उत्तर कोरिया ने समुद्र में चार मिसाइल दागीं, अमेरिका ने दो सुपरसोनिक बमवर्षक विमान भेजे
International उत्तर कोरिया ने समुद्र में चार मिसाइल दागीं, अमेरिका ने दो सुपरसोनिक बमवर्षक विमान भेजे

उत्तर कोरिया ने समुद्र में चार मिसाइल दागीं, अमेरिका ने दो सुपरसोनिक बमवर्षक विमान भेजे उत्तर कोरिया ने कम दूरी की चार बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र में दागी हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने अपनी सैन्य शक्ति दिखाते हुए दो सुपरसोनिक बमवर्षक विमान दक्षिण कोरिया भेजे। उत्तर कोरिया इस हफ्ते कई मिसाइल परीक्षण कर चुका है जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ा है। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने शनिवार को कहा कि मिसाइलों ने उत्तर-पश्चिमी सागर की तरफ करीब 130 किलोमीटर की दूरी तय की। उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह समुद्र में 30 से अधिक मिसाइल दागी हैं जिनमें एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल है। इसके बाद उत्तरी जापान में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया था तथा इसने अपने क्षेत्र में जंगी विमान उड़ाए थे। प्योंगयांग ने अपनी सैन्य कार्रवाई को उचित बताया है और कहा कि यह अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त वायु अभ्यास की प्रतिक्रिया में किया गया है। अमेरिका ने संयुक्त अभ्यास के अंतिम दिन दक्षिण कोरिया के आसमान में शनिवार को दो बी-1बी सुपरसॉनिक बमवर्षक विमानों को उड़ाया। माना जा रहा है कि यह उत्तर कोरिया के बढ़ते मिसाइल परीक्षणों के चलते उसे डराने के लिए किया गया। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि ‘‘विजिलेंट स्टॉर्म’’ संयुक्त वायु सेना अभ्यास के अंतिम दिन दो बी -1 बी बमवर्षकों के साथ चार अमेरिकी एफ -16 लड़ाकू विमानों और चार दक्षिण कोरियाई एफ -35 लड़ाकू विमान शामिल हुए। संयुक्त अभ्यास शनिवार को समाप्त हो गया।

read more
उपयोगकर्ताओं का एक साथ ट्विटर का मंच छोड़ना आसान नहीं
International उपयोगकर्ताओं का एक साथ ट्विटर का मंच छोड़ना आसान नहीं

उपयोगकर्ताओं का एक साथ ट्विटर का मंच छोड़ना आसान नहीं एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 को आधिकारिक तौर पर पूरी करने के बाद ट्वीट किया, ‘‘पंछी आजाद हुआ।’’ हालांकि माइक्रोब्लॉगिंग मंच के कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसे मंच छोड़ने के एक कारण के रूप में देखा। अगले 48 घंटों के दौरान, मैंने अपने ट्विटर फीड पर अनगिनत घोषणाएं देखीं, जिनमें लोगों ने इस मंच को छोड़ने या छोड़ने की तैयारी करने की घोषणाएं की। ‘हैशटैग गुडबायट्विटर’, ‘हैशटैग ट्विटरमाइग्रेशन’ और ‘हैशटैग मास्टोडन’ ट्रेंड कर रहे थे।

read more
पुतिन ने भारत की तारीफ की, भारतीयों को बेहद प्रतिभाशाली बताया
International पुतिन ने भारत की तारीफ की, भारतीयों को बेहद प्रतिभाशाली बताया

पुतिन ने भारत की तारीफ की, भारतीयों को बेहद प्रतिभाशाली बताया रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को बीते एक सप्ताह में दूसरी बार भारत की विकास गाथा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत के लोग ‘‘बहुत प्रतिभाशाली’’ और ‘‘उद्देश्यपरक’’ हैं तथा वे विकास के मामले में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने में अपने देश की मदद करेंगे। पुतिन की यह टिप्पणी विदेश मंत्री एस जयशंकर की मॉस्को यात्रा से कुछ दिन पहले आई है। जयशंकर सात और आठ नवंबर को मॉस्को के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर रशियन हिस्टॉरिकल सोसाइटी की 10वीं वर्षगांठ से संबंधित कार्यक्रम में पुतिन ने कहा, ‘‘आइए, भारत पर नजर डालें। उसके लोग बहुत ही प्रतिभाशाली और उद्देश्यपरक हैं, जिनमें आंतरिक विकास के लिए ऐसी ललक है कि वे नि:संदेह उत्कृष्ट परिणाम हासिल करेंगे। भारत विकास के मामले में उत्कृष्ट नतीजे प्राप्त करेगा।’’ क्रेमलिन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पुतिन ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत के लगभग 1.

read more
ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट का प्रक्षेपण किया
International ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट का प्रक्षेपण किया

ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट का प्रक्षेपण किया ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उपग्रह ले जाने वाले वाले एक नये रॉकेट का शनिवार को प्रक्षेपण किया। सरकारी टीवी की खबर में यह जानकारी दी गई है। देशभर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच इस प्रक्षेपण के जरिये बल के अंतरिक्ष कौशल का प्रदर्शन किया गया है। ईरानी सरकारी टीवी ने बताया कि गार्ड ने ठोस-ईंधन वाले रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। खबर में उस स्थान का खुलासा नहीं किया गया, जो ईरान के ग्रामीण सेमन प्रांत में इमाम खुमैनी स्पेसपोर्ट जैसा था।

read more
पाकिस्तान के मीडिया नियामक ने टीवी चैनल पर इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगाई
International पाकिस्तान के मीडिया नियामक ने टीवी चैनल पर इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगाई

पाकिस्तान के मीडिया नियामक ने टीवी चैनल पर इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगाई पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक ने शनिवार को टेलीविजन चैनल पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषणों या मीडिया वार्ता के प्रसारण या पुन: प्रसारण पर यह कहते हुए रोक लगा दी कि इस तरह की सामग्री को प्रसारित करने से लोगों में नफरत पैदा होगी और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होगा। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने आगाह किया है कि किसी भी उल्लंघन के मामले में वह प्रसारण लाइसेंस को निलंबित कर देगा। पीईएमआरए ने एक अधिसूचना में कहा है, ‘‘किसी भी उल्लंघन के मामले में बिना किसी कारण बताओ नोटिस के सार्वजनिक हित में कानून के अन्य सक्षम प्रावधानों के साथ लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।’’

read more
मलेशिया में आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू
International मलेशिया में आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू

मलेशिया में आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू मलेशिया में आम चुनाव के लिए शनिवार को औपचारिक रूप से प्रचार अभियान शुरू हो गया। माना जा रहा है कि 19 नवंबर को होने वाले चुनाव में कड़ा मुकाबला होगा, जिसमें दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला गठबंधन चार साल पहले स्तब्ध करने वाली हार के बाद दोबारा सत्ता हासिल करने की कोशिश करेगा। इस चुनाव से तय होगा कि बारिसन नेशनल या ‘नेशनल फ्रंट गठबंधन’ वापसी करेगा या अनवर इब्राहिम प्रधानमंत्री बनने का अपना पुराना सपना पूरा करेंगे। यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (यूएमएनओ) के नेतृत्व वाला बारिसन नेशनल गठबंधन 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से देश की सत्ता पर काबिज रहा, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते वर्ष 2018 के चुनाव में उसे अनवर के गठबंधन पकतन हर्पन (पीएच) से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस चुनाव के बाद एक समय शक्तिशाली रहे यूएमएनओ के नेताओं को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाना पड़ा, जिसके बाद मलेशिया में बदलाव की उम्मीद जगी, लेकिन दलबदल के कारण 2020 की शुरुआत में पीएच सरकार गिर गई और एक बार फिर यूएनएमओ सत्ता में आ गया। अनवर और 97 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद समेत विभिन्न उम्मीदवारों ने शनिवार को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसके साथ ही 14 दिन तक चलने वाले प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई। स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक बोरनियो द्वीप के ग्रामीण जिले स्थित नामांकर क्षेत्र पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। संसद की 222 सीट के लिए होने वाले चुनाव में 2.

read more
रूसी सैन्य बलों की गोलाबारी के बीच यूक्रेन के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित
International रूसी सैन्य बलों की गोलाबारी के बीच यूक्रेन के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित

रूसी सैन्य बलों की गोलाबारी के बीच यूक्रेन के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित यूक्रेन के सरकारी बिजली ऑपरेटर ने ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर रूस के भीषण हमलों के बाद शनिवार को कीव और सात अन्य क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिजली आपूर्ति रोकने की घोषणा की। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब रूसी सेना ने मिसाइल और ड्रोन के साथ यूक्रेन के शहरों और गांवों पर बमबारी को जारी रखा है, जिससे बिजली संयंत्रों, पानी की आपूर्ति तथा अन्य बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। रूस ने इस बात से इनकार किया है कि यूक्रेन में इस्तेमाल किए गए ड्रोन ईरान से आए थे। हालांकि, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने पहली बार शनिवार को आक्रमण से पहले मॉस्को को ‘‘सीमित संख्या में’’ ड्रोन की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की। विदेश मंत्री ने दावा किया कि ईरान को यह नहीं पता कि यूक्रेन के खिलाफ उसके ड्रोन का इस्तेमाल किया गया या नहीं। उन्होंने संघर्ष को रोकने के लिए ईरान की प्रतिबद्धता को दोहराया। यूक्रेन की हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन के एकमात्र ऑपरेटर यूक्रेनर्गो ने शनिवार को एक बयान में कहा कि राजधानी और विस्तारित कीव क्षेत्र के साथ-साथ इसके आसपास के कई इलाकों चेर्निहाइव, चर्कासी, जाइटॉमिर, सूमी, पोल्तावा और खारकीव में बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी।

read more
इमरान खान ने अपनी जान बचाने वाले व्यक्ति को पाकिस्तान का नायक बताया
International इमरान खान ने अपनी जान बचाने वाले व्यक्ति को पाकिस्तान का नायक बताया

इमरान खान ने अपनी जान बचाने वाले व्यक्ति को पाकिस्तान का नायक बताया लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उस व्यक्ति की सराहना की है, जिसने पंजाब प्रांत में ‘लॉंग मार्च’ के दौरान उन पर किये गये हमले को नाकाम कर दिया और गोली चलाने वाले शख्स को पकड़ने में मदद की। खान ने अपनी जान बचाने वाले व्यक्ति को देश का ‘‘नायक’’ बताया है। खान (70) पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में उनके दायें पैर में एक गोली लगी थी। दरअसल, पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में दो हमलावरों ने उन पर कई गोलियां चलाईं थी। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को खान ने यहां शौकत खानुम हॉस्पिटल में इब्तिसाम से मुलाकात की, जिसने हमले को नाकाम कर दिया था और मार्च के दौरान गोली चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। खान ने इब्तिसाम से कहा, ‘‘आप एक पाकिस्तानी नायक हैं। इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान : इमरान खान पर जानलेवा हमले पर EX वाइफ ने किया कमेंट, ट्वीट में लिखा- धन्यवाद!

read more
एलन मस्क का फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ‘लॉलीपॉप लागे लू’ और ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे जैसे ट्वीट से हुआ था वायरल
International एलन मस्क का फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ‘लॉलीपॉप लागे लू’ और ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे जैसे ट्वीट से हुआ था वायरल

एलन मस्क का फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ‘लॉलीपॉप लागे लू’ और ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे जैसे ट्वीट से हुआ था वायरल ट्विटर को खरीदने के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सुर्खियों में हैं। कभी ब्लू टिक के लिए पैसे वसूलने को लेकर तो कभी कर्मचारियों की छुट्टी करने को लेकर मस्क आए दिन खबरों में बने रहते हैं। लेकिन उस वक्त सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए जब उन्होंनेट्विटर के नए हेड एलन मस्क को हिंदी और भोजपुरी भाषा में ट्वीट करते देखा। हालांकि यूजर्स की हैरानी कुछ ही देर तक रही जब तक यह पता नहीं चला कि पूरी फेक थी।इसे भी पढ़ें: ट्विटर ने भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकालाइयान वूलफोर्ड नाम के यूजर ने एक ट्विट किया जिसमें उसने एक इमोजी के साथ लिखा था, ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे, गैंग को भी 8 डॉलर देने पड़ेंगे। ये ट्विट मस्क द्वारा ब्लू टिक यूजर्स से 8 डॉलर वसूलने की घोषणा के बाद किए गए। वहीं एक अन्य ट्विट में उसने कहा कि इस बार चलेगी झाड़ू, इस बार चलेगी झाड़ू। इसका संबंध ट्विटर द्वारा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से किया जा रहा है। एक अन्य ट्विट में उनसने लिखा कि कमरिया करें लपालप कि लॉलिपॉप लागेलू। इसे भी पढ़ें: आने लगे टर्मिनेशन के मेल, ट्विटर ने भारतीय कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दीबाद में पता चला कि यूजर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की फिरकी ले रहा था। उसने अपनी आईडी को हू बहू मस्क के ट्विटर आईडी जैसे मॉडिफाई कर दिया था। बाद में ट्विटर यूजर का एकाउंट सस्पेंड करा दिया है। 

read more
पाकिस्तान: ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
International पाकिस्तान: ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

पाकिस्तान: ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब ले जा रही विशेष ट्रेन के 9 डब्बे पटरी से उतर गए। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। 8 नवंबर को गुरु नानक की जयंती मनाई जाएगी। गुरु के जन्म का जश्न मनाने का मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में होगा। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि सिख तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही विशेष ट्रेन कराची से ननकाना साहिब जा रही थी, तभी प्रांत के शोरकोट और पीर महल रेलवे स्टेशनों के बीच शाम करीब 7.

read more
पाकिस्तान को चीन और सऊदी अरब से मिलेगी 13 अरब डॉलर की अतिरिक्त मदद
International पाकिस्तान को चीन और सऊदी अरब से मिलेगी 13 अरब डॉलर की अतिरिक्त मदद

पाकिस्तान को चीन और सऊदी अरब से मिलेगी 13 अरब डॉलर की अतिरिक्त मदद इस्लामाबाद। आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को उसके परंपरागत सहयोगियों चीन और सऊदी अरब से 13 अरब डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय मदद मिली है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान को यह मदद ऐसे वक्त मिली है जब सरकार देश की कमजोर अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के प्रयास में जुटी हुई है। समाचारपत्र डॉन में प्रकाशित एक खबर में डार के हवाले से बताया गया कि नई वित्तीय सहायता के तहत पाकिस्तान को नौ अरब डॉलर चीन से जबकि चार अरब सऊदी से मिलेंगे।

read more
हर हफ्ते निकलवाया खून, फिर इससे लिखे गए 605 पन्नें, बगदाद के मस्जिद की तिजोरी में रखी है सद्दाम हुसैन की ब्लड कुरान
International हर हफ्ते निकलवाया खून, फिर इससे लिखे गए 605 पन्नें, बगदाद के मस्जिद की तिजोरी में रखी है सद्दाम हुसैन की ब्लड कुरान

हर हफ्ते निकलवाया खून, फिर इससे लिखे गए 605 पन्नें, बगदाद के मस्जिद की तिजोरी में रखी है सद्दाम हुसैन की ब्लड कुरान किसी के लिए आतंक का दूसरा नाम तो किसी के लिए मसीहा, सद्दाम हुसैन एक ऐसा विवादित नाम जिसके बारे में कई किस्से और कहानियां मशहूर हैं। 5 नवंबर यानी आज ही के दिन ठीक 17 साल पहले तानाशाह हुसैन को फांसी की सजा सुनाई गई थी। फिर दो दशक तक इराक पर हुकूमत करने वाले सद्दाम हुसैन को 30 सितंबर 2006 को फांसी दे दी गई थी। लेकिन सद्दाम हुसैन से जुड़ी कई कहानियां हैं जो वक्त बे वक्त सामने आती रहती हैं। कहा जाता है कि सद्दाम हुसैन ने अपने 27 लीटर खून से कुरान लिखवाई थी। 

read more
भारत की जासूसी के मकसद से चीन ने स्‍पाई शिप को इंडोनेशिया के पास किया खड़ा, इंडियन नेवी रख रही नजर
International भारत की जासूसी के मकसद से चीन ने स्‍पाई शिप को इंडोनेशिया के पास किया खड़ा, इंडियन नेवी रख रही नजर

भारत की जासूसी के मकसद से चीन ने स्‍पाई शिप को इंडोनेशिया के पास किया खड़ा, इंडियन नेवी रख रही नजर भारत पर नजर रखने के लिए ड्रैगन हर पैंतरे आजमा रहा है। भारत की जासूसी करने के लिए चीन ने कुछ महीने पहले अपने एक जासूसी जहाज को श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर भेजा था। हालांकि भारत के कड़े विरोध के बीच ये जहाज जल्द ही वहां से चला गया था। अब चीन ने एक बार फिर से इसी श्रेणी का एक और जहाज इंडोनेशिया के आसपास खड़ा किया है। श्रीलंका की घटना के ठीक तीन महीने बाद एक और चीनी जासूसी जहाज हिंद महासागर में आया है, जिससे नई दिल्ली में चिंता बढ़ गई। रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र के मुताबिक इंडोनेशिया के बाली तट से हिंद महासागर में घुसे चीनी जासूसी जहाज 'युआन वांग-6' की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नई दिल्ली को इसमें कोई संदेह नहीं है कि चीनी जहाजों ने बंगाल की खाड़ी में भारत के मिसाइल कार्यक्रम की प्रगति को ट्रैक करने के लिए हिंद महासागर में प्रवेश किया है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'हम इसके बारे में पहले ही जान चुके हैं। चीनी जहाज की आवाजाही पर कई दिनों से नजर रखी जा रही है। 

read more
रूस के एक कैफे में फ्लेयर गन के इस्तेमाल से लगी आग, 15 लोगों की मौत
International रूस के एक कैफे में फ्लेयर गन के इस्तेमाल से लगी आग, 15 लोगों की मौत

रूस के एक कैफे में फ्लेयर गन के इस्तेमाल से लगी आग, 15 लोगों की मौत रूस के कोस्त्रोमा शहर में एक कैफे में आग लगने से शनिवार को 15 लोगों की मौत हो गयी। आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि कैफे में सुबह के समय एक विवाद के दौरान किसी ने फ्लेयर गन का इस्तेमाल किया, जिसके बाद आग लग गयी। बचावकर्ताओं ने 250 लोगों को बाहर निकाला। कोस्त्रोमा उत्तरी मॉस्को से करीब 340 किलोमीटर दूर स्थित है।

read more
पीएम मोदी के बाद अब भारतीयों के भी मुरीद हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, कहा- भारत में ‘प्रतिभाशाली और प्रेरित लोग हैं
International पीएम मोदी के बाद अब भारतीयों के भी मुरीद हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, कहा- भारत में ‘प्रतिभाशाली और प्रेरित लोग हैं

पीएम मोदी के बाद अब भारतीयों के भी मुरीद हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, कहा- भारत में ‘प्रतिभाशाली और प्रेरित लोग हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर भारत की प्रशंसा की है। उन्होंने  भारतीयों को 'प्रतिभाशाली' और विकास में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने की महान क्षमता के साथ 'प्रेरित' कहा हैं। रूसी एकता दिवस (4 नवंबर) के अवसर पर पुतिन उस क्षमता के बारे में उत्साहित थे जो मॉस्को के लंबे समय से सहयोगी भारत की अरबों की आबादी में है।  व्लादिमीर पुतिन ने की भारत की तारीफरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा  आइए भारत को देखें- आंतरिक विकास के लिए इस तरह के अभियान के साथ एक प्रतिभाशाली, बहुत प्रेरित लोग। यह (भारत) निश्चित रूप से अपने विकास के मामले में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत के लगभग डेढ़ अरब लोग इसे प्राप्त करने में सक्षम हैं।

read more
मलेशिया: आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू
International मलेशिया: आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू

मलेशिया: आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू मलेशिया में आम चुनाव के लिए शनिवार को औपचारिक रूप से प्रचार अभियान शुरू हो गया। इस महीने की 19 तारीख को होने वाले चुनाव में पता चलेगा कि बरिसन नेशनल (बीएन) या नेसनल फ्रंट गठबंधन की वापसी होगी या फिर राजनीतिक सुधारकों को एक बार फिर जीत मिलेगी, जिसके नेता अनवर इब्राहिम लंबे समय से प्रधानमंत्री बनने की आस लगाए हुए हैं। यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (यूएमएनओ) के नेतृत्व वाला बरिसन नेसनल गठबंधन 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से देश की सत्ता पर काबिज रहा, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते 2018 के चुनाव में उसे अनवर के गठबंधन पकतन हर्पन (पीएच) से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस चुनाव के बाद एक समय शक्तिशाली रहे यूएमएनओ के नेताओं को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाना पड़ा, जिसके बाद मलेशिया में बदलाव की उम्मीद जगी, लेकिन दलबदल के कारण 2020 की शुरुआत में पीएच सरकार गिर गई और एक बार फिर यूएनएमओ सत्ता में आ गया।

read more
ईरान: राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों ने मनाया 1979 की घटना की वर्षगांठ
International ईरान: राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों ने मनाया 1979 की घटना की वर्षगांठ

ईरान: राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों ने मनाया 1979 की घटना की वर्षगांठ ईरान में सितंबर में धर्माचार पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय युवती महसा अमीनी की मौत के बाद से जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच 1979 की घटना की वर्षगांठ मनाई गई, जब राजधानी तेहरान में अमेरिकी दूतावास को प्रदर्शनकारी छात्रों ने घेर लिया था। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने पूर्व अमेरिकी दूतावास भवन के सामने एकत्र हुए लोगों को संबोधित किया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों की आलोचना की। उन्होंने कहा, “सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने और दंगे कराने की दिशा में काम करने वाले यह जान लें कि वे इस्लामी क्रांति के दुश्मनों के लिए काम कर रहे हैं। अमेरिका को लगता है कि वह यहां भी वैसा कर सकता है, जैसा उसने सीरिया और लीबिया जैसे कुछ देशों में किया।” वर्षगांठ मनाने वालों ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के पुतले भी अपने साथ ले रखे थे। वे “अमेरिका तेरी मौत हो, इजराइल तेरी मौत हो” जैसे नारे भी लगा रहे थे।

read more
अमेरिका: पति पर हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बोलीं पेलोसी
International अमेरिका: पति पर हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बोलीं पेलोसी

अमेरिका: पति पर हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बोलीं पेलोसी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी अपने पति पर बर्बर हमले के बाद शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं और उन्होंने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के आगामी मध्यावधि चुनाव लोकतंत्र की लड़ाई है। पेलोसी ने वीडियो कॉल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, “लोगों ने मुझसे पूछा, हम आपको बेहतर महसूस कराने के लिए क्या कर सकते हैं?

read more
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के लिए चीन और रूस को अमेरिका ने जिम्मेदार ठहराया
International उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के लिए चीन और रूस को अमेरिका ने जिम्मेदार ठहराया

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के लिए चीन और रूस को अमेरिका ने जिम्मेदार ठहराया उत्तर कोरिया के एक के बाद एक बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करने को लेकर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने चीन और रूस पर निशाना साधा है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा कि उत्तर कोरिया ने इस साल 59 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है, जो उसकी सैन्य क्षमता से ज्यादा है और इससे उसके पड़ोसी देशों में चिंता और डर पसर गया है। उन्होंने कहा कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने साल की शुरुआत से ही उत्तर कोरिया के कदमों की निंदा की है, लेकिन उसे रूस और चीन का समर्थन हासिल है। रूस और चीन उत्तर कोरिया द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का बार-बार उल्लंघन किये जाने को सही ठहराने पर तुले हुए हैं। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जून ने पटलवार करते हुए कहा कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया के व्यापक सैन्य अभ्यास के चलते ही उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन सैन्य अभ्यासों में सैकड़ों युद्धक विमानों को शामिल किया गया है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र में रूस की उप राजदूत अन्ना एवेस्टिग्नीवा ने कोरिया प्रायद्वीप में बिगड़ती स्थिति के लिए अमेरिका को जिम्मेदार बताया।

read more
अमेरिका ने विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर हमले की निंदा की
International अमेरिका ने विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर हमले की निंदा की

अमेरिका ने विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर हमले की निंदा की अमेरिका ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर उनके विरोध मार्च के दौरान हुए हमले की निंदा की और कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और अमेरिका एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा,“अमेरिका एक राजनीतिक रैली में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य पर हमले की कड़ी निंदा करता है। हम खान और अन्य सभी घायलों के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं, और हम मारे गए व्यक्ति के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ ब्लिंकन ने एक बयान में कहा,“हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं है, और हम सभी दलों से हिंसा, उत्पीड़न और डराने धमकाने से दूर रहने का आह्वान करते हैं। अमेरिका एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है, और हम पाकिस्तानी लोगों के साथ खड़े हैं।’’ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विरोध मार्च के दौरान एक बंदूकधारी ने खान को ले जा रहे ट्रक पर गोली चला दी, जिससे खान के पैर में गोली लग गई। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री जल्द चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक लंबे मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। व्हाइट हाउस ने भी हमले की निंदा की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कारीन ज्यां पियरे ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ न्यू मैक्सिको की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति के विशेष विमान एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका इमरान खान और उनके समर्थकों पर हमले की कड़ी निंदा करता है और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता है।’’

read more
इजरायल में चुनावी जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी में नेतन्याहू नीत गठबंधन
International इजरायल में चुनावी जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी में नेतन्याहू नीत गठबंधन

इजरायल में चुनावी जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी में नेतन्याहू नीत गठबंधन पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गुट ने संसद की 120 में से 64 सीटों पर कब्जा जमाते हुएइजराइल के आम चुनावों में जोरदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही देश के सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू की कुछ अंतराल के बाद सत्ता में वापसी तय हो गई है। नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी ने संसद में 32 सीटें जीतीं, जबकि निवर्तमान प्रधानमंत्री यायर लैपिड की येश अतीद को 24 सीटें मिलीं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero