस के साथ शांति वार्ता की इच्छा जतायी कीव। यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने सोमवार को कहा कि उनका देश युद्ध खत्म करने के लिए ‘‘शांति’’ शिखर वार्ता करना चाहता है लेकिन उन्हें रूस के इसमें भाग लेने की उम्मीद नहीं है। ए कुलेबा ने कहा कि उनकी सरकार दो महीने के भीतर ‘‘शांति’’ शिखर वार्ता चाहती है जिसमें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस मध्यस्थ होंगे। उनके इस बयान पर संयुक्त राष्ट्र ने बहुत सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। संयुक्त राष्ट्र के सहायक प्रवक्ता फ्लोरेंसिया सोतो निनो-मार्टिनेज ने सोमवार को कहा, ‘‘जैसा कि महासचिव ने पहले भी कई बार कहा है, वह तभी मध्यस्थता कर सकते हैं जब सभी पक्ष ऐसा चाहेंगे।’’ कुलेबा ने कहा कि उनका देश रूस से सीधी बातचीत करने से पहले चाहता है कि मॉस्को युद्ध अपराध न्यायाधिकरण का सामना करे। बहरहाल, उन्होंने कहा कि अन्य देश रूस से बातचीत कर सकते हैं जैसे कि तुर्किये और रूस के बीच अनाज समझौते से पहले हुआ था। इस साक्षात्कार से यूक्रेन की इस दूरदृष्टि का पता चल सकता है कि रूस के साथ युद्ध कैसे खत्म हो सकता है। हालांकि, कोई भी शांति वार्ता होने में महीनों लगेंगे। कुलेबा ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पिछले सप्ताह अमेरिका की यात्रा के नतीजों से ‘‘पूरी तरह संतुष्ट’’ हैं और उन्होंने बताया कि अमेरिकी सरकार ने छह महीने से भी कम समय में देश में पैट्रियट मिसाइल बैटरी को इस्तेमाल में लाने की एक विशेष योजना बनायी है। कुलेबा ने विदेश मंत्रालय में एपी को दिए साक्षात्कार में कहा कि यूक्रेन 2023 में इस युद्ध को जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हर युद्ध कूटनीतिक तरीके से खत्म होता है। प्रत्येक युद्ध जंग के मैदान और वार्ता की मेज पर लिए गए फैसलों के परिणामस्वरूप खत्म होता है।’’ कुलेबा के प्रस्ताव पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने सरकारी आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी से कहा कि रूस ‘‘दूसरों द्वारा तय की गई शर्तों पर कभी नहीं चलता। वह केवल अपनी और सामान्य समझ के अनुसार चलता है।’’ कुलेबा ने कहा कि यूक्रेन सरकार फरवरी के अंत तक ‘‘शांति’’ वार्ता शुरू करना चाहेगी।

read more
Rohingya  शरणार्थियों का एक और समूह इंडोनेशिया पहुंचा
International Rohingya शरणार्थियों का एक और समूह इंडोनेशिया पहुंचा

Rohingya शरणार्थियों का एक और समूह इंडोनेशिया पहुंचा पिडी। रोहिंग्या मुसलमानों का एक और समूह कई हफ्तों का समुद्र का सफर तय करने के बाद सोमवार को इंडोनेशिया के सबसे उत्तरी प्रांत आचेह में एक समुद्र तट पर उतरा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस के प्रमुख फौजी ने बताया कि करीब 185 पुरुष, महिलाएं और बच्चे आचेह के पिडी जिले के एक तटीय गांव मुआरा तिगा में यूजिंग पाई बीच पर शाम को लकड़ी की एक जर्जर नाव से उतरे।

read more
USA : पश्चिमी New York में तूफान संबंधी घटनाओं में 28 लोगों की मौत
International USA : पश्चिमी New York में तूफान संबंधी घटनाओं में 28 लोगों की मौत

USA : पश्चिमी New York में तूफान संबंधी घटनाओं में 28 लोगों की मौत बफेलो। पश्चिमी न्यूयॉर्क में बर्फीले तूफान संबंधी घटनाओं में 28 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में आए बर्फीले तूफान के चलते देश के कई हिस्सों में भीषण ठंड जारी है। पश्चिमी न्यूयॉर्क में लोगों को भारी हिमपात का सामना करना पड़ रहा है। तूफान और हिमपात ने बफेलो के लिए भी स्थिति कठिन कर दी है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, मंगलवार तक पश्चिमी न्यूयॉर्क के कुछ इलाकों में नौ इंच तक बर्फ गिर सकती है। एरी काउंटी के कार्यकारी अधिकारी मार्क पोलोनकार्ज़ ने कहा, ‘‘ यह अभी थमने नहीं वाला। यह संभवत: हमारे जीवन का सबसे खतरनाक तूफान है।’’

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero