Bharat Jodo Yatra के 100 दिन पूरे होने पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, कहा- यात्रा बनी जन आंदोलन
National Bharat Jodo Yatra के 100 दिन पूरे होने पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, कहा- यात्रा बनी जन आंदोलन

Bharat Jodo Yatra के 100 दिन पूरे होने पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, कहा- यात्रा बनी जन आंदोलन नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पार्टी नेता राहुल गांधी को ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के 100 दिन पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस यात्रा ने ‘‘राष्ट्रीय जन आंदोलन’’ का रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि यात्रा शुक्रवार को 100 दिन पूरे कर एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो गई है।  खरगे ने यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक वीडियो संदेश में कहा कि मैंने इस अवसर पर राहुल गांधी जी को बधाई दी। भारत जोड़ो यात्रा को लाखों लोगों का समर्थन और विश्वास मिल रहा है। यात्रा में हम युवाओं, किसानों, समाज के दबे-कुचले वर्गों, महिलाओं और पूर्व सैनिकों से सीधे संवाद कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा कि यात्रा मुख्य रूप से तीन मुद्दों पर देश को एकजुट कर रही है- पहला अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के मद्देनजर समाज में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा रही है। खरगे ने कहा कि पिछले आठ सालों में देश बेरोजगारी और कमर तोड़ महंगाई से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे लेकर लोगों से सुझाव ले रही है ताकि पार्टी 2024 में देश के लिए अपना आर्थिक एजेंडा तैयार कर सकें।  उन्होंने कहा कि तीसरा, देश में राजनीतिक तानाशाही का जो दौर आया है और सत्ता की भूखी भाजपा ने जिस तरह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया है, हर व्यक्ति अब इसके खिलाफ बोल रहा है। खरगे ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा अब एक राष्ट्रीय जन आंदोलन है। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हम सभी साथी भारतवासी भारत को एक नई गति और दिशा देने में सक्षम होंगे।

read more
Telangana Fire | तेलंगाना के एक घर में लगी भीषण आग,  6 लोगों की झुलसकर मौत मौके पर ही मौत
National Telangana Fire | तेलंगाना के एक घर में लगी भीषण आग, 6 लोगों की झुलसकर मौत मौके पर ही मौत

Telangana Fire | तेलंगाना के एक घर में लगी भीषण आग, 6 लोगों की झुलसकर मौत मौके पर ही मौत तेलंगाना के मंचर्याला जिले में शनिवार को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्य जिंदा जल गए। हादसे में घर के मालिक शिवय्या (50), उनकी पत्नी पद्मा (45), पद्मा की बड़ी बहन की बेटी मौनिका (23) और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई।  इसे भी पढ़ें: वेणुगोपाल ने गहलोत और पायलट के बीच टकराव पर कहा-सबकुछ सहजता से हल किया जाएगा मंदमरी सर्कल के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा, शिवय्या और उनकी पत्नी पद्मा तेलंगाना के मंदमरी मंडल के वेंकटपुर में घर में रह रहे थे। पद्मा की भतीजी मौनिका, दो बेटियों और एक महिला, जिसका नाम शांतैया है, दो दिन बाद उनके साथ शामिल हुईं। इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया अफगानिस्तान के राजदूत को तलब, गोलीबारी की घटनाओं की निंदा कीTelangana | Six people, including two children, were charred to death after a fire broke out in their house in Mancherial district last night pic.

read more
वेणुगोपाल ने गहलोत और पायलट के बीच टकराव पर कहा-सबकुछ सहजता से हल किया जाएगा
National वेणुगोपाल ने गहलोत और पायलट के बीच टकराव पर कहा-सबकुछ सहजता से हल किया जाएगा

वेणुगोपाल ने गहलोत और पायलट के बीच टकराव पर कहा-सबकुछ सहजता से हल किया जाएगा आल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव के.

read more
जनरल कलिता ने कहा कि उत्तरी सीमा पर भारत का ‘मजबूत नियंत्रण’ है
National जनरल कलिता ने कहा कि उत्तरी सीमा पर भारत का ‘मजबूत नियंत्रण’ है

जनरल कलिता ने कहा कि उत्तरी सीमा पर भारत का ‘मजबूत नियंत्रण’ है थलसेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता ने शुक्रवार को कहा कि देश की उत्तरी सीमा से सटे सीमा क्षेत्रों में स्थिरता है और वहां भारतीय सशस्त्र बलों का मजबूत नियंत्रण है। अरुणाचल प्रदेश में तवांग शहर के उत्तर-पूर्व में स्थित सीमावर्ती क्षेत्र यांगत्से में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के एक सप्ताह बाद कलिता ने यह बात कही। इस क्षेत्र पर चीन की सेना ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) ने 1962 में भी हमला किया था। कलिता ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विभिन्न बिंदुओं को लेकर दोनों देशों की सेनाओं की अलग-अलग अवधारणाएं हैं और इनमें से आठ क्षेत्रों की दोनों पक्षों ने पहचान की है।

read more
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस भविष्य में बीजेपी को हरा देगी
National राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस भविष्य में बीजेपी को हरा देगी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस भविष्य में बीजेपी को हरा देगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि किसी को कांग्रेस को कमतर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि विचारधारा पर आधारित और उसपर चलने वाली यही एकमात्र पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हरा सकती है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर ‘फासीवादी पार्टी’ होने का आरोप लगाया। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा-आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) का काम बदनाम करना है। यही इनकी सबसे बड़ी रणनीति है, यही इनका सबसे बड़ा कौशल है .

read more
कांग्रेस ने चीन-भारत सीमा मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए
National कांग्रेस ने चीन-भारत सीमा मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए

कांग्रेस ने चीन-भारत सीमा मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए भारत-चीन सीमा मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अपने विरोध को और तीखा करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को बढ़ते व्यापार घाटे का हवाला दिया और कहा कि उस देश के साथ व्यापार ‘सामान्य’ है, लेकिन सीमा पर स्थिति ‘असामान्य’ है। कांग्रेस महासचिव प्रभारी (संचार) जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीमा गतिरोध पर अपने 2020 के बयान के जरिये चीनियों को ‘‘बरी’’ करने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या तब जो हुआ था वह ‘‘घुसपैठ’’ थी या चीनियों की ‘‘सैर’’ थी। रमेश ने आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हाल के संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस सप्ताह की शुरुआत में संसद में ‘सबसे निरर्थक’ बयान पढ़ने के लिए ‘मजबूर’ किया। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर भी उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस की मांग करना विपक्षी दलों का लोकतांत्रिक अधिकार है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति से 18 बार मिल चुके हैं। (पूर्व विदेश मंत्री) सुषमा स्वराज ने कहा था कि व्यापार और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। लेकिन अप्रैल 2020 में चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव पैदा करने के बाद, चीन से हमारा आयात बढ़ गया है, हमारा व्यापार घाटा बढ़ गया है।’’ वर्ष 1962 में जो हुआ उसका उदाहरण देते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा कि जब चीनी हमला हो रहा था तब राज्यसभा और लोकसभा में बहस हो रही थी।

read more
हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे
National हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे

हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक 22 दिसंबर को शपथ लेंगे, जब इसी दिन से राज्य विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू होगा। शुक्रवार को यहां जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। राज्य की 14वीं विधानसभा का यह पहला सत्र होगा। अधिसूचना के मुताबिक, 23 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 24 दिसंबर को चर्चा होगी और उसी दिन इसे पारित किया जाएगा। नवनिर्वाचित विधानसभा के वरिष्ठतम सदस्य चंद्र कुमार को बुधवार को अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया था। कुमार, छह बार के विधायक और पूर्व लोकसभा सदस्य हैं। वह नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे और नए अध्यक्ष के चुने जाने तक विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को विभागों का आवंटन किया था। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार इंतजार है। गत 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीट जीतकर कांग्रेस ने भाजपा से राज्य की सत्ता छीन ली थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 25 सीट मिली थी, जबकि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी।

read more
Line of Actual Control: तवांग, मैकमोहन रेखा और एलएसी, कैसा रहा इतिहास और वर्तमान की क्या चुनौतियां हैं
National Line of Actual Control: तवांग, मैकमोहन रेखा और एलएसी, कैसा रहा इतिहास और वर्तमान की क्या चुनौतियां हैं

Line of Actual Control: तवांग, मैकमोहन रेखा और एलएसी, कैसा रहा इतिहास और वर्तमान की क्या चुनौतियां हैं सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने 12 नवंबर को दिल्ली थिंक टैंक में बोलते हुए चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा के बारे में कहा था कि स्थिति स्थिर लेकिन अप्रत्याशित है। हमें अपने हितों और अपनी संवेदनशीलता दोनों की रक्षा करने में सक्षम होने के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपनी कार्रवाई को बहुत सावधानी से जांचने की आवश्यकता है और फिर भी सभी प्रकार की आकस्मिकताओं से निपटने के लिए तैयार रहे। इस तरह की आकस्मिक स्थिति लगभग एक महीने बाद 9 दिसंबर के शुरुआती घंटों में सामने आई, जब चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांग्त्से क्षेत्र में एलएसी पर एक भारतीय चौकी पर पहुंचे। चार दिन बाद, संसद में एक संक्षिप्त बयान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका इरादा क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने का था। घटना के तथ्य अभी स्पष्ट नहीं हैं। मोटे तौर पर, चीनी सैनिकों ने तड़के 3 बजे भारतीय सीमा में प्रवेश किया। कहा जाता है कि सैनिकों की संख्या सैकड़ों में थी, जिसमें 600 उच्चतम अनुमान और 200 सबसे कम थे, जो गंभीर इरादे का संकेत देते थे। जमकर मारपीट हुई, दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और कंटीले तारों से लिपटे डंडों इस्तेमाल किया। भारतीय पक्ष के भी कुछ सैनिक इस झड़प में घायल हो गए।इसे भी पढ़ें: Rahul On China: राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, राज्यवर्धन राठौर बोले- उनके नाना जी सो रहे थे और भारत ने.

read more
दिल्ली: छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंकने वाली टीचर को एमसीडी ने किया सस्पेंड
National दिल्ली: छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंकने वाली टीचर को एमसीडी ने किया सस्पेंड

दिल्ली: छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंकने वाली टीचर को एमसीडी ने किया सस्पेंड दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्कूल में कार्यरत एक शिक्षिका ने कथित तौर पर कक्षा 5 की एक छात्रा को पेपर काटने वाली कैंची से मारा और फिर उसे पहली मंजिल से फेंक दिया। यह घटना शिक्षकों के बीच हुए विवाद का नतीजा थी और फिर गुस्से में उनमें से एक ने वंदना को कैंची से मारा और फिर छात्रा को पहली मंजिल से फेंक दिया। घटना रानी झांसी रोड के पास मॉडल बस्ती के सामने दिल्ली नगर निगम (बालिका) विद्यालय की है।इसे भी पढ़ें: दिल्ली में टीचर की हैवानियत आई सामने, 5वीं कक्षा की बच्ची पर कैंची से हमला कर पहली मंजिल से फेंकाएक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सुबह करीब 11.

read more
रसोई तेलंगाना में और बेडरूम-हॉल महाराष्‍ट्र में, सीमा विवाद के बीच 2 राज्यों में बंटा भारत का ये घर
National रसोई तेलंगाना में और बेडरूम-हॉल महाराष्‍ट्र में, सीमा विवाद के बीच 2 राज्यों में बंटा भारत का ये घर

रसोई तेलंगाना में और बेडरूम-हॉल महाराष्‍ट्र में, सीमा विवाद के बीच 2 राज्यों में बंटा भारत का ये घर महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच छिड़ा सीमा विवाद इतना बढ़ गया कि गृह मंत्री अमित शाह को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और एकनाथ शिंदे को एक मेज पर बिठाकर मीटिंग करनी पड़ी। दोनों राज्यों के बीच छिड़ी इस जंग का असर आम जन जीवन पर भी पड़ता नजर आया। वहीं महाराष्ट्र और तेलंगाना सीमा विवाद भी काफी पुराना है। अब इन सब के बीच एक घर चर्चा का विषय बना हुआ है। ये घर दोनों राज्यों के बॉर्डर के बीच बंटा है। इस घर में रहने वाले लोग दोनों ही राज्यों में प्रॉपर्टी टैक्स भरते हैं। वहीं इन्हें दोनों ही राज्यों की सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है। 

read more
Bihar: तेजस्वी ने किया सरकार का बचाव, बोले- भाजपा शासित UP और हरियाणा हो रही शराब की सप्लाई
National Bihar: तेजस्वी ने किया सरकार का बचाव, बोले- भाजपा शासित UP और हरियाणा हो रही शराब की सप्लाई

Bihar: तेजस्वी ने किया सरकार का बचाव, बोले- भाजपा शासित UP और हरियाणा हो रही शराब की सप्लाई बिहार में जहरीली शराब पीने से लगभग 58 लोगों की मौत हो गई है। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके लोग शराब का सेवन कर रहे हैं। भाजपा का दावा है कि सरकार की विफलता की वजह से बिहार में शराब का सेवन अभी भी जारी है। इन सबके बीच भाजपा जबरदस्त तरीके से नीतीश कुमार और उनकी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। नीतीश कुमार और उनकी सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन आज भी जारी रहा। भाजपा लगातार नीतीश कुमार का इस्तीफा मांग रही है। इसके अलावा बिहार में राष्ट्रपति शासन की भी मांग की जा रही है। हालांकि, नीतीश कुमार साफ तौर पर यह कह रहे हैं कि जो भी शराब पिएगा, वह मरेगा। शराब पीना ठीक नहीं है और किसी धर्म में नहीं लिखा है कि आपको शराब पीना है।  इसे भी पढ़ें: Bihar : दोनों सदनों में छाया रहा सारण जहरीली शराब त्रासदी का मामला, मृतक संख्या बढ़कर 30 हुई

read more
काशी तमिल संगमम का समापन समारोह: योगी ने काशी को बताया भारत की आध्यात्मिक राजधानी, अमित शाह ने कही ये बात
National काशी तमिल संगमम का समापन समारोह: योगी ने काशी को बताया भारत की आध्यात्मिक राजधानी, अमित शाह ने कही ये बात

काशी तमिल संगमम का समापन समारोह: योगी ने काशी को बताया भारत की आध्यात्मिक राजधानी, अमित शाह ने कही ये बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में हिस्सा लिया। उ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि त्तर प्रदेश भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है और तमिलनाडु भी इन सभी समानताओं को लेकर कला, संस्कृति, ज्ञान की उस प्राचीनतम परंपराओं का नेतृत्व करता है। इन दोनों परंपराओं का काशी तमिल संगमम के माध्यम से अद्भुत संजोग एक नए संगम का निर्माण करता है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करता है। इसे भी पढ़ें: मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू हुआ भारत का सांस्कृतिक पुनर्जागरण : अमित शाहकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज पीएम मोदी के काशी तमिल संगमम् की कल्पना की पूर्णाहुति होने जा रही है। ये भारतीय संस्कृति के दो उटुंग शिखर तमिलनाडु की संस्कृति, दर्शन, भाषा, कला, ज्ञान और विश्व में जिसकी मान्यता है ऐसी काशी की सांस्कृतिक विरासत के मिलन की शुरुआत है। 

read more
NIA का एक्शन मोड हुआ शुरू, अमरावती में फार्मासिस्ट की हत्या के मामले में दाखिल किया आरोप पत्र
National NIA का एक्शन मोड हुआ शुरू, अमरावती में फार्मासिस्ट की हत्या के मामले में दाखिल किया आरोप पत्र

NIA का एक्शन मोड हुआ शुरू, अमरावती में फार्मासिस्ट की हत्या के मामले में दाखिल किया आरोप पत्र मुंबई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती में फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में 11 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपत्र दाखिल किया। उमेश ने नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट को साझा किया था। यहां स्थित विशेष एनआईए अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। अदालत ने इस साल सितंबर में केंद्रीय जांच एजेंसी को आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 90 दिन का अतिरिक्त समय दिया था। पैगम्बर मोहम्मद के बारे में दिये गये कथित विवादित बयानों को लेकर भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले पोस्ट को साझा करने के बाद अमरावती में उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी। गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (आपराधिक साजिश), 302 (हत्या), 153-ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान और आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) समेत अन्य धाराओं के तहत दो जुलाई को मामला दर्ज किया था।

read more
Private Institutions पर राजस्थान सरकार लगाएगी लगाम, ला सकती है विधेयक
National Private Institutions पर राजस्थान सरकार लगाएगी लगाम, ला सकती है विधेयक

Private Institutions पर राजस्थान सरकार लगाएगी लगाम, ला सकती है विधेयक जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा बहुप्रतीक्षित ‘राजस्थान निजी शैक्षिक नियामक प्राधिकरण विधेयक-2022’ विधानसभा के आगामी बजट सत्र में पेश किए जाने की संभावना है। इसमें राज्य सरकार एक नियामक प्राधिकरण के माध्यम से छात्रों में तनाव सहित विभिन्न मुद्दों को हल करने का प्रयास करेगी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोटा में रहने वाले छात्रों द्वारा अवसाद सहित अन्य कारणों से आत्महत्या किए जाने की पृष्ठभूमि में सरकार ने करीब तीन साल पहले ही इस विधेयक को लाने पर काम करना शुरू किया था।  इस विधेयक पर काम 2020 में शुरू हुआ और इसका मसौदा भी तैयार है। प्राप्त सूचना के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान निजी शिक्षा विनियामक प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान करने वाला यह विधेयक निजी शिक्षा संस्थानों और कोचिंग/ट्यूशन केंद्रों द्वारा लगाए जाने वाले शिक्षण शुल्क, वार्षिक शुल्क वृद्धि, आवश्यक अध्ययन सामग्री की लागत और अन्य शुल्कों की संरचना को भी नियमित करेगा। मसौदे के अनुसार, इस प्रस्तावित प्राधिकरण की अध्यक्षता किसी प्रतिष्ठित शिक्षाविद को सौंपी जाएगी।  अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वह छात्रों के लिए अध्ययन के घंटे तय करने संबंधी अलग-अलग प्रावधान करेंगे, नियमित विषय परीक्षणों के बीच पर्याप्त समयांतर सुनिश्चित करेंगे ताकि छात्रों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर कोई अनुचित दबाव ना पड़े। मसौदा विधेयक के अनुसार, एक ‘करियर परामर्श सेल’ भी बनेगा जो छात्रों को (इंजीनियरिंग, मेडिकल से इतर) विभिन्न संभावित करियर क्षेत्रों के बारे में बताएगा जहां वे अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं, ताकि उन्हें अपने भविष्य को लेकर अत्यंत मानसिक दबाव का सामना न करना पड़े।  प्रस्तावित प्राधिकरण कोचिंग/ट्यूशन केंद्रों के फर्जी विज्ञापन, झूठे दावों (किसी परीक्षा विशेष में चयनित छात्रों की संख्या, फैकल्टी का नाम और अन्य) के कदाचार पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाएगा। यह फर्जी विज्ञापनबाजी और टॉपर्स के महिमामंडन को हतोत्साहित करने के उपाय भी करेगा ताकि अपना रिजल्ट खराब होने पर बच्चे हतोत्साहित न हों। मसौदा विधेयक के अनुसार, ‘‘शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए यह प्राधिकरण छात्रों के नियमित परामर्श, मनोरंजन और सुरक्षा के लिए नियम बनाएगा।  यह हर संस्थान में एक परामर्श और सलाह प्रकोष्ठ की स्थापना को अनिवार्य करेगा।’’ इसके अनुसार, ‘‘साथ ही छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए जाएंगे। निजी शिक्षण संस्थानों के सभी स्तरों पर ‘अलग-अलग सक्षम’ छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए भी विशेष प्रावधान किए जाएंगे।’’ प्राधिकरण कोचिंग केंद्रों में दाखिला लेकर पढ़ने वाले छात्रों तथा उनके माता-पिता को होने वाले अत्यंत तनाव के गंभीर मुद्दे का समाधान करना चाहता है। प्राधिकरण छात्रों और अभिभावकों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन की स्थापना को अनिवार्य करेगा और कोचिंग केंद्रों के लिए एक तर्कसंगत शुल्क संरचना विकसित करने का प्रावधान भी करेगा।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधेयक को विधानसभा के अगले सत्र में पेश किए जाने की संभावना है। राज्य सरकार ने पिछले महीने प्रदेश में संचालित कोचिंग संस्थानों में पढ़ने/रहने वाले विद्यार्थियों को मानसिक सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दिशा-निर्देश जारी किये थे। दिशानिर्देशों का उद्देश्य छात्रों के लिए तनाव मुक्त और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना था। उल्लेखनीय है कि कोटा में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे तीन छात्रों ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी।  नीट की तैयारी कर रहे अंकुश आनंद (18) और जेईई की तैयारी कर रहे उज्ज्वल कुमार (17) ने सोमवार सुबह अपने पीजी के कमरों में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। दोनों बिहार के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि तीसरा छात्र प्रणव वर्मा (17) मध्य प्रदेश का रहने वाला था और वह नीट की तैयारी कर रहा था। उसने रविवार देर रात अपने हॉस्टल में कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। देशभर के दो लाख से अधिक छात्र कोटा में विभिन्न संस्थानों में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग ले रहे हैं और करीब 3,500 हॉस्टल तथा पीजी में रह रहे हैं।

read more
गेरुआ पर विवाद? तृणमूल बनाम बीजेपी की जंग में स्मृति ईरानी, ​​अरिजीत सिंह भी घसीटे गए
National गेरुआ पर विवाद? तृणमूल बनाम बीजेपी की जंग में स्मृति ईरानी, ​​अरिजीत सिंह भी घसीटे गए

गेरुआ पर विवाद? तृणमूल बनाम बीजेपी की जंग में स्मृति ईरानी, ​​अरिजीत सिंह भी घसीटे गए भगवा विवाद की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म पठान के 'बेहसारम रंग' गाने में दीपिका पादुकोण की गेरुआ बिकनी से हुई, जिसे जनवरी 2023 में रिलीज होने से पहले बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। अब इस विवाद ने बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह को खींच लिया है। कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान द्वारा फिल्म सेंसरशिप, सोशल मीडिया आदि के बारे में कुछ टिप्पणी करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी तृणमूल और भाजपा नेताओं को लेकर नई बहस छिड़ गई है।क्या हुआ हैभाजपा के अमित मालवीय ने एक वीडियो साझा किया और दावा किया कि अरिजीत सिंह ने समारोह में ममता बनर्जी के सामने 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया। "

read more
IIMC में ‘शुक्रवार संवाद’ का आयोजन, मेजर जनरल कटोच बोले- ‘इंफॉर्मेशन वॉरफेयर’ से निपटने में सक्षम है भारतीय सेना
National IIMC में ‘शुक्रवार संवाद’ का आयोजन, मेजर जनरल कटोच बोले- ‘इंफॉर्मेशन वॉरफेयर’ से निपटने में सक्षम है भारतीय सेना

IIMC में ‘शुक्रवार संवाद’ का आयोजन, मेजर जनरल कटोच बोले- ‘इंफॉर्मेशन वॉरफेयर’ से निपटने में सक्षम है भारतीय सेना नई दिल्ली। मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ध्रुव कटोच ने सूचना युद्ध के दौरान भारत की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा है कि हमारा पड़ोसी देश अब सूचनाओं के सहारे युद्ध लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस तरह के 'इंफॉर्मेशन वॉरफेयर' से निपटने में भारतीय सेना पूरी तरह से सक्षम है। मेजर जनरल कटोच शुक्रवार को भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'शुक्रवार संवाद' को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इसे भी पढ़ें: IIMC के DG ने दिया समाधानमूलक पत्रकारिता पर जोर, बोले- स्किल डेवलपमेंट से होगा आत्मनिर्भर भारत का निर्माण

read more
Yes, Milord! इस बार कोई वेकेशन बेंच नहीं, भ्रष्ट लोकसेवकों को सीधा सबूत न होने पर भी सजा, वक़्फ़ ट्रिब्यूनल को नहीं विवाद की सुनवाई का हक
National Yes, Milord! इस बार कोई वेकेशन बेंच नहीं, भ्रष्ट लोकसेवकों को सीधा सबूत न होने पर भी सजा, वक़्फ़ ट्रिब्यूनल को नहीं विवाद की सुनवाई का हक

Yes, Milord! इस बार कोई वेकेशन बेंच नहीं, भ्रष्ट लोकसेवकों को सीधा सबूत न होने पर भी सजा, वक़्फ़ ट्रिब्यूनल को नहीं विवाद की सुनवाई का हक सुप्रीम कोर्ट से लेकर लोअर कोर्ट तक इस सप्ताह यानी 12 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक क्या कुछ हुआ। कोर्ट के कुछ खास ऑर्डर/जजमेंट और टिप्पणियों का विकली राउंड अप आपके सामने लेकर आए हैं। कुल मिलाकर कहें तो आपको इस सप्ताह होने वाले भारत के विभिन्न न्यायालयों की मुख्य खबरों के बारे में बताएंगे। शीतकालीन अवकाश के दौरान नहीं होगी कोई वेकेशन बेंचचीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने 16 दिसंबर को कहा कि शीतकालीन अवकाश के दौरान यानी 17 दिसंबर से एक जनवरी तक उच्चतम न्यायालय की कोई पीठ उपलब्ध नहीं होगी। केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने 15 दिसंबर को राज्य सभा में कहा था कि लोगों को लगता है कि अदालत की लंबी छुट्टियां फरियादियों के लिए सुविधाजनक नहीं है। रीजीजू के इस बयान के मद्देनजर प्रधान न्यायाधीश की यह घोषणा महत्वपूर्ण है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अदालत कक्ष में मौजूदा वकीलों से कहा, ‘‘कल से एक जनवरी तक कोई पीठ उपलब्ध नहीं होगी।’’ शीर्ष अदालत का 16 दिसंबर से दो सप्ताह का शीतकालीन अवकाश आरंभ हो जाएगा। इसके बाद न्यायालय का कामकाज दो जनवरी को आरंभ होगा। अदालत की छुट्टियों संबंधी मामला पहले भी उठाया गया था, लेकिन पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण समेत न्यायाधीशों ने कहा था कि लोगों को यह गलतफहमी है कि न्यायाधीशों का जीवन बहुत आरामदायक होता है और वे अपनी छुट्टियों का आनंद उठाते हैं। न्यायमूर्ति रमण ने रांची में ‘न्यायमूर्ति सत्यब्रत सिन्हा स्मारक व्याख्यान माला’ के उद्घाटन भाषण में जुलाई में कहा था कि न्यायाशीध रात भर जागकर अपने फैसलों के बारे में सोचते रहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘लोगों के मन में यह गलत धारणा है कि न्यायाधीशों की जिंदगी बहुत आराम की होती है, वे सुबह 10 बजे से केवल शाम चार बजे तक काम करते हैं और छुट्टियों का आनंद उठाते हैं, लेकिन यह विमर्श असत्य है.

read more
Purvottar Lok: Tawang में तनाव और Nagaland, Tripura व Meghalaya में चुनाव के बीच प्रधानमंत्री का त्रिपुरा दौरा… जानिये पूर्वोत्तर की बड़ी खबरें
National Purvottar Lok: Tawang में तनाव और Nagaland, Tripura व Meghalaya में चुनाव के बीच प्रधानमंत्री का त्रिपुरा दौरा… जानिये पूर्वोत्तर की बड़ी खबरें

Purvottar Lok: Tawang में तनाव और Nagaland, Tripura व Meghalaya में चुनाव के बीच प्रधानमंत्री का त्रिपुरा दौरा… जानिये पूर्वोत्तर की बड़ी खबरें Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Purvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन सेना के बीच झड़प इस सप्ताह की सबसे बड़ी घटना रही। इसके अलावा असम के गमछे को जीआई टैग मिलना बड़ी उपलब्धि रही। इसके अलावा पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनावी गहमागहमी भी शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को त्रिपुरा में रहेंगे और भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। आइये एक नजर डालते हैं North-East India से इस सप्ताह की प्रमुख खबरों पर। 

read more
Rahul On China: राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, राज्यवर्धन राठौर बोले- उनके नाना जी सो रहे थे और भारत ने…
National Rahul On China: राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, राज्यवर्धन राठौर बोले- उनके नाना जी सो रहे थे और भारत ने…

Rahul On China: राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, राज्यवर्धन राठौर बोले- उनके नाना जी सो रहे थे और भारत ने… तवांग में चीन के साथ झड़प को लेकर भारत के राजनीतिक जबरदस्त तरीके से जारी है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को चीनी सैनिक अतिक्रमण की कोशिश में थे। हालांकि, भारतीय सेना ने अपनी बहादुरी से चीनी सैनिकों को वापस खदेड़ भेजा। वहीं, कांग्रेस मोदी सरकार पर सच्चाई को छिपाने का आरोप लगा रही है। आज ही राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत के सरकार सो रही है। इसके बाद अब भाजपा की ओर से पलटवार हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी ने चीन से इतनी मित्रता कर ली है कि वह क्या करने वाला है, यह उन्हें पता रहता है।  इसे भी पढ़ें: Congress में बिखराव से राहुल गांधी ने किया इंकार, बोले- हमारी पार्टी को कम नहीं आंकना चाहिए, भाजपा को हम ही हराएंगे

read more
Parliament Diary: देश के 50 शहरों में दी जा रहीं 5जी सेवाएं, लोकसभा में अवैध खनन का मुद्दा उठा
National Parliament Diary: देश के 50 शहरों में दी जा रहीं 5जी सेवाएं, लोकसभा में अवैध खनन का मुद्दा उठा

Parliament Diary: देश के 50 शहरों में दी जा रहीं 5जी सेवाएं, लोकसभा में अवैध खनन का मुद्दा उठा तवांग में चीन के साथ झड़प को लेकर आज भी संसद में संग्राम जारी रहा। विपक्षी दल सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साध रहे हैं। राज्यसभा में चीनी अतिक्रमण को लेकर हंगामा जारी रहा इसकी वजह से कार्यवाही भी बाधित हुई है। इसके साथ ही संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनएल को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान बीएसएनएल को दुधारू गाय मानते हुए अत्याचार किया गया। इसके साथ ही पीयूष गोयल ने इस बात की भी जानकारी दी है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता 29 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगा। भाजपा के एक सांसद ने आज एक देश, एक मतदाता सूची की व्यवस्था की मांग कर दी। वहीं, राज्यसभा में अगर वुड के गैरकानूनी कारोबार पर रोक लगाने और निर्यात प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग उठी। सरकार ने इस बात की भी जानकारी दी है कि देश के 22 राज्यों में लंपी रोग ने अपने पैर पसार लिए हैं। आज संसद में क्या कुछ हुआ है यह हम आपको बताते हैं। 

read more
Punyashlok Ahilyabai में जाट राजा सूरजमल के गलत चित्रण का मुद्दा हनुमान बेनीवाल ने संसद में उठाया
National Punyashlok Ahilyabai में जाट राजा सूरजमल के गलत चित्रण का मुद्दा हनुमान बेनीवाल ने संसद में उठाया

Punyashlok Ahilyabai में जाट राजा सूरजमल के गलत चित्रण का मुद्दा हनुमान बेनीवाल ने संसद में उठाया फिल्म पठान को लेकर विवाद अभी जारी ही है इसी बीच एक धारावाहिक को लेकर भी नया विवाद खड़ा हो गया है। लोकसभा में राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने छोटे पर्दे पर एक धारावाहिक में जाट राजा सूरजमल का गलत तरह से चित्रण किये जाने का आरोप लगाते हुए सरकार से इसका प्रसारण रोकने की मांग की। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने शून्यकाल में कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए फिल्मों और धारावाहिकों में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का चलन बन गया है और ऐसा ही एक चैनल पर प्रसारित धारावाहिक ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ में किया गया है।इसे भी पढ़ें: राजस्थान में भाजपा को संगठन दुरुस्त करना होगा, सिर्फ मोदी के नाम पर कैसे जीतेंगे?

read more
कानून मंत्री के बेकार की PIL नहीं सुनने वाले बयान के बीच बोले CJI- हमारे लिए कोई केस छोटा नहीं
National कानून मंत्री के बेकार की PIL नहीं सुनने वाले बयान के बीच बोले CJI- हमारे लिए कोई केस छोटा नहीं

कानून मंत्री के बेकार की PIL नहीं सुनने वाले बयान के बीच बोले CJI- हमारे लिए कोई केस छोटा नहीं मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के लिए कोई भी मामला छोटा या बड़ा नहीं है और यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित मामलों पर राहत देने और कार्रवाई करने के लिए मौजूद है। मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ऐसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है, तो हम यहां क्यों हैं?

read more
Congress में बिखराव से राहुल गांधी ने किया इंकार, बोले- हमारी पार्टी को कम नहीं आंकना चाहिए, भाजपा को हम ही हराएंगे
National Congress में बिखराव से राहुल गांधी ने किया इंकार, बोले- हमारी पार्टी को कम नहीं आंकना चाहिए, भाजपा को हम ही हराएंगे

Congress में बिखराव से राहुल गांधी ने किया इंकार, बोले- हमारी पार्टी को कम नहीं आंकना चाहिए, भाजपा को हम ही हराएंगे कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन किया। इसमें उन्होंने साफ तौर पर पार्टी के भीतर के टकराव से इनकार कर दिया। इसके अलावा चीन को लेकर उन्होंने जबरदस्त तरीके से मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने साफ तौर पर कहा है कि यह कहना कि कांग्रेस पार्टी बिखर गई है, खत्म हो गई है, यह पूरी तरीके से गलत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है। देश में जीवित है। लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में है। राहुल ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेसी भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ती है और यही पार्टी आने वाले समय में भाजपा को हराएगी।  इसे भी पढ़ें: S Jaishankar को सलाह देकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने नेहरू की China Policy पर ही उठा दिये सवाल!

read more
Bilawal Bhutto के बयान को भारत ने बताया ‘असभ्य’, MEA ने कहा- 1971 में इस दिन को भूल गए हैं
National Bilawal Bhutto के बयान को भारत ने बताया ‘असभ्य’, MEA ने कहा- 1971 में इस दिन को भूल गए हैं

Bilawal Bhutto के बयान को भारत ने बताया ‘असभ्य’, MEA ने कहा- 1971 में इस दिन को भूल गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर बवाल मचा हुआ है। इन सबके बीच बिलावल भुट्टो के बयान पर विदेश मंत्रालय ने अब पाकिस्तान को आईना दिखा दिया है। भारत ने साफ तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान को 'असभ्य' बताया है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि लगता है पाकिस्तान के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 में इस दिन को भूल गए हैं, जो जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी शासकों द्वारा किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था। साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं।  इसे भी पढ़ें: India and Russia: PM Modi ने Putin से की बात, रूस-यूक्रेन जंग के साथ-साथ कई मुद्दो पर हुई चर्चा

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero