North Korea: किम की बहन ने खुफिया उपग्रह पर संदेह वाले आकलन को ‘‘कुत्तों के भौंकने’’ के बराबर बताया
International North Korea: किम की बहन ने खुफिया उपग्रह पर संदेह वाले आकलन को ‘‘कुत्तों के भौंकने’’ के बराबर बताया

North Korea: किम की बहन ने खुफिया उपग्रह पर संदेह वाले आकलन को ‘‘कुत्तों के भौंकने’’ के बराबर बताया सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की बहन किम यो जोंग ने उस आकलन को ‘‘दुर्भावनापूर्ण अपमान’’ और ‘‘कुत्तों के भौंकने’’ के बराबर बताते हुए खारिज कर दिया, जिसमें देश के जासूसी उपग्रह व अन्य सैन्य क्षमताओं पर संदेह व्यक्त किया गया था। उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा था कि उसने अपने पहले खुफिया उपग्रह के निर्माण के लिए रविवार को महत्वपूर्ण अंतिम चरण के परीक्षण किए। उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने दो ‘कम रेज़ॉल्यूशन’ वाली श्वेत-श्याम तस्वीरें भी जारी की थीं, जिसमें अंतरिक्ष से दक्षिण कोरियाई राजधानी और सियोल के पश्चिम में स्थित शहर इंचियोन नजर आ रहा है।

read more
China-Russia navies करेंगी अभ्यास, साझेदारी को और गहन बनाने में होगी मददगार
International China-Russia navies करेंगी अभ्यास, साझेदारी को और गहन बनाने में होगी मददगार

China-Russia navies करेंगी अभ्यास, साझेदारी को और गहन बनाने में होगी मददगार बीजिंग। चीन का कहना है कि बुधवार को रूसी नौसेना के साथ होने वाले दोनों देशों के अभ्यास का उद्देश्य सहयोग को “और गहनता” प्रदान करना है जिनके अनौपचारिक पश्चिम विरोधी गठबंधन ने यूक्रेन पर मास्को के हमले के बाद ताकत हासिल की है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सैन्य शाखा, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के तहत चीन के ईस्टर्न थिएटर कमांड द्वारा सोमवार को पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त नोटिस के अनुसार, अभ्यास अगले मंगलवार तक शंघाई के दक्षिण में झेजियांग प्रांत के तट पर चलेगा।

read more
यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर किए गए ड्रोन हमले, पुतिन बेलारूस रवाना होंगे
International यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर किए गए ड्रोन हमले, पुतिन बेलारूस रवाना होंगे

यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर किए गए ड्रोन हमले, पुतिन बेलारूस रवाना होंगे कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार तड़के ड्रोन द्वारा फिर से कई हमले किए गए। इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहयोगी देश बेलारूस का दौरा करने की तैयारी कर रहे हैं। लगभग 10 महीने पहले यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के लिए बेलारूस ने रूसी सेना को हमले करने में अपने भू-भाग का इस्तेमाल करने दिया था। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कीव में तीन दिन पहले भी सोमवार जैसाहमला किया गया था। अधिकारियों ने इसे युद्ध की शुरुआत के बाद से कीव पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया है। रूस, यूक्रेन को हवाई हमले के जरिए परेशान करने की कोशिश कर रहा है। कीव शहर के प्रशासन ने अपने ‘टेलीग्राम’ अकाउंट पर बताया कि राजधानी कीव के हवाई क्षेत्र में रूस ने 23 ड्रोन हमले किए, जिनमें से कम से कम 18 ड्रोन को मार गिराया गया। इन हमलों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि युद्ध में रविवार और सोमवार के बीच देश में कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि इन ड्रोन हमलों से राजधानी क्षेत्र सहित देश के मध्य और पूर्वी इलाकों समेत कुल 11 क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि दो जिलों शेवचनकिव्सकी और सोलोम्यंस्की में विस्फोट की आवाज सुनी गई। हालांकि, उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है और आपात सेवाएं मौके पर तैनात हैं। सशस्त्र बलों ने कहा कि राजधानी कीव रूस का प्रमुख निशाना प्रतीत हो रही है, लेकिन देश के अन्य इलाकों में भी हमले किए गए हैं। यूक्रेन की वायु सेना ने ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि रूस द्वारा अज़ोव सागर के पूर्वी तट से दागे गए कम से कम 35 विस्फोटक ड्रोन में से 30 को मार गिराया गया। यूक्रेन की सेना ने मिसाइलों और विस्फोटक ड्रोन को मार गिराने में लगातार सफलता मिलने का दावा किया है।ऊर्जा ढांचों को निशाना बनाकर सर्दियों में यूक्रेन के लोगों को परेशान करने के मकसद से रूस, कीव सहित अन्य स्थानों पर बुनियादी ऊर्जा ढांचे को निशाना बना रहा है। रूस ने शुक्रवार को भी राजधानी कीव पर हमले किए थे। देश भर में कई दर्जन मिसाइलें दागी गईं जिससे व्यापक स्तर बिजली आपूर्ति बाधित हुई। सोमवार को सेंट निकोलस डे था।

read more
India, Pakistan के लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देशों के बीच सार्थक संवाद जरूरी: अमेरिका
International India, Pakistan के लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देशों के बीच सार्थक संवाद जरूरी: अमेरिका

India, Pakistan के लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देशों के बीच सार्थक संवाद जरूरी: अमेरिका वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देशों के बीच सार्थक संवाद जरूरी है और इनमें से किसी के साथ भी उसके संबंधों का मतलब किसी एक का फायदा या दूसरे का नुकसान नहीं है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमारी भारत के साथ वैश्विक सामरिक साझेदारी है। मैंने,हमारे पाकिस्तान के साथ गहरे संबंध के बारे में भी बात की है। इन संबंधों का मतलब किसी एक का फायदा या दूसरे का नुकसान नहीं है। हम इन्हें एक-दूसरे से जोड़कर नहीं देखते।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दोनों संबंध भारत और पाकिस्तान के साथ हमारे साझा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए अत्यावश्यक हैं। प्राइस ने कहा, ‘‘असल बात यह है कि दोनों देशों के साथ हमारी भागीदारी है और हम भारत तथा पाकिस्तान के बीच वाकयुद्ध नहीं देखना चाहते हैं। हम भारत और पाकिस्तान के बीच सार्थक संवाद देखना चाहते हैं। हमें लगता है कि यह पाकिस्तानी और भारतीय लोगों की बेहतरी के लिए जरूरी है। हम द्विपक्षीय रूप से एक साथ काफी कुछ कर सकते हैं।’’

read more
Ukraine-Russia War: संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस को यूक्रेन युद्ध के 2023 में खत्म होने की उम्मीद है:
International Ukraine-Russia War: संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस को यूक्रेन युद्ध के 2023 में खत्म होने की उम्मीद है:

Ukraine-Russia War: संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस को यूक्रेन युद्ध के 2023 में खत्म होने की उम्मीद है: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 2023 में यूक्रेन युद्ध खत्म होने की प्रबल उम्मीद जतायी है। साथ ही गुतारेस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ईरानी सरकार की कार्रवाई की निंदा की और सभी देशों से घोर दक्षिणपंथियों से पैदा होने वाले आतंकवादी खतरों से निपटने का आग्रह किया। गुतारेस ने सोमवार को साल के अंत में एक संवाददाता सम्मेलन में व्यापक मुद्दों पर बात की। गुतारेस ने कहा कि उन्हें निकट भविष्य में यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए वार्ता की कोई संभावना नजर नहीं आती है, बल्कि पहले से ही बढ़ रहे सैन्य संघर्ष के जारी रहने की आशंका है। हालांकि, उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे विनाशकारी संघर्ष को 2023 के अंत तक रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया और उन्हें ऐसा होने (युद्ध का अंत) की पूरी उम्मीद है। गुतारेस ने अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने अफगानिस्तान के तालिबान शासकों से सरकार में सभी जातीय समूहों को शामिल करने, सभी स्तरों पर लड़कियों के शिक्षा के अधिकार व महिलाओं के काम करने के अधिकारों को बहाल करने और अपने क्षेत्र में सभी आतंकवादी गतिविधियों को रोकने का आग्रह किया। उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर संयुक्त राष्ट्र के संकल्प को दोहराया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इस दिशा में काम करना चाहिए जो ‘‘पूर्वी एशिया और दुनिया में शांति व सुरक्षा का मौलिक आधार है।’’ ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को महासचिव ने कुछ सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि आप पर प्रेस की स्वतंत्रता बनाए रखने की जिम्मेदारी है और साथ ही यह सुनिश्चित करना कि नव-नाज़ियों, श्वेत वर्चस्ववादियों सहित अभद्र तथा कट्टरपंथी विचारकों को उनके मंच पर अपने हित साधने से रोकें। गुतारेस ने वर्ष 2022 पर बात करते हुए कहा कि ‘‘निराशा के बहुत से कारण हो सकते हैं’’ भू-राजनीतिक विभाजन जिसने वैश्विक समस्याओं को हल करना असंभव नहीं तो कठिन बना दिया है, जीवन-बसर करने का संकट, दुनिया के बेहद गरीब देशों में बढ़ती असमानताओं, ‘‘दिवालिया व ‘डिफॉल्ट’ के बीच की खाई और गहरी हो रही है।’’

read more
इमरान खान ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ संबंध सुधारना चाहता था
International इमरान खान ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ संबंध सुधारना चाहता था

इमरान खान ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ संबंध सुधारना चाहता था पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ तनावपूर्ण संबंध सुधारना चाहते थे, लेकिन कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करना इसमें ‘बाधक’ बन गया। क्रिकेटर से नेता बने 70 वर्षीय खान ने यह भी कहा कि तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भारत के साथ बेहतर संबंध रखने को लेकर और भी अधिक झुकाव था। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष खान ने कहा, ‘‘मैं अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान भारत के साथ संबंध सुधारना चाहता था, लेकिन आरएसएस की विचारधारा और (जम्मू कश्मीर के) विशेष दर्जे को खत्म करना इसमें बाधक बन गया।’’ खान ने यह बात यहां जमां पार्क स्थित अपने आवास पर विदेशी पत्रकारों के एक समूह से बातचीत के दौरान कही। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत द्वारा 2019 में कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद उनकी सरकार ने बातचीत पर जोर नहीं दिया। खान ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि भारत पहले अपने फैसले को पलटे और शांति वार्ता करे।’’ प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने खान से पूछा कि उनके कार्यकाल के दौरान भारत के प्रति विदेश नीति कौन निर्धारित कर रहा था, वह या फिर जनरल बाजवा, इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मैं बॉस था.

read more
दास व्यापार में नीदरलैंड की भूमिका के लिए डच नेता ने मांगी माफी
International दास व्यापार में नीदरलैंड की भूमिका के लिए डच नेता ने मांगी माफी

दास व्यापार में नीदरलैंड की भूमिका के लिए डच नेता ने मांगी माफी नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने गुलामी और दास व्यापार में नीदरलैंड की ऐतिहासिक भूमिका के लिए अपनी सरकार की ओर से सोमवार को माफी मांगी। गुलामी और दास व्यापार को लेकर नीदरलैंड की ओर से लंबे समय से प्रतीक्षित बयान में विलंब करने की मांग के बावजूद मार्क रुटे ने यह बयान दिया। रुटे ने 20 मिनट के अपने भाषण में कहा, ‘‘आज मैं माफी मांगता हूं।’’ राष्ट्रीय अभिलेखागार में आमंत्रित दर्शकों की ओर से उनका मौन स्वागत किया गया। रुटे ने माफी के साथ अपनी बात आगे बढ़ाई। हालांकि कुछ कार्यकर्ता समूहों ने देश में दासता के उन्मूलन की अगले साल एक जुलाई को आने वाली सालगिरह तक इंतजार करने का उनसे आग्रह किया था। प्रधानमंत्री के भाषण को रोकने के लिए कुछ लोग पिछले सप्ताह अदालत भी गए थे, लेकिन वे इसमें असफल रहे थे। रुटे ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हर किसी के लिए कोई एक अच्छा पल नहीं होता, हर किसी के लिए कोई सही शब्द नहीं होता, हर किसी के लिए कोई सही जगह नहीं होती।’’ उन्होंने कहा कि सरकार इस पहल के लिए एक कोष स्थापित करेगी, जो नीदरलैंड और उसके पूर्व उपनिवेशों में दासता की विरासत से निपटने में मदद करेगी।

read more
लाहौर उच्च न्यायालय ने तोशाखाना मामले में उपहारों का विवरण मांगा
International लाहौर उच्च न्यायालय ने तोशाखाना मामले में उपहारों का विवरण मांगा

लाहौर उच्च न्यायालय ने तोशाखाना मामले में उपहारों का विवरण मांगा लाहौर की एक शीर्ष अदालत ने सोमवार को संघीय सरकार को निर्देश दिया कि वह 1947 में पाकिस्तान के गठन के बाद से नेताओं और नौकरशाहों को विदेशी गणमान्य लोगों से मिले तोशाखाना के उपहारों का ब्योरा 16 जनवरी तक पेश करे। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़े एक विवाद के बाद पाकिस्तान सरकार का तोशाखाना विभाग चर्चा में आया है। इमरान खान ने सरकारी तोशाखाना से कथित तौर पर 10.

read more
एचआईवी को रोकने वाली लंबे समय तक प्रभावी एक नई इंजेक्टेबल दवा को मंजूरी
International एचआईवी को रोकने वाली लंबे समय तक प्रभावी एक नई इंजेक्टेबल दवा को मंजूरी

एचआईवी को रोकने वाली लंबे समय तक प्रभावी एक नई इंजेक्टेबल दवा को मंजूरी एक वर्ष पहले, अमेरिका ने एचआईवी को रोकने वाली एक नई इंजेक्टेबल दवा को मंजूरी दी। सफल क्लिनिकल परीक्षण के बाद, लंबे समय तक काम करने वाला कैबोटेग्रेविर एचआईवी को रोकने में लगभग 100 प्रतिशत प्रभावी पाया गया। इसे एचआईवी प्री-एक्सपोज़र प्रोफिलैक्सिस (पीआरईपी) के रूप में उपयोग के लिए 20 दिसंबर, 2021 को अमेरिका में अनुमोदित किया गया था। इस अनुमोदन का अर्थ है कि असुरक्षित यौन संबंधों से फैलने वाले एचआईवी संक्रमण को रोकने के लिए पात्र व्यक्ति अब हर आठ सप्ताह में यह दवा ले सकते हैं।

read more
उपयोगकर्ताओं ने सर्वेक्षण में मस्क के ट्विटर के प्रमुख पद से हटने के पक्ष में वोट किया
International उपयोगकर्ताओं ने सर्वेक्षण में मस्क के ट्विटर के प्रमुख पद से हटने के पक्ष में वोट किया

उपयोगकर्ताओं ने सर्वेक्षण में मस्क के ट्विटर के प्रमुख पद से हटने के पक्ष में वोट किया ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने ट्विटर उपयोगकर्ताओं से इसको लेकर एक सर्वेक्षण में वोट करने के लिए कहा कि उन्हें सोशल मीडिया साइट के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए या नहीं। इस पर उपयोगकर्ताओं ने मस्क के पद से हटने के पक्ष में वोट किया। सीएनएन ने बताया कि 51 वर्षीय अरबपति ने अपने 12.

read more
एडुटेक कंपनी की प्रमुख प्रिया लखानी भविष्य की प्रौद्योगिकी के लिए ब्रिटेन की समिति में शामिल
International एडुटेक कंपनी की प्रमुख प्रिया लखानी भविष्य की प्रौद्योगिकी के लिए ब्रिटेन की समिति में शामिल

एडुटेक कंपनी की प्रमुख प्रिया लखानी भविष्य की प्रौद्योगिकी के लिए ब्रिटेन की समिति में शामिल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी की भारतवंशी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रिया लखानी उन पांच प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों में शामिल हैं, जिन्हें ब्रिटेन में उभरती प्रौद्योगिकियों के विकास और उपयोग में तेजी लाने के लिए ब्रिटेन सरकार की समिति में शामिल किया गया है। दुनिया भर के स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और नियोक्ताओं के लिए एआई-संचालित शैक्षणिक उपकरण विकसित करने वाली कंपनी ‘सेंचुरी टेक’ की संस्थापक लखानी को ब्रिटेन में ‘‘21वीं सदी की सिलिकॉन वैली’’ बनाने के दृष्टिकोण के तहत नयी समिति में नामित किया गया है।

read more
नोआखली गांधी आश्रम के 75 साल: अब भी शांति स्थापना और ग्रामीण विकास का कार्य कर रहा
International नोआखली गांधी आश्रम के 75 साल: अब भी शांति स्थापना और ग्रामीण विकास का कार्य कर रहा

नोआखली गांधी आश्रम के 75 साल: अब भी शांति स्थापना और ग्रामीण विकास का कार्य कर रहा बांग्लादेश के नोआखली में विभाजन पूर्व हुए दंगों के जख्मों को भरने के लिए स्थापित गांधी आश्रम आज भी महात्मा गांधी के शांति, सामाजिक सौहार्द्र और ग्रामीण विकास के अभियान को आगे बढ़ाने के कार्य में जुटा हुआ है। इसकी स्थापना 75 साल पहले की गई थी। गांधी नोआखली में शांति मिशन के तहत नवंबर 1946 से जनवरी 1947 तक के अपने चार महीने के प्रवास के दौरान यहां जयग में 29 जनवरी, 1947 को आये थे। इस दौरान उन्होंने सांप्रदायिक दंगों के जख्मों को भरने के लिए करीब 47 गांवों का दौरा करके प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया, जिसमें सभी समुदायों के लोगों को आमंत्रित किया गया। यह दंगा घनी आबादी वाले इस जिले में अक्टूबर 1946 में हुआ था। जयग गांव में एक धनी बैरिस्टर (वकील) हेमंत कुमार घोष की ओर से दान में मिली भूमि और भवनों के कारण गांधी को एक आश्रम ट्रस्ट स्थापित करने में समर्थ बनाया। यह आश्रम ग्रामीण अभ्युदय और भाईचारे की स्थापना के उनके काम को आज भी जारी रखे हुए है। गांधी आश्रम ट्रस्ट (जीएटी) के निदेशक राहा नबकुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘1971 में बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के बाद से यह ट्रस्ट (न्यास) आज भी लोगों के साथ मिलकर सामुदायिक भाईचारे और शांति की विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है और इसका बृहद नोआखली क्षेत्र में काफी प्रभाव है जिसमें लखीमपुर, फेनी और नोआखली शामिल है।’’ बांग्लादेश में पिछले साल 15 अक्टूबर को सांप्रदायिक दंगे भड़कने के बाद नोआखली जिले के रामगंज उपजिला के लोगों के एक समूह ने हिंदू मंदिर पर हमले का प्रयास किया, लेकिन इसे क्षेत्र के एक अन्य मुस्लिम समूह ने इसे रोक दिया। राहा के मुताबिक, यह समूह गांधी आश्रम के दर्शन से प्रभावित था। उन्होंने दावा किया 1994 से जीएटी बातचीत के जरिये और बहुत सी महिलाओं को विधिक तथा वित्तीय सहायता प्रदान करके 27 हजार से अधिक घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवाद के मामलों में मध्यस्थता करने में सफल रहा। राहा ने कहा, ‘‘असल में क्षेत्र के लोग घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवाद के मामले में पुलिस थाने या अदालत जाने के बजाय समाधान के लिए हमारे पास आते हैं और हम अपने तरीके से उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करते हैं।’’ राहा ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप तलाक के मामलों में कमी आई है। जयग गांव की 26 वर्षीय महिला नसरीन अख्तर ने इस संवाददाता से कहा कि उसका पति और पेशे से ऑटो रिक्शा चालक मनन हुसैन उसे पीटा करता था और उसे घर से बाहर कर दिया था। नसरीन ने कहा, ‘‘मैंने इस मामले से गांधी आश्रम को अवगत कराया और पति पर मुआवजे के रूप में बड़ी राशि देने के लिए दबाव बनाया। मैं सहमत हो गई, क्योंकि मैं भी उस आदमी के साथ नहीं रहना चाहती थी।’’ राहा ने कहा कि अगस्त 1947 में विभाजन खासकर महात्मा गांधी की हत्या के बाद कुछ को छोड़कर गांधी के ज्यादातर समर्थकों ने नोआखली छोड़ दिया। पाकिस्तान सरकार ने बचे हुए गांधी समर्थकों के प्रति अनुचित रवैया अपनाया और उनमें से ज्यादातर को जेल भेज दिया। राहा ने कहा कि ट्रस्ट की संपत्ति को लूट लिया गया और असामाजिक तत्वों ने ज्यादातर जमीन पर कब्जा कर लिया। उन्होंने बताया कि ‘शांति मिशन’ के टीम प्रबंधक चारु चौधरी को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें बांग्लादेश की आजादी के बाद ही रिहा किया गया। उन्होंने कहा कि चौधरी ने स्वतंत्र बांग्लादेश में आश्रम को फिर से पुनर्गठित करने का काम शुरू किया और जमीन के एक हिस्से को हासिल कर लिया। बांग्लादेश सरकार की राजपत्रित अधिसूचना में ‘अंबिका कलगंगा चैरिटेबल ट्रस्ट’(आश्रम परिसर को मूल रूप से यही नाम दिया गया था) का नाम बदल कर ‘गांधी आश्रम ट्रस्ट’ कर दिया गया। ट्रस्ट की गतिविधियों के संचालन के लिए बांग्लादेश और भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाली एक समिति का गठन किया गया।

read more
अफगानिस्तान: सुरंग में तेल टैंकर में विस्फोट, कम से कम 19 की मौत
International अफगानिस्तान: सुरंग में तेल टैंकर में विस्फोट, कम से कम 19 की मौत

अफगानिस्तान: सुरंग में तेल टैंकर में विस्फोट, कम से कम 19 की मौत अफगानिस्तान में राजधानी काबुल की एक सुरंग में तेल के टैंकर में विस्फोट होने की घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग जख्मी हो गए हैं। सालंग सुरंग देश के उत्तरी हिस्से को दक्षिण से जोड़ने के लिए अहम मार्ग है। इसका निर्माण 1960 के दशक में सोवियत संघ को हमला करने में मदद करने के लिए किया गया था। परवान प्रांत के प्रवक्ता सईद हिमतुल्लाह शमीम के मुताबिक, शनिवार रात को सुरंग में हुए विस्फोट की वजह से कम से कम 19 लोगों की जान चली गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित मलबे में फंसे हुए हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है कि घटना की वजह क्या थी। यह विस्फोट रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। स्थानीय अधिकारी डॉ अब्दुल्लाह अफगान के मुताबिक, परवान के स्वास्थ्य विभाग को अबतक 14 शव मिले हैं और 24 लोग जख्मी हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे हैं, बाकी पुरुष हैं, जो गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं और उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। लोक निर्माण मंत्रालय के प्रवक्ता मौलवी हमीदुल्लाह मिस्बाह ने रविवार को कहा कि आग बुझा दी गई है और सुरंग को साफ करने के लिए दल अब भी काम कर रहे हैं।

read more
अमेरिका में खराब मौसम के कारण विमान में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए
International अमेरिका में खराब मौसम के कारण विमान में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए

अमेरिका में खराब मौसम के कारण विमान में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए अमेरिका में हवाई जा रहे एक विमान का होनोलूलू शहर के बाहर रविवार को करीब 30 मिनट तक खराब मौसम के कारण संतुलन बिगड़ जाने से करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। होनोलूलू की आपात चिकित्सा सेवाओं ने एक बयान में बताया कि 11 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और नौ अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उनकी हालत स्थिर है। बयान के अनुसार, फीनिक्स से आ रहे ‘हवाई एयरलाइंस’ के एक विमान में यात्रियों के घायल होने की सूचना सुबह करीब 11 बजे मिली। चिकित्सा कर्मियों ने मौके पर 36 लोगों का इलाज किया और उनमें से 20 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यात्री कायली रेयेस ने ‘हवाई न्यूज नाऊ’ को बताया कि जब खराब मौसम (वायुमंडलीय विक्षोभ) के कारण विमान का संतुलन बिगड़ा तो उनकी मां बैठ ही रही थीं और वह अपनी सुरक्षा बेल्ट बांध नहीं पाईं। उन्होंने बताया कि उनकी मां का सिर विमान की छत से जा टकराया। ‘हवाई एयरलाइंस’ ने एक बयान में कहा कि 13 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त विमान में 278 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे और विमान सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर होनोलूलू में सुरक्षित उतरा। घायलों की अलग-अलग संख्या का अभी मिलान नहीं किया जा सका है। होनोलूलू में राष्ट्रीय मौसम सेवा में मौसम विज्ञानी थॉमस वॉगन ने बताया कि जिस रास्ते से विमान को गुजरना था उसके लिए गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गयी थी।

read more
उत्तर कोरिया ने पहले खुफिया उपग्रह के लिए महत्वपूर्ण परीक्षण किया
International उत्तर कोरिया ने पहले खुफिया उपग्रह के लिए महत्वपूर्ण परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने पहले खुफिया उपग्रह के लिए महत्वपूर्ण परीक्षण किया उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि उसने अपने पहले खुफिया उपग्रह के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण अंतिम चरण के परीक्षण के तहत एक उपग्रह छोड़ा है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कम रेजोल्यूशन, ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी जारी की है जिसमें अंतरिक्ष से दक्षिण कोरियाई राजधानी और सियोल के पश्चिम में स्थित शहर इंचियोन का दृश्य दिखाया गया है। ये तस्वीरें यह दिखाने की कवायद लगती है कि उत्तर कोरिया अपने विरोधियों पर नजर रखने वाला एक निगरानी उपकरण हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

read more
अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर से ड्रोन हमले हुए हैं
International अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर से ड्रोन हमले हुए हैं

अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर से ड्रोन हमले हुए हैं यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार तड़के ड्रोन द्वारा एक बार फिर हमले किए गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कीव में तीन दिन पहले भी ऐसे ही हमले किए गए थे। अधिकारियों ने इसे युद्ध की शुरुआत के बाद से कीव पर किया गया अभी तक का सबसे बड़ा हमला बताया है। कीव शहर के प्रशासन ने अपने ‘टेलीग्राम’ खाते पर बताया कि राजधानी कीव के हवाई क्षेत्र में ईरान निर्मित 20 से अधिक ड्रोन देखे गए, जिनमें से कम से कम 15 को मार गिराया गया। प्रशासन ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया।

read more
तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तान में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया, दो पुलिसकर्मी की मौत
International तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तान में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया, दो पुलिसकर्मी की मौत

तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तान में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया, दो पुलिसकर्मी की मौत पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने एक आतंकवाद रोधी केंद्र पर कब्जा कर लिया और कुछ लोगों को बंधक बना लिया। इस दौरान कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए। आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था तथा उनसे पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान इनमें से एक आतंकवादी ने रविवार को पुलिसकर्मी से एके-47 छीन ली और गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद उसने अन्य आतंकवादियों को मुक्त कराया जिन्होंने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने कई पुलिसकर्मियों को भी बंधक बना लिया। इस केंद्र में सैन्य अभियान चल रहा है और घटना के 17 घंटे बाद भी स्थिति तनावपूर्ण है। सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी है। प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी और मौजूदा प्रांतीय मंत्री मलिक शाह मोहम्मद आतंकवादियों से बातचीत शुरू करने के लिए बन्नू पहुंच गए हैं। दुर्रानी और मुहम्मद दोनों बन्नू से ताल्लुक रखते हैं। आतंकवादियों ने बंधकों को छोड़ने के बदले में सुरक्षा बलों से उन्हें सुरक्षित अफगानिस्तान पहुंचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने की मांग की है।

read more
ईरान प्रदर्शन: ईरान और सऊदी अरब की कूटनीतिक वार्ता रुकी
International ईरान प्रदर्शन: ईरान और सऊदी अरब की कूटनीतिक वार्ता रुकी

ईरान प्रदर्शन: ईरान और सऊदी अरब की कूटनीतिक वार्ता रुकी क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों ईरान और सऊदी अरब के बीच इराक की मध्यस्थता से शुरू हुई कूटनीतिक वार्ता फिलहाल रुक गई है। इसकी प्रमुख वजह ईरान के उसके देश में बड़े पैमाने पर जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के पीछे कथित विदेशी उकसावे संबंधी दावे हैं। इराक के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय तनाव कम करने की दिशा में वार्ता की काफी सराहना की गई थी। इराक के नए प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पिछले महीने कहा था कि इराक से बातचीत में मध्यस्थता जारी रखने के लिए कहा गया है। हालांकि, इराक के अधिकारियों ने बताया कि बगदाद द्वारा आयोजित की जाने वाली वार्ता के छठे दौर की योजना अभी निर्धारित नहीं की गई है, क्योंकि ईरान ने सऊदी अरब के अधिकारियों से मिलने से इनकार कर दिया है। इराक के सांसद एवं संसदीय विदेश संबंध समिति के सदस्य आमेर-अल-फायेज़ ने कहा, ‘‘ ईरान-सऊदी वार्ता रुक गई है और इसका क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव होगा।’’ सऊदी अरब की ओर से इस संबंध में अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। नवंबर में ईरान की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर अल-सुदानी ने वार्ता फिर से शुरू करने को लेकर बातचीत की थी और कहा था कि वह जल्द ही सऊदी अरब की राजधानी रियाद की यात्रा भी करेंगे। गौरतलब है कि ईरान में नैतिकता के नाम पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती महसा अमीनी (22) को पकड़ा था और 16 सितंबर को हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद से ही देश में प्रदर्शन जारी हैं। ईरान की सरकार ने लगातार यह दावा किया है कि अमीनी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया, जबकि अमीनी के परिवार का कहना है कि उसके शरीर पर चोट व पिटाई के निशान थे। अमीनी को हिजाब सही तरीके से न पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

read more
हमें सांप को जगाने की जरूरत क्यों है
International हमें सांप को जगाने की जरूरत क्यों है

हमें सांप को जगाने की जरूरत क्यों है संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंतोनियो गुतारेस की मानें तो दुनिया “जलवायु नरक के राजमार्ग पर है” और हम उस पर काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह न केवल मानव जीवन और जलवायु अव्यवस्था के बीच खोई हुई प्रजातियों का नरक है, बल्कि मानसिक अस्वस्थता का भी नरक है जिसे विश्व स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ.

read more
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात करेंगी
International ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात करेंगी

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात करेंगी ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया और चीन के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के मौके पर वह इस सप्ताह बीजिंग में अपने समकक्ष मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगी। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यात्रा मंगलवार और बुधवार को होगी और इसमें विदेश तथा रणनीतिक मुद्दों पर चीन-ऑस्ट्रेलिया वार्ता का एक नया दौर शामिल होगा। मई में हुए चुनाव में जीत के बाद एंथनी अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में लगातार तल्खी आती गई। अल्बनीज ने स्कॉट मॉरिसन की जगह ली थी। अल्बनीज और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पिछले महीने बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक की। पिछले छह वर्षों में दोनों देशों के नेताओं के बीच इस तरह की यह पहली औपचारिक बैठक थी। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री की उनके चीनी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक के एजेंडे में व्यापार का मुद्दा शामिल रहेगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, चीन पर 2020 से लगे अरबों डॉलर के प्रतिबंधों को हटाने के लिए जोर दे रहा है। अल्बनीज और वोंग ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है। ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच व्यापार, साथ ही लोगों के बीच आपसी संपर्क, मजबूत सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों ने दोनों देशों को लाभ पहुंचाया है।’’ चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन को उम्मीद है कि यह यात्रा बाली शिखर सम्मेलन में स्थापित संबंधों में सुधार की गति को बढ़ाएगी। निंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, चीन को उम्मीद है कि दोनों देश ‘‘द्विपक्षीय संबंधों को सही रास्ते पर वापस ले जाएंगे और सतत विकास हासिल करेंगे।

read more
सीओपी15: जैव विविधता पर हुआ ऐतिहासिक समझौता
International सीओपी15: जैव विविधता पर हुआ ऐतिहासिक समझौता

सीओपी15: जैव विविधता पर हुआ ऐतिहासिक समझौता कनाडा के मॉन्ट्रियल में जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन में सोमवार को वार्ताकार एक ऐतिहासिक समझौते पर पहुंचे, जो दुनिया में भूमि व जल के संरक्षण और विकासशील देशों को जैव विविधता को बचाने के लिए धन मुहैया कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन (सीओपी15) के समापन से एक दिन पहले यह समझौता हुआ है। सीओपी15 की अध्यक्षता कर रहे चीन ने इससे पहले एक मसौदा जारी किया था, जिसमें 2030 तक जैव विविधता के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाली 30 प्रतिशत भूमि व जल के संरक्षण का आह्वान किया गया है। वर्तमान में 17 प्रतिशत भूमि व 10 प्रतिशत समुद्री क्षेत्रों का संरक्षण किया गया है। यह लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और प्रदूषण को कम करने के प्रयासों को फिर से बढ़ाने का भी आह्वान करता है। प्रकृति के संरक्षण संबंधी अभियान समूह के निदेशक ब्रायन ओ डॉनेल ने कहा, ‘‘ विश्व स्तर पर कभी भी संरक्षण के लिए इतना बड़ा लक्ष्य नहीं रखा गया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमें जैव विविधता को नष्ट होने से बचाने का एक अवसर प्रदान करता है.

read more
थाईलैंड की खाड़ी में युद्धपोत डूबा : लापता 31 नौसेनिकों की तलाश में जुटी नौसेना
International थाईलैंड की खाड़ी में युद्धपोत डूबा : लापता 31 नौसेनिकों की तलाश में जुटी नौसेना

थाईलैंड की खाड़ी में युद्धपोत डूबा : लापता 31 नौसेनिकों की तलाश में जुटी नौसेना थाईलैंड की खाड़ी में थाई नौसेना का एक युद्धपोत डूब जाने के 12 घंटे बाद भी लापता 31 नौसेनिकों की तलाश जारी है, जबकि 75 नौसैनिकों को बचा लिया गया है। नौसेना ने बताया कि ‘एचटीएमएल सुखोथाई कार्वेट’ रविवार शाम डूब गया था। जहाज और हेलीकॉप्टर लापता नौसेनिकों की तलाश में जुटे हैं। दोपहर 12 बजे तक 75 नौसेनिकों को बचा लिया गया था, जबकि 31 अब भी समुद्र में हैं। नौसेना ने बताया कि जिन ऊंची लहरों के कारण हादसा हुआ वे रविवार रात थोड़ा थम गई थी, लेकिन अब वे फिर बढ़ गई हैं जिससे छोटी नौकाओं के लिए परेशानी खड़ी हो रही है। नौसेना के प्रवक्ता एडम पोकरोंग मोंथथफालिन ने ‘थाई पीबीएस’ टेलीविजन से कहा, ‘‘ लहरें अब भी ऊंची उठ रही हैं और हम नौसेनिकों को नहीं ढूंढ पा रहे हैं। हमें हेलीकॉप्टर के जरिए दूर से उन्हें ढूंढना पड़ रहा है।’’ ऊंची लहरें उठने के कारण समुद्र का पानी ‘एचटीएमएल सुखोथाई कार्वेट’ पर आ गया और उसकी विद्युत प्रणाली खराब हो गई। ‘रॉयल थाई नेवी’ ने समुद्र के पानी को युद्धपोत से निकालने और नौसैनिकों को बचाने के लिए मोबाइल पंपिंग मशीन के साथ तीन युद्धपोत (फ्रिगेट) और दो हेलीकॉप्टर भेजे हैं। हालांकि, ऊंची लहरें उठने के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ और विद्युत प्रणाली के खराब होने के कारण वह डूब गया। हादसा उस समय हुआ जब युद्धपोत प्रचुआप खीरी खान प्रांत में बंग सफन जिले में घाट से 32 किलोमीटर दूर समुद्र में गश्त लगा रहा था। पोकरोंग ने कहा, ‘‘ हमारी प्राथमिकता नौसेनिकों को बचाना है। युद्धपोत को निकालने को लेकर हम बाद में योजना बनाएंगे।’’ उत्तरी एवं मध्य थाईलैंड में अभी साल का सबसे ठंडा समय चल रहा है। सुदूर दक्षिणी थाईलैंड में हाल ही में तूफान और बाढ़ आई। जहाजों को तट पर ही रहने को कहा गया है।

read more
Elon Musk ने ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ने पर कराया पोल, ये आया जवाब
International Elon Musk ने ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ने पर कराया पोल, ये आया जवाब

Elon Musk ने ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ने पर कराया पोल, ये आया जवाब एलन मस्क और उनका ट्विटर ड्रामा कभी खत्म नहीं होने वाला लगता है। मस्क ने ट्विटर का सहारा लेते हुए  एक पोल के जरिये उपयोगकर्ताओं से पूछा कि क्या उन्हें कंपनी के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए। मस्क ने विकल्पों के लिए हां और नहीं का ऑप्शन दिया। वोटिंग समाप्त हो गया है और परिणाम आ गया है। पोल के अनुसार, ट्विटर उपयोगकर्ता चाहते हैं कि मस्क ट्विटर प्रमुख के पद से हट जाएं। लगभग 57.

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero