नासिक की रसायन फैक्टरी में विस्फोट के बाद आग लगने से दो लोगों की मौत, 17 घायल
National नासिक की रसायन फैक्टरी में विस्फोट के बाद आग लगने से दो लोगों की मौत, 17 घायल

नासिक की रसायन फैक्टरी में विस्फोट के बाद आग लगने से दो लोगों की मौत, 17 घायल महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक रसायन फैक्टरी की भट्ठी (ब्वॉयलर) में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में दो लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने का फैसला किया। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना इगतपुरी तालुका में मुंबई-आगरा राजमार्ग के किनारे मुंढेगांव स्थित जिंदल पॉली फिल्म्स कंपनी में पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे हुई।

read more
जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादी हमले में चार ग्रामीणों की मौत, कई घायल
National जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादी हमले में चार ग्रामीणों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादी हमले में चार ग्रामीणों की मौत, कई घायल जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में रविवार की शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने एक समुदाय विशेष के लोगों के तीन मकानों पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि घटना में चार लोग मारे गए हैं, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। गौरतलब है कि घाटी के मुकाबले बेहद शांत रहने वाले जम्मू क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में यह पहला ऐसा हमला है और वह भी नये साल के पहले दिन हुआ है। जम्मू जोन के अवर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से विस्तृत घेराबंदी की है और तलाशी अभियान चलाया है, ताकि अपर डांगरी गांव में हुई गोलीबारी में लिप्त दो ‘हथियारबंद लोगों’ को पकड़ा जा सके।

read more
आंध्र प्रदेश में तेदेपा के कार्यक्रम में मची भगदड़, तीन लोगों की मौत
National आंध्र प्रदेश में तेदेपा के कार्यक्रम में मची भगदड़, तीन लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में तेदेपा के कार्यक्रम में मची भगदड़, तीन लोगों की मौत आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के पास एक जनसभा के बाद तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक कार्यक्रम में लोगों के उपहार लेने के लिए उमड़ने के चलते मची भगदड़ में रविवार को तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। दक्षिणी आंध्र प्रदेश स्थित नेल्लोर में इसी तरह के एक कार्यक्रम के दौरान आठ लोगों की मौत होने के महज तीन दिन बाद यह घटना हुई है। स्वास्थ्य मंत्री वी रजनी ने बताया कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आयोजकों ने उपहार बांटने शुरू किये, भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने अवरोधकों को गिरा दिया, जिसके चलते भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि यहां से करीब 33 किमी दूर गुंटूर में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के आयोजन स्थल से रवाना हो जाने पर उपहार वितरण शुरू किया गया था। इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है। एक बयान में, उन्होंने घायलों का शीघ्रता से उपचार करने के आदेश दिये।

read more
मांसपेशी संबंधी दिक्कत होने के बावजूद कांग्रेस नेता ने भारत जोड़ो यात्रा जारी रखी
National मांसपेशी संबंधी दिक्कत होने के बावजूद कांग्रेस नेता ने भारत जोड़ो यात्रा जारी रखी

मांसपेशी संबंधी दिक्कत होने के बावजूद कांग्रेस नेता ने भारत जोड़ो यात्रा जारी रखी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के पहले सप्ताह में ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता शाहनवाज मंगल आजमी को मांसपेशी संबंधी दिक्कत हो गयी थी, लेकिन पत्नी से फोन पर हुई बातचीत ने उन्हें यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव आजमी ने बातचीत में कहा ‘‘मांसपेशी संबंधी दिक्कत के बाद मेरे पैरों में भी तकलीफ हो गई जिसके बाद मैंने अपनी पत्नी को उसकी राय जानने के लिए फोन किया। मुझे लगा कि वह मेरी स्थिति के प्रति सहानुभूति रखेंगी। हालांकि उनका जवाब दो टूक था, यात्रा पूरी होने तक घर वापस मत आना।’ हालांकि यह मेरे लिए एक झटके की तरह था लेकिन उनकी (पत्नी)प्रतिक्रिया ने कठिनाइयों के बावजूद मेरे संकल्प को मजबूत किया।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि गौर करने वाली बात यह थी कि उनकी पत्नी शुरू मेंभारत जोड़ो यात्रा में उनके शामिल होने के विरोध में थीं और उनकी दलील थी कि उनके यात्रा में जाने से उनका कारोबार और बच्‍चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि यात्रा में शामिल होने से रोकने के लिए उसने आंसू भी बहाए लेकिन अंतत: मैं उन्हें मनाने में सफल हुआ और वह मान गयीं।’’

read more
हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप; विभाग छोड़ा
National हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप; विभाग छोड़ा

हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप; विभाग छोड़ा यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को खेल विभाग छोड़ दिया और कहा कि उन्होंने नैतिक आधार पर यह कदम उठाया है। राज्य की एक जूनियर महिला एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संदीप सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सिंह (36) पर महिला को बंधक बनाने और धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। इस बीच, महिला कोच ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। विज ने कहा है कि इस मामले में न्याय किया जाएगा। संदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने खेल विभाग छोड़ दिया है। पूर्व ओलंपियन और कुरुक्षेत्र के पिहोवा से पहली बार विधायक बने संदीप सिंह के पास प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग भी है। हालांकि उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दिया है। मंत्री द्वारा कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद शनिवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने एक समिति का गठन किया था। मंत्री ने शिकायत में दावा किया था कि कोच ने उनकी छवि खराब की है। जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं देती संदीप सिंह ने कहा कि वह नैतिक आधार पर अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि महिला कोच द्वारा उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। महिला कोच ने अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज से उनके आवास पर मुलाकात की और उम्मीद जतायी कि उनके साथ न्याय होगा। उन्होंने मंत्री से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे इस मामले में न्याय मिलने की उम्मीद है।’’ संदीप सिंह पर लगे आरोपों पर महिला ने कहा, ‘‘ आप कितनी देर तक किसी चीज को बर्दाश्त कर सकते हैं, इसकी एक सीमा होती है।’’ महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच ने कहा, ‘‘उन्होंने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की कि मुझे खेल विभाग का कर्मचारी होने के नाते विभाग के काम के लिए उनके पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या खेल विभाग में अन्य महिला अधिकारियों को भी इसी तरह की दुर्दशा एवं व्यवहार का सामना करना पड़ सकता है, महिला ने कहा,‘‘ मुझे ऐसा कहा जा रहा है लेकिन यह लड़ाई मेरी है। ऐसी कई महिलाएं हैं, लेकिन शायद वे आगे आने से डरती हैं। लेकिन, मुझे यकीन है कि एक बार इस आदमी को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा तो वे सामने आएंगी।’’ विज ने कहा कि वह इस मामले में संदीप सिंह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात करेंगे। हरियाणा के गृह मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने महिला कोच की बात सुनी। मैं मंत्री संदीप सिंह और मुख्यमंत्री से बात करूंगा। इस मामले में न्याय किया जाएगा। ’’ राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी के अग्रवाल की ओर से शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह की ओर से एक शिकायत मिली है। डीजीपी ने कहा, ‘‘इस संबंध में मंत्री पर लगे आरोप सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी प्रसारित हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘समिति तुरंत विषय वस्तु की गहन जांच करेगी और जल्द से जल्द इस (डीजीपी के) कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।’’ चंडीगढ़ पुलिस ने एक महिला कोच की शिकायत पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बंधक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हरियाणा की एक महिला कोच की शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में दिनांक 31.

read more
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अनाथ बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कोष की घोषणा की
National हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अनाथ बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कोष की घोषणा की

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अनाथ बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कोष की घोषणा की हिमाचल प्रदेश में लगभग 6,000 अनाथ बच्चों को नए साल के तोहफे के रूप में राज्य सरकार ने रविवार को उनकी उच्च शिक्षा और दैनिक जरूरतों के लिए 101 करोड़ रुपये का कोष ‘मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष’ स्थापित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की कि कांग्रेस के सभी 40 विधायकों ने अपने पहले वेतन से एक-एक लाख रुपए इस कोष में देने का फैसला किया है और कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उद्योगों से और राशि एकत्र की जाएगी।

read more
अभिषेक बनर्जी ने कहा ‘बंगाल मॉडल’ 2023 और उसके बाद का रास्ता दिखाएगा
National अभिषेक बनर्जी ने कहा ‘बंगाल मॉडल’ 2023 और उसके बाद का रास्ता दिखाएगा

अभिषेक बनर्जी ने कहा ‘बंगाल मॉडल’ 2023 और उसके बाद का रास्ता दिखाएगा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी की नजर वर्ष2023 और उससे आगे राष्ट्रीय राजनीति पर है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की विचारधारा ‘‘भाईचारे और प्रेम की राजनीति पर जोर देती है और यह देश के कोने-कोने तक जाएगी।’’ उनकी टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने की महत्वाकांक्षा और भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की पृष्ठभूमि में आई है। तृणमूल द्वारा विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश उस समय मंद पड़ गई थी जब मार्च 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में उसे हार मिली थी। इससे पहले पार्टी को दिसंबर 2021 के त्रिपुरा निकाय चुनाव में भी भाजपा से मात मिली थी। तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘गोवा में हम चुनाव जीतने में असफल रहे, लेकिन कुछ महीनों में ही हम आठ प्रतिशत मत हासिल करने में सफल रहे। बंगाल आने वाले दिनों में रास्ता दिखाएगा।’’ अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में नए पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखने के कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इस साल नफरत और अलगाववाद की राजनीति खत्म होगी। भाईचारे और प्रेम की राजनीति अपने पंख फैलाएगी। बंगाल की तरह आप प्रेम, दया, भाइचारे और सह अस्तित्व को एक छत के नीचे देखेंगे। बंगाल मॉडल वर्ष 2023 और उसके आगे भी रास्ता दिखाएग। ममता बनर्जी की विचारधारा देश के प्रत्येक कोने में पहुंचेगी।’’ अभिषेक बनर्जी ने उन खबरों पर भी भारतीय जनता पार्टी (नेतृत्व) पर चुटकी ली जिनके मुताबिक पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.

read more
‘शुष्क’ गुजरात में नए साल की पूर्व संध्या पर शराबी हुडदंगियों पर पुलिस ने की कार्रवाई
National ‘शुष्क’ गुजरात में नए साल की पूर्व संध्या पर शराबी हुडदंगियों पर पुलिस ने की कार्रवाई

‘शुष्क’ गुजरात में नए साल की पूर्व संध्या पर शराबी हुडदंगियों पर पुलिस ने की कार्रवाई ‘मद्य निषेद्य’ वाले राज्य गुजरात में नये साल के जश्न के दौरान शराब पीने, शराब पीकर हुडदंग करने और वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राज्य पुलिस ने समुचित कार्रवाई की। नये साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में लोग क्लबों और होटलों में आए थे, और अहमदाबाद प्रशासन की अधिसूचना के मुताबिक आयोजक जब रात 12 बजे जश्न समाप्त करने लगे तो लोग वहां तोड़फोड़ पर उतर आए। उधाना थाने के पुलिस निरीक्षक एच.

read more
आर. डी. धीमान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली
National आर. डी. धीमान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली

आर. डी. धीमान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आर डी धीमान ने रविवार को यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के पद की शपथ ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद थे। समारोह की कार्यवाही का संचालन नवनियुक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1988 बैच के अधिकारी धीमान ने 13 जुलाई 2022 को मुख्य सचिव का पदभार संभाला था और वह शनिवार को सेवानिवृत्त हुए थे। राज्य के ऊना जिले के धालवारी के रहने वाले धीमान सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और शासन एवं विकास में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया, जिनमें राजस्व, वन, भाषा, कला एवं संस्कृति विभागों में अपर मुख्य सचिव तथा उद्योग, श्रम एवं रोजगार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उद्योग, शिक्षा और कृषि विभागों में प्रधान सचिव के पद शामिल हैं। इससे पहले, वह हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और सदस्य (प्रशासन), एचपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम, एचपी वित्तीय निगम और राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथाग्रामीण विकास और पंचायती राज सचिव पद पर भी रहे।

read more
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ढाई साल पहले ओबीसी आरक्षण आयोग का गठन कर देना चाहिए था
National शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ढाई साल पहले ओबीसी आरक्षण आयोग का गठन कर देना चाहिए था

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ढाई साल पहले ओबीसी आरक्षण आयोग का गठन कर देना चाहिए था समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण देने के लिए जो आयोग अब गठित हुआ है, उसे दो-ढाई साल पहले ही गठित करना चाहिए था। पूर्व मंत्री एवं सपा नेता यादव ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘समाजवादियों ने पहले आरक्षण पाने के लिये लड़ाई लड़ी और अब आरक्षण बचाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। अब संघर्ष सड़कों पर चलेगा।’’ उन्‍होंने कहा कि सरकार को आयोग बनाकर समय पर आरक्षण लागू करके समय से चुनाव कराना चाहिए था लेकिन सरकार पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म करना चाह रही थी। उन्होंने आरेाप लगाया कि इस सरकार ने पहले पिछड़ों का आरक्षण और फिर दलितों का आरक्षण खत्म करने की साजिश की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्गों को आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए पांच सदस्यीय पिछड़ा वर्ग आयोग का बुधवार को गठन किया। इस आयोग की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राम अवतार सिंह करेंगे। नगर विकास विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, आयोग का कार्यकाल अध्यक्ष और सदस्यों के पदभार ग्रहण करने के दिन से छह महीने के लिए होगा। इस आयोग का गठन ऐसे समय में किया गया है जब एक दिन पूर्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की अधिसूचना के मसौदे को खारिज कर दिया और ओबीसी को बगैर आरक्षण दिए स्थानीय निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया।

read more
खट्टर ने कहा कि मंत्रा देवी मंदिर से आदि बद्री तक रोपवे बनाया जाएगा
National खट्टर ने कहा कि मंत्रा देवी मंदिर से आदि बद्री तक रोपवे बनाया जाएगा

खट्टर ने कहा कि मंत्रा देवी मंदिर से आदि बद्री तक रोपवे बनाया जाएगा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को घोषणा की कि यहां मंत्रा देवी मंदिर से आदि बद्री तक रोपवे बनाया जाएगा। खट्टर ने कहा कि साथ ही शिवालिक पहाड़ियों के कालका से कालेसर तक के पर्वतीय क्षेत्र को तीर्थ सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें छोटा त्रिलोकपुर, आदि बद्री, लौहगढ़, कपालमोचन और कालेसर शामिल हैं।

read more
नए साल के मौके पर इन बातों का रखें ध्यान, पार्टी करने पर लग सकता है जुर्माना
National नए साल के मौके पर इन बातों का रखें ध्यान, पार्टी करने पर लग सकता है जुर्माना

नए साल के मौके पर इन बातों का रखें ध्यान, पार्टी करने पर लग सकता है जुर्माना दुनिया भर में नए साल का इंतजार हो रहा है। नए साल का स्वागत लोग या तो अपने परिवार के साथ करेंगे या फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर नए साल का स्वागत करेंगे। नए साल का जश्न मनाते हुए कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना होगा नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

read more
दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, जिम मालिक की गोली मारकर हत्या
National दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, जिम मालिक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, जिम मालिक की गोली मारकर हत्या दिल्ली के पूर्वी दिल्ली इलाके में एक जिम मालिक की हत्या हो गई है। तीन लोगों की जिम मालिक महेंद्र अग्रवाल की हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके प्रीत विहार की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिम मालिक महेंद्र अग्रवाल की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है।

read more
स्टालिन ने कहा कि बीजेपी अपने दम पर तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं जीत सकती है
National स्टालिन ने कहा कि बीजेपी अपने दम पर तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं जीत सकती है

स्टालिन ने कहा कि बीजेपी अपने दम पर तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं जीत सकती है तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह राज्य सरकारों को प्रदत्त अधिकारों को ‘छीनने’ की कोशिश कर रही है और समवर्ती सूची के विषयों को अपना मान रही है। केंद्र सरकार के कई कार्यों को संवैधानिक मूल्यों के विपरीत बताते हुए स्टालिन ने आरोप लगाया कि विशेषकर उन राज्यों में जहां गैर-भाजपा सरकारें हैं, भाजपा राज्यपालों के माध्यम से ‘‘समानांतर सरकार’’ चलाने की कोशिश कर रही है। स्टालिन ने एक विशेष साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘विधिवत निर्वाचित सरकारों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे ‘नियुक्त’ राज्यपालों का व्यवहार और दृष्टिकोण हमारे संविधान का मजाक है।’’ स्टालिन ने कहा कि सिर्फ द्रमुक ही नहीं, बल्कि केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) समेत कई पार्टियां इस चलन के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। कुछ गैर-भाजपा शासित राज्यों में राज्यपालों और सरकारों के बीच गतिरोध की पृष्ठभूमि में द्रमुक प्रमुख की यह टिप्पणी आई है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपालों का राजनीतिक खेल खेलना राष्ट्र के लोकतांत्रिक और संघीय स्वरूप के लिए अच्छा नहीं है। इसमें सुधार होना चाहिए।’’ गुजरात के हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत संबंधी सवाल पर स्टालिन ने कहा कि एक राज्य के चुनावों के परिणामों के आधार पर पूरे देश का मूड तय नहीं किया जा सकता है और न ही करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य चुनावों और राष्ट्रीय चुनावों के लिए खेल के नियम अलग हैं।’’ स्टालिन ने यह भी कहा कि देश में एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भाजपा के समर्थन में ‘‘भिन्नता’’ है। विशेष रूप से तमिलनाडु के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अतीत में और पिछले विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय सहयोगियों की मदद सेविधानसभा सीट जीती है। भाजपा अपने दम पर एक भी सीट नहीं जीत सकती।

read more
योगी ने ‘मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम’ के तहत सौ आकांक्षात्मक विकासखंडों के शोधार्थियों से बात की
National योगी ने ‘मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम’ के तहत सौ आकांक्षात्मक विकासखंडों के शोधार्थियों से बात की

योगी ने ‘मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम’ के तहत सौ आकांक्षात्मक विकासखंडों के शोधार्थियों से बात की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मात्र आठ माह में 86 विकासखंड राज्य के औसत के बराबर आ गए हैं। मार्च 2022 तक उत्तर प्रदेश के 99 विकासखंड राज्य के औसत से पीछे थे, आज सिर्फ 13 बचे हैं और यह सब ‘मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम’ के शोधार्थियों की कड़ी मेहनत से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि शोधार्थी गांवों में स्वरोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बैंकों के कैम्प लगवाए जाएं। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार शाम अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 आकांक्षात्मक विकासखंडों में तैनात शोधार्थियों से संवाद कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शोधार्थियों से संवाद किया।

read more
अक्षय कुमार और अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
National अक्षय कुमार और अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक जताया

अक्षय कुमार और अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक जताया हिंदी फिल्म जगत की हस्तियों अक्षय कुमार, अजय देवगन और अनुपम खेर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया। हीराबेन (99) का अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे निधन हो गया। कुमार ने ट्वीट किया, “मां को खोने से बड़ा कोई दुःख नहीं होता। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। ओम शांति।” देवगन ने अपनी ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए कि कहा कि हीराबेन के मूल्यों ने देश को मोदी जैसा नेता दिया है। उन्होंने कहा, “श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर मेरी ओर से हार्दिक संवेदनाएं। एक सरल, सिद्धांतवादी महिला, जिन्होंने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का लालन पालन किया। प्रधानमंत्री और उनके परिवार के प्रति संवदेनाएं प्रकट करता हूं।” खेर ने ट्वीट किया, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन के बारे में सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी। आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा!

read more
हिमाचल: अटल सुरंग में करीब 400 वाहनों में फंसे पर्यटकों को बचाया गया
National हिमाचल: अटल सुरंग में करीब 400 वाहनों में फंसे पर्यटकों को बचाया गया

हिमाचल: अटल सुरंग में करीब 400 वाहनों में फंसे पर्यटकों को बचाया गया रोहतांग दर्रे में अटल सुरंग के साउथ पोर्टल के पास हिमपात के बाद 400 से अधिक वाहनों में फंसे पर्यटकों को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को मनाली-लेह राजमार्ग और आसपास के इलाकों में सुरंग में बर्फबारी के बाद फिसलन की स्थिति के कारण वाहन फंस गए थे। अधिकारियों ने कहा कि केलांग और मनाली के पुलिस बल ने संयुक्त रूप से एक बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इसमें 10-12 घंटे लगे और शुक्रवार सुबह चार बजे यह अभियान समाप्त हुआ, जिसके बाद वाहन अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। पर्यटकों ने हालांकि कहा कि वे बर्फ को देखने और इसका आनंद लेने के लिए रोमांचित हैं। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमता ने कहा कि खराब मौसम के कारण फंसे सभी वाहन सुरक्षित साउथ पोर्टल पार कर गए हैं और फंसे हुए पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी। कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि पर्यटकों को सतर्कतापूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी गई है। नया साल मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक कुल्लू और मनाली में उमड़ रहे हैं और बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मनाली होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि सड़क पर बहुत सारे वाहनों के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है, लेकिन पंजीकृत कमरों में ठहरने वालों की संख्या वाहनों की आवाजाही के अनुसार नहीं है और ऐसा लगता है कि कई पर्यटक अनधिकृत स्थानों पर रह रहे हैं। चंबा जिले के डलहौजी, सलोनी और चुराह इलाकों और पांगी घाटी में बर्फबारी हुई है और इलाका राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है। पर्यटकों ने आदिवासी किन्नौर जिले के कल्पा के साथ-साथ कुफरी, नरकंडा और कुकुमसेरी में भी हिमपात का आनंद लिया।

read more
हीराबेन के पड़ोसियों ने उन्हें सादगी की प्रतिमूर्ति बताया
National हीराबेन के पड़ोसियों ने उन्हें सादगी की प्रतिमूर्ति बताया

हीराबेन के पड़ोसियों ने उन्हें सादगी की प्रतिमूर्ति बताया गुजरात में गांधीनगर के रायसन गांव में वृंदावन बंगला-2 सोसाइटी के निवासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन सादगी की प्रतिमूर्ति थीं। प्रधानमंत्री की मां होने के बावजद वह हमेशा सुर्खियों से दूर रहीं। हीराबेन का 99 साल की उम्र में शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह गुजरात की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित रायसन में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। उनके पड़ोसियों ने बताया कि हीराबेन सबके साथ घुलमिल जाती थीं और सभी त्योहारों में शामिल होती थीं। उनके पड़ोसियों में से एक कीर्तिबेन पटेल ने कहा, ‘‘हीराबेन यहां लगभग सात साल तक रहीं और हम उनसे लगभग रोजाना मिलते थे। वह बहुत विनम्र और सरल स्वभाव की महिला थीं और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि मैंने आज अपनी मां को खो दिया। उन्होंने हमेशा आशीर्वाद की बौछार की। इस सोसायटी में हम सबके लिए वह राजमाता की तरह थीं।’’ एक अन्य निवासी धाराबेन पटेल ने कहा कि हीराबा उनके परिवार के सदस्य की तरह थीं और उन्होंने हमेशा समाज में रहने वाले सभी लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे। बगल की सोसाइटी में रहने वाले रमेश प्रजापति ने कहा कि हीराबा प्रधानमंत्री की मां होने के बावजूद एक आम इंसान की तरह रहती थीं। प्रजापति ने कहा, ‘‘वह हमेशा सादे जीवन में विश्वास करती थीं और सभी के साथ घुलमिल जाती थीं। वह सभी त्योहारों में भाग लेती थीं। हीराबा निवासियों से गरीब लोगों के प्रति दयालु होने का आग्रह करती थीं।’’ कोकिलाबेन पटेल ने हीराबा की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘बा’’ हमेशा एक साधारण जीवन जीती थीं और दीवाली के दौरान उनसे मिलने वाले सभी लोगों को आशीर्वाद देती थीं। सोसायटी के अध्यक्ष हसमुख पटेल ने कहा कि यह हर निवासी के लिए गर्व की बात है कि हीराबा वहां रहती थीं। उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ मैं ही नहीं, पूरा समाज आज बहुत दुख में है। हम सभी को इस बात पर गर्व है कि हमें हीराबा के साथ रहने का मौका मिला। उन्होंने हमेशा हम सभी पर अपना आशीर्वाद बरसाया।

read more
दलाई लामा से मिले नीतीश, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना
National दलाई लामा से मिले नीतीश, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

दलाई लामा से मिले नीतीश, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। दलाई लामा दो साल के अंतराल के बाद यहां आए हैं। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा यहां तिब्बती मठ में ठहरे हुए हैं। नीतीश कुमार अपराह्न करीब 12:40 बजे तिब्बती मठ पहुंचे। उनकी मुलाकात करीब आधा घंटा चली। इस मुलाकात के बाद, नीतीश कुमार महाबोधि मंदिर गए। कहा जाता है कि भगवान बुद्ध को वहीं ज्ञान प्राप्त हुआ था। अति महत्वपूर्ण लोगों के आगमन के मद्देनजर मंदिर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंदिर में पूजा करने के बाद कुमार ने कुछ समय प्रसिद्ध बोधि वृक्ष के पास बिताया, जिसके बारे में कहा जाता है कि बुद्ध ने वहां ध्यान किया था। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर साल, इस समय, बड़ी संख्या में लोग बोधगया आते हैं, जहां वे प्रार्थना करते हैं और प्रवचन सुनते हैं। सदियों पुरानी परंपरा का महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से पालन नहीं किया जा सका.

read more
राजस्थान प्रभारी रंधावा ने कांग्रेस में बाकी संगठनात्मक नियुक्तियां जल्द होने का संकेत दिया
National राजस्थान प्रभारी रंधावा ने कांग्रेस में बाकी संगठनात्मक नियुक्तियां जल्द होने का संकेत दिया

राजस्थान प्रभारी रंधावा ने कांग्रेस में बाकी संगठनात्मक नियुक्तियां जल्द होने का संकेत दिया कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को संकेत दिया कि पार्टी के राज्य संगठन में बाकी नियुक्तियां जल्द ही कर दी जाएंगी। रंधावा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय नेताओं के साथ संगठन के बारे में उन्होंने चर्चा की है और फिलहाल उनका जोर पार्टी संगठन बनाने पर है। उन्होंने कहा, अभी तो मैंने संगठन के बारे में बात की है.

read more
वनिता शर्मा ने कहा- हत्या का मामला हो सकता है तुनिषा की मौत; उसका धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया गया
National वनिता शर्मा ने कहा- हत्या का मामला हो सकता है तुनिषा की मौत; उसका धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया गया

वनिता शर्मा ने कहा- हत्या का मामला हो सकता है तुनिषा की मौत; उसका धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया गया अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया उनकी बेटी की मौत हत्या का मामला हो सकती है। उन्होंने तुनिषा के सह-अभिनेता शीज़ान खान और उसके परिवार पर उनकी बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की कोशिश का भी आरोप लगाया। तुनिषा ने पिछले सप्ताह पालघर में टेलीविजन सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां ने कहा कि उनकी बेटी के शीज़ान खान के साथ रिश्ते थे। उन्होंने कहा कि तुनिषा ने खान के मोबाइल फोन की जांच की थी, लेकिन हाल में उसे गहरा झटका लगा जब उसकी व्हाट्सएप चैट किसी अन्य महिला के साथ मिली। वनिता ने कहा कि जब तुनिषा ने खान से इस बारे में बात की, तो उसने उसे यह कहते हुए थप्पड़ मार दिया कि वह जो चाहे, करने के लिए आजाद है। ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ शो में काम कर रहीं 21 साल की तुनिषा 24 दिसंबर को पालघर के वसई के पास धारावाहिक के सेट पर शौचालय में लटकी मिली थीं। खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया। खान फिलहाल पुलिस हिरासत में है।

read more
गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर 10 महिलाएं अनशन पर बैठी
National गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर 10 महिलाएं अनशन पर बैठी

गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर 10 महिलाएं अनशन पर बैठी भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए उचित अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर 10 महिलाएं यहां नीलम पार्क में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन निर्जला अनशन पर बैठ गई हैं। मालूम हो कि भोपाल शहर के बाहरी इलाके में स्थित यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के कीटनाशक संयंत्र से दो-तीन दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव होने से 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि इस जहरीले रिसाव से पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित भी हुए।

read more
रिजिजू ने कहा कि एपीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में दोषी बख्शा नहीं जाएगा
National रिजिजू ने कहा कि एपीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में दोषी बख्शा नहीं जाएगा

रिजिजू ने कहा कि एपीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में दोषी बख्शा नहीं जाएगा केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को कहा कि जो भी अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस साल सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मुद्दे पर चिंता जताते हुए रीजीजू ने कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस घोटाले के पीछे के सच का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है। ईटानगर के समीप नाहरलगुन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लोकसभा में अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले रीजीजू ने कहा, ‘‘नौकरी घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती से जांच होनी चाहिए। यह घोटाला हम सभी के लिए चिंता की बात है, क्योंकि एपीपीएससी एक स्वायत्त निकाय है और इसमें काम कर रहे लोगों को इसके बारे में पुन: विचार करना चाहिए।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने इस घटना का पता चलने के बाद मुख्यमंत्री से बात की और उन्हें सुझाव दिया कि आयोग के सभी सदस्यों को जनता का विश्वास तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि किसी को भी जांच प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जांच एजेंसी को स्वतंत्र रूप से काम करने दीजिए और जो भी घोटाले में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’’ गौरतलब है कि यह कथित पेपर लीक घोटाले का मामला तब सामने आया, जब एक उम्मीदवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। गत 26 और 27 अगस्त को हुई इस परीक्षा में 400 से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। राज्य सरकार ने अक्टूबर में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था। जांच एजेंसी ने आठ दिसंबर को यहां यूपिया में जिला एवं सत्र अदालत में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।

read more
नारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी ने रेलवे के कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार किया
National नारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी ने रेलवे के कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार किया

नारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी ने रेलवे के कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार किया हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब नाराज दिख रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार कर दिया। यहां से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी। बनर्जी रेलवे स्टेशन पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं द्वारा ‘जय श्री राम’ का नारा लगाये जाने से असहज दिखीं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सी.

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero