International
पाक पंजाब के गवर्नर ने परवेज इलाही को मुख्यमंत्री पद से ‘तत्काल प्रभाव’ से हटाया
By DivaNews
23 December 2022
पाक पंजाब के गवर्नर ने परवेज इलाही को मुख्यमंत्री पद से ‘तत्काल प्रभाव’ से हटाया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को उस समय संवैधानिक संकट शुरू हो गया, जब गवर्नर बालीगुर रहमान ने विश्वास मत हासिल करने के उनके आदेश का पालन करने में नाकाम रहने पर चौधरी परवेज इलाही को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री पद से हटा दिया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) से ताल्लुक रखने वाले गवर्नर ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को पंजाब विधानसभा को भंग करने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने अपनी पार्टी की हुकूमत वाले प्रांतों (पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा) की विधानसभाओं को भंग करने की घोषणा की थी, ताकि पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले संघीय गठबंधन पर मध्यावधि चुनाव कराने का दबाव बनाया जा सके। पाक पंजाब के गवर्नर ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री इलाही और उनके मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने की अधिसूचना जारी की। गवर्नर ने कहा, ‘‘चूंकि, इलाही तय तिखि और समय (पिछले बुधवार) पर विश्वास मत की प्रक्रिया से गुजरने से बचे हैं, इसलिए वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं। हालांकि, इलाही पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में तब तक काम करना जारी रख सकते हैं, जब तक उनका उत्तराधिकारी नहीं चुन लिया जाता।’’ इस बीच, पीटीआई के सहयोगी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू) से ताल्लुक रखने वाले इलाही ने कहा कि वह गवर्नर के ‘गैरकानूनी आदेश’ के खिलाफ अदालत का रुख करेंगे। वहीं, पीटीआई के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि गवर्नर को उनके ‘कदाचार’ की कीमत चुकानी होगी।
read more