राजौरी में आतंकवादियों की गोलीबारी के 14 घंटे बाद आईईडी विस्फोट में दो भाई-बहन की मौत
National राजौरी में आतंकवादियों की गोलीबारी के 14 घंटे बाद आईईडी विस्फोट में दो भाई-बहन की मौत

राजौरी में आतंकवादियों की गोलीबारी के 14 घंटे बाद आईईडी विस्फोट में दो भाई-बहन की मौत जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के उस गांव में सोमवार को एक आईईडी विस्फोट में दो चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई, जहां 14 घंटे पहले ही आतंकवादियों ने चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। संभवत: सुरक्षा चूक के कारण विस्फोट की यह घटना हुई। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आतंकवादियों ने आईईडी (विस्फोटक उपकरण) रविवार को लगाया था और रविवार शाम गोलीबारी के बाद इलाके की घेराबंदी करने वाली पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा जांच किये जाने के दौरान विस्फोटक का पता नहीं चल सका था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि डांगरी गांव में रविवार को हुए हमले के पीड़ित प्रीतमलाल नाम के व्यक्ति के घर के पास हुए विस्फोट में समीक्षा शर्मा (16) और विहान कुमार शर्मा (4) की मौत हो गई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुए विस्फोट के समय मकान में लाल के रिश्तेदारों सहित कई लोग थे। दोनों घटनाओं में छह लोग मारे गये और 12 अन्य घायल हुए हैं। ग्राम सरपंच दीपक कुमार ने कहा कि यह पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से सुरक्षा में गंभीर चूक है। उन्होंने राजौरी में संवाददाताओं से कहा, “यह सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गंभीर सुरक्षा चूक है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।” घटना के कारण राजौरी शहर सहित पूरे जिले में प्रदर्शन होने और पूर्ण बंद की स्थिति रहने के बीच पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि आईईडी(विस्फोटक उपकरण) विस्फोट का मकसद वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाना था, जो वहां पहुंचने वाले थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए यह एक सुनियोजित हमला था। उन्होंने राजौरी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अधिकारी घटनास्थल पर देर से पहुंचे। तब तक घटना हो चुकी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें (हमलावरों को) मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’ डीजीपी ने घोषणा की है कि ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) को हथियारों से फिर से लैस किया जाएगा। दरअसल, कुछ प्रदर्शनकारी नेताओं और स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यदि अधिकारियों ने वीडीसी के हथियार वापस नहीं लिये होते तो घटना टाली जा सकती थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानपरिषद सदस्य विबोध गुप्ता ने आरोप लगाया कि वीडीसी की 60 प्रतिशत बंदूकें वापस ले ली गई हैं। गुप्ता ने डीजीपी से कहा, ‘‘यह बाल कृष्ण (नामक व्यक्ति) थे, जिनके पास एक बंदूक थी और उन्होंने जवाबी गोलीबारी की, जिससे आतंकी भागने को मजबूर हुए। उनके इस कार्य ने गांव के 40 से अधिक लोगों की जान बचाई।’’ डीजीपी ने प्रदर्शनकारियों से भी मुलाकात की, जो मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पहुंचने तक मृतकों की अंत्येष्टि करने से इनकार कर रहे थे। बाद में शाम में, सिन्हा गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सिन्हा ने ग्राम सरपंचों और पुलिस के साथ बैठक से पहले लोगों से कहा कि शोकाकुल परिवारों को हर सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आपने मुझसे जो (सुरक्षा चूक और उपायों के बारे में) कहा है, मैं वादा करता हूं कि हम विषय की तह तक जाएंगे। जो कुछ भी कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत होगी, वह की जाएगी।’’ उपराज्यपाल से मिलने के बाद प्रदर्शनकारी शवों को मंगलवार सुबह दफनाने के लिए सहमत हो गये। सिन्हा ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के डांगरी गांव में हुए आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस घटना में मारे गए नागरिकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम जांच के लिए डांगरी गांव पहुंच गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), जम्मू, मुकेश सिंह ने राजौरी में संवाददाताओं को बताया, “आईईडी एक बैग के नीचे रखा गया था।’’ जम्मू मंडल के आयुक्त रमेश कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेना और पुलिस व्यापक तलाश अभियान चला रही है। सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमले में दो आतंकवादी शामिल थे। राजौरी में हुए हमले के स्थान पर पहुंचे डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘मैं इसलिए आया हूं कि परिवारों के साथ एकजुट होना बहुत जरूरी है। इसलिए कश्मीर जाने के बजाय, मैं सीधे यहां आया। और भी आईईडी लगाये गये हो सकते हैं।’’ डीजीपी प्रदर्शन स्थल पर भी पहुंचे और कहा कि राजौरी के लोगों ने पूर्व में आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हत्याओं को लेकर मुझे दुख है। यह दुख का विषय है। यह वीडीसी को मजबूत करने का समय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई बंदूकें वापस नहीं ली जाएंगी.

read more
बागपत में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत और प्रबंधन में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता
National बागपत में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत और प्रबंधन में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता

बागपत में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत और प्रबंधन में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को यहां मवीकला में पहुंचेगी जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार की शाम को ही यहां पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करते हुए राहुल गांधी मंगलवार सुबह गाजियाबाद से उत्तर प्रदेश की यात्रा शुरू करेंगे और शाम को बागपत में पहुंच जाएंगे। मंगलवार की रात में वह मवीकलां में एक फार्म हाउस में रुकेंगे और बुधवार की सुबहमवीकलां से वह फिर आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी यात्रा के स्वागत और प्रबंधन में जुट गये हैं। पार्टी के जिला इकाई अध्यक्ष डॉ.

read more
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने स्मार्ट कक्षा परियोजना की शुरुआत की
National उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने स्मार्ट कक्षा परियोजना की शुरुआत की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने स्मार्ट कक्षा परियोजना की शुरुआत की उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की कक्षाओं को स्मार्ट कक्षाओं में बदलने की दिशा में एक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ‘‘संपर्क एफएलएन टीवी’’ और ‘‘संपर्क साइंस टीवी’’ का उद्घाटन किया। ‘‘संपर्क एफएलएन टीवी’’ ऐसा उपकरण है जो किसी भी टेलीविजन सेट को ‘‘क्विज़, वर्कशीट और एनिमेटेड’’ सामग्री की विशेषता वाले पाठों के साथ संवादपरक मंच में बदल देता है। यह बिना किसी इंटरनेट सुविधा के ऑफलाइन काम करता है।

read more
महाराष्ट्र के सरकारी कॉलेजों के सात हज़ार से ज्यादा रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए
National महाराष्ट्र के सरकारी कॉलेजों के सात हज़ार से ज्यादा रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए

महाराष्ट्र के सरकारी कॉलेजों के सात हज़ार से ज्यादा रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए महाराष्ट्र के सरकारी कॉलेजों के सात हज़ार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए। उनकी मांगों में छात्रावासों की गुणवत्ता में सुधार करना और सहायक तथा एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरना शामिल है। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान न देकर आपातकालीन सेवाओं को बंद करने पर विचार करने के लिए उन्हें मजबूर कर रही है जब कोरोना वायरस के स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के नए उपस्वरूप को लेकर आशंकाएं हैं। पत्रकारों से बात करते हुए, राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि उन्होंने रेज़िडेंट डॉक्टरों से वार्ता करने को कहा है और उनसे मामले को नहीं खींचने काआग्रह किया है। एमएआरडी ने हड़ताल का आह्वान किया है। उसका दावा है कि सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थी छात्रावासों की खराब गुणवत्ता के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। रेज़िडेंट डॉक्टरों ने 1,432 वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती और एसोसिएट और सहायक प्रोफेसर के खाली पदों को भरने की मांग की है।

read more
जेल अधिकारियों ने कहा कि शीजान खान के मामले में जेल मैनुअल का पालन किया जाएगा
National जेल अधिकारियों ने कहा कि शीजान खान के मामले में जेल मैनुअल का पालन किया जाएगा

जेल अधिकारियों ने कहा कि शीजान खान के मामले में जेल मैनुअल का पालन किया जाएगा अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीज़ान खान के मामले में विचाराधीन कैदियों से संबंधित जेल नियमावली का पालन किया जाएगा। अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत को सोमवार को यह जानकारी दी। शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में खान के साथ अभिनय किया था। अभिनेत्री ने वसई के पास धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर को कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी। शर्मा और खान का प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों हाल में अलग हो गए थे। खान (28) को 25 दिसंबर को शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह न्यायिक हिरासत में ठाणे केंद्रीय जेल में बंद हैं। खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने वसई की सत्र अदालत से आग्रह किया था कि अभिनेता के जेल में बाल न कटवाएं जाएं, ताकि वह आगे धारावाहिक की शूटिंग कर सकें। इसके बाद ठाणे केंद्रीय जेल के अधिकारियों ने अदालत में कहा कि विचाराधीन कैदियों से संबंधित जेल नियमावली का पालन किया जाएगा। अदालत ने सोमवार तक इस संबंध में रोक लगा दी थी और जेल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। जेल अधिकारियों के अनुसार, केवल सिख कैदी लंबे बाल रख सकते हैं, जबकि हिंदुओं को चोटी रखने और मुसलमान दाढ़ी रखने की अनुमति है। उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि खान को जेल नियमावली के मुताबिक ही खाना दिया जाएगा। जेल अधिकारियों ने कहा कि खान की मानसिक स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा और डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत अभिनेता के वकील ने अदालत से आग्रह किया था।

read more
Suryanagari Express ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, नुकसान की कोई खबर नहीं
National Suryanagari Express ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, नुकसान की कोई खबर नहीं

Suryanagari Express ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, नुकसान की कोई खबर नहीं बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे सोमवार तड़के राजस्थान के पाली के पास पटरी से उतर गए। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के एक प्रवक्ता ने बताया कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है और कहा कि सुबह 3.

read more
गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का निधन, मोदी ने शोक जताया
National गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का निधन, मोदी ने शोक जताया

गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का निधन, मोदी ने शोक जताया अहमदाबाद। गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण रविवार को वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया। जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वडोदरा के जिलाधिकारी ए बी गोर ने कहा कि वह 1972 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के कार्यकाल के दौरान राज्य के मुख्य सचिव के पद पर कार्य किया था और 2008 में सेवानिवृत्त हुईं।

read more
BJP के वरिष्ठ नेता पीवी चलपति राव का 87 वर्ष की उम्र में निधन
National BJP के वरिष्ठ नेता पीवी चलपति राव का 87 वर्ष की उम्र में निधन

BJP के वरिष्ठ नेता पीवी चलपति राव का 87 वर्ष की उम्र में निधन विशाखापत्तनम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और जाने-माने ट्रेड यूनियन नेता पीवी चलपति राव का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनके बेटे पीवीएन माधव उत्तर तटीय आंध्र स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद (एमएलसी) हैं। छब्बीस जून, 1935 को जन्मे चलपति राव ने राजनीति में आने के लिए अपनी राज्य सरकार की नौकरी और बाद में कानूनी पेशा छोड़ दिया। उन्होंने 1967-1968 के विशाखा स्टील प्लांट आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया और 1969 में गोदावरी नदी पर पोलावरम परियोजना के निर्माण के लिए आंदोलन चलाया। वर्ष 1970 में वह वकालत पेशा छोड़कर जनसंघ के पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए। उन्होंने 1972 से 1973 तक अलग आंध्र आंदोलन का नेतृत्व किया और इस दौरान उन्हें कई बार गिरफ्तार किया गया। वर्ष 1970 से 1974 तक उन्होंने भारतीय विद्या केंद्रम में निदेशक मंडल में सेवा की, जिसके तटीय क्षेत्रों में 40 से अधिक शैक्षणिक संस्थान हैं।

read more
चंडीगढ़ के प्रिंस मेहरा, जिन्हें कहा जाता है पक्षियों का मसीहा
National चंडीगढ़ के प्रिंस मेहरा, जिन्हें कहा जाता है पक्षियों का मसीहा

चंडीगढ़ के प्रिंस मेहरा, जिन्हें कहा जाता है पक्षियों का मसीहा प्रिंस मेहरा साल 2011 में फिरोजपुर की यात्रा कर रहे थे जब उन्हें सड़क किनारे एक कूड़ेदान में दो मृत कबूतर मिले, जिनकी बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। मेहरा (52) ने कहा, “मैंने मरे हुए दोनों कबूतरों को उठाया और पास में एक गड्ढे में उन्हें दफना दिया।” इस घटना से आहत चंडीगढ़ के मूल निवासी मेहरा ने शहर लौटने के बाद संकटग्रस्त पक्षियों के लिए कुछ करने का फैसला किया। उन्होंने अपनी साइकिल का रूपांतरण कर एक एम्बुलेंस सेवा शुरू की और वह पिछले 11 वर्ष से घायल पक्षियों की देखभाल कर रहे हैं। इस कार्य के लिए उन्हें बर्डमैन के तौर पर जाना जाने लगा। वह न केवल घायल पक्षियों की देखभाल करते हैं, बल्कि सड़क किनारे पाए जाने वाले अवशेषों का निपटान भी करते हैं। मेहरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, इस घटना के बाद मुझे विचार आया कि मृत पक्षियों का लापरवाही से निपटान किया जाना पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं है। यह मानव और पशु दोनों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी साइकिल पक्षियों की एंबुलेंस के तौर पर काम करती है, जो सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है। मेहरा ने कहा, “मैं अपनी पक्षी एबुंलेंस लेकर शहर में चारों ओर घूमता हूं और जहां भी मुझे कोई घायल पक्षी मिलता है, मैं उसकी देखभाल करता हूं या उसे घर ले आता हूं। अगर वह गंभीर रूप से घायल होता है, तो मैं उसे यहां के पशुपालन अस्पताल में ले जाता हूं, जहां मैं काम करता हूं।” उन्होंने कहा, “जो पक्षी जीवित नहीं रहते, उन्हें मैं सड़क किनारे गड्ढा खोदकर दफना देता हूं। पक्षी भी गरिमापूर्ण तरीके से दफनाए जाने के हकदार होते हैं।” मेहरा को लोगों के फोन भी आते हैं, जो उन्हें मृत या घायल पक्षी के बारे में सूचित करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी मृत पक्षी का ठीक से निपटान नहीं किया जाता है और उसे लावारिस छोड़ दिया जाता है, तो यह बीमारियों के फैलने का कारण बन सकता है। मेहरा ने कहा, “2011 से, मैं 1,254 पक्षियों को दफना चुका हूं और 1,150 का इलाज किया है।” उन्होंने कहा कि उनके काम को चंडीगढ़ प्रशासन ने भी मान्यता दी है, जिसने उन्हें एक राज्यस्तरीय पुरस्कार दिया है। मेहरा 1990 से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं।

read more
विशेषज्ञों का कहना है कि मानव तस्करी के खतरे से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है
National विशेषज्ञों का कहना है कि मानव तस्करी के खतरे से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है

विशेषज्ञों का कहना है कि मानव तस्करी के खतरे से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है गुजरात में हाल में सामने आए संदिग्ध मानव तस्करी के मामलों के मद्देनजर इस विषय के एक विशेषज्ञ ने कहा कि अपने अधिकारों से अनभिज्ञ प्रवासी लोग तस्करी तथा शोषण के शिकार हो रहे हैं, और इस मामले से समग्र रूप से निपटने के लिए हितधारकों के बीच समन्वय महत्वपूर्ण है। भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) द्वारा भारत के संवेदनशील जिलों में मानव तस्करी पर किए गए एक अध्ययन के परियोजना निदेशक पी.

read more
वड़नगर में हीराबेन की श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
National वड़नगर में हीराबेन की श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

वड़नगर में हीराबेन की श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को मोदी के जन्मस्थान वड़नगर में आयोजित प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता और अन्य क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे। हीराबेन का शुक्रवार को अहमदाबाद में निधन हो गया था। वह 99 वर्ष की थीं। वड़नगर के व्यापारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार से तीन दिन के लिए बाजार बंद किया है। वड़नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय सभागर में रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित प्रार्थना सभा में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, विधायक पूर्णेश मोदी तथा जेठा भारवाड़ और अन्य लोगों ने भाग लिया। हीराबेन के परिजनों द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय जोशी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निमा आचार्य तथा पूर्व विधायक माया कोडनानी भी उपस्थित रहीं। गुजरात के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे शुभचिंतकों और वड़नगर के निवासियों ने सुबह से कतारबद्ध होकर हीराबेन को श्रद्धांजलि दी। कोडनानी ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हीराबा ने ‘विश्व रत्न’ नरेन्द्रभाई को जन्म दिया जो आज पूरी दुनिया में भारत को गौरव दिला रहे हैं और उसे ‘विश्व गुरु’ बनाने की दिशा में लगे हुए हैं।’’ पूर्व उपमुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अहमदाबाद शहर से तथा राज्य के अन्य हिस्सों से आए धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रार्थना सभा में भाग लिया।

read more
तमिलनाडु में सांडों को खिला-पिलाकर किया जा रहा जल्लीकट्टू के लिए तैयार
National तमिलनाडु में सांडों को खिला-पिलाकर किया जा रहा जल्लीकट्टू के लिए तैयार

तमिलनाडु में सांडों को खिला-पिलाकर किया जा रहा जल्लीकट्टू के लिए तैयार तमिलनाडु के मदुरै में सांडों को ‘विशेष आहार योजना’ के तहत ताजी घास, चावल की चोकर, काले व लाल चने की भूसी और भरपूर पानी पिलाकर जल्लीकट्टू उत्सव के लिए तैयार किया जा रहा है। सांडों को प्रदान किए जाने वाले भोजन में घास का एक बड़ा पैकेट, कपास के बीज और मकई से बना चारा भी शामिल है। इस तरह के खाद्य पदार्थों को बड़े करीने से तीन वर्गों में विभाजित किया गया है। सुबह, दोपहर और शाम को सांडों को ये खाद्य पदार्थ प्रदान किए जाते हैं। पशुपालन का अनुभव रखने वाली चरवाही सुंदरवल्ली ने बताया कि सांडों के लिए पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए यह आहार योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा, “हम हर समय पौष्टिक भोजन प्रदान करते हैं। हालांकि, अब हम पोषण सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं क्योंकि जल्लीकट्टू आने वाला है और इसके लिए सांडों को शारीरिक रूप से अधिक मजबूत होने की आवश्यकता होती है।” सुंदरवल्ली ने कहा, “पहला पूर्ण भोजन सुबह साढ़े नौ बजे होता है जब हम चावल की भूसी से पूरी तरह भरी हुई बाल्टी सांड को देते हैं।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा हर समय ताजी घास और पर्याप्त पानी प्रदान किया जाता है। दोपहर के भोजन में मक्काचोलम (मकई), परुथी विधान (कपास के बीज से बना केक), नेल थविडु (चावल की भूसी) और उलुंडु-थुवरम डूसी (काले व लाल चने की भूसी) शामिल हैं। पच्छा नेल्लू (कच्चे चावल की भूसी) और पुजुंगा नेलू (उबले चावल की भूसी) का वैकल्पिक रूप से उपयोग किया जाता है। सुंदरवल्ली ने बताया कि शाम का भोजन हल्का होता है और यह सुबह व दोपहर में प्रदान किए जाने वाले भोजन से मिला-जुला होता है। उन्होंने कहा, “हम थविदु थनीर (पानी मिश्रित चोकर) भी देते हैं। सांडों को कसरत कराई जाती है, जिसमें उन्हें लंबी सैर पर ले जाना, दौड़ाना और तैराना शामिल है। इससे वे तंदरुस्त रहते हैं और उन्हें अच्छी भूख भी लगती है।” पारंपरिक रूप से जल्लीकट्टू तमिल महीने थाई में शुरू होता है। थाई महीना जनवरी में शुरू होता है और फरवरी में समाप्त होता है। जल्लीकट्टू कम से कम 3-4 महीने तक चलता है। यह राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जाता है। हालांकि मदुरै जिले के अलंगनल्लूर, पालामेडु और अवनियापुरम में इसका बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाता है। उच्चतम न्यायालय ने आठ दिसंबर, 2022 को सांडों को वश में करने के इस खेल के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि जल्लीकट्टू को खूनी खेल नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसमें किसी तरह के शस्त्रों का इस्तेमाल नहीं किया जाता।

read more
गहलोत के अंतिम बजट में युवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं पर जोर देने की उम्मीद
National गहलोत के अंतिम बजट में युवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं पर जोर देने की उम्मीद

गहलोत के अंतिम बजट में युवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं पर जोर देने की उम्मीद राजस्थान में अशोक गहलोत नीत कांग्रेस सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आखिरी बजट में युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए महंगाई से मुकाबले के लिए समाज कल्याण योजनाओं पर ध्यान दिया जा सकता है। राज्य के बजट में राहुल गांधी के सुझावों की झलक भी मिल सकती है, जो उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्राप्त प्रतिक्रियाओं पर आधारित हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि राज्य सरकार महंगाई के असर को कम करने के लिए गरीब परिवारों को हर साल 500 रुपये प्रति सिलेंडर के मूल्य पर 12 सिलेंडर देगी। कुछ दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा के तहत अलवर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा था कि सरकार रसोई किट देने पर भी विचार करेगी। साथ ही, राज्य सरकार अस्थायी (गिग) अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए भी प्रावधान ला सकती है। राहुल गांधी ने भी इस तरह का सुझाव दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यह कदम आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बढ़त दिला सकता है।

read more
महाराष्ट्र सरकार अतिरिक्त बीमारियों को स्वास्थ्य योजना में शामिल करने पर विचार करेगी: शिंदे
National महाराष्ट्र सरकार अतिरिक्त बीमारियों को स्वास्थ्य योजना में शामिल करने पर विचार करेगी: शिंदे

महाराष्ट्र सरकार अतिरिक्त बीमारियों को स्वास्थ्य योजना में शामिल करने पर विचार करेगी: शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार अधिकतम जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बीमारियों को शामिल करने के वास्ते अपनी स्वास्थ्य योजना पर फिर से विचार करेगी। उन्होंने यहां बालासाहेबंची शिवसेना की ठाणे इकाई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कहा कि जरूरतमंद रोगियों के लिए स्वास्थ्य योजना के दायरे में अधिक बीमारियों को लाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने शिविर में रक्तदान भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार महात्मा ज्योतिराव फुले योजना के तहत रोगियों के लिए अतिरिक्त बीमारियों को शामिल करेगी, जबकि कुछ अन्य बीमारियां जो अब प्रासंगिक नहीं हैं, उन्हें योजना से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि इस योजना से अधिक से अधिक उन लोगों को लाभ मिले और जो महंगा इलाज नहीं करा सकते हैं।’’ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष ‘‘जो ढाई साल से बंद था’’, उसे शुरू कर दिया गया है और पिछले पांच महीनों में एक हजार से अधिक लोगों को 11 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और उनकी पार्टी पिछले पांच-छह महीनों में अपने कामकाज की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे और पार्टी के नेता दिवंगत आनंद दीघे के आदर्शों और सिद्धांतों पर चल रहे हैं।

read more
‘लकी ड्रॉ’ के बहाने 2.10 लाख रुपये ठगे
National ‘लकी ड्रॉ’ के बहाने 2.10 लाख रुपये ठगे

‘लकी ड्रॉ’ के बहाने 2.10 लाख रुपये ठगे मुंबई के उपनगर बोरीवली में लॉटरी के नाम पर एक शख्स से दो लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शिकायत के आधार पर एमएचबी पुलिस ने हाल में प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायतकर्ता ने 2019 में एक ऑनलाइन स्टोर से कोई सामान खरीदा था। उसने बताया कि दो साल बाद उसे पश्चिम बंगाल से एक पत्र मिला जो कथित रूप से स्टोर से भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि उनका चयन ‘लकी ड्रॉ’ के लिए किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को एक ‘स्क्रेच कार्ड’ मिला,जिससे पता चला कि वह पहले पुरस्कार के तौर पर 10.

read more
अब तक अंजान रहा मोंतांग त्रिपुरा के पर्यटन मानचित्र पर बना रहा जगह
National अब तक अंजान रहा मोंतांग त्रिपुरा के पर्यटन मानचित्र पर बना रहा जगह

अब तक अंजान रहा मोंतांग त्रिपुरा के पर्यटन मानचित्र पर बना रहा जगह त्रिपुरा के खोआई जिले में अठारामुरा की पहाड़ियों पर स्थित मोंतांग अपनी सुदंरता की वजह से पर्यटकों के लिए नया आकर्षण का केंद्र बन रहा है। हाल में ही मोंतांग का दौरा करकर लौटे त्रिपुरा विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के शिक्षक प्रसन्नजीत देबनाथ बताते हैं कि इस पहाड़ी को देखने के लिए स्थानीय निवासी और पर्यटक बड़ी तादाद में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा के स्थानीय लोग इसे ‘शांति का पहाड़’ कहते हैं जिसपर बादल घुमड़ते नजर आते हैं। चकमाघाट बैराज के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 से पतली सड़क करीब 30 किलोमीटर दूर अठारामुरा पहड़ी तक जाती है। यह स्थान त्रिपुरा की राजधानी से करीब 80 किलोमीटर दूर है। यह स्थान उस समय चर्चा में आया जब फिल्मकार के पेशे से राजनीति में आए कमल कलाई ने बांस से बने घरों पर वृत्तचित्र ‘टोंग घर’ बनाया जिनमें वह स्वयं समय बिताकर लौटे थे। स्वयं आदिवासी समुदाय से आने वाले कलाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘रोजाना की व्यस्त जिंदगी से दूर कुछ समय निकालकर मैंने टोंग घर में बिताने का सोचा। मैंने सोचा कि ‘झूम खेती’ से एकत्र चावल और सब्जियों को पकाऊंगा और पहाड़ी पर बहने वाली छोटी नदियों से मछली पकड़ कर पकाऊंगा।’’ उन्होंने बताया कि वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद उक्त स्थान पर्यटल स्थल बना गया और बड़ी संख्या में यात्री और प्राकृति प्रेमी आने लगे। कलाई पिछले साल अप्रैल में चुनाव जीतने के बाद अब त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्रीय स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के सदस्य हैं। इस परिषद के अंतर्गत राज्य के दो तिहाई इलाके आते हैं। आदिवासी परिषद का कार्यकारी सदस्य बनने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोष मिला जिससे उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से मोंतांग तक सडक़ बनाई जो उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है और ‘टोंग घर’ वहां बनाया। कलाई ने कहा, ‘‘मेरा सपना उसे पूर्ण पर्यटन स्थल बनाने का है। टीटीएएडीसी के पास पर्याप्त धन खर्च करने के लिए नहीं है। इसलिए मैं चाहता हूं कि राज्य पर्यटन विभाग वहां के विकास पर ध्यान दे। कानून व्यवस्था को भी देखा जाना चाहिए क्योंकि लोग इस स्थान को देखने के लिए लगातार आ रहे हैं।

read more
असम के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित पुष्पोत्सव में जुटी भीड़
National असम के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित पुष्पोत्सव में जुटी भीड़

असम के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित पुष्पोत्सव में जुटी भीड़ पूर्वी असम का खुमटइ इलाका नये साल के अवसर पर फूलों की खुशबू से ‘‘महक’’ रहा है, जहां पुष्पोत्सव में भारी भीड़ जुट रही है। गोलाघाट जिले के इस हिस्से में आयोजित पुष्पोत्सव में डहलिया, बोगनविलिया, गुलाब, रजनीगंधा और कई अन्य किस्म के फूल लोगों और और खरीदारों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। जुगीबाड़ी ग्रामीण पर्यटन केंद्र में आयोजित दो दिवसीय यह उत्सव रविवार को समाप्त हो रहा है, जिसमें लगभग 10,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। खुमटइ से विधायक मृणाल सैकिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यहां के सभी घरों में फूल खूब उगाए जाते हैं। हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि ये भी आजीविका का साधन हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि लगभग चार महीने पहले इस उत्सव की तैयारी शुरू हो गई थी ताकि स्थानीय लोगों को हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। पुष्पोत्सव से जुड़े एक स्थानीय युवा प्रद्युत खौंद ने कहा, ‘‘हमारे पास 34 स्टॉल थे और सभी को बहुत पहले बुक कर लिया गया था। हम स्टॉल के लिए कई अनुरोधों को पूरा नहीं कर सके।’’ उन्होंने कहा कि दो दिन में 10,000 से अधिक लोगों ने पुष्पोत्सव का लुत्फ उठाया, जबकि इस अवधि के दौरान लगभग 10 लाख रुपये के पौधे बेचे गए। रेणु सैकिया ने कहा कि अब तक फूल उगाना उनके लिए ‘‘महज शौक’’ था, लेकिन पुष्पोत्सव ने उन्हें आजीविका कमाने में सक्षम बनाया है।

read more
इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों पर कैग रिपोर्ट को लेकर सरकार, विपक्ष के बीच वाकयुद्ध
National इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों पर कैग रिपोर्ट को लेकर सरकार, विपक्ष के बीच वाकयुद्ध

इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों पर कैग रिपोर्ट को लेकर सरकार, विपक्ष के बीच वाकयुद्ध बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के कामकाज पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)की एक रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राज्य की महागठबंधन सरकार और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है। इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के कामकाज पर 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष को लेकर हाल ही में बिहार विधानसभा में पेश कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एसएंडटी) विभाग और भवन निर्माण विभाग (बीसीडी) ने 2016-21 की अवधि के दौरान कुल बजट प्रावधान का क्रमश: 46 और 22 प्रतिशत वापस किया जबकि राज्य सरकार ने फरवरी 2016में अवसर बढ़े आगे पढ़ें (एबीएपी) योजना के तहत 46 इंजीनियरिंग कॉलेजों/पॉलिटेक्निक संस्थानों की स्थापना के लिए 3,857 करोड़ रुपये मंजूर किए थे।

read more
विहिप की बैठक में धार्मिक कट्टरता के खिलाफ संकल्प पारित किया गया
National विहिप की बैठक में धार्मिक कट्टरता के खिलाफ संकल्प पारित किया गया

विहिप की बैठक में धार्मिक कट्टरता के खिलाफ संकल्प पारित किया गया विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने धार्मिक कट्टरता के खिलाफ एक संकल्प पारित किया है और अवैध मतांतरण (धर्मांतरण) को प्रतिबंधित करने के लिए एक कठोर कानून बनाने तथा देश में ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने की मांग की। विहिप के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। विहिप ने धार्मिक कट्टरता को दुनिया भर में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। रविवार को संपन्न हुई विहिप के प्रन्यासी मंडल व प्रबंध समिति की तीन दिवसीय बैठक के दौरान यह प्रस्ताव पारित किया गया। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने यहां प्रेस वार्ता में कहा,‘‘बैठक में ‘मजहबी कट्टरता-दुष्परिणाम और समाधान’ विषय पर एक महत्वपूर्ण संकल्प पारित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘संकल्प में इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि ‘मेरा मजहब ही सही है, बाकी को इसे स्वीकार करना ही पड़ेगा और यदि वे इसे स्वीकार ना करें तो उनको समाप्त करने का आसमानी आदेश मेरे पास है’ को मानने वाले लोगों ने विश्व की अनेक पुरातन सभ्यताओं को समाप्त कर दिया।’’

read more
उल्फा (आई) प्रमुख पर जनता के ‘नैतिक दबाव’ के पक्ष में हैं मुख्यमंत्री
National उल्फा (आई) प्रमुख पर जनता के ‘नैतिक दबाव’ के पक्ष में हैं मुख्यमंत्री

उल्फा (आई) प्रमुख पर जनता के ‘नैतिक दबाव’ के पक्ष में हैं मुख्यमंत्री असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य के लोगों को प्रतिबंधित उल्फा (आई) के प्रमुख परेश बरुआ पर इस बात के लिए ‘नैतिक दबाव’ बनाना होगा कि वह सम्प्रभुता की मांग करना छोड़ दें। उन्होंने कहा, लोगों को बरुआ को यह मांग छोड़ने के लिए मनाना होगा, ताकि ‘‘इतिहास उन्हें धोखेबाज ना कहे।’’ यहां पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा, ‘‘हमारी (सरकार की) कोशिशें जारी हैं.

read more
गैंगस्टर भदौरा के शार्प शूटर को नोएडा पुलिस एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया
National गैंगस्टर भदौरा के शार्प शूटर को नोएडा पुलिस एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया

गैंगस्टर भदौरा के शार्प शूटर को नोएडा पुलिस एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया दिल्ली की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर राकेश योगेश भदौरा के शार्प शूटर को उत्तर प्रदेश विशेष जांच दल (एसटीएफ) और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार रात को एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गई थी और उस पर लूटपाट, हत्या सहित 35 से ज्यादा मामले दर्ज थे। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (नोएडा यूनिट) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुलदीप नारायण सिंह ने कहा कि रविवार रात को एसटीएफ को सूचना मिली की कुख्यात गैंगस्टर योगेश भदौरा के गिरोह का शार्प शूटर कपिल अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से गौतम बुद्ध नगर में आया है।

read more
राजस्थान के सीकर में ट्रक, एसयूवी की टक्कर में 10 लोगों की मौत
National राजस्थान के सीकर में ट्रक, एसयूवी की टक्कर में 10 लोगों की मौत

राजस्थान के सीकर में ट्रक, एसयूवी की टक्कर में 10 लोगों की मौत राजस्थान के सीकर जिले में एक एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि घटना पलसाना-खंडेला मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास उस वक्त हुई, जब एसयूवी के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और दोपहिया वाहन पर सवार बीरबल (50) और उनकी पत्नी जानकी देवी (45) को बुरी तरह से कुचल दिया। पुलिस ने कहा कि एसयूवी इसके बाद ड्रिलिंग रिग मशीन ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गया, जिससे एसयूवी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। ये सभी खंडेला में गणेश धाम जा रहे थे। घटना में मारे गए सभी लोग चोमू कस्बे के सामोद के रहने वाले थे। हादसे के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने हटा दिया। खंडेला के थाना प्रभारी (एसएचओ) सोहन लाल ने कहा, ‘‘एसयूवी और ट्रक के बीच हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। एसयूवी ने एक बाइक को भी टक्कर मारी थी।’’ उन्होंने बताया कि मारे गए आठ एसयूवी सवारों की पहचान विजय (27), पूनम (26) और उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी निक्कू, अनुराधा (25), अरविंद (23), रेखा (23), अजय (20), गोलू (ढाई) के रूप में हुई है। एसएचओ ने कहा कि शवों को पलसाना और खंडेला के शवगृह में रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीकर रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि घटना में लोगों की जान जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। गहलोत ने एक बयान में कहा, ‘‘इस कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस क्षति को सहने की शक्ति दें। साथ ही, सड़क पर घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

read more
आंध्र प्रदेश में तेदेपा के कार्यक्रम में फिर से भगदड़, तीन लोगों की मौत, मुआवजे की घोषणा
National आंध्र प्रदेश में तेदेपा के कार्यक्रम में फिर से भगदड़, तीन लोगों की मौत, मुआवजे की घोषणा

आंध्र प्रदेश में तेदेपा के कार्यक्रम में फिर से भगदड़, तीन लोगों की मौत, मुआवजे की घोषणा आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के पास एक जनसभा के बाद तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक कार्यक्रम में उपहार लेने के लिए लोगों में लगी होड़ के दौरान मची भगदड़ में रविवार को तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि महज तीन दिन पहले दक्षिणी आंध्र प्रदेश स्थित नेल्लोर में इसी तरह के एक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्री वी रजनी ने बताया कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero