दुबई : बुर्ज खलीफा के पास एक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
International दुबई : बुर्ज खलीफा के पास एक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दुबई : बुर्ज खलीफा के पास एक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला एक इमारत में सोमवार तड़के आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकार के मौके पर पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया था। इमारत से काले रंग का धुआं निकलते हुए देखे जा सकता था, जो अमीरात में सरकार समर्थित डेवलपर ‘एमार’ के ‘8 बुलेवार्ड वॉक’ नामक टावर की एक श्रृंखला का हिस्सा है।

read more
हमारे मिसाइल परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यासों का मुकाबला करने को: उत्तर कोरिया
International हमारे मिसाइल परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यासों का मुकाबला करने को: उत्तर कोरिया

हमारे मिसाइल परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यासों का मुकाबला करने को: उत्तर कोरिया उत्तर कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने हाल में मिसाइल परीक्षण अपने प्रतिद्वंद्वियों के हवाई अड्डों एवं युद्धक विमानों पर हमले का अभ्यास करने और उनके ‘ऑपरेशन कमांड सिस्टम’ को पंगु बनाने की तैयारी के तौर पर किए थे। उत्तर कोरिया ने कहा कि ये परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यासों का मुकाबला करने के उसके संकल्प को भली-भांति दर्शाते हैं। उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते दर्जनों मिसाइलें दागीं और युद्धक विमानों का अभ्यास किया, जिस कारण दक्षिण कोरिया और जापान के कुछ क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए ‘अलर्ट’ जारी किया गया था। उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में यह प्रक्षेपण किए थे। उत्तर कोरिया इस तरह के अभ्यास को युद्ध का पूर्वाभ्यास बताता है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि उनके अभ्यास रक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए किए गए। सरकारी मीडिया ने कोरियाई पीपुल्स आर्मी के जनरल स्टाफ के हवाले से कहा, ‘‘ कोरियाई पीपुल्स आर्मी के इस तरह के हालिया सैन्य अभियान (उत्तर कोरिया को) एक स्पष्ट जवाब है कि दुश्मनों की उत्तेजक सैन्य चालें जितनी उग्रता से जारी रहेंगी, उतने ही उचित तरीके से एवं निर्ममता से केपीए उसका मुकाबला करेगा।’’

read more
इमरान खान का मार्च मंगलवार को उसी जगह से फिर शुरू होगा जहां उन पर हमला हुआ था
International इमरान खान का मार्च मंगलवार को उसी जगह से फिर शुरू होगा जहां उन पर हमला हुआ था

इमरान खान का मार्च मंगलवार को उसी जगह से फिर शुरू होगा जहां उन पर हमला हुआ था पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी इस्लामाबाद के लिए मार्च उसी स्थान से फिर से शुरू करेगी जहां पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान उन पर हमला किया गया था। खान ने कहा कि वह ‘‘गुलाम का जीवन जीने के बजाय मौत’’ पसंद करते हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख खान (70) की गोली लगने के बाद बृहस्पतिवार को सर्जरी की गई थी। उन्होंने अपने धर्मार्थ संगठन के स्वामित्व वाले शौकत खानम अस्पताल से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। खान ने कहा, हमने तय किया है कि हमारा मार्च मंगलवार को वजीराबाद में उसी स्थान से फिर से शुरू होगा जहां मुझे और 11 अन्य को गोली मारी गई थी और जहां मोअज्जम शहीद हुए थे। खान बाद में यहां स्थित अपने जमां पार्क आवास पहुंचे। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए खान को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह लाहौर शहर स्थित अपने निजी आवास चले गए। शौकत खानम अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-को बताया, ‘‘इमरान खान को रविवार को छुट्टी दे दी गई। वह लाहौर स्थित अपने जमां पार्क आवास चले गए, जहां शौकत खानम अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ फैसल सुल्तान की देखरेख में उनका इलाज जारी रहेगा। डॉ सुल्तान भी रविवार को खान के साथ उनके आवास पर गए।’’ उन्होंने कहा कि खान को राजनीतिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से ठीक होने के लिए कम से कम कुछ सप्ताह के आराम की जरूरत है। खान (70) के दाहिने पैर में तब गोली लगी थी जब वजीराबाद इलाके में दो बंदूकधारियों ने उन पर और अन्य पर गोलियां चलाई थीं। उस समय खान मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। खान पर हमले के दौरान गोली लगने से पीटीआई कार्यकर्ता मोअज्जम गोंडल की मौत हो गई थी। हमले के बाद रैली को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा, मैं यहां से (लाहौर में) मार्च को संबोधित करूंगा और हमारा मार्च अगले 10 से 14 दिन के भीतर रावलपिंडी पहुंच जाएगा जो गति पर निर्भर करेगा। पीटीआई प्रमुख ने कहा कि जब मार्च रावलपिंडी पहुंचेगा, तो वह इसमें शामिल होंगे और खुद इसका नेतृत्व करेंगे। परोक्ष तौर पर देश के सैन्य प्रतिष्ठान की ओर इशारा करते हुए खान ने कहा,‘‘वे (सैन्य प्रतिष्ठान) हमारे बीच भय पैदा करना चाहते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं .

read more
कोविड महामारी से पहले के मुकाबले वर्ष 2022 में टीकों के प्रति भरोसा घटा
International कोविड महामारी से पहले के मुकाबले वर्ष 2022 में टीकों के प्रति भरोसा घटा

कोविड महामारी से पहले के मुकाबले वर्ष 2022 में टीकों के प्रति भरोसा घटा (एलेसेंड्रो सियानी, एसोसिएट हेड (विद्यार्थी), स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफपोर्ट्समाउथ) पोर्ट्समाउथ, छह नवंबर (द कन्वरसेशन) कोरोना वायरस (सार्स-कोव-2) महामारी की पहचान किए जाने के एक साल के अंदर इसके खिलाफ सुरक्षित और असरदार टीका विकसित करने, इसकी जांच और इसे लोगों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया जो आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की सबसे बड़ी उपलब्धि है। लेकिन इसके बावजूद महामारी से पहले के मुकाबले वर्ष 2022 में टीकों के प्रति लोगों का भरोसा घटा है।

read more
तंजानिया में छोटा यात्री विमान दुर्घटना के बाद विक्टोरिया झील में गिरा, 19 लोगों की मौत
International तंजानिया में छोटा यात्री विमान दुर्घटना के बाद विक्टोरिया झील में गिरा, 19 लोगों की मौत

तंजानिया में छोटा यात्री विमान दुर्घटना के बाद विक्टोरिया झील में गिरा, 19 लोगों की मौत पूर्वी अफ्रीका में स्थित तंजानिया में एक हवाई अड्डे की तरफ जा रहा एक छोटा यात्री विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर विक्टोरिया झील में गिर गया। तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा ने बताया कि इस हादसे में विमान सवार 19 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि विमान में सवार 26 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान बुकोबा हवाई अड्डे की ओर जा रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया। अभी यह नहीं पता चल सका है कि बचाए गए लोगों में से किसी की अस्पताल में मौत हुई है या नहीं। तंजानिया की एअरलाइन कंपनी ‘प्रीसीजन एअर’ ने कहा कि विमान ने तटवर्ती शहर ‘दार एस सलाम’ से उड़ान भरी थी। मीडिया की खबरों में झील में काफी हद तक डूबे विमान की तस्वीर दिखाई गई है। कागेरा प्रांत के पुलिस कमांडर विलियम मवापाघले ने संवाददाताओं से कहा कि बचावकर्मियों ने काफी लोगों को बचाया है। विलियम ने कहा, ‘‘जब विमान हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर था, तभी इसे खराब मौसम का सामना करना पड़ा। बरसात हो रही थी और विमान पानी में गिर गया। बचाव कार्य जारी है।

read more
दुनिया की 25 फीसदी आबादी रोजाना मिर्च खाती, तीखेपन का विज्ञान
International दुनिया की 25 फीसदी आबादी रोजाना मिर्च खाती, तीखेपन का विज्ञान

दुनिया की 25 फीसदी आबादी रोजाना मिर्च खाती, तीखेपन का विज्ञान रॉबर्टो सिल्वेस्ट्रो, पीएचडी शोधार्थी, जीव विज्ञान, यूनिवर्सिटी डु क्यूबेक ए चिकोटिमी (यूक्यूएसी) सगुनेय (कनाडा), छह नवंबर (द कन्वरसेशन) दुनिया की 25 फीसदी आबादी फिलहाल रोजाना मिर्च खाती है। तीखापन या इसकी धारणा, दुनियाभर के अधिकतर व्यंजनों में होती है। जीनस कैप्सिकम (परिवार सोलानेसी) मिर्च दुनिया के सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में से एक है, जो हजारों व्यंजनों में इस्तेमाल होता है और कभी-कभी इसे एक अलग व्यंजन के रूप में भी खाया जाता है। वन पारिस्थितिकी-भौतिक विज्ञानी के रूप में हम अन्य जीवित प्राणियों और आसपास के वातावरण के साथ संवाद करने के लिए पौधों द्वारा विकसित अनुकूलन लक्षणों का अध्ययन करते हैं। मिर्च और तीखापन पर शोध बहुविषयक विज्ञान का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। पिछले दशकों में कई शोधकर्ताओं ने इस सबसे अनोखी और वांछनीय मौखिक संवेदना के बारे में विशिष्ट जानकारी प्रदान की है। एक संक्षिप्त इतिहास वर्ष 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस के नयी दुनिया की तलाश तक मिर्च दुनिया के अधिकांश लोगों के लिए अज्ञात थी। कई मूल सिद्धांतों ने दक्षिण अमेरिका के विभिन्न हिस्सों को ‘‘उस’’ स्थान के रूप में चिह्नित किया जहां से मिर्च आई थी। एक फाईलोजेनेटिक विश्लेषण में पाया गया कि उनका संबंध पश्चिमी से उत्तर-पश्चिमी दक्षिण अमेरिका के एंडीज के साथ एक क्षेत्र से है। ये पुरानी मिर्च जंगली ‘‘छोटे लाल, गोल, बेरी जैसे फल’’ थे। इंसानों के भोजन का हिस्सा बनने का सबसे पहला प्रमाण मेक्सिको या उत्तरी मध्य अमेरिका में 6,000 साल पहले का है। 16वीं शताब्दी में मिर्च यूरोप पहुंची। वर्तमान में, मिर्च की पांच घरेलू प्रजातियां हैं। खायी जाने वाली प्रजातियों में कैप्सिकम एनम, सी चिनेंस, सी फ्रूटसेन्स, सी बैकाटम और सी प्यूब्सेंस हैं। सबसे अधिक किस्मों वाली प्रजाति सी.

read more
पाकिस्तान पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में आए 10 करोड़ रुपये, रातों-रात करोड़पति बना
International पाकिस्तान पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में आए 10 करोड़ रुपये, रातों-रात करोड़पति बना

पाकिस्तान पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में आए 10 करोड़ रुपये, रातों-रात करोड़पति बना पाकिस्तान के कराची शहर में एक पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में एक अज्ञात स्रोत से 10 करोड़ रुपये आ गये, जिससे वह रातोंरात करोड़पति बन गया। कराची के बहादुराबाद पुलिस थाने के जांच अधिकारी यह जानकर हैरान रह गए कि उनके बैंक खाते में उनके वेतन समेत 10 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं। पुलिस अधिकारी आमिर गोपांग ने कहा, ‘‘मैं अपने खाते में इतना पैसा देख आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि इतना पैसा देखने की बात तो दूर, मेरे खाते में कुछ हजार रुपये से ज्यादा कभी भी नहीं आए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में तब पता चला जब बैंक ने मुझसे संपर्क किया और मुझे बताया कि मेरे खाते में 10 करोड़ रुपये हस्तांतरित हो गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनके बैंक खाते पर रोक लगा दी गई थी और उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने ‘ब्लॉक’ कर दिया था, क्योंकि वे जांच कर रहे थे। इसी तरह की घटनाओं में लरकाना और सुक्कुर में, अन्य पुलिस अधिकारियों को भी उनके बैंक खातों में बड़ी रकम मिली थी। लरकाना में, तीन पुलिस अधिकारियों को पता चला कि उनमें से प्रत्येक के खाते में पांच करोड़ रुपये हस्तांतरित हुए थे, जबकि सुक्कुर में एक पुलिस अधिकारी के खाते में इतनी ही राशि आई थी। संपर्क करने पर लरकाना पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘तीनों पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी से इनकार किया है कि उनके खातों में बड़ी मात्रा में पैसा कैसे आया।

read more
पाकिस्तान में बुलेट-प्रूफ कारों में चलेंगे चीनी कामगार : रिपोर्ट
International पाकिस्तान में बुलेट-प्रूफ कारों में चलेंगे चीनी कामगार : रिपोर्ट

पाकिस्तान में बुलेट-प्रूफ कारों में चलेंगे चीनी कामगार : रिपोर्ट पाकिस्तान और चीन ने सीपेक परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों के बाहर निकलने पर उनके लिए बुलेट-प्रूफ वाहन इस्तेमाल करने पर सहमति जतायी है ताकि उन्हें आतंकवादी हमलों से बचाया जा सके। मीडिया में आयी एक खबर में रविवार को यह जानकारी दी गयी। चीन ने अपने कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपेक) अरब सागर में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में काश्गर से जोड़ता है।

read more
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के लिए छुट्टी की घोषणा की
International ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के लिए छुट्टी की घोषणा की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के लिए छुट्टी की घोषणा की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के उपलक्ष्य में 2023 के लिए अतिरिक्त आधिकारिक अवकाश की रविवार को घोषणा की। अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद सितंबर में ब्रिटिश राजगद्दी संभालने वाले 73 वर्षीय चार्ल्स को छह मई, 2023 को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में एक पारंपरिक समारोह में आधिकारिक रूप से ताज पहनाया जाना है।

read more
मैक्रों ने जलवायु सम्मेलन से पहले फ्रांसीसी जनता से सवाल भेजने को कहा
International मैक्रों ने जलवायु सम्मेलन से पहले फ्रांसीसी जनता से सवाल भेजने को कहा

मैक्रों ने जलवायु सम्मेलन से पहले फ्रांसीसी जनता से सवाल भेजने को कहा फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने शनिवार को सोशल मीडिया मंचों पर एक वीडियो जारी करते हुए जनता को उन्हें जलवायु परिवर्तन तथा जैव विविधता को लेकर सवाल भेजने के लिए कहा है। इस पर फौरन हजारों सुझाव आ गए। लोगों ने जीवाश्म ईंधन सब्सिडी, समुद्र में प्रदूषण और परमाणु ऊर्जा को लेकर कठोर सवाल पूछे। मैक्रों रविवार को मिस्र में शुरू हो रही संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता में भाग लेंगे। उन्होंने अगले सप्ताह से सवालों के जवाब देने का वादा किया है। वीडियो में उन्होंने एक पत्र पढ़ा, जिसमें यह पूछा गया कि उन्होंने ‘‘पर्यावरणीय आपातकाल’’ की घोषणा क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि पत्र ने ‘‘मुझे यह पूछने के लिए प्रेरित किया कि हम इस पारिस्थितिकी चुनौती, हमारी पीढ़ी की चुनौती के बारे में क्या कर रहे हैं।’’ मैक्रों ने अपने कार्यकाल में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटने को शीर्ष प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था लेकिन पर्याप्त ठोस बदलाव नहीं लाने के लिए उन्हें व्यापक आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। मिस्र में सोमवार को जलवायु वार्ता में मैक्रों के जलवायु संबंधित वित्त पोषण, वन की रक्षा, अफ्रीका की ग्रेट ग्रीन वॉल और अन्य जलवायु अनुकूल उपायों पर चर्चा करने की संभावना है।

read more
यूक्रेन ने पूर्वी क्षेत्र में रूसी ‘बर्बरता’ को लेकर आगाह किया
International यूक्रेन ने पूर्वी क्षेत्र में रूसी ‘बर्बरता’ को लेकर आगाह किया

यूक्रेन ने पूर्वी क्षेत्र में रूसी ‘बर्बरता’ को लेकर आगाह किया पहले से भीषण सैन्य संघर्ष की जद में आए यूक्रेन के पूर्वी इलाके में रूसी सेना ने अपने हमले तेज कर दिये हैं, जिससे दोनेत्स्क प्रांत पर रूस के अवैध कब्जे और मार्शल लॉ की घोषणा के कारण पहले से ही कठिन स्थितियों का सामना कर रहे नागरिकों के लिए और भी विषम परिस्थितियां पैदा हो गयी हैं। इस क्षेत्र के यूक्रेनी गवर्नर पावलो किरिलेंकों ने बताया कि हमलों में आई तेजी के कारण बखमुट शहर और निकटवर्ती सोलेदार शहर को बिजली आपूर्ति करने वाले संयंत्र लगभग तहस-नहस हो चुके हैं। उन्होंने शनिवार देर रात बताया कि गोलाबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। किरिलेंकों ने एक सरकारी टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह विनाश प्रति घंटे नहीं तो (कम से कम) रोजाना तो है ही।’’ फरवरी के अंत में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले मास्को समर्थित अलगाववादियों ने लगभग आठ वर्षों तक दोनेत्स्क के एक हिस्से पर अपना कब्जा जमाये रखा था।

read more
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अवैध हैकर्स विशिष्ट व्यक्तियों, राज्यों को निशाना बना रहे हैं
International रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अवैध हैकर्स विशिष्ट व्यक्तियों, राज्यों को निशाना बना रहे हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अवैध हैकर्स विशिष्ट व्यक्तियों, राज्यों को निशाना बना रहे हैं अवैध हैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां पूरे भारत में अपने काम को अंजाम दे रही हैं और वे विशिष्ट लोगों (वीआईपी) तथा देशों के ई-मेल और फोन में सेंधमारी कर रही हैं। रविवार को सामने आई एक खबर में यह दावा किया गया। इसके मुताबिक, इस हैंकिंग को अंजाम देने के लिए भुगतान दुनियाभर के निजी जासूसों द्वारा किया जा रहा है। इन हैंकिंग कंपनी को ‘‘हैक फोर फायर’’ के नाम से पहचाना जा रहा है।

read more
विश्व में विभिन्न संकटों के बीच मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के लिए जुटे प्रतिनिधि
International विश्व में विभिन्न संकटों के बीच मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के लिए जुटे प्रतिनिधि

विश्व में विभिन्न संकटों के बीच मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के लिए जुटे प्रतिनिधि मिस्र के समुद्र तटीय शहर शर्म अल-शेख में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वार्ता के वास्ते दुनियाभर से प्रतिनिधि रविवार को एकत्र हुए। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब दुनिया कई अन्य संकटों से जूझ रही है, जिसमें यूक्रेन में युद्ध, उच्च मुद्रास्फीति, भोजन और ऊर्जा की कमी शामिल है। वार्ताकारों ने बैठक से दो दिन पहले इस बात पर चर्चा की कि क्या जलवायु परिवर्तन से पीड़ित कमजोर देशों को होने वाले नुकसान और क्षति, या क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर औपचारिक रूप से विचार किया जाए अथवा नहीं। इस मुद्दे पर, बैठक के आधिकारिक रूप से शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही सहमति बनी। संयुक्त राष्ट्र के जलवायु वैज्ञानिक पैनल के प्रमुख ने उद्घाटन भाषण में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों के अनुकूलन की तात्कालिकता पर प्रकाश डाला। जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी समिति के अध्यक्ष होसंग ली ने कहा, ‘‘यह हमारे ग्रह और हमारी आजीविका को बचाने के लिए एक पीढ़ी को एक बार मिलने वाला अवसर है।’’

read more
शहबाज शरीफ जलवायु बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से मिस्र का दौरा करेंगे
International शहबाज शरीफ जलवायु बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से मिस्र का दौरा करेंगे

शहबाज शरीफ जलवायु बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से मिस्र का दौरा करेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 27वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी27) के तहत एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से मिस्र की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। विदेश कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारी भी जाएंगे। प्रधानमंत्री शरीफ सीओपी27 के तहत सात और आठ नवंबर को शर्म अल-शेख जलवायु क्रियान्वयन सम्मेलन में भाग लेंगे। सीओपी, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के तहत निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के सामूहिक प्रयासों की समीक्षा करने के लिए वार्षिक बैठक करती है। इस साल यह बैठक छह से 18 नवंबर तक शर्म-अल-शेख रिजॉर्ट शहर में आयोजित की जा रही है। सीओपी27 के अध्यक्ष के तौर पर मिस्र के निमंत्रण पर शरीफ नॉर्वे के अपने समकक्ष जोनास गहर स्तोर के साथ आठ नवंबर को ‘जलवायु परिवर्तन और कमजोर समुदायों की स्थिरता’’ पर एक उच्च स्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

read more
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु तेजी से खराब हो रही है
International संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु तेजी से खराब हो रही है

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु तेजी से खराब हो रही है विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्लूएमओ) ने रविवार को आगाह किया कि पृथ्वी पर गर्मी और समुद्री जलस्तर में वृद्धि बदतर रूप अख्तियार करती जा रही है और ऐसा पहले की तुलना में काफी अधिक तेजी से हो रहा है। दुनियाभर के नेता मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जलवायु वार्ता के लिए जुटने लगे हैं, जिसके बीच संगठन ने यह चेतावनी दी है।

read more
सीरियाई सेना की गोलाबारी में नौ लोगों की मौत
International सीरियाई सेना की गोलाबारी में नौ लोगों की मौत

सीरियाई सेना की गोलाबारी में नौ लोगों की मौत सीरियाई सेना ने तंबुओं में रह रहे लोगों की बस्ती पर रविवार सुबह गोलाबारी की, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। बस्ती में विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी इलाके में संघर्ष के कारण विस्थापित हुए परिवार रह रहे थे। युद्ध विरोधी निगरानीकर्ताओं ने यह जानकारी दी। गोलाबारी की यह घटना रूस और तुर्की के बीच मार्च 2020 में हुए संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की ताजा घटना है। इदलिब सीरिया में विद्रोहियों का अंतिम प्रमुख गढ़ है। इस समझौते का पिछले दो वर्षों में बार-बार उल्लंघन हुआ है, जिसमें सैकड़ों लोग अब तक हताहत हुए हैं। इस बस्ती को मरम शिविर के नाम से जाना जाता है और यह इदलिब की प्रांतीय राजधानी के उत्तर पश्चिम में स्थित है। सीरिया में मानवाधिकारों की निगरानी करने वाले ब्रिटेन के संगठन के अनुसार, सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में करीब 30 रॉकेट दागे, जिसमें मरम शिविर शामिल है। इस संगठन ने बताया कि गोलाबारी में तीन बच्चों और एक महिला समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 77 लोग घायल हुए हैं।

read more
इमरान खान का लॉन्ग मार्च फिर होगा शुरू, कहा- जहां गोली मारी गई थी, वहां से ही चलना शुरू करूंगा
International इमरान खान का लॉन्ग मार्च फिर होगा शुरू, कहा- जहां गोली मारी गई थी, वहां से ही चलना शुरू करूंगा

इमरान खान का लॉन्ग मार्च फिर होगा शुरू, कहा- जहां गोली मारी गई थी, वहां से ही चलना शुरू करूंगा लाहौर। इमरान खान ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी इस्लामाबाद के लिए मार्च उसी स्थान से फिर से शुरू करेगी जहां पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान उन्हें गोली मारी गई थी। उन्होंने हमला कराने का आरोप प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और दो अन्य पर लगाया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख (पीटीआई) के प्रमुख की गोली लगने के बाद बृहस्पतिवार को सर्जरी हुई थी। उन्होंने अपने धर्मार्थ संगठन के स्वामित्व वाले शौकत खानम अस्पताल से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। खान ने कहा, हमने तय किया है कि हमारा मार्च मंगलवार को वजीराबाद में उसी स्थान से फिर से शुरू होगा जहां मुझे और 11 अन्य को गोली मारी गई थी और जहां मोअज्जम शहीद हुए थे। खान (70) के दाहिने पैर में तब गोली लगी थी जब वजीराबाद इलाके में दो बंदूकधारियों ने उन पर और अन्य पर गोलियां चलाई थीं। इसे भी पढ़ें: इमरान खान झूठ बोल रहे है?

read more
ट्विटर की ब्लू टिक वाली स्कीम 5 देशों में शुरू, जानिए भारत में कितने रुपए चुकाने होंगे
International ट्विटर की ब्लू टिक वाली स्कीम 5 देशों में शुरू, जानिए भारत में कितने रुपए चुकाने होंगे

ट्विटर की ब्लू टिक वाली स्कीम 5 देशों में शुरू, जानिए भारत में कितने रुपए चुकाने होंगे न्यूयॉर्क। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आठ डॉलर प्रति माह की दर से सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत की, जिसका भुगतान अब नीले निशान वाले सत्यापित खाते के लिए भी करना होगा। एलन मस्क ने ट्विटर का स्वामित्व हासिल करने के बाद मंच के सत्यापन प्रणाली में बदलाव कर रहे हैं जिसकी कड़ी में यह बदलाव है। इसे भी पढ़ें: एलन मस्क का फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, 'लॉलीपॉप लागे लू' और ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे जैसे ट्वीट से हुआ था वायरलएप्पल आईओएस उपकरण के लिए ट्विटर ने कहा कि वैसे उपयोगकर्ता जो ‘अब नया खाता बनाएंगे’ वे अपने नाम के साथ नीला निशान प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि प्रमुख हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते में अबतक होता था। यह बदलाव ट्विटर के वर्ष 2009 में शुरू सत्यापन प्रणाली के खत्म होने का संकेत है, जो बड़ी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए शुरू की गई थी।

read more
श्रीलंका की नौसेना ने 15 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
International श्रीलंका की नौसेना ने 15 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

श्रीलंका की नौसेना ने 15 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया कोलंबो। श्रीलंका की नौसेना ने देश के समुद्री क्षेत्र में अवैध रूप से मछलियां पकड़ने के आरोप में कम से कम 15 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है और उनकी दो नौकाओं को जब्त कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई। नौसेना ने एक बयान में बताया कि मछुआरों को शनिवार को मन्नार द्वीप के उत्तर-पश्चिमी तट पर स्थित तलाईमन्नार के पास से गिरफ्तार किया गया था। बयान में बताया गया कि मछुआरों को मत्स्य निरीक्षक को सौंपा जाएगा। दोनों पक्षों के बीच कई उच्च स्तरीय वार्ताओं के बावजूद श्रीलंकाई समुद्री क्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार करना विवाद का विषय बना हुआ है। इसे भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका की नौसेनाओं ने हिंद महासागर में साझा समुद्री चुनौतियों पर चर्चा कीश्रीलंका और भारत ने दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा चुनौतियों के मुद्दे पर हाल में बातचीत की थी। नौसेना ने बताया कि 32वीं अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा बैठक में दोनों नौसेनाओं और उनके तट रक्षकों की भूमिकाओं पर चर्चा हुई। मछुआरों का मुद्दा भारत और श्रीलंका के संबंधों में एक विवाद का कारण रहा है। श्रीलंकाई नौसेना के कर्मी कई मामलों में पाक जलडमरूमध्य में भारतीय मछुआरों पर गोलीबारी करते है और श्रीलंका के जल क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में उनकी नौकाओं को जब्त कर लेते हैं। पाक जलडमरूमध्य श्रीलंका से तमिलनाडु को अलग करने वाला एक जलडमरूमध्य है और इस जल क्षेत्र में बड़ी संख्या में मछलियां मिलती हैं।

read more
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 12 लोग घायल
International अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 12 लोग घायल

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 12 लोग घायल अमेरिकी शहर फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन और एलेघेनी इलाके में एक  बार के बाहर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है, जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक बार के बाहर कम से कम 12 लोगों को गोली मार दी गई है। पुलिस को कई हमलावरों के शामिल होने का संदेह है और उसने इलाके की घेराबंदी कर दी है। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि एक ब्लैक कार ने फुटपाथ पर भीड़ के सामने आकर गोली चला दी। सीबीएस से जुड़े एक समाचार चैनल ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि कम से कम 40 गोलियां चलाई गईं।इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने समुद्र में चार मिसाइल दागीं, अमेरिका ने दो सुपरसोनिक बमवर्षक विमान भेजेघायलों का फिलहाल नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो लोगों की हालत गंभीर है और सात अन्य की हालत स्थिर है। अमेरिका में आए दिन गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले महीने 13 अक्तूबर को दक्षिणी अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना से भी ऐसी ही खबर सामने आई थीं। वहीं इससे पहले फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह घायल हो गए। 

read more
1 मिनट के लिए भी प्रधानमंत्री नहीं रहूंगा, इमरान के आरोपों पर बोले शहबाज शरीफ- ये सब है झूठी और सस्ती राजनीति
International 1 मिनट के लिए भी प्रधानमंत्री नहीं रहूंगा, इमरान के आरोपों पर बोले शहबाज शरीफ- ये सब है झूठी और सस्ती राजनीति

1 मिनट के लिए भी प्रधानमंत्री नहीं रहूंगा, इमरान के आरोपों पर बोले शहबाज शरीफ- ये सब है झूठी और सस्ती राजनीति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार कहा कि अगर इमरान खान ने अपने आरोपों को साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री, आंतरिक मंत्री और एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने उन पर असफल हत्या के प्रयास किए है तो वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। शहबाज ने यह भी कहा कि अगर खान पर हमले से जुड़ी किसी साजिश में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो वह एक मिनट भी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। इसके साथ ही शरीफ ने पूर्ववर्ती इमरान खान की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित करने की मांग की। इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के मीडिया नियामक ने टीवी चैनल पर इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगाई70 वर्षीय खान को दाहिने पैर में गोली लग गई, जब पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में दो बंदूकधारियों ने उन पर और अन्य पर एक कंटेनर-माउंटेड ट्रक पर गोलियां चलाईं। इमरान शहबाज के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ हकीकी आजादी मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई नेता घायल हो गए। हमले के बाद इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर के ऊपर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया।इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहींशहबाज ने कहा कि खान द्वारा लगाए गए आरोपों ने पाकिस्तान की नींव पर प्रहार किया है और वह देश को अस्थिरता से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शहबाज ने कहा, "

read more
अमेरिकी कांग्रेस के मध्यावधि चुनाव की दौड़ में शामिल पांच भारतीय-अमेरिकी
International अमेरिकी कांग्रेस के मध्यावधि चुनाव की दौड़ में शामिल पांच भारतीय-अमेरिकी

अमेरिकी कांग्रेस के मध्यावधि चुनाव की दौड़ में शामिल पांच भारतीय-अमेरिकी अमेरिका में आठ नवंबर को प्रतिनिधि सभा के लिए होने वाले मध्यावधि चुनाव की दौड़ मेंभारतीय मूल के पांच अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। अगर चुनावी विश्लेषकों की राय पर गौर किया जाए तो इन भारतीय-अमेरिकियों के प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने की 100 फीसदी की संभावना है। चार मौजूदा सांसद एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल के पुन: निर्वाचित होने की उम्मीद है। चारों डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं। प्रतिनिधि सभा में भारतीय अमेरिकियों के तथाकथित ‘समोसा कॉकस’ में उद्यमी और कारोबारी श्री थानेदार भी शामिल हो सकते हैं जो मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सबसे वरिष्ठ सदस्य बेरा कैलिफोर्निया की सातवीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से प्रतिनिधि सभा के लिए छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल लगातार चौथी बार प्रतिनिधि सभा की दौड़ में शामिल हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, चारों उम्मीदवार अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मजबूत स्थिति में है और थानेदार की स्थिति भी मजबूत दिख रही है।

read more
भारत को साइबर खतरों से निपटने के लिए इंजीनियरों की दक्षता बढ़ाने पर निवेश की जरूरत: विशेषज्ञ
International भारत को साइबर खतरों से निपटने के लिए इंजीनियरों की दक्षता बढ़ाने पर निवेश की जरूरत: विशेषज्ञ

भारत को साइबर खतरों से निपटने के लिए इंजीनियरों की दक्षता बढ़ाने पर निवेश की जरूरत: विशेषज्ञ प्रौद्योगिकी क्षेत्र के एक विशेषज्ञ ने सुझाव दिया है कि भारत सरकार को साइबर खतरों से निपटने के लिए अपने वार्षिक शिक्षा बजट का कम से कम 50 प्रतिशत इंजीनियरों की दक्षता बढ़ाने में निवेश करने की जरूरत है। जापानी कंपनी ट्रेंड माइक्रो में दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के उपाध्यक्ष नीलेश जैन ने कहा, ‘‘पहली बात यह कि भारत को पूरे देश में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है, जिसमें सभी बड़े और छोटे उद्यमों, सरकारी विभागों और नागरिकों को शामिल किया जाए।’’ उन्होंने कहा कि भारत बहुत सारे इंजीनियर तैयार करता है, लेकिन उन्हें साइबर हमलों से निपटने के लिए गहनता से प्रशिक्षित नहीं किया जाता है। जैन ने कहा कि अब समय आ गया है कि ‘‘विशेषज्ञों के मामले में भारी निवेश किया जाए। खतरों से निपटने के लिए विश्वविद्यालयों को विशेषज्ञ तैयार करने चाहिए।’’ जैन ने शनिवार को पीटीआई से कहा, ‘‘भारत में विश्वविद्यालयों को अब साइबर सुरक्षा इंजीनियरों को तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि धोखाधड़ी के मामले तेजी से और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में फैल रहे हैं।’’ भारत साइबर हमलों का सामना करने वाले शीर्ष 10 देशों में शामिल है। यह अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों के बाद बढ़ते रैंसमवेयर हमलों वाले शीर्ष पांच देशों में भी शामिल है। जैन ने कहा कि अभी परियोजनाओं पर काम करते हुए साइबर सुरक्षा सीखी जाती है, इसलिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को साइबर सुरक्षा तथा रैंसमवेयरविशेषज्ञ तैयार करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन तेजी से फैल रहे ऑनलाइन खतरों से निपटने के साथ पहले ही खतरों का पता लगाने का माहौल बनाया जाना चाहिए, क्योंकि कई बार बहुत देर हो चुकी होती है। विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी उद्योग में दो दशक से अधिक समय गुजार चुके अहमदाबाद निवासी जैन (43) ने कहा, ‘‘भारत के पास मानव संसाधन हैं। कड़ी मेहनत करने वाले छात्रों का एक बड़ा और लगातार बढ़ता हुआ समूह है, जिनकी दुनिया के साथ अंग्रेजी में संवाद करने की क्षमता उन्हें भविष्य में आने वाली उन्नत तकनीकों के लिए सही तकनीकीविद बनाती है।’’ उन्होंने इस बात की सराहना की कि डिजिटलीकरण पूरे देश में फैल गया है, यहां तक कि किसानों, या पान वाले की दुकान या किराना दुकान पर भी, ऑनलाइन भुगतान लिया जा रहा है तथा कुछ साधारण लोग, जो पर्याप्त रूप से साक्षर नहीं हैं, भी अपने मोबाइल फोन-आधारित ऐप पर काम कर रहे हैं। रैंसमवेयर एक तरह का मालवेयर होता है, जो किसी कंप्यूटर तक पहुंच हासिल कर लेता है और सभी फाइल को इन्क्रिप्टेड कर देता है। डेटा और पहुंच के एवज में सेंधमारों द्वारा फिरौती की मांग की जाती है।

read more
इमरान ने हमले के बाद अवमानना मामले की सुनवाई टालने का अनुरोध किया: खबर
International इमरान ने हमले के बाद अवमानना मामले की सुनवाई टालने का अनुरोध किया: खबर

इमरान ने हमले के बाद अवमानना मामले की सुनवाई टालने का अनुरोध किया: खबर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उच्चतम न्यायालय में एक नयी याचिका दायर करके अपने खिलाफ अदालती अवमानना ​​मामले की सुनवाई टालने का अनुरोध किया है क्योंकि वह दो दिन पहले एक विरोध मार्च के दौरान लगी गोली का इलाज करा रहे हैं। पंजाब के वजीराबाद जिले में ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान 70 वर्षीय खान के कंटेनर पर दोहमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में उनके दाहिने पैर में गोली लग गई थी।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero