PM Modi Mother Health: पीएम मोदी ने जाना मां का हाल-चाल, 80 मिनट तक अस्पताल में रहे मौजूद
National PM Modi Mother Health: पीएम मोदी ने जाना मां का हाल-चाल, 80 मिनट तक अस्पताल में रहे मौजूद

PM Modi Mother Health: पीएम मोदी ने जाना मां का हाल-चाल, 80 मिनट तक अस्पताल में रहे मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां की तबीयत खराब की सूचना मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने यूएन अस्पताल पहुंचकर अपनी मां का हाल-चाल ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 80 मिनट तक अस्पताल में रहे उन्होंने मां की समस्याओं को लेकर डॉक्टर से भी बातचीत की है। डॉक्टर्स के मुताबिक हीराबेन की तबीयत में सुधार हो रहा है। नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। वहीं, दूसरी ओर हीराबेन के स्वस्थ होने को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा पाठ में होने लगे हैं।  इसे भी पढ़ें: 'मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है', राहुल ने ट्वीट कर कहा

read more
Prabhasakshi Exclusive : इनता लंबा क्यों खिंचा रूस-यूक्रेन युद्ध, Brigadier DS Tripathi से समझिये
National Prabhasakshi Exclusive : इनता लंबा क्यों खिंचा रूस-यूक्रेन युद्ध, Brigadier DS Tripathi से समझिये

Prabhasakshi Exclusive : इनता लंबा क्यों खिंचा रूस-यूक्रेन युद्ध, Brigadier DS Tripathi से समझिये नमस्कार,  प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में आप सभी का स्वागत है। आज की कड़ी में हम बात करेंगे Russia-Ukraine युद्ध की। दोनों देशों के बीच जंग शुरू हुए 10 महीने हो गए हैं। अभी भी इसके खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दोनों देशों के तेवर में भी कोई कमी नहीं दिख रही है। ऐसे में रूस यूक्रेन जंग वर्तमान में किस स्थिति में है और किस ओर बढ़ रहा है, इसी को समझने की कोशिश करेंगे। आज हमारे साथ खास मेहमान के रूप में मौजूद है Brigadier DS Tripathi जी।

read more
Viral Video । DIG के सामने नली में गोली डालकर दरोगा ने लोड की बंदूक, वीडियो देखकर हैरत में लोग
National Viral Video । DIG के सामने नली में गोली डालकर दरोगा ने लोड की बंदूक, वीडियो देखकर हैरत में लोग

Viral Video । DIG के सामने नली में गोली डालकर दरोगा ने लोड की बंदूक, वीडियो देखकर हैरत में लोग 'ठांय-ठांय' कर बदमाशों को डराने वाली यूपी पुलिस का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों को बंदूक लोड करनी नहीं आ रही है। इसके अलावा एक इंस्पेक्टर नली में गोली डालकर बंदूक लोड करता नजर आ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगी। वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने यूपी पुलिस की आलोचना करनी शुरू कर दी। वहीं, समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के जरिए योगी सरकार पर तंज भी कंस दिया है।

read more
छोटे बच्चे की तरह मां के गालों को छूते नजर आए राहुल, जानें क्यों सोनिया गांधी ने झटका हाथ…
National छोटे बच्चे की तरह मां के गालों को छूते नजर आए राहुल, जानें क्यों सोनिया गांधी ने झटका हाथ…

छोटे बच्चे की तरह मां के गालों को छूते नजर आए राहुल, जानें क्यों सोनिया गांधी ने झटका हाथ… कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह के दौरान सबसे प्यारे तरीके से अपनी मां सोनिया के गाल खींचकर शर्मिंदा करते देखा गया। राहुल अपनी मां और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठे थे, एक बातचीत के दौरान हंसते हुए और अपनी मां के गालों को खींचते हुए देखे गए। अपने बेटे की शरारत पर प्रतिक्रिया देते हुए, सोनिया गांधी को मजाक में अपने बगल में बैठे एक वरिष्ठ नेता से उसकी शिकायत करते देखा गया।इसे भी पढ़ें: 'मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है', राहुल ने ट्वीट कर कहावीडियो को देखकर प्रतीत हो रहा है कि अंबिका सोनी और सोनिया गांधी संभवत: राहुल गांधी की कुछ शिकायत कर रहे हैं। जिस पर मां को मनाने के लिए छोटे बच्चे की तरह राहुल गांधी उनसे अपना प्रेम प्रकट करते हैं और उनके गालों को छूते हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के साथ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के 138 वें स्थापना दिवस में भाग लिया, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भारत के मूल सिद्धांतों पर लगातार हमला किया जा रहा है और समाज को "

read more
Border Dispute: डीके शिवकुमार बोले- कोई सीमा विवाद नहीं, यह दोनों राज्यों की भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया है
National Border Dispute: डीके शिवकुमार बोले- कोई सीमा विवाद नहीं, यह दोनों राज्यों की भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया है

Border Dispute: डीके शिवकुमार बोले- कोई सीमा विवाद नहीं, यह दोनों राज्यों की भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया है महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच सीमा विवाद का मुद्दा पिछले कई दिनों से जारी है। दोनों राज्यों का दावा है कि हम 1 इंच भी जमीन नहीं देंगे। दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस का दावा है कि हर जगह भाजपा की सरकार है और उन्हीं के द्वारा यह मुद्दा बनाया गया है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कोई सीमा मुद्दा नहीं है, यह दोनों राज्यों में भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया है। उनकी ट्रिपल इंजन सरकार। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केंद्र में उनकी सरकारें हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के सीएम से बात की, कुछ फॉर्मूला निकाला।  इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा में लोकायुक्त विधेयक पारित, पूरा मंत्रिमंडल और CM भी दायरे में आएंगे

read more
कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल है, क्या राहुल उसे खराब करना चाहते हैं : अनुराग ठाकुर
National कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल है, क्या राहुल उसे खराब करना चाहते हैं : अनुराग ठाकुर

कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल है, क्या राहुल उसे खराब करना चाहते हैं : अनुराग ठाकुर नयी दिल्ली। कांग्रेस द्वारा कश्मीर में तिरंगा फहराने की घोषणा के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि क्या राहुल गांधी ऐसे समय में घाटी में माहौल खराब करने जाना चाहते हैं जब जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त होने के बाद हालात बेहतर हुए और रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘‘पीटीआई भाषा’’ से खास बातचीत में कहा, ‘‘ आज जम्मू कश्मीर में कोई भी, कहीं भी तिरंगा फहरा सकता है, अब कोई रोक नहीं है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त कर दिया है। ’’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में, 1.

read more
‘मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है’, राहुल ने ट्वीट कर कहा
National ‘मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है’, राहुल ने ट्वीट कर कहा

‘मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है’, राहुल ने ट्वीट कर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बां की तबीयत खराब है। फिलहाल वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इन सबके बीच खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचेंगे। दूसरी ओर इस खबर पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।  इसे भी पढ़ें: PM मोदी की मां हीरा बा की बिगड़ी तबीयत, अहमदाबाद के अस्पताल में हुईं भर्ती

read more
Madhya Pradesh: झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत
National Madhya Pradesh: झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत

Madhya Pradesh: झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत मऊ। मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें झुलस कर पांच लोगों की मौत हो गई। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात करीब 10 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें जलकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

read more
Congress का स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और गौरव का दिन : गहलोत
National Congress का स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और गौरव का दिन : गहलोत

Congress का स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और गौरव का दिन : गहलोत जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं ने बुधवार को कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर पार्टी जनों को शुभकामनाएं दीं। गहलोत ने इस दिन को सभी कांग्रेस जनों के लिए गर्व और गौरव का दिवस बताया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की स्थापना से जुड़ी एक पुरानी फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, “कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेस जन को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे लिए आज का दिन बहुत ही गर्व और गौरव का दिवस है।” उन्होंने लिखा, “कांग्रेस पार्टी की स्थापना को लंबा सफर तय करते-करते 137 वर्ष हो गए 137 साल के त्याग, बलिदान, कुर्बानी का शानदार इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है।” वहीं, पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं से मुखातिब गहलोत ने मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का जिक्र करते हुए कहा, “50 साल में पहली बार दलित वर्ग का एक व्यक्ति हमारी पार्टी का अध्यक्ष बना है। पूरे देश में एक माहौल बना है। उन्हीं के सानिध्य में हम सब मिलकर आने वाले समय में.

read more
Anil Deshmukh की जमानत पर रोक बढ़ाने से अदालत का इनकार, आज हो सकते हैं रिहा
National Anil Deshmukh की जमानत पर रोक बढ़ाने से अदालत का इनकार, आज हो सकते हैं रिहा

Anil Deshmukh की जमानत पर रोक बढ़ाने से अदालत का इनकार, आज हो सकते हैं रिहा मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को जमानत देने के आदेश पर रोक बढ़ाने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद उनके आज यानी बुधवार को जेल से बाहर आने की संभावना है। न्यायमूर्ति एम.

read more
Jammu में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
National Jammu में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

Jammu में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर जम्मू। जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को तवी पुल के पास उस समय रोका गया जब वे एक ट्रक से कश्मीर जा रहे थे।

read more
कोविड से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए मध्यप्रदेश में किया गया छद्म अभ्यास
National कोविड से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए मध्यप्रदेश में किया गया छद्म अभ्यास

कोविड से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए मध्यप्रदेश में किया गया छद्म अभ्यास कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की जांच करने के लिए मंगलवार को मध्यप्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में छद्म अभ्यास किया गया और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से एहतियाती कदमों के तौर पर सभी कोविड अस्पतालों में छद्म अभ्यास करने को कहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में आयोजित छद्म अभ्यास के दौरान प्रदेश के मंत्री सारंग मौजूद रहे। सारंग ने कहा,‘‘ कोविड-19 को लेकर स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। ऑक्सीजन संयंत्रों की 24 घंटे जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जा रही है। अभी मध्यप्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन आप सभी से अपील है कि आप कोविड नियमों का पालन करें और अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।’’ सारंग ने बताया, ‘‘मैंने भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में कोरोना की तैयारियों को लेकर ऑक्सीजन प्लांट के छद्म अभ्यास का निरीक्षण किया। पूरे प्रदेश में हर स्थिति से निपटने के लिये सभी तैयारियां चुस्त-दुरुस्त है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पूरे प्रदेश में हमारे जितने भी स्वास्थ्य अवसंरचनाएं हैं, उन सभी ने छद्म अभ्यास किया है। अगर कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसको हम ठीक कर लेंगे।

read more
अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए
National अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए

अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए उन्हें नैतिक शिक्षा दी जानी चाहिए। मुर्मू यहां ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित एक समारोह में केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि माता-पिता भी प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर बच्चों को उनकी किताबों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम पर ही ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा, मैं हर जगह कहती हूं कि नैतिक शिक्षा को हमारे पाठ्यक्रम, हमारी प्रणाली में जोड़ा जाना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि अगर शुरू से ही नैतिक शिक्षा दी जाएगी तो इससे एक अच्छे समाज का निर्माण करने में मदद मिलेगी। वह एक छात्र के इस सवाल का जवाब दे रही थीं कि नैतिक मूल्यों के अध्ययन के अभाव में समाज में अवांछित घटनाएं हो रही हैं। अपने भाषण में, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन से महत्वपूर्ण सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा प्रणाली का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि यह बदलाव न केवल छात्रों को व्यक्तिगत रूप से लाभान्वित करेगा, बल्कि राष्ट्र की समग्र प्रगति और विकास में भी योगदान देगा। पढ़ने के महत्व पर जोर देते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि पढ़ने की आदत आत्म-विकास के सबसे प्रभावी साधनों में से एक है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कौशल है जो जीवन भर छात्रों की मदद करेगा। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और अन्य लोग उपस्थित थे।

read more
तारिगामी ने जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया
National तारिगामी ने जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया

तारिगामी ने जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता एम.

read more
भारत जोड़ो यात्रा  में भाग लेने को लेकर कोई साफ इरादा जाहिर नहीं कर रहे अन्य दलों के नेता
National भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने को लेकर कोई साफ इरादा जाहिर नहीं कर रहे अन्य दलों के नेता

भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने को लेकर कोई साफ इरादा जाहिर नहीं कर रहे अन्य दलों के नेता कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत के लिये आमंत्रित किये गये विभिन्न दलों ने अभी इसमें शामिल होने का इरादा जाहिर नहीं किया है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी का अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता की वजह से इस यात्रा में शामिल होना मुश्किल है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोमवार को अखिलेश यादव और जयंत के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं को सोमवार को आगामी तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में दाखिल हो रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया था। अखिलेश यादव ने मंगलवार को उरई में संवाददाताओं से बातचीत में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की सम्भावना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यात्रा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भावनात्मक आवाह्न से उनका जुड़ाव है, लेकिन उन्हें किसी प्रकार का निमंत्रण नहीं मिला है। इस बीच, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने पीटीआई- को बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम पहले से ही तय है और उनका कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना बहुत मुश्किल है।

read more
RPSC पेपर लीक: आरोपी को परीक्षा से 15 दिन पहले मिला पेपर, बीजेपी सांसद का दावा
National RPSC पेपर लीक: आरोपी को परीक्षा से 15 दिन पहले मिला पेपर, बीजेपी सांसद का दावा

RPSC पेपर लीक: आरोपी को परीक्षा से 15 दिन पहले मिला पेपर, बीजेपी सांसद का दावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के शिक्षक भर्ती परीक्षा के पर्चा (प्रश्नपत्र) लीक मामले की मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने की मांग की। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि इस पेपर लीक प्रकरण में राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल हैं इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की जरूरत है। उन्होंने कहा,‘‘ नहीं तो, लोगों को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।’’ मीणा ने कहा, मेरा आरोप है कि राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है। यह पेपर लीक आरपीएससी से लीक हुआ है। मेरी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए।’’ उन्होंने आगे कहा,‘‘पेपर लीक में मंत्री और विधायक भी शामिल हैं। इसलिए मेरी मांग है कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।’’ मीणा ने यह भी कहा कि आरपीएससी के अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रविवार को मुख्य षडयंत्रकारी सहित कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में एक स्कूल प्रधानाध्यापक सुरेश विश्नोई, एमबीबीएस छात्र भजनलाल और रायता राम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक कोचिंग सेंटर संचालक सुरेश ढाका का नाम भी सामने आया है जो अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है। आयोग ने यह प्रकरण सामने आने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा निरस्त कर दी जिसे अब अगले महीने फिर करवायी जाएगी।

read more
राउत ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष पूरे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को घेरेगा
National राउत ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष पूरे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को घेरेगा

राउत ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष पूरे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को घेरेगा शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचार को लेकर पूरे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को घेरेगा, न कि केवल एक या दो मंत्रियों को। राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि उन्हें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सहानुभूति है, जिन्हें अपने भ्रष्ट सहयोगियों का बचाव करना पड़ता है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘विपक्ष एकनाथ शिंदे-फडणवीस कैबिनेट में केवल कुछ मंत्रियों को नहीं, बल्कि पूरी कैबिनेट को घेरने जा रहा है। मुझे फडणवीस से सहानुभूति है, क्योंकि उन्हें उन लोगों का बचाव करना है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।’’ इससे पहले, राउत की यह टिप्पणी वायरल हो गई थी कि मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान उनकी पार्टी कुछ बम गिराएगी। विपक्षी शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को तब निशाना बनाया, जब बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते वाशिम जिले में गांव की 37 एकड़ सार्वजनिक भूमि एक निजी व्यक्ति को हस्तांतरित करने के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया। ऐसा ही आरोप मंत्री संजय राठौड़ पर भी लगा था। हालांकि, फडणवीस ने आरोपों को मामूली पटाखे करार दिया। फडणवीस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राउत ने कहा, “मुख्यमंत्री शिंदे खुद एनआईटी भूमि घोटाले में शामिल हैं, और आप इसे मामूली पटाखा कहते हैं?

read more
देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने जा रही सानिया ने की मुख्‍यमंत्री से मुलाकात
National देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने जा रही सानिया ने की मुख्‍यमंत्री से मुलाकात

देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने जा रही सानिया ने की मुख्‍यमंत्री से मुलाकात राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने जा रही सानिया मिर्जा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि सानिया ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर भेंट की और इस दौरान उनके पिता शाहिद अली और मां तबस्सुम मिर्जा भी मौजूद थीं। सानिया और उनके माता-पिता को मुख्यमंत्री से मिलवाने गये अंसारी ने बताया कि आदित्यनाथ ने सानिया को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

read more
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अगले 60 दिनों में हिमाचल में भर्ती के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाएगी
National मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अगले 60 दिनों में हिमाचल में भर्ती के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाएगी

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अगले 60 दिनों में हिमाचल में भर्ती के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाएगी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि राज्य में सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए अगले 60 दिनों में एक पारदर्शी प्रणाली लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ किया जाएगा। कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) परीक्षा ‘पेपर लीक’ को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) का कामकाज राज्य सरकार द्वारा निलंबित किये जाने के एक दिन बाद उनका यह बयान आया है।

read more
स्टालिन ने कहा कि केंद्रीय कार्यालयों, तमिलनाडु में सार्वजनिक उपक्रमों में तमिल भाषियों के लिए पर्याप्त अवसर होने चाहिए
National स्टालिन ने कहा कि केंद्रीय कार्यालयों, तमिलनाडु में सार्वजनिक उपक्रमों में तमिल भाषियों के लिए पर्याप्त अवसर होने चाहिए

स्टालिन ने कहा कि केंद्रीय कार्यालयों, तमिलनाडु में सार्वजनिक उपक्रमों में तमिल भाषियों के लिए पर्याप्त अवसर होने चाहिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में केंद्र सरकार के कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में स्थानीय तमिल भाषी लोगों को नियुक्ति में प्राथमिकता देने की अपनी पुरानी मांग एक बार फिर केंद्र के साथ उठाई है। स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि पिछले साल उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद एक पत्र में स्थानीय तमिल लोगों को पर्याप्त अवसर देने की मांग की गयी थी। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आप इस बात पर सहमत होंगे कि सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए पर्याप्त अवसर से ही क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के साथ-साथ बेहतर सेवा प्रदायगी सुनिश्चित की जा सकती है और विभिन्न स्तरों पर केंद्र सरकार और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में शामिल होने की उनकी आकांक्षा को पूरा किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं, नागरिक केंद्रित प्रशासन, सुशासन की अनिवार्य शर्त है जिसमें जनता के साथ मुक्त संपर्क की आवश्यकता है और केवल स्थानीय एवं संस्कृति से परिचित व्यक्ति ही इसे पूरा कर सकते हैं।’’ राज्य सरकार ने मंगलवार को पत्र जारी किया, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा, तमिलनाडु में तकनीकी और शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से उच्च ज्ञान और कौशल वाले अधिक मानव संसाधन हैं और उनका अच्छी तरह से उपयोग किया जा सकता है। स्टालिन ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग की वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट स्पष्ट इशारा करती है कि दक्षिणी क्षेत्र से योग्य उम्मीदवारों की संख्या चयनित हुए कुल 28,081 योग्य व्यक्तियों का केवल 4.

read more
महाराष्ट्र विधान परिषद में हस्तियों के ‘अपमान’ के मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
National महाराष्ट्र विधान परिषद में हस्तियों के ‘अपमान’ के मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

महाराष्ट्र विधान परिषद में हस्तियों के ‘अपमान’ के मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित महाराष्ट्र विधान परिषद मेंराज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मंत्री चंद्रकांत पाटिल और कुछ अन्य नेताओं द्वारा हाल में की गई कथित विवादित टिप्पणियों के मुद्दे पर मंगलवार को हंगामा देखने को मिला।हंगामे के कारण विधान परिषद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। विधान परिषद में चर्चा की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष अम्बादास दानवे ने कोश्यारी की छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर, कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा समाज सुधारक भीम राव आम्बेडकर और ज्योतिबाफुलेको लेकर और अन्य नेताओं की कथित टिप्पणियों पर आपत्ति जताई। इसका जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिपप्णी का संदर्भ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे आश्चर्य है कि दानवे और अनिल परब जैसे शिवसेना नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ शब्द नहीं बोला, जिन्होंने सावरकर का कथित अपमान किया। क्यों नहीं शिवसेना की ओर से किसी ने गांधी के शब्दों की निंदा की?

read more
पंजाब पुलिस ने कहा कि लखबीर लांडा के आतंकी ‘सब-मॉड्यूल’ के तीन सदस्य गिरफ्तार, आरपीजी बरामद
National पंजाब पुलिस ने कहा कि लखबीर लांडा के आतंकी ‘सब-मॉड्यूल’ के तीन सदस्य गिरफ्तार, आरपीजी बरामद

पंजाब पुलिस ने कहा कि लखबीर लांडा के आतंकी ‘सब-मॉड्यूल’ के तीन सदस्य गिरफ्तार, आरपीजी बरामद पंजाब पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि उसने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कनाडा में रह रहे आतंकवादी’ लखबीर लंडा के एक ‘सब-मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है और एक लोडेड रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) लॉन्चर भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने में रॉकेट संचालित ग्रेनेड हमले की जांच के तहत यह भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक बयान में कहा कि ‘सब-मॉड्यूल’ को कथित रूप से लंडा के निर्देश पर फिलीपीन से यादविंदर सिंह द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था।

read more
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया
National इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की लखनऊ पीठ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की नगर निकाय चुनाव संबंधी मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए राज्य में नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के कराने का आदेश दिया। इसके साथ ही पीठ ने राज्य सरकार एवं राज्य चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि पिछड़ा वर्ग की सीटों को सामान्य श्रेणी की सीटें मानते हुए स्थानीय निकाय चुनाव को 31 जनवरी, 2023 तक संपन्न करा लिया जाए। उच्‍च न्‍यायालय का आदेश आने के बाद सरकार ने इस मामले में उच्चतम न्यायालय का रुख करने की बात कही है।

read more
बोम्मई ने कहा कि सीमा विवाद पर महाराष्ट्र विधानमंडल का प्रस्ताव गैर जिम्मेदाराना, संघीय ढांचे के खिलाफ है
National बोम्मई ने कहा कि सीमा विवाद पर महाराष्ट्र विधानमंडल का प्रस्ताव गैर जिम्मेदाराना, संघीय ढांचे के खिलाफ है

बोम्मई ने कहा कि सीमा विवाद पर महाराष्ट्र विधानमंडल का प्रस्ताव गैर जिम्मेदाराना, संघीय ढांचे के खिलाफ है कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सीमा मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानमंडल के प्रस्ताव को ‘‘गैर जिम्मेदाराना और संघीय ढांचे’’ के खिलाफ बताते हुए दोहराया कि राज्य की एक इंच जमीन भी नहीं दी जाएगी। उन्होंने उच्चतम न्यायालय में न्याय मिलने का भरोसा जताया। बोम्मई ने कहा, ‘‘हम महाराष्ट्र के प्रस्ताव की कड़ी निंदा करते हैं, राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 को आए हुए काफी समय हो गया है और दोनों तरफ के लोग शांति से रह रहे हैं। महाराष्ट्र में वहां की राजनीति के लिए ऐसे बयान देने और प्रस्ताव लाने का चलन है।’’ यहां पत्रकारों से बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक अपने रुख पर दृढ़ और स्पष्ट है कि वह एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेगा तथा उनकी सरकार सीमा के दूसरी तरफ कन्नड़ भाषियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे और उनके प्रस्ताव के बीच अंतर देखें, हम कह रहे हैं कि हम अपनी जमीन नहीं देंगे, जबकि वे हमारी जमीन लेना चाहते हैं। जब मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष है तो ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है। हम न्याय मिलने के बारे में आश्वस्त हैं क्योंकि हमारा रुख संवैधानिक और कानूनी दोनों है।’’ दोनों राज्यों में सीमा विवाद के बीच महाराष्ट्र विधानमंडल ने कर्नाटक के 865 मराठी भाषी गांवों को राज्य में शामिल करने के लिए मंगलवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों में यह प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव में कहा गया कि कर्नाटक विधानमंडल ने जानबूझकर सीमा विवाद को हवा देने के लिए इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव पारित किया था और कर्नाटक के रुख की निंदा की गई। कर्नाटक के प्रस्ताव को संवैधानिक और कानूनी बताते हुए बोम्मई ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र का प्रस्ताव इसके विपरीत है। पूरा देश देख रहा है। यह संघीय ढांचे के खिलाफ है। यह गैर जिम्मेदाराना है और हम इसकी निंदा करते हैं।’’ कर्नाटक विधानसभा ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के साथ लगी सीमा को लेकर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें राज्य के हितों की रक्षा करने और अपने पड़ोसी राज्य को एक इंच जमीन नहीं देने का संकल्प लिया गया था। कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने कहा कि महाराष्ट्र को इस तरह का प्रस्ताव लाने का कोई अधिकार नहीं है और इसकी कोई उपयोगिता नहीं है, क्योंकि सीमा मुद्दे पर महाजन आयोग की रिपोर्ट अंतिम है। महाराष्ट्र पर राजनीति के लिए बार-बार सीमा मुद्दे को तूल देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर किया गया मामला विचारणीय नहीं है। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा में पारित, कर्नाटक के मराठी भाषी गांवों को शामिल करने के प्रस्ताव की निंदा करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य को एक भी गांव नहीं दिया जाएगा। शिवकुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा कर्नाटक एकजुट है और महाराष्ट्र विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव की कड़ी निंदा करता है। बेलगावी में तनावपूर्ण माहौल के बीच पिछले कुछ हफ्तों में सीमा विवाद तेज हो गया है। हालिया समय में दोनों राज्यों के नेताओं की बयानबाजी बढ़ने के साथ दोनों ओर वाहनों को निशाना बनाया गया, और कन्नड़ तथा मराठी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। भाषाई आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के बाद सीमा का मुद्दा 1957 का है। महाराष्ट्र बेलगावी पर दावा करता है जो तत्कालीन ‘बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा’ था, क्योंकि यहां अच्छी खासी मराठी भाषी आबादी है। महाराष्ट्र ने 800 से अधिक मराठी भाषी गांवों पर भी दावा किया है जो वर्तमान में कर्नाटक का हिस्सा हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero