इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने चुनाव में हार स्वीकार की, नेतन्याहू को बधाई दी
International इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने चुनाव में हार स्वीकार की, नेतन्याहू को बधाई दी

इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने चुनाव में हार स्वीकार की, नेतन्याहू को बधाई दी इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने बृहस्पतिवार को चुनाव में हार स्वीकार कर ली और विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर चुनावी जीत पर बधाई दी। नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी दलों के गठबंधन ने संसद में बहुमत हासिल कर लिया है। नेतन्याहू-नीत दक्षिणपंथी गुट ने 120-सदस्यीय संसद में 64 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया। लापिड ने नेतन्याहू से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी विभागों को सत्ता के व्यवस्थित हस्तांतरण की तैयारी करने के निर्देश दिये हैं।

read more
भारत ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय मुहैया कराने वालों पर निशाना साधा
International भारत ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय मुहैया कराने वालों पर निशाना साधा

भारत ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय मुहैया कराने वालों पर निशाना साधा पाकिस्तान और चीन के परोक्ष संदर्भ में भारत ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि उन लोगों को बुलाएं जो आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय मुहैया कराते हैं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रतिबंधों सहित उनके बचाव में आते हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने घाना की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की खुली बहस में भाग लेते हुए यह टिप्पणी की। बैठक का विषय शांति स्थापना और स्थायी शांति’’ था। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद से उत्पन्न खतरे.

read more
यूक्रेन ने कहा कि रूसी हमले में क्षतिग्रस्त ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की बिजली आपूर्ति प्रणाली
International यूक्रेन ने कहा कि रूसी हमले में क्षतिग्रस्त ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की बिजली आपूर्ति प्रणाली

यूक्रेन ने कहा कि रूसी हमले में क्षतिग्रस्त ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की बिजली आपूर्ति प्रणाली यूक्रेन की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस की ओर से किए गए हमले ने जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को यूक्रेन ग्रिड से जोड़ने वाले बिजली आपूर्ति तंत्र को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस हमले के कारण अब यूरोप का यह सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र एक बार फिर से डीजल चालित जेनरेटर पर निर्भर हो गया है। यूक्रेन में युद्ध के कारण बिजली लाइन और बिजली सबस्टेशन को काफी नुकसान पहुंचा है। आपूर्ति बाधित होने से जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के रिएक्टर को ठंडा रखने तथा अन्य सुरक्षा प्रणाली के लिए कई बार जेनरेटर का इस्तेमाल करना पड़ा है। यूक्रेन की परमाणु ऊर्जा एजेंसी एनर्गोएटम ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को 15 दिन संचालित करने के लिए जेनरेटर के पास पर्याप्त ईंधन है। एनर्गोएटम ने कहा कि उसके पास परमाणु ऊर्जा संयंत्र को सुरक्षित स्थिति में बनाए रखने के लिए सीमित संसाधन हैं। अपने छह रिएक्टर के निष्क्रिय होने के कारण, संयंत्र अपने खर्च किए गए ईंधन को ठंडा करने के लिए बाहरी बिजली पर निर्भर है। संयुक्त राष्ट्र के परमाणु ऊर्जा नियामक आईएईए ने चेतावनी दी है कि संयंत्र पर और उसके आसपास गोलीबारी के परिणामस्वरूप विकिरण के आपात हालात पैदा हो सकते हैं। आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा कि यह घटनाक्रम संयंत्र पर मंडरा रहे खतरे और उसके नाजुक स्थिति में होने को रेखांकित करता है। ग्रॉसी ने कहा कि इस तरह के बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र को संचालित करने के लिए डीजल जेनरेटर पर निर्भर होना बिल्कुल टिकाऊ तरीका नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी तरह की परमाणु दुर्घटना को रोकने के उपायों की जरूरत है। परमाणु प्रतिष्ठान की सुरक्षा और संरक्षा बहाल करने की तत्काल आवश्यकता है।’’ युद्ध के दौरान संयंत्र के छह रिएक्टर सक्रिय नहीं हैं, लेकिन इसे ठंडा करने के लिए बाहरी बिजली की आवश्यकता होती है। यूक्रेन में 24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद रूसी सेना ने इस संयंत्र पर कब्जा कर लिया था। यह संयंत्र जापोरिज्जिया क्षेत्र में स्थित है। यह यूक्रेन के उन चार प्रांतों में से एक है जिस पर रूस ने पिछले महीने कब्जा कर लिया था। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु संयंत्र को रूस के स्वामित्व में स्थानांतरित करने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, लेकिन यूक्रेन के कर्मियों ने संयंत्र का संचालन जारी रखा। जापोरिज्जिया क्षेत्र के कुछ ही हिस्सों पर यूक्रेन सेना का नियंत्रण है। एनर्गोएटम ने बार-बार संयंत्र से रूसी सेना की वापसी और इसके चारों ओर एक विसैन्यीकृत क्षेत्र बनाने का आह्वान किया है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि निकोपोल शहर में भी रूसी सेना ने बमबारी की, जिससे रिहायशी इमारतें, एक गैस स्टेशन और कई निजी उद्यमों को नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार रूस द्वारा ड्रोन, मिसाइल और भारी तोपखाने से हमलों के कारण अन्य यूक्रेनी शहर भी प्रभावित हुए हैं। इन हमलों में छह नागरिक मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए। जेलेंस्की के पैतृक शहर क्रीवयी रिह को भी रूस ने निशाना बनाया है, जिससे वहां की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय गवर्नर ओलेक्सांद्र विलकुल ने यह जानकारी दी। पूर्व में दोनेत्स्क क्षेत्र में बखमुट और अवदिवका शहरों के लिए लड़ाई जारी है। रूस के यूक्रेन से अनाज निर्यात के लिए समझौते पर राजी होने से 290,000 टन कृषि उत्पादों को ले जाने वाले सात जहाजों ने यूक्रेन के बंदरगाहों से एशिया और यूरोप की ओर प्रस्थान किया। रूस समझौते में फिर से शामिल होने के लिए सहमत हुआ है, जिसमें यूक्रेन के अनाज और अन्य वस्तुओं को विश्व बाजारों में भेजने की अनुमति दी गई है। इससे पूर्व, पुतिन ने कहा कि रूस को आश्वासन मिला है कि यूक्रेन रूसी सैन्य बलों पर हमला करने के लिए मानवीय गलियारों को निशाना नहीं बनाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यूक्रेन अपना वचन तोड़ता है तो रूस के पास फिर से इस समझौते से हटने का अधिकार सुरक्षित है। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि रूस के समझौते में फिर से शामिल होने के फैसले का मतलब यह नहीं है कि समझौता 19 नवंबर के बाद बढ़ाया जाएगा।

read more
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने कहा- रूस के ‘डर्टी बम’ के दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला
International संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने कहा- रूस के ‘डर्टी बम’ के दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने कहा- रूस के ‘डर्टी बम’ के दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निरीक्षकों को रूस के इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला कि यूक्रेन, मास्को पर दोष मढ़ने के इरादे से एक रेडियोधर्मी ‘डर्टी बम’ बना रहा और विस्फोट करने वाला है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा कि यूक्रेन सरकार के अनुरोध पर निरीक्षणों में ‘‘अघोषित परमाणु गतिविधियों और सामग्रियों का कोई संकेत नहीं मिला।’’

read more
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने कहा- रूस के ‘डर्टी बम’ के दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला
International संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने कहा- रूस के ‘डर्टी बम’ के दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने कहा- रूस के ‘डर्टी बम’ के दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निरीक्षकों को रूस के इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला कि यूक्रेन, मास्को पर दोष मढ़ने के इरादे से एक रेडियोधर्मी ‘डर्टी बम’ बना रहा और विस्फोट करने वाला है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा कि यूक्रेन सरकार के अनुरोध पर निरीक्षणों में ‘‘अघोषित परमाणु गतिविधियों और सामग्रियों का कोई संकेत नहीं मिला।’’

read more
असद उमर ने इमरान पर हमले के पीछे पीएम शाहबाज, गृह मंत्री सनाउल्लाह, मेजर जनरल फैसल को कहा
International असद उमर ने इमरान पर हमले के पीछे पीएम शाहबाज, गृह मंत्री सनाउल्लाह, मेजर जनरल फैसल को कहा

असद उमर ने इमरान पर हमले के पीछे पीएम शाहबाज, गृह मंत्री सनाउल्लाह, मेजर जनरल फैसल को कहा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री और सेना के एक जनरल ने उनकी हत्या की कोशिश की नाकाम साजिश रची। इमरान के करीबी सहयोगी असद उमर ने एक वीडियो बयान जारी कर यह आरोप लगाया। गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार जांच में हर तरह का सहयोग देने को तैयार है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया, जिसमें उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं खान (70) की पार्टी ने दावा किया कि यह ‘‘हत्या का प्रयास’’ था। पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास यह घटना उस समय हुई जब खान जल्दी चुनाव कराने की अपनी मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।

read more
लड़खड़ाना, मुस्कुराना और फिर समर्थकों के समक्ष ‘विजेता’ की तरह सामने आना, कुछ इसी प्रकार के हमले में 15 साल पहले गई थी बेनजीर भुट्टो की जान
International लड़खड़ाना, मुस्कुराना और फिर समर्थकों के समक्ष ‘विजेता’ की तरह सामने आना, कुछ इसी प्रकार के हमले में 15 साल पहले गई थी बेनजीर भुट्टो की जान

लड़खड़ाना, मुस्कुराना और फिर समर्थकों के समक्ष ‘विजेता’ की तरह सामने आना, कुछ इसी प्रकार के हमले में 15 साल पहले गई थी बेनजीर भुट्टो की जान वजीराबाद में अपने 'आजादी' मार्च दौरान गुरुवार को हुई फायरिंग में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हमले में एक शख्स की मौत हुई है, वहीं कुल 9 लोग जख्मी हैं। घटना जफराली खान चौक की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान इस्माइल ने कहा कि खान के पैर में "

read more
यूक्रेन संघर्ष ने राजनीतिक रूप से लाभ उठाने की गुंजाइश बढ़ा दी है: जयशंकर
International यूक्रेन संघर्ष ने राजनीतिक रूप से लाभ उठाने की गुंजाइश बढ़ा दी है: जयशंकर

यूक्रेन संघर्ष ने राजनीतिक रूप से लाभ उठाने की गुंजाइश बढ़ा दी है: जयशंकर कोलकाता। विदेश मंत्री एस जयशंकर का मानना है कि यूक्रेन संघर्ष ने राजनीतिक रूप से लाभ उठाने की गुंजाइश को नाटकीय तरीके से बढ़ा दिया है जहां व्यापार, ऋण और पर्यटन का इस्तेमाल दबाव वाले बिंदुओं के रूप में किया जा रहा है। जयशंकर ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर कहा कि वैश्वीकरण के राजनीतिक परिणामों ने प्रतिकूल असर डाला है और दुनिया रणनीतिक स्वायत्तता में फिर से हित तलाश रही है। उन्होंने बुधवार रात को आईआईएम कलकत्ता में एक व्याख्यान देते हुए कहा, ‘‘ वैश्वीकरण का अनौचित्य और कोविड का दबाव यूक्रेन के घटनाक्रम के कारण चीजों की कमी होने और लागत अधिक होने से और बढ़ा है। परिणामस्वरूप हम एक अधिक अनिश्चित और असुरक्षित अस्तित्व की ओर बढ़े हैं।’’ इसे भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस ने राजपरिवार के कुछ सदस्यों को उतारा, भाजपा ने कहा, ‘राजा रानी’ की जगह नहीं भारत ने रूस-यूक्रेन जंग पर तटस्थ रुख अपनाया है। भारत ने शांति की तथा कूटनीति के माध्यम से जंग को समाप्त करने की जरूरत बताई है। जयशंकर ने कहा कि व्यापार से लेकर पर्यटन तक हर चीज का ‘शस्त्रीकरण’ अंतरराष्ट्रीय मामलों में और अधिक बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि किस तरह व्यापार, संपर्क, ऋण, संसाधन और यहां तक पर्यटन भी राजनीतिक दबाव के बिंदु बन गये हैं। यूक्रेन संघर्ष ने राजनीतिक रूप से लाभ उठाने की गुंजाइश को बढ़ा दिया है।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के पास अब वैश्विक परिदृश्य को आकार देने की क्षमता है और उसकी यह जिम्मेदारी भी है जैसा कि चतुष्कोणीय सुरक्षा संवाद (क्यूएसडी) या क्वाड जैसी प्रणालियों में व्यक्त किया गया है।

read more
पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित 20 लाख बच्चे अब भी नहीं जा रहे विद्यालय: संयुक्त राष्ट्र
International पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित 20 लाख बच्चे अब भी नहीं जा रहे विद्यालय: संयुक्त राष्ट्र

पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित 20 लाख बच्चे अब भी नहीं जा रहे विद्यालय: संयुक्त राष्ट्र इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान में इस साल गर्मी में बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में अब भी 20 लाख बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे। संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) के मुताबिक मध्य जून में आई बाढ़ के कारण करीब 27 हजार विद्यालय क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गये। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा कि बाढ़ का पानी पूरी तरह घटने में अभी महीनों लग जाएंगे। एजेंसी के मुताबिक कुछ स्थानों पर केवल स्कूल की छतें अभी दिखनी शुरू हुई हैं, जबकि बाकी हिस्सा अब भी पानी में डूबा है। इस भीषण बाढ़ में 1735 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3.

read more
पाकिस्तान में चीनी चिकित्सक को निशाना बनाने की साजिश रच रहा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
International पाकिस्तान में चीनी चिकित्सक को निशाना बनाने की साजिश रच रहा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

पाकिस्तान में चीनी चिकित्सक को निशाना बनाने की साजिश रच रहा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार कराची। सिंध पुलिस ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में एक चीनी चिकित्सक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया। मीडिया की खबरों में कहा गया है। आरोपी सितंबर में कराची में चीनी दंत चिकित्सकों पर इसी तरह के हमले के अपराधियों से जुड़ा था। ‘डॉन’ अखबार के हवाले से सिंध पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि विभाग के कर्मियों ने संघीय खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर कराची में एक अभियान चलाया और प्रतिबंधित संगठन सिंध रिवोल्यूशनरी आर्मी (एसआरए) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया।

read more
Breaking | पाकिस्तान में रैली के दौरान फायरिंग में घायल हुए इमरान खान, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हमलावर गिरफ्तार
International Breaking | पाकिस्तान में रैली के दौरान फायरिंग में घायल हुए इमरान खान, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हमलावर गिरफ्तार

Breaking | पाकिस्तान में रैली के दौरान फायरिंग में घायल हुए इमरान खान, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हमलावर गिरफ्तार पाकिस्तान के  वजीराबाद में अपनी 'असली आजादी' रैली के दौरान गुरुवार को हुई फायरिंग में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के पैर में चोट लग गई। एआरवाई न्यूज के मुताबिक घटना जफराली खान चौक पर हुई। घटना में चार अन्य घायल भी हुए हैं। पाकिस्तान में इमरान खान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ रैली निकाल रहे थे इसी दौरान उन पर किसी अज्ञात ने फायरिंग कर दी। इमरान खान को केवल पैर पर चौट आयी हैं। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्हें दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करके अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया हैं।  पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि बदमाशों ने इमरान खान पर एके-47 से गोली मारी गयी। उन्होंने कहा कि यह एक 'लक्षित हमला' था। पूर्व मंत्री असद उमर के अनुसार, इमरान खान को लाहौर के अस्पताल ले जाया गया। इसे भी पढ़ें: Bigg Boss VS Shalin Bhanot | बिग बॉस ने शालीन को चिकन देने से किया इंकार, चिक-चिक पर चिल्लाई अर्चना गौतम

read more
इजराइल हिंसा: पुलिस से झड़प में दो फलस्तीनियों की मौत
International इजराइल हिंसा: पुलिस से झड़प में दो फलस्तीनियों की मौत

इजराइल हिंसा: पुलिस से झड़प में दो फलस्तीनियों की मौत इजराइल के सुरक्षा बलों ने पश्चिमी तट में बृहस्पतिवार को एक फलस्तीनी की हत्या कर दी जबकि पूर्वी यरूशलम में एक पुलिस अधिकारी को चाकू मारने के बाद एक अन्य फलस्तीनी को गोली मार दी गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। इजराइल में इसी सप्ताह राष्ट्रीय चुनाव कराये गये और मतों की गिनती के अंतिम चरण में होने के बीच यह हिंसा हुयी है। इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री वेंजामिन नेतन्याहू को उनके दक्षिणपंथी सहयोगियों की मदद से बहुमत मिलने की संभावना है।

read more
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने हत्या के मामले में भारतीय संदिग्ध, जानकारी देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम
International ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने हत्या के मामले में भारतीय संदिग्ध, जानकारी देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने हत्या के मामले में भारतीय संदिग्ध, जानकारी देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने क्वीन्सलैंड में 2018 में एक समुद्र तट पर 24 साल की ऑस्ट्रेलियाई महिला की कथित हत्या कर भारत भाग जाने वाले भारतीय चिकित्सा सहायक को पकड़ने में मदद के लिए सूचना देने वाले को दस लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। क्वीन्सलैंड पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि टोया कॉर्डिंगली 21 अक्टूबर 2018 को केयर्न्स से 40 किलोमीटर दूर वांगेटी बीच पर अपने कुत्ते को घुमा रही थीं तभी उनकी हत्या कर दी गयी।

read more
इजराइल चुनाव: 90 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी होने के साथ नेतन्याहू सत्ता में वापसी की ओर
International इजराइल चुनाव: 90 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी होने के साथ नेतन्याहू सत्ता में वापसी की ओर

इजराइल चुनाव: 90 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी होने के साथ नेतन्याहू सत्ता में वापसी की ओर इजराइल के आम चुनाव में करीब 90 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती के साथ, अनुभवी राजनेता बेंजामिन नेतन्याहू दोबारा से प्रधानमंत्री बनने की ओर बढ़ रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। दरअसल, इजराइल की संसद में 120 सीटें हैं। नेतन्याहू की लिकुड पार्टी और उसके सहयोगियों के इनमें से 65 सीटें जीतने का अनुमान है। ‘यरुशलम पोस्ट’ अखबार ने केंद्रीय निर्वाचन समिति के आंकड़ों के हवाले से कहा कि लिकुड पार्टी के नेता नेतन्याहू (73) लगभग 90 फीसदी मतपत्रों की गिनती के बाद निश्चित तौर पर इजराइल के अगले प्रधानमंत्री होंगे। नेतन्याहू गठबंधन में 65 एमके (इजरायल की संसद के सदस्य) शामिल होंगे, जबकि लैपिड ब्लॉक में 50 और हदाश-ताल में पांच शामिल होंगे। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 88.

read more
कटोरा लेकर चीन के दर पर पहुंचे शहबाज, जिनपिंग ने सुना दी खरी खरी, जानें इस दौरे से पाकिस्तान को क्या मिला?
International कटोरा लेकर चीन के दर पर पहुंचे शहबाज, जिनपिंग ने सुना दी खरी खरी, जानें इस दौरे से पाकिस्तान को क्या मिला?

कटोरा लेकर चीन के दर पर पहुंचे शहबाज, जिनपिंग ने सुना दी खरी खरी, जानें इस दौरे से पाकिस्तान को क्या मिला?

read more
70 सालों में हुआ ऐसा पहली बार, खुली किम की बारूदी फाइल, दागें 23 मिसाइल, टेंशन में आया जापान
International 70 सालों में हुआ ऐसा पहली बार, खुली किम की बारूदी फाइल, दागें 23 मिसाइल, टेंशन में आया जापान

70 सालों में हुआ ऐसा पहली बार, खुली किम की बारूदी फाइल, दागें 23 मिसाइल, टेंशन में आया जापान किम जोंग ने पलभर में पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा दी है। जो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ वो किम ने 2022 में कर दिया। उत्तर कोरिया ने बुधवार को 23 मिसाइलें दागीं। एक मिसाइल की दिशा तो दक्षिण कोरिया की ओर थी। वह दक्षिण कोरिया के तटवर्ती शहर सोक्चो से महज 60 किलोमीटर दूर समुद्र में गिरी। दक्षिण कोरिया ने कहा कि यह पहली बार है जब उत्तर कोरियाई मिसाइल हमारी जल सीमा के पास गिरी है। अबतक उत्तर कोरिया सियोल के आसपास मिसाइल टेस्ट कर उसे और अमेरिका को उकसा रहा था और दुनिया को डरा रहा था। लेकिन अब 1945 के बाद उसने सियोल के समुद्र तट के बेहद करीब 17 मिसाइलें फायर किए हैं। 1950-1953 के कोरियाई युद्ध के बाद पहली बार नार्दन लिमिट लाइन के दक्षिण में मिसाइल दागे गए हैं। सियोल के तट से करीब 57 किलोमीटर की दूरी पर से 17 शार्ट रेंज बेलेस्टिक मिसाइल दागे गए हैं। एक मिसाइल दक्षिण कोरियाई शहर सोकचु से केवल 40 मील की दूरी पर जा गिरा है। यही नहीं उत्तर कोरिया ने 2018 के बाद पहली बार कैंगोंग के बफर जोन में भी 100 राउंड आर्टलरी फायर की है। 

read more
अमेरिका जंग में उतर गया! बेलारूस खौफ से दहला, रूस का NATO पर सीधा हमला
International अमेरिका जंग में उतर गया! बेलारूस खौफ से दहला, रूस का NATO पर सीधा हमला

अमेरिका जंग में उतर गया! बेलारूस खौफ से दहला, रूस का NATO पर सीधा हमला क्या तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हो चुकी है?

read more
रूसी आक्रमण ने यूक्रेन के 140 लाख निवासियों को सबसे बड़े पलायन के लिए मजबूर किया: संयुक्त राष्ट्र
International रूसी आक्रमण ने यूक्रेन के 140 लाख निवासियों को सबसे बड़े पलायन के लिए मजबूर किया: संयुक्त राष्ट्र

रूसी आक्रमण ने यूक्रेन के 140 लाख निवासियों को सबसे बड़े पलायन के लिए मजबूर किया: संयुक्त राष्ट्र यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने लगभग 140 लाख निवासियों को “दशकों के सबसे तेज़ और सबसे बड़े पलायन” के लिए मजबूर किया, जिससे दुनिया भर में शरणार्थियों और विस्थापित लोगों की संख्या में10 करोड़ 30 लाख से अधिक की वृद्धि हुई है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी प्रमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी। शरणार्थियों के लिए संरा के उच्चायुक्त के प्रमुख फिलिपो ग्रैंडी ने परिषद को बताया कि यूक्रेन “अत्यंत कठिन परिस्थितियों में दुनिया की सबसे कठोर सर्दियों में से एक” का सामना करने जा रहा है। इसमें नागरिकों के लिए बुनियादी ढांचों का निरंतर विनाश भी शामिल है। मानवीय संगठनों ने हाल ही में अपनी ओर से प्रतिक्रिया को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा, “बहुत कुछ किया जाना चाहिए, जिसकी शुरुआत इस संवेदनहीन युद्ध की समाप्ति से होगी।” लेकिन “सैन्य स्थिति की संभावित लंबी प्रकृति” को देखते हुए, ग्रैंडी ने कहा कि उनकी एजेंसी यूक्रेन के अंदर और बाहर दोनों जगह भारी संख्या में लोगों की आवाजाही को लेकर तैयारी कर रही है। अपनी व्यापक ब्रीफिंग में, ग्रैंडी ने संयुक्त राष्ट्र के सबसे शक्तिशाली निकाय के सदस्यों से कहा कि यूक्रेन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन उनकी एजेंसी नेपिछले 12 महीनों मेंदुनिया भर में संघर्षों से उत्पन्न 37 आपात स्थितियों का जवाब दिया है।

read more
बाइडन ने रिपब्किलन नेताओं पर निशाना साधा , कहा- पिछले दो साल में राजनीतिक हिंसा के मामले खतरनाक रूप से बढ़े
International बाइडन ने रिपब्किलन नेताओं पर निशाना साधा , कहा- पिछले दो साल में राजनीतिक हिंसा के मामले खतरनाक रूप से बढ़े

बाइडन ने रिपब्किलन नेताओं पर निशाना साधा , कहा- पिछले दो साल में राजनीतिक हिंसा के मामले खतरनाक रूप से बढ़े अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश में छह दिन बाद होने वाले मध्यावधि चुनावों से पहले कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चुनावी धांधली को लेकर लगाए गए झूठे आरोपों और इनकी वजह से हुई हिंसा के कारण लोकतंत्र खतरे में है। बाइडन ने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति पर हुए हमले का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा लगाए गए चुनावों में धोखाधड़ी के झूठे आरोपों के कारण ‘पिछले दो साल में राजनीतिक हिंसा और मतदाताओं को डराने-धमकाने के मामले खतरनाक रूप से बढ़े हैं।’ बाइडन ने कहा, ‘‘अमेरिका में गर्वनर, संसद, अटॉर्नी जनरल और विदेश मंत्रालय से लेकर हर स्तर पर ऐसे उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं, जो चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अमेरिका में अराजकता का मार्ग है। यह अप्रत्याशित है। यह गैर-कानूनी है और यह अमेरिकी मूल्यों के अनुरूप नहीं है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने एमएजीए (‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ यानी ‘अमेरिका को फिर से महान बनाओ’) नारे का समर्थन करने वाले रिपब्किलन नेताओं पर निशाना साधा और राजनीतिक हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की।

read more
ईरान को संयुक्त राष्ट्र के लैंगिक समानता से जुड़े वैश्विक निकाय से बाहर करने का प्रयास करेगा: अमेरिका
International ईरान को संयुक्त राष्ट्र के लैंगिक समानता से जुड़े वैश्विक निकाय से बाहर करने का प्रयास करेगा: अमेरिका

ईरान को संयुक्त राष्ट्र के लैंगिक समानता से जुड़े वैश्विक निकाय से बाहर करने का प्रयास करेगा: अमेरिका अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की कि वह महिलाओं व लड़कियों के अधिकारों के उल्लंघन और सितंबर में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए की गई कार्रवाई को लेकर ईरान को संयुक्त राष्ट्र के लैंगिक समानता से जुड़े वैश्विक निकाय से बाहर करने का प्रयास करेगा। ईरान में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय युवती की मौत के विरोध में लोग सितंबर से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ईरान को ‘कमिशन ऑन द स्टेटस ऑफ वीमेन’ से हटाने के लिए अन्य देशों के साथ काम करने के अमेरिका के इरादे को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों का हनन करने वाले किसी भी देश की ‘किसी भी अंतरराष्ट्रीय या संयुक्त राष्ट्र के निकाय में कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए।’

read more
उत्तर कोरिया ने 23 मिसाइल दागी, दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी
International उत्तर कोरिया ने 23 मिसाइल दागी, दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी

उत्तर कोरिया ने 23 मिसाइल दागी, दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को 23 मिसाइल दागे जाने के बाद एक दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले के सायरन बजाए गए और लोगों को भूमिगत बंकरों में ले जाया गया। उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल में कम से कम एक की दिशा एक दक्षिण कोरियाई द्वीप की ओर थी। हालांकि वह मिसाइल दोनों प्रतिद्वंद्वियों की समुद्री सीमा के पास गिरी। दक्षिण कोरिया ने भी जवाबी कार्रवाई के तहत उसी सीमा क्षेत्र में अपनी मिसाइल दागी।

read more
ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि 1980 के दशक से अमेरिकी हमलावर ऑस्ट्रेलिया में आ रहे हैं
International ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि 1980 के दशक से अमेरिकी हमलावर ऑस्ट्रेलिया में आ रहे हैं

ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि 1980 के दशक से अमेरिकी हमलावर ऑस्ट्रेलिया में आ रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने बुधवार को देश के उत्तरी क्षेत्र के लिए नियोजित बी-52 सुविधाओं के बड़े उन्नयन के महत्व को कमतर करते हुए कहा कि परमाणु-सक्षम अमेरिकी बमवर्षक 1980 के दशक से क्षेत्र में आते रहे हैं। चीन ने इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में टिंडल स्थित ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना अड्डे पर लंबी दूरी तक मार करने वाले छह बमवर्षक विमान तैनात करने की अमेरिकी योजना की निंदा की और कहा कि इस कदम से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता कमजोर होगी। इसने क्षेत्र में संभावित हथियारों की होड़ की भी चेतावनी दी। यह पूछे जाने पर कि क्या बी-52 सुविधाओं का उन्नयन संबंधी कार्य बहुत भड़काऊ साबित हो सकता है, ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि यहां सभी को निश्चिंत होने की जरूरत है। मार्लेस ने कहा, हम जिस बारे में बात कर रहे हैं वह टिंडल में बुनियादी ढांचे में एक अमेरिकी निवेश है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए उस बुनियादी ढांचे को अधिक सक्षम बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, जहां तक अमेरिकी बमवर्षकों की बात है, वे 1980 के दशक से ऑस्ट्रेलिया आ रहे हैं। वे 2005 से ऑस्ट्रेलिया में प्रशिक्षण कार्य में शामिल हैं। यह सब एक पहल का हिस्सा है जिसे 2017 में शुरू किया गया था। मार्लेस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टिंडल उन्नयन का महत्वपूर्ण लाभार्थी होगा।

read more
कोरोना वायरस: चीन ने आईफोन के कारखाने के पास लोगों की आवाजाही बंद की
International कोरोना वायरस: चीन ने आईफोन के कारखाने के पास लोगों की आवाजाही बंद की

कोरोना वायरस: चीन ने आईफोन के कारखाने के पास लोगों की आवाजाही बंद की चीन के मध्य शहर झेंगझोऊ में कोरोना वायरस के 64 मामले सामने आने के बाद एक औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई। शहर में संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच ऐप्पल इंक आईफोन के कर्मचारी उसके कारखाने से चले गए हैं। हालांकि सरकार की ओर से की गई घोषणा में इस बात का उल्लेख नहीं है किझेंगझोऊ हवाई अड्डे के आर्थिक क्षेत्र को पृथक किए जाने का फॉक्सकॉन कारखाने में सामने आए मामलों से कोई संबंध है या नहीं। घोषणा क्यों की गई, इसका भी कोई जिक्र नहीं किया गया। घोषणा के अनुसार, खाद्य पदार्थों व चिकित्सकीय सामग्री पहुंचाने वालों के अलावा वहां एक सप्ताह तक किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, झेंगझोऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64 मामले सामने आए। शहर की आबादी करीब 1.

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero