चीन में कोविड-19 मामलों में वृद्धि से कोरोना वायरस के नये उत्परिवर्तित स्वरूप की आशंका बढ़ी क्या चीन में कोविड-19 के मामलों में उछाल से कोरोना वायरस का नया उत्परिवर्तित प्रकार दुनिया में फैल सकता है?
read moreचीन में कोविड-19 मामलों में वृद्धि से कोरोना वायरस के नये उत्परिवर्तित स्वरूप की आशंका बढ़ी क्या चीन में कोविड-19 के मामलों में उछाल से कोरोना वायरस का नया उत्परिवर्तित प्रकार दुनिया में फैल सकता है?
read moreनेपाल : राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने ‘प्रचंड’ को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया नेपाल में रविवार को तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सीपीएन-माओवादी सेंटर (सीपीएन-एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से यहां जारी एक बयान के अनुसार, प्रचंड को संविधान के अनुच्छेद 76(2) के अनुसार देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा के वैसे किसी भी सदस्य को प्रधानमंत्री पद का दावा पेश करने के लिए आमंत्रित किया था, जो संविधान के अनुच्छेद 76(2) में निर्धारित दो या दो से अधिक दलों के समर्थन से बहुमत प्राप्त कर सकता हो। अड़सठ-वर्षीय प्रचंड ने राष्ट्रपति द्वारा दी गई समय सीमा के समाप्त होने से पहले सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया था। संविधान के अनुच्छेद 76(2) के तहत गठबंधन सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को राष्ट्रपति द्वारा दी गई समय सीमा रविवार शाम को समाप्त हो रही थी। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, नवनियुक्त प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को शाम चार बजे होगा। सूत्रों ने बताया कि प्रचंड सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के पी शर्मा ओली, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रवि लामिछाने, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के प्रमुख राजेंद्र लिंगडेन सहित अन्य शीर्ष नेताओं के साथ राष्ट्रपति कार्यालय गये और सरकार बनाने का दावा पेश किया। पूर्व प्रधानमंत्री के.
read moreचीन के विदेश मंत्री ने रूस के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने के संकेत दिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को लेकर अपने देश के रुख का रविवार को बचाव किया। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले वर्ष में मॉस्को के साथ बीजिंग के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे। बीजिंग में एक सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेने वाले वांग ने विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं (अमेरिका और चीन) के बीच संबंध बिगड़ने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चीन ने ‘‘अमेरिका की दोषपूर्ण चीन नीति दृढ़ता से खारिज कर दी है।’’ वांग ने कहा कि चीन ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, मानवाधिकारों और पश्चिम प्रशांत क्षेत्र की एक बड़ी ताकत होने के उसके दावे को लेकर पश्चिमी देशों के दबाव को खारिज कर दिया है। उन्होंने अमेरिका पर धौंस जमाने का आरोप लगाया। चीन के यूक्रेन पर हमले की निंदा करने और रूस पर पाबंदियां लगाने में अन्य देशों का साथ देने से इनकार करने के कारण पश्चिमी देशों से बीजिंग के संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं। वांग ने कहा कि चीन रूस के साथ ‘‘परस्पर विश्वास पर आधारित रणनीतिक और लाभकारी सहयोग को और गहरा करेगा।’’ दोनों देशों के युद्धपोतों ने पिछले सप्ताह पूर्वी चीन सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया था।
read moreनेपाल : राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने ‘प्रचंड’ को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया काठमांडू। नेपाल में रविवार को तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सीपीएन-माओवादी सेंटर (सीपीएन-एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। दिन भर के राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच प्रचंड ने विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और अन्य छोटे दलों के समर्थन से नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया था। संविधान के अनुच्छेद 76(2) के तहत गठबंधन सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को राष्ट्रपति बिद्या भंडारी द्वारा दी गई समय सीमा रविवार शाम को समाप्त हो रही थी।
read moreद्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है चीन:वांग यी बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा कि बीजिंग द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर और मजबूत करने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है। वांग यी ने कहा कि दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां 2020 से तनाव व्याप्त है। चीन के विदेश मंत्री ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां और चीन के विदेशी संबंधों पर एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों ने राजनयिक और सैन्य स्तर पर संपर्क बरकरार रखा है। उन्होंने कहा,‘‘चीन और भारत ने राजनयिक तथा सैन्य स्तर पर संपर्क बरकरार रखा है। दोनों ही देश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
read moreNepal: ओली के नेतृत्व वाले सीपीएन-यूएमएल के समर्थन से प्रचंड बनेंगे नेपाल के नये प्रधानमंत्री काठमांडू। विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और अन्य छोटे दल रविवार को नाटकीय घटनाक्रम में सीपीएन-माओवादी सेंटर (सीपीएन-एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड को अपना समर्थन देने पर सहमत हो गये और इसके साथ ही प्रचंड के नेपाल के अगले प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री के.
read moreAfghanistan: एनजीओ में महिलाओं की नियुक्ति पर रोक की अमेरिका ने निंदा की काबुल। अमेरिका ने अफगानिस्तान में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) में महिलाओं की नियुक्ति पर रोक संबंधी आदेश को लेकर तालिबान की निंदा करते हुए कहा है कि इस पाबंदी के कारण लाखों लोगों को जीवन रक्षक सहायता में व्यवधान उत्पन्न होगा। पिछले साल तालिबान के सत्ता में काबिज होने से अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी और लाखों लोग गरीबी एवं भुखमरी की स्थिति में पहुंच गये। रातोंरात विदेशी सहायता रूक गयी। तालिबान शासकों पर पाबंदियों, बैंक से लेनदेन की रोक तथा अफगानिस्तान के अरबों डॉलर मुद्रा भंडार की निकासी पर रोक ने वैश्विक संस्थानों तक उसकी पहुंच को सीमित कर दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को कहा, दुनियाभर में महिलाएं मानवीय सहायता संचालन के केंद्र में हैं। यह (गैर सरकारी संगठनों में भर्ती पर रोक का) फैसला अफगान लोगों के लिए विनाशकारी होगा।’’ अफगानिस्तान के वित्त मंत्री कारी दिन मोहम्मद हनीफ के पत्र में एनजीओ संबंधी यह आदेश आया है, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई एनजीओ आदेश का पालन नहीं करता है तो अफगानिस्तान में उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। पिछले साल, तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किये जाने के बाद से महिला अधिकारों एवं स्वतंत्रता पर यह एक नवीनतम प्रहार है।
read moreअपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, Covid के मामले दबाने के लिए उठाया घिनौना कदम चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट की चपेट में इस महीने करोड़ों लोग संक्रमित हो गए है। बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लिया है। चीन के अस्पतालों के अलावा यहां के शव गृहों में भी मृतकों की भारी भीड़ हो गई है। कई खबरों में देखा गया कि लाशों का अंबार लदा पड़ा है।
read moreअफगानिस्तान से हमले रोकने,सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए पाक को धन देने को इच्छुक है अमेरिका:भुट्टो इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि पाकिस्तान में अफगानिस्तान से हमलों को रोकने और सीमा सुरक्षा बढ़ाने में मदद करने के लिए अमेरिका इस्लामाबाद को धन देने को इच्छुक है। रविवार को मीडिया में आई एक खबर में यह कहा गया है। डॉन अखबार की खबर के अनुसार, 14-21 दिसंबर के दौरान अमेरिका की यात्रा करने वाले भुट्टो ने कहा कि उन्होंने 2023 में दी जाने वाली सीमा सुरक्षा धनराशि के विषय में वरिष्ठ अमेरिकी सांसदों के साथ बातचीत की है। भुट्टो ने अपनी इस यात्रा के दौरान अमेरिका के शीर्ष नीति-निर्माताओं से बातचीत की तथा जी-77 और चीन के बीच मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता की।
read moreChina के विदेश मंत्री ने रूस के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने के संकेत दिए बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को लेकर अपने देश के रुख का रविवार को बचाव किया। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले वर्ष में मॉस्को के साथ बीजिंग के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे। बीजिंग में एक सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेने वाले वांग ने विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं (अमेरिका और चीन) के बीच संबंध बिगड़ने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चीन ने ‘‘अमेरिका की दोषपूर्ण चीन नीति दृढ़ता से खारिज कर दी है।’’
read moreभारत के साथ काम करने को तैयार है चीन, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर भी जोर: चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत और चीन की सेना के बीच हाल ही में तवांग क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प के कुछ दिनों बाद चीन के विदेश मंत्री का बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन द्विपक्षीय संबंधों के मजबूत विकास के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है।
read moreAmerica में Snow storm का कहर, 18 लोगों की मौत बुफालो। अमेरिका में बर्फीले तूफान से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी, हजारों घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गयी और क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लाखों लोगों के अंधेरे में रहने का खतरा पैदा हो गया है। तूफान ने बुफालो, न्यूयॉर्क में ज्यादा तबाही मचायी और तूफान के साथ ही बर्फीली हवाएं चली। आपात प्रतिक्रिया के प्रयास बाधित हुए और शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया है। अमेरिका में अधिकारियों ने मौत की वजह तूफान की चपेट में आने, कार दुर्घटना, पेड़ गिरने और तूफान के अन्य असर को बताया है। बुफालो क्षेत्र में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि बुफालो नियागारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सोमवार सुबह बंद रहेगा और बुफालो में प्रत्येक अग्निशमन ट्रक हिमपात में फंसा हुआ है। होचुल ने कहा, ‘‘चाहे हमारे पास कितने भी आपात वाहन क्यों न हो लेकिन वे इन स्थितियों से नहीं निकल सकते।’’ बर्फीले तूफान, बारिश और कड़ाके की ठंड से मेन से लेकर सिएटल तक बिजली गुल हो गई है जबकि एक प्रमुख बिजली ऑपरेटर ने आगाह किया कि पूर्वी अमेरिका में 6.
read moreतिब्बत में मानवाधिकार मामले पर कार्रवाई के लिए चीन ने दो अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया तिब्बत में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई के जवाब में चीन ने दो अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। धार्मिक एवं जातीय अल्पसंख्यकों से चीन के व्यवहार को लेकर उसका अमेरिका के साथ गतिरोध है। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरकी नागरिकों --टोड स्टीन और माइल्स यू माओचुन तथा उनके परिवार के सदस्यों पर चीन में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। उसने कहा कि चीन में मौजूद उनकी किसी भी संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा और चीन के अंदर उनके किसी भी व्यक्ति या संगठन से संपर्क पर प्रतिबंध रहेगा। नोटिस में कहा गया है कि ये कदम अमेरिका द्वारा ‘‘तिब्बत मानवाधिकार मुद्दे के बहाने’’ दो चीनी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने के जवाब में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन इसे ‘‘अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों’’ के उल्लंघन मानता है और वह उसी का जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्टीन एवं यू ने ‘‘तिब्बत और चीन से संबंधित अन्य मुद्दों पर बहुत गलत ढंग से व्यवहार किया।’’
read more‘बिकनी किलर’ चार्ल्स शोभराज नेपाल से रिहा होने के बाद फ्रांस पहुंचा ‘बिकनी किलर’ के नाम से कुख्यात चार्ल्स शोभराज नेपाल की एक जेल से रिहा होने के बाद शनिवार को फ्रांस पहुंचा। वह जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। फ्रांसीसी नागरिक शोभराज (78) को 1970 में अमेरिकी और कनाडाई पर्यटकों की मौत के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। उसके माता-पिता भारतीय और वियतनामी मूल के थे। उसने एशिया भर में कई पश्चिमी पर्यटकों की हत्या करने की बात कबूल की थी। बीबीसी और नेटफ्लिक्स पर प्रसारित वेब सीरीज ‘द सर्पेंट’ शोभराज के जीवन पर ही बनाई गई है। वह ‘बिकनी किलर’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि वह अक्सर युवा महिलाओं को निशाना बनाता था। शोभराज कतर के जरिये नेपाल से शनिवार को विमान से पेरिस हवाई अड्डे पर पहुंचा। उसकी फ्रांसीसी वकील इसाबेल काउंटेंट पेयरे ने यह जानकारी दी। पेयरे ने शोभराज की रिहाई का स्वागत किया। उन्होंने हवाई अड्डे पर कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं, लेकिन बहुत हैरान भी हूं कि उसकी आजादी हासिल करने के लिए 19 साल लगे।’’ पेयरे ने कहा कि नेपाल में हत्या की उसकी दोषसिद्धि ‘‘झूठे दस्तावेजों पर आधारित मनगढ़ंत मामला’’ था। उन्होंने कहा कि शोभराज अब आराम से रहेगा, क्योंकि वह वापस फ्रांस में आ गया है। फ्रांस सरकार ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है कि क्या शोभराज को फ्रांस में न्यायिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसा माना जाता है कि शोभराज ने 1970 के दशक में अफगानिस्तान, भारत, थाईलैंड, तुर्किये, नेपाल, ईरान और हांगकांग में कम से कम 20 लोगों की हत्या की। वह चोरी के संदेह में दो से अधिक दशक तक नयी दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहा, लेकिन 1997 में उसे फ्रांस प्रत्यर्पित कर दिया गया। वह 2003 में फिर से काठमांडू में पाया गया और अगले ही साल उसे नेपाल में अमेरिकी और कनाडाई पर्यटकों की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया। नेपाल में उम्रकैद की सजा 20 साल की होती है। इस सप्ताह उसकी रिहाई की घोषणा करते हुए नेपाल के उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि वह पहले ही अपनी 75 प्रतिशत से अधिक सजा काट चुका है और जेल में उसका बर्ताव अच्छा रहा है, जिससे उसे रिहा किया जा सकता है तथा उसे दिल की बीमारी भी है। वकील गोपाल शिवकोटी चितन ने बताया कि शोभराज को शुक्रवार को रिहा किया गया था और 15 दिन के भीतर नेपाल छोड़ने का आदेश दिया गया था। उन्होंने बताया कि एक दोस्त से मिले पैसों से शोभराज का टिकट खरीदा गया और काठमांडू में फ्रांसीसी दूतावास ने उसे विमान से ले जाने के लिए आवश्यक यात्रा दस्तावेज तैयार किए।
read moreनेपाल में सरकार के गठन में देरी होने की संभावना, राजनीतिक दल गतिरोध खत्म करने में विफल रहे नेपाल के प्रमुख राजनीतिक दल नयी सरकार के गठन को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने में विफल रहे, क्योंकि सत्ता में साझेदारी के लिए समझौता करने के उद्देश्य से पांच दलों के गठबंधन की बैठक राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित समयसीमा से एक दिन पहले शनिवार को यहां बेनतीजा रही। राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने रविवार को नेपाल के सभी राजनीतिक दलों को सात दिन के भीतर नयी सरकार बनाने का अल्टीमेटम दिया था। प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गठबंधन सहयोगी पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ सत्ता-साझा करने के समझौते पर चर्चा की थी।
read moreचीन में लाखों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं: आधिकारिक आंकड़े चीन में अस्पतालों में लाखों की संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं और मुर्दाघर शवों से भरे पड़े हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिसंबर से संक्रमण के लाखों मामले सामने आए हैं और सरकार ने अब प्रभावित लोगों की मदद के लिए इंटरनेट अस्पताल खोलने की अनुमति दे दी है, ताकि चिकित्सा केंद्रों पर भार कम हो सके। अधिकारियों ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस सप्ताह मंगलवार तक संक्रमण के लगभग तीन करोड़ 70 लाख नए मामले थे।
read moreउपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी मामले में 72.
read moreभारतीय-अमेरिकियों ने शीर्ष राजनयिक पद पर रिचर्ड वर्मा के नामांकन का स्वागत किया अमेरिका में प्रवासी भारतीय समुदाय ने भारत में अमेरिका के राजदूत रहे भारतवंशी वकील राजदूत रिचर्ड वर्मा को एक शीर्ष राजनयिक पद के लिए नामांकित किए जाने का स्वागत किया है और कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘‘प्रेरणादायक चयन’’ किया है। बाइडन ने शुक्रवार को वर्मा को उपविदेश मंत्री (प्रबंधन एवं संसाधन) के रूप में नामित करने की अपनी मंशा की घोषणा की। अगर सीनेट (अमेरिकी संसद का एक सदन) से वर्मा (54) के नाम की पुष्टि होती है तो वह विदेश विभाग में शीर्ष पद वाले भारतीय-अमेरिकी होंगे। वर्तमान में मुख्य कानूनी अधिकारी और ‘मास्टरकार्ड’ में ‘वैश्विक सार्वजनिक नीति’ के प्रमुख वर्मा 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में कार्य कर चुके हैं। प्रवासी भारतीय समुदाय के एक जाने माने संगठन ‘इंडियास्पोरा’ ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश विभाग में इस बेहद अहम भूमिका के लिए वर्मा को नामांकित कर राष्ट्रपति बाइडन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ‘‘प्रेरणादायक चयन’’ किया है।’’ प्रमुख वकील और पॉल हेस्टिंग्स एलएलपी के मशहूर पेशेवर और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ‘लक्ष्मी मित्तल दक्षिण एशिया संस्थान’ के विशेषज्ञ रौनक डी देसाई ने एक अलग बयान में कहा कि वर्मा विदेश विभाग के नंबर दो के अधिकारी बनने के लिए ‘‘विशिष्ट योग्यता’’ रखते हैं।
read moreसिंगापुर में भारतीय मूल के एक प्रवर्तन अधिकारी को अवैध तंबाकू उत्पाद रखने पर हुई जेल की सजा सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर लोगों से प्राप्त अवैध तम्बाकू उत्पाद को रख लेने के आरोप में भारतीय मूल के एक प्रवर्तन अधिकारी को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है और उनपर 800 सिंगापुर डॉलर (करीब 592 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। मोहन राज अकिलन (31) और एक मलेशियाई नागरिक ने 1,417 सिंगापुरी डॉलर (लगभग 1100 अमेरिकी डॉलर) मूल्य के अवैध तम्बाकू से संबंधित उत्पाद रख लिये थे, जिन्हें चांगी हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों ने स्वेच्छा से छोड़ा था। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सजा सुनाए जाने के दौरान एक और आरोप पर विचार किया गया। उप लोक अभियोजक तान सियाओ टिएन ने कहा कि मलेशियाई नागरिक मोहन को सिंगापुर के सर्टिस सिस्को सहायक पुलिस बल ने 19 अप्रैल, 2011 और आठ अगस्त, 2022 के बीच प्रवर्तन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया था। उन्हें मई 2021 के आसपास स्वास्थ्य विज्ञान प्राधिकरण (एचएसए) की तम्बाकू विनियमन शाखा (टीआरबी) की प्रवर्तन संचालन इकाई में तैनात किया गया था। इस इकाई ने सर्टिस को तम्बाकू प्रवर्तन कार्य के लिए रखा था। उस शाखा के अधिकारियों के कामों में से एक प्रतिबंधित तम्बाकू से संबंधित उत्पादों को इकट्ठा करना होता है, जो चांगी हवाई अड्डे के माध्यम से सिंगापुर में प्रवेश करने वाले यात्री स्वेच्छा से छोड़ जाते हैं।
read moreबांग्लादेश में पीएम शेख हसीना लगातार 10वीं बार अवामी लीग की अध्यक्ष बनीं बांग्लादेश में 2024 में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ दल अवामी लीग ने शनिवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक बार फिर पार्टी प्रमुख चुना है। वह लगातार 10वीं बार पार्टी अध्यक्ष चुनी गई हैं, जबकि ओबैदुल कादिर को महासचिव चुना गया है। यह पार्टी 73 साल पुरानी है और इसने पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में देश के मुक्ति संग्राम को आगे बढ़ाया था। पार्टी ने बंद कमरे में अपने शीर्ष नेतृत्व के रूप में हसीना को फिर से चुना। मध्य ढाका में एक सभागार में आयोजित अवामी लीग के 22वें राष्ट्रीय परिषद (नेशनल काउंसिल) में देशभर के करीब 7,000 पार्षद शामिल हुए। इसके पहले पास के सुहरावर्दी उद्यान में एक खुली रैली का आयोजन किया गया था। पार्टी के संविधान के तहत नया नेतृत्व पार्टी का अगले तीन साल तक मार्गदर्शन करेगा। हसीना (75) इस उदार पार्टी की वर्ष 1981 से अध्यक्ष हैं, जब वह भारत से बांग्लादेश लौटी थीं। हसीना 1975 में अपने स्वनिर्वासन के बाद से भारत में रह रही थीं। बांग्लादेश के संस्थापक और हसीना के पिता बंगबहादुर शेख मुजिबुर्रहमान की उनके ज्यादातर परिवार के सदस्यों के साथ 15 अगस्त,1975 में हत्या कर दी गई थी।
read moreराजनीतिक नेताओं को ‘जोकर’ करार देना, जोकरों के योगदान का अपमान है, हां, सच में लेबर पार्टी के एक हालिया अभियान में अल्पकालिक प्रधानमंत्री लिज ट्रस और मौजूदा वित्त मंत्री जेरेमी हंट का जोकर के रूप में मजाक उड़ाया गया तथा इसके लिए बाकायदा उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर लाल नाक एवं रंगीन बाल के साथ जोकर जैसा हुलिया बना दिया गया। इस विज्ञापन ने पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की इसी तरह की आलोचनाओं की यादें ताजा कर दीं। यह निश्चित रूप से दर्शाने का ‘अवांछनीय और निंदनीय’ तरीका है क्योंकि कुछ लोगों को यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि जोकरों का राजनीति और समाज में सकारात्मक योगदान देने का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और मानवीय प्रयासों को आनंद से भरने का कामयाब प्रयास किया है। इस साल की शुरुआत में, जोकरों ने यूक्रेन और मोल्दोवा की सीमा पर उन शरणार्थियों का स्वागत किया, जो युद्धग्रस्त इलाकों के अपने घरों को छोड़कर किसी तरह वहां पहुंचे थे। ‘इजराइली ड्रीम डॉक्टर्स प्रोजेक्ट’ के ये जोकर चिकित्सा क्षेत्र में जोकरों के योगदान की एक लंबी परंपरा का हिस्सा हैं। फ्रांसीसी पत्रिका ‘ले पेटिट जर्नल’ के वर्ष 1908 के संस्करण के पहले पन्ने पर जोकर लंदन के एक अस्पताल के वार्ड में बच्चों का मनोरंजन करते दिखाई दिए। चिकित्सक और विदूषक कार्यकर्ता पैच एडम्स द्वारा स्थापित संस्थान ‘द गेसुंडहाइट’ दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के समग्र मॉडल को बढ़ावा देने के लिए जोकरों का उपयोग करता है। स्वेच्छा से इन कार्यों में शामिल जोकर खुद को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में देखते हैं, जिनमें से कई बड़ी कंपनियों में भी कार्यरत हैं। ‘द क्लेंडेस्टाइन इनसर्जेंट रेबेल क्लाउन आर्मी’ नामक समूह इराक में युद्ध के विरोध में खुलकर सामने आया और 2005 में स्कॉटलैंड के ग्लेनेगल्स में आयोजित जी-शिखर सम्मेलन में पहुंच गया तथा इस दौरान वे विरोध जताने के लिए पानी फेंकने वाली पिस्तौलें और नकली हथियार लहराते दिखे। जोकरों और विदूषकों ने कुछ सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों में भी योगदान दिया है। इस बात के सबूत हैं कि व्यंग्यात्मक विदूषक-परीक्षक ‘मिस्टर ट्रिपोस’ 15 वीं और 16 वीं शताब्दी में कैम्ब्रिज की मौखिक परीक्षाओं के दौरान तीन-पैर वाले स्टूल पर बैठते थे और अकसर व्यंग्यात्मक तरीके से उम्मीदवार से सवाल करते थे। इतिहास के कुछ सबसे प्रभावशाली जोकर ऐसे विदूषक रहे हैं जिन्होंने सत्ता के सामने सच बोला। मध्ययुगीन और पुनर्जागरण काल के शाही दरबारों में, उनकी भूमिका मुख्य रूप से मनोरंजन करने की थी, लेकिन यूरोप और दुनिया के अन्य हिस्सों में जोकर भी राजाओं को चुनौती देते थे और उन्हें जवाबदेह ठहराते थे। विदूषकों ने शासक के गलत कदमों के खिलाफ आवाज बुलंद कर समुदायों में शांति बनाए रखने में भी योगदान दिया। चीन में, जब सम्राट किन शी हुआंग (259-210 ईसा पूर्व) ने चीन की विशाल दीवार का काम पूरा कर लिया, तो उन्होंने इस पर पेंट कराने का फैसला किया। यह केवल उनका विदूषक यू स्ज़े ही था जो इस परियोजना को रोकने में कामयाब रहा और इसके कारण होने वाली कई मौतों को रोक सका। दक्षिण भारत के मशहूर विदूषक तेनाली राम, जो सम्राट कृष्णदेवराय के दरबार में सलाहकार भी थे, ने उस सामाजिक रोष को रोका, जो एक नाई को उच्च ब्राह्मण जाति में पदोन्नत करने के कारण उत्पन्न होता। यह उनके कई सकारात्मक योगदानों में से एक कहानी का सिर्फ एक संस्करण है, जो अब बच्चों की किताबों और कार्टून के विषय के रूप में मशहूर है।
read moreऑनलाइन माध्यम से हो रही है आतंकवादियों की नियुक्ति यह पता लगाना बेहद मुश्किल है कि कैसे और क्यों कोई व्यक्ति आतंकवाद से जुड़ जाता है और उसके साथ उसका जोखिम भी जुड़ा होता है। आतंकवादी हमलों से लोगों को अत्यधिक कष्ट और पीड़ा होती है, जबकि पश्चिमी देशों में आतंकवादी घटनाओं की वास्तविक बेहद संख्या कम है। इससे इन घटनाओं केविश्वसनीय और अन्य साक्ष्यों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अपने शोध में, हमने चरमपंथी हमले में अलग-अलग मुद्दों की बात आने पर महत्वपूर्ण पैटर्न की पहचान करना शुरू कर दिया है। सबसे विशेष रूप से, हमने पाया है कि हाल के वर्षों में, जो लोग आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित अपराधों के लिए दोषी ठहराए जाते हैं, उनके ऑनलाइन बातचीत के जरिए कट्टरपंथी होने की संभावना पहले की तुलना में कहीं अधिक है। मौजूदा समय में बिना किसी ऑफलाइन बातचीत के लोगों के कट्टरपंथी होने की संभावना काफी बढ़ गयी है। हालांकि, यह जिस सहजता से हो सकता है वह चिंताजनक है, हमने यह भी पाया है कि जिन लोगों को विशुद्ध रूप से ऑनलाइन माध्यम के जरिए भर्ती किया गया है, उनमें हिंसक हमले करने की संभावना कम है और वे व्यक्तिगत बैठकों के जरिए भर्ती किए गए लोगों की तुलना में अपने चरमपंथी उद्देश्यों के लिए कम प्रतिबद्ध हैं, जबकि आमने-सामने कट्टरवाद जारी है, यह प्रक्रिया अब मुख्य रूप से ऑनलाइन होती दिख रही है। हमारा काम, जो इंग्लैंड और वेल्स में आतंकवादी अपराधों के लिए सज़ा पाए लोगों पर विस्तृत जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट का उपयोग करता है, अक्टूबर 2010 और दिसंबर 2021 के बीच 437 मामलों पर आधारित है। प्रशिक्षित जेल और परिवीक्षा पेशेवरों द्वारा लिखी गई ये रिपोर्ट अपराध के पूर्व-इतिहास और अपराधी की मौजूदा परिस्थितियों पर ध्यान केंद्रित करती हैं। विस्तृत आख्यान के साथ-साथ, उनमें जोखिम के उस स्तर का अनुमान भी होता है, जो व्यक्ति को होता है। लोगों के ऑनलाइन माध्यम के जरिए कट्टरपंथी बनने और आतंकवाद से जुड़ने की प्रक्रिया---- हम यह देखना चाहते थे कि कोई चरमपंथी गतिविधि से संबंधित अपराध करने से पहले लोग बाहरी दुनिया में कैसे कट्टरपंथी बन गए।
read moreचीन ने अमेरिकी रक्षा विधेयक की आलोचना की, जबकि ताइवान ने स्वागत किया ‘चीनी खतरे’ को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने के लिए अमेरिकी वार्षिक रक्षा व्यय की चीन ने आलोचना की है, जबकि ताइवान ने इस विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि यह स्वशासित द्वीप के प्रति अमेरिका के समर्थन को प्रदर्शित करता है। चीनी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को ऑनलाइन पोस्ट किये गये एक बयान में नये अमेरिकी कानून को एक गंभीर राजनीतिक उकसावा करार दिया और कहा कि यह चीन के आंतरिक मामलों में खुल्लमखुल्ला हस्तक्षेप है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 858 अरब डॉलर के रक्षा विधेयक पर शुक्रवार को हस्ताक्षर कर उसे कानून का रूप दे दिया। इसमें मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने और चीन एवं रूस के प्रति देश की सैन्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए सांसदों से किये बाइडन के वादे से 45 अरब डॉलर अधिक शामिल है। विधेयक ने अमेरिकी सैनिकों के कोविड-19 टीकाकरण को भी निरस्त कर दिया है। चीन, 2.
read moreब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने राजनयिकों-कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से कॉल करके उन्हें धन्यवाद दिया ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस क्रिसमस पर व्यक्तिगत रूप से कॉल करके दुनियाभर के राजनयिकों, सैन्यकर्मियों, परमार्थ कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं और अन्य जन सेवकों को ना केवल अचंभित कर दिया, बल्कि इस ‘असाधारण साल’ में उनके त्याग और समर्पण के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यालय) ने कहा कि ब्रिटिश-भारतीय नेता ने शुक्रवार को पाकिस्तान में काम कर चुके शेरवान आसिफ समेत अन्य राजनयिकों को व्यक्तिगत रूप से फोन कॉल किया। आसिफ ने इस्लामाबाद स्थित ब्रिटिश उच्चायोग में 12 साल से अधिक वर्षों तक काम किया और वह पाकिस्तान में गत जून में आई विनाशकारी बाढ़ के प्रति ब्रिटेन की प्रतिक्रिया को लेकर सबसे आगे थे। डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से कहा गया कि आसिफ ने मदद के लिहाज से अहम इलाकों की पहचान की और यह सुनिश्चित किया कि सर्वाधिक वंचित लोगों तक मदद पहुंचे। सुनक ने कहा, ‘‘इस क्रिसमस पर आप चाहे मोगादिशू में काम कर रहे हों या मिल्टन किन्स में, मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं आपके त्याग के प्रति व्यक्तिगत रूप से आभारी हूं।’’
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero