President Murmu ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी
National President Murmu ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी

President Murmu ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। देश की पहली महिला राष्ट्रपति रहीं प्रतिभा पाटिल का जन्म 19 दिसंबर, 1934 को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के नदगांव में हुआ था। वह 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक राष्ट्रपति रहीं।

read more
Finance Minister Nirmala Sitharaman ने कहा पेटेंट को मंजूरी देने का समय कम करने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार
National Finance Minister Nirmala Sitharaman ने कहा पेटेंट को मंजूरी देने का समय कम करने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार

Finance Minister Nirmala Sitharaman ने कहा पेटेंट को मंजूरी देने का समय कम करने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार चेन्नई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार पेटेंट के लिए दाखिल आवेदनों को मंजूरी देने का समय और कम करने के प्रयास कर रही है, जिसे पहले ही 72 महीनों से घटाकर 12 से 24 महीने किया जा चुका है। उन्होंने यहां एक समारोह में कहा कि पेटेंट के लिए घरेलू आवेदन बढ़ रहे हैं और 2021 में कुल 58,502 आवेदन किए गए, जबकि 28,391 को मंजूरी दी गई।

read more
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हुए Covid 19 Positive, पीएम मोदी से होने वाली थी मुलाकात
National मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हुए Covid 19 Positive, पीएम मोदी से होने वाली थी मुलाकात

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हुए Covid 19 Positive, पीएम मोदी से होने वाली थी मुलाकात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए है। रविवार की शाम को सुक्खू की कोरोना वायरस रिपोर्ट सकारात्मक पाई गई थी। बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी दिल्ली में है। मगर उन्हें सोमवार को ही हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होना था। हालांकि अब वो हिमाचल नहीं जाएंगे और तीन दिनों तक हिमाचल भवन में क्वारंटाइन में रहेंगे।

read more
Maharashtra: नागपुर में आज से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, फडणवीस ने कहा लोकायुक्त कानून लाया जाएगा
National Maharashtra: नागपुर में आज से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, फडणवीस ने कहा लोकायुक्त कानून लाया जाएगा

Maharashtra: नागपुर में आज से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, फडणवीस ने कहा लोकायुक्त कानून लाया जाएगा नागपुर। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में केंद्र के लोकपाल कानून की तर्ज पर लोकायुक्त कानून लाया जाएगा और मुख्यमंत्री व मंत्री भी इसके दायरे में आएंगे। शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले फडणवीस ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि इस संबंध में एक विधेयक पेश किया जाएगा। राज्य में ‘‘पूर्ण पारदर्शिता’’ लाने के लिए नया (संशोधित) कानून महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह फैसला राज्य के लोगों के हित में लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ नए लोकायुक्त कानून को तैयार करने का मसौदा मंत्रिमंडल द्वारा पारित किया गया है और अब हम इसे सदन के समक्ष पेश करेंगे। पहली बार मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लोकायुक्त के दायरे में लाया गया है।’’

read more
National Science Foundation: प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा वैज्ञानिक प्रकाशनों की वैश्विक रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर
National National Science Foundation: प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा वैज्ञानिक प्रकाशनों की वैश्विक रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर

National Science Foundation: प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा वैज्ञानिक प्रकाशनों की वैश्विक रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर नयी दिल्ली। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा के बाद रविवार को कहा कि भारत वैज्ञानिक प्रकाशनों की वैश्विक रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। सिंह ने कहा कि अमेरिका के ‘नेशनल साइंस फाउंडेशन’ (एनएसएफ) के विज्ञान और इंजीनियरिंग संकेतक 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिक प्रकाशनों में विश्व स्तर पर भारत की स्थिति 2010 में सातवें स्थान से सुधरकर 2020 में तीसरे स्थान पर आ गई। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के शोध पत्रों की संख्या 2010 में 60,555 से बढ़कर 2020 में 1,49,213 हो गई। वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) को आगामी केंद्रीय बजट 2023-24 में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक आवंटन मिलने की संभावना है।

read more
Parliament में तवांग मामले पर होगी चर्चा, हंगामे के कारण चढ़ सकता है पारा
National Parliament में तवांग मामले पर होगी चर्चा, हंगामे के कारण चढ़ सकता है पारा

Parliament में तवांग मामले पर होगी चर्चा, हंगामे के कारण चढ़ सकता है पारा तवांग मामले को लेकर संसद में फिर से हंगामा होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि विपक्ष इस मसले पर सरकार के खिलाफ हमला बोल सकता है। विपक्ष ने मांग की है कि तवांग मामले पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा तवांग मामले पर दिए गए बयान को लेकर अब भाजपा भी आक्रामक हो गई है। राहुल गांधी के बयान के बाद सदन में जोरदार हंगामे के आसार है।

read more
Gujarat Assembly:  विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
National Gujarat Assembly: विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

Gujarat Assembly: विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा को दो दिवसीय सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा और इसके पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विधानसभाध्यक्ष और उप विधानसभाध्यक्ष पद के लिए भी मंगलवार को चुनाव होगा। गुजरात विधानसभा के सचिव डी.

read more
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी कांग्रेस
National मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी कांग्रेस भोपाल। मध्य प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। एक वरिष्ठ नेता ने यह बात कही। पार्टी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को अपने आवास पर विधायकों से कहा कि ‘‘हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार’’ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

read more
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरा होने से पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा
National सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरा होने से पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरा होने से पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घरेलू पर्यटन के मामले में उत्तर प्रदेश को देश का अव्वल राज्य करार देते हुए रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने के बाद इस नगर में पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा। मुख्यमंत्री ने इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स (आईएटीओ) के 37वें वार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों में किये गये प्रयासों की बदौलत उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन के मामले में देश का अव्वल राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक—आध्यात्मिक पर्यटन को लेकर अनंत सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा, हमारे पास दुनिया के सबसे पुराने नगर के रूप में काशी (वाराणसी) है, जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी भी है। हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ गुजरी है। इससे पहले वाराणसी में प्रतिवर्ष एक करोड़ श्रद्धालु एवं पर्यटक आते थे, मगर इस बार केवल श्रावण मास में ही वाराणसी में एक करोड़ श्रद्धालु काशी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा, अयोध्या हर किसी के लिये आस्था का केन्द्र है। हर किसी की इच्छा है कि अपने जीवन में कम से कम एक बार अयोध्या जरूर जाएं। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। जब 2024 में अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होगा, तब इस नगर में पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, इसी तरह हमारे पास वैदिक श्रुतियों की धरती नैमिषारण्य और भगवान राम के वनवास से जुड़ा चित्रकूट भी है। साथ ही उत्तर प्रदेश के पास मथुरा, वृंदावन, गोकुल और बरसाना भी है। चाहे देशी हो या विदेशी, हर किसी का सम्बन्ध मथुरा से जुड़ा है। मथुरा में आध्यात्मिक विकास के साथ—साथ आप सबने वहां का भौतिक विकास भी देखा होगा। केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा 25—30 हजार करोड़ रुपये की लागत से मथुरा—वृंदावन का विकास कराया जा रहा है।

read more
असम के धेमाजी में बाढ़ के कारण रेत का जमाव धान की खेती को कर रहा प्रभावित
National असम के धेमाजी में बाढ़ के कारण रेत का जमाव धान की खेती को कर रहा प्रभावित

असम के धेमाजी में बाढ़ के कारण रेत का जमाव धान की खेती को कर रहा प्रभावित असम में देश के सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित धेमाजी जिले के मेधिपामुआ और 500 से अधिक गांवों में पानी बेशक कम हो गया है। लेकिन, अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे इस इलाके में लोगों का संकट दूर नहीं हुआ है क्योंकि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों में जमा रेत धान की खेती की उनकी प्राथमिक आजीविका के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है। असम में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित धेमाजी जिले का मुख्य आधार कृषिहै। इस जिले को कभी राज्य और इसके जनजातीय समुदाय के लोगों के लिए चावल का कटोरा माना जाता था।

read more
सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर: प्रधानमंत्री मोदी
National सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर: प्रधानमंत्री मोदी

सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर: प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुनावी राज्य त्रिपुरा में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘‘डबल इंजन सरकार’’ कड़ी मेहनत कर रही है, ताकि राज्य के लोग लाभान्वित हों। यहां विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर है और शुरू की गई परियोजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘2 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आज अपना घर मिल रहा है और उनमें से अधिकतर त्रिपुरा की माताएं और बहनें हैं।’’ रैली मैदान से, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए ‘‘गृह प्रवेश’’ कार्यक्रम की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और इसके परिणामस्वरूप त्रिपुरा देश के छोटे राज्यों में सबसे साफ-स्वच्छ के रूप में उभरा है। त्रिपुरा ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में 100 से कम स्थानीय निकाय वाले राज्यों में शीर्ष रैंक हासिल की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ त्रिपुरा की महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम-मातृ वंदना योजना के माध्यम से बच्चों की माताओं के बैंक खाते में पैसा आ रहा है।

read more
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सेवाओं का एम्स बीबीनगर में उद्घाटन
National आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सेवाओं का एम्स बीबीनगर में उद्घाटन

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सेवाओं का एम्स बीबीनगर में उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बीबीनगर में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) सेवाओं का उद्घाटन किया और कहा कि नई सुविधाएं तेलंगाना के लोगों के लाभ के लिए रोगी देखभाल बढ़ाने तथा समग्र डिजिटल स्वास्थ्य इकोसिस्टम को मजबूत करने में मदद करेंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एबीडीएम देश भर में स्वास्थ्य रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई पहल है और इसमें क्यूआर कोड-आधारित रोगी पंजीकरण, स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) समेत कई डिजिटल सेवाएं शामिल हैं।

read more
कमल हासन 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे
National कमल हासन 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे

कमल हासन 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम)पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में 24 दिसंबर को दिल्ली में हिस्सा लेंगे। एमएनएम के अनुसार, हासन ने यहां पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी ने यात्रा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। एमएनएम प्रवक्ता मुरली अप्पास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हासन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पदयात्रा में राष्ट्रीय राजधानी में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, हमारे नेता ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। भारत जोड़ो यात्रा में अब तक पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी हस्तियों की भागीदारी देखने को मिली है। इसके अलावा, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास सहित कई पूर्व सैनिकों और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, लेखकों व अन्य शख्सियतों ने भी यात्रा में भाग लिया है। हासन की अध्यक्षता में रविवार को यहां एमएनएम की प्रशासनिक व कार्यकारी समिति और जिला सचिवों की बैठक हुई। पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हासन ने बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव से जुड़े कुछ प्रमुख फैसलों की घोषणा की और उन्हें पार्टी की रणनीति तथा गतिविधियों से अवगत कराया। हासन के यात्रा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर राजनीतिक विश्लेषक दुरई करूणा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेता की पार्टी और कांग्रेस के बीच एक चुनावी समझौते की संभावना तलाशने की शुरूआती कोशिश का यह हिस्सा है। उन्होंने कहा कि द्रमुक मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) द्वारा सहयोगी दलों को पर्याप्त सीट नहीं दिये जाने की स्थिति में यह विकल्प तलाशा जाएगा। करूणा ने कहा, ‘‘द्रमुक लोकसभा की 30 से अधिक सीट जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने के अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है। द्रमुक, कांग्रेस को तमिलनाडु में चार-पांच सीट से अधिक की पेशकश नहीं कर सकती है और इस राज्य में, देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेताओं को इस बारे में आभास होता प्रतीत हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत शुरूआती स्तर पर हैं और कांग्रेस नीत एक अलग मोर्चा की गुंजाइश पर टिप्पणी करना मुश्किल है। हालांकि, यह सच है कि कांग्रेस पार्टी को द्रमुक से पांच सीट से अधिक नहीं मिल सकती है।’’ उन्होंने कहा कि इस परिदृश्य में, एमएनएम की मौजूदा चुनावी संभावना की स्थिति उन्हें एक साथ ला सकती है। एमएनएम का 2021 के विधानसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुला था और अभिनेता को भाजपा उम्मीदवार वनाती श्रीनिविसान से हार का सामना करना पड़ा था। मनोरंजन उद्योग के जानेमाने निगरानीकर्ता जे बिस्मी ने कहा कि हासन से सत्तारूढ़ द्रमुक के खिलाफ रुख अख्तियार करने की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि उदयनिधि स्टालिन और रेड जाइंट मूवीज के साथ उनका जुड़ाव है। उन्होंने कहा, ‘‘वह फिल्म उद्योग में व्यस्त हैं। वह अभिनेता विजय सहित मौजूदा शीर्ष कलाकारों के साथ फिल्म बना रहे हैं। राजनीति में खुद को पूरी तरह से समर्पित करने के लिए उनके पास कोई गुंजाइश नहीं है,जबकि वास्तविक सफलता के लिए इसकी जरूरत है।’’ बिस्मी ने कहा, ‘‘द्रमुक हासन को 2026 के विधानसभा चुनाव में कुछ सीट देने का आश्वासन दे सकती है। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट मिलेगी।’’ उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने द्रमुक नीत गठजोड़ के तहत तमिलनाडु में नौ सीट पर चुनाव लड़ा था और आठ पर जीत दर्ज की थी।

read more
मोदी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की राह की सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है
National मोदी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की राह की सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है

मोदी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की राह की सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने आठ साल के कार्यकाल में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की राह में आयी सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। चुनावी राज्य त्रिपुरा और मेघालय में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हवाई संपर्क में सुधार से कृषि निर्यात बढ़ा है, जिससे किसानों को लाभ हुआ है। अगरतला मेंउन्होंने कहा कि त्रिपुरा पहले संघर्ष के लिए जाना जाता था लेकिन 2018 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद अब यह विकास, संपर्क और स्वच्छता के लिए जाना जाता है। अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश ‘लॉजिस्टिक हब’ बनता जा रहा है और त्रिपुरा पूर्वोत्तर में व्यापार के नए प्रवेश द्वार के रूप में भी उभर रहा है, जो थाईलैंड, म्यांमा समेत अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से जुड़ा होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर को बांग्लादेश से जोड़ने वाली 15 किलोमीटर लंबी अगरतला-अखौरा रेलवे परियोजना अगले साल पूरी हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘त्रिपुरा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद बुनियादी ढांचे में करोड़ों रुपये का निवेश किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों को बड़े पैमाने पर नया रूप दिया जा रहा है।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनने के बाद राज्य में अवसर बढ़ते जा रहे हैं। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने से पहले गरीबों का राशन लूटा जाता था। उन्होंने कहा, ‘‘अब गरीब लोगों को उनके हक का राशन बिना किसी परेशानी के मिल रहा है। उन्हें पिछले तीन साल से मुफ्त राशन मिल रहा है।’’ मोदी ने दावा किया कि विकास में लंबे समय तक मूल लोगों को दरकिनार किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘वे (विपक्षी दल) नकारात्मकता फैलाने में उस्ताद हैं, जब राज्य को एस्केलेटर की जरूरत थी तो वे रिवर्स गियर खींच रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डबल इंजन सरकार के पास सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ-साथ विकास कार्यों को जमीन पर लागू करने का दृढ़ संकल्प है।’’

read more
कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में अंतर्कलह तेज, पीसीसी के 13 सदस्यों ने दिया इस्तीफा
National कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में अंतर्कलह तेज, पीसीसी के 13 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में अंतर्कलह तेज, पीसीसी के 13 सदस्यों ने दिया इस्तीफा कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में आंतरिक कलह तेज होती दिख रही है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के 13 सदस्यों ने कुछ वरिष्ठ नेताओं की इन टिप्पणियों के विरोध में रविवार को इस्तीफा दे दिया कि अन्य दलों से कांग्रेस में आए लोगों को प्रमुखता मिली है। इन 13 सदस्यों में कांग्रेस विधायक डी.

read more
केरल सरकार ने कहा कि सैटेलाइट सर्वे में सब कुछ शामिल नहीं होता, यह अंतिम रिपोर्ट नहीं है
National केरल सरकार ने कहा कि सैटेलाइट सर्वे में सब कुछ शामिल नहीं होता, यह अंतिम रिपोर्ट नहीं है

केरल सरकार ने कहा कि सैटेलाइट सर्वे में सब कुछ शामिल नहीं होता, यह अंतिम रिपोर्ट नहीं है सत्तारूढ़ माकपा और केरल सरकार ने रविवार को कहा कि उनका इरादा आवासीय और कृषि क्षेत्रों को बफर जोन से बाहर रखने का था और चूंकि उपग्रहीय सर्वेक्षण में सब कुछ शामिल नहीं है, इसलिए इसे अंतिम रिपोर्ट नहीं माना जा रहा। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कन्नूर में आयोजित केरल राज्य महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि सरकार ने उपग्रहीय सर्वेक्षण केवल जल्दी से रिपोर्ट के साथ आने के लिए किया, जिसे उच्चतम न्यायालय और केंद्र के समक्ष, दक्षिणी राज्य की विशेष परिस्थितियों और क्यों एक किलोमीटर का बफर जोन अव्यावहारिक है, इसके संदर्भ में रखा जा सके। उन्होंने स्वीकार किया कि उपग्रहीय सर्वेक्षण में सब कुछ शामिल नहीं था और इसीलिए इसे अंतिम रिपोर्ट नहीं माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की अनूठी विशेषताओं का अध्ययन करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति नियुक्त की गई थी और यहां तक ​​कि स्थानीय निकायों को भी बफर जोन में वार्डवार जानकारी दर्ज करने का अवसर दिया गया था, ताकि सरकार एक दोषरहित रिपोर्ट के साथ सामने आ सके। विजयन ने कार्यक्रम में कहा कि बफर जोन के संबंध में लोगों के बीच विभाजन या मतभेद पैदा करने के लिए कुछ लोगों द्वारा सरकार के ऐसे अच्छे इरादों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। माकपा राज्य सचिवालय द्वारा जारी एक बयान में इसी तरह के दृष्टिकोण का संकेत दिया गया था। इसमें दावा किया गया कि बफर जोन और सरकार के प्रयासों को लेकर कुछ लोगों द्वारा फैलाए जा रहे झूठे प्रचार को जनता द्वारा खारिज किया जाना चाहिए। वामपंथी दल ने कहा कि सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जब क्षेत्र सर्वेक्षण (फील्ड सर्वे) किया जाएगा, तो उपग्रहीय सर्वेक्षण में छोड़े गए सभी स्थानों को शामिल किया जाएगा और यह भी कि जनता को अपनी आपत्तियां रखने के लिए अधिक समय दिया जाएगा। इसलिए उपग्रहीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर लोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। इसलिये, उपग्रहीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर लोगों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री और माकपा के बयान कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी यूडीएफ के आरोपों के मद्देनजर आए हैं। यूडीएफ ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ वाम मोर्चा ने सर्वेक्षण करने में देरी की, जिसे बाद में उपग्रहीय सर्वेक्षण का उपयोग करके जल्दबाजी में किया गया, लेकिन वह भी अपूर्ण और गलत साबित हुआ।

read more
जोधपुर आग त्रासदी मामले में पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शन
National जोधपुर आग त्रासदी मामले में पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शन

जोधपुर आग त्रासदी मामले में पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शन भुंगड़ा सिलेंडर विस्फोट पीड़ितों के लिये मुआवजे की मांग को लेकर जोधपुर में रविवार को कई विधायक, सांसद और अन्य नेताओं ने व्यापक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। जिले के शेरगढ़ संभाग के भुंगड़ा में आठ दिसंबर को सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई थी जिसमें करीब 50 लोग घायल हो गए थे। इनमें से कम से कम 35 लोगों की रविवार तक मौत हो गई थी। भुंगड़ा पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने सिर पर काली पट्टी व हाथों पर रिबन बांधकर एमजी अस्पताल के मुर्दाघर से काले झंडे लहराते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र को संबोधित करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन सेबातचीत विफल होने के बाद शनिवार को रैली निकाली गई थी। प्रदर्शनकारी अभी भी जिला कलेक्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं। रैली के आयोजकों में से एक भोपाल सिंह बदला ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे और पीड़ितों के शवों को स्वीकार नहीं करेंगे। एमजी अस्पताल के अधीक्षक के मुताबिक, नौ शव फिलहाल अस्पताल के मुर्दाघर में हैं। इनका पोस्टमार्टम या दाह संस्कार किया जाना है। आंदोलनकारियों ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी जबकि घायलों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांग की है।

read more
नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत में वास्तविकता का अर्थ है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें
National नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत में वास्तविकता का अर्थ है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें

नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत में वास्तविकता का अर्थ है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें इन्फोसिस के संस्थापक एन.

read more
भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी से मिलने उमड़ी भीड़, शिक्षा के ‘सांप्रदायीकरण’ पर हुई चर्चा
National भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी से मिलने उमड़ी भीड़, शिक्षा के ‘सांप्रदायीकरण’ पर हुई चर्चा

भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी से मिलने उमड़ी भीड़, शिक्षा के ‘सांप्रदायीकरण’ पर हुई चर्चा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को राजस्थान की नागरिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ मुलाकात की, जिसमें शिक्षा के ‘‘सांप्रदायीकरण’’, स्वास्थ्य के अधिकार और खाद्य सुरक्षा जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। दोपहर में यात्रा के पड़ाव के दौरान यह संवाद हुआ। यात्रा दौसा के कालाखो से सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई। रविवार को यात्रा शुरू होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ चले। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट के गढ़ कहे जाने वाले दौसा में यात्रा में भाग लेने वालों का स्वागत करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। नेताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए यात्रा के पूरे मार्ग पर लोगों की कतार लगी रही। गहलोत और पायलट के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच कई जगहों पर पायलट के समर्थन में नारे लगे और कहीं-कहीं गहलोत के समर्थन में भी नारे लगे। भीड़ में शामिल कई लोगों ने कहा कि कांग्रेस को अगले विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गहलोत-पायलट के बीच की ‘‘दरार’’ को भरने की जरूरत है। दोपहर के पड़ाव दौरान, राहुल गांधी ने राजस्थान की नागरिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘बातचीत के दौरान शिक्षा के सांप्रदायीकरण, स्वास्थ्य के अधिकार, खाद्य सुरक्षा, श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा, आरटीआई के मुद्दों पर चर्चा की गई। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के लिए 30 महत्वपूर्ण सुझाव दिए।’’ राहुल गांधी ने कहा कि जिन मुद्दों पर राजस्थान सरकार और नागरिक संस्थाओं में सहमति बनी है, उन पर तुरंत कदम उठाए जाएंगे, जबकि जिन मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है, उन पर आगे विचार-विमर्श किया जाएगा। इस दौरान मौजूद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जिन मुद्दों को बजट में शामिल किया जा सकता है, उन्हें शामिल किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सोमवार को अलवर में एक रैली को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी और अन्य ‘‘भारत यात्रियों’’ ने यहां अपने यात्रा शिविर स्थल पर लगे स्क्रीन पर रविवार देर शाम अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच 2022 फीफा विश्व कप फाइनल मैच भी देखा।

read more
उत्तराखंड से आए मेधावी विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की
National उत्तराखंड से आए मेधावी विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की

उत्तराखंड से आए मेधावी विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को यहां उनके सरकारी आवास पर उत्तराखंड से आए मेधावी विद्यार्थियों के एक दल ने भेंट की। उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों के 60 विद्यार्थियों एवं 16 शिक्षकों के इस दल का नेतृत्व देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी ने किया। शनिवार को यहां एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान सभी मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का अटूट रिश्ता है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की भौगोलिक विविधता की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को लखनऊ में प्राणि उद्यान एवं विधान भवन देखने तथा मेट्रो रेल सेवा का अनुभव प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल आधुनिक परिवहन का महत्वपूर्ण साधन है। इससे उन सभी को परिचित होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अयोध्या भ्रमण के दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू नदी के दर्शन करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने दल में सम्मिलित सभी सदस्यों को ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ के उत्पाद उपहार स्वरूप भेंट किए।

read more
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री शाह को उपहार दिए, केंद्र से बकाया राशि का मुद्दा उठाया
National मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री शाह को उपहार दिए, केंद्र से बकाया राशि का मुद्दा उठाया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री शाह को उपहार दिए, केंद्र से बकाया राशि का मुद्दा उठाया पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बंद कमरे में बैठक की और समझा जाता है कि उन्होंने शाह के समक्ष 100 दिनों की रोजगार योजना के लिए केंद्र द्वारा ‘‘धन जारी नहीं करने’’ का मुद्दा उठाया। एक अधिकारी ने यह बात कही। शाह की अध्यक्षता में यहां पश्चिम बंगाल सचिवालय में शनिवार को हुई 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक के बाद सचिवालय की 14वीं मंजिल पर बनर्जी के कक्ष में करीब 15-20 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। शाह ने 100 दिनों की कार्य योजना के लिए धन जारी करने में ‘‘देरी’’ के लिए जिम्मेदार राज्य के नियमों और विनियमों से संबंधित कुछ समस्याओं का उल्लेख किया, जिस पर मुख्य सचिव एच.

read more
जम्मू कश्मीर के डोडा में लश्कर के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क की गई
National जम्मू कश्मीर के डोडा में लश्कर के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क की गई

जम्मू कश्मीर के डोडा में लश्कर के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क की गई जम्मू-कश्मीर के प्राधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के पार से लश्कर-ए-तैयबा के फरार कमांडर अब्दुल राशिद उर्फ ‘जहांगीर’ की संपत्ति शनिवार को कुर्क कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम ने बताया कि डोडा जिले में थाथरी के खानपुरा गांव में चार कनाल से अधिक भूमि को न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत राजस्व और पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने कुर्क किया। उन्होंने बताया कि पुलिस उन अन्य स्थानीय आतंकवादियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है, जो पाकिस्तान चले गए हैं और डिजिटल माध्यम या सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए बरगलाने और जिले में आतंकवाद को फिर से बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि राशिद 1993 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) भाग गया था और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटा था। अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से घुसपैठ करने के बाद वह अन्य कट्टर आतंकवादियों के साथ सक्रिय रहा और जिले में आगजनी एवं विस्फोट की घटनाओं के अलावा आम नागरिकों और सुरक्षा बलों पर किए गए कई हमलों में शामिल पाया गया।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके अलावा, उसने कई स्थानीय युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया।’’ उन्होंने कहा कि थाथरी के एक अन्य आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ ‘खुबैब’ को राशिद ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल किया था। एसएसपी ने कहा, ‘‘अमीन भी वर्तमान में पाकिस्तान से काम कर रहा है और डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में आतंकवाद को फिर से बढ़ाने के प्रयास कर रहा है।’’ उसने हाल के दिनों में आईईडी विस्फोट, ड्रोन गिराने और हथियारों की तस्करी सहित कई आतंकवादी घटनाओं की साजिश रची। राशिद और अमीन दोनों एक दशक पहले पाकिस्तान भाग गए थे और स्थानीय अदालत ने उन्हें अपराधी घोषित किया है। अधिकारी ने बताया कि डोडा और जम्मू क्षेत्र के अन्य जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज हैं।

read more
कांग्रेस ने कहा कि अगले महीने 8-9 दिन पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जाएगी
National कांग्रेस ने कहा कि अगले महीने 8-9 दिन पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जाएगी

कांग्रेस ने कहा कि अगले महीने 8-9 दिन पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जाएगी कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अगले महीने पंजाब पहुंचेगी और जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने से पहले आठ से नौ दिनों तक राज्य में रहेगी। वडिंग ने यहां पत्रकारों से कहा कि उन्होंने यात्रा की तैयारियों के बारे में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा की है। पार्टी सूत्रों के अनुसार कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा के पंजाब चरण की तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

read more
कुमारस्वामी के बेटे निखिल जद (एस) के गढ़ रामनगर से 2023 का चुनाव लड़ेंगे
National कुमारस्वामी के बेटे निखिल जद (एस) के गढ़ रामनगर से 2023 का चुनाव लड़ेंगे

कुमारस्वामी के बेटे निखिल जद (एस) के गढ़ रामनगर से 2023 का चुनाव लड़ेंगे नेतृत्व ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे और पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी को 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए अपने गढ़ रामनगर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया। एच डी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी वर्तमान में विधायक के रूप में रामनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। जद (एस) राज्य में औपचारिक रूप से चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी है। चुनाव अप्रैल-मई तक होने की संभावना है। कुमारस्वामी ने इससे पहले जुलाई में कहा था कि उनके बेटे निखिल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि इसके बजाय कई अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे। बत्तीस वर्षीय निखिल अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में आये हैं और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं। रामनगर में कुमारस्वामी के नेतृत्व में क्षेत्रीय पार्टी की ‘पंच रत्न यात्रा’ (राज्यव्यापी दौरे) में, अनीता ने निखिल को निर्वाचन क्षेत्र में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, और कहा कि वह निखिल के लिए अपना निर्वाचन क्षेत्र छोड़ देंगी। उन्होंने कहा, “निखिल रामनगर से चुनाव लड़ेंगे। मुझे इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों पर भरोसा है कि वे उन्हें अपना प्यार और समर्थन देंगे।” अनीता ने मतदाताओं से निखिल का उसी तरह समर्थन करने का अनुरोध किया, जिस तरह से उन्होंने देवेगौड़ा, कुमारस्वामी और उनका किया था। उन्होंने कहा, “लोग गलत संदेश फैलाने की कोशिश कर रहे थे। इन सब को खत्म करने के लिए, मैंने निखिल की उम्मीदवारी की घोषणा की है।” पड़ोसी चन्नापटना क्षेत्र के प्रतिनिधि कुमारस्वामी ने इस अवसर पर कहा कि अनीता ने उन्हें निखिल की उम्मीदवारी की घोषणा करने की अपनी योजना के बारे में नहीं बताया था। उन्होंने कहा, “मैं निखिल को आपकी (मतदाताओं की) गोद में रख रहा हूं। अब आप उसके माता-पिता की तरह हैं। एक बेटे के रूप में आपका विश्वास हासिल करना उसके ऊपर है। आपको (मतदाताओं को) किसी भी कीमत पर साजिश की राजनीति का शिकार नहीं होना चाहिए। उन्हें सशक्त बनाने से आप सशक्त होंगे।” आज इससे पहले, कुमार स्वामी ने अपने बेटे के कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना का यह कहते हुए संकेत दिया था कि पार्टी कार्यकर्ता तय करेंगे कि अनीता (कुमार स्वामी की पत्नी) को रामनगर से उम्मीदवार होना चाहिए या निखिल कुमारस्वामी (पुत्र) को। देवेगौड़ा ने 1994 में रामनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि कुमारस्वामी ने 2004, 2008, 2013 और 2018 में इस सीट से जीत हासिल की थी। निखिल 2019 का लोकसभा चुनाव पार्टी के गढ़ मांड्या से भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अभिनेत्री से नेता बनीं सुमलता अंबरीश से हार गए थे। जद (एस) ने पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ा था, क्योंकि तब राज्य में कुमारस्वामी के नेतृत्व में दोनों दलों की गठबंधन सरकार थी। जद (एस) को अक्सर ‘वंशवाद की राजनीति’ के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है। इसे ‘परिवारवादी पार्टी’ भी कहा जाता है, क्योंकि पार्टी संरक्षक देवेगौड़ा के परिवार के कम से कम आठ सदस्य राजनीति में हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero