Pakistan में गेहूं संकट का क्या है कारण?
read morePakistan में गेहूं संकट का क्या है कारण?
read moreAfghanistan में भारत और चीन के बीच छिड़ा नया विवाद, ड्रैगन ने हथिया लिया ये बड़ा प्रोजेक्ट अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के एक बरस बीत चुके हैं। तालिबान के काबुल पर कब्जे के साथ ही भारत के निवेश को लेकर तरह-तरह की चिताएं सामने आती रहीं। वहीं दूसरी तरफ तालिबान के हुक्मरानों की तरफ से भी भारत से प्रोजेक्ट फिर से शुरू करने की बात भी कही जाती रही। अफ़ग़ानिस्तान में सत्ता हासिल कर लेने के बाद भी भारत ने तालिबान की सरकार को मान्यता नहीं दी है। इसके बावजूद तालिबान ने भारत को निवेश का न्यौता दिया है। तालिबान निवेश की गुहार लगा रहा है। तालिबान के हुक्मरानों की तरफ से भी भारत से प्रोजेक्ट फिर से शुरू करने की बात भी कही जाती रही। भारत ने पिछले दो दशक में अफगानिस्तान में 22 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। तमाम परियोजनाओं में पैसा लगाया। तालिबान ने मदद की गुहार लगाते हुए भारत से कहा है कि वो निवेश करे और नई इंफ्रास्ट्रक्चर की परियोजनाओं को शुरू करे। तालिबान का ये फैसला चौंकाने वाला है। जिसके पीछे की वजह है कि भारत के तालिबान के साथ अभी तक कोई औपचारिक रिश्ते नहीं हैं।
read moreBiden ने कहा- अपने कार्यालय में गोपनीय दस्तावेज मिलने के बारे में जानकर ‘आश्चर्यचकित’ हूं वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि उनके एक निजी कार्यालय में कुछ गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, जिनका इस्तेमाल उन्होंने कभी ‘वाशिंगटन थिंक टैंक’ कार्यालय के रूप में किया था। उन्होंने कहा कि वह इन दस्तावेजों की समीक्षा में ‘‘पूरी तरह से सहयोग’’ करेंगे। मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उपराष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान के सरकारी रिकॉर्ड उनके ‘थिंक टैंक कार्यालय’ ले जाए गए थे। बाइडन ने 2017 के मध्य से समय-समय पर इस कार्यालय का उपयोग किया। तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद 2020 के राष्ट्रपति अभियान की शुरुआत तक उन्होंने इस जगह का इस्तेमाल किया। बाइडन ने मैक्सिको सिटी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोग जानते हैं कि मैं गोपनीय दस्तावेजों या गोपनीय सूचनाओं को गंभीरता से लेता हूं। जब मेरे वकील पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में मेरे कार्यालय में दस्तावेजों को देख रहे थे, तो उन्होंने मेरे लिए कैपिटल में एक सुरक्षित कार्यालय स्थापित किया था। उपराष्ट्रपति के कार्यकाल के बाद चार साल तक मैं पेन में प्रोफेसर था।’’
read moreRussia-Ukraine जंग में ‘महाभारत’ काल वाला नजारा!
read more‘The New York Times’ के ‘ऑन पॉलिटिक्स’ समाचार पत्र के संपादक ब्लेक हाउंशेल का निधन वाशिंगटन। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के ‘ऑन पॉलिटिक्स’ समाचार पत्र के संपादक और पूर्व में ‘पॉलिटिको’ में कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके जाने-माने पत्रकार ब्लेक हाउंशेल का मंगलवार को वाशिंगटन में निधन हो गया। वह 44 साल के थे। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के कार्यकारी संपादक जो काह्न और अखबार के प्रबंध संपादक कैरोलिन रेयान ने कर्मचारियों के लिए जारी एक संदेश में कहा कि हाउंशेल ‘एक समर्पित पत्रकार थे, जिन्होंने जल्दी ही खुद को हमारे प्रमुख राजनीतिक समाचार पत्र के शीर्ष लेखक और देश के राजनीतिक परिदृश्य के एक प्रतिभाशाली पर्यवेक्षक के रूप में स्थापित कर लिया।” काह्न और रेयान ने कहा, “व्यस्त चुनावी चक्र के दौरान वह राजनीतिक घटनाक्रम की रिपोर्टिंग में एक अनिवार्य और अंतरदृष्टि से भरपूर आवाज बनकर उभरे।”
read moreChina का मुकाबला करना राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर सर्वोच्च प्राथमिकता :मिच मैककॉल वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स की शक्तिशाली मानी जाने वाली विदेश मामलों की समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिच मैककॉल ने मंगलवार को कहा कि चीन के तीखे रुख से निपटना नयी कांग्रेस की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता होगी। मिच मैककॉल ने कहा, ‘‘ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुकाबला करने वाली यह कांग्रेस, हमारी सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता बनी रहेगी और हमें अंततः इस प्रशासन से जवाब मिलेगा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी इतनी बड़ी आपदा क्यों थी?
read moreColombia की उपराष्ट्रपति ने कहा, उन्हें सड़क किनारे बम से निशाना बनाने की कोशिश की गई बोगोटा। कोलंबिया की उपराष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा कि उनकी सुरक्षा टीम को दक्षिण-पश्चिमी प्रांत काउका में उनके घर की ओर जाने वाली एक ग्रामीण सड़क के बगल में सात किलोग्राम से अधिक विस्फोटक दबा हुआ मिला। उन्होंने इस घटना को उनकी हत्या का प्रयास बताया। फ़्रांसिया मार्केज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पुलिस रिपोर्ट साझा की, जिसमें कहा गया है कि एक खोजी कुत्ते ने बम के बारे में सतर्क किया। बम अमोनियम नाइट्रेट, एल्यूमीनियम पाउडर और छर्रे से बना था और विस्फोटक रोधी अधिकारियों ने सोमवार को नियंत्रित विस्फोट कर इसे उड़ा दिया। उपराष्ट्रपति को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने इसे हत्या का एक नया प्रयास बताया और कहा कि इससे डर कर वह शांति और समानता हिमायत करना कतई नहीं छोड़ेंगी।
read morePentagon ने कहा अमेरिका के भारत के साथ बेहद अहम रक्षा संबंध हैं वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के भारत के साथ रक्षा संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं। पेंटागन के प्रेस सचिव जनरल पैट राइडर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब सुरक्षा सहयोग, रक्षा सहयोग की बात आती है तो भारत-अमेरिका के बीच संबंध बेहद अहम हो जाता है। इसलिए हम भारतीय नेतृत्व के साथ जुड़ना जारी रखने की उम्मीद करते हैं।’’
read moreअमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद को मिटाने की पूरी क्षमता रखता है: पेंटागन वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अफगानिस्तान के भीतर आतंकवादी संगठन मौजूद हैं, लेकिन जब मध्य एशियाई देश में आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों की बात आती है तो अमेरिका इसे मिटाने की पूरी क्षमता रखता है। पेंटागन के प्रेस महासचिव पैट राइडर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम लंबे समय से जानते हैं कि अफगानिस्तान और पूरे क्षेत्र में आतंकवादी संगठन मौजूद हैं और यह निश्चित रूप से किसी के लिए आश्चर्य की बात नहीं है।’’
read moreहिंद-प्रशांत और चीनी आक्रामकता पर चर्चा के लिए अमेरिका-जापान करेंगे बैठक वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि 2023 में अमेरिका-जापान सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों द्वारा की जाएगी। इस दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों और चीनी आक्रामकता सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। पेंटागन के प्रेस सचिव जनरल पैट राइडर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ नेता एक आधुनिक गठबंधन के हमारे साझा दृष्टिकोण पर चर्चा करेंगे जो हिंद-प्रशांत और दुनिया भर में 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटेगा।’’ अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन अपने जापानी समकक्षों रक्षा मंत्री हमादा यासुकाज़ु तथा विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा के साथ यहां 2023 यूएस-जापान सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक की सह-मेजबानी करेंगे। राइडर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ चीन निश्चित रूप से इस सप्ताह परामर्श बैठकों के दौरान हमारे जापानी सहयोगियों के साथ चर्चा का विषय होगा।
read moreपाक सीएए ने ईसाई महिला को ईशनिंदा में फंसाने की धमकी देने वाले कर्मी को किया निलंबित पाकिस्तान के नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र में पार्किंग विवाद के दौरान एक महिला ईसाई सुरक्षाकर्मी को ईशनिंदा मामले में फंसा देने की कथित रूप से धमकी देने को लेकर एक कर्मी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए एक समिति बनायी है। इस घटना के वीडियो फुटेज के अनुसार जब इस महिला सुरक्षा अधिकारी ने बिना वाहन पास के अपने एक परिचित की गाड़ी वहां खड़ी करवाने पर एक व्यक्ति को फटकार लगायी थी, तब यह विवाद उत्पन्न हुआ था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें यह व्यक्ति महिला अधिकारी को धमकी दे रहा है कि वह उसके विरूद्ध ईशनिंदा मामला दर्ज करवा सकता है। वह यह कहते हुए धमकी देता है, ‘‘जिसे चाहो, बुला लो, यदि मुझपर पागलपन सवार हो गया तो मैं टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा.
read moreभारतीय मूल के रंज पिल्लई कनाडा के युकोन प्रांत के 10वें प्रमुख बनेंगे भारतीय मूल के कैबिनेट मंत्री रंज पिल्लई 14 जनवरी को कनाडा के युकोन प्रांत के दसवें प्रमुख (प्रीमियर) के रूप में शपथ लेंगे। वह इस पद पर दूसरे भारतीय-कनाडाई नेता होंगे। मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी मिली। पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि पिल्लई को आठ जनवरी को सर्वसम्मति से युकोन लिबरल पार्टी का नेता चुना गया। पिल्लई की पारिवारिक जड़ें केरल में हैं। युकोन न्यूज की खबर में कहा गया है कि सात जनवरी को नामांकन बंद होने पर पिल्लई एकमात्र उम्मीदवार थे। पिल्लई ने मंगलवार को ट्वीट किया, “मैं युकोन लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है और मैं युकोन के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं।” युकोन सरकार के कार्यकारी परिषद कार्यालय ने कहा कि पिल्लई और उनके मंत्रिमंडल को आगामी शनिवार को एक सार्वजनिक समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 2000 से 2001 के बीच प्रीमियर पद पर रहे उज्जल दोसांझ के बाद पिल्लई दूसरे भारतीय-कनाडाई हैं। कनाडा में 10 प्रांत और तीन भू-भाग हैं। पिल्लई ने एक बयान में कहा कि वह कड़ी मेहनत करने, रणनीतिक रूप से कार्य करने और युकोन के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने निवर्तमान प्रमुख सैंडी सिल्वर को उनके “नेतृत्व और समर्पण” के लिए धन्यवाद दिया। सैंडी सिल्वर 2012 से इस पर थे।
read moreब्राजील की सड़कों पर गूंजा ‘‘माफी नहीं’’ का नारा, दंगाइयों को जेल भेजने की मांग ब्राजील की सड़कें उस समय ‘‘कोई माफी नहीं’’, ‘‘कोई माफी नहीं’’, ‘‘कोई माफी नहीं’’ के नारों से गूंज उठीं जब सैकड़ों लोग देश के लोकतांत्रिक संस्थानों पर हुए हमलों के विरोध में उतर आए और दंगाइयों को जेल भेजने की मांग करने लगे। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने रविवार को राजधानी में उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रपति भवन और अन्य संस्थानों पर धावा बोला दिया था, जिसके विरोध में सोमवार को लोग सड़कों पर उतार आए और दंगाइयों को सजा देने की मांग करने लगे। साओ पाउलो विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज के खचाखच भरे हॉल में सोमवार दोपहर को केवल यही नारा गूंजा। साओ पाउलो में मौजूद बेट्टी आमीन (61) ने कहा, ‘‘इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए, जिन लोगों ने इसके आदेश दिए, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए, जिसने इसके लिए पैसा मुहैया कराया, उन्हें भी सजा दी जानी चाहिए।’’ आमीन की शर्ट पर लिखा था, ‘‘ लोकतंत्र.
read moreअवमानना मामले में इमरान खान, सहयोगियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी पाकिस्तान के शीर्ष चुनाव निकाय ने अवमानना के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के खिलाफ मंगलवार को जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। यह मामला पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के शीर्ष नेताओं द्वारा पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) और मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के खिलाफ दिए गए बयानों पर आधारित है। निसार दुर्रानी की अध्यक्षता वाली ईसीपी की चार सदस्यीय पीठ ने खान और उनके करीबी सहयोगी फवाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ वारंट जारी किया।
read moreफ्रांसीसी प्रधानमंत्री पेंशन में बदलाव का करेंगी खुलासा, कई कर्मचारी परेशान फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्नीमंगलवार को अति संवेदनशील पेंशन व्यवस्था में किए जाने वाले परिवर्तनों का खुलासा करेंगी जिसमें सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने का प्रस्ताव हो सकता है। इस तरह के किसी कदम की पहले ही आलोचना हो रही है और सरकार द्वारा इसका प्रस्ताव करने के बाद वामपंथी विरोधियों और कामगार संघों ने प्रदर्शन का आह्वान किया है। पूर्ण पेंशन के लिए सेवानिवृत्ति की न्यूनतम उम्र 62 साल से बढ़ाकर 64 या 65 साल करने की उम्मीद है जिसका वादा राष्ट्रपति एमैन्युअल मैक्रों ने किया था। पेंशन नीति में बदलाव संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्नी द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दी जाएगी। सरकार का तर्क है कि फ्रांसीसी लोगों की जीवन प्रत्याशा पहले से अधिक हो गई है इसलिए उन्हें वित्तीय रूप से टिकाऊ पेंशन प्रणाली में शामिल होने के लिए अधिक समय तक काम करने की जरूरत है। सभी फ्रांसीसी कामगारों को सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है। मध्य वामपंथी और धुर वामपंथी कामगार संगठनों ने पिछले सप्ताह बोर्नी से हुई बातचीत में प्रस्तावित पेंशन आयुसीमा बदलाव का विरोध किया था। इनमें से कुछ इसके बदले नियोक्ताओं द्वारा किए जाने वाले अंशदान में वृद्धि के पक्षधर हैं। देश के प्रमुख आठ कामगार संघों ने मंगलवार को पेंशन आयुसीमा में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई है जो उनके विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला का पहला दिन होगा। संसद में भी इस मुद्दे पर गर्मागर्म बहस होने की उम्मीद है। मैक्रों का गठबंधन पिछले साल संसद में अपना बहुमत खो चुका है और अधिकतर विपक्षी पार्टियां पेंशन नीति में बदलाव के खिलाफ हैं।
read moreपाक में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है चीन, विदेश मंत्री ने सुरक्षा उपाय करने को कहा चीन के नये विदेश मंत्री चिन गांग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ अपनी पहली फोन वार्ता में कहा कि बीजिंग को पाकिस्तान में काम कर रहे उसके नागरिकों की सुरक्षा की चिंता है और इस नाते मजबूत कदम उठाये जाने चाहिए। हाल में वांग यी की जगह लेने वाले चिन ने नौ जनवरी को बिलावल के अनुरोध पर उनसे फोन पर बात की। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां एक बयान में यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों का परंपरागत उल्लेख करने तथा संबंधों में और सुधार की चीन की इच्छा जताते हुए चिन ने इस बात पर जोर दिया कि चीनी नव वर्ष कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है और ऐसे में चीनी पक्ष को पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता है और उसे उम्मीद है कि पाकिस्तानी पक्ष मजबूत सुरक्षा उपाय करता रहेगा। बयान के अनुसार बिलावल ने चिन को आश्वासन दिया कि पाकिस्तानी पक्ष उसके यहां चीन के लोगों, संस्थाओं और परियोजनाओं की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतेगा। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे सैकड़ों चीनी कर्मियों की सुरक्षा पिछले कुछ साल में बीजिंग के लिए चिंता का विषय बन गयी है। सीपीईसी का उद्देश्य बलूचिस्तान में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनझियांग प्रांत के साथ जोड़ना है। भारत ने सीपीईसी को लेकर आपत्ति जताई है, क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरता है। चीन को डर है कि 21 जनवरी से एक सप्ताह तक मनाये जाने वाले चीनी नव वर्ष और बसंतोत्सव के दौरान उसके नागरिकों पर नये सिरे से हमले हो सकते हैं। पाकिस्तान ने चीनी कामगारों की सुरक्षा के लिए सेना की टुकड़ियों को तैनात किया है। पिछले साल अप्रैल में कराची विश्वविद्यालय में हुए एक आत्मघाती बम हमले में तीन चीनी शिक्षक मारे गये थे। अलगाववादी संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले को अंजाम दिया था। बीएलए बलूचिस्तान में चीन के निवेश का विरोध करता है और उसका आरोप है कि दोनों देश इस संसाधन संपन्न प्रांत का दोहन कर रहे हैं। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे चरमपंथी इस्लामिक आतंकवादी संगठन पर भी हमले के आरोप लगते रहे हैं। दासू में 2021 में एक जलविद्युत परियोजना पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही बस पर बम हमले की साजिश के लिए टीटीपी को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस हमले में नौ चीनी नागरिक समेत 13 लोग मारे गये थे और 23 अन्य घायल हो गये थे। चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग ने पिछले साल नवंबर में यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान सीपीईसी की परियोजनाओं पर पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट की थी।
read moreचीन ने कोविड जांच पर जवाबी कार्रवाई में दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए वीजा निलंबित किया चीन ने अपने देश के यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच सियोल द्वारा अनिवार्य किए जाने के विरोध में पर्यटन या व्यापार के सिलसिले में देश आने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए वीजा व्यस्था को मंगलवार को निलंबित कर दिया। सियोल में चीनी दूतावास द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त नोटिस में कहा गया है कि यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक कि दक्षिण कोरिया देश में ‘‘चीनी लोगों के प्रवेश पर अपने भेदभावपूर्ण कदमों’’ से पीछे नहीं हटता। जापान की क्योदो समाचार सेवा ने कहा कि इस प्रतिबंध से जापानी यात्री भी प्रभावित होंगे। जापान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार को इस खबर की जानकारी है और वह उन उपायों के बारे में चीनी अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रही है जिन पर बीजिंग विचार कर रहा है। नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर अधिकारी ने कहा कि अगर प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो यह ‘‘अफसोसजनक’’ होगा। सियोल में चीनी दूतावास द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त नोटिस में दक्षिण कोरिया द्वारा चीनी लोगों के प्रवेश को लेकर उठाए गए ‘‘भेदभावपूर्ण कदम’’ को वापस न लिए जाने तक दक्षिण कोरियाई नागरिकों के लिए वीजा निलंबित रहने की बात कही गई है। ऐसा लगता है कि यह घोषणा नए आवेदकों पर लागू होगी और उन दक्षिण कोरियाई लोगों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है जिनके पास वीजा है। इस संबंध में कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया है। हालांकि चीन ने उन देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है, जिन्होंने चीनी यात्रियों के लिए पिछले 48 घंटों के भीतर की कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में महामारी के दौरान आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि चीन में पाबंदियां हटाए जाने के बाद कोविड महामारी के मामले तेजी से बढ़ने की खबर है। कोरियाई अथवा जापानी कारोबारियों का वीजा निलंबित करने से देश में वाणिज्यिक गतिविधियों और नए निवेश की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। कारोबारी समूह पहले ही आगाह कर चुके हैं कि वैश्विक कंपनियां निवेश के लिए चीन से विमुख हो रही हैं क्योंकि वहां विदेशी कार्यकारियों के लिए दौरा करना बहुत मुश्किल है।
read moreइंडोनेशिया में 7.6 की तीव्रता का भूकंप, ऑस्ट्रेलिया में भी महसूस किए गए झटके गहरे समुद्र में आए भीषण भूकंप के प्रभाव से पूर्वी इंडोनेशिया में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। भूकंप के झटके उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में भी महसूस किए गए। ‘नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी’ ने बताया कि इंडोनेशिया के तानिमबार द्वीप और दक्षिण-पश्चिम मलुकु जिलों में दो स्कूल भवनों और 124 मकानों को नुकसान पहुंचा है। एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने एक बयान में बताया, ‘‘स्थानीय निवासियों को तीन से पांच सेकेंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। झटका महसूस होने पर लोगों में डर फैल गया और वे घरों से बाहर निकल आए।’’ भूकंप का केन्द्र तानिमबार द्वीपसमूह के पास बांदा सागर में था जहां की आबादी करीब 1,27,000 है। 7.
read moreरूस ने यूक्रेन के बखमुत शहर पर हमले तेज किए रूसी बलों ने पूर्वी यूक्रेन के बखमुत शहर के आसपास स्थित यूक्रेनी ठिकानों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए दावा किया कि इन हमलों में मौतों और बर्बादी का सिलसिला नए स्तर पर पहुंच गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार देर रात बखमुत और नजदीकी शहर सोलेदर के बारे में कहा, ‘‘सब कुछ नष्ट हो गया है, वहां लगभग जिंदगी तबाह हो गई है।’’उन्होंने कहा, ‘‘सोलेदर का आसपास का इलाकाकब्जा करने वाले (रूस) सैनिकों की लाशों से पट गया है और हर तरफ हमले के निशान दिख रहे हैं। यह पागलपन जैसा लगता है।’’ रूस ने करीब साढ़े 10 महीने पहले यूक्रेन पर हमला किया था और दोनेत्स्क और तीन अन्य यूक्रेनियाई प्रांतों को पिछले साल अपने में मिला लिया था; लेकिन उसके सैनिकों को बढ़त बनाने में संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन ने पिछले साल नवंबर में दक्षिणी शहर खेरसान पर दोबारा कब्जा कर लिया था जिसके बाद से दोनों देशों के बीच लड़ाई तेज हो गई है। उप रक्षामंत्री हन्ना मलयार ने कहा, ‘‘रूस ने लड़ाई में बड़ी संख्या में सैनिकों को झोंका है।’’उन्होंने कहा, ‘दुश्मन अपने सैनिकों की लाश पर बढ़त बना रहा है और तोप, रॉकेट लांचर का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर अपने ही सैनिकों को निशाना बना रहा है।’’ कीव द्वारा नियुक्त दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरलेंको ने मंगलवार को सोलेदर और बखमुत पर हमले को निर्दयी करार दिया। उन्होंने टेलीविजन पर दिए बयान में कहा, ‘‘रूसी सेना यूक्रेन के शहरों को मलबे में तब्दील कर रही है और इस घटिया रणनीति के लिए सभी तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर रही है। रूस बिना नियमों के युद्ध कर रहा है, जिससे असैन्य नागरिकों की मौत हो रही है और उनकी पीड़ा बढ़ रही है।’’
read moreश्रीलंकाई राष्ट्रपति की पार्टी स्थानीय चुनाव में राजपक्षे की एसएलपीपी से हाथ मिलाएगी श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने आगामी स्थानीय चुनाव में प्रभावशाली राजपक्षे परिवार नीत श्रीलंका पोदुजना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी से हाथ मिलाने का फैसला किया है। यूएनपी महासचिव पलिथा रांगे बंदारा ने कहा कि दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में स्थानीय निकाय चुनाव पिछले साल ही होने थे, लेकिन आर्थिक संकट की वजह से स्थगित कर दिए गए थे।
read more‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कांतारा’ ऑस्कर की ‘रिमाइंडर’ सूची में शामिल ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने ऑस्कर के लिए योग्य 301 फीचर फिल्मों की सूची जारी की है जिनमें ‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कांतारा’ जैसी भारतीय फिल्में शामिल हैं। ‘रिमाइंडर’ सूची में ऐसी फिल्में शामिल हैं जो आधिकारिक तौर पर विभिन्न श्रेणियों में दूसरी फिल्मों को टक्कर देंगी। हालांकि केवल सूची में शामिल होने से यह गारंटी नहीं है कि फिल्म 24 जनवरी को घोषित होने वाले अकादमी पुरस्कारों के अंतिम नामांकन में भी होंगी। भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर भेजी गई पान नलिन की ‘छेलो शो’ के अलावा विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’, मराठी फिल्म ‘मी वसंतराव’, ‘तुझ्या साथी काही ही’, आर माधवन की ‘रॉकेटरी: द नंबी इफैक्ट’, ‘इराविन निझल’ और कन्नड़ फिल्म ‘विक्रांत रोना’ भी इस सूची में शामिल हैं। भारतीय फिल्म ‘छेलो शो’, ‘आरआरआर’, ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ पहले ही चार श्रेणियों के लिए ऑस्कर की ‘शॉर्टलिस्ट’ में जगह बना चुकी हैं। यह संभवत: पहली बार है जब भारत ने चार श्रेणियों में ऑस्कर ‘शॉर्टलिस्ट’ में जगह बनाई है। इस प्रक्रिया के बाद ही अंतिम नामांकनों की घोषणा की जाती है। पात्र सूची में नाम आने का मतलब है कि वे 300 से ज्यादा उन योग्य फिल्मों में हैं जिनके नामांकन के लिए अकादमी के नौ हज़ार से ज्यादा सदस्य वोट करेंगे। यह पहली बार नहीं है कि भारतीय फिल्मों ने ऑस्कर की ‘रिमाइंडर’ सूची में जगह पाई है। पिछले साल ‘जय भीम’ और ‘मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिम्हम’ भी इस सूची का हिस्सा थे। 2021 में ‘बॉम्बे रोज़’, ‘ द व्हाइट टाइगर’, ‘सोरारई पोटरु’, व ‘कालीरा अतीता’ ने भी इस सूची में स्थान पाया था। बहरहाल, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘द एकाडमी’ की पहली सूची में ‘ऑस्कर 2023’ के लिए ‘शॉर्टलिस्ट’ किया गया है। उन्होंने कहा, “ यह भारत से पांच फिल्मों में से एक है। मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सिनेमा के लिए एक अहम साल।” अग्निहोत्री ने यह भी दावा किया कि फिल्म में काम करने वाले कलाकार पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अनुपम खेर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री की श्रेणी के लिए ‘शॉर्टलिस्ट’ किया गया है। अकादमी ने ‘रिमाइंडर’ सूची में शामिल सभी फिल्मों के अभिनेताओं-अभिनेत्रियों के नाम सिर्फ सूचीबद्ध किए हैं। निर्देशक ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और लंबा रास्ता तय करना है। खेर ने कहा किवह द कश्मीर फाइल्स के प्रति अभिभूत हैं और उनका नाम ऑस्कर 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘शॉर्टलिस्ट’ होना ही बड़ी जीत है। रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट के अभिनेता-निर्देशक आर माधवन ने कहा कि सूची में जगह हासिल करने को लेकर फिल्म की टीम अचंभित है। उन्होंने कहा, “ नम्बी सर को वह पहचान मिल रही है जिसके वे इतने बड़े स्तर पर हकदार थे और अब मैं अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म से और क्या चाह सकता हूं।” 95वें वार्षिक अकादमी अवॉर्ड के लिए नामांकन का ऐलान 24 जनवरी को किया जाएगा और पुरस्कारों की घोषणा 12 को मार्च की जाएगी।
read moreक्लूज ने कहा कि चीन का कोविड प्रकोप यूरोप के लिए तत्काल कोई खतरा नहीं है विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के यूरोप कार्यालय के निदेशक हैंस क्लूज ने मंगलवार को कहा कि उन्हें चीन में फैले कोविड-19 के प्रकोप के चलते यूरोपीय क्षेत्र के लिए “तत्काल कोई खतरा” नजर नहीं आ रहा, लेकिन प्रकोप के बारे में और ज्यादा जानकारी की जरूरत है। चीन प्रतिबंधों में अचानक ढील दिए जाने के बाद कोरोना वायरस के देशव्यापी प्रकोप से जूझ रहा है। क्लूज ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को चीन से मिली जानकारी के आधार पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन उभरती स्थिति पर नजर रखने के लिए चीन की तरफ से अधिक विस्तृत और नियमित जानकारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “हम संतुष्ट नहीं हो सकते।” कई देशों ने चीनी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच को अनिवार्य बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने अपने यहां आने वाली उड़ानों में सवार होने से पहले चीनी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य कर रखी है। चीन में संक्रमण से संबंधित आंकड़ों की कमी और नए स्वरूप के उभरने की आशंका के बीच अमेरिका, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और कई यूरोपीय व अन्य देशों ने चीनी यात्रियों के लिए सख्त पाबंदियां लागू की हैं। डब्ल्यूएचओ-यूरोप के निदेशक क्लूज ने कहा, “हमारा मानना है कि कई देश ऐहतियात के तौर पर कुछ उपाय लागू कर रहे हैं। अपनी आबादी की सुरक्षा के लिए विभिन्न देशों की ओर से एहतियाती कदम उठाना अनुचित नहीं है। हम सार्वजनिक रूप से विस्तारपूर्वक आंकड़े जारी किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
read moreअमेरिकी नौसेना ने यमन ले जा रही ईरानी राइफल जब्त करने का दावा किया अमेरिकी नौसेना ने ओमान की खाड़ी में एक जहाज से 2,100 से अधिक राइफल जब्त की हैं। माना जा रहा है कि ये राइफल ईरान से आई थीं और इन्हें ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के लिए यमन ले जाया जा रहा था। राइफल पिछले शुक्रवार को जब्त की गईं जब यूएसएस चिनूक गश्ती जहाज की एक टीम ने लकड़ी के एक पारंपरिक जहाज की तलाशी ली। मध्यपूर्व में स्थित अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े के प्रवक्ता कमांडर टिमोथी हॉकिंस ने बताया कि टीम ने कलाश्निकोव-शैली की राइफल जब्त कीं जो जहाज पर हरे रंग के कपड़े में लिपटी हुई थीं। गश्ती जहाज ‘यूएसएस मॉनसून’ और मिसाइल विध्वंसक ‘यूएसएस द सुलिवन’ के साथ मिलकर चिनूक ने हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया। ये राइफल नौसेना के द्वारा पहले जब्त की गईं अन्य राइफल से मिलती-जुलती हैं। उन राइफल के भी ईरानी होने और यमन ले जाए जाने का संदेह था। हॉकिंस ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, “जिस समय हमने जहाज को रोका, उस समय वह उस मार्ग पर था, जिसका इस्तेमाल यमन में हूतियों को अवैध रूप से माल पहुंचाने के लिए किया जाता है। इस बात की पुष्टि हो गई है कि जहाज का चालक दल यमनी मूल का है।” हॉकिंस ने कहा कि यमनी चालक दल को यमन के सरकार-नियंत्रित हिस्से में वापस भेजा जाएगा। यमन में मार्च 2015 से गृह युद्ध चल रहा है, जिसमें सऊदी अरब के नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहा है जबकि ईरान हूती विद्रोहियों को मदद पहुंचा रहा है। गृह युद्ध में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 14,500 आम नागरिक हैं।
read moreनेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने संसद में विश्वास मत प्राप्त किए नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने मंगलवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। सात दलों के उनके गठबंधन सहित विपक्ष की ओर से भी लगभग सभी लोगों ने आमसहमति से प्रचंड का समर्थन किया। प्रतिनिधि सभा में मतदान के दौरान मौजूद 270 सदस्यों में से 268 ने प्रचंड के पक्ष में मत दिया जबकि दो सदस्यों ने उनके खिलाफ मतदान किया। संसद में विश्वासमत के दौरान देश के किसी भी प्रधानमंत्री को प्राप्त हुआ यह अधिकतम वोट है। प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने के लिए प्रचंड को 275 सदस्यीय सदन में सिर्फ138 वोटों की जरूरत थी।
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero