लालू के खिलाफ सीबीआई ने फिर खोला मामला, महागठबंधन ने जताया आक्रोश
National लालू के खिलाफ सीबीआई ने फिर खोला मामला, महागठबंधन ने जताया आक्रोश

लालू के खिलाफ सीबीआई ने फिर खोला मामला, महागठबंधन ने जताया आक्रोश पटना। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन ने राजद के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ फिर से भ्रष्टाचार का मामला खोले जाने की खबरों पर सोमवार को आक्रोश जताया। केन्द्रीय एजेंसी जिस पर भाजपा का विरोध करने वाली पार्टियां अक्सर आरोप लगाती रही है कि केंद्र में शासन करने वाली भगवा पार्टी के हाथों में एक राजनीतिक उपकरण बन गई है, ने प्रसाद के खिलाफ एक ऐसे मामले की जांच फिर से शुरू कर दी है जिसे उसने पिछले साल बंद कर दिया था।  बिहार के पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता विजय प्रकाश ने उच्चतम न्यायालय की ‘‘पिंजरे में तोते’’ वाली टिप्पणी को याद किया जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सत्ता में थी, जिसमें ‘‘केंद्र में सरकार’’ द्वारा एजेंसी का ‘‘दुरुपयोग’’ करने का आरोप लगाया गया था। प्रकाश ने कहा कि हमें यकीन है कि लालू जी, जिनके खिलाफ सीबीआई ने इतने सारे मामले दर्ज किए हैं, सभी मामलों में बेगुनाह साबित होंगे, जिनमें ताजा मामला भी शामिल है।’’ अविभाजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद चारा घोटाले के कुछ मामलों में सजा काट रहे हैं।  वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं तथा गुर्दा प्रतिरोपण के बाद स्वस्थ होने के लिए वर्तमान में वह सिंगापुर में हैं। प्रसाद 2004-2009 तक रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल से संबंधित भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहे हैं। मौजूदा मामले में उनके अलावा उनके छोटे पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनकी दो बेटियों रागिनी और चंदा का भी नाम शामिल है। राजद नेता प्रकाश के विचारों से बिहार मंत्रिमंडल में शामिल एक वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी इत्तेफाक रखते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से संबंधित हैं। चौधरी ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि सीबीआई केवल उन लोगों के पीछे जाती है जो भाजपा के विरोधी हैं। हम कभी भी किसी भाजपा नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एजेंसी को संज्ञान लेते हुए नहीं देखा है। बेशक राजनीतिक विरोधियों की छवि को धूमिल करने के लिए इन केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जदयू नेता जिनकी पार्टी लगभग पांच महीने पहले भाजपा से नाता तोड़ नई सरकार बनाने के लिए महागठबंधन में शामिल हो गए थे, ने कहा, ‘‘हालांकि डरने की कोई बात नहीं है। लालू प्रसाद कई मामलों का सामना कर रहे हैं।

read more
Tsunami Anniversary: Tamil Nadu में सुनामी की 18वीं बरसी मनाई गई
National Tsunami Anniversary: Tamil Nadu में सुनामी की 18वीं बरसी मनाई गई

Tsunami Anniversary: Tamil Nadu में सुनामी की 18वीं बरसी मनाई गई चेन्नई। साल 2004 में आई सुनामी की बरसी के मौके पर सोमवार को तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। चेन्नई से कन्याकुमारी तक तटरेखा के किनारे रहने वाले लोगों ने समुद्र तट पर एक मौन जुलूस निकाला और समुद्र में दूध डालकर व फूल पत्तियां छिड़क कर अपने परिजन को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साल 2004 में क्रिसमस मनाने के लिए वेलंकन्नी गए कई मछुआरों और आम लोगों की सुनामी की जानलेवा लहरों में मौत हो गई थी। नागपट्टिनम जिले में लगभग 6,065 लोग मारे गए थे। यहां बड़ी संख्या में मछुआरों, आम लोगों, व्यापारियों और राजनीतिक दल के सदस्यों ने विशाल जुलूस निकाला और अक्कराईपेट्टाई में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

read more
राहुल ने गांधी, नेहरू, इंदिरा और वाजपेयी की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की
National राहुल ने गांधी, नेहरू, इंदिरा और वाजपेयी की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की

राहुल ने गांधी, नेहरू, इंदिरा और वाजपेयी की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री की समाधियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता रहे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी ने सबसे पहले अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल , नेहरू की समाधि शांति वन , लाल बहादुर की समाधि विजय घाट , महात्मा गांधी की समाधि राजघाट और वाजपेयी की समाधि सदैव अटल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी परिवार का कोई सदस्य या कांग्रेस का कोई शीर्ष नेता पहली बार वाजपेयी की समाधि पर पहुंचा है। वाजपेयी की 25 दिसंबर को जयंती थी। कांग्रेस के अनुसार, पहले राहुल गांधी का शनिवार शाम ही इन नेताओं की समाधियों पर जाने का कार्यक्रम था, लेकिन शनिवार शाम पदयात्रा के पूरा होने में समय लग जाने के कारण इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया। भारत जोड़ो यात्रा’ में करीब 3,000 किलोमीटर की दूरी तय करके दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने इन प्रमुख नेताओं की समाधियों पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

read more
Tamil Nadu: एमके स्टालिन ने भारत जोड़ो यात्रा की सराहना की, कहा- राहुल के भाषणों से खलबली मच जाती है
National Tamil Nadu: एमके स्टालिन ने भारत जोड़ो यात्रा की सराहना की, कहा- राहुल के भाषणों से खलबली मच जाती है

Tamil Nadu: एमके स्टालिन ने भारत जोड़ो यात्रा की सराहना की, कहा- राहुल के भाषणों से खलबली मच जाती है चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए उनकी सराहना की और कहा कि उनके भाषणों ने खलबली मचा दी है। देश के पहले प्रधानमंत्री दिवंगत जवाहरलाल नेहरू की प्रशंसा करते हुए स्टालिन ने कहा कि देश को धर्मनिरपेक्षता और समानता जैसे मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनके जैसे नेता और महात्मा गांधी की जरूरत है। द्रमुक अध्यक्ष यहां राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए गोपन्ना द्वारा नेहरू पर लिखी गई पुस्तक ‘ममानीथर नेहरू’ का विमोचन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

read more
योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का साधु जीवन सभी देशभक्तों के लिए प्रेरणा है
National योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का साधु जीवन सभी देशभक्तों के लिए प्रेरणा है

योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का साधु जीवन सभी देशभक्तों के लिए प्रेरणा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र भक्तों के लिए प्रेरणा है। योगी ने ट्वीट किया, “मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।” उन्होंने आगे लिखा, “आपका (अटल बिहारी वाजपेयी) ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है।” योगी ने सभी देशवासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। अटल जयंती को सुशासन दिवस के रूप मेंमनायाजाता है। वहीं, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, प्रखर राजनेता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भाजपा के पितामह, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। उनकी जयंती पर समस्त देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।” उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पितृ पुरुष, मां भारती के सच्चे सपूत, हमारे पथ प्रदर्शक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।” प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, “ऋषि मन की सात्विकता, पर्वत समान दृढ़ता और उत्कृष्ट लोकतांत्रिक परंपराओं के जीवंत प्रतिमान, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। श्रद्धेय अटल जी का त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

read more
राउत ने कहा कि पीएम मोदी को ‘नए भारत’ का जनक कहना उनका अपमान है
National राउत ने कहा कि पीएम मोदी को ‘नए भारत’ का जनक कहना उनका अपमान है

राउत ने कहा कि पीएम मोदी को ‘नए भारत’ का जनक कहना उनका अपमान है शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पूछा कि क्या वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के विचारों से सहमत है, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘न्यू इंडिया’ का पिता बताया है। राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ रोखठोक में दावा किया है कि यह मोदी का ‘अपमान’ है, क्योंकि नये भारत में भुखमरी, गरीबी, बेरोजगारी और आतंकवाद की समस्या मुंह बाये खड़ी है। राज्यसभा सदस्य ने दावा किया, ‘‘भाजपा में कोई भी वीर सावरकर (स्वतंत्रता सेनानी) के राष्ट्रपिता होने की बात नहीं करता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने हमेशा सावरकर का विरोध किया, जिन्होंने कठोर सजा काटी थी। इन लोगों ने भारत को पुराने और नये में बांट दिया है।’’ बैंकर एवं गायिका अमृता ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था, ‘‘हमारे पास दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं। नरेन्द्र मोदी ‘न्यू इंडिया’ के पिता हैं और महात्मा गांधी पहले के समय के राष्ट्रपिता हैं।’’ महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी के साथ ही विपक्षी कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। राउत ने रविवार को कहा कि क्या भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत से मिली आजादी को स्वीकार नहीं करती है। राउत ने मराठी अखबार में लिखा, ‘‘आज नये भारत में भूख, गरीबी, बेरोजगारी, आतंकवाद की समस्या सिर उठाये हुए है। मोदी को नये भारत का पिता बनाना उनका अपमान है।’’ उन्होंने दावा किया कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि भारत के लोगों ने दी थी। राउत ने कहा कि शिवसेना संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे समेत कई राजनीतिक विरोधियों को इस पर आपत्ति थी। उन्होंने कहा कि यहां मुद्दा यह नहीं है कि राष्ट्रपिता या सरदार कौन है, बल्कि मुद्दा स्वतंत्रता संघर्ष में भाजपा के योगदान का है। राउत ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा और आरएसएस की स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं थी, इसलिए उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे कांग्रेस के आदर्श नेताओं को चुराना पड़ा।

read more
पिलखाना की बस्ती में क्रिसमस पर ‘सिटी ऑफ जॉय’ के लैपियर को याद किया गया
National पिलखाना की बस्ती में क्रिसमस पर ‘सिटी ऑफ जॉय’ के लैपियर को याद किया गया

पिलखाना की बस्ती में क्रिसमस पर ‘सिटी ऑफ जॉय’ के लैपियर को याद किया गया क्रिसमस के दिन औद्योगिक शहर हावड़ा की पिलखाना बस्ती में कई लोग लेखक डोमिनिक लैपियर को याद करते हैं जिन्होंने अपनी किताब ‘सिटी ऑफ जॉय’ से इस बस्ती को वैश्विक मानचित्र पर पेश किया। जाने-माने फ्रांसीसी लेखक ने हावड़ा रेलवे स्टेशन से लगभग 3-4 किलोमीटर दूर पिलखाना की संकरी गलियों में ईसाई मिशनरियों के साथ गरीबों के लिए काम करते हुए कई महीने बिताए और वह यहां एक लोकप्रिय शख्सियत बन गए थे। पिलखाना से हावड़ा नगर निगम के पूर्व पार्षद नाशिम अहमद ने कहा, ‘‘डोमिनिक लैपियर इस ‘बस्ती’ में वंचित लोगों की मदद करने के लिए ईश्वर के दूत के तौर पर यहां आए थे।’’ पिलखाना को किसी वक्त मुंबई की धारावी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता था। अपनी किताब ‘सिटी ऑफ जॉय’ में लैपियर ने पिलखाना में क्रिसमस का वर्णन किया और पॉश पार्क स्ट्रीट में महंगे रेस्तरां पीटर कैट और फ्लरी के शानदार जश्न के साथ इसकी तुलना की। किताब में कहा गया है, ‘‘सिटी ऑफ जॉय (पिलखाना) में क्रिसमस के जश्न की चमक इससे कम नहीं थी। इसकी गलियां दीपों और रोशनी की झालरों से सजी हुई थी।’’ टेढ़ी-मेढी संकरी गलियों वाले पिलखाना में सेवा संघ समिति अब भी चिकित्सा देखभाल का मुख्य केंद्र है जिसमें किसी वक्त लैपियर ने सहयोग दिया। स्थानीय धर्मार्थ संगठन ‘सेवा संघ समिति’ के सीईओ रेगीनाल्ड जॉन ने कहा, ‘‘लैपियर सच्चे सज्जन और उम्मीद से भरे व्यक्ति थे।’’ यह संगठन पिलखाना की बस्तियों में 50 से अधिक वर्ष से गरीबों के लिए काम कर रहा है। जॉन उन लोगों में से एक थे जो फ्रांसीसी लेखक को पिलखाना ‘बस्ती’ लेकर आए थे और उनका 70 और 80 के दशक में यहां रह रहे लोगों की गरीबी से अभिशप्त जीवन से वास्ता कराया था।

read more
फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों ने तुनिषा शर्मा की मौत पर दुख जताया
National फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों ने तुनिषा शर्मा की मौत पर दुख जताया

फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों ने तुनिषा शर्मा की मौत पर दुख जताया फिल्म ‘‘फितूर’’ के निर्देशक अभिषेक कपूर और टीवी अभिनेता करण कुंद्रा समेत भारतीय मनोरंजन उद्योग के कई कलाकारों ने अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत पर शोक जताया है। अभिनेत्री तुनिषा (21) ने शनिवार को यहां वसई इलाके में टीवी धारावाहिक ‘‘अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल’’ के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा ने टीवी धारावाहिक ‘‘भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप’’ और ‘‘फितूर’’ तथा ‘‘बार बार देखो’’ जैसी फिल्मों में काम किया था। कपूर ने युवा अभिनेत्री की मौत को ‘‘हृदय विदारक’’ बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तुनिषा शर्मा के निधन से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। मैंने फितूर में उनके साथ तब काम किया, जब वह 13 साल की थीं, प्रतिभावान और अनुशासित अभिनेत्री। ऐसी व्यक्ति जिसका भविष्य उज्ज्वल था और जिसके पास कलाकार के तौर पर देने के लिए काफी कुछ था.

read more
तेलंगाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस
National तेलंगाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

तेलंगाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस तेलंगाना में रविवार कोक्रिसमस का पर्व गिरजाघरों में पारंपरिक उत्साह, धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाएं भी आयोजित की गयीं। राजधानी हैदराबाद समेत राज्य के विभिन्न शहरों के गिरजाघरों में शनिवार आधी रात को आयोजित प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। गिरजाघरों में रविवार को विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया और लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाईं सुंदरराजन ने क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय और राज्य के लोगों को बधाई दी। राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्म का जश्न मनाने और उनके आदर्शों को संजोने की खुशी का एक अवसर है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.

read more
सीसीएमबी प्रमुख ने कहा कि भारतीयों में ‘हर्ड इम्युनिटी’ विकसित हो गई है, बीएफ.7 वैरिएंट चीन की तरह गंभीर नहीं होगा
National सीसीएमबी प्रमुख ने कहा कि भारतीयों में ‘हर्ड इम्युनिटी’ विकसित हो गई है, बीएफ.7 वैरिएंट चीन की तरह गंभीर नहीं होगा

सीसीएमबी प्रमुख ने कहा कि भारतीयों में ‘हर्ड इम्युनिटी’ विकसित हो गई है, बीएफ.

read more
बुलंदशहर में 20 परिवारों के 100 से अधिक लोगों ने फिर से हिंदू धर्म अपनाया
National बुलंदशहर में 20 परिवारों के 100 से अधिक लोगों ने फिर से हिंदू धर्म अपनाया

बुलंदशहर में 20 परिवारों के 100 से अधिक लोगों ने फिर से हिंदू धर्म अपनाया उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में 20 परिवारों के 100 से अधिक लोगों ने अलग-अलग धर्म छोड़कर फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है। खुर्जा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया, ‘‘20 परिवारों के 100 से 125 लोगों ने धर्म वापसी की है। यह पहले अलग-अलग धर्मों में थे, लेकिन अब सभी सनातन धर्म को अपनाकर बहुत खुशी से आए हैं। सामाजिक संस्था राष्ट्रीय चेतना मंच के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया, ‘‘बुलंदशहर जिले के खुर्जा में विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग के तत्वावधान में सनातन धर्म में घर वापसी का कार्यक्रम विधिवत भव्यता के साथ आयोजित किया गया, जिसमें जिन लोगों ने विभिन्न परिस्थिति या लोभवश कुछ वर्ष पहले सनातन धर्म को त्याग कर किसी और पूजा पद्धति में सम्मिलित हो गए थे, आज वह पुनः अपने घर में, अपने सनातन हिंदू समाज में वापस लौट कर आए हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘खुशी खुशी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनके स्वागत का अनुष्ठान किया गया, जिसमें सभी लोगों ने हर्षपूर्वक उपस्थिति जताई है। सभी लोगों ने उस भूल को सुधार करते हुए अपने भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और सनातन देवी देवताओं को पूजने का संकल्प लिया है और भारत माता की सेवा रक्षा करने की प्रतिज्ञा की है।’’ सिंह ने बताया 20 परिवारों का घर वापसी का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ है और पूरी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सभी के शपथ पत्र और सहमति पत्र तैयार करके विधिवत औपचारिक प्रक्रिया संपन्न कराकर यह वैदिक अनुष्ठान कराया गया।

read more
बिहार में 2023 में ई-बर्ड ऐप के जरिए होगी पक्षी गणना
National बिहार में 2023 में ई-बर्ड ऐप के जरिए होगी पक्षी गणना

बिहार में 2023 में ई-बर्ड ऐप के जरिए होगी पक्षी गणना बिहार अगले साल से सालाना जलपक्षी गणना के लिए एक ई-बर्ड ऐप विकसित कर रहा है जो राज्य में आने वाले प्रवासी पक्षियों को सूचीबद्ध करेगा। पक्षियों की गणना, एशियन वाटरबर्ड सेंसस (एडब्लूसी 2023) का हिस्सा है। मुख्य वन्य प्राणी वार्डन प्रभात कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पक्षी गणना पर प्रारंभिक बैठक का कार्यवृत्त के अनुसार पिछली गिनती के दौरान चयनित की गयी आर्द्रभूमि की सूची पर दोबारा गौर किया जाएगा ताकि अपर्याप्त पक्षी उपस्थिति वाले ऐसे इलाकों को हटाया जा सके और 2023 में जोड़े जा सकें। गुप्ता ने पीटीआई-को बताया कि एक ई-बर्ड ऐप विकसित करने के अलावा प्रवासी पक्षियों की गिनती रखना प्राथमिक उद्देश्यों में से एक है। बिहार में जिन प्रवासी पक्षियों का झुंड मिलता है, उनमें कॉम्ब डक, रेड-क्रेस्टेड पोचार्ड, गडवाल, गार्गनी, यूरेशियन कूट, नॉर्दर्न पिंटेल, व्हाइट वैगटेल, सिट्रीन वैगटेल, फेर्रुजिनस डक, यूरेशियन केस्ट्रेल, स्ट्राइटेड बैबलर, ग्रेलाग गूज, रूडी शेल्डक, बार हेड गूज, कॉमन सैंडपाइपर, लंबी टांड वाली बज़र्ड, टेम्मिंक्स स्टिंट, लिटिल स्टिंट, पलास्स गूल, स्पॉटेड रेडशैंक, टैगा फ्लाईकैचर और डनलिन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में सभी औपचारिकताएं पूरी करने और आर्द्रभूमि का पूर्व सर्वेक्षण करने के बाद जलपक्षी की गणना फरवरी 2023 के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

read more
झारखंड : शिक्षा अभियान के माध्यम से साइबर अपराध की छवि को बदलने में जुटा जामताड़ा
National झारखंड : शिक्षा अभियान के माध्यम से साइबर अपराध की छवि को बदलने में जुटा जामताड़ा

झारखंड : शिक्षा अभियान के माध्यम से साइबर अपराध की छवि को बदलने में जुटा जामताड़ा देश में साइबर अपराध के गढ़ के रूप में कुख्यात झारखंड का जामताड़ा जिला ‘पुलिस की पाठशाला’ नामक एक अनूठे अभियान के जरिए इस छवि को दूर करने का प्रयास कर रहा है। इस अभियान का मकसद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और साइबर ठगी से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त पहल के तहत यह अभियान 118 पंचायतों के पुस्तकालयों में चलाया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) मजरुल हुदा ने पीटीआई-को बताया, ‘‘साइबर अपराध से प्रभावित दो ब्लॉक - करमाटांड और नारायणपुर - के 35 पुस्तकालयों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं को साइबर ठगी से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जागरूक करना और उन्हें विकास संबंधी गतिविधियों में भागीदार बनाना है।’’ उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को विशेषज्ञ मार्गदर्शन के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना भी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘स्नातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे जो युवा पहले साइबर अपराध की गतिविधियों की तरफ आकर्षित होते थे, अब सम्मानजनक नौकरी हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम कृषि आधारित रोजगार के और अधिक अवसरों की भी पहचान कर रहे हैं।’’ ऐसे कई छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है, जो ‘पुलिस की पाठशाला’ अभियान का हिस्सा थे। जिले के नाला प्रखंड निवासी महेश मुंडा ने कहा, ‘‘रेलवे की परीक्षा की तैयारी करने में पुस्तकालय के अधिकारियों ने मेरी बहुत मदद की, जिसके चलते सफलता मिल सकी।’’ इसी प्रखंड के रहने वाले दीपक सिंह का हाल में भारतीय रिजर्व बटालियन में चयन हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘पुस्तकालय और पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन ने मुझे अपना सपना हासिल करने में मदद की।’’ पुलिस के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जामताड़ा में 2021 के दौरान साइबर अपराध के 76 मामले दर्ज किए गए थे और 187 जालसाजों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, इस साल अगस्त तक 72 मामले दर्ज किए गए हैं और इस सिलसिले में 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

read more
दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी के पंचायत सदस्य अगर खर्च का हिसाब नहीं देते हैं तो उन्हें पेड़ से बांध दें
National दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी के पंचायत सदस्य अगर खर्च का हिसाब नहीं देते हैं तो उन्हें पेड़ से बांध दें

दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी के पंचायत सदस्य अगर खर्च का हिसाब नहीं देते हैं तो उन्हें पेड़ से बांध दें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने रविवार को अपने पार्टी समर्थकों से कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत सदस्य विकास के लिए उन्हें दी गयी राशि के खर्च का हिसाब देने में विफल रहते हैं, तो उन्हें पेड़ों से बांध देना चाहिए। घोष ने पूर्व बर्धमान के शक्तिगढ़ में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि टीएमसी नेताओं ने पिछले पांच वर्षों में जनता के धन को ‘लूटा’ है। उन्होंने कहा कि उन्हें (टीएमसी पंचायत सदस्यों को) पता होना चाहिए कि लोग आगामी ग्रामीण चुनावों में उनके गलत कार्यों का बदला लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पंचायत चुनाव में टीएमसी ने हमें नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने (टीएमसी ने) वोट लूटकर जीत दर्ज की थी। अब जनता की नाराजगी देखकर वे छिप गए हैं। पंचायतों द्वारा किए गए खर्चों का उनसे विवरण मांगें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने आपके पैसों से महल बनवाए, अपनी पत्नी, बेटी और दोस्तों को उपहार में आभूषण दिए, उन्हें छोड़िए मत। अपने गमछे से उन्हें पेड़ों से बांध दीजिए।’’ टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा कि घोष इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, क्योंकि वह भाजपा के भीतर अपनी योग्यता साबित करना चाहते हैं।

read more
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नये साल पर तीर्थयात्रियों की भीड़ के प्रबंधन के लिए तैयार
National माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नये साल पर तीर्थयात्रियों की भीड़ के प्रबंधन के लिए तैयार

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नये साल पर तीर्थयात्रियों की भीड़ के प्रबंधन के लिए तैयार जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुट पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के प्रबंधन और किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एहतियात के तौर पर कोविड-19 रोधी दिशानिर्देशों के सख्ती से पालन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस साल एक जनवरी को, मंदिर परिसर में हुई भगदड़ की अब तक की पहली घटना में 12 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे।

read more
मिथुन की फिल्म  प्रजापति  को सिनेमा केंद्र नंदन में जगह नहीं मिलने से विवाद शुरू
National मिथुन की फिल्म प्रजापति को सिनेमा केंद्र नंदन में जगह नहीं मिलने से विवाद शुरू

मिथुन की फिल्म प्रजापति को सिनेमा केंद्र नंदन में जगह नहीं मिलने से विवाद शुरू बंगाली फिल्म प्रजापति को यहां क्रिसमस के सप्ताह में सरकारी फिल्म परिसर नंदन में जगह नहीं मिलने से विवाद खड़ा हो गया है। इस फिल्म में गुजरे जमाने के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती और टॉलीवुड नायक एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव अहम भूमिका में हैं। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि फिल्म को नंदन के लिए नहीं चुना गया क्योंकि इसमें मिथुन चक्रवर्ती एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म के सह-निर्माता देव उर्फ दीपक अधिकारी ने इन विवादों से दूरी बनाते हुए कहा कि फिल्म पहले से ही राज्य भर में कई सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स पर दिखाई जा रही है और इसे दर्शकों की ‘बहुत अच्छी प्रतिक्रिया’ मिल रही है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा, ‘‘ अगर हमारी इस फिल्म को सूची में शामिल किया जाता तो अच्छा होता। आशा है कि जहां तक नंदन में जगह मिलने का संबंध है, मेरी अगली फिल्म को यह स्थान मिलने की संभावना है। ’’ नंदन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मित्रा चटर्जी ने पीटीआई-से कहा, ‘‘ हमारे पास इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है। हमारी एक निष्पक्ष नीति है, हम अच्छे बंगाली सिनेमा को बढ़ावा देते हैं और हम हमेशा उस समय हॉल की उपलब्धता के आधार पर ऐसी फिल्मों को समायोजित करने का प्रयास करते हैं।

read more
वरिष्ठ पत्रकार एवं कोच्चि में पीटीआई के पूर्व ब्यूरो प्रमुख विश्वनाथन का निधन
National वरिष्ठ पत्रकार एवं कोच्चि में पीटीआई के पूर्व ब्यूरो प्रमुख विश्वनाथन का निधन

वरिष्ठ पत्रकार एवं कोच्चि में पीटीआई के पूर्व ब्यूरो प्रमुख विश्वनाथन का निधन वयोवृद्ध पत्रकार एवं कोच्चि में ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (पीटीआई) के पूर्व ब्यूरो प्रमुख टी.

read more
मप्र : ‘भारत माता’ पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
National मप्र : ‘भारत माता’ पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

मप्र : ‘भारत माता’ पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार सोशल मीडिया पर ‘भारत माता’ को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी एवं मनुस्मृति को जलाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को मध्यप्रदेश के अशोकनगर में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी है। देहात पुलिस थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया, ‘‘देलवार द्वारा फेसबुक पर डाली गई इस आपतिजनक पोस्ट को लेकर उसके खिलाफ भादंसं की धारा 153 ए, 295ए एवं 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर उसे शनिवार की रात को यहां उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है।’’

read more
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर ने 66 दिन बाद पहनी चप्पलें, सड़क की मरम्मत नहीं होने से थे नाराज
National मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर ने 66 दिन बाद पहनी चप्पलें, सड़क की मरम्मत नहीं होने से थे नाराज

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर ने 66 दिन बाद पहनी चप्पलें, सड़क की मरम्मत नहीं होने से थे नाराज ग्वालियर में सड़कों की मरम्मत नहीं होने से नाराज होकर चप्पल-जूते पहनना छोड़कर नंगे पांव चलने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आग्रह पर 66 दिन बाद रविवार को चप्पलें पहन ली। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि जिन सड़कों के लिए मंत्री तोमर ने चप्पलों का त्याग किया था, वो अब शानदार बन रही हैं। मालूम हो कि तोमर ने इस साल 20 अक्टूबर को अपने गृह नगर ग्वालियर में कहा था, ‘‘जनता को तकलीफ हो रही है। सड़कों को सही करने के लिए सरकार ने समय रहते पैसा दिया और अधिकारियों को इसे तुरंत सही करने के लिए कहा। जिस जनता ने उन्हें चुना है, उनके सामने मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहा हूं कि सड़कें नहीं बनी हैं और इसके लिए माफी भी मांग रहा हूं।’’ तोमर ने आगे कहा था, ‘‘जनता को जो पीड़ा हो रही है, उसका अहसास मुझे भी होना चाहिए। इसलिए जब तक (ग्वालियर की) तीन सड़कें लक्ष्मण तलैया, गेंडे वाली सड़क और अस्पताल रोड की मरम्मत नहीं होंगी, तब तक मैं जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा।’’ इसके बाद नगर निगम ने शहर के कई इलाकों में सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। अब इन सड़कों का काम पूरा होने वाला है। सिंधिया रविवार को ग्वालियर आए और उन्होंने ऊर्जा मंत्री तोमर के सामने चप्पले रखकर पहनने का आग्रह किया। इसके बाद तोमर ने चप्पलें पहन लीं।

read more
गुजरात: आरएसएस के सौराष्ट्र क्षेत्र की बैठक में शामिल हुए भागवत, संगठन के विस्तार पर किया मार्गदर्शन
National गुजरात: आरएसएस के सौराष्ट्र क्षेत्र की बैठक में शामिल हुए भागवत, संगठन के विस्तार पर किया मार्गदर्शन

गुजरात: आरएसएस के सौराष्ट्र क्षेत्र की बैठक में शामिल हुए भागवत, संगठन के विस्तार पर किया मार्गदर्शन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को गुजरात के कच्छ जिले के अंजार में संगठन की एक बैठक में भाग लिया, जहां उन्होंने जमीनी स्तर पर संघ के आधार के विस्तार पर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। आरएसएस के सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रचार प्रमुख पंकज रावल ने कहा कि भागवत क्षेत्र के प्रत्येक गांव में शाखाओं की स्थापना पर ध्यान देने के साथ बैठक में कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के आरएसएस समन्वयकों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए अंजार की यात्रा पर हैं। यह बैठक सोमवार को संपन्न होगी। उन्होंने कहा, ‘‘कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रांत, जिला और मंडल स्तर से लगभग 350 आरएसएस समन्वयक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। भागवतजी शनिवार को अंजार पहुंचे। सोमवार शाम को बैठक का समापन होगा।’’ रावल ने कहा कि आरएसएस प्रमुख के दौरे का उद्देश्य स्वयंसेवकों को जमीनी स्तर पर संगठन के आधार का विस्तार करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह बैठक 2025 में आरएसएस की स्थापना के 100 साल पूरे होने से पहले संगठन की विस्तार योजना का हिस्सा है। आरएसएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक गांव में शाखा स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। संघ का उद्देश्य शहरों और कस्बों को भी कवर करना है। गुजरात के 18,000 गांवों में से 7,000 गांवों में प्रतिदिन आरएसएस की शाखाएं आयोजित की जाती हैं। इस साल मार्च में, आरएसएस के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक अहमदाबाद में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य संगठन के आधार का विस्तार करना था। इसमें भागवत और अन्य शीर्ष नेता उपस्थित हुए थे।

read more
राहुल गांधी को ढाका, इस्लामाबाद से यात्रा शुरू करनी चाहिये थी: भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष
National राहुल गांधी को ढाका, इस्लामाबाद से यात्रा शुरू करनी चाहिये थी: भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष

राहुल गांधी को ढाका, इस्लामाबाद से यात्रा शुरू करनी चाहिये थी: भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए रविवार को आरोप लगाया कि भारत ‘तोड़ने’ का काम राहुल गांधी के पड़दादा (जवाहर लाल नेहरू) के समय में हुआ था। सिंह ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह ‘अखंड भारत’ की बात करते हैं तो उन्हें अपनी यात्रा बांग्लादेश और पाकिस्तान से करनी चाहिये थी। चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाये।

read more
लखनऊ में रही क्रिसमस की धूम
National लखनऊ में रही क्रिसमस की धूम

लखनऊ में रही क्रिसमस की धूम लखनऊ के हजरतगंज इलाके में क्रिसमस के मौके पर प्रार्थना की गयी और खुशियां मनाई गईं। सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च में लोगों ने आधी रात को प्रार्थना की और मोमबत्तियां जलाईं। कैथेड्रल परिसर को क्रिसमस की रोशनी और तारों से सजाया गया था। चर्च के बाहर ‘सैंटा टोपी’ बेचने वाले विक्रेता और पृष्ठभूमि में भव्य गिरजाघर के साथ तस्वीरें क्लिक करने वाले लोग सड़कों पर कतारबद्ध थे, जबकि घोड़ों पर सवार पुलिसकर्मियों को इलाके में गश्त करते देखा गया। शहर के मुख्य चर्च हजरतगंज में सेंट जोसेफ कैथेड्रल में शनिवार की रात को ‘क्रिसमस कैरोल’ का गायन किया गया। लखनऊ के कैथोलिक डॉयस के चांसलर और प्रवक्ता डोनाल्ड एच.

read more
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी
National मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक के रूप में उनकी एक विशाल प्रतिमा स्थापित करने के साथ एक अनुसंधान केंद्र निर्मित किया जाएगा। चौहान दिवंगत राजनेता की 98वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘ग्वालियर गौरव दिवस’ समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। चौहान ने सभा को बताया कि ग्वालियर में एक भव्य वाजपेयी स्मारक बनाया जाएगा, जिसमें ऑडियो वीडियो के माध्यम से दिवंगत नेता के जीवन और कार्यों को उजागर करने के लिए एक ई-पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना पर काम जल्द ही शुरू होगा। संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे राष्ट्रों द्वारा निगरानी से बचकर किए गए पोखरण परमाणु परीक्षण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए, चौहान ने कहा कि इस साहसिक कदम ने भारत को एक परमाणु शक्ति बना दिया था। सिंधिया और तोमर ने वाजपेयी के ग्वालियर से जुड़ाव को भी याद किया और देश के लिए उनके योगदान की सराहना की। पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। इस अवसर पर शास्त्रीय सरोद वादक अमजद अली खान, प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ वीके सारस्वत, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जमाल युसूफ, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी इशिका चौधरी और शिक्षाविद् ओपी दीक्षित को ‘ग्वालियर गौरव सम्मान’, जबकि प्रसिद्ध कवि हरिओम पवार को ‘अटल कवि सम्मान’ से नवाजा गया।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero