प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर सदन में हंगामा
National प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर सदन में हंगामा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर सदन में हंगामा छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत चावल के वितरण में अनियमितता करने का आरोप लगाया और सदन की समिति से जांच कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विपक्षी विधायक सदन के गर्भगृह में आ गए और स्वत: ही निलंबित हो गए। सदन में उस समय अप्रिय स्थिति पैदा हो गयी जब भाजपा सदस्यों ने धरना देने के दौरान कुछ कागज फाड़े और उसे आसंदी की ओर फेंक दिया। विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में मार्च 2020 से नवंबर 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत केंद्र सरकार द्वारा वितरित किए जाने वाले मुफ्त चावल की मात्रा को लेकर सवाल किया। जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इस अवधि के दौरान योजना के तहत राज्य को केंद्र से 27.

read more
ममता ने गंगासागर मेले के राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने की मांग की
National ममता ने गंगासागर मेले के राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने की मांग की

ममता ने गंगासागर मेले के राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने की मांग की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मांग की है कि केंद्र राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले में अगले सप्ताह आयोजित होने वाले वार्षिक गंगासागर मेले को राष्ट्रीय दर्जा दे। बनर्जी ने यह भी कहा कि तीर्थयात्रियों को सागर द्वीप तक आसानी से पहुंचने में मदद करने के लिए मुरी गंगा नदी पर एक पुल बनाने के उनके बार-बार के अनुरोध पर केंद्र ने कोई ध्यान नहीं दिया है। बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार इसके निर्माण के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “केंद्र सरकार कुंभ मेले के लिए भारी धनराशि प्रदान कर रही है। लेकिन वह गंगासागर मेले को कुछ भी उपलब्ध नहीं करा रही है। यही कारण है कि मैं उनसे इसे राष्ट्रीय मेला घोषित करने का अनुरोध करूंगी, ताकि हमें कुछ निधि मिल सके।” मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब वह केंद्र से यह मांग कर रही हैं। बनर्जी आठ से 16 जनवरी के बीच होने वाले आगामी गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार दोपहर सागर द्वीप पहुंचीं। उन्होंने तीन हेलीपैड का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर “एक अनूठा मेला” है, क्योंकि मेला स्थल सागर द्वीप तक पहुंचने का एकमात्र साधन जलमार्ग को पार करना है।

read more
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य आम आदमी के मन से डर को दूर करना है
National राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य आम आदमी के मन से डर को दूर करना है

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य आम आदमी के मन से डर को दूर करना है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद आम आदमी के मन से डर को दूर करना और महंगाई और युवाओं में बेरोजगारी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। बागपत-शामली सीमा पर बड़ौत में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 110 दिनों में 3000 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बावजूद उन्हें टी-शर्ट में न तो थकान महसूस हो रही है, और न ही ठंड लग रही है। मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मैं उन्हें मित्र (दोस्त) कहता हूं, लेकिन मित्रों का काम नही करते यह लोग, हमारा छोड़ो जनता के मित्रों का काम नही करते यह लोग, क्योंकि आपके मित्र होते तो आपको यह देश की सच्चाई दिखाते, बेरोजगारी के बारे में बताते, महंगाई के बारे में बताते। मगर नहीं, यह तो आपको अफ्रीका से आने वाले चीतों के बारे में बताते है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया जनता की बात नहीं उठाती है। लेकिन वे न तो मेरे और न ही लोगों के दोस्त होने का कर्तव्य निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, चूंकि मीडिया लोगों के मुद्दों को उजागर नहीं कर रहा है, इसलिए हमने संसद में नोटबंदी, गलत जीएसटी, मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी से संबंधित मुद्दों को उठाने के बारे में सोचा, लेकिन वहां माइक बंद कर दिया। एक तरफ मीडिया बात नही उठाती दूसरी तरफ माइक बंद कर देते हैं, इसलिए हमने सोचा कि जनता के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर चलकर जनता की आवाज सुने, जनता से बातचीत करें। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का फोकस लोगों के डर को दूर करना और महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाना है। यात्रा के दौरान सर्दियों में टी-शर्ट पहनने की चर्चा के बीच उन्होंने कहा कि मीडिया उनके पहनावे को दिखा रहा है लेकिन उनके साथ फटे कपड़े और शर्ट और टी-शर्ट पहने गरीब किसानों और मजदूरों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बैठक में संक्षिप्त संबोधन के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उप्र चरण की भारत जोड़ो यात्रा बृहस्पतिवार सुबह शामली से फिर शुरू होगी, जहां से यह हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगी।

read more
इसरो की अगले महीने एसएसएलवी की दूसरी विकास उड़ान की योजना
National इसरो की अगले महीने एसएसएलवी की दूसरी विकास उड़ान की योजना

इसरो की अगले महीने एसएसएलवी की दूसरी विकास उड़ान की योजना भारत जब अगले महीने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) की परीक्षण उड़ान संचालित करेगा तो अंतरिक्ष आधारित विमान निगरानी प्रणाली का परीक्षण भी करेगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एसएसएलवी पिछले साल सात अगस्त को अपनी पहली विकास उड़ान में असफल रहा था। इसका उद्देश्य 500 किलोग्राम तक के उपग्रहों को तलीय कक्षा में भेजना है। एसएसएलवी की दूसरी विकास उड़ान अगले महीने संचालित हो सकती है। यदि यह सफल रही तो इसरो को 10 से 500 किलोग्राम तक वजन के छोटे उपग्रहों के लिए मांग आधारित प्रक्षेपण सेवा शुरू करने का अवसर मिलेगा। इसरो के अध्यक्ष एस.

read more
उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कहा कि अदालतें सरकार के ‘अवैध फैसलों’ को वैध बनाने के लिए स्थापित नहीं की गई हैं
National उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कहा कि अदालतें सरकार के ‘अवैध फैसलों’ को वैध बनाने के लिए स्थापित नहीं की गई हैं

उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कहा कि अदालतें सरकार के ‘अवैध फैसलों’ को वैध बनाने के लिए स्थापित नहीं की गई हैं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने बुधवार को कहा कि अदालतें सरकार के ‘अवैध फैसलों’ को विधिमान्य बनाने के लिए नहीं गठित की गई हैं। पार्टी ने नोटबंदी की कवायद को वैध ठहराने के फैसले को ‘आर्थिक नसंहार’ का बचाव करने जैसा करार दिया। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में लिखा गया है कि उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने वर्ष 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को वैध करार दिया, जबकि ‘‘ देश को न्यायमूर्ति (बी.

read more
तमिलनाडु: कांग्रेस विधायक इवेरा का निधन, राहुल, खरगे ने शोक जताया
National तमिलनाडु: कांग्रेस विधायक इवेरा का निधन, राहुल, खरगे ने शोक जताया

तमिलनाडु: कांग्रेस विधायक इवेरा का निधन, राहुल, खरगे ने शोक जताया तमिलनाडु में इरोड पूर्व सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई.

read more
साइंस कांग्रेस में संक्रामक रोग विशेषज्ञों ने कहा कि कोविड में स्टेरॉयड के विवेकपूर्ण उपयोग में सबक सीखा
National साइंस कांग्रेस में संक्रामक रोग विशेषज्ञों ने कहा कि कोविड में स्टेरॉयड के विवेकपूर्ण उपयोग में सबक सीखा

साइंस कांग्रेस में संक्रामक रोग विशेषज्ञों ने कहा कि कोविड में स्टेरॉयड के विवेकपूर्ण उपयोग में सबक सीखा कोविड-19 महामारी के दौरान स्टेरॉयड का अंधाधुंध इस्तेमाल म्यूकरमायकोसिस के मामलों में वृद्धि के पीछे एक प्रमुख कारक था। एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने बुधवार को भारतीय विज्ञान कांग्रेस में यह बात कही। वर्ष 2021 में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों में गंभीर लेकिन दुर्लभ फंगल संक्रमण म्यूकरमायकोसिस के काफी मामले देखने को मिले थे। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में बाल रोग और संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ तनु सिंघल ने कहा कि महामारी ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने और स्टेरॉयड जैसी दवाओं के विवेकपूर्ण इस्तेमाल सहित कई सबक सिखाए। मंगलवार से शुरू हुई पांच दिवसीय विज्ञान कांग्रेस में ‘कोविड-19 से जुड़े माध्यमिक संक्रमण’ पर एक प्रस्तुति देते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की। सम्मेलन से इतर डॉ सिंघल ने पीटीआई-से कहा कि भारत में मई 2021 तक कोविड-19-संबंधित म्यूकरमायकोसिस के 50,000 से ज्यादा मामले आए थे। डॉ सिंघल ने कहा कि राज्यों के बीच महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में म्यूकरमायकोसिस या ‘ब्लैक फंगस’ संक्रमण के मामले दर्ज किए गए और इसके कई कारण हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से एक हमारा पर्यावरण है जहां कचरे के सड़ने, उष्णकटिबंधीय जलवायु और आर्द्रता के कारण फंगल रोगाणुओं की संख्या अधिक होती है।’’ संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा कि महामारी के मद्देनजर अस्थायी कोविड-19 उपचार केंद्र स्थापित किए गए थे और अस्पतालों में अच्छा ‘वेंटिलेशन’ नहीं था तथा फंगल संक्रमण की ज्यादा आशंका थी। यह पूछे जाने पर कि कोविड-19 के कम मामलों के बीच क्या म्यूकरमायकोसिस के मामले अब भी आ रहे हैं, डॉ सिंघल ने कहा, ‘‘शायद ही कोई नया मामला हो क्योंकि वायरस (कोरोना वायरस) अब कम संक्रामक है, लोगों को टीका लगाया गया है, बीमारी (कोविड-19) की गंभीरता कम है तथा स्टेरॉयड का इस्तेमाल कम हो गया है।

read more
प. बंगाल के राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत की
National प. बंगाल के राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत की

प. बंगाल के राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत की पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को राज्यपाल सी.

read more
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग अब उत्तर प्रदेश के निवासी होने पर गर्व महसूस करते हैं
National योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग अब उत्तर प्रदेश के निवासी होने पर गर्व महसूस करते हैं

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग अब उत्तर प्रदेश के निवासी होने पर गर्व महसूस करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उनके राज्य के लोगों को ‘उत्तर प्रदेश का निवासी होने’ पर अब गर्व महसूस होता है, जबकि पांच साल पहले तक ऐसा नहीं होता था। लखनऊ में अगले महीने होने वाले ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ से पहले आदित्यनाथ दो दिन के लिए मुंबई के दौरे पर हैं। यहां वह रोडशो करेंगे और उद्योग जगत तथा बॉलीवुड के लोगों से मिलेंगे। मुंबई में बसे उत्तर प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘‘पांच साल पहले, देश-विदेश, कहीं पर भी उत्तर प्रदेश के लोग अपनी पहचान नहीं बताते थे, अपने पैतृक स्थान के बारे में बात तक नहीं करते थे। लेकन अब राज्य के लोगों को यह कहने में गर्व महसूस होता हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब लोगों को (खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताने पर) शर्म या झिझक नहीं होती है।’’ उत्तर प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता में आई थी। इस संदर्भ में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ, जब प्रदेश में पांच साल के शासन के बाद पार्टी दो तिहाई बहुमत से दोबारा सत्ता में लौटी। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी सरकार द्वारा किए गए कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण यह संभव हुआ।’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले पांच साल में हर क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘एक्सप्रेस-वे, हवाई संपर्क, मेट्रो और रेलवे नेटवर्क सहित तमाम बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है। नदियों को जलमार्गों में तब्दील किया जा रहा है। हमारे यहां चार-लेन की सड़कें हैं, हवाई अड्डे और मेट्रो रेल है।’’ उन्होंने दावा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार के कार्यकाल में कोई साम्प्रदायिक दंगे नहीं हुए हैं।

read more
खरगे बृहस्पतिवार को बिहार में कांग्रेस की पदयात्रा की शुरुआत करेंगे
National खरगे बृहस्पतिवार को बिहार में कांग्रेस की पदयात्रा की शुरुआत करेंगे

खरगे बृहस्पतिवार को बिहार में कांग्रेस की पदयात्रा की शुरुआत करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बृहस्पतिवार को बिहार में बांका जिले से पार्टी की राज्यव्यापी पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर 1,200 किलोमीटर लंबी पदयात्रा 17 जिलों से गुजरेगी और गया में संपन्न होगी। बिहार कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़ ने पीटीआई-से कहा, “ कांग्रेस अध्यक्ष पांच जनवरी को बांका के मंदार पर्वत क्षेत्र से पदयात्रा को रवाना करेंगे। उनके पूर्वाह्न करीब 11.

read more
मुर्मू ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरा अपेक्षाकृत अधिक गंभीर है
National मुर्मू ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरा अपेक्षाकृत अधिक गंभीर है

मुर्मू ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरा अपेक्षाकृत अधिक गंभीर है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरे को अपेक्षाकृत अधिक गंभीर बताते हुए बुधवार को कहा कि हमें सुधार के उपाय तत्काल करने होंगे। राष्ट्रपति पाली जिले के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का उद्घाटन कर रही थीं। उन्होंने कहा, जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरा अपेक्षाकृत अधिक गंभीर है। बढ़ते तापमान, समुद्र के स्तर और मौसम की अनिश्चितताओं का प्रभाव काफी स्पष्ट है। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, हमें सुधार के उपाय तत्काल करने होंगे।

read more
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने विजय चौक पर खुद को लगाई आग
National दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने विजय चौक पर खुद को लगाई आग

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने विजय चौक पर खुद को लगाई आग पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर विजय चौक के पास खुद को आग लगा ली। कुलदीप की पहचान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के तौर पर हुई है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया, जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, उसकी गर्दन और सीने में जलन हुई है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि कुलदीप मानसिक रूप से बीमार रहा है। वह फिलहाल दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा में तैनात थे। 

read more
अंजलि केस के 72 घंटे… मौत की उलझी गुत्थी और पुलिस की भटकाने वाली थ्योरी
National अंजलि केस के 72 घंटे… मौत की उलझी गुत्थी और पुलिस की भटकाने वाली थ्योरी

अंजलि केस के 72 घंटे… मौत की उलझी गुत्थी और पुलिस की भटकाने वाली थ्योरी भारत की राजधानी में मीलों तक एक 20 वर्षीय लड़की को कार के पहियों के नीचे घसीट कर ले जाने की जघन्य घटना में दिल्ली पुलिस की अनाड़ी जांच पर सवाल उठ रहे हैं। इस केस की जांच दिल्ली पुलिस ने कैसे की, इसका अंदाजा बस इसी बाक से लगा लीजिए कि हादसे के करीब 36 घंटे बाद पहली बार पता चला कि जो स्कूटी हादसे का शिकार बनी, उस स्कूटी पर एक नहीं बल्कि दो लड़कियां सवार थी। भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही से मौत) और 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद शराब के प्रभाव में कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। 1 जनवरीसुल्तानपुरी और कंझावला के बीच 12 किलोमीटर तक बलेनो कार के नीचे घसीटती रही पीड़िता का शव एसजीएम अस्पताल पहुंचा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार होने के बावजूद, शुरुआत में दिल्ली पुलिस के  डीसीपी ने सार्वजनिक रूप से हत्या और बलात्कार के आरोपों को खारिज किया। बाद में दिल्ली पुलिस ने प्रारंभिक पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के यौन उत्पीड़न से इनकार किया। हालांकि, "

read more
Lok Sabha Elections में हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी भाजपा, दक्षिण के 60 सीटों पर फोकस, बनाई खास रणनीति
National Lok Sabha Elections में हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी भाजपा, दक्षिण के 60 सीटों पर फोकस, बनाई खास रणनीति

Lok Sabha Elections में हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी भाजपा, दक्षिण के 60 सीटों पर फोकस, बनाई खास रणनीति 2024 चुनाव में भले ही अभी भी 1 साल से ज्यादा का वक्त है। लेकिन भाजपा इस की तैयारी में जुट गई है। लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतने के उद्देश्य से भाजपा ने दक्षिण भारत के राज्यों पर फोकस किया हुआ है। भाजपा दक्षिण भारत की 60 लोकसभा सीटों के लिए रणनीति बना चुकी है। इसको अब जमीन पर उतारने की कोशिश भी की जा रही है। मिशन दक्षिण की शुरुआत भाजपा तेलंगाना से करेगी। तेलंगाना में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 7 जनवरी को तेलंगाना के सभी 119 विधानसभा सीटों पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। भाजपा तेलंगाना की 90 विधानसभा सीटों पर पूरी तरीके से फोकस कर रही है।  इसे भी पढ़ें: Mumbai में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम

read more
‘कोई अगर हमको शराब पीते दिख गया तो उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर जेल में डाल देंगे’, तेज प्रताप का बयान
National ‘कोई अगर हमको शराब पीते दिख गया तो उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर जेल में डाल देंगे’, तेज प्रताप का बयान

‘कोई अगर हमको शराब पीते दिख गया तो उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर जेल में डाल देंगे’, तेज प्रताप का बयान बिहार में राजनीतिक हलचल जबरदस्त तरीके से गर्म रहती है। हाल में जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद सियासत भी शुरू हो गई थी। इन सब के बीच बिहार सरकार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि शराब से मरने वाले लोगों को मुआवजा नहीं दिया जाना चाहिए। आपको बता दें कि सारण में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद भाजपा ने मुआवजे की मांग की थी। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा था कि जहरीली शराब से मौत मामले में सरकार किसी को मुआवजा नहीं देगा। जो शराब पिएगा, वह मरेगा। हालांकि इस को लेकर नीतीश कुमार की खूब आलोचना भी हुई थी।  इसे भी पढ़ें: पटना में पेपर लीक के बाद छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने BSSC परीक्षार्थियों पर किया लाठीचार्ज

read more
Jaislamer जाने वालों को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर जॉय राइड का आनंद, वन नियमों के उल्लंघन के कारण हुई बंद
National Jaislamer जाने वालों को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर जॉय राइड का आनंद, वन नियमों के उल्लंघन के कारण हुई बंद

Jaislamer जाने वालों को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर जॉय राइड का आनंद, वन नियमों के उल्लंघन के कारण हुई बंद जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर के सम इलाके में हाल ही में आरटीडीसी की ओर से शुरू गई हेलीकॉप्टर जॉय राइड को वन नियमों के उल्लंघन के चलते बंद कर दी गई है। दो मंत्रियों व राजस्थान पर्यटन विकास निगम आरटीडीसी ने हाल ही में इसका उद्घाटन किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस हेलीपैड से उड़ान का संचालन किया जा रहा था, वह डेजर्ट नेशनल पार्क (डीएनपी) से सटे इको-सेंसिटिव ज़ोन (ईएसजेड) में स्थित है जो लुप्तप्राय पक्षी गोडावण का निवास स्थान है। जानकारी के अनुसार, इस तरह की गतिविधियों के लिए कोई पर्यावरणीय मंजूरी नहीं दी गई थी।

read more
Kanjhawala Accident Case में मृतक युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, पेट में शराब का अंश नहीं मिला
National Kanjhawala Accident Case में मृतक युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, पेट में शराब का अंश नहीं मिला

Kanjhawala Accident Case में मृतक युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, पेट में शराब का अंश नहीं मिला नयी दिल्ली। दिल्ली में एक कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से जान गंवाने वाली युवती के पारिवारिक चिकित्सक ने उसकी सहेली के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने घटना वाली रात बहुत शराब पी रखी थी। चिकित्सक ने कहा कि युवती के पोस्टमार्टम में उसके पेट में शराब का अंश नहीं मिला। पीड़ित युवती की सहेली उसकी स्कूटी पर पीछे बैठी थी। सहेली ने मीडिया को बताया था कि अंजलि शराब के नशे में थी और उसने उस रात दोपहिया वाहन चलाने पर जोर दिया था। अंजलि की स्कूटी को नववर्ष वाली रात को एक कार ने टक्कर मार दी थी और दुर्घटना के बाद वह कार में फंसकर 12 किलोमीटर तक घसटती गई थी। उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था। कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पांचों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। भूपेश ने संवाददाताओं से कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पेट के अंदर खाना था। यदि उसने शराब पी रखी होती, तो रिपोर्ट में एक रसायन की मौजूदगी का जिक्र होता। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि (पेट के अंदर) केवल भोजन का पता चला है।’’ भूपेश ने कहा कि यह सामान्य हत्या नहीं थी। चिकित्सक ने कहा कि किसी हत्या को तब क्रूर माना जाता है जब पीड़ित को मौत से पहले क्रूरता से प्रताड़ित किया जाता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसे 40 चोटें आई थीं। पीड़ित की सहेली ने पहले कहा था कि युवती को अपनी कार से घसीटने के आरोपी पांच व्यक्तियों ने जानबूझकर उसे मार डाला क्योंकि वे यह जानने के बावजूद गाड़ी चलाते रहे कि वह वाहन के नीचे फंसी हुई है। अंजलि की सहेली ने उस भयावह रात को याद करते हुए ने कहा कि वे नए साल की पूर्व संध्या पर एक होटल में कुछ दोस्तों से मिलने गए थे और आरोप लगाया है कि पार्टी के बाद नशे में होने के बावजूद अंजलि स्कूटी चलाना चाहती थी। पुलिस को अंजलि की सहेली का पता सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद चला था। अन्य चश्मदीद गवाहों के विपरीत, अंजलि की सहेली ने दावा किया कि उस कार में कोई संगीत नहीं चल रहा था जिसने उन्हें टक्कर मारी और दावा किया कि चालक को पता था कि अंजलि पहियों के नीचे घिसट रही है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़िता को बदनाम करने के प्रति आगाह किया और सहेली के दावों की जांच की मांग की। पीड़िता की सहेली ने कहा कि टक्कर के बाद, अंजलि कार के नीचे फंस गई और उसे वाहन द्वारा घसीटा गया, जिसमें सवार लोगों ने एक बार भी कार की गति धीमी करने या युवती को बचाने की कोशिश नहीं की। अंजलि की सहेली ने कहा कि उसने दुर्घटना के बारे में किसी को नहीं बताया क्योंकि वह डरी हुई थी और उसे डर था कि इसके लिए उसे ही दोषी ठहराया जाएगा।

read more
लड़की को चाकू मारने के बाद खुद को घायल करने वाले युवक की हालत में सुधार : पुलिस
National लड़की को चाकू मारने के बाद खुद को घायल करने वाले युवक की हालत में सुधार : पुलिस

लड़की को चाकू मारने के बाद खुद को घायल करने वाले युवक की हालत में सुधार : पुलिस बेंगलुरु। बेंगलुरु में जिस छात्र ने एक लड़की को छुरा मारने के बाद खुद की जान लेने की कोशिश की थी वह अब चोटों से उबर रहा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पवन कल्याण नृपतुंगा विश्वविद्यालय का छात्र है, जबकि लयस्मिता प्रेसीडेंसी कॉलेज में पढ़ती थी। दोनों यहां से 65 किलोमीटर दूर कोलार के रहने वाले हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “पवन कल्याण अस्पताल में ठीक हो रहा है। उसने अपने सीने में चाकू मार लिया था, लेकिन चोट गंभीर नहीं थी। हमने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।” इसे भी पढ़ें: Mumbai में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम अधिकारी ने कहा कि पवन लयस्मिता से शादी करना चाहता था और इसके लिए वह उसके माता-पिता से अनुरोध कर रहा था, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने कहा कि वे सोमवार से कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। कॉलेज के सूत्रों ने कहा कि कल्याण ने कथित तौर पर प्रेसीडेंसी कॉलेज का एक फर्जी आईडी कार्ड बनाया और लयस्मिता को चाकू मारने के लिए कालेज में घुस गया। मंगलवार को लयस्मिता के माता-पिता ने न्याय की मांग को लेकर धरना दिया। इस संबंध में पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने आंदोलन खत्म किया।

read more
अच्छे मूड में हूं, वंदे भारत पथराव के बारे में पूछे जाने पर CM ममता ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
National अच्छे मूड में हूं, वंदे भारत पथराव के बारे में पूछे जाने पर CM ममता ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

अच्छे मूड में हूं, वंदे भारत पथराव के बारे में पूछे जाने पर CM ममता ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक के बाद एक पथराव की दो घटनाओं पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हाल ही में शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ती है। इसकी शुरुआत के कुछ दिनों बाद यानी दो दिनों में दो बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। जबकि ट्रेन पर पहला पथराव 2 जनवरी को मालदा के कुमारगंज स्टेशन से हुआ था। ट्रेन के सी-3 और सी-6 कोचों के शीशे तब टूट गए जब मंगलवार को एनजेपी यार्ड में ट्रेन के पहुंचने पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। पथराव में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन इन घटनाओं ने बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी भाजपा के बीच राजनीतिक गतिरोध पैदा कर दिया।

read more
Mumbai में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम
National Mumbai में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम

Mumbai में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई में हैं। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम है। उन्होंने कहा कि हमने हर क्षेत्र में काम किया और बिना भेद-भाव के, हर तबके को उसका लाभ दिया है। कोई नहीं कह सकता कि हमने भेदभाव किया। इसके साथ ही योगी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि कोई मुख्यमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से 2/3 के बहुमत के साथ सरकार बना रहा हो। उन्होंने कहा कि हमने 1.

read more
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुई शुरू, सरकार ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड
National त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुई शुरू, सरकार ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुई शुरू, सरकार ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-आईपीएफटी सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया। इस पूर्वोत्तर राज्य में फरवरी में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा-आईपीएफटी सरकार ने त्रिपुरा में विकास और कल्याण के कई कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास परियोजनाएं ‘हीरा’ (राजमार्ग, अंतरदेशीय जलमार्ग, रेलवे और वायुमार्ग) की अवधारणा पर आधारित होंगी और उन्होंने राज्य को पूरा सहयोग देकर अपना वादा निभाया है। साहा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य में छह राष्ट्रीय राजमार्ग हैं जबकि ‘कनेक्टिविटी’ को बढ़ावा देने के लिए सात और स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने लोगों से वादा किया था कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले एक ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया जाएगा। आज सरकार ने पिछले 58 महीनों में सभी मोर्चों पर किये गये अपने प्रदर्शन को सामने रखा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाममोर्चा के 25 साल के शासन को समाप्त करके 2018 में त्रिपुरा में भाजपा-इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन सत्ता में आया था। साहा ने 2018 से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून, आदिवासी कल्याण और घर और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हाल में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) दिया गया जबकि इससे पहले डीए की दो और किस्तें दी गईं थी। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब वाम मोर्चे के शासन से बेहतर है।

read more
Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं  ‘शूटर दादी’ प्रकाशी तोमर, राहुल के साथ आईं नजर
National Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं ‘शूटर दादी’ प्रकाशी तोमर, राहुल के साथ आईं नजर

Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं ‘शूटर दादी’ प्रकाशी तोमर, राहुल के साथ आईं नजर राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा 4 जनवरी की सुबह उत्तर प्रदेश के माविकला गांव से शुरू हुई। यात्रा तड़के गांव में आतिशबाजी के प्रदर्शन के बाद शुरू हुई। 3 जनवरी दोपहर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली यात्रा निवारा, सरूरपुर और बड़ौत से होकर गुजरते हुए ये आयलम में रुकी। जैसे ही उत्तर प्रदेश में यात्रा फिर से शुरू हुई, कांग्रेस ने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य से नफरत को खत्म करना बताया। भारतीय निशानेबाज प्रकाशी तोमर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गांव की प्रकाशी तोमर दुनिया की सबसे उम्रदराज शार्पशूटरों में से एक हैं। इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: मवीकलां में विश्राम के बाद फिर शुरू हुई यात्रा, रालोद कार्यकर्ताओं ने भी लिया हिस्साउत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यात्रा का स्वागत किया और जल्द ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इसमें शामिल हो गए। राहुल अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश का भ्रमण करेंगे। उनकी यात्रा 6 जनवरी को हरियाणा में फिर से प्रवेश करेगी, जिसके बाद 11 जनवरी से 20 जनवरी तक पंजाब में और 19 जनवरी को एक दिन हिमाचल प्रदेश में होगी। पार्टी नेताओं के अनुसार, यात्रा जम्मू-कश्मीर के कठुआ पहुंचेगी। 20 जनवरी को जिला और 30 जनवरी को श्रीनगर में समापन होगा।इसे भी पढ़ें: नीतीश ने कहा कि जदयू 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल नहीं होगी, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला हैजनवरी कंपकपाती ठंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सफेद टी शर्ट में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करना इन दिनों चर्चा में है और अमेठी से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सफेद टी शर्ट पहन कर यात्रा में शामिल हुए। अमेठी के 1200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता गाजियाबाद की लोनी सीमा पर मंगलवार को पदयात्रा में शामिल हुए।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता उनसे अमेठी संसदीय क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का भी आग्रह कर सकते हैं। 

read more
कांग्रेस नेता Siddaramaiah का आपत्तिजनक बयान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री को ‘पिल्ला’ कहा, Bommai ने खुद को जनता के प्रति वफादार बताया
National कांग्रेस नेता Siddaramaiah का आपत्तिजनक बयान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री को ‘पिल्ला’ कहा, Bommai ने खुद को जनता के प्रति वफादार बताया

कांग्रेस नेता Siddaramaiah का आपत्तिजनक बयान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री को ‘पिल्ला’ कहा, Bommai ने खुद को जनता के प्रति वफादार बताया कर्नाटक। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (बोम्मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक ‘पिल्ले’ की तरह हैं। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप राज्य में 5,495 करोड़ रुपये लाने में कथित तौर पर विफल रहने को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ यह टिप्पणी की। वहीं, मुख्यमंत्री बोम्मई ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धरमैया का बयान उनके (कांग्रेस नेता के) व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है। बोम्मई ने कहा कि वह एक ‘वफादार कुत्ते’ की तरह राज्य की जनता के प्रति वफादार हैं। बोम्मई ने कहा कि मोदी ‘कामधेनु’ (गाय) की तरह हैं, जिन्होंने कर्नाटक को कई परियोजनाएं दी हैं, जो देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुई थी। सिद्धरमैया ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोम्मई को कुछ साहस दिखाने की चुनौती दी। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बसवराज बोम्मई, आप नरेंद्र मोदी के सामने एक पिल्ले की तरह हैं। आप उनके सामने कांपते हैं।’’ सिद्धरमैया ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कर्नाटक के लिए विशेष आवंटन के रूप में 5,495 करोड़ रुपये की सिफारिश की थी। उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह को पत्र में लिखा कि 5,495 करोड़ रुपये देना हमारे लिए संभव नहीं है। उन्होंने सिंह से इस मुद्दे को छोड़ने के लिए कहा।’’ सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री से कहा कि कर्नाटक से लोकसभा में भाजपा के 25 सदस्य हैं। आप (बोम्मई) कर्नाटक में ‘ऑपरेशन लोटस’ के जरिए सत्ता में आए। यदि आपमें हिम्मत है तो केंद्र से 5,495 करोड़ रुपये लेकर दिखाएं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोम्मई ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब देगी। बोम्मई ने बेल्लारी में संवाददाताओं से कहा कि यह बयान कांग्रेस नेता के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है। बोम्मई ने कहा कि वफादार माने जाने वाले जानवर कुत्ते की तरह, वह भी वफादार रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सिद्धरमैया की तरह समाज को नहीं बांटा है। हमने दुर्भाग्य बांटने वाली कांग्रेस के विपरीत खुशियां दी है।

read more
पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
National पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया नयी दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरदासपुर क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की इस कोशिश का सुबह करीब आठ बजे पता चला और ऐसा बताया जा रहा है कि घुसपैठिया हथियारबंद था। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero