पाकिस्तान की अदालत ने पैदल हज करने के इच्छुक भारतीय की वीजा याचिका खारिज की
International पाकिस्तान की अदालत ने पैदल हज करने के इच्छुक भारतीय की वीजा याचिका खारिज की

पाकिस्तान की अदालत ने पैदल हज करने के इच्छुक भारतीय की वीजा याचिका खारिज की पाकिस्तान की एक अदालत ने बुधवार को वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें सरकार से पैदल हज यात्रा करने के इच्छुक 29 वर्षीय भारतीय नागरिक को वीजा देने का अनुरोध किया था। वह व्यक्ति हज के लिए पाकिस्तान के रास्ते पैदल सऊदी अरब जाना चाहता था। केरल के रहने वाले शिहाब भाई अपने गृह राज्य से रवाना हुआ था। पिछले महीने वह वाघा बॉर्डर पहुंचने तक उसने लगभग 3,000 किलोमीटर का सफर तय किया था।

read more
पाकिस्तान सरकार को नए सेना प्रमुख, सीजेसीएससी की नियुक्ति के लिए मिले छह नाम
International पाकिस्तान सरकार को नए सेना प्रमुख, सीजेसीएससी की नियुक्ति के लिए मिले छह नाम

पाकिस्तान सरकार को नए सेना प्रमुख, सीजेसीएससी की नियुक्ति के लिए मिले छह नाम पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर काफी समय से जारी अनिश्चितता के बादल अब साफ होते दिख रहे हैं। सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि उसे मौजूदा जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेने के लिए कई वरिष्ठ जनरल के नाम मिले हैं। जनरल बाजवा (61) तीन साल के विस्तार के बाद 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने सेवा में और विस्तार से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्विटर पर एक संक्षिप्त बयान में कहा किसरकार को नए सेना प्रमुख (सीओएएस) और चेयरमैन ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) की नियुक्ति के लिए रक्षा मंत्रालय से ब्यौरा मिला है। बयान के अनुसार, ‘‘ प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री नियुक्ति संबंधी फैसला करेंगे।’’ सेना ने भी नियुक्तियों के लिए छह शीर्ष लेफ्टिनेंट जनरल के नाम भेजने की पुष्टि की है। सेना ने हालांकि उन नामों की जानकारी नहीं दी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर (वर्तमान में क्वार्टर मास्टर जनरल), लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा (कमांडर 10 कोर), लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास (चीफ ऑफ जनरल स्टाफ), लेफ्टिनेंट जनरल नोमान महमूद (राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष), लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद (कमांडर बहावलपुर कोर) और लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर (कमांडर गुजरांवाला कोर) के नाम भेजे गए हैं। इनमें से दो का चयन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा 29 नवंबर से पहले सीओएएस और सीजेसीएससी के पदों पर पदोन्नति व नियुक्ति के लिए किया जाएगा। शरीफ, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को सारांश भेजेंगे जो नियुक्तियों की मंजूरी देंगे। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को कहा था कि अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया 25 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। रक्षा मंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री सैन्य नेतृत्व को भरोसे में लेंगे, जिसके बाद कोई फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा था, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि नियुक्ति की प्रक्रिया 25 नवंबर तक पूरी हो जाएगी।’’ जनरल बाजवा ने सोमवार को अपने विदाई दौरे के तहत इस्लामाबाद में नौसेना और वायु सेना मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने रावलपिंडी कोर मुख्यालय का भी दौरा किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर काफी चर्चा है लेकिन ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ (सीजेसीएस) के प्रमुख पद पर भी नियुक्ति की जानी है। इसलिए दो लेफ्टिनेंट जनरल को ‘फोर स्टार’ (इनकी वर्दी के कॉलर बैंड पर चार सितारे होते हैं और ये जनरल रैंक के अधिकारी होते हैं) के रूप में पदोन्नत किया जाएगा। सीजेसीएस सशस्त्र बलों में सर्वोच्च पद है, लेकिन सैनिकों की लामबंदी, नियुक्तियों और स्थानांतरण सहित प्रमुख शक्तियां थल सेनाध्यक्ष के पास होती हैं। इसलिए फौज में सेना प्रमुख को सबसे शक्तिशाली माना जाता है। पाकिस्तान में फौज काफी ताकतवार मानी जाती है। पाकिस्तान को अस्तित्व में आए 75 साल हुए हैं और मुल्क पर आधे से ज्यादा वक्त सेना का शासन रहा है। सुरक्षा और विदेश नीति में फौज का काफी दखल रहता है।

read more
बदनाम करने वाले अभियान को लेकर पाकिस्तानी सेना का धैर्य असीम नहीं हो सकता
International बदनाम करने वाले अभियान को लेकर पाकिस्तानी सेना का धैर्य असीम नहीं हो सकता

बदनाम करने वाले अभियान को लेकर पाकिस्तानी सेना का धैर्य असीम नहीं हो सकता पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपनी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले बुधवार को आगाह किया कि सेना को बदनाम करने के लिए जो अभियान जारी है, उसे लेकर सेना का धैर्य असीम नहीं हो सकता। उन्होंने नेताओं से अपने अहंकार को दूर रखने, अतीत की गलतियों से सीखने और आगे बढ़ने का आग्रह किया। बाजवा ने इन दावों को भी खारिज कर दिया कि पिछली सरकार को गिराने में विदेशी साजिश थी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर ऐसी साजिश होती भी तो सेना इसे अंजाम तक नहीं पहुंचने देती। बाजवा (61)29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्हें 2016 में तीन साल के लिए सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। 2019 में उन्हें तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया था।उन्होंने एक और विस्तार की इच्छा से इनकार किया है। जनरल बाजवा ने रावलपिंडी में रक्षा एवं शहीद दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सेना को निशाना बनाने वालों को भी शांति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “मैं इसे भूलकर आगे बढ़ना चाहता हूं।” बाजवा ने सभी हितधारकों से पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ने का आग्रह किया। देश में रक्षा एवं शहीद दिवस 6 सितंबर को मनाया जाता है, लेकिन इस बार आई भीषण बाढ़ के कारण इस साल आयोजन में देरी हुई है। उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि कोई विदेशी साजिश नहीं थी, अगर ऐसी साजिश होती भी तो सेना इसे अंजाम तक पहुंचने नहीं देती।” उन्होंने कहा कि सेना की छवि खराब करने के लिए झूठी और मनगढ़ंत कहानियां गढ़ी गईं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद खान ने आरोप लगाया था कि रूस, चीन और अफगानिस्तान को लेकर उनकी स्वतंत्र विदेश नीति के कारण उन्हें निशाना बनाते हुए अमेरिका की अगुवाई में साजिश रची गई थी। बाजवा ने कहा कि सेना बदनाम करने वाले अभियान के तहत (कड़ी) आलोचनाओं का जवाब दे सकती थी, लेकिन उसने धैर्य दिखाया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस धैर्य की भी कोई सीमा है।

read more
भारत में हुई बैठक के बारे में अगले महीने विस्तृत जानकारी देगी संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी समिति
International भारत में हुई बैठक के बारे में अगले महीने विस्तृत जानकारी देगी संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी समिति

भारत में हुई बैठक के बारे में अगले महीने विस्तृत जानकारी देगी संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी समिति संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद रोधी समिति अक्टूबर में भारत में हुई अपनी विशेष बैठक के निष्कर्षों के बारे में अगले महीने विस्तृत जानकारी देने की योजना बना रही है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंबोज ने 1373 आतंकवाद रोधी समिति के अध्यक्ष के रूप में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी ब्रीफिंग में कहा कि समिति ने भारत सरकार के उदार समर्थन से 28-29 अक्टूबर को मुंबई और नयी दिल्ली में “आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नयी और उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग का मुकाबला” विषय पर एक विशेष बैठक आयोजित की थी।

read more
यूक्रेन में अस्पताल के प्रसूति वार्ड पर रॉकेट हमले में नवजात की मौत
International यूक्रेन में अस्पताल के प्रसूति वार्ड पर रॉकेट हमले में नवजात की मौत

यूक्रेन में अस्पताल के प्रसूति वार्ड पर रॉकेट हमले में नवजात की मौत दक्षिणी यूक्रेन के एक अस्पताल के प्रसूति वार्ड में रॉकेट से किए गए हमले में एक नवजात की मौत हो गई। यूक्रेनी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलबे से जच्चा और एक डॉक्टर को निकाला गया है। हमले में मारे गए बच्चे का जन्म दो दिन पहले हुआ था। यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्का ने इस हमले पर गहरा दुख जताया और कहा, ‘‘हम इसे कभी नहीं भूलेंगे और कभी माफ नहीं करेंगे। क्षेत्र के गवर्नर के अनुसार, रॉकेट रूसी थे। 

read more
रूस के हमलों के बाद यूक्रेन के अधिकतर शहरों में बिजली गुल
International रूस के हमलों के बाद यूक्रेन के अधिकतर शहरों में बिजली गुल

रूस के हमलों के बाद यूक्रेन के अधिकतर शहरों में बिजली गुल यूक्रेन के बुनियादी ढांचों पर बुधवार को नये सिरे से रूसी सैन्य बलों के हमलों के बाद तीन सक्रिय परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का ग्रिड से जुड़ाव टूट गया है और देश के अधिकतर हिस्से में बिजली गुल है। ऊर्जा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि बिजली कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं ‘‘लेकिन बड़े पैमाने पर हुए नुकसान के मद्देनजरहमें समय की आवश्यकता होगी।’’ यूक्रेन के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद देश के अधिकतर हिस्सों और पड़ोसी मोल्दोवा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। कई क्षेत्रों से हमलों की सूचना मिली है। विभिन्न क्षेत्रों के प्रशासन ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाए जाने की बात कही है। यूक्रेन की राजधानी कीव में अधिकारियों ने बताया कि दो मंजिला इमारत पर रूसी हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। रूस पिछले कई हफ्तों से पावर ग्रिड और अन्य ढांचों को निशाना बनाकर बमबारी कर रहा है। नए हमलों के कारण पहले से तहस-नहस ऊर्जा ढांचे पर बोझ और बढ़ गया है। नए हमलों से पूर्व यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि रूस के हमलों के कारण यूक्रेन की करीब आधी आधारभूत संरचना बर्बाद हो गई है। बिजली की कमी के बीच लाखों लोगों की दिक्कतें पहले से बढ़ी हुई हैं और अब जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगता है कि जाड़े में अंधकार में समय गुजारने पर लोगों की राय युद्ध के खिलाफ होगी, लेकिन उनका सोचना गलत है क्योंकि लोगों का संकल्प और मजबूत होगा। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने बुधवार को कहा कि ‘‘राजधानी की बुनियादी सुविधाओं में से एक को नुकसान पहुंचा है’’ और शहर के ‘‘विभिन्न जिलों में कई जगह विस्फोट हुए। उन्होंने कहा कि पूरे कीव में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। मोल्दोवा में, आधारभूत संरचना मंत्री आंद्रेई स्पिनू ने कहा कि ‘‘देश भर में बड़े पैमाने पर बिजली की किल्लत हो गई है।’’ मोल्दोवा की सोवियत-युग की ऊर्जा प्रणालियां यूक्रेन से जुड़ी हुई हैं।

read more
वॉलमार्ट के प्रबंधक ने गोलीबारी की, छह लोगों की मौत
International वॉलमार्ट के प्रबंधक ने गोलीबारी की, छह लोगों की मौत

वॉलमार्ट के प्रबंधक ने गोलीबारी की, छह लोगों की मौत अमेरिका के दक्षिणपूर्वी वर्जीनिया प्रांत में वॉलमार्ट के एक प्रबंधक ने एक स्टोर के विश्राम कक्ष में अपने सहकर्मियों पर गोलीबारी की, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। चेसापीक पुलिस प्रमुख जी सोलेंस्की ने बताया कि हमलावर ने खुद को भी कथित तौर पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात हुई गोलीबारी के मकसद का पता नहीं चल सका है, जबकि घटना में घायल हुए चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

read more
FIFA World Cup 2022: भारत ने आपत्ति जताई तो कतर ने दी सफाई,  जाकिर नाइक को नहीं दिया गया कोई आधिकारिक आमंत्रण
International FIFA World Cup 2022: भारत ने आपत्ति जताई तो कतर ने दी सफाई, जाकिर नाइक को नहीं दिया गया कोई आधिकारिक आमंत्रण

FIFA World Cup 2022: भारत ने आपत्ति जताई तो कतर ने दी सफाई, जाकिर नाइक को नहीं दिया गया कोई आधिकारिक आमंत्रण कतर के दोहा में फीफा विश्प कप 2022 का आगाज हो चुका है। लेकिन आयोजन के साथ ही खेल आयोजन विवादों में घिर गया। वजह है इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक का फीफा विश्व  कप के आयोजन में शामिल होना। जिसको लेकर भारत की तरफ से भी आपत्ति जताई गई है। अब इसको लेकर कतर की तरफ से सफाई आई है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को दोहा में फीफा विश्व कप के उद्घाटन में शामिल होने के लिए कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, कतर ने पहले की रिपोर्टों को भारत-कतर द्विपक्षीय संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिए जानबूझकर तीसरे देशों द्वारा फैलाई जा रही "

read more
ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के सिलसिले में पहले सप्ताह कोई गतिविधि नहीं
International ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के सिलसिले में पहले सप्ताह कोई गतिविधि नहीं

ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के सिलसिले में पहले सप्ताह कोई गतिविधि नहीं न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल चुनाव में हार के बाद व्हाइट हाउस छोड़ते हुए तीसरी बार राष्ट्रपति पद के चुनाव में किस्मत आजमाने का राग छेड़ना शुरू कर दिया था। लेकिन जब पूर्व राष्ट्रपति ने इस सप्ताह औपचारिक रूप से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की तो उन्होंने असामान्य रूप से इसे बहुत अधिक भव्यता नहीं दी। पूर्व राष्ट्रपति ने किसी स्टेडियम में रैली करके घोषणा नहीं की, जबकि ट्रंप के सार्वजनिक जीवन में इस तरह के बड़े आयोजन आम रहे हैं। ट्रंप का ट्विटर खाता अभी-अभी बहाल हुआ है, लेकिन 8.

read more
यूरोपीय सांसदों ने रूस को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित किया, जानिए क्या हैं इसके मायने?
International यूरोपीय सांसदों ने रूस को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित किया, जानिए क्या हैं इसके मायने?

यूरोपीय सांसदों ने रूस को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित किया, जानिए क्या हैं इसके मायने?

read more
यरूशलम में बस स्टॉप के पास बड़ा धमाका, करीब 12 लोग घायल
International यरूशलम में बस स्टॉप के पास बड़ा धमाका, करीब 12 लोग घायल

यरूशलम में बस स्टॉप के पास बड़ा धमाका, करीब 12 लोग घायल यरूशलम में बुधवार को एक बस स्टॉप के पास हुए धमाके में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। इजराइली पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने धमाके के पीछे फलस्तीनियों का हाथ होने की आशंका जताई। पुलिस के मुताबिक, धमाका शहर के बाहर एक राजमार्ग पर स्थित बस स्टॉप के पास हुआ, जो हमेशा यात्रियों से भरा रहता है। घटनास्थल पर मौजूद चिकित्सा कर्मी योसेफ हैम गाबेय ने ‘आर्मी रेडियो’ को बताया कि ‘यहां हर तरफ विनाश का मंजर है’ और कुछ घायलों के शरीर से बहुत ज्यादा खून बह रहा है। यरूशलम के अस्पतालों ने बताया कि उनके यहां धमाके में घायल 12 लोगों को भर्ती कराया गया है, जिनमें दो गंभीर और दो अन्य बेहद गंभीर रूप से जख्मी हैं। धमाके के पीछे की वजह पता लगाई जा रही है, लेकिन यह ऐसे समय में हुआ है, जब इजराइलियों के खिलाफ किए गए जानलेवा हमलों में 19 लोगों की मौत के बाद इजराइली बलों द्वारा वेस्ट बैंक में महीनों से की जा रही छापेमारी से इजराइल और फलस्तीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। वर्ष 2022 में वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशलम में इजरायल और फलस्तीन के बीच संघर्ष में 130 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिससे यह साल 2006 के बाद से क्षेत्र में सबसे घातक वर्ष बनकर उभरा है।

read more
5.9 तीव्रता के भूकंप से सहमा उत्तर-पश्चिम तुर्किये, कोई बड़ा नुकसान नहीं
International 5.9 तीव्रता के भूकंप से सहमा उत्तर-पश्चिम तुर्किये, कोई बड़ा नुकसान नहीं

5.9 तीव्रता के भूकंप से सहमा उत्तर-पश्चिम तुर्किये, कोई बड़ा नुकसान नहीं उत्तर-पश्चिम तुर्किये में बुधवार सुबह 5.

read more
Breaking | अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में बदमाश ने चलाई जमकर गोलियां, 10 की मौत, बंदूकधारी ने खुद को भी मार डाला
International Breaking | अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में बदमाश ने चलाई जमकर गोलियां, 10 की मौत, बंदूकधारी ने खुद को भी मार डाला

Breaking | अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में बदमाश ने चलाई जमकर गोलियां, 10 की मौत, बंदूकधारी ने खुद को भी मार डाला अमेरिकी के वर्जीनिया राज्य में मंगलवार देर रात एक बंदूकधारी ने वॉलमार्ट स्टोर में कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, इस गोलीबारी में लगभग 10 लोगों की मौत हो गयी और अन्य कई घायल हैं। शहर के अधिकारियों ने कहा कि शूटर भी मर चुका है। यह घटना चेसापीक शहर में हुई। चेसापीक शहर ने एक ट्वीट में कहा, "

read more
बोलसोनारो ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उठाया सवाल, ब्राजील चुनाव परिणाम को दिया चुनौती
International बोलसोनारो ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उठाया सवाल, ब्राजील चुनाव परिणाम को दिया चुनौती

बोलसोनारो ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उठाया सवाल, ब्राजील चुनाव परिणाम को दिया चुनौती ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने चुनाव में मिली हार के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद मंगलवार को सॉफ्टवेयर संबंधी किसी दिक्कत (बग) का हवाला देते हुए चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए। उन्होंने निर्वाचन प्राधिकारियों से देश की अधिकतर ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) के जरिये डाले गए मतों को रद्द करने की मांग की। बहरहाल, विशेषज्ञों का कहना है कि इस ‘बग’ से परिणाम की विश्वसनीयता पर कोई असर नहीं पड़ा। राष्ट्रपति बोलसोनारो और उनकी ‘लिबरल पार्टी’ की ओर से 33 पन्नों की अपील दायर करने वाले वकील ने कहा कि मतों को रद्द किए जाने के बाद बोलसोनारो के पास 51 प्रतिशत वैध मत रहेंगे और वह चुनाव में पुन: जीत जाएंगे। निर्वाचन प्राधिकारी पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को पहले ही विजयी घोषित कर चुके हैं और बोलसोनारो के कई सहयोगियों ने भी नतीजों को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, बोलसोनारो के हार नहीं मानने के कारण कई शहरों में लोगों ने प्रदर्शन किए और परिणम स्वीकार करने से इनकार कर दिया। लिबरल पार्टी के नेता वालडेमार कोस्टा और पार्टी के एक लेखाकार ने कहा कि 2020 से पहले की करीब 2,80,000 मशीनों के आंतरिक ‘लॉग’ में व्यक्तिगत पहचान संख्या नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस ‘बग’ का पहले पता नहीं चला था।

read more
नेपाल चुनाव : डडेलधुरा से लगातार सातवीं बार जीते प्रधानमंत्री देउबा, 11 सीटें जीतकर सबसे आगे चल रही है नेपाली कांगेस पार्टी
International नेपाल चुनाव : डडेलधुरा से लगातार सातवीं बार जीते प्रधानमंत्री देउबा, 11 सीटें जीतकर सबसे आगे चल रही है नेपाली कांगेस पार्टी

नेपाल चुनाव : डडेलधुरा से लगातार सातवीं बार जीते प्रधानमंत्री देउबा, 11 सीटें जीतकर सबसे आगे चल रही है नेपाली कांगेस पार्टी प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पश्चिमी नेपाल के डडेलधुरा निर्वाचन क्षेत्र से भारी मतों के अंतर से लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है। उनकी नेपाली कांगेस पार्टी अभी तक 11 सीटें जीतकर सबसे आगे चल रही है। हिमालयी देश में प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतों की विधानसभाओं के लिए पिछले रविवार को मतदान हुआ था। मतों की गिनती सोमवार को शुरू की गई। देउबा (77) को 25,534 वोट मिले, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी एवं निर्दलीय उम्मीदवार सागर ढकाल (31) को 1,302 मत हासिल हुए। देउबा अपने पांच दशक के राजनीतिक करियर में कभी कोई संसदीय चुनाव नहीं हारे हैं। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा अभी पांचवीं बार प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हैं। ढकाल एक युवा इंजीनियर हैं, जिनकी पांच साल पहले ‘बीबीसी’ (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के ‘साझा सवाल’ कार्यक्रम में एक सार्वजनिक परिचर्चा के दौरान देउबा से मौखिक बहस हुई थी। इसके बाद उन्होंने यह कहते हुए देउबा को चुनौती देने का फैसला किया था कि अब युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और देउबा जैसे वरिष्ठ लोगों को आराम करना चाहिए। सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस ने अभी तक प्रतिनिधि सभा की 11 सीटें जीत ली हैं, जबकि वह 46 अन्य सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री के पी ओली की अगुवाई वाले मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) ने अभी तक तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 42 सीटों पर उसने बढ़त हासिल कर ली है। नव गठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने काठमांडू जिले में तीन सीटें जीती हैं। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, सीपीएन-यूनीफाइड सोशलिस्ट और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ने एक-एक सीट हासिल कर ली है। अभी तक प्रतिनिधि सभा की 20 सीटों के चुनाव परिणाम की घोषणा की जा चुकी है।

read more
इमरान खान ने कहा कि मेरी पार्टी को सत्ता में वापसी के लिए किसी अभियान की जरूरत नहीं है
International इमरान खान ने कहा कि मेरी पार्टी को सत्ता में वापसी के लिए किसी अभियान की जरूरत नहीं है

इमरान खान ने कहा कि मेरी पार्टी को सत्ता में वापसी के लिए किसी अभियान की जरूरत नहीं है पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने मंगलवार को दोहराया कि उनकी पार्टी को सत्ता में लौटने के लिए प्रचार अभियान की जरूरत नहीं है। खान ने लाहौर में अपने आवास से एक सेमिनार को संबोधित करते हुए यह दावा किया। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को मौजूदा आर्थिक संकट से उबारने और जनता के बीच स्थिरता तथा विश्वास पैदा करने के लिए फिलहाल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव समय की मांग है।

read more
व्हाइट हाउस ने कहा कि गार्सेटी को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हूं
International व्हाइट हाउस ने कहा कि गार्सेटी को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हूं

व्हाइट हाउस ने कहा कि गार्सेटी को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हूं अमेरिका में व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन एरिक गार्सेटी को भारत में देश का राजदूत नियुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने उम्मीद जतायी कि सीनेट जल्द ही उनके नामांकन पर अपनी मुहर लगा देगी। गार्सेटी (51) 2013 से लॉस एंजिलिस के मेयर रहे हैं। वह राष्ट्रपति बाइडन के करीबी सहायक हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने यहां सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत के साथ संबंध हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आपने देखा कि राष्ट्रपति (बाइडन) ने पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत संक्षिप्त मुलाकात की जब वह बाली में थे। साफ है कि यह बहुत महत्वपूर्ण रिश्ता है जिसका हम सम्मान करते हैं।’’

read more
इंडोनेशिया में आये भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 हुई, 151 अभी भी लापता
International इंडोनेशिया में आये भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 हुई, 151 अभी भी लापता

इंडोनेशिया में आये भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 हुई, 151 अभी भी लापता इंडोनेशिया के जावा द्वीप आये भूकंप से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 268 हो गई, क्योंकि ढही इमारतों के मलबों से और शव निकाले गए जबकि 151 लोग अभी भी लापता हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी ने दी। एजेंसी के प्रमुख सुहरयांतो ने संवाददाताओं को बताया कि सियांजुर शहर के पास सोमवार दोपहर आए 5.

read more
ट्विटर से नाता तोड़ने की सोच रहे हैं तो सही तरीका जान लें
International ट्विटर से नाता तोड़ने की सोच रहे हैं तो सही तरीका जान लें

ट्विटर से नाता तोड़ने की सोच रहे हैं तो सही तरीका जान लें कुछ हफ्तों की उथल-पुथल के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि एलोन मस्क ट्विटर को उस दिशा में ले जाने का इरादा रखते हैं जो शायद इसके विविध उपयोगकर्ताओं की प्रचलित संस्कृतियों के साथ मेल न खाए। मस्क ने अब हाई-प्रोफाइल उपयोगकर्ताओं को बहाल करना शुरू कर दिया है - जिनमें डोनाल्ड ट्रम्प, एलेक्स जोन्स और कान्ये वेस्ट शामिल हैं - जिन्हें सामुदायिक मानकों का बार-बार उल्लंघन करने के कारण इस मंच से हटा दिया गया था। यह ट्विटर से कर्मचारियों के बड़े पैमाने पर पलायन के बाद आया है, जिसमें ऐसे हजारों लोग शामिल हैं जिन्हें मस्क ने एक ईमेल भेजकर कंपनी से निकाल दिया। इस्तीफे की ताजा लहर मस्क के एक अल्टीमेटम के बाद आई, जिसमें कहा गया: कर्मचारियों को ‘‘बेहद कड़े’’ कामकाजी माहौल का सामना करना पड़ेगा (मस्क की फैलाई अव्यवस्था को ठीक करने के लिए)। यह सब उपयोगकर्ताओं के लिए एक बहुत ही अलग अनुभव की ओर इशारा करता है, जो अब प्लेटफॉर्म से हट रहे हैं और मास्टोडन जैसे विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं। तो अब हमें कौन से खतरे देखने की संभावना है?

read more
तनावपूर्ण संबंधों के बीच अमेरिका और चीन के रक्षा प्रमुखों ने मुलाकात की
International तनावपूर्ण संबंधों के बीच अमेरिका और चीन के रक्षा प्रमुखों ने मुलाकात की

तनावपूर्ण संबंधों के बीच अमेरिका और चीन के रक्षा प्रमुखों ने मुलाकात की अमेरिका और चीन के रक्षा प्रमुखों ने मंगलवार को कंबोडिया में एक क्षेत्रीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय तथा वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। अमेरिकी और चीनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे.

read more
नेपाल चुनाव मतगणना में नेकां के नेतृत्व वाला गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ रहा है
International नेपाल चुनाव मतगणना में नेकां के नेतृत्व वाला गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ रहा है

नेपाल चुनाव मतगणना में नेकां के नेतृत्व वाला गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ रहा है नेपाली कांग्रेस (एनसी) के नेतृत्व वाला गठबंधन मंगलवार को नेपाल में संसदीय चुनावों में बहुमत हासिल करने के करीब पहुंचता दिखा। सत्तारूढ़ गठबंधन ने लगभग 70 सीटों पर या तो जीत हासिल कर ली है या उन पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे है। यह जानकारी नवीनतम रुझानों से मिली। नेपाल के मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) ने अब तक दो सीटों पर जीत हासिल की है और 40 अन्य सीटों पर आगे चल रही है।

read more
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि इमरान खान ने भारत से मिले गोल्ड मेडल को ‘बेच’ दिया
International पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि इमरान खान ने भारत से मिले गोल्ड मेडल को ‘बेच’ दिया

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि इमरान खान ने भारत से मिले गोल्ड मेडल को ‘बेच’ दिया पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्रिकेट खेलने के दौरान भारत से मिले स्वर्ण पदक को ‘बेच’ दिया। क्रिकेटर से नेता बने खान (70) इन दिनों उपहार खरीदने के लिए विवादों में घिरे हैं, जिसमें एक महंगी ग्रेफ कलाई घड़ी भी शामिल है, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में तोशाखाना से रियायती मूल्य पर प्राप्त किया था और उसे फायदे के लिए बेच दिया था। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के मुताबिक सोमवार को एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान आसिफ ने कहा कि खान ने ‘‘स्वर्ण पदक बेच दिया जो उन्हें भारत से मिला था।’’

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero