Fraud: भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर की दो करोड़ की ठगी, आरोप में एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार
International Fraud: भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर की दो करोड़ की ठगी, आरोप में एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार

Fraud: भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर की दो करोड़ की ठगी, आरोप में एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार काठमांडू। भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से कम से कम दो करोड़ रुपये ठगने के आरोप में एक नेपाली नागरिक को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नरेंद्र पखरीन (43) के ठिकाने के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद उसे पूर्वी नेपाल के मोरंग जिले से बिराटनगर औद्योगिक एस्टेट के निकट गिरफ्तार किया गया।

read more
हमलावरों ने काबुल स्थित होटल को निशाना बनाया : तालिबान
International हमलावरों ने काबुल स्थित होटल को निशाना बनाया : तालिबान

हमलावरों ने काबुल स्थित होटल को निशाना बनाया : तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक होटल पर हमला किया गया और इस दौरान तीन हमलावर मारे गए। इस होटल में विदेशी पर्यटक भी ठहरते हैं। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। काबुल में आपातकालीन अस्पताल ने ट्वीट कर कहा कि होटल के पास एक विस्फोट और गोलीबारी हुई और ‘‘अब तक, 21 हताहत हमारे पास पहुंचे हैं, जिनमें से तीन लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी।’’ तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हमले के दौरान बचने के लिए दो विदेशी नागरिक खिड़की से कूदने के चलते घायल हो गए।

read more
‘गोल्डन ग्लोब्स’ ने पुरस्कारों के लिए नामांकन पाने वाली फिल्मों व कलाकारों के नामों का ऐलान किया
International ‘गोल्डन ग्लोब्स’ ने पुरस्कारों के लिए नामांकन पाने वाली फिल्मों व कलाकारों के नामों का ऐलान किया

‘गोल्डन ग्लोब्स’ ने पुरस्कारों के लिए नामांकन पाने वाली फिल्मों व कलाकारों के नामों का ऐलान किया ‘हॉलीवुड फोरेन प्रेस एसोसिएशन’ ने अपने वार्षिक ‘गोल्डन ग्लोब्स’ पुरस्कारों के लिए नामाकंन पाने वाली फिल्मों व कालाकारों के नामों का ऐलान कर दिया है। घोटाले और बहिष्कार की वजह से ‘हॉलीवुड फोरेन प्रेस एसोसिएशन’ (एचएफपीए) की ओर से आयोजित किए जाने वाले ‘गोल्डन ग्लोब्स’ पुरस्कारों का पिछले साल प्रसारण नहीं हो सका था। पिता-पुत्री जॉर्ज और मायन लोपेज़ ने एनबीसी के ‘टूडे’ कार्यक्रम मेंनामांकन हासिल करने वाली फिल्मों के बारे में जानकारी दी। सर्वश्रेष्ठ फिल्म, ड्रामा श्रेणी में “द फैबेलमैन्स’, ‘टॉप गन: मेवरिक’, “एलविस”, “ टार” और ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ हैं। सर्वश्रेष्ठ फिल्म, कॉमेडी या संगीत के नामांकन हैं:‘द बंशीज ऑफ इनिशरिन’, “ ग्लैस ओनियन: ए नाइफ्स आउट मिस्ट्री, “बेबीलोन” और “ ट्रैंगल ऑफ सैडनेस” शामिल हैं। ड्रामा में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकन पाने वालों में ब्रेंडन फ्रेजर हैं। फ्रेजर ने पहले दावा किया था कि 2003 में एचएफपीए के सदस्य और इसके पूर्व प्रमुख ने फिलिप बेरक ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था जिस वजह से वह ‘ग्लोब्स’ के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पुरस्कार वितरण समारोह 10 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा। स्टैंड-अप कॉमेडियन जेरोड कारमाइकल इसकी मेज़बानी करेंगे। ‘गोल्डन ग्लोबस’ इस साल ‍टीवी पर वापसी कर रहा है।

read more
ईरान ने एक और प्रदर्शनकारी को दी फांसी
International ईरान ने एक और प्रदर्शनकारी को दी फांसी

ईरान ने एक और प्रदर्शनकारी को दी फांसी ईरान ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित अपराधों के लिए हिरासत में लिए गए एक और कैदी को सोमवार को फांसी दे दी। ईरान की समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। सरकारी टेलीविजन पर एक वीडियो जारी कर दावा किया गया कि वह एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के बाद भाग गया था। ईरान सरकार द्वारा देश में व्यापक स्तर पर जारी प्रदर्शनों के बीच हिरासत में लिए गए किसी कैदी को फांसी दिए जाने का यह दूसरा मामला है। ईरान की समाचार एजेंसी ‘मिज़ान’ के अनुसार, मजीद रज़ा रहनवार्द को फांसी दी गई। उसे मशहद (शिया शहर) में 17 नवंबर को सुरक्षा बल के दो सदस्यों की चाकू मारकर हत्या करने और चार अन्य को घायल करने का दोषी ठहराया गया था। कार्यकर्ताओं ने आगाह किया कि प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए अब तक करीब 12 लोगों को बंद कमरे की सुनवाई में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। प्रदर्शनों पर नजर रख रहे ईरान के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, सितंबर के मध्य में प्रदर्शनों के शुरू होने के बाद से अभी तक कम से कम 488 लोग मारे गए हैं। वहीं अन्य 18,200 लोगों को अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति, एक अन्य व्यक्ति का पीछा करता, फिर उसके नीचे गिर जाने पर उसे चाकू मारता दिख रहा है। इसके बाद हमलावर मौके से भागता भी नजर आया। ‘मिज़ान’ की खबर में मृतक की पहचान ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक अर्धसैनिक स्वयंसेवक तथा ‘‘छात्र’’ बासीज़ के तौर पर की है। बासीज़ को प्रमुख शहरों में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए तैनात किया गया था। मजीद रज़ा रहनवार्द ने हमले करने के लिए कोई मकसद नहीं बताया। खबर में दावा किया गया कि रहनवार्द को जब गिरफ्तार किया गया, तब वह विदेश भागने की तैयारी में था। ‘मिज़ान’ के अनुसार, रहनवार्द को मशहद के ‘रिवोल्यूशनरी कोर्ट’ ने दोषी ठहराया था। इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की गई है क्योंकि वहां जिन लोगों पर मुकदमे चलाए जा रहे हैं उन्हें अपने लिए वकील चुनने नहीं दिया जा रहा। यहां तक कि उन्हें उनके खिलाफ मौजूद सबूत देखने की अनुमति भी नहीं है। ईरान ने इससे पहले गत बृहस्पतिवार को देशव्यापी विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से किए गए अपराध को लेकर एक कैदी को फांसी दी थी। ईरान द्वारा दिए गए इस तरह के मृत्युदंड का यह पहला मामला थ। ईरान की नैतिकता के आधार पर कार्रवाई करने वाली पुलिस के खिलाफ एक आक्रोश के रूप में शुरू हुआ यह प्रदर्शन 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से देश के ‘‘धर्मतंत्र’’ के लिए सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक बन गया है।

read more
डेलॉयट के सीईओ पुनीत रंजन भारत, जलवायु संकट के प्रकृति आधारित समाधान पर काम करेंगे
International डेलॉयट के सीईओ पुनीत रंजन भारत, जलवायु संकट के प्रकृति आधारित समाधान पर काम करेंगे

डेलॉयट के सीईओ पुनीत रंजन भारत, जलवायु संकट के प्रकृति आधारित समाधान पर काम करेंगे शीर्ष भारतीय-अमेरिकी कारोबारी एवं डेलॉयट ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से हाल में सेवानिवृत्त हुए पुनीत रंजन ने कहा कि भविष्य के उनके प्रयासों में खासतौर से भारत में जलवायु संकट के प्रकृति आधारित समाधान खोजना शामिल होगा। रंजन ने हाल में एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरे भविष्य के प्रयासों में भारत शामिल होने जा रहा है। मैं भारत और जिस यात्रा पर वह है, उसे लेकर बहुत उत्साही हूं। मेरा दृढ़ता से मानना है कि यह भारत की सदी है।’’ रंजन (61) ने पिछले महीने डेलॉयट से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली है और अब बाकी दुनिया का नेतृत्व करने के लिए भारत के पास यह एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में मेरा ध्यान जलवायु, खासतौर से जलवायु संकट के प्रकृति आधारित समाधान पर केंद्रित होगा।’’ रंजन ने कहा कि वह भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के दौरान डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर स्वास्थ्य देखाभाल के संबंध में किए गए डेलॉयट के काम के आधार पर भारत पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इसे भारत की सदी बताते हुए रंजन ने कहा कि इस साल भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और जर्मनी एवं जापान से आगे निकलते हुए वह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आर्थिक तथा राजनीतिक दृष्टिकोण से अगले 25 साल में भारत दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनेगा, लेकिन मुझे लगता है कि भारत को जलवायु, समावेशी वृद्धि और वंचितों को गरीबी से बाहर निकालने जैसे अन्य मुद्दों पर नेतृत्व करना चाहिए। भारत अनूठे भारतीय तरीके से यह कर सकता है। मुझे अपनी अगली पारी में इस पर भी ध्यान लगाना होगा।

read more
पाकिस्तानी पुलिस ने अहमदी समुदाय के इबादत स्थल की मीनारें गिराईं
International पाकिस्तानी पुलिस ने अहमदी समुदाय के इबादत स्थल की मीनारें गिराईं

पाकिस्तानी पुलिस ने अहमदी समुदाय के इबादत स्थल की मीनारें गिराईं पाकिस्तान पुलिस ने कथित तौर पर कुछ मौलवियों के इशारे पर पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय के इबादत स्थल की दो मीनारें गिरा दी हैं। अहमदी समुदाय के प्रतिनिधियों के अनुसार, पुलिस की एक टुकड़ी ने आठ दिसंबर को लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला के बागबानपुरा इलाके को घेर लिया और अहमदी इबादत स्थल की मीनारों को ध्वस्त कर दिया। ‘जमात अहमदिया पंजाब’ के पदाधिकारी आमिर महमूद ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पुलिस ने स्थानीय मौलवियों के इशारे पर काम किया, जिन्होंने मीनारों को नहीं गिराए जाने पर अहमदी उपासना स्थल पर हमला करने की धमकी दी थी।” पाकिस्तान में कानून के तहत, अहमदी समुदाय मीनारों का निर्माण नहीं कर सकता है और न ही अपने इबादत स्थल को मस्जिद कह सकता है। इससे पहले, अहमदियों ने धार्मिक चरमपंथियों के प्रकोप से बचने के लिए मीनारों को आम लोगों की नजरों से छिपाने के लिए चारों ओर इस्पात की चादरें लगा दी थीं। हालांकि, कुछ स्थानीय मौलवियों, विशेष रूप से तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) से संबंधित लोगों द्वारा मीनारों को हटाने की मांग के बाद प्रशासन हरकत में आया। महमूद ने कहा, “अहमदी समुदाय पुलिस की न्यायेतर कार्रवाई की निंदा करता है। अहमदिया इबादत स्थल को अपवित्र करने वाले पुलिस अधिकारियों की ऐसी बर्बर कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है।

read more
ईरान ने एक और प्रदर्शनकारी को फांसी दी, सरेआम क्रेन से लटकाया
International ईरान ने एक और प्रदर्शनकारी को फांसी दी, सरेआम क्रेन से लटकाया

ईरान ने एक और प्रदर्शनकारी को फांसी दी, सरेआम क्रेन से लटकाया ईरान ने विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कथित अपराधों के लिए हिरासत में लिए गए एक और कैदी को सोमवार को फांसी दे दी। अन्य लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कैदी को सरेआम क्रेन से लटका दिया गया। ईरान सरकार द्वारा देश में व्यापक स्तर पर जारी प्रदर्शनों के बीच हिरासत में लिए गए किसी कैदी को फांसी दिए जाने का यह दूसरा मामला है। ईरान की समाचार एजेंसी ‘मिज़ान’ के अनुसार, मजीद रज़ा रहनवार्द को फांसी दी गई। उसे मशहद (शिया शहर) में 17 नवंबर को सुरक्षा बल के दो जवानों की चाकू मारकर हत्या करने का दोषी ठहराया गया था।

read more
क्या भौतिकविदों ने लैब में ‘वर्महोल’ बनाया, बिलकुल नहीं
International क्या भौतिकविदों ने लैब में ‘वर्महोल’ बनाया, बिलकुल नहीं

क्या भौतिकविदों ने लैब में ‘वर्महोल’ बनाया, बिलकुल नहीं वैज्ञानिकों ने पिछले हफ्ते कथित तौर पर ‘वर्महोल’ पैदा करने को लेकर सुर्खियां बटोरीं। ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट में भौतिकी के सरलीकृत मॉडल में वर्महोल अनुरूपता के लिए क्वांटम कंप्यूटर के उपयोग की बात कही गई है। खबर के तुरंत बाद, भौतिकविदों और क्वांटम कंप्यूटिंग के विशेषज्ञों ने संदेह व्यक्त किया कि वास्तव में वर्महोल उत्पन्न किया गया है। मीडिया में यह खबर छा गई। मीडिया प्रतिष्ठानों ने बताया कि भौतिकविदों ने एक सैद्धांतिक वर्महोल, एक होलोग्राफिक वर्महोल या शायद एक छोटा, क्रमी वर्महोल बनाया है, और गूगल के क्वांटम कंप्यूटर का मानना है कि वर्महोल वास्तविक हैं। अन्य प्रतिष्ठानों ने सामान्य तरीके से यह खबर दी कि नहीं, भौतिकविदों ने वर्महोल बिलकुल नहीं बनाया। यदि आप इसे लेकर भ्रमित हैं, तो आप अकेले नहीं हैं!

read more
जयशंकर ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार देश दुनिया को तेजी से बदल रहे हैं
International जयशंकर ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार देश दुनिया को तेजी से बदल रहे हैं

जयशंकर ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार देश दुनिया को तेजी से बदल रहे हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार देशों को शीघ्र कदम उठाने और वैश्विक तापपान को बढ़ने से रोकने की दिशा में काम करने की जरूरत है। अबू धाबी में जलवायु, वित्त और प्रौद्योगिकी विषय पर ‘इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई समिट’ को संबोधित करते हुए जयशंकर ने जलवायु को लेकर बहस के दो हिस्सों के बीच फर्क का जिक्र किया। इसके तहत उन्होंने जलवायु कार्रवाई और हरित विकास के लिए क्षमता और दूसरा ‘‘कठिन’’ हिस्सा जलवायु न्याय को रेखांकित किया, जिसके लिए विकासशील दुनिया से किए गए वादों को पूरा करने की आवश्यकता है। जयशंकर ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण है कि जो कार्बन स्पेस पर कब्जा कर रहे हैं, वे वादा करते रहे हैं कि वे दूसरों की मदद करेंगे और स्पष्ट रूप से उन्होंने दुनिया को तेजी से बदला है।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘वे हर सीओपी (कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज) में कुछ नए तर्क, कुछ बहानेबाजी, कुछ ऐसी चीजें प्रस्तुत करते हैं जो मार्ग को बाधित करती रहती हैं। इसलिए, आज आप जिस वास्तविक समस्या का सामना कर रहे हैं, वह कई सीओपी में आ चुका है। विकसित देश अभी भी अपने वादों को निभाने के बारे में गंभीर नहीं हैं। निराशा बढ़ रही है क्योंकि दुनिया की स्थिति स्पष्ट रूप से बदतर होती जा रही है।’’ मंत्री ने ‘‘बड़े उत्सर्जक’’ जैसी पहचान के साथ देशों को लक्षित करने और भ्रमित करने के लिए कुछ जलवायु विमर्श की भी निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘उस देश में प्रति व्यक्ति उत्सर्जन हो सकता है जो बाकी दुनिया का दसवां हिस्सा है। हालांकि, यह वह देश नहीं है जिसने कार्बन स्पेस पर कब्जा कर लिया। इसलिए कहीं न कहीं लोगों को इसके बारे में हकीकत जानने की जरूरत है और कहना चाहिए कि जलवायु परिवर्तन के लिए वास्तव में कौन जिम्मेदार हैं और क्या कदम उठाने चाहिए।’’ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार डॉ अनवर मोहम्मद गर्गश के साथ बातचीत में जयशंकर ने दुनिया में दो बड़े विभाजनों पर भी प्रकाश डाला-एक यूक्रेन के आसपास केंद्रित पूर्व-पश्चिम विभाजन और दूसरा विकास के आसपास केंद्रित उत्तर-दक्षिण विभाजन। मंच को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘यूक्रेन का भी विकास पर प्रभाव पड़ रहा है। मेरा मानना है कि भारत अकेले नहीं बल्कि यूएई जैसे देशों के साथ इस अंतर को पाटने में भूमिका निभा सकता है। आज अंतर को पाटने की जरूरत है।

read more
जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन जैसे संघर्षों से विभाजित दुनिया में भारत एक सेतु की भूमिका निभा सकता है
International जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन जैसे संघर्षों से विभाजित दुनिया में भारत एक सेतु की भूमिका निभा सकता है

जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन जैसे संघर्षों से विभाजित दुनिया में भारत एक सेतु की भूमिका निभा सकता है विदेश मंत्री एस.

read more
अफगान सीमा बलों की गोलीबारी में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में छह लोगों की मौत
International अफगान सीमा बलों की गोलीबारी में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में छह लोगों की मौत

अफगान सीमा बलों की गोलीबारी में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में छह लोगों की मौत पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चमन जिले में सीमा के निकट रविवार को अफगान बलों की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम छह पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए। सेना ने यह जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार अफगान बलों द्वारा की गई गोलीबारी में तोप के गोलों और मोर्टार समेत भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। आईएसपीआर ने एक बयान में कहा, “अफगान सीमा बलों ने नागरिक आबादी पर तोप के गोलों और मोर्टार समेत भारी हथियारों से अकारण व अंधाधुंध गोलीबारी की।” बयान में कहा गया है कि गोलीबारी में छह पाकिस्तानी नागरिक मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए। ‘समा’ टीवी की खबर के अनुसार घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के सीमा बलों ने जवाबी गोलीबारी की है।

read more
इमरान खान की पार्टी ने पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं को भंग करने की धमकी दी
International इमरान खान की पार्टी ने पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं को भंग करने की धमकी दी

इमरान खान की पार्टी ने पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं को भंग करने की धमकी दी पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को चेतावनी दी कि अगर अगले आम चुनाव कीतारीखों की घोषणा 20 दिसंबर तक नहीं की गई, तो वह पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की विधानसभाओं को भंग कर देगी। पूर्व सूचना मंत्री और इमनान की पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आयातित सरकार के नेता चुनाव नहीं चाहते हैं और उन्हें पता नहीं है कि देश कैसे चलाना है।’’ उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों की आलोचना करते हुए कहा कि देश के मामलों को मंत्रियों की नियुक्ति और विदेश यात्राओं से नहीं चलाया जाता है। चौधरी ने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) 20 दिसंबर तक आम चुनाव कराने का फॉर्मूला नहीं लाता है, तो पंजाब और केपी विधानसभाएं भंग कर दी जाएंगी।’’ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट या पीडीएम वर्तमान में देश पर शासन कर रहे राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है। खान की पार्टी पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तथा गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांतों में सत्ता में है। चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को राजनीतिक स्थिरता चाहिए, जो बिना स्थिर सरकार के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रांतों में आम चुनाव की प्रक्रिया 20 मार्च तक पूरी कर ली जाए और पार्टी को इस मुद्दे पर अपने सहयोगियों पर पूरा भरोसा है। इससे पहले चौधरी ने कहा था कि पंजाब के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने प्रांतीय विधानसभाओं को भंग करने की तारीखें बढ़ाने का सुझाव दिया था।

read more
कोसोवो में तनाव चरम पर, सर्ब लोगों ने सड़कें अवरुद्ध कीं
International कोसोवो में तनाव चरम पर, सर्ब लोगों ने सड़कें अवरुद्ध कीं

कोसोवो में तनाव चरम पर, सर्ब लोगों ने सड़कें अवरुद्ध कीं उत्तरी कोसोवो में रविवार को तनाव चरम पर रहा जहां सर्ब लोगों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया तथा रात भर गोलियों और विस्फोटों की आवाजें सुनाई देती रहीं। कोसोवो पुलिस और मीडिया ने यह जानकारी दी। संबंधित घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारी वाहनों और ट्रकों के साथ सड़कों को अवरुद्ध करने का काम सर्बिया के राष्ट्रपति द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद हुआ कि वह कोसोवो में नाटो के नेतृत्व वाली शांति सेना से कोसोवो के सर्ब आबादी वाले उत्तर क्षेत्र में 1,000 सर्ब सैनिकों की तैनाती की अनुमति देने के लिए कहेंगे। उन्होंने दावा किया कि वहां सर्ब लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। कोसोवो में सड़कें अवरुद्ध करने के बारे में सर्ब लोगों का कहना है कि यह कोसोवो के एक पूर्व सर्ब पुलिस अधिकारी की हालिया गिरफ्तारी के विरोध में किया गया है। सड़कें ऐसे समय अवरुद्ध की गई हैं जब 18 दिसंबर को होने वाला निकाय चुनाव स्थगित कर दिया गया है जिसका कोसोवो के सर्ब विरोध कर रहे थे। सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने रविवार को कहा कि कोसोवो में सर्ब के लिए उनका संदेश यह है कि कोई समर्पण नहीं है और कोई समर्पण नहीं होगा।

read more
चीन बना पूरी तरह से अंतरिक्ष स्टेशन वाला पहला देश, जानिए कैसा है ‘तियांगोंग’
International चीन बना पूरी तरह से अंतरिक्ष स्टेशन वाला पहला देश, जानिए कैसा है ‘तियांगोंग’

चीन बना पूरी तरह से अंतरिक्ष स्टेशन वाला पहला देश, जानिए कैसा है ‘तियांगोंग’ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन अब एकमात्र ऐसा स्थान रहीं रह जाएगा, जिसमें मनुष्य कक्षा में रह सकते हैं। इस साल 29 नवंबर को चीन के गोबी डेजर्ट नामक स्थान से शेंजू 15 मिशन शुरू हुआ था, जिसके जरिए तीन अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे। छह घंटे बाद वे अपने गंतव्य तक पहुंच गए। चीन ने हाल में अपना अंतरिक्ष स्टेशन तैयार किया है, जिसका नाम ‘तियांगोंग’ है। मंदारिन में ‘तियांगोंग’ का अर्थ ‘स्वर्ग का महल’ होता है। इस मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए तीन अंतरिक्ष यात्री वहां पहले से मौजूद दल की जगह लेंगे, जिसने स्टेशन के निर्माण में मदद की है।

read more
ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के बखमुत शहर को ‘नष्ट’ कर दिया
International ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के बखमुत शहर को ‘नष्ट’ कर दिया

ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के बखमुत शहर को ‘नष्ट’ कर दिया यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के बखमुत शहर को ‘नष्ट’ कर दिया है। यूक्रेनी सेना ने भी शनिवार को बताया कि रूस की ओर से देश के कई हिस्सों में मिसाइल, रॉकेट और हवाई हमले किये गए जिन्हें वह महीनों से जारी प्रतिरोध के बावजूद जीतने का प्रयास कर रहा है। साढ़े नौ महीने से जारी इस युद्ध में रूस का ध्यान अब यूक्रेन के उन चार प्रांतों पर केंद्रित हो गया है जिन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गत सितंबर में कब्जा करने का दावा किया था।

read more
जापान ने धार्मिक समूह ‘यूनिफिकेशन चर्च’ के दानदाताओं के लिए बनाया कानून
International जापान ने धार्मिक समूह ‘यूनिफिकेशन चर्च’ के दानदाताओं के लिए बनाया कानून

जापान ने धार्मिक समूह ‘यूनिफिकेशन चर्च’ के दानदाताओं के लिए बनाया कानून जापान की संसद ने धार्मिक और अन्य समूहों द्वारा दुर्भावनापूर्ण दान अनुरोधों को प्रतिबंधित करने के लिए शनिवार को एक कानून बनाया, जो मुख्य रूप से धार्मिक समूह ‘यूनिफिकेशन चर्च’ को लक्षित करता है। ‘यूनिफिकेशन चर्च’ की धन उगाहने की रणनीति और सत्तारूढ़ दल के साथ उसके मधुर संबंध के कारण काफी आलोचना हुई थी। जुलाई में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ दक्षिण कोरियाई-आधारित धार्मिक समूह ‘यूनिफिकेशन चर्च’ के दशकों पुराने संबंध सामने आए। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रकरण पर जनता के रोष को शांत करने की कोशिश की और तीन कैबिनेट मंत्रियों को बदल दिया। इस साल के समापन संसदीय सत्र में स्वीकृत नया कानून, मतावलंबियों अन्य दाताओं और उनके परिवारों को अपने धन की वापसी की मांग करने की अनुमति देता है और धार्मिक समूहों और अन्य संगठनों को जबरदस्ती, धमकियों या दान को आध्यात्मिक मुक्ति से जोड़कर धन मांगने से रोकता है। इस मामले में लोगों के अनुभव सुन चुके किशिदा ने उनके कष्टों को ‘‘भयानक’’ बताया और पीड़ितों तथा उनके परिवारों की मदद के लिए पारित कानून की प्रशंसा की। यह कानून लाना किशिदा की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक था।

read more
पाक प्रधानमंत्री का भगोड़ा बेटा वतन लौटा
International पाक प्रधानमंत्री का भगोड़ा बेटा वतन लौटा

पाक प्रधानमंत्री का भगोड़ा बेटा वतन लौटा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के भगोड़े बेटे सुलेमान शहबाज़ भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने के लिए रविवार तड़के वतन लौट आए। वह करीब चार साल से लंदन में रह रहे थे। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 2018 के आम चुनाव से पहले उनके और उनके परिवार के खिलाफ मामले दर्ज किए थे, जिसके बाद से सुलेमान लंदन में रह रह थे। वह कुछ दिन तो जांच में शामिल हुए, लेकिन फिर लंदन चले गए। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले सुलेमान की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) और एनएबी के धन शोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी। अदालत ने उन्हें 13 दिसंबर से पहले आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सुलेमान के घर लौटने और अपने पिता से मिलने और उन्हें गले लगाने का एक वीडियो साझा किया। सुलेमान ने अपनी वापसी से पहले एक बयान में कहा था कि नई व्यवस्था बनाने में मदद करने के लिए उनके और उनके परिवार के खिलाफ ‘फर्जी’ मामले दर्ज किए जाने के बाद उन्हें अपनी सुरक्षा के लिये पाकिस्तान छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था। उन्होंने इन मामलों को राजनीतिक तौर पर प्रताड़ित करने का सबसे बदतर उदाहरण बताया। एफआईए ने शहबाज शरीफ और उनके बेटों हमजा और सुलेमान के खिलाफ नवंबर 2020 में भ्रष्टाचार निरोधक कानून और धनशोधन रोधी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। सुलेमान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। हालांकि, अदालत को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में एफआईए ने कहा था कि वारंट पर अमल नहीं हो सका, क्योंकि सुलेमान अपने पते पर मौजूद नहीं थे और विदेश चले गए थे। निचली अदालत ने इस साल जुलाई में 16 अरब रुपये के धन शोधन मामले में सुलेमान और एक अन्य संदिग्ध को भगोड़ा अपराधी भी घोषित किया था।

read more
पाकिस्तान की अदालत ने 2019 के मादक पदार्थ मामले में गृह मंत्री को बरी किया
International पाकिस्तान की अदालत ने 2019 के मादक पदार्थ मामले में गृह मंत्री को बरी किया

पाकिस्तान की अदालत ने 2019 के मादक पदार्थ मामले में गृह मंत्री को बरी किया पाकिस्तान की एक अदालत ने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को मादक पदार्थ से जुड़े मामले में शनिवार को बरी कर दिया। यह मामला पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के शासनकाल में उनके खिलाफ दर्ज किया गया था। सनाउल्लाह को जुलाई 2019 में मादक पदार्थ रोधी बल (एएनएफ) लाहौर की टीम ने राजमार्ग पर रवि टॉल प्लाज़ा के पास से गिरफ्तार किया था। एएनएफ ने दावा किया था कि उनकी गाड़ी से 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। उसने सनाउल्लाह के चालक और सुरक्षा कर्मियों समेत पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने उनकी ज़मानत याचिका को दो बार खारिज कर दिया था लेकिन लाहौर उच्च न्यायालय ने 24 अगस्त 2019 को उन्हें ज़मानत दे दी थी। ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, सुनवाई के दौरान शनिवार को एएनएफ के सहायक निदेशक इम्तियाज़ अहमद और निरीक्षक एहसान आज़म ने सनाउल्लाह के खिलाफ आरोपों को खारिज किया और उन्हें ‘गलत’ बताया। अखबार की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा, “ हमने घटनास्थल से किसी तरह का मादक पदार्थ बरामद होते नहीं देखा।”

read more
पेरू की नयी राष्ट्रपति ने कैबिनेट से भ्रष्टाचार विरोधी शपथ लेने को कहा
International पेरू की नयी राष्ट्रपति ने कैबिनेट से भ्रष्टाचार विरोधी शपथ लेने को कहा

पेरू की नयी राष्ट्रपति ने कैबिनेट से भ्रष्टाचार विरोधी शपथ लेने को कहा पेरू की राष्ट्रपति दीना बोलुआर्ते ने देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के तीन दिन बाद शनिवार को नयी कैबिनेट को शपथ दिलाई और अपने हर मंत्री से भ्रष्टाचार में लिप्त न होने का संकल्प लेने को कहा। पेड्रो कैस्टिलो को बुधवार को देश के राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया था। इसके बाद उपराष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दे रहीं बोलुआर्ते को देश का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था। उन्होंने कैबिनेट के लिए 17 मंत्रियों का चयन किया, जो यह तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे कि राजनीतिक संकट का सामना कर रहे इस दक्षिण अमेरिकी देश में स्थिति संभलेगी या और खराब होगी।

read more
ब्रिटेन की सड़कों की सफाई के लिए ‘प्लॉगिंग’ मिशन का नेतृत्व कर रहा भारतीय छात्र
International ब्रिटेन की सड़कों की सफाई के लिए ‘प्लॉगिंग’ मिशन का नेतृत्व कर रहा भारतीय छात्र

ब्रिटेन की सड़कों की सफाई के लिए ‘प्लॉगिंग’ मिशन का नेतृत्व कर रहा भारतीय छात्र दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के एक भारतीय छात्र और पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद ने ब्रिटेन के विभिन्न शहरों में लोगों को ‘प्लॉगिंग’ की प्रवृत्ति के लिए प्रेरित किया है, जिसमें ‘जॉगिंग’ के साथ-साथ कूड़ा बीनने का कार्य भी किया जाता है। मूल रूप से पुणे के रहने वाले विवेक गुरव स्वीडिश अवधारणा ‘‘प्लॉगिंग’’ से प्रेरित हैं - जो ‘‘जोग्गा’’ (जॉगिंग) को ‘‘प्लोका अप’’ (एक वस्तु उठाना) के साथ जोड़ता है। यह उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है जो अपनी स्थानीय सड़कों को साफ रखने में गर्व महसूस करते हैं। भारत में उन्होंने 2018 में ‘‘पुणे प्लॉगर्स’’ के रूप में जाना जाने वाला एक ‘‘प्लॉगिंग समुदाय’’ बनाया, जिसमें 10,000 से अधिक सदस्य हैं, जिन्होंने 10 लाख किलोग्राम से अधिक कचरा एकत्र किया। वह पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में अपनी छात्रवृत्ति के दौरान भी इसे जारी रखना चाहते थे। उनके विश्वविद्यालय ने कहा कि उन्होंने 180 देशों के स्वयंसेवकों की मदद से 120 प्लॉगिंग ‘‘मिशन’’ पर 420 मील की दूरी तय की और अब यह अभियान ब्रिटेन के 30 शहरों में आगे बढ़ रहा है। गुरव ने कहा, ‘‘मैं केवल ब्रिस्टल में प्लॉगिंग कर रहा हूं, लेकिन मैनचेस्टर, लीड्स, डर्बी में भी लोग मुझे प्लॉगिंग करने के लिए कह रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने ब्रिटेन के 30 शहरों में प्लॉगिंग करने का फैसला किया। मैं पूरे ब्रिटेन में एक प्लॉगिंग समुदाय बनाना चाहता हूं जैसे मैंने भारत में किया था। इसलिए अगर मैं पूरे ब्रिटेन में प्लॉगिंग कर सकता हूं, लोगों को इसके लिए प्रेरित कर सकता हूं, उन्हें एक खाका दे सकता हूं, तो वे अपने स्वयं के समूह शुरू कर सकते हैं।’’ पूर्व ऐप डेवलपर को उम्मीद है कि जब वह सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से प्रत्येक शहर का दौरा करेंगे तो साथी प्लॉगर, पर्यावरणविद् और उत्सुक धावक उनके साथ जुड़ेंगे। डर्बी, नॉटिंघम, लीड्स, शेफील्ड, मैनचेस्टर, लिवरपूल, लीसेस्टर, बर्मिंघम और वॉर्सेस्टर में उनकी प्लॉगिंग की सोशल मीडिया पर चर्चा की जा रही। इस साल की शुरुआत में, उनके प्रयासों ने उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय सह आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट से पॉइंट्स ऑफ लाइट अवार्ड दिलाया। गुरव ने कहा, ‘‘पुरस्कार एक आश्चर्य के रूप में आया। मेरा मानना है कि यह पुरस्कार जलवायु कार्रवाई के कारण को बढ़ाता है जिसे मैं कूड़ा बीनने के माध्यम से बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर व्यक्ति मायने रखता है, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करनेमें हर कार्रवाई मायने रखती है और यह पुरस्कार भारत के साथ-साथ ब्रिटेन में रहने वाले प्लॉगर्स के मेरे पूरे समुदाय के इस विश्वास को मजबूत करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि यह पुरस्कार वास्तव में हमारे उद्देश्य का समर्थन और विस्तार करेगा। जब मैंने अपने माता-पिता को (पुरस्कार के बारे में) बताया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, उन्हें लगा कि मैं उनसे झूठ बोल रहा हूं। वे वास्तव में खुश हैं और मेरे पिता ने कहा कि उन्हें मुझ पर बहुत गर्व है।’’ ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति और अध्यक्ष प्रोफेसर जूडिथ स्क्वायर्स ने कहा कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए छात्रों का अभियान प्रेरणा देने से कम नहीं है।

read more
ब्रिटेन ने जबरन धर्मांतरण कराने के आरोपी पाकिस्तानी मौलाना पर प्रतिबंध लगाया
International ब्रिटेन ने जबरन धर्मांतरण कराने के आरोपी पाकिस्तानी मौलाना पर प्रतिबंध लगाया

ब्रिटेन ने जबरन धर्मांतरण कराने के आरोपी पाकिस्तानी मौलाना पर प्रतिबंध लगाया ब्रिटेन ने पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण कराने और हिंदू समेत धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों की जबरन शादी कराने के आरोपी मौलाना समेत मानवाधिकारों का हनन करने वाले, भ्रष्ट अधिकारियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है। ब्रिटेन ने कुल 30 व्यक्तियों, अधिकारियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली की ओर से अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी दिवस व मानवाधिकार दिवस के मौके पर शुक्रवार को जारी की गई प्रतिबंधित लोगों व संस्थाओं की नई सूची में पाकिस्तान में सिंध प्रांत के घोटकी में स्थित भरचुंडी शरीफ दरगाह के मियां अब्दुल हक का भी नाम है। इस सूची में कैदियों को प्रताड़ित करने वाले, सैनिकों को महिलाओं का बलात्कार करने के लिए कहने वाले और व्यवस्थित अत्याचार में शामिल लोगों और संस्थाओं के नाम हैं। क्लेवरली ने कहा, “ दुनिया भर में स्वतंत्र और मुक्त समाज को बढ़ावा देना हमारा फर्ज़ है।” उन्होंने कहा, “ आज हमारी ओर से लगाए गए प्रतिबंध उन लोगों का पर्दाफाश करेंगे, जो हमारे बुनियादी अधिकारों का घोर हनन करने वालों के पीछे हैं। हम भय पर स्वतंत्रता के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने पास मौजूद हर उपाय का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” मौलाना हक राजनीतिक नेता है। वह सिंध में स्थानीय तौर पर प्रभावशाली है। उसकी प्रांत में ज्यादातर हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराने के लिए कई साल से आलोचना की जाती रही है। ब्रिटेन की प्रतिबंध लगाने वाली सूची में कहा गया है, “ सिंध के घोटकी में भरचुंडी दरगाह के मौलाना मियां अब्दुल हक गैर मुस्लिम और नाबालिगों की जबरन शादी कराने और जबरन धर्मांतरण कराने के लिए जिम्मेदार है।” प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल शख्सों की ब्रिटेन में संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा और उनकी यात्रा पर रोक लगेगी। इसी के साथ ब्रिटेन का कोई नागरिक या कंपनी उनके साथ किसी भी तरह का कारोबारी रिश्ता नहीं रख सकेगी और न ही उन्हें धन दे पाएगी। इन प्रतिबंधों में रूस, यूगांडा, म्यांमा और ईरान के लोग भी शामिल हैं। यूक्रेन के अलेक्ज़ेंडर कोस्तेंको को 2015 में प्रताड़ित करने के लिए क्रीमिया में रूसी संघीय सुरक्षा सेवा के सदस्य एंड्रे तिशेनीन और क्रीमिया स्वायत्त गणराज्य के वरिष्ठ अधिकारी आरतुर शामबजोव पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके अलावा रूस के न्यायाधीश और अभियोजक पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। ईरान की न्यायपालिका और कारागार व्यवस्था से जुड़े 10 अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। म्यांमा के जुंटा (सैन्य शासक) पर बलात्कार और यौन हिंसा के आरोपों को लेकर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

read more
भारत और वियतनाम की यात्रा पर मानवाधिकार रक्षकों की सुरक्षा पर दिया जोर : गुतारेस
International भारत और वियतनाम की यात्रा पर मानवाधिकार रक्षकों की सुरक्षा पर दिया जोर : गुतारेस

भारत और वियतनाम की यात्रा पर मानवाधिकार रक्षकों की सुरक्षा पर दिया जोर : गुतारेस संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि उन्होंने भारत और वियतनाम की अपनी हालिया यात्रा के दौरान नागरिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के रक्षकों के साथ ही पर्यावरण कार्यकर्ताओं की रक्षा की महत्ता पर जोर दिया। गुतारेस ने गत सप्ताह मॉन्ट्रियल में सीओपी15 जैवविविधता सम्मेलन के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं जो प्रमुख संदेश साफ तौर पर देना चाहता हूं, वह यह है कि मानवाधिकार सभी पर्यावरणीय चिंताओं के केंद्र में होगा। एक और बात जो मुझे चिंतित करती है, वह मानवाधिकार के रक्षकों के साथ ही पर्यावरणीय कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की है।’’ गुतारेस सरकारों द्वारा पर्यावरण संबंधी प्रदर्शनों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि यह ‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’ है कि वे मानवाधिकार उल्लंघनों का शिकार हो रहे हैं और ‘हम जानते हैं कि उनमें से कुछ जेलों में हैं, कुछ को धमकाया गया है और कुछ ने अपनी जान तक गंवा दी है।’ गौरतलब है कि नवंबर में मिस्र के शर्म-अल-शेख में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के मद्देनजर गुतारेस ने 18 से 20 अक्टूबर तक भारत की यात्रा की थी। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे।

read more
लॉकरबी बम धमाका मामले का संदिग्ध अमेरिका की हिरासत में है: स्कॉटलैंड
International लॉकरबी बम धमाका मामले का संदिग्ध अमेरिका की हिरासत में है: स्कॉटलैंड

लॉकरबी बम धमाका मामले का संदिग्ध अमेरिका की हिरासत में है: स्कॉटलैंड स्कॉटलैंड के लॉकरबी में साल 1988 में यात्री विमान को नष्ट करने वाला बम बनाने का संदिग्ध लीबियाई व्यक्ति अमेरिका की हिरासत में है। स्कॉटलैंड के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। स्कॉटलैंड की ‘क्राउन ऑफिस एंड फिसकल सर्विस’ ने एक बयान में कहा, “लॉकरबी बम विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिवारों को बताया गया है कि संदिग्ध अबू अगेला मसूद खैर अल-मरीमी अमेरिका की हिरासत में है।” अमेरिकी न्याय विभाग ने जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा है, “उसे अमेरिका के कोलंबिया जिले की अदालत में पेश किया जा सकता है। विभाग ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि मसूद अमेरिकी हिरासत में कैसे आया। उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर 1988 को ‘पैन एम 103’ उड़ान में विस्फोट हुआ था, जिसमें 270 लोग मारे गए थे। इसे ब्रिटेन की धरती पर सबसे घातक आतंकवादी हमलों में शुमार किया जाता है। साल 2001 में लीबिया के खुफिया अधिकारी अब्दुल बासित अल-मगराही को विमान में बम विस्फोट का दोषी करार दिया गया था। हमले के संबंध में दोषी ठहराया गया वह एकमात्र व्यक्ति था। कैंसर से पीड़ित होने के चलते 2009 में करुणा के आधार पर मगराही को रिहा कर दिया गया था। साल 2012 में लीबिया में मगराही की मौत हो गई थी।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero