पवार ने कहा कि सीएम ने शीतकालीन सत्र के दौरान प्रमुख मुद्दों पर जवाब देने से परहेज किया
National पवार ने कहा कि सीएम ने शीतकालीन सत्र के दौरान प्रमुख मुद्दों पर जवाब देने से परहेज किया

पवार ने कहा कि सीएम ने शीतकालीन सत्र के दौरान प्रमुख मुद्दों पर जवाब देने से परहेज किया महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने यहां शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानमंडल में उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों की चर्चा तक नहीं की। विधानसभा और विधान परिषद का 19 दिसंबर से शुरू हुआ सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया। पवार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्ष ने चार ‘दागी’ मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मंत्रियों अब्दुल सत्तार और संजय राठौड़ का बचाव किया जिन्हें अलग-अलग मामलों में उच्च न्यायालय की विपरीत टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने कहा, ‘‘सरकार ने न तो कार्रवाई की और न ही इस मुद्दे पर संतोषजनक जवाब दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, हमने महाराष्ट्र के राज्यपाल (भगत सिंह कोश्यारी) को महाराष्ट्र की महान हस्तियों का कथित तौर पर अपमान करने वाली टिप्पणियों के लिए हटाने की मांग की थी।’’ उन्होंने दावा किया कि सरकार ने इस संबंध में समुचित जवाब नहीं दिया। विपक्ष के नेता ने कहा कि 10 दिनों के सत्र के दौरान कई मौकों पर मुख्यमंत्री अनुपस्थित रहे। पवार ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्रों में मराठी भाषी लोगों की समस्याओं को उठाया, लेकिन सरकार जवाब देने में विफल रही। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने फसल बीमा और कपास, धान, संतरे और सोयाबीन के लिए लाभकारी कीमतों के मुद्दों पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 78,000 करोड़ रुपये की पूरक मांगों को पेश करना वित्तीय रूप से विवेकपूर्ण नहीं था। इस बीच कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की आलोचना करते हुए उन पर विपक्ष की मांगों को नहीं सुनने का आरोप लगाया। उन्होंने फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन पर भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि किसानों को फसल नुकसान होने पर सिर्फ पांच या 50 रुपये का मुआवजा मिल रहा है। पटोले ने कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार ने धान किसानों के लिए 300 रुपये से 400 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस की घोषणा की है, लेकिन राज्य की पिछली महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने 700 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया था।

read more
आरक्षण की नई श्रेणियों को लेकर अस्पष्टता, विपक्षी दलों ने स्पष्टता न होने का दिया हवाला
National आरक्षण की नई श्रेणियों को लेकर अस्पष्टता, विपक्षी दलों ने स्पष्टता न होने का दिया हवाला

आरक्षण की नई श्रेणियों को लेकर अस्पष्टता, विपक्षी दलों ने स्पष्टता न होने का दिया हवाला वोक्कालिगा और लिंगायत के लिए दो नई ओबीसी श्रेणियां बनाने और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटा के एक हिस्से का उपयोग करके उनकी आरक्षण मांग को पूरा करने के कर्नाटक सरकार के फैसले को लेकर विपक्ष ने स्पष्टता की कमी का हवाला दिया है। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने चुनाव के लिए इस कदम को “राजनीतिक हथकंडा” बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने पूछा कि बृहस्पतिवार को कैबिनेट के फैसले के नतीजे से किसी समुदाय को और किस तरह से फायदा हुआ है।

read more
मोदी ने कहा कि सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण पर रिकॉर्ड निवेश कर रही है
National मोदी ने कहा कि सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण पर रिकॉर्ड निवेश कर रही है

मोदी ने कहा कि सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण पर रिकॉर्ड निवेश कर रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार रिकार्ड निवेश कर रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मोदी ने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों को हवाई अड्डों की तरह विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के लिए चार रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत की और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज कोलकाता पहुंचना था, लेकिन शुक्रवार तड़के उनकी मां हीराबेन का निधन हो गया। गांधीनगर के मुक्ति धाम में प्रधानमंत्री की मां का अंतिम संस्‍कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से अहमदाबाद से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेल लाइनों का दोहरीकरण और उनके विद्युतीकरण का काम रिकॉर्ड गति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी माल ढुलाई गलियारे देश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत उस भूमि से की गई हैं जहां ‘वंदे मातरम्’ का जयघोष हुआ था।’’

read more
केरल में मॉक ड्रिल के दौरान व्यक्ति की मौत : राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया
National केरल में मॉक ड्रिल के दौरान व्यक्ति की मौत : राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया

केरल में मॉक ड्रिल के दौरान व्यक्ति की मौत : राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया केरल सरकार ने पथनमथिट्टा में एक नदी में आयोजित मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने के दौरान एक व्यक्ति की मौत के मामले में शुक्रवार को विभागीय जांच का आदेश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने इस संबंध में मुख्य सचिव वी पी जॉय को निर्देश दिया। उसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पथनमथिट्टा के जिलाधिकारी दिव्या एस अय्यर ने घटना के संबंध में एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी है। बाढ़ से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित मॉक ड्रिल में बिनु सोमन (34) कीझवईपुर के पास मणिमाला नदी में डूबता नजर आया था जो स्वयंसेवक के रूप में काम करता था। हालांकि, बिनु सोमन को बचाया गया था और अधिकारियों ने तिरुवल्ला के एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था, बाद में दिन में उसकी मृत्यु हो गई। इससे पहले, केरल राज्य मानवाधिकार आयोग (केएसएचआरसी) ने इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी। आयोग ने एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अगर बचाव कर्मी समय पर पहुंच जाते तो बिनु सोमन की जान बचाई जा सकती थी। मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि बिना किसी एहतियात के आयोजित मॉक ड्रिल मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन था और सोमन की दुखद मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। केएसएचआरसी की सदस्य वी के बीना कुमारी ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के प्रमुख और पथनमथिट्टा के जिलाधिकारी को उन परिस्थितियों की जांच करने के बाद अगले 15 दिनों के भीतर एक स्पष्टीकरण रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिसके कारण यह त्रासदी हुई थी। आयोग इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगा। बाढ़ और भूस्खलन से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम की तैयारियों का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को पथनमथिट्टा जिले में विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई।

read more
भाजपा ने बिहार में नगर निकाय चुनाव में उसके समर्थित अधिकतर प्रत्याशियों की जीत का दावा किया
National भाजपा ने बिहार में नगर निकाय चुनाव में उसके समर्थित अधिकतर प्रत्याशियों की जीत का दावा किया

भाजपा ने बिहार में नगर निकाय चुनाव में उसके समर्थित अधिकतर प्रत्याशियों की जीत का दावा किया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में उसके द्वारा समर्थित ज्यादातर उम्मीदवार नगर निकाय चुनाव जीत गये हैं। शुक्रवार को मतगणना के दौरान चुनाव के नतीजे आने शुरू हुए। ऐसे कई उम्मीदवावारों ने भी विभिन्न पदों पर जीत दर्ज की है जिनके बारे में समझा जाता है कि वे सत्तारूढ़ महागठबंधन द्वारा समर्थित हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव राजनीतिक दल की तर्ज पर नहीं हुए और किसी उम्मीदवार की जीत को किसी राजनीतिक दल की जीत घोषित नहीं किया जा सकता है। वैसे तो कई स्थानों पर मतों की गिनती अभी चल ही रही है लेकिन सीता साहू ने पटना नगर निगम की महापौर के रूप में वापसी की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘भाजपा समर्थित साहू’ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मजाबी को 18,529 मतों के अंतर से हराया। अन्य उम्मीदवार चंद्रवंशी ने अंजना गांधी को 5,251 मतों से हराकर उपमहापौर का पद जीता। इस बार महापौर और उपमहापौर के पदों के लिए चुनाव सीधे आम जनता के मतों द्वारा किया गया। पहले इन पदों पर वार्ड पार्षद के मतों से लोग निर्वाचित होते थे। कई नेताओं के करीब रिश्तेदारों ने चुनाव लड़ा जबकि कई ने सत्तारूढ़ या विपक्षी गठबंधन के समर्थन का दावा किया। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, ‘‘नगर निकाय के चुनाव का नतीजा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि लोगों ने बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार को नकार दिया है। पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, सिवान और सारण समेत कई नगर निगमों में कई भाजपा समर्थित ज्यादातर उम्मीदवार महापौर और उपमहापौर के पद जीत गये हैं। भाजपा के दावे पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ इस पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है। चूंकि नगर निकाय चुनाव पार्टी निशान पर नहीं लड़े गये, ऐसे में कोई कैसे किसी व्यक्तिगत उम्मीदवारों की जीत को अपनी जीत बता सकता है।.

read more
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और जद (एस) दोनों भ्रष्ट और ‘परिवार आधारित’ पार्टियां हैं
National अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और जद (एस) दोनों भ्रष्ट और ‘परिवार आधारित’ पार्टियां हैं

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और जद (एस) दोनों भ्रष्ट और ‘परिवार आधारित’ पार्टियां हैं चुनावी राज्य कर्नाटक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दल कांग्रेस और जद (एस) दोनों को परिवारवादी (वंशवादी राजनीति करने वाली) कहा और मांड्या एवं पुराने मैसूर क्षेत्र के लोगों से भाजपा का समर्थन करने और उसे फिर बहुमत के साथ सत्ता में लाने का आग्रह किया। भाजपा को वोक्कालिगा बहुल ‘ओल्ड मैसूर’ क्षेत्र में कमजोर माना जाता है और 2023 के विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए पार्टी इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है। शाह ने कहा, “जद(एस)-कांग्रेस, कांग्रेस-जद(एस) काफी हो चुका, इस बार मांड्या, मैसूरु क्षेत्र में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलानी चाहिए। कांग्रेस और जद(एस) दोनों परिवारवादी पार्टियां हैं, वे भ्रष्ट समुद्री डाकू हैं।” राज्य भाजपा की चल रही जनसंकल्प यात्रा के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमने दोनों दलों के प्रशासन को देखा है, जब कांग्रेस आती है, तो कर्नाटक दिल्ली का एटीएम बन जाता है और जब जद (एस) आता है तो यह एक परिवार के लिए एटीएम बन जाता है। इन दोनों पार्टियों ने बार-बार भ्रष्टाचार के माध्यम से कर्नाटक की प्रगति को रोका है।” परिवारवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त होने का समय आने की बात कहते हुए शाह ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी को एक बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने और “डबल इंजन” सरकार लाने का अवसर देने को कहा। उन्होंने कांग्रेस और जद (एस) दोनों पर “भ्रष्ट, सांप्रदायिक और अपराधियों के रक्षक” होने का आरोप लगाते हुए कहा, “मोदीजी के नेतृत्व में अगले पांच वर्षों में हम कर्नाटक को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएंगे।” इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्य भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कतील, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सी.

read more
भगवान अयप्पा पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
National भगवान अयप्पा पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

भगवान अयप्पा पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह मामला तेलंगाना में एक वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है जिसमें भगवान अयप्पा के बारे में कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा कि बी नरेश पर 19 दिसंबर को विकाराबाद जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए अयप्पा पर टिप्पणी करने और बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह आज सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल कर रहा था तब उसने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी वाला वीडियो देखा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि इस शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ कोडंगल थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। टिप्पणी को लेकर हैदराबाद में कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी फरार है और आगे की जांच जारी है। राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद बी.

read more
तमिलनाडु ने नौकाओं में इसरो की ओर से विकसित ट्रांसपोंडर लगाना शुरू किया
National तमिलनाडु ने नौकाओं में इसरो की ओर से विकसित ट्रांसपोंडर लगाना शुरू किया

तमिलनाडु ने नौकाओं में इसरो की ओर से विकसित ट्रांसपोंडर लगाना शुरू किया तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.

read more
झारखंड की अभिनेत्री का अंतिम संस्कार किया गया, परिवार ने हत्या मामले में जांच की मांग की
National झारखंड की अभिनेत्री का अंतिम संस्कार किया गया, परिवार ने हत्या मामले में जांच की मांग की

झारखंड की अभिनेत्री का अंतिम संस्कार किया गया, परिवार ने हत्या मामले में जांच की मांग की अपने पति और दो साल की बेटी के साथ कार से कोलकाता जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अभिनेत्री के परिवार ने मामले में गहन जांच की मांग की है। अभिनेत्री के चाचा अजय कुमार राणा एक दिन पहले रिया के पार्थिव शरीर और उनकी बेटी को कोलकाता से हजारीबाग जिले के सिंघानी स्थित घर ले आए। पश्चिम बंगाल पुलिस ने अभिनेत्री के पति प्रकाश कुमार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। ईशा आलिया के नाम से चर्चित रिया कुमारी की 28 दिसंबर की सुबह पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रकाश ने पुलिस को बताया था कि बागनान थाना क्षेत्र में महिषरेखा के पास जब उन्होंने किसी आवश्यक काम के लिए कार रोकी तो लुटेरों ने हमला कर रिया की हत्या कर दी। बुधवार रात रिया कुमारी के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार किया। कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि रिया के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हजारीबाग में किया गया। रिया की मां रश्मि देवी ने आरोप लगाया, ‘‘काफी दहेज लेने के बाद भी मेरी बेटी के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे तथा और पैसे की मांग करते थे। रिया की सास उसके साथ मारपीट करती थी।’’ रिया के परिवार ने मामले की गहन जांच और अभिनेत्री द्वारा अपनी बेटी की देखभाल के लिए अर्जित की गई संपत्तियों की मांग की है। झारखंड के हजारीबाग की मूल निवासी रिया कुमारी कुछ नागपुरी फिल्मों में अभिनय करने के अलावा यूट्यूब पर नागपुरी संगीत वीडियो का एक लोकप्रिय चेहरा थीं। खुद को निर्माता बताने वाले रिया के पति ने पुलिस को बताया कि तीन लोगों के एक गिरोह ने सुबह करीब छह बजे उन पर हमला किया और उनका सामान लूटने की कोशिश की। प्रकाश ने कहा कि जब रिया उनको बचाने के लिए दौड़ी, तो लुटेरों ने गोली मार दी और घटनास्थल से भाग गए।

read more
राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसियों से अच्छे संबंधों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे
National राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसियों से अच्छे संबंधों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे

राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसियों से अच्छे संबंधों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना और इन्हें भविष्य में भी बनाए रखना चाहता है, लेकिन यह राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर नहीं किया जाएगा। यहां शिवगिरि मठ की 90वीं वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उस टिप्पणी को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हमें अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे और मैत्रीपूर्ण संबंधों की आवश्यकता है। लेकिन, हम अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर किसी के साथ अच्छे संबंध नहीं चाहते हैं।’’ सिंह ने केरल के समाज सुधारक श्री नारायण गुरु की शिक्षाओं के बारे में भी बात की, जैसे ‘‘उद्योग के माध्यम से समृद्धि’’, जो भारत सरकार की ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ नीति का आधार है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘इसी के परिणामस्वरूप हमें दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक माना जाता है और हमारी सेना को एक शक्ति के रूप में देखा जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उद्योग के माध्यम से समृद्धि का उनका उपदेश भारत के ‘आत्म निर्भर भारत’ के संकल्प का आधार है। आज भारत अपनी कड़ी मेहनत और उद्यम की बदौलत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। आज भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता है।’’

read more
नारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी ने रेलवे के कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार किया
National नारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी ने रेलवे के कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार किया

नारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी ने रेलवे के कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार किया हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब नाराज दिख रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार कर दिया। यहां से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी। बनर्जी रेलवे स्टेशन पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं द्वारा ‘जय श्री राम’ का नारा लगाये जाने से असहज दिखीं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सी.

read more
मायावती ने कहा, संघ को खुश करने की भाजपा की साजिश से टले नगर निकाय चुनाव
National मायावती ने कहा, संघ को खुश करने की भाजपा की साजिश से टले नगर निकाय चुनाव

मायावती ने कहा, संघ को खुश करने की भाजपा की साजिश से टले नगर निकाय चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नगर निकाय चुनावों को साजिशन टालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नीयत सही होती तो वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के ‘तुष्टीकरण’ में वक्त बर्बाद करने के बजाय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के आरक्षण पर ध्यान केंद्रित करती। मायावती ने पार्टी की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत स्थानीय निकाय चुनावों को टाला है। उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ता भाजपा के इस ‘षड्यंत्र’ से उठे राजनीतिक उबाल पर प्रतिक्रिया लें और नए साल की शुरुआत से ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जायें। बसपा सुप्रीमो ने कहा, “भाजपा की नीयत और नीति अगर उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को टालने की नहीं होती तो वह धर्मांतरण, हेट जेहाद, मदरसा सर्वे आदि से संघ के तुष्टीकरण में समय बर्बाद करने के बजाय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर ध्यान केंद्रित करती। इससे आज जैसी विचित्र एवं दुखद स्थिति नहीं पैदा होती।” मायावती ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की खास जिम्मेदारी है कि वह लोकतंत्र के हित में निकाय चुनाव पूरी संवैधानिक व कानूनी प्रक्रियाओं के साथ समय से संपन्न कराए, वरना यह सोचना गलत नहीं होगा कि भाजपा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की तरह ही उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों को भी टालते रहना चाहती है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच दिसंबर को नगर निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने इसके खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई के दौरान 27 दिसंबर को सरकार की अधिसूचना को रद्द कर दिया था। उच्च न्यायालय ने कहा था, “बिना ट्रिपल टेस्ट फार्मूले के ओबीसी आरक्षण नहीं तय किया जा सकता। इस प्रक्रिया में काफी समय लगने की संभावनाओं को देखते हुए सरकार बिना ओबीसी आरक्षण के ही निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करे।” विपक्षी दल इस घटनाक्रम को आरक्षण खत्म करने की भाजपा की साजिश करार दे रहे हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को आरक्षण विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने मिलकर पहले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को लगभग निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया और अब वही द्वेषपूर्ण रवैया ओबीसी वर्ग के आरक्षण के संबंध में भी अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “इसी जातिवादी नीयत के कारण सरकारी विभागों में हजारों आरक्षित पद खाली हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) की सोच, नीति और नीयत भी ठीक नहीं है।” मायावती ने आरोप लगाया कि पहले कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण से संबंधित काका कालेलकर व मण्डल आयोग की सिफारिश को ठण्डे बस्ते में डाले रखा। उन्होंने कहा कि फिर यही नकारात्मक रवैया भाजपा का भी रहा और वी.

read more
मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
National मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर एथलेटिक्स कोच ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बृहस्पतिवार को विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सिंह के खिलाफ आरोप लगाये थे। मंत्री ने हालांकि इन आरोपों को निराधार करार देते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है। महिला कोच आज पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई और भाजपा के मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) महोदया को एक शिकायत दी है। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा तथा चंडीगढ़ पुलिस मेरी शिकायत पर विस्तृत जांच करेगी।’’ महिला ने उसे सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। इस बीच रोहतक में, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हुड्डा राज्य के मंत्री के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे। महिला ने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय लेने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हरियाणा और देश की बेटी हूं और मुझे उम्मीद है कि सरकार मुझे समय देगी और मेरी फरियाद सुनेगी।’’ अपनी पुलिस शिकायत में महिला कोच ने उन सभी आरोपों का उल्लेख किया जिसे उन्होंने बृहस्पतिवार को राज्य के मंत्री के खिलाफ लगाये थे।

read more
फडणवीस ने कहा कि धारावी पुनर्विकास योजना में मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को अधिक जगह, कर राहत मिलेगी
National फडणवीस ने कहा कि धारावी पुनर्विकास योजना में मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को अधिक जगह, कर राहत मिलेगी

फडणवीस ने कहा कि धारावी पुनर्विकास योजना में मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को अधिक जगह, कर राहत मिलेगी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई के धारावी की पुनर्विकास योजना के तहत मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को सामान्य सुविधा केंद्र और पांच साल के लिए कर छूट के अलावा अधिक जगह मिलेगी। देश की वित्तीय राजधानी के मध्य भाग में स्थित और दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गीबस्ती में से एक धारावी छोटे पैमाने के कई असंगठित उद्योगों का केंद्र है, जहां दवाओं, चमड़े, जूते, कपड़े आदि का निर्माण होता है। विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा था कि 59,165 परिवारों का पुनर्वास किया जाएगा, जिनमें से 46,191 आवासीय और 12,974 गैर-आवासीय हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पुनर्वास के लिए अपात्र परिवारों के वास्ते किराये के आवास का निर्माण करेगी। फडणवीस ने कहा कि धारावी एक व्यापार केंद्र है और अगर वहां की आर्थिक गतिविधियों को नजरअंदाज किया गया, तो इसका पुनर्विकास संभव नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि धारावी पुनर्विकास योजना को क्रियान्वित करते समय मुंबई और महाराष्ट्र में इस क्षेत्र के योगदान को ध्यान में रखा जाना चाहिए। फडणवीस ने कहा, ‘‘यही कारण है कि हमने एक औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र बनाया है और इसका लाभ यह है कि इसमें सामान्य सुविधा केंद्र होगा। उन्हें बेहतर परिस्थितियों के साथ अधिक स्थान दिया जाएगा।’’

read more
कार्यकाल पूरा करेगी मेरी सरकार : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे
National कार्यकाल पूरा करेगी मेरी सरकार : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे

कार्यकाल पूरा करेगी मेरी सरकार : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी बालासाहेबंची शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले चुनाव में फिर सत्ता में आएगी। राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में विपक्ष के ‘पिछले सप्ताह के प्रस्ताव’ के जवाब में उन्होंने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। शिंदे ने कहा कि लोगों ने उनकी सरकार के प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और हाल के ग्राम पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को भारी विजय प्रदान की है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले चुनाव के बाद प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आएगी।” शिंदे ने कहा कि विपक्ष को भ्रष्टाचार को लेकर उनपर निशाना साधने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि पिछली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने लोकायुक्त अधिनियम नहीं बनाया, जो उनकी सरकार ने किया और मुख्यमंत्री के कार्यालय को भी इसके दायरे में लेकर आई। शिंदे की बगावत के कारण शिवसेना में टूट हुई और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार जून में गिर गई थी। मुख्यमंत्री ने ठाकरे पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा, “इन सभी महीनों में मुझ पर हमला किया गया और निशाना बनाया गया। मेरी खामोशी को मजबूरी मत समझिए.

read more
जम्मू हवाई अड्डे के विस्तार की परियोजना को पर्यावरण मंजूरी के लिए जनसुनवाई की गयी
National जम्मू हवाई अड्डे के विस्तार की परियोजना को पर्यावरण मंजूरी के लिए जनसुनवाई की गयी

जम्मू हवाई अड्डे के विस्तार की परियोजना को पर्यावरण मंजूरी के लिए जनसुनवाई की गयी जम्मू कश्मीर प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शुक्रवार को जम्मू हवाई अड्डे पर 40,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में सिविल एन्क्लेव के विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया के तहत यहां जनसुनवाई की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जम्मू हवाई अड्डे पर एक अत्याधुनिक नये टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपने के वास्ते 122 एकड़ से अधिक भूमि की पहचान की गई है। अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई में पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि और बेलीचरन, बशीर गुर्जर बस्ती, डोडा बस्ती, पुंछ बस्ती गांवों के प्रमुख नागरिकों और निवासियों के अलावा हवाई अड्डा प्राधिकरण, छावनी बोर्ड के अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। हवाई अड्डे की विस्तार परियोजना के लिए चिह्नित भूमि का एक बड़ा हिस्सा पशुपालन विभाग का है, जिसे कार्यालयों और पोल्ट्री के स्थानांतरण के लिए नगरोटा में वैकल्पिक भूमि आवंटित की गई है। अधिकारी ने कहा कि जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त हरविंदर सिंह, जम्मू-कश्मीर प्रदूषण नियंत्रण समिति (जम्मू) के क्षेत्रीय निदेशक सत पॉल और जम्मू-कश्मीर प्रदूषण नियंत्रण समिति (जम्मू-दक्षिण) के मंडल अधिकारी अरशद नजीर मलिक के पैनल ने जनता द्वारा उठाए गए मुद्दों को सुना और उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (जेकेईआईएए) के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी की गई है। अधिकारी ने कहा कि योजना के विभिन्न पहलुओं और प्रस्तावित विस्तार स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से संबंधित अन्य सामान्य मुद्दों पर विस्तृत सार्वजनिक चर्चा और विचारों की अभिव्यक्ति की गई। परियोजना प्रस्तावक ने परियोजना के निर्माण के दौरान और बाद में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों, वर्षा जल संचयन, सीवेज उपचार संयंत्र की स्थापना और अग्निशमन उपकरण जैसे विभिन्न उपायों को अपनाने का प्रस्ताव दिया।

read more
दलाई लामा की संदिग्ध चीनी जासूस की खबरें महज अफवाह निकलीं
National दलाई लामा की संदिग्ध चीनी जासूस की खबरें महज अफवाह निकलीं

दलाई लामा की संदिग्ध चीनी जासूस की खबरें महज अफवाह निकलीं बिहार के टीवी चैनलों पर बोधगया में दो साल के अंतराल के बाद दलाई लामा का दौरा शुरू होने पर उनकी संदिग्ध रूप से जासूसी कर रही रहस्यमय चीनी महिला की खबरें छायी रहीं लेकिन अंत में कहानी कुछ और ही निकली। जैसे ही पुलिस द्वारा सोंग शिओलान नामक महिला के स्केच के साथ उसके पासपोर्ट और वीजा संख्या जारी करने की खबर आयी तो यह देखते ही देखते समाचार चैनलों की सुर्खियां बन गयी और उन्हें लगा कि कुछ ‘‘बड़ा’’ हाथ लगने वाला है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने पाया कि यह ऐसी महिला का मामला है जो वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी देश में जानबूझकर रह रही है।

read more
Rishabh Pant Accident | एक्सिडेंट में घायल ऋषभ पंत की होगी प्लास्टिक सर्जरी, डॉक्टर ने जारी किया हेल्थ बुलिटेन
National Rishabh Pant Accident | एक्सिडेंट में घायल ऋषभ पंत की होगी प्लास्टिक सर्जरी, डॉक्टर ने जारी किया हेल्थ बुलिटेन

Rishabh Pant Accident | एक्सिडेंट में घायल ऋषभ पंत की होगी प्लास्टिक सर्जरी, डॉक्टर ने जारी किया हेल्थ बुलिटेन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गए और उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और बाद में उसमें आग लग गई। पंत, जो कथित तौर पर खतरे से बाहर हैं, दुर्घटना होने पर दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे। शुरुआत में रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पंत को बाद में देहरादून के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर उनके सिर में चोट लगी है, साथ ही उनके दाहिने टखने में लिगामेंट की चोट है। इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant की भीषण कार दुर्घटना पर Urvashi Rautela का आया रिएक्शन, तस्वीरे शेयर करके कही ये बात

read more
‘मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता’, PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर बोलीं ममता बनर्जी, कार्यक्रम में कटौती की
National ‘मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता’, PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर बोलीं ममता बनर्जी, कार्यक्रम में कटौती की

‘मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता’, PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर बोलीं ममता बनर्जी, कार्यक्रम में कटौती की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि "

read more
Smriti Irani को मिला Rahul Gandhi की ‘Bharat Jodo Yatra’ में शामिल होने का निमंत्रण, उत्तर प्रदेश में एंट्री करने वाली है यात्रा
National Smriti Irani को मिला Rahul Gandhi की ‘Bharat Jodo Yatra’ में शामिल होने का निमंत्रण, उत्तर प्रदेश में एंट्री करने वाली है यात्रा

Smriti Irani को मिला Rahul Gandhi की ‘Bharat Jodo Yatra’ में शामिल होने का निमंत्रण, उत्तर प्रदेश में एंट्री करने वाली है यात्रा एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए एक पत्र भेजा। कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने गुरुवार को अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के सहायक निजी सचिव नरेश शर्मा को निमंत्रण पत्र सौंपा और भाजपा सांसद को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया। इसे भी पढ़ें: अपनी मां के बेहद करीब थे PM Modi, कई मौकों पर मां को याद कर हुए हैं भावुक  पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा, 'मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा में आप सभी को आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। मैंने सोचा कि सबसे पहले निमंत्रण पत्र अमेठी की सांसद स्मृति जुबिन ईरानी को दिया जाए। मैं उनके पास पहुंचा। 28 दिसंबर को गौरीगंज में कैंप ऑफिस जाकर नरेश शर्मा को निमंत्रण पत्र सौंपा.

read more
Dalai Lama ने सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ एकजुट रुख की अपील की
National Dalai Lama ने सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ एकजुट रुख की अपील की

Dalai Lama ने सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ एकजुट रुख की अपील की बोधगया। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने शुक्रवार को दुनिया भर के लोगों से सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ ‘‘एकजुट होकर’’ कदम उठाने की अपील की। दलाई लामा ने जापान में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बमों से हुई भारी तबाही को याद करते हुए यहां अपने संबोधन के दौरान कहा कि उन्हें हिरोशिमा जाने और वहां जिस स्तर की भारी तबाही हुई थी, उसे देखने का अवसर मिला था। छह और नौ अगस्त 1945 को जापान के शहर क्रमश: हिरोशिमा और नागासाकी पर दो परमाणु बम विस्फोट किए गए थे। प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान नागार्जुन के कार्यों पर अपना संबोधन शुरू करने से पहले नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा से जापान के श्रद्धालुओं के एक समूह ने कालचक्र मैदान में संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें ज्योति मशाल भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ दुनिया भर के लोगों से ‘‘एकजुट होकर’’ खड़े होने की अपील करते हुए दलाई लामा ने कहा, ‘‘पहली बार मैंने बमबारी से बड़े पैमाने पर हुए विनाश को देखा.

read more
Punjab में अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत
National Punjab में अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत

Punjab में अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले में एक कमरे में सोते समय अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि माछीवाड़ा के पास एक कोल्ड स्टोरेज इकाई के परिसर में जिस कमरे में यह लोग सो रहे थे उसमें हवा आर-पार होने की कोई व्यवस्था नहीं थी। थाना प्रभारी निरीक्षक दविंदर पाल सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान एक चौकीदार जसबीर सिंह (50) और 53 वर्ष की एक महिला के रूप में हुई है। वे पास के गांव माछीवाड़ा के ही थे। सिंह ने कहा, “ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई क्योंकि कमरे में हवा आर-पार होने की कोई व्यवस्था नहीं थी।

read more
अपनी मां के बेहद करीब थे PM Modi, कई मौकों पर मां को याद कर हुए हैं भावुक
National अपनी मां के बेहद करीब थे PM Modi, कई मौकों पर मां को याद कर हुए हैं भावुक

अपनी मां के बेहद करीब थे PM Modi, कई मौकों पर मां को याद कर हुए हैं भावुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इस सप्ताह ही उनकी तबियत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद 30 दिसंबर की सुबह 3.

read more
Delhi Metro: 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी
National Delhi Metro: 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी

Delhi Metro: 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी नयी दिल्ली। नववर्ष की पूर्व संध्या पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मध्य दिल्ली में स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद यात्रियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ब्लू लाइन पर पड़ने वाला राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, ऐतिहासिक कनॉट प्लेस क्षेत्र में स्थित है, जहां हर साल नववर्ष की पूर्व संध्या और नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero