मारियुपोल की यूक्रेनी पहचान मिटा रहा है रूस; लाशों की नींव पर बना रहा नयी इमारतें
International मारियुपोल की यूक्रेनी पहचान मिटा रहा है रूस; लाशों की नींव पर बना रहा नयी इमारतें

मारियुपोल की यूक्रेनी पहचान मिटा रहा है रूस; लाशों की नींव पर बना रहा नयी इमारतें यूक्रेन पर हमले के करीब 10 महीने बाद रूसी सैनिक बमबारी और हवाई हमलों में बर्बाद हो चुकीं मारियुपोल की इमारतों को एक-एक कर ढहा रहे हैं और उनमें मौजूद शवों को भी मलबे के साथ कचरे की ढेर में फेंक रहे हैं। रूसी सेना जहां सड़कों को रौंद रही है, वहीं रूसी सैनिक, बिल्डर, प्रशासन और डॉक्टर शहर छोड़ चुके या हमलों में मारे गए यूक्रेनी नागरिकों की जगह ले रहे हैं। मारियुपोल के रूसी नियंत्रण में आने के करीब आठ महीने बाद रूस धीरे-धीरे पूरे इलाके से ना सिर्फ यूक्रेन की पहचान बल्कि रूसी युद्ध अपराधों के दाग भी मिटा रहा है। क्षेत्र में फिलहाल जो कुछ स्कूल खुले हुए हैं वे रूसी पाठ्यक्रम पढ़ा रहे हैं, फोन और टेलीविजन नेटवर्क भी रूसी है और यहां से यूक्रेनी मुद्रा धीरे-धीरे समाप्त हो रही है, यहां तक कि मारियुपोल अब मॉस्को के टाइमजोन में आ गया है। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ ने देखा कि पुराने मारियुपोल के मलबे पर नयी रूसी शहर बस रहा है। लेकिन मारियुपोल के जीवन को लेकर ‘एपी’ को अपनी छानबीन में पता चला कि वहां के निवासियों को सबकुछ पहले से पता है : रूसी चाहे कुछ भी करें, वे लोगों की लाशों की नींव पर नयी इमारतें खड़ी कर रहे हैं। ‘एपी’ ने देखा कि मारियुपोल में 10,000 से ज्यादा नई कब्र बनी हैं और मरने वालों की वास्तविक संख्या निर्वासन में बनी सरकार के शुरुआती अनुमान (कम से कम 25,000) के मुकाबले तीन गुना हो सकती है। ‘एपी’ का अनुमान है कि पूर्ववर्ती यूक्रेनी शहर लगभग खाली हो चुका है और 50,000 से ज्यादा मकान बर्बाद हो चुके हैं। मार्च, 2022 में रूस द्वारा मारियुपोल पर कब्जा किए जाने से ठीक पहले भीषण हवाई हमलों के बीच शहर छोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों में ‘एपी’के पत्रकार अंतिम थे। और यह कहानी उस वक्त से अभी तक शहर के बदले हुए हालात की है। इस बीच, ‘एपी’ वहां के लोगों के संपर्क में रहा और फोटो तथा वीडियो के माध्यम से उनकी त्रासदी को दुनिया के सामने लेकर आया है। ‘एपी’ ने इस दौरान जितने लोगों से बात की है, वे सभी मारियुपोल पर कब्जा के दौरान किसी न किसी अपने को खोने की बात कहते हैं। 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर रूसी हमले के साथ यह त्रासदी शुरू हुई। हर दिन करीब 30 लोग अपने प्रियजनों का पता लगाने के लिए मुर्दाघर पहुंच रहे हैं। लिडिया एराशोवा ने मार्च में रूसी हवाई हमले में अपने पांच साल के बेटे और सात साल की भांजी को मरते हुए देखा। परिवार ने दोनों बच्चों को जैसे-तैसे अपने घर के आंगन में दफनाया और मारियुपोल छोड़कर भाग निकले। जब वे जुलाई में अपने बच्चों को फिर से उचित तरीके से दफनाने के लिए पहुंचे तो पाया कि शवों को वहां से खोदकर निकाल लिया गया है और एक गोदाम में रखा गया है। जब वे सिटी सेंटर पहुंचे तो देखा कि हर अगला ब्लॉक पिछले के मुकाबले भुतहा नजर आ रहा है। फिलहाल कनाडा में रह रही एरोशोवा का कहना है कि युद्ध में मारियुपोल ने जो खोया है, उसे कोई रूसी पुनर्निमाण योजना पूरा नहीं कर सकती है। उसने सवाल किया, ‘‘यह बहुत ही बेहूदा और बेवकूफी भरा है।

read more
आईएईए ने रूस के साथ यूक्रेनी परमाणु संयंत्र की सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की
International आईएईए ने रूस के साथ यूक्रेनी परमाणु संयंत्र की सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की

आईएईए ने रूस के साथ यूक्रेनी परमाणु संयंत्र की सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले परमाणु विद्युत संयंत्र के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा क्षेत्र स्थापित करने के लिए अपनी लंबी मुहिम के तहत संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी निकाय के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को रूसी सेना तथा सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की। रूसी कंपनी के रोसएटम ने यूक्रेन के जापोरिज्जिया परमाणु विद्युत संयंत्र और उसके आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने के कदमों को लेकर हुई इस वार्ता को ‘ उल्लेखनीय, उपयोगी और स्पष्ट’ करार दिया। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रोस्सी ने संकेत दिया कि ‘‘ आवश्यक वार्ता के अन्य दौर’’ के बाद भी और बातचीत की आवश्यकता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ जरूरी है कि इस क्षेत्र में परमाणु हादसे को रोकने पर ध्यान केंद्रित किया जाए। मैं अत्यावश्यकता की भावना के साथ इस लक्ष्य की ओर अपने प्रयास जारी रखे हुए हूं।’’ मास्को में यह बैठक ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की वाशिंगटन यात्रा पर गये। यूक्रेन पर करीब 10 महीने जारी रूसी आक्रमण के बीच यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। इस यात्रा का लक्ष्य यूक्रेन के लिए वैश्विक सहयोग जुटाने की जीतोड़ कोशिश करना है।

read more
‘ऑस्टिन विश्वविद्यालय’ के पास उप्र में 42 अरब डॉलर निवेश करने योग्य संसाधन नहीं
International ‘ऑस्टिन विश्वविद्यालय’ के पास उप्र में 42 अरब डॉलर निवेश करने योग्य संसाधन नहीं

‘ऑस्टिन विश्वविद्यालय’ के पास उप्र में 42 अरब डॉलर निवेश करने योग्य संसाधन नहीं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हाल ही में 42 अरब डॉलर के निवेश से राज्य में ‘स्मार्ट सिटी ऑफ नॉलेज’ विकसित करने संबंधी सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर करने वाले कैलिफोर्निया के ऑस्टिन विश्वविद्यालय के पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी से ऐसे संकेत मिलते हैं। गौरतलब है कि 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, उसने ऑस्टिन विश्वविद्यालय के साथ एक सहमतिपत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। यह एमओयू वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, अवर मुख्य सचिव, बुनियादी ढांचा एवं औद्योगिक विकास अरविंद कुमार की उपस्थिति में हुआ था। गौरतलब है कि यह ‘ऑस्टिन विश्वविद्यालय’ टेक्सास ऑस्टिन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से अलग है। टेक्सास वाला विश्वविद्यालय अमेरिका में उच्च शिक्षा का प्रतिष्ठित संस्थान है जहां भारत सहित तमाम देशों के हजारों अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ते हैं। बयान के अनुसार, 5,000 एकड़ जमीन पर ‘स्मार्ट सिटी ऑफ नॉलेज’ विकसित करने पर 42 अरब डॉलर की लागत आएगी, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के परिसर स्थित होंगे।

read more
‘सीरियल किलर’ चार्ल्स शोभराज की नेपाल जेल से रिहाई में एक दिन की देरी
International ‘सीरियल किलर’ चार्ल्स शोभराज की नेपाल जेल से रिहाई में एक दिन की देरी

‘सीरियल किलर’ चार्ल्स शोभराज की नेपाल जेल से रिहाई में एक दिन की देरी भारतीय और वियतनामी माता-पिता के फ्रांसीसी संतान चार्ल्स शोभराज को नेपाल की जेल में और एक दिन गुजारना होगा, क्योंकि आव्रजन अधिकारियों ने कुख्यात ‘सीरियल किलर’ के रहने का इंतजाम करने में अक्षमता जतायी है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शोभराज को जेल से रिहाई के बाद प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है। न्यायमूर्ति सपना प्रधान मल्ला और न्यायमूर्ति तिलक प्रसाद श्रेष्ठ की संयुक्त पीठ ने बुधवार को 78-वर्षीय शोभराज को जेल से रिहा करने का आदेश दिया। शोभराज के वकील गोपाल शिवकोटी चिंतन ने बताया, ‘‘हालांकि जेल से उनकी रिहाई की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें आव्रजन विभाग को सौंपा जाना है। आव्रजन अधिकारियों ने शुक्रवार तक जेल से उनकी रिहाई टालने को कहा है, क्योंकि उन्हें (अधिकारियों) उनके (शोभराज) लिए रहने की व्यवस्था करनी है।’’ ‘द बिकनी किलर’ और ‘द सर्पेंट’ के नाम से कुख्यात शोभराज 1975 में नेपाल में अमेरिकी महिला कोनी जो ब्रोंजिच की हत्या के दोष में 2003 से काठमांडू जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वहीं, 2014 में शोभराज को कनाडाई नागरिक लॉरेंन कैरी की हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की दूसरी सजा सुनायी गई। नेपाल में उम्रकैद का सामान्य अर्थ 20 साल का कारावास होता है।

read more
तालिबान के मंत्री ने विश्वविद्यालयों में महिलाओं की शिक्षा पर रोक के फैसले का बचाव किया
International तालिबान के मंत्री ने विश्वविद्यालयों में महिलाओं की शिक्षा पर रोक के फैसले का बचाव किया

तालिबान के मंत्री ने विश्वविद्यालयों में महिलाओं की शिक्षा पर रोक के फैसले का बचाव किया अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री ने महिलाओं के विश्वविद्यालय जाने पर रोक लगाने के अपने फैसले का बृहस्पतिवार को बचाव किया। इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय तौर पर निंदा की गई है। निदा मोहम्मद नदीम ने मामले पर सार्वजनिक तौर पर पहली बार चर्चा करते हुए कहा कि इस हफ्ते के शुरू में लगाया प्रतिबंध विश्वविद्यालयों में लड़के-लड़कियों के मेल जोल को रोकने के लिए जरूरी था और उनका मानना है कि वहां कुछ ऐसे विषय पढ़ाए जा रहे थे जो इस्लाम के सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने कहा कि अगले नोटिस तक रोक जारी रहेगी। अफगानिस्तान के एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए नदीम ने सऊदी अरब, तुर्किये और कतर जैसे मुस्लिम बहुल देशों समेत कई देशों द्वारा निंदा किए जाने पर पलटवार किया। नदीम ने कहा कि अन्य देशों को अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करना चाहिए। इससे पहले बृहस्पतिवार को, जी 7 समूह के विदेश मंत्रियों ने तालिबान से प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया था और यह चेतावनी दी थी कि लैंगिक उत्पीड़न मानवता के खिलाफ अपराध हो सकता है।” नदीम ने कहा कि फिलहाल विश्वविद्यालय महिलाओं के लिए बंद रहेंगे, लेकिन प्रतिबंध की समीक्षा बाद में की जा सकती है। पूर्व प्रांतीय गवर्नर, पुलिस प्रमुख और सैन्य कमांडर नदीम को सर्वोच्च तालिबान नेता द्वारा अक्टूबर में मंत्री नियुक्त किया गया था और उन्होंने पहले धर्मनिरपेक्ष स्कूली शिक्षा खत्म करने का संकल्प लिया था। नदीम ने महिलाओं को शिक्षा का विरोध करते हुए कहा कि यह इस्लामी और अफगान मूल्यों के खिलाफ है। तुर्किये के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रतिबंध न तो इस्लामी और न ही मानवीय है। उन्होंने अफगानिस्तान से प्रतिबंध हटाने की मांग करते हुए पूछा कि महिलाओं की शिक्षा में क्या हराम है?

read more
Abaya पर सऊदी अरब में बड़ा फैसला, लड़कियों के परीक्षा हॉल में इसे पहनने पर लगा प्रतिबंध
International Abaya पर सऊदी अरब में बड़ा फैसला, लड़कियों के परीक्षा हॉल में इसे पहनने पर लगा प्रतिबंध

Abaya पर सऊदी अरब में बड़ा फैसला, लड़कियों के परीक्षा हॉल में इसे पहनने पर लगा प्रतिबंध सऊदी अरब के साम्राज्य ने महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले लंबे काले वस्त्र अबाया को परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित कर दिया है। एक ट्वीट में सऊदी शिक्षा और प्रशिक्षण मूल्यांकन आयोग (ईटीईसी) ने घोषणा करते हुए कहा कि "

read more
‘Bikini Killer’ चार्ल्स शोभराज को रिहा करने से नेपाल जेल का इनकार, कोर्ट ने दिया था आदेश
International ‘Bikini Killer’ चार्ल्स शोभराज को रिहा करने से नेपाल जेल का इनकार, कोर्ट ने दिया था आदेश

‘Bikini Killer’ चार्ल्स शोभराज को रिहा करने से नेपाल जेल का इनकार, कोर्ट ने दिया था आदेश नेपाल में जेल अधिकारियों ने सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने से इनकार कर दिया है, भले ही देश के सर्वोच्च न्यायालय ने उसकी रिहाई का आदेश दिया हो। नेपाली जेल अधिकारियों का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला "

read more
Zelenskyy Speech in US Congress: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन से पूरी दुनिया का मन मोह लिया
International Zelenskyy Speech in US Congress: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन से पूरी दुनिया का मन मोह लिया

Zelenskyy Speech in US Congress: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन से पूरी दुनिया का मन मोह लिया यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का अमेरिका में बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया और इस दौरान जेलेंस्की ने दुनियाभर के लोगों का मुश्किल घड़ी में यूक्रेन का साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ओवल कार्यालय में जेलेंस्की का स्वागत किया और दोनों ने वहां बातचीत की। इसके बाद व्हाइट हाउस में दोनों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने जेलेंस्की से कहा, ''(आपके) नेतृत्व ने इस भयानक संकट के दौरान यूक्रेन के लोगों को प्रेरित किया।’’ बाइडन ने कहा, ''नव वर्ष की ओर बढ़ते हुए अमेरिका और दुनियाभर के लोगों के लिए यह जरूरी है कि वे सीधे आपसे यूक्रेन में जारी युद्ध के बारे सुनें।'' उन्होंने कहा कि 2023 में भी हमें एकसाथ खड़े रहने की जरूरत है।’’

read more
दुनिया देख रही है! तालिबानी फरमान पर बोले ऋषि सुनक, बेटियों के पिता के रूप नहीं कर सकता ऐसे विश्व की कल्पना
International दुनिया देख रही है! तालिबानी फरमान पर बोले ऋषि सुनक, बेटियों के पिता के रूप नहीं कर सकता ऐसे विश्व की कल्पना

दुनिया देख रही है! तालिबानी फरमान पर बोले ऋषि सुनक, बेटियों के पिता के रूप नहीं कर सकता ऐसे विश्व की कल्पना ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने तालिबान को चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान में महिलाओं के विश्वविद्यालय जाने पर प्रतिबंध लगाने के कदम को दुनिया देख रही है। काबुल में तालिबान सुरक्षा बल महिलाओं को विश्वविद्यालयों में प्रवेश करने से रोक रहे हैं, समूह ने देश भर के सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों को अगली सूचना तक महिला छात्रों तक पहुंच को तुरंत निलंबित करने का निर्देश दिया। निर्णय तालिबान के नेतृत्व वाले प्रशासन के मंत्रिमंडल द्वारा किया गया था, लेकिन इसने कोई कारण नहीं बताया है और अभी तक वैश्विक निंदा पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।इसे भी पढ़ें: तालिबान लड़ाकों ने महिलाओं के विश्वविद्यालय में प्रवेश पर रोक लगाईदो बेटियों के पिता सुनक ने अपनी आलोचना ट्वीट के जरिए जाहिर की है। सुनक ने कहा कि "

read more
Zelensky America Visit: अमेरिका में हुआ यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत, रूस के खिलाफ युद्ध में क्या मदद करेगा सुपर पावर?
International Zelensky America Visit: अमेरिका में हुआ यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत, रूस के खिलाफ युद्ध में क्या मदद करेगा सुपर पावर?

Zelensky America Visit: अमेरिका में हुआ यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत, रूस के खिलाफ युद्ध में क्या मदद करेगा सुपर पावर?

read more
Corona Virus in China: नींबू क्यों ढूंढ़ रहे हैं चाइनीज, कोरोना के कहर के बीच खरीद की मची होड़, 3 गुना हुए भाव
International Corona Virus in China: नींबू क्यों ढूंढ़ रहे हैं चाइनीज, कोरोना के कहर के बीच खरीद की मची होड़, 3 गुना हुए भाव

Corona Virus in China: नींबू क्यों ढूंढ़ रहे हैं चाइनीज, कोरोना के कहर के बीच खरीद की मची होड़, 3 गुना हुए भाव चीन में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। चीन महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। सीएनएन एक स्टडी के जरिए ये तक बता दिया है कि कोरोना की इस लहर से चीन में दस लाख लोगों की जान भी जा सकती है। इस बीच चीन में अचानक नींबू की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिससे कीमतें आसमान छूने लगी है। इससे नींबू किसानों का बिजनेस रातों-रात एकदम से बढ़ गया है। दरअसल, चीन के लोग कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए प्राकृतिक उपचारों का सहारा ले रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के एक किसान वेन ने बताया कि नींबू के मार्केट में आग लगी हुई है। 

read more
Zelensky ने कहा भविष्य में  संयुक्त सुरक्षा गारंटी के लिए बाइडन के साथ बैठक में 10-बिंदुओं वाले ‘शांति सूत्र’ का प्रस्ताव रखा
International Zelensky ने कहा भविष्य में संयुक्त सुरक्षा गारंटी के लिए बाइडन के साथ बैठक में 10-बिंदुओं वाले ‘शांति सूत्र’ का प्रस्ताव रखा

Zelensky ने कहा भविष्य में संयुक्त सुरक्षा गारंटी के लिए बाइडन के साथ बैठक में 10-बिंदुओं वाले ‘शांति सूत्र’ का प्रस्ताव रखा वाशिंगटन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस को बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक में 10-बिंदुओं वाले ‘शांति सूत्र’ का प्रस्ताव रखा और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में कई दशकों तक संयुक्त सुरक्षा की गारंटी प्रदान करेगा। जेलेंस्की (44) ने ओवल कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात की और व्हाइट हाउस में उनके साथ एक संवाददाता सम्मेलन किया। जेलेंस्की ने बुधवार को लगातार बैठक करने के साथ ही अमेरिकी कांग्रेस के एक संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया। कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ हमें शांति चाहिए। यूक्रेन ने पहले ही कई प्रस्तावों की पेशकश की है, जिस पर मैंने अभी-अभी राष्ट्रपति बाइडन के साथ भी चर्चा की। हमारा 10 बिंदुओं वाला शांति सूत्र है जिसे आने वाले दशकों में हमारी संयुक्त सुरक्षा गारंटी के लिए लागू किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी चर्चा रूस की बातचीत की इच्छा और अंतरराष्ट्रीय कानूनी व्यवस्था की भागीदारी पर भी निर्भर करेगी। हालांकि उन्होंने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना भी की। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ रूस से शांति की दिशा में कदम उठाने का इंतजार करना बेवकूफी होगी, जो एक आतंकवादी राष्ट्र होने का मजा ले रहा है।

read more
China ने ताइवान की ओर 39 लड़ाकू विमान और तीन पोत भेजे
International China ने ताइवान की ओर 39 लड़ाकू विमान और तीन पोत भेजे

China ने ताइवान की ओर 39 लड़ाकू विमान और तीन पोत भेजे ताइपे। चीन की सेना ने शक्ति प्रदर्शन के तहत 24 घंटे के अंदर 39 लड़ाकू विमान और तीन पोत ताइवान की ओर भेजे हैं। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। चीन स्वशासित ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है। चीन ने हाल के वर्षों में ताइवान को लेकर आक्रामक रुख अपनाया है। चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने लगभग रोजाना ही ताइवान की ओर विमान व पोत भेजे हैं।

read more
Prabhasakshi NewsRoom: China में कोरोना से त्राहिमाम, दवाएं नहीं हैं तो आलू और नींबू लूट रहे हैं लोग
International Prabhasakshi NewsRoom: China में कोरोना से त्राहिमाम, दवाएं नहीं हैं तो आलू और नींबू लूट रहे हैं लोग

Prabhasakshi NewsRoom: China में कोरोना से त्राहिमाम, दवाएं नहीं हैं तो आलू और नींबू लूट रहे हैं लोग कोरोना वायरस भस्मासुर बनकर अपने ही जनक चीन को भस्म करने में लगा हुआ है। एक तो महामारी, ऊपर से तानाशाही होने से चीनी जनता का इस समय बुरा हाल है। अस्पतालों और मुर्दाघरों में लाइनें लगी हुई हैं। दवाइयों की कमी हो रही है जिससे लोग घरेलू उपाय आजमाने को मजबूर हो रहे हैं। चीन के बाजारों में लोग नींबू और चैरी लूट ले रहे हैं ताकि अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकें। यही नहीं बुखार की दवाएं कम हो जाने से आलू की भी लूट हो रही है। ऐसी रिपोर्टें हैं कि बच्चों के बुखार को उतारने में आलू का उपयोग किया जा रहा है। दुनिया के सामने मुश्किल यह है कि चीन वायरस के प्रकार और उसके उपचार के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में दुनिया से जानकारी साझा नहीं कर रहा है जिससे स्वास्थ्य विशेषज्ञों को यह तय करने में मुश्किल हो रही है कि यदि कोरोना की यह लहर अन्य देशों में फैली तो कैसे निबटना है। चीन की ओर से जो डाटा साझा किया भी जा रहा है उस पर दुनिया भरोसा नहीं कर रही है क्योंकि चीन ने कोरोना को लेकर हमेशा झूठ ही बोला है।

read more
Ukraine के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा युद्ध खत्म करने के लिए ‘‘कोई समझौता नहीं’’ किया जाएगा
International Ukraine के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा युद्ध खत्म करने के लिए ‘‘कोई समझौता नहीं’’ किया जाएगा

Ukraine के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा युद्ध खत्म करने के लिए ‘‘कोई समझौता नहीं’’ किया जाएगा वाशिंगटन। अमेरिका की यात्रा पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए ‘‘कोई समझौता नहीं’’ किया जाएगा। उन्होंने रूस के आक्रमण का सामना करने में लगातार समर्थन के लिए अमेरिकी नेताओं व जनता का शुक्रिया अदा भी किया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कांग्रेस ने यूक्रेन को और अरबों डॉलर की मदद की घोषणा की और शांति की तलाश में यूक्रेन की मदद करने का संकल्प किया। यात्रा से कुछ समय पहले अमेरिका ने यूक्रेन को 1.

read more
WHO on Covid: अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा चीन में कोविड की स्थिति संबंधी खबरों को लेकर ‘‘बहुत चिंतित’’ हैं
International WHO on Covid: अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा चीन में कोविड की स्थिति संबंधी खबरों को लेकर ‘‘बहुत चिंतित’’ हैं

WHO on Covid: अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा चीन में कोविड की स्थिति संबंधी खबरों को लेकर ‘‘बहुत चिंतित’’ हैं जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशकटेड्रोस अदनोम गेब्रेयेससने कहा कि संगठन चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों को लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ है, क्योंकि देश ने अपनी ‘शून्य कोविड’ नीति को मोटे तौर पर छोड़ दिया है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।

read more
Military Aid: जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से पहले बाइडन प्रशासन की यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डॉलर के सैन्य सहायता की घोषणा की
International Military Aid: जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से पहले बाइडन प्रशासन की यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डॉलर के सैन्य सहायता की घोषणा की

Military Aid: जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से पहले बाइडन प्रशासन की यूक्रेन के लिए 1.

read more
Military Aid: जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से पहले बाइडन प्रशासन की यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डॉलर के सैन्य सहायता की घोषणा की
International Military Aid: जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से पहले बाइडन प्रशासन की यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डॉलर के सैन्य सहायता की घोषणा की

Military Aid: जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से पहले बाइडन प्रशासन की यूक्रेन के लिए 1.

read more
Israel: नेतन्याहू ने राष्ट्रपति को देश में अगली सरकार बनाने की जानकारी दी
International Israel: नेतन्याहू ने राष्ट्रपति को देश में अगली सरकार बनाने की जानकारी दी

Israel: नेतन्याहू ने राष्ट्रपति को देश में अगली सरकार बनाने की जानकारी दी यरुशलम। इज़राइल के निर्वाचित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि वह अगली सरकार बनाने जा रहे हैं जो ‘‘इज़राइल के सभी नागरिकों के कल्याण के लिए काम करेगी।’’ नेतन्याहू (73) ने आधी रात की समय सीमा से कुछ मिनट पहले यह घोषणा की। नेतन्याहू ने बुधवार देर रात राष्ट्रपति इसाक हर्जोग को सूचित किया कि वह देश में नई सरकार का गठन करेंगे। शपथ ग्रहण दो जनवरी तक होगा। नवंबर में राष्ट्रपति हर्जोग ने आधिकारिक रूप से नेतन्याहू को नयी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था, जिन्हें ‘नेसेट’ (इज़राइल की संसद) के 64 सदस्यों का समर्थन हासिल है। नेतन्याहू ने इज़राइल में प्रधानमंत्री पद पर सबसे अधिक समय तक सेवाएं दी हैं। उन्होंने हर्जोग को फोन कर सूचित किया कि वह ‘‘पिछले चुनाव में लोगों से मिले भारी जनसमर्थन की बदौलत’’ अगली सरकार बनाने के लिए तैयार हैं जो ‘‘इज़राइल के सभी नागरिकों के कल्याण के लिए काम करेगी।’’ राष्ट्रपति ने उन्हें शुरू में सरकार गठन के लिए 28 दिन का समय दिया था, जिसे बाद में 10 दिन और बढ़ा दिया गया था। नेतन्याहू ने 10 दिन की इस अवधि के खत्म होने से कुछ देर पहले सरकार बनाने की घोषणा की।

read more
UN Security Council: म्यांमा से संबंधित प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहे भारत, चीन, रूस
International UN Security Council: म्यांमा से संबंधित प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहे भारत, चीन, रूस

UN Security Council: म्यांमा से संबंधित प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहे भारत, चीन, रूस संयुक्त राष्ट्र। भारत, चीन और रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक मसौदा प्रस्ताव पर हुए मतदान से दूर रहे, जिसमें म्यांमा में तत्काल हिंसा खत्म करने और देश की प्रमुख नेता आंग सान सू ची समेत अन्य राजनीतिक कैदियों को रिहा करने का अनुरोध किया गया है। भारत की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में हुए मतदान के दौरान 12 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया, जबकि भारत, चीन और रूस वोटिंग से दूर रहे। यह बीते 74 साल में सुरक्षा परिषद में म्यांमा के संबंध में पारित पहला प्रस्ताव है।

read more
कोविड-19: आंकड़ों के विश्लेषण के बाद चीन में बड़ी संख्या में मौत की आशंका जताई गई
International कोविड-19: आंकड़ों के विश्लेषण के बाद चीन में बड़ी संख्या में मौत की आशंका जताई गई

कोविड-19: आंकड़ों के विश्लेषण के बाद चीन में बड़ी संख्या में मौत की आशंका जताई गई कोविड-19 के नये स्वरूप से उत्पन्न स्थिति को लेकर जहां भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को तत्काल बैठक आयोजित की, वहीं विभिन्न आंकड़ों के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि चीन में सख्त ‘जीरो कोविड नीति’ को वापस लिये जाने के बाद संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि और बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है। ‘द इकोनॉमिस्ट’ में प्रकाशित हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोगों के संक्रमित होने की दर और अन्य परिस्थितियों के अध्ययन के आधार पर लगभग 15 लाख चीनी नागरिकों की मौत की आशंका जतायी गयी है। ये आंकड़े अन्य हालिया आंकड़ों से भी मेल खाते हैं, जिनमें ‘द लांसेट’ पत्रिका की पिछले सप्ताह की एक रिपोर्ट भी शामिल है। इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि चीन में पाबंदियों में ढील दिये जाने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से 13 लाख से 21 लाख लोगों की मौत हो सकती हैं। ‘द लांसेट’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मौतों की संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है। यह बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बुजुर्गों और कमजोर लोगों को कितनी संख्या में कोविड-रोधी टीके लगाये गये हैं।’’

read more
उत्तरी कैलिफोर्निया में शक्तिशाली भूकंप, मकान क्षतिग्रस्त, बत्ती गुल
International उत्तरी कैलिफोर्निया में शक्तिशाली भूकंप, मकान क्षतिग्रस्त, बत्ती गुल

उत्तरी कैलिफोर्निया में शक्तिशाली भूकंप, मकान क्षतिग्रस्त, बत्ती गुल उत्तरी कैलिफोर्निया तट पर मंगलवार को एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे कम से कम 12 लोग घायल हो गए। भूकंप इतना जोरदार था कि मकानों की खिड़कियों के शीशें टूट गए, मकानों की नींव हिल गयी और ग्रामीण इलाके में करीब 60,000 मकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गयी। भूकंप की तीव्रता 6.

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero