प्रशांत भूषण ने कहा कि सरकार न्यायपालिका को ब्लैकमेल करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है
National प्रशांत भूषण ने कहा कि सरकार न्यायपालिका को ब्लैकमेल करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है

प्रशांत भूषण ने कहा कि सरकार न्यायपालिका को ब्लैकमेल करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार न्यायाधीशों की कमजोरियों का पता लगाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। समाजवादी नेता बापूसाहेब कालदाते की स्मृति में यहां व्याख्यान देते हुए उन्होंने दावा किया कि संविधान के तहत स्वायत्तता प्राप्त संस्थानों पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, जब सरकार को लगता है कि एक जज (न्यायाधीश के पद के लिए उम्मीदवार) अपनी बोली नहीं लगाएगा तो वह ऐसे न्यायाधीश को नियुक्त करने की अनुमति नहीं देती है।

read more
तेजस्वी ने जहरीली शराब पर एनएचआरसी की कार्रवाई को भाजपा का दुष्प्रचार बताया
National तेजस्वी ने जहरीली शराब पर एनएचआरसी की कार्रवाई को भाजपा का दुष्प्रचार बताया

तेजस्वी ने जहरीली शराब पर एनएचआरसी की कार्रवाई को भाजपा का दुष्प्रचार बताया बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सारण जिले के जहरीली शराब मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फरमान पर राज्य में नीतीश कुमार सरकार को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए चलाए जा रहे ‘‘दुष्प्रचार’’ का हिस्सा है। स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालने वाले यादव ने देर शाम विभाग के एक समारोह के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान एनएचआरसी की एक टीम के सारण दौरे के बारे में पूछे गए सवाल पर यह प्रतिक्रिया दी है। एनएचआरसी ने पिछले हफ्ते जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद सरकार को नोटिस जारी किया था। उन्होंने कहा, ‘‘दस लाख नौकरियां देने के वादे को पूरा करने की दिशा में हम जिस गति से काम कर रहे हैं, उससे भाजपा डरी हुई है। आज ही कैबिनेट ने गृह विभाग में 75 हजार से ज्यादा कर्मियों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 1.

read more
कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में अंदरूनी कलह सुलझाने के लिए दिग्विजय सिंह ने किया हस्तक्षेप
National कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में अंदरूनी कलह सुलझाने के लिए दिग्विजय सिंह ने किया हस्तक्षेप

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में अंदरूनी कलह सुलझाने के लिए दिग्विजय सिंह ने किया हस्तक्षेप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में अंदरूनी कलह को सुलझाने के लिए दखल देते हुए वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया कि वे मंगलवार को प्रस्तावित बैठक टाल दें, जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्वीकार कर लिया। इन नेताओं की शिकायत है कि हाल में पार्टी में शामिल हुए नेताओं को ‘‘मूल नेताओं और कार्यकर्ताओं’’ के मुकाबले तवज्जो दी जा रही है। पूर्व विधायक ए.

read more
भाजपा सांसद की सोरेन पर कथित टिप्पणी को लेकर झारखंड विस में हंगामा
National भाजपा सांसद की सोरेन पर कथित टिप्पणी को लेकर झारखंड विस में हंगामा

भाजपा सांसद की सोरेन पर कथित टिप्पणी को लेकर झारखंड विस में हंगामा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे की लोकसभा में कथित टिप्पणी को मंगलवार को राज्य विधानसभा में हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक प्रदीप कुमार यादव ने गोड्डा के भाजपा सांसद की सोरेन के संबंध की गई कथित टिप्पणी पर गंभीर आपत्ति जताई। इस टिप्पणी को बाद में संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया था। उन्होंने मांग की कि इस मुद्दे पर निंदा प्रस्ताव विधानसभा से पारित किया जाना चाहिए और उसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजा जाना चाहिए। उनके साथ सत्ताधारी गठबंधन के कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के तमाम विधायक भी अध्यक्ष के आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे जिससे सदन में हंगामे की स्थिति बन गयी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्रीसोरेन के संदर्भ में लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान झारखंड के एक सांसद द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर राज्य सरकार ने कड़ी निंदा और नाराजगी व्यक्त की है। विज्ञप्ति में कहा गया है,“हालांकि इन टिप्पणियों को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया है, लेकिन भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे राजनीतिक मतभेदों के बावजूद विचार-विमर्श और संवाद में शब्दों की गरिमा को बनाए रखें। उक्त सांसद द्वारा उपयोग किए गए आपत्तिजनक शब्द एक सांसद से अपेक्षित नहीं है।”

read more
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान चरण का समापन, 15 दिन में 485 किमी सफर किया
National ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान चरण का समापन, 15 दिन में 485 किमी सफर किया

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान चरण का समापन, 15 दिन में 485 किमी सफर किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान चरण कांग्रेस शासित इस राज्य में 15 दिनों में लगभग 485 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मंगलवार शाम को समाप्त हो गया। आज रात राजस्थान के अलवर जिले में ठहराव होगा और हरियाणा में यात्रा बुधवार सुबह शुरू होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संचार प्रभारी और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान में यात्रा ने झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर के छह जिलों में 485 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने कहा कि यात्रा बुधवार सुबह हरियाणा में फिर से शुरू होगी। यात्रा के हरियाणा में दो चरण होंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि गांधी बुधवार को हरियाणा में पूर्व सैनिकों से और 23 दिसंबर को किसानों और किसान संगठनों से बातचीत करेंगे। हरियाणा में यात्रा के पहले चरण के बाद गांधी और अन्य लोग नौ दिनों के ब्रेक के लिए 24 दिसंबर की रात को दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने अलवर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस दौरान ‘भारत यात्री’ केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, असम और मणिपुर सहित अपने-अपने अन्य राज्यों में घर जाएंगे। रमेश ने कहा कि लगभग 70 कंटेनर जो यात्रा के साथ चल रहे हैं, उनको रखरखाव और ठंड के दौरान गर्मी के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए भेजा जाएगा। नौ दिनों के ब्रेक के बाद, यात्रा फिर से शुरू होगी और उत्तर प्रदेश, दूसरे चरण में हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को कवर करेगी। रमेश ने यात्रा के लिए राज्य में की गई व्यवस्था की प्रशंसा की और उसके लिए 10 में से 10 अंक दिए। उन्होंने कहा कि राज्य ने व्यवस्था करने के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया है। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नवनियुक्त राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि मेहमान नवाजी में भी पंजाब आगे रहेगा और बड़े इंतजाम किए जाएंगे। यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई और चार दिसंबर की शाम को राजस्थान में प्रवेश करने से पहले तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को कवर किया। यात्रा पांच दिसंबर को झालावाड़ में राजस्थान में शुरू हुई।

read more
आदित्य ठाकरे ने भूमि आवंटन से जुड़े निर्णय को लेकर एकनाथ शिंदे के खिलाफ जांच की मांग की
National आदित्य ठाकरे ने भूमि आवंटन से जुड़े निर्णय को लेकर एकनाथ शिंदे के खिलाफ जांच की मांग की

आदित्य ठाकरे ने भूमि आवंटन से जुड़े निर्णय को लेकर एकनाथ शिंदे के खिलाफ जांच की मांग की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उस फैसले की जांच करने की मांग की, जिसमें पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहने के दौरान उन्होंने (शिंदे ने) झुग्गी वासियों के लिए रखी गई भूमि को निजी व्यक्तियों को कथित रूप से आवंटित कर दिया था। यहां राज्य विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में ठाकरे ने यह भी दावा किया कि असंवैधानिक महाराष्ट्र सरकार महत्वपूर्ण कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद मुद्दे को सुनने और उस पर चर्चा करने की इच्छुक नहीं है। बंबई उच्च न्यायालय ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार में मंत्री रहने के दौरान शिंदे द्वारा झुग्गी निवासियों के लिए रखी गई भूमि को निजी व्यक्तियों को आवंटित करने के फैसले पर हाल में यथास्थिति का आदेश दिया है। उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ को 14 दिसंबर को न्यायमित्र एवं अधिवक्ता आनंद परचुरे द्वारा सूचित किया गया था कि शिंदे ने पूर्ववर्ती एमवीए सरकार में शहरी विकास मंत्री रहने के दौरान नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एनआईटी) को झुग्गीवासियों के लिए आवास योजना के वास्ते अधिग्रहित भूमि 16 निजी व्यक्तियों को देने का निर्देश दिया था।

read more
सपा विधायक और उसके भाई के खिलाफ मामलों में जल्द फैसला करने का अनुरोध
National सपा विधायक और उसके भाई के खिलाफ मामलों में जल्द फैसला करने का अनुरोध

सपा विधायक और उसके भाई के खिलाफ मामलों में जल्द फैसला करने का अनुरोध कानपुर पुलिस आयुक्त ने जिला न्यायाधीश और मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई के खिलाफ दो आपराधिक मामलों में तेज सुनवाई कर फैसला देने का अनुरोध किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला न्यायाधीश और मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट को सोलंकी और उसके छोटे भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाना और ग्वालटोटी थाना में दर्ज दो आपराधिक मामलों में दाखिल आरोप पत्र के बारे में अवगत करा दिया गया है।

read more
Prabhat Gupta murder case: सभी पक्षों की दलीलें सुनेगी अदालत, मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी थे आरोपित
National Prabhat Gupta murder case: सभी पक्षों की दलीलें सुनेगी अदालत, मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी थे आरोपित

Prabhat Gupta murder case: सभी पक्षों की दलीलें सुनेगी अदालत, मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी थे आरोपित लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ लखीमपुर खीरी जिले में साल 2000 में हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने के लिए दाखिल पुनरीक्षण याचिका के साथ आपराधिक अपील पर अब 21 दिसंबर को सभी पक्षों की दलीलें सुनेगी। न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेणु अग्रवाल की खंडपीठ ने नौ नवंबर 2022 को मामले की सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था लेकिन अपने चैम्बर में फैसला लिखवाते वक्त न्यायाधीशों ने यह पाया कि उन्हें अब भी कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण की जरूरत है लिहाजा पीठ ने इस मामले को 21 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए।

read more
Jammu-Kashmir के शोपियां जिले में मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर
National Jammu-Kashmir के शोपियां जिले में मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर

Jammu-Kashmir के शोपियां जिले में मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके के मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

read more
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता घटी
National हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता घटी

हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता घटी हरियाणा और पंजाब में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता घट गयी। इस दौरान न्यूनतम तापमान भी सामान्य बिन्दु से नीचे रहा। यहां मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, हरियाणा के हिसार, करनाल, रोहतक, भिवानी समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, हलवारा, आदमपुर, बठिंडा और फरीदकोट सहित अन्य स्थानों पर सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम रही। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मौसम रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.

read more
तेलंगाना में बढ़ रही है महाराष्ट्र से आने वाले बाघों की संख्या
National तेलंगाना में बढ़ रही है महाराष्ट्र से आने वाले बाघों की संख्या

तेलंगाना में बढ़ रही है महाराष्ट्र से आने वाले बाघों की संख्या बेहतर हरित क्षेत्र और शिकार अधिक मिलने के कारण तेलंगाना की सीमा से लगे महाराष्ट्र से राज्य के वन क्षेत्र में आने वाले बाघों की संख्या बढ़ गई है। तेलंगाना वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाल के वर्षों में महाराष्ट्र से बाघों के राज्य में आने के मामले बढ़ रहे हैं, यहां तक कि राज्य में बाघों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि बेहतर हरित एवं शिकार करने वाले क्षेत्र के कारण कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के कागजनगर वन प्रभाग में महाराष्ट्र के टिपेश्वर तथा ताडोबा (अभयारण्य) से आने वाले बाघों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ तेलंगाना के जंगलों को अपना घर भी बना रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे बहुत अधिक घास के मैदान बना रहे हैं जिसके कारण शाकाहारी आबादी बढ़ रही है और राज्य में बाघ और तेंदुओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है। राज्य में कवल टाइगर रिज़र्व (केटीआर) गलियारा कवल को महाराष्ट्र के अन्य बाघ अभयारण्यों से जोड़ने का एक मार्ग है। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ गलियारे से आने वाले बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है। यह एक अच्छा वन क्षेत्र है और चित्तीदार हिरण, सांभर और अन्य जानवरों जैसे अच्छे शिकार यहां मिलते हैं जिससे बाघों के रहने के लिए उपयुक्त है। टिपेश्वर तथा ताडोबा से भी बाघ आ रहे हैं, जहां आबादी बढ़ने के कारण जगह की तलाश में बाघ कागजनगर की ओर आ रहे हैं।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम प्रवासी बाघों को एक उपयुक्त स्थान मुहैया कराने का प्रयास करते हैं जैसे घास के मैदान, जल निकाय और फिर उन्हें यहां शिकार के लिए जानवर भी मिल जाते हैं। हम उन्हें हमेशा के लिए यहां रोकने के मकसद से हर संभव प्रयास करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि गलियारे में में करीब आठ बाघ दिखे, जो पिछले कुछ वर्षों की तुलना में अधिक है। कुछ यहीं रह जाते हैं और कुछ वापस चले जाते हैं और बाद में फिर यहां आते हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ पिछले पांच-छह साल में हमने देखा है कि हमारे इलाके में कई बाघिनों ने कई शावकों को जन्म दिया है।’’ उन्होंने बताया कि एतुर्नागाराम, किन्नेरसानी, पकला और निकटवर्ती इलाकों में भी बाघों की आवाजाही देखी गई है।

read more
एयर इंडिया के पायलटों का चंद्रशेखरन को पत्र, शिकायतों को हल करने की मांग
National एयर इंडिया के पायलटों का चंद्रशेखरन को पत्र, शिकायतों को हल करने की मांग

एयर इंडिया के पायलटों का चंद्रशेखरन को पत्र, शिकायतों को हल करने की मांग एयर इंडिया की पायलट यूनियनों ने सोमवार को आरोप लगाया कि एयरलाइन में काम करने की स्थितियां प्रतिकूल हैं। यूनियनों ने टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से इस मुद्दे को हल करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। घाटे में चल रही एयर इंडिया को टाटा समूह ने इसी साल जनवरी में अपने नियंत्रण में लिया था। दो पायलट यूनियनों इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) ने दावा किया कि एयर इंडिया को उसकी वृद्धि और विस्तार योजना में बेधड़क समर्थन देने के बावजूद प्रबंधन ने उसी के अनुरूप प्रतिक्रिया नहीं दी है। आईपीजी बड़े आकार वाले विमान उड़ाने वाले पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि आईसीपीए छोटे विमानों का संचालन करने वालों पायलटों की यूनियन है। इन यूनियनों ने कहा कि एयर इंडिया में पायलटों के साथ किए गए अनैतिक व्यवहार ने हमें पूरी तरह से निराश कर दिया है। यूनियनों ने चंद्रशेखरन को एक संयुक्त पत्र में कहा कि पायलटों की कमी के कारण एयर इंडिया एफडीटीएल योजना की पूरी अवहेलना हो रही है। पायलटोंको जबरन उड़ानों को स्वीकार करने के लिए बाध्य किया जाता है। चंद्रशेखरन एयर इंडिया के चेयरमैन भी हैं। इस मुद्दे पर एयरलाइन की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

read more
गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार गरीब परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देगी
National गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार गरीब परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देगी

गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार गरीब परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देगी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाएगी। गहलोत ने कहा कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्तवर्ष यानी एक अप्रैल से लागू करेगी। गहलोत ने ये घोषणा यहां भारत जोड़ो यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की।

read more
बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
National बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही 13 दिसंबर को शुरू हुआ सदन का शीतकालीन सत्र संपन्न हो गया। सारण जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों को लेकर सोमवार को विपक्षी दल भाजपा के बहिर्गमन के बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने आवश्यक विधायी कार्यों को संपन्न किए जाने के बाद क्रमशः विधानसभा और विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। बिहार विधानमंडल के इस पांच दिवसीय सत्र के दौरान 19048.

read more
उत्‍तर प्रदेश में कोहरे के कारण अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत, 33 अन्‍य घायल
National उत्‍तर प्रदेश में कोहरे के कारण अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत, 33 अन्‍य घायल

उत्‍तर प्रदेश में कोहरे के कारण अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत, 33 अन्‍य घायल उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 33 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, सोमवार की अलसुबह देहरादून से लखनऊ के लिए जा रही एक पर्यटक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में भारी कोहरे के कारण पीछे से एक ट्रक से टकरा गयी जिससे बस में बैठे तीन यात्रियों की मौत हो गयी और नौ यात्री घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि कोहरा के कारण अन्य वाहन भी एक दूसरे से टकरा गए, जिनमें एक बस व अल्टो कार भी शामिल है, लेकिन इनमें बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आयी है। पुलिस के अनुसार, हादसे में मृतकों की पहचान महेश चन्द्र निवासी गोरा कटारी, जिला अमेठी और नीरज कुमार व अमन कुमार निवासी इब्राहिमपुर, जिला मथुरा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी एरवाकटरा ने बताया कि तीनों मृतकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है। इसके अलावा बस में सवार तीन महिलाओं समेत नौ यात्री घायल हुए हैं। औरैया जिले के अजीतमल सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भरत पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि कन्नौज और इटावा जिले की पुलिस ने भी राहत कार्य में मदद की। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शेष सभी यात्रियों को अन्य वाहन से गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया। अलीगढ़ से मिली खबर के अनुसार, घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग- 91 पर हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 24 लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाओं में अलीगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर थाना अकराबाद क्षेत्र में पुलिस के गश्ती वाहन सहित एक दर्जन से अधिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने बताया कि इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 24 लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान जारी है और शहर के अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गये।

read more
कर्नाटक सरकार मौजूदा सत्र में ‘समान नागरिक संहिता’ विधेयक पेश नहीं करेगी
National कर्नाटक सरकार मौजूदा सत्र में ‘समान नागरिक संहिता’ विधेयक पेश नहीं करेगी

कर्नाटक सरकार मौजूदा सत्र में ‘समान नागरिक संहिता’ विधेयक पेश नहीं करेगी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि राज्य में ‘समान नागरिक संहिता’ (यूसीसी) के कार्यान्वयन के संबंध में विधेयक यहां विधानमंडल के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान पेश नहीं किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या इस सत्र के दौरान समान नागरिक संहिता पर विधेयक पेश किया जाएगा तो, बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, “इस सत्र के दौरान इसे पेश करने की कोई संभावना नहीं है।” मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि कर्नाटक में यूसीसी को लागू करने के लिए गंभीर चर्चा चल रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह विभिन्न राज्यों में इस संबंध में घटनाक्रम और संविधान यूसीसी के बारे में क्या कहता है इसको लेकर सूचना जुटा रहे हैं तथा राज्य में इसे लागू करने के बारे में कोई भी निर्णय उन्हें देखने के बाद ही लिया जाएगा। हलाल प्रमाणन पर कथित तौर पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए एक निजी विधेयक पेश करने की भाजपा विधान पार्षद की योजना के बारे में पूछे जाने पर, बोम्मई ने कहा, “देखते हैं कि यह कब आता है; निजी विधेयक का अपना स्थान है। हम देखेंगे कि यह क्या है।” भाजपा विधान पार्षद एन रवि कुमार ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 में संशोधन के लिए विधान परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर एक निजी विधेयक पेश करने की अनुमति मांगी थी, ताकि किसी भी निजी संगठन को खाद्य पदार्थों के लिये प्रमाण पत्र जारी करने से रोका जा सके। सूत्रों ने कहा कि प्रस्तावित विधेयक किसी भी कंपनी को इस दावे के साथ विज्ञापन करने से रोकता है कि एक धार्मिक संस्था ने खाद्य उत्पाद को प्रमाणित किया है। कुछ हिंदुत्व समूह हाल के दिनों में हलाल प्रमाणन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। महाराष्ट्र के एक सांसद के बेलगावी आने की इच्छा के बारे में एक सवाल के जवाब में, मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने उन्हें रोक दिया है। इतना ही नहीं, अन्य तीन से चार लोग प्रवेश करना चाहते थे, हमने सभी को रोक दिया है। हम किसी को भी अवैध रूप से कर्नाटक में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे।” विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष विश्वनाथ चंद्रशेखर मामानी, समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, और हाल ही में दिवंगत हो चुके आठ अन्य पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि देकर इस सीमावर्ती जिले में विधानमंडल का दस दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। उम्मीद है कि सत्र अच्छी चर्चा के साथ उत्पादक और सफल होगा, बोम्मई ने कहा कि सरकार किसी भी चर्चा के लिए तैयार है और यह सही मंच है। उन्होंने कहा, “हम इस (उत्तर कर्नाटक) क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए भी तैयार हैं।

read more
कांग्रेस नेता ने कहा- अमेठी में लटके-झटके दिखाकर चली जातीं स्मृति ईरानी
National कांग्रेस नेता ने कहा- अमेठी में लटके-झटके दिखाकर चली जातीं स्मृति ईरानी

कांग्रेस नेता ने कहा- अमेठी में लटके-झटके दिखाकर चली जातीं स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए सोमवार को यहां कहा कि वह सिर्फ ‘लटके-झटके’ दिखाने के लिए अमेठी आती हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता आनंद दुबे ने लखनऊ में कहा कि जिस पार्टी ने देश को महिला प्रधानमंत्री दिया हो, उसके नेता की ऐसी टिप्पणी निश्चित रूप से शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली हमेशा महिला विरोधी रही है। राय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में यहां आए थे। कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष राय ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी की भाजपा सांसद ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके झटके दिखाकर चली जाती हैं। यहां पत्रकारों ने राय से पूछा कि क्या पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं। राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) जी ने भी इस क्षेत्र की सेवा की है।” राय ने कहा, अब आप जितनी फैक्ट्रियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। स्मृति ईरानी यहां आती हैं, लटका-झटका दिखाती हैं और चली जाती हैं। उन्होंने कहा, (अमेठी) सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी। वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि वह (राहुल गांधी) वहां (अमेठी) से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें। इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने राय द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीटीआई-से लखनऊ में कहा, “अजय राय और कांग्रेस की जो है वह सदैव महिला विरोधी रही है और देश की इतनी बड़ी नेता के लिए इस तरह के शब्दों का जो इस्तेमाल हुआ है, वो कांग्रेस की सोच को और संस्कृति को दर्शाता है।

read more
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करें
National योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करें

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करें उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की सोमवार को अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्दियों में कोहरे के प्रकोप के कारण सड़क दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती हैं, इसलिए सभी लोग सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत यातायात के नियमों का पालन करें। यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा सड़क सुरक्षा के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्ययोजना संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाए। सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम भी संचालित किये जाएं।” उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में औरैया जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 33 अन्य लोग घायल हो गये।

read more
राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में देश में गरीबों के लिए सबसे अच्छी योजनाएं हैं
National राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में देश में गरीबों के लिए सबसे अच्छी योजनाएं हैं

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में देश में गरीबों के लिए सबसे अच्छी योजनाएं हैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की सोमवार को प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार को लोगों की परेशानियां जानने के लिए महीने में एक दिन 15 किलोमीटर की यात्रा करने का सुझाव दिया। गांधी ने कहा कि महीने में एक बार राजस्थान की पूरी की पूरी कैबिनेट राजस्थान की सड़कों पर चले। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “इस यात्रा में राजस्थान के नेता हर दिन 25 किलोमीटर मेरे साथ चले हैं। मैं कह रहा हूं कि 25 मत चलिए 15 किलोमीटर ही चलें। हर महीने एक दिन चुन लीजिए। आपके 30 मंत्री हैं, 33 जिले हैं। एक मंत्री को एक जिला दीजिए 15 किलोमीटर चलाइए जनता के बीच डालिए। कांग्रेस नेता के अनुसार,“अगर पूरी राजस्थान की सरकार महीने में एक बार चल ले तो लोगों की कठिनाई सीधे उन तक पहुंच जाएगी।”

read more
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मशीनों से नदियों में खनन पर रोक लगाई
National उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मशीनों से नदियों में खनन पर रोक लगाई

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मशीनों से नदियों में खनन पर रोक लगाई उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में मशीनों से नदियों में खनन पर सोमवार को रोक लगा दी। इस संबंध में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी तथा न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने ये आदेश पारित किए। सभी जिलाधिकारियों को ये आदेश जारी कर अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। हल्द्वानी निवासी गगन पाराशर तथा अन्य लोगों द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि राज्य की नदियों में खनन के लिए भारी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।

read more
पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जा रहा है
National पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जा रहा है

पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जा रहा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोई नकारात्मक बात नहीं कर रहा, बल्कि इस यात्रा में बेरोजगारी व महंगाई जैसे जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जा रहा है। पायलट भारत जोड़ो यात्रा के यहां पहुंचने पर मालाखेड़ा अलवर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा में कोई आरोप नहीं लगा रहा है.

read more
पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी
National पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी

पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी बलिया की एक स्थानीय अदालत ने एक छात्र नेता की हत्या के प्रयास के नौ साल पुराने मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला सहित चार आरोपियों के खिलाफ एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी करते हुए पुलिस को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता दिनेश तिवारी ने सोमवार को बताया कि स्थानीय सांसद-विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत के न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने प्रदेश के पूर्व संसदीय कार्य राज्य मंत्री शुक्ला सहित चार आरोपियों के हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ चौथा गैर जमानती वारंट जारी किया। शुक्ला की तरफ से उनके अधिवक्ता राजेंद्र त्रिपाठी ने अदालत से कहा, “वह नियत तिथि पर आरोपी को हाजिर करेंगे। इसके लिए समय दिया जाए।” इस पर अदालत ने कहा, “आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में जारी गैर जमानती वारंट पर थाने से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। थानाध्यक्ष का यह कृत्य अत्यन्त आपत्तिजनक है।” अदालत ने पूर्व मंत्री शुक्ला को चौथी बार सभी चार आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट तथा उनके जमानतदार को नोटिस जारी करने का आदेश भी जारी किया। अदालत अब इस मामले की सुनवाई दो जनवरी को करेगी। उल्लेखनीय है कि अदालत ने गत दो दिसम्बर को पहली बार पूर्व मंत्री व भाजपा नेता शुक्ला सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। अदालत ने शुक्ला सहित पांच आरोपियों की तरफ से दाखिल किए गए हाजिरी माफी के प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए पांच दिसंब को सुनवाई की तिथि निर्धारित की थी। अदालत ने गत पांच दिसम्बर को शुक्ला की तरफ से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के जरिए गैर वारंट का क्रियान्वयन स्थगित करने के अनुरोध को खारिज करते हुए दूसरी बार गैर जमानती वारंट जारी किया था और बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी को आरोपियों को गिरफ्तारी कर अदालत के समक्ष पेश करने का आदेश दिया था।

read more
मप्र के मंत्री मिश्रा ने फिल्मों, प्रतिद्वंद्वियों पर हमले कर गढ़ी अपनी नई छवि
National मप्र के मंत्री मिश्रा ने फिल्मों, प्रतिद्वंद्वियों पर हमले कर गढ़ी अपनी नई छवि

मप्र के मंत्री मिश्रा ने फिल्मों, प्रतिद्वंद्वियों पर हमले कर गढ़ी अपनी नई छवि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जब फिल्म ‘ पठान ’ के गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहनावे पर आपत्ति जताई तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं लगी क्योंकि अब उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करने और इसके अपमान के खिलाफ प्रतिद्वंद्वियों पर तीखे हमले करने में सबसे आगे रहने वाले एक राजनीतिक नेता की छवि बना ली है। सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी केदतिया जिले से छह बार के विधायक 62 वर्षीय मिश्रा अक्सर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। फिर चाहे वे फिल्मों से संबंधित हो या अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के बारे में। मिश्रा प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं। मिश्रा ने पिछले सप्ताह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘‘पठान’’ को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद के बीच इसके गाने ‘‘बेशर्म रंग’’ में दोनों मशहूर अदाकारों के कपड़ों के रंगों के बारे में गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, दूषित मानसिकता के साथ फिल्माए गए गाने ‘‘बेशर्म रंग’’ में अभिनेता और अभिनेत्री को आपत्तिजनक रूप से हरे और भगवा रंग के कपड़े पहनाए गए हैं। इन कपड़ों के रंग, गाने के बोल और फिल्म के नाम (पठान) में सुधार की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि गाने का शीर्षक बेशर्म रंग भी अपने आप में आपत्तिजनक है।’’

read more
हरियाणा उच्च न्यायालय ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही को रद्द किया
National हरियाणा उच्च न्यायालय ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही को रद्द किया

हरियाणा उच्च न्यायालय ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही को रद्द किया पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने एक सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही को रद्द कर दिया है और नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि कथित कदाचार के चार साल बीत जाने के बाद सेवानिवृत्त अधिकारी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की अनुमति नहीं है। अदालत ने अपने सात दिसंबर के आदेश में कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए जो बीत गई सो बात गई नियमों का कुछ औचित्य प्रतीत होता है। न्यायमूर्ति दीपक सिब्बल ने कहा, इन नियमों के पीछे स्पष्ट उद्देश्य यह प्रतीत होता है किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी को चार साल की वैधानिक अवधि के बाद, अपने जीवन के आखिरी समय में शांति से रहने के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए। हरियाणा सरकार ने यह उल्लेख करते हुए याचिकाकर्ता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया था कि उसने 1986-88 में करनाल में तैनात रहने के दौरान राजस्थान से एलएलबी की पढ़ाई की थी। इसने कहा था कि निरीक्षक एक ही समय में दो जगहों पर उपस्थित नहीं हो सकता। सेवानिवृत्त निरीक्षक राजपाल के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल 30 जून, 2019 को सेवानिवृत्त हुए और यहां तक ​​कि एक वर्ष के लिए उनका सेवा विस्तार भी 30 जून, 2020 को समाप्त हो गया तथा उनके खिलाफ पांच अक्टूबर, 2021 को आरोप पत्र जारी किया गया। आदेश में कहा गया कि किसी कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के बाद ‘‘घटनाओं के संबंध में, जो विभागीय कार्यवाही शुरू होने से चार साल पहले हुई हो सकती हैं, उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने पर पूर्ण प्रतिबंध है। न्यायाधीश ने कहा कि नियम का स्पष्ट तात्पर्य सेवानिवृत्त कर्मचारी को शांति से जीने देना है।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero