ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की विशेष सैन्य इकाइयाँ खेरसॉन में हैं
International ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की विशेष सैन्य इकाइयाँ खेरसॉन में हैं

ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की विशेष सैन्य इकाइयाँ खेरसॉन में हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि युद्ध की शुरुआत में ही रूसी सेना द्वारा कब्जा जमा ली गयी बड़ी प्रांतीय राजधानी खेरसॉन में विशेष सैन्य इकाइयां दाखिल हो चुकी हैं। खेरसॉन से रूस (रूसी सेना) के पीछे हटने पर शहर में लोगों ने खुशियां मनायी। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस शहर से अपने सैनिकों को वापस बुला लेने की प्रक्रिया पूरी होने के रूस के ऐलान के कुछ घंटों बाद एक वीडियो संबोधन में, राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा, “अभी हमारे रक्षक शहर की बढ़ रहे हैं। थोड़ी देर में हम शहर प्रवेश करने वाले हैं। लेकिन विशेष इकाइयां पहले से ही शहर में हैं।’’

read more
बाइडेन ने कहा कि अमेरिका दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ मिलकर काम करेगा
International बाइडेन ने कहा कि अमेरिका दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ मिलकर काम करेगा

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को वादा किया कि उनका देश दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गठबंधन के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने इन देशों के नेताओं से कहा, ‘‘हम एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने जा रहे हैं जिसे हम सभी साकार होना देखना चाहते हैं।’’ इस क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी चीन भी अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ के तीन सम्मेलनों का हवाला देते हुए बाइडन ने कहा कि दस देशों वाला यह संघ ‘‘मेरे प्रशासन की हिंद-प्रशांत रणनीति के केंद्र में है।’’ उन्होंने एक ऐसे क्षेत्र के निर्माण के वास्ते सहयोग करने का वादा किया जो ‘‘मुक्त और खुला, स्थिर एवं समृद्ध और सुरक्षित हो।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘मैं दक्षिण चीन सागर से लेकर म्यांमा तक की चुनौतियों को हल करने और पूरे क्षेत्र में साझा चुनौतियों के नये समाधान खोजने के वास्ते आसियान और आप में से प्रत्येक के साथ मिलकर अपना काम जारी रखने के लिए तत्पर हूं।’’ आसियान सम्मेलन में बाइडन की भागीदारी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी संभावित बैठक से पहले हो रही है। दोनों नेता सोमवार को जी 20 देशों की बैठक में मिलेंगे। यह बैठक इंडोनेशिया के बाली द्वीप में आयोजित की जायेगी। शनिवार को नोम पेन्ह की यात्रा करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा था कि बाइडन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) नेताओं के साथ चीन द्वारा नौवहन और लंबे समय से गैर-कानूनी तरीके से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मछलियों का अवैध शिकार जैसे मुद्दें उठायेंगे। सुलिवन ने पत्रकारों से कहा था कि क्षेत्र में स्थिरता लाने वाली ताकत के तौर पर और किसी एक राष्ट्र को बलपूर्वक कार्रवाई करने से रोकने में अमेरिका की अहम भूमिका है। चीन का जिक्र करते हुए, सुलिवन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह देश इस तथ्य को पसंद नहीं कर सकता है, लेकिन वे निश्चित रूप से इसे स्वीकार करते हैं और इसे समझते हैं।’’ बाइडन नोम पेन्ह में क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन के मेजबान कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन से मुलाकात की। वह वार्षिक अमेरिका-आसियान शिखर सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। बाइडन म्यांमा के मुद्दे को भी उठायेंगे जहां सेना ने फरवरी 2021 में सत्तारूढ़ सरकार को उखाड़ फेंका था और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता आंग सान सू ची को गिरफ्तार कर लिया था। बाइडन ने कहा कि अमेरिका म्यांमा में लोकतंत्र की वापसी के लिए प्रतिबद्ध है, जो तख्तापलट से पहले शासन के लोकतांत्रिक स्वरूप की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बाली में जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले, बाइडन रविवार को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की बैठकों में भाग लेंगे।

read more
भारत और आसियान देशों ने आतकंवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया
International भारत और आसियान देशों ने आतकंवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया

भारत और आसियान देशों ने आतकंवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को यहां 19वें आसियान-भारत सम्मेलन को संबोधित किया, जिसके बाद भारत और आसियान देशों ने आतंकवाद के खिलाफ व्यापक रणनीतिक भागीदारी कायम करने और सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया। धनखड़ कंबोडिया की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस वर्ष आसियान-भारत संबंधों की 30वीं वर्षगांठ है और इसे आसियान-भारत मैत्री वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

read more
यूक्रेन खेरसॉन से रूसी सैनिकों के पीछे हटने के बाद स्थिरता के लिए कर रहा काम
International यूक्रेन खेरसॉन से रूसी सैनिकों के पीछे हटने के बाद स्थिरता के लिए कर रहा काम

यूक्रेन खेरसॉन से रूसी सैनिकों के पीछे हटने के बाद स्थिरता के लिए कर रहा काम यूक्रेन दक्षिणी शहर खेरसॉन से रूसी सैनिकों के पीछे हटने के बाद स्थिरता के लिए काम कर रहा है। युद्ध के दौरान रूस की सेना द्वारा कब्जा की गई एकमात्र क्षेत्रीय राजधानी खेरसॉन के निवासी, रूसी सैनिकों के नीपर नदी के दूसरी ओर जाने की घोषणा के बाद शहर और आसपास के क्षेत्रों में जश्न मनाने बाहर निकले। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कहा कि रूसी सैन्य बल खेरसॉन से हटने के बाद नदी के पूर्वी तट पर अपने मोर्चे को मजबूत कर रहा है। खेरसॉन क्षेत्र का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा रूसी नियंत्रण में है। यूक्रेन के अधिकारियों ने आगाह किया कि विशेष सैन्य इकाइयां खेरसॉन शहर पहुंच चुकी हैं। हालांकि अग्रिम मोर्चे की मजबूती के लिए पूर्ण तैनाती जारी है। शुक्रवार को यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने कहा कि कुछ रूसी सैनिक पीछे रह गए हैं और पहचान से बचने के लिए अपनी वर्दी छोड़कर आम लोगों की तरह जा रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार रात वीडियो संबोधन में कहा,‘‘शहर से दुश्मन पूरी तरह गए भी नहीं हैं कि खेरसॉन के लोग रूसी प्रतीकों को हटा रहे हैं। लोग सड़कों और इमारतों से हर तरह के रूसी निशान को मिटा रहे हैं।’’ यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से में यूक्रेन का प्रतिरोध बढ़ने के बीच रूस ने घोषणा की है कि उसकी सेना ने नीपर नदी के पार जाने की योजना बनाई है, जो खेरसॉन क्षेत्र और यूक्रेन दोनों को विभाजित करती है। रूस की समाचार एजेंसी ‘तास’ ने खेरसॉन के लिए रूस सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि खेरसॉन शहर से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आजोव सागर के पास हेनिचेस्क, सैनिकों की वापसी के बाद क्षेत्र की ‘‘अस्थायी राजधानी’’ के रूप में काम करेगा। कंबोडिया के दौरे पर गए यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने कहा, ‘‘हम युद्ध जीत रहे हैं लेकिन यह अब भी जारी है।’’ कुलेबा दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) की एक बैठक में हिस्सा लेने कंबोडिया गए हैं। दोनेत्सक के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने शनिवार को कहा कि पिछले दिन बाखमुट और अवदिवका के आसपास लड़ाई तेज होने के बीच दो नागरिक मारे गए और चार घायल हो गए। यूक्रेन के क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि दोनेत्सक के पश्चिम में निप्रॉपेत्रोस क्षेत्र में, रूस ने जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आस पास रिहायशी क्षेत्र में गोलाबारी जारी रखी।

read more
रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ दिसंबर में पाकिस्तान लौट सकते हैं
International रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ दिसंबर में पाकिस्तान लौट सकते हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ दिसंबर में पाकिस्तान लौट सकते हैं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ आत्म-निर्वासन समाप्त कर अगले आम चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए लंदन से पाकिस्तान लौट सकते हैं। मीडिया में शनिवार को आई एक खबर में दावा किया गया है कि वह दिसंबर में स्वदेश वापसी कर सकते हैं। शुक्रवार को मीडिया में आई खबर में कहा गया था कि 72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को पीएमएल-एन नीत सरकार द्वारा राजनयिक पासपोर्ट दिया गया है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा कि शरीफ आखिरकार दिसंबर में पाकिस्तान लौटेंगे। हालांकि, सूत्र ने कहा कि इस कदम को सरकार द्वारा समय से पहले चुनाव कराने के संकेत के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। सूत्र के हवाले से अखबार ने कहा कि यह अफवाहें सच नहीं हैं कि शरीफ चुनाव के करीब आने पर प्रचार के लिए लौटेंगे, क्योंकि उनकी वापसी का किसी भी तरह से मतलब यह नहीं है कि पीएमएल-एन नीत सरकार समय से पहले चुनाव के लिए सहमत हो गयी है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अप्रैल में उन्हें पद से हटाए जाने के बाद से मध्यावधि चुनाव की मांग कर रहे हैं। नेशनल असेंबली का मौजूदा कार्यकाल अगस्त 2023 तक है।

read more
संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कहा कि संकटग्रस्त म्यांमार पर विश्व विफल हो गया है
International संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कहा कि संकटग्रस्त म्यांमार पर विश्व विफल हो गया है

संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कहा कि संकटग्रस्त म्यांमार पर विश्व विफल हो गया है संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शनिवार को कहा कि दुनिया म्यांमा के मामले में नाकाम रही है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) अगले साल तक शांति के लिए अपनी योजना का पालन कराने को लेकर सदस्य देशों पर दबाव बनाने में सक्षम होगा। नोम पेन्ह में आसियान के शिखर सम्मेलन में नेताओं ने शुक्रवार को एक योजना पर सहमति व्यक्त की, जिसके तहत 2023 में संगठन की अध्यक्षता संभालने वाले इंडोनेशिया पर म्यांमा के लिए मापदंड तय करने और शांति के लिए पांच सर्वसम्मत बिंदु को लागू करने की जिम्मेदारी होगी। इंडोनेशिया आसियान के उन सदस्यों में से है जो म्यांमा में स्थिति को संबोधित करने के लिए और अधिक कदम उठाने की आवश्यकता के बारे में सबसे अधिक मुखर रहा है।

read more
जर्मन नेता स्कोल्ज़ ने कहा कि यूरोपीय संघ ईरान पर और प्रतिबंध लगा सकता है
International जर्मन नेता स्कोल्ज़ ने कहा कि यूरोपीय संघ ईरान पर और प्रतिबंध लगा सकता है

जर्मन नेता स्कोल्ज़ ने कहा कि यूरोपीय संघ ईरान पर और प्रतिबंध लगा सकता है जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के लिए ईरान सरकार की शनिवार को कड़ी निंदा की और कहा कि जर्मनी ‘‘ईरानी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर’’ खड़ा है। शोल्ज ने कहा कि ईरानी पुलिस की हिरासत में 16 सितंबर को 22 वर्षीय महसा अमीनी की मौत के बाद शुरू हुए प्रदर्शन अब ‘‘केवल ड्रेस कोड का सवाल’’ नहीं रहे हैं, बल्कि स्वतंत्रता एवं न्याय की लड़ाई में बदल गए हैं। पुलिस हिरासत में अमीनी की मौत के बाद ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। महिलाओं के लिए ईरान में सख्त ड्रेस कोड का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में अमीनी को हिरासत में लिया गया था। शुरुआत में विरोध प्रदर्शन ईरान में हिजाब पहनने की अनिवार्यता पर केंद्रित थे, लेकिन बाद में प्रदर्शनों का सिलसिला बढ़ता गया और ये 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद सत्तारूढ़ शासकों के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक में बदल गए हैं।

read more
बहरीन में सरकारी वेबसाइट हैक होने के बीच संसदीय चुनाव के लिए वोट डाले गए
International बहरीन में सरकारी वेबसाइट हैक होने के बीच संसदीय चुनाव के लिए वोट डाले गए

बहरीन में सरकारी वेबसाइट हैक होने के बीच संसदीय चुनाव के लिए वोट डाले गए बहरीन में सरकारी वेबसाइट हैक होने के कुछ घंटे बाद देश में संसदीय और स्थानीय चुनावों के लिए वोट डाले गये। हालांकि, गृह मंत्रालय ने यह नहीं बताया है कि हैकर ने किस वेबसाइट को निशाना बनाया, लेकिन देश की सरकारी बहरीन न्यूज एजेंसी की वेबसाइट और देश की संसद की वेबसाइट पर नहीं पहुंचा जा सका। बाद में, बहरीन के चुनाव आयोग की वेबसाइट पर विदेशों में भी पहुंच स्थापित नहीं हो सका, हालांकि समाचार एजेंसी की वेबसाइट पर सेवाएं सामान्य हो गईं। गृह मंत्रालय ने कहा, ‘‘चुनाव में बाधा डालने और नकारात्मक संदेश फैलाने के लिए वेबसाइट को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, यह नागरिकों को मतदान केंद्रों तक जाने से नहीं रोक सकेगा।’’ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा ली गई ‘स्क्रीनशॉट’ (मोबाइल फोन के जरिये ली गई तस्वीरों) में यह देखा गया कि ‘अल-तूफान’ नाम के अकाउंट से वेबसाइट को हैक किया गया। इस बीच, सरकारी समाचार एजेंसी ने अपनी खबर में कहा कि देश में 55 मतदान केंद्रों पर मतदान सुगमता से हो रहा है। चुनाव में बहरीन की संसद के निचले सदन काउंसिल ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के 40 सदस्यों को चुनने के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

read more
बाइडन ने वैश्विक तापमान वृद्धि से लड़ने के लिये विश्व नेताओं से संकल्प मजबूत करने की अपील की
International बाइडन ने वैश्विक तापमान वृद्धि से लड़ने के लिये विश्व नेताओं से संकल्प मजबूत करने की अपील की

बाइडन ने वैश्विक तापमान वृद्धि से लड़ने के लिये विश्व नेताओं से संकल्प मजबूत करने की अपील की अमेरिका के राष्ट्रपति जो.

read more
भारत देगा आसियान-भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कोष में 50 लाख अमेरिकी डॉलर
International भारत देगा आसियान-भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कोष में 50 लाख अमेरिकी डॉलर

भारत देगा आसियान-भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कोष में 50 लाख अमेरिकी डॉलर भारत ने जन स्वास्थ्य, नवीकरणीय ऊर्जा और उन्नत कृषि के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आसियान-भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कोष में 50 लाख अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त योगदान की घोषणा की। आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कंबोडिया की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान यह घोषणा की गई। शनिवार को उन्होंने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।

read more
संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में मुख्य मुद्दे अब भी अनसुलझे
International संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में मुख्य मुद्दे अब भी अनसुलझे

संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में मुख्य मुद्दे अब भी अनसुलझे मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के आधा सफर तय कर लेने के मद्देनजर वार्ताकार इसके समापन तक ठोस नतीजा हासिल करने की उम्मीद में विभिन्न मुद्दों पर समझौते का मसौदा तैयार करने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसे अगले हफ्ते मंत्रियों के समक्ष रखा जाएगा। यहां दो हफ्ते तक चलने वाली यह बैठक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कटौती करने की व्यापक कोशिशों और वैश्विक तापमान वृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) से निपटने में गरीब देशों की मदद करने की विश्व नेताओं की जोरदार अपील के साथ शुरू हुई है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि वायुमंडल में छोड़े जाने वाली ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा 2030 तक आधी करने की जरूरत है, ताकि 2015 के पेरिस जलवायु समझौते के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। पेरिस समझौता में सदी के अंत तक तापमान में 1.

read more
विदेश मंत्री जयशंकर ने कंबोडिया में कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के अपने समकक्षों से मुलाकात की
International विदेश मंत्री जयशंकर ने कंबोडिया में कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के अपने समकक्षों से मुलाकात की

विदेश मंत्री जयशंकर ने कंबोडिया में कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के अपने समकक्षों से मुलाकात की विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कंबोडिया की राजधानी में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के अपने समकक्षों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ यात्रा पर हैं, जो यहां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के मौके पर कनाडा की विदेश मंत्री मिलेन जॉली से मिलकर अच्छा लगा। यूक्रेन संघर्ष, हिंद-प्रशांत, द्विपक्षीय सहयोग और सामुदायिक कल्याण पर चर्चा की। वीजा चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की।” यह बैठक भारत द्वारा खालिस्तानी समूहों और वहां रह रहे व्यक्तियों की भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता दोहराए जाने के कुछ दिन बाद हुई है। विदेश मंत्रालय ने तीन नवंबर को नयी दिल्ली में कहा था कि भारत ने कनाडा से अपने कानूनों के तहत उन व्यक्तियों और समूहों को आतंकवादी के रूप में नामित करने का भी आग्रह किया है जिन्हें भारतीय कानूनों के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। जयशंकर ने अपनी इंडोनशियाई समकक्ष से भी मुलाकात की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, इंडोनेशिया की मेरी प्रिय सहयोगी विदेश मंत्री रेट्नो मर्सूदी से मिलकर अच्छा लगा। आगामी जी-20 बाली शिखर सम्मेलन के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”

read more
ब्रिटेन से वापस आएगी शिवाजी महाराज की तलवार, ऋषि सुनक से संपर्क करेगी महाराष्ट्र सरकार, जानें ‘जंगदबा’ का क्या है इतिहास?
International ब्रिटेन से वापस आएगी शिवाजी महाराज की तलवार, ऋषि सुनक से संपर्क करेगी महाराष्ट्र सरकार, जानें ‘जंगदबा’ का क्या है इतिहास?

ब्रिटेन से वापस आएगी शिवाजी महाराज की तलवार, ऋषि सुनक से संपर्क करेगी महाराष्ट्र सरकार, जानें ‘जंगदबा’ का क्या है इतिहास?

read more
पाकिस्तान में होगा नया आगाज? वतन वापसी करेंगे नवाज, क्या समय से पहले होने वाले हैं चुनाव
International पाकिस्तान में होगा नया आगाज? वतन वापसी करेंगे नवाज, क्या समय से पहले होने वाले हैं चुनाव

पाकिस्तान में होगा नया आगाज? वतन वापसी करेंगे नवाज, क्या समय से पहले होने वाले हैं चुनाव पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ लंदन में अपना निर्वासन समाप्त कर अगले आम चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए दिसंबर में देश लौट सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। इससे पहले ये खबर सामने आई कि 72 वर्षीय तीन बार के पूर्व प्रधा मंत्री नवाज को पीएमएन-एल पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा एक राजनयिक पासपोर्ट दिया गया था। इस मामले से वाकिफ पीएमएल-एन पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने भरोसा जताया है कि शरीफ दिसंबर में वतन वापसी कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का दावा, पाकिस्तान के पास भारत से बेहतर गेंदबाजक्या मध्यावधि चुनाव के लिए राजी हो गए शरीफ?

read more
फिर से यूक्रेन का खेरसॉन, रूसी सेना के पीछे हटने पर जेलेंस्की का खुला ऐलान- दूसरे शहर भी लेंगे वापस
International फिर से यूक्रेन का खेरसॉन, रूसी सेना के पीछे हटने पर जेलेंस्की का खुला ऐलान- दूसरे शहर भी लेंगे वापस

फिर से यूक्रेन का खेरसॉन, रूसी सेना के पीछे हटने पर जेलेंस्की का खुला ऐलान- दूसरे शहर भी लेंगे वापस खेरसॉन को रूस ने खाली कर दिया है। पुतिन की सेना खेरसॉन से हट गई है। इसके साथ ही खेरसॉन में अमेरिकी मूवमेंट भी नजर आई। खेरसॉन वही इलाका है जिसे रूस ने पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन अब हालात अलग हैं। यूक्रेन अपने देश के झंडे लहरा रहा है और रूस की सेना को पीछे ढकेलने का जश्न भी मना रहा है।  इस कदम को रूस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। रूस की सरकारी न्यूज वेबसाइट ने मंत्रालय के हवाले से एक बयान में कहा कि सुबह पांच बजे सैनिकों की वापसी पूरी की गई और अब एक भी सैन्य इकाई वहां नहीं बची है। 

read more
यूक्रेन के विदेश मंत्री संग एस जयशंकर की मुलाकात, जंग के माहौल में परमाणु खतरे पर हुई बात
International यूक्रेन के विदेश मंत्री संग एस जयशंकर की मुलाकात, जंग के माहौल में परमाणु खतरे पर हुई बात

यूक्रेन के विदेश मंत्री संग एस जयशंकर की मुलाकात, जंग के माहौल में परमाणु खतरे पर हुई बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को 19वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा सहित अपने समकक्षों से मुलाकात की और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अनाज की पहल और परमाणु चिंताओं पर चर्चा की। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि दमित्रो कुलेबा से मिलकर खुशी हुई। हमारी चर्चा में संघर्ष, अनाज की पहल और परमाणु चिंताओं में हालिया घटनाक्रम शामिल थे।इसे भी पढ़ें: रूसी बलों की वापसी के बाद खेरसॉन पर फिर से कब्जे की तैयारी कर रहे यूक्रेनी बलउल्लेखनीय रूप से, रूस ने घोषणा की थी कि वह सौदे में अपनी भागीदारी को रोक रहा है, हालांकि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बाद में कहा कि मास्को सौदे में अपनी भागीदारी को निलंबित करेगा, लेकिन समाप्त नहीं करेगा। यह सौदा काला सागर के माध्यम से यूक्रेनी अनाज के निर्यात के लिए एक सुरक्षित मानवीय गलियारा प्रदान करता है, जो 'रोटी की टोकरी' से जूझ रहे भू-राजनीतिक संघर्ष के कारण बढ़ती खाद्य कीमतों से निपटने के लिए है।इसे भी पढ़ें: जी-20 शिखर सम्मेलन हिस्सा नहीं लेंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिनइस बीच, पुतिन ने परमाणु हमले को लेकर अपनी बयानबाजी तेज कर दी, जिससे यह आशंका बढ़ गई कि वह यूक्रेन में इस तरह के हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं। रूस के पास युद्ध के मैदान में पारंपरिक ताकतों को हराने के लिए डिज़ाइन किए गए 2,000 सामरिक परमाणु हथियार, कम उपज वाले उपकरण हैं। सामरिक परमाणु हथियार का इस्तेमाल कभी भी युद्ध में नहीं किया गया है, लेकिन मिसाइल या तोपखाने के गोले सहित कई तरीकों से तैनात किया जा सकता है। जयशंकर ने सिंगापुर के एफएम विवियन बालकृष्णन और इंडोनेशिया के एफएम रेटनो मार्सुडी से भी मुलाकात की। सिंगापुर के मेरे मित्र एफएम विवियन बालाकृष्णन को देखकर अच्छा लगा।

read more
ईरान में हालात को लेकर विशेष सत्र आयोजित करेगा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग
International ईरान में हालात को लेकर विशेष सत्र आयोजित करेगा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग

ईरान में हालात को लेकर विशेष सत्र आयोजित करेगा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई, पत्रकारों को धमकियां और मानवाधिकार उल्लंघन के अन्य मामलों के मद्देनजर विशेष सत्र आयोजित करने जा रहा है। आयोग जर्मनी और आइसलैंड के राजनियक अनुरोध पर 24 नवंबर को यह सत्र आयोजित किया जा सकता है। जर्मनी ने शुक्रवार को आयोग को एक पत्र भेजा था, जिसमें “ईरान में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के संदर्भ में बिगड़ती मानवाधिकार स्थिति से निपटने” के लिए विशेष सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया गया था। आयोग के 47 सदस्यों में से कम से कम एक तिहाई ने इस अनुरोध का समर्थन किया है। ईरान में 16 सितंबर को धर्माचार पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय युवती महसा अमीनी की मौत हो गई थी, जिसके बाद वहां सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए थे। इस दौरान ईरान में कथित तौर पर मानवाधिकार उल्लंघन के कई मामले सामने आए हैं। ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ नामक निगरानी समूह के अनुसार ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 328 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,825 अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है।

read more
चीन ने कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की
International चीन ने कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की

चीन ने कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की चीन ने कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने की शुरुआत करते हुए देश में आने वाले यात्रियों के लिए पृथकवास की अवधि में कटौती की है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू प्रतिबंध हटा दिया है। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की नवनिर्वाचित सात सदस्यीय स्थायी समिति की पहली बैठक के बाद नए नियमों की घोषणा की गई। सीपीसी की यह बैठक बृहस्पतिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने की। स्थायी समिति सीपीसी का सर्वोच्च नीति-निर्माण और कार्यान्वयन निकाय है।

read more
टिकाऊ और अक्षय ऊर्जा की ओर बढ़ने पर चर्चा करेंगे जी20 के नेता
International टिकाऊ और अक्षय ऊर्जा की ओर बढ़ने पर चर्चा करेंगे जी20 के नेता

टिकाऊ और अक्षय ऊर्जा की ओर बढ़ने पर चर्चा करेंगे जी20 के नेता जी20 के सदस्य देशों के नेता अगले सप्ताह जब बाली में मिलेंगे तो उनके ‘बाली कॉम्पैक्ट’ पर प्रतिबद्धता जताये जाने की संभावना है जो जी20 देशों के ऊर्जा मंत्रियों द्वारा सितंबर में तय नौ सिद्धांतों का सेट है। इसके केंद्र में तेजी से अक्षय ऊर्जा को अपनाने की ओर बढ़ने की योजना है। जी20 के अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया ने ‘मिलकर उबरेंगे, मिलकर मजबूत होंगे’ की थीम दी है और वह ऊर्जा संकट के साथ स्वास्थ्य तथा समृद्धि पर जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों के अध्ययन की जरूरत पर तथा टिकाऊ ऊर्जा अंतरण पर मंथन कर रहा है। कोविड-19 महामारी के बाद इस साल के भू-राजनीतिक तनाव और संबंधित प्रतिबंध इशारा कर रहे हैं कि विकसित अर्थव्यवस्थाएं ऊर्जा सुरक्षा के साथ संघर्ष कर रही हैं। इस बीच, कई विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अब भी ऊर्जा तक पहुंच के लिए जूझ रही हैं। जी20 के अध्यक्ष के रूप में, इंडोनेशिया दोनों चिंताओं पर विचार करने की कोशिश कर रहा है। ऐसा करने में मदद का कोई विकल्प ‘बाली कॉम्पैक्ट’ में नहीं है।

read more
ब्रसेल्स में संदिग्ध आतंकवादी हमला, पुलिस अधिकारी की मौत
International ब्रसेल्स में संदिग्ध आतंकवादी हमला, पुलिस अधिकारी की मौत

ब्रसेल्स में संदिग्ध आतंकवादी हमला, पुलिस अधिकारी की मौत बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में बृहस्पतिवार को चाकू से किए हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। बेल्जियम के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि चाकू से हमले में एक पुलिस अधिकारी की हत्या और एक अन्य को घायल करने वाला हमलावर संभावित चरमपंथियों की सूची में था। सामान्य अपराधों के लिए छह साल जेल की सजा काट चुका यह संदिग्ध हमलावर बृहस्पतिवार तड़के एक पुलिस थाने में उनके प्रति नफरत जाहिर करने गया था।

read more
अफ्रीकी राष्ट्रों ने जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए धन उपलब्ध कराने पर जोर दिया
International अफ्रीकी राष्ट्रों ने जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए धन उपलब्ध कराने पर जोर दिया

अफ्रीकी राष्ट्रों ने जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए धन उपलब्ध कराने पर जोर दिया अफ्रीकी महाद्वीप के नेताओं और वार्ताकारों ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में कहा है कि जलवायु परिवर्तन के कारण सूखा, धूल भरी आंधी, बाढ़, जंगल में आग, तटीय भू-क्षरण, चक्रवात और अन्य मौसमी परिघटनाओं का सामना कर रहे इस महाद्वीप को इसका मुकाबला करने की जरूरत है, लेकिन इसके लिए उसे धन की आवश्यकता है। मिस्र में हो रहे सीओपी27 सम्मेलन में अफ्रीकी समूह के वार्ताकारों के लिए यह विषय मुख्य प्राथमिकताओं में एक है। समूह के अध्यक्ष इफरैम शितिमा ने कहा कि अफ्रीका महाद्वीप के लिए वार्ताओं के नतीजों को कार्रवाई में तब्दील होते देखने को इच्छुक है, जहां लाखों लोग जलवायु से जुड़ी आपदाओं को सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को महाद्वीप के लाखों लोगों को समाधान उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि अफ्रीका को प्रतिकूल मौसम के प्रति अनुकूलन और ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ने तथा नवीकरणीय ऊर्जा के लिए धन की जरूरत है। विश्व बैंक के एक हालिया अध्ययन में कहा गया है कि जलवायु से जुड़़ी घटनाएं विश्व भर में 13.

read more
आसियान के नेताओं ने म्यांमा में हिंसा रोकने के लिए दबाव बनाने पर चर्चा की
International आसियान के नेताओं ने म्यांमा में हिंसा रोकने के लिए दबाव बनाने पर चर्चा की

आसियान के नेताओं ने म्यांमा में हिंसा रोकने के लिए दबाव बनाने पर चर्चा की दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) के नेताओं ने शुक्रवार को इस बारे में आम-सहमति पर पहुंचने के लिए मंथन किया कि म्यांमा में शांति लाने की योजना का पालन करने के लिए उस पर कैसे दबाव बनाया जाए। आसियान के सदस्य देश म्यांमा में 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद से हिंसा बेकाबू होती जा रही है। आसियान ने म्यांमा या बर्मा पर शांति के लिए उसकी पांच सूत्री योजना का पालन करने के लिहाज से दबाव बनाने के प्रयास में उसके नेताओं पर संगठन के शीर्ष स्तरीय आयोजनों में भाग लेने पर रोक लगा रखी है जिनमें नोम पेन्ह में चल रहा सम्मेलन भी शामिल है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने म्यांमा के राजनीतिक प्रतिनिधियों पर प्रतिबंध को सम्मेलन तथा विदेश मंत्रियों की बैठक से आगे भी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। कंबोडिया के बाद आसियान की अध्यक्षता इंडोनेशिया के पास होगी। राष्ट्रपति विदोदो ने कहा, ‘‘इंडोनेशिया म्यांमा में बिगड़ते हालात से बहुत निराश है।’’ आसियान की योजना में तत्काल हिंसा पर रोक लगाने, सभी पक्षों के बीच संवाद, आसियान के एक विशेष दूत द्वारा मध्यस्थता, मानवीय सहायता का प्रावधान और विशेष दूत की सभी पक्षों से मिलने के लिए म्यांमा यात्रा शामिल है। म्यांमा की सरकार ने शुरुआत में योजना पर सहमति जताई थी लेकिन इसके क्रियान्वयन को लेकर बहुत कम प्रयास किये हैं। राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर मौजूदा प्रतिबंध के तहत म्यांमा को शीर्षस्तरीय आयोजनों में अराजनीतिक प्रतिनिधियों को भेजने की अनुमति दी गयी है लेकिन उसने इनकार कर दिया है। आसियान के सदस्य देशों- कंबोडिया, फिलीपीन, मलेशिया, इंडोनेशिया, लाओस, सिंगापुर, थाइलैंड, वियतनाम और ब्रूनेई के नेताओं के बीच नोम पेन्ह में चल रहे सम्मेलन में इस बारे में चर्चा जारी है कि म्यांमा पर पांच सूत्री योजना के अनुपालन के लिए दबाव कैसे बनाया जाए।

read more
आसियान देशों के नेताओं ने म्यांमा को संगठन से पूरी तरह निलंबित करने के विचार को खारिज किया
International आसियान देशों के नेताओं ने म्यांमा को संगठन से पूरी तरह निलंबित करने के विचार को खारिज किया

आसियान देशों के नेताओं ने म्यांमा को संगठन से पूरी तरह निलंबित करने के विचार को खारिज किया दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान के नेताओं ने म्यांमा में बढ़ती हिंसा के बीच उसे संगठन से पूरी तरह से निलंबित करने के विचार को शुक्रवार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि म्यांमा संगठन का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा। एक अन्य फैसले में आसियान देशों के नेताओं ने पूर्वी तिमोर को अपना 11 वां सदस्य बनाने के लिये ‘सैद्धांतिक सहमति’ दे दी। शांति की अपनी योजना का अनुपालन कराने के लिए आसियान देशों के नेता म्यांमा पर दबाव बनाने के वास्ते बहुत कम प्रयास करते नजर आए। आसियान के सदस्य देश म्यांमा में 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद से हिंसा बेकाबू होती जा रही है। आसियान म्यांमा में शांति के लिए पांच सूत्री योजना लागू करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक इसमें बहुत कम प्रगति हुई है। आसियान ने म्यांमा के नेताओं पर उसके शीर्ष स्तरीय आयोजनों में भाग लेने पर रोक लगा रखी है, जिनमें नोम पेन्ह में चल रहा सम्मेलन भी शामिल है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के नेतृत्व में एक खेमा म्यांमा को अन्य आयोजनों से बाहर करने के लिए प्रतिबंध का दायरा बढ़ाने पर जोर दे रहा है। शुक्रवार को जारी पांच सूत्री आम सहमति के क्रियान्वयन की समीक्षा और फैसले में नेताओं ने आसियान की समन्वय समिति को इसकी बैठकों में म्यांमा के प्रतिनिधित्व की और अधिक समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया। बंद कमरे में हुई बैठक की जानकारी रखने वाले एक राजनयिक ने बताया कि हालांकि, कंबोडिया और लाओस के समर्थन से थाईलैंड ने इंडोनेशिया के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि प्रतिनिधित्व पर प्रतिबंध का विस्तार करने से म्यामां आसियान की सदस्यता से निलंबित हो जाएगा। आसियान देशों के नेताओं ने म्यांमा को संगठन से पूरी तरह से निलंबित करने के विचार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि म्यांमा संगठन का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र और आसियान के बाहरी साझेदारों से पांच सूत्री आम सहमति के क्रियान्वयन संबंधी संगठन की कोशिशों का समर्थन करने की अपील करेंगे। आसियान की योजना में तत्काल हिंसा पर रोक लगाने, सभी पक्षों के बीच संवाद, आसियान के एक विशेष दूत द्वारा मध्यस्थता, मानवीय सहायता का प्रावधान और विशेष दूत की सभी पक्षों से मिलने के लिए म्यांमा यात्रा शामिल है।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero