नोएडा : क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक खातों को सीज कर प्रशासन ने वसूले 52 लाख रुपये
National नोएडा : क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक खातों को सीज कर प्रशासन ने वसूले 52 लाख रुपये

नोएडा : क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक खातों को सीज कर प्रशासन ने वसूले 52 लाख रुपये नोएडा। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) द्वारा जारी वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) के आधार पर गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक खातों को सीज कर 52 लाख रुपये की वसूली की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुनाफ पटेल बिल्डर कंपनी ‘निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड’ में निदेशक हैं। यूपी रेरा ने मुनाफ पटेल की कंपनी द्वारा निवेशकों की रकम नहीं लौटाने के आरोप में यह कार्रवाई की है। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एलवाई ने बताया कि ‘यूपी रेरा’ की आरसी पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मुनाफ पटेल भी उस कंपनी में निदेशक हैं। विधिक सलाह के बाद राजस्व टीम ने बैंक खाता सीज कर आरसी का पैसा वसूला है। उन्होंने बताया कि बकाया धनराशि की वसूली का भी प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-10 में ‘निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के तहत ‘वनलीफ ट्रॉय’ नामक एक परियोजना पर काम हो रहा है जिसके खरीदारों ने परियोजना समय पर पूरा नहीं होने पर यूपी रेरा में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर सुनवाई के बाद यूपी रेरा ने बिल्डर के खिलाफ आदेश जारी किया था।’’ उन्होंने बताया कि आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा ने बिल्डर को आरसी जारी कर दी थी। जिला प्रशासन के पास बिल्डर के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की 40 से अधिक आरसी लंबित है। एलवाई ने बताया, ‘‘इस मामले में दादरी तहसील की टीम ने वसूली का प्रयास किया, लेकिन बिल्डर ने पैसे नहीं दिए। इसके बाद तहसील की टीम ने विधिक सलाह लेने के बाद कंपनी के निदेशकों से वसूली शुरू कर दी।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘क्रिकेटर मुनाफ पटेल कंपनी के निदेशक हैं। उनके नोएडा और गुजरात में एक्सिस बैंक की दो शाखाओं में स्थित दो खातों को सीज कर राशि की वसूली की गई है। दोनों बैंक से तकरीबन 52 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि बिल्डर के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

read more
Bharat Jodo Yatra: राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रीसुक्खू
National Bharat Jodo Yatra: राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रीसुक्खू

Bharat Jodo Yatra: राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रीसुक्खू दौसा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कदमताल करते हुए दिखे। राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 100 दिन पूरे हो गए हैं और यात्रा अब भी जारी है। शुक्रवार सुबह चाय के लिए विराम के बाद सुक्खू के अलावा अग्निहोत्री और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) की प्रमुख प्रतिभा सिंह, उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह और राज्य के कुछ अन्य नवनिर्वाचित विधायक तथा राज्य में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी राजीव शुक्ला भी यात्रा में शामिल हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसने लोगों से जुड़े मुद्दों को उजागर किया है। राहुल, वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को यहां मीना उच्च न्यायालय से यात्रा के सुबह के चरण की शुरुआत की। पदयात्रियों के साथ कदमताल करते वेणुगोपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसके माध्यम से देश के आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उजागर किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी की छवि को खराब करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोशिश को भी हमने बर्बाद कर दिया है।’’ कांग्रेस महासचिव (संगठन) ने इस बात पर भी जोर दिया कि यात्रा का संदेश 26 जनवरी से पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले एक अन्य अभियान के माध्यम से फैलाया जाएगा। कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने अब तक आठ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है। 2,800 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुके राहुल अपने समर्थकों के साथ-साथ आलोचकों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं। विवाद भी यात्रा का हिस्सा रहे हैं और कांग्रेस तथा भाजपा ने कई मौकों पर एक-दूसरे की आलोचना की है। इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: यात्रा के सौ दिन पूरे हुए, कांग्रेस ने बताया बड़ी उपलब्धि

read more
Pilibhit fake encounter: अदालत ने 43 पुलिसकर्मियों की उम्रकैद को सात साल के सश्रम कारावास में बदला
National Pilibhit fake encounter: अदालत ने 43 पुलिसकर्मियों की उम्रकैद को सात साल के सश्रम कारावास में बदला

Pilibhit fake encounter: अदालत ने 43 पुलिसकर्मियों की उम्रकैद को सात साल के सश्रम कारावास में बदला लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 1991 पीलीभीत फर्जी मुठभेड़ मामले में 43 पुलिसकर्मियों को सुनायी गई उम्रकैद की सजा को सात साल के सश्रम कारावास में बदल दिया है। इस फर्जी मुठभेड़ में 10 सिखों को आतंकवादी बताकर उनकी हत्या कर दी गई थी। उच्च न्यायालय ने निचली अदालत द्वारा पुलिसकर्मियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत सुनाई गई सजा को दरकिनार करते हुए कहा कि मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 303 के अपवाद 3 के तहत आता है तो गैर इरादतन हत्या का मामला बनता है

read more
Maharashtra: राज्य में यहूदी स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देगी सरकार
National Maharashtra: राज्य में यहूदी स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देगी सरकार

Maharashtra: राज्य में यहूदी स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देगी सरकार मुंबई। महाराष्ट्र में यहूदी विरासत स्थलों को पर्यटन केंद्रों के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को मुंबई में इजराइली वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए। लोढ़ा ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहूदी स्मारकों और अन्य स्थानों का संरक्षण करेगी।

read more
Tripura: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राज्य के पहले डेंटल कॉलेज का उद्घाटन
National Tripura: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राज्य के पहले डेंटल कॉलेज का उद्घाटन

Tripura: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राज्य के पहले डेंटल कॉलेज का उद्घाटन अगरतला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अगरतला में त्रिपुरा के पहले डेंटल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बृहस्पतिवार रात यह जानकारी दी। साहा ने अगरतला में संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (डीसीआई) की सिफारिशों के आधार पर आईजीएम अस्पताल के नए भवन में एक डेंटल कॉलेज स्थापित करने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक रैली को संबोधित करने, कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने और केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए रविवार को त्रिपुरा का दौरा करेंगे।

read more
Bharat Jodo Yatra: यात्रा के सौ दिन पूरे हुए, कांग्रेस ने बताया बड़ी उपलब्धि
National Bharat Jodo Yatra: यात्रा के सौ दिन पूरे हुए, कांग्रेस ने बताया बड़ी उपलब्धि

Bharat Jodo Yatra: यात्रा के सौ दिन पूरे हुए, कांग्रेस ने बताया बड़ी उपलब्धि दौसा। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 100 दिन पूरे हो गए हैं और यात्रा अब भी जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसने लोगों से जुड़े मुद्दों को उजागर किया है। राहुल, वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को यहां मीना उच्च न्यायालय से यात्रा के सुबह के चरण की शुरुआत की। पदयात्रियों के साथ कदमताल करते वेणुगोपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसके माध्यम से देश के आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उजागर किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी की छवि को खराब करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोशिश को भी हमने बर्बाद कर दिया है।’’ कांग्रेस महासचिव (संगठन) ने इस बात पर भी जोर दिया कि यात्रा का संदेश 26 जनवरी से पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले एक अन्य अभियान के माध्यम से फैलाया जाएगा। कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने अब तक आठ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है। 2,800 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुके राहुल अपने समर्थकों के साथ-साथ आलोचकों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं। विवाद भी यात्रा का हिस्सा रहे हैं और कांग्रेस तथा भाजपा ने कई मौकों पर एक-दूसरे की आलोचना की है।

read more
Rajasthan: जोधपुर में हुए सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 28 हुई, परिजनों का शव लेने से इंकार कर
National Rajasthan: जोधपुर में हुए सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 28 हुई, परिजनों का शव लेने से इंकार कर

Rajasthan: जोधपुर में हुए सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 28 हुई, परिजनों का शव लेने से इंकार कर जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में विवाह समारोह में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 28 हो गई। हादसे में झुलसी एक महिला की आज यहां मौत हो गई। गौरतलब है कि आठ दिसंबर की रात को शेरगढ़ उपमंडल में हुए सिलेंडर विस्फोट के इस हादसे से आग लग गई थी जिसमें 50 से ज्यादा लोग झुलस गए थे। बुधवार को उनमें से चार लोगों की मौत हुई थी।इसबीच, बृहस्पतिवार की सुबह मृतकों के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और अधिक मुआवजा राशि तथा सरकारी नौकरी की मांग को लेकर एमजी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।

read more
Jammu and Kashmir के राजौरी में सेना के संतरी ने की गोलीबारी, दो आम नागरिकों की मौत
National Jammu and Kashmir के राजौरी में सेना के संतरी ने की गोलीबारी, दो आम नागरिकों की मौत

Jammu and Kashmir के राजौरी में सेना के संतरी ने की गोलीबारी, दो आम नागरिकों की मौत राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक संतरी ने शुक्रवार सुबह कथित तौर पर गोलियां चला दी, जिसमें दो आम नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हताहत हुए लोग कथित तौर पर सेना के साथ कुलियों (पोर्टर) के रूप में काम करते थे। वे सुबह करीब सवा छह बजे जिले में एक सैन्य शिविर के अल्फा गेट के पास जा रहे थे, तभी संतरी ने उन पर गोलियां चला दी।

read more
गोधरा ट्रेन कांड के दोषी को उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत
National गोधरा ट्रेन कांड के दोषी को उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत

गोधरा ट्रेन कांड के दोषी को उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2002 में गोधरा में ट्रेन कोच को जलाने के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक दोषी को बृहस्पतिवार को यह कहते हुए जमानत दे दी कि वह पिछले 17 वर्षों से जेल में है। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने दोषी फारूक की तरफ से पेश वकील की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि जेल में अब तक बिताई गई अवधि को ध्यान में रखते हुए उसे (फारूक को) जमानत दी जानी चाहिए। वहीं, गुजरात सरकार की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह ‘सबसे जघन्य अपराध था’, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 59 लोगों को जिंदा जला दिया गया था और दोषियों की याचिकाओं पर जल्द से जल्द सुनवाई किए जाने की जरूरत है। फारूक समेत कई अन्य लोगों को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच पर पथराव करने का दोषी ठहराया गया था। मेहता ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आमतौर पर पथराव मामूली प्रकृति का अपराध माना जाता है, लेकिन उक्त मामले में ट्रेन के कोच को अलग किया गया था और यह सुनिश्चित करने के लिए उस पर पथराव किया गया था कि यात्री बाहर न आ सकें।

read more
नड्डा ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां कमीशन के जरिए पैसा कमाने के लिए सत्ता में आती हैं
National नड्डा ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां कमीशन के जरिए पैसा कमाने के लिए सत्ता में आती हैं

नड्डा ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां कमीशन के जरिए पैसा कमाने के लिए सत्ता में आती हैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा को छोड़कर सभी दल अपने परिवारों की सेवा करने और कमीशन के माध्यम से कमाई के लिए सत्ता में आते हैं। कर्नाटक के 10 जिलों में भाजपा के दफ्तरों का उद्घाटन करने के बाद नड्डा ने आरोप लगाया, “ भाजपाको छोड़कर सभी राजनीतिक दल अपने परिवार के लिए काम करते हैं और कमीशन के जरिए कमाई करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई तक, भाजपा में हर कोई लोगों की सेवा करने और उनकी छवि और नियति बदलने के लिए दिन-रात मेहनत करता है।” उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस समुदायों को बांट रही है और विकास के बारे में कुछ नहीं जानती। भाजपा प्रमुख ने कहा, “ कांग्रेस को पता नहीं है कि विकास क्या होता है। वे सिर्फ एक ही बात जानते हैं - सत्ता में कैसे आना है और इसका उपयोग अपने उद्देश्य के लिए कैसे करना है और कमीशन के माध्यम से कमाई करना है। कांग्रेस इससे आगे नहीं सोच सकती।” नड्डा ने कहा कि बोम्मई और उनके पूर्ववर्ती बी एस येदियुरप्पा (दोनों भाजपा से) जैसे मुख्यमंत्रियों ने अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताने के लिए अपना रिपोर्ट कार्ड रखा हुआ है जो कोई और नहीं कर सकता।

read more
‘आप’ की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन जयहिंद रोहतक में गिरफ्तार
National ‘आप’ की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन जयहिंद रोहतक में गिरफ्तार

‘आप’ की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन जयहिंद रोहतक में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन जयहिंद को काम पर तैनात एक सरकारी अधिकारी पर हमला करने और आधिकारिक कर्तव्य का निर्वहन करने से उसे रोकने तथा अनधिकार प्रवेश के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पीजीआईएमएस रोहतक अस्पताल के परिसर में जयहिंद और कुछ अन्य की सरकारी अधिकारियों से हाथापाई हो गई थी और उन्होंने एक अधिकारी को कथित रूप से पीट दिया था। रोहतक के पुलिस अधीक्षक उदयसिंह मीणा ने बताया, “ उन्हें (नवीन जयहिंद को) गिरफ्तार कर लिया गया है। जब दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही थी तो उन्होंने साथियों के साथ सरकारी काम में बाधा डाली। उन्होंने उप पंजीयक से मारपीट की। वह पांच से अधिक लोगों के साथ उस कमरे में घुस गए थे।” घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने कहा कि घटना के वीडियो में जयहिंद को अधिकारी के साथ बहस करते हुए और फिर उन्हें थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने कहा कि जयहिंद व उनके साथी ईश्वर सिंह शर्मा के खिलाफ हमला करने, दंगा करने और सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना के समय हरियाणा में नर्सं की भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन का काम किया जा रहा था। अपनी गिरफ्तारी से कुछ समय पहले जयहिंद ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ मीडिया संस्थान कह रहे हैं कि वह फरार हो गए हैं, लेकिन ‘मैं यहीं हूं।’ जयहिंद ने कहा कि इस तरह की शिकायतें मिली थीं कि हरियाणा के उम्मीदवारों से ज्यादा बाहरी लोगों को तरजीह दी जा रही है जिसके बाद वह परिसर गए थे। उन्होंने कहा, “ क्या मैंने कोई बलात्कार या हत्या की है?

read more
शाहरुख खान बोले- दुनिया कुछ भी करे, हम जैसे लोग ‘जिंदा’ रहेंगे
National शाहरुख खान बोले- दुनिया कुछ भी करे, हम जैसे लोग ‘जिंदा’ रहेंगे

शाहरुख खान बोले- दुनिया कुछ भी करे, हम जैसे लोग ‘जिंदा’ रहेंगे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया कुछ भी कर ले, हम जैसे लोग ‘‘जिंदा’’ रहेंगे। फिल्म पठान के एक गीत को लेकर हुए विवाद के बीच अभिनेता की यह टिप्पणी आई है। इस फिल्म में शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है। उन्होंने कहा, “दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव (सकारात्मक) लोग हैं जिंदा रहेंगे।” देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्म ‘पठान’ के गीत “बेशर्म रंग” को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि गीत से एक समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। केआईएफएफ में मुख्य अतिथि खान ने कहा, “सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है।” उन्होंने कहा, “सिनेमा मानव जाति की व्यापक प्रकृति की बात करने वाले विपरीत-नजरिये को बरकरार रखने का सबसे बेहतर स्थान है।” खान ने सिनेमा को “विभिन्न रंगों, जातियों और धर्मों के लोगों के लिए एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का जरिया बताया।

read more
बिहार में जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
National बिहार में जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

बिहार में जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जहां मंगलवार रात से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 अन्य बीमार हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला मुख्यालय छपरा में बृहस्पतिवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले 48 घंटे में जिले भर में सघन छापेमारी की है और 126 व्यक्तियों को पकड़ा है। चार हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त भी की गई है।’’

read more
असम राजमार्ग पर हाथियों के हमले में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
National असम राजमार्ग पर हाथियों के हमले में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

असम राजमार्ग पर हाथियों के हमले में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल असम के गोलपाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को राज्य राजमार्ग-12 पर जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड के हमले में डेढ़ साल के बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब लखीपुर क्षेत्र के चोटो सिगरी में हाथी सड़क पार कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हाथियों के झुंड ने एक ई-रिक्शा पर हमला किया, जिसमें एक परिवार लखीपुर से दुधनोई जा रहा था। इसके अलावा हाथियों ने गुवाहाटी जाने वाले चार पहिया वाले एक वाहन पर हमला किया। इस घटना में तिपहिया वाहन पर सवार दो लोगों और कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। ’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ई-रिक्शा पर हुए हमले में रमानी राभा (29) और उनकी 17 महीने की बेटी जिनिशा की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि रमानी की पत्नी मनीषा राभा और पांच वर्षीय बेटा धनुष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को लखीपुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि झुंड ने कार पर भी हमला किया और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जयबर अली (38) के रूप में हुई है और वह एक स्थानीय व्यवसायी था। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि झुंड में 42 हाथी शामिल थे और हाथी अभी भी दो समूहों में क्षेत्र में घूम रहे हैं।

read more
जम्मू-कश्मीर: आईएसआई द्वारा संचालित मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़
National जम्मू-कश्मीर: आईएसआई द्वारा संचालित मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर: आईएसआई द्वारा संचालित मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट रहने वाली स्कूली लड़की को गिरफ्तार करके सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा संचालित मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को बताया कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी बाड़ से पहले एक गांव में रह रही थी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में उसे 400 ग्राम संदिग्ध हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। सूत्रों ने कहा कि एजेंसियों को मादक पदार्थ की एक और खेप के बारे में पता चला है, जो किशोरी ने कथित तौर पर अपने घर के पास एक गड्ढे में छिपाकर रखी है और उससे पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने आशिक नामक एक पाकिस्तानी हैंडलर की पहचान की है, जो किशोरी के घर आकर उसे मादक पदार्थ कथित तौर पर सौंपता था, जिसकी आपूर्ति एलओसी के आसपास के गांवों में रहने वाले स्कूली छात्रों और युवाओं को की जाती थी। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला युवाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए एलओसी के पास मादक पदार्थ भेजने के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नापाक मंसूबों का संकेत है।

read more
विजयन ने कहा कि केरल ने भारत में सबसे जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है
National विजयन ने कहा कि केरल ने भारत में सबसे जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है

विजयन ने कहा कि केरल ने भारत में सबसे जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल ने देश में सबसे जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण किया है, जिसकी तुलना दुनिया में कहीं भी सबसे बेहतर तंत्र से की जा सकती है। विजयन ने ‘स्टार्टअप’ को अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया, जिनकी ज्ञान अर्थव्यवस्था की दिशा में राज्य की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका है। वह यहां कोवलम में केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) द्वारा आयोजित एशिया के सबसे बड़े तकनीकी सम्मेलन दो दिवसीय ‘हडल ग्लोबल’ में उद्घाटन भाषण दे रहे थे। विजयन ने कहा कि ऊष्मायन बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत करने तथा नवाचार कार्यक्रमों का समर्थन करने के लिए राज्य की राजधानी में एक उभरता हुआ प्रौद्योगिकी स्टार्टअप हब स्थापित किया जाएगा। उन्होंने माना कि राज्य ने सूचना प्रौद्योगिकी, वीटी (वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी) और खाद्य प्रसंस्करण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए उद्यमों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन उद्योग को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ने की एक बड़ी पहल की जा रही है। विजयन ने कहा, ‘‘केरल सरकार ने 15,000 स्टार्टअप और दो लाख नौकरियों की कल्पना की है। अकेले इस वित्तीय वर्ष में राज्य में एक लाख छोटे और मध्यम उद्यमों का निर्माण हुआ है।

read more
घरेलू हिंसा मामला में पेस की याचिका का रिया पिल्लई ने किया विरोध
National घरेलू हिंसा मामला में पेस की याचिका का रिया पिल्लई ने किया विरोध

घरेलू हिंसा मामला में पेस की याचिका का रिया पिल्लई ने किया विरोध टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की पूर्व ‘लिव-इन-पार्टनर’ रिया पिल्लई ने घरेलू हिंसा मामले में मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल करने में “विलंब के लिए माफी” से संबंधित पेस की याचिका का बृहस्पतिवार को विरोध किया। इस साल फरवरी में, बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने कहा था कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पेस ने पिल्लई के खिलाफ घरेलू हिंसा के कई कृत्यों को अंजाम दिया था। अदालत ने पेस को उनकी बेटी की मां पिल्लई को 50,000 रुपये मासिक किराया और एक लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का भी निर्देश दिया था। हालांकि अदालत ने कहा था कि पिल्लई को इसके लिए पेस का कार्टर रोड पर स्थित फ्लैट छोड़ना होगा। पूर्व टेनिस खिलाड़ी पेस ने मजिस्ट्रेट के आदेश को रद्द करने के लिए नवंबर में यहां सत्र अदालत का रुख किया था। उन्होंने मजिस्ट्रेट अदालत के 11 फरवरी, 2022 के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने में हुई देरी के लिए माफी मांगी थी। अधिवक्ता सना उस्मान के माध्यम से दायर अपने जवाब में, पिल्लई ने कहा कि विलंब याचिका का “कोई ठोस और वास्तविक आधार नहीं” है।

read more
पंजाब में किसानों के संगठन ने कई टोल प्लाजा पर विरोध-प्रदर्शन किया
National पंजाब में किसानों के संगठन ने कई टोल प्लाजा पर विरोध-प्रदर्शन किया

पंजाब में किसानों के संगठन ने कई टोल प्लाजा पर विरोध-प्रदर्शन किया पंजाब में किसानों के एक संगठन ने अपनी मांगों को नजरअंदाज करने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कई टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार को विरोध-प्रदर्शन किया। किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) ने बृहस्पतिवार से एक महीने के लिए राज्य में 18 टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है, ताकि कृषि ऋण माफी, फसलों के लिए लाभकारी मूल्य और फसलों को नुकसान के लिए मुआवजे सहित उनकी विभिन्न मांगों को मानने के लिए राज्य सरकार पर दबाव डाला जा सके।

read more
भाजपा नेता ने लगाया माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक पर भ्रष्टाचार का आरोप
National भाजपा नेता ने लगाया माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक पर भ्रष्टाचार का आरोप

भाजपा नेता ने लगाया माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक पर भ्रष्टाचार का आरोप अयोध्या के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने जिले में तैनात माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक संयुक्त निदेशक पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। उन्होंने साथ ही, इस मामले की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग भी की है। भाजपा की अयोध्या इकाई के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह ने बृहस्पतिवार को पीटीआई- को बताया कि अयोध्या में माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद पांडे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं और अयोध्या में उनका एक लग्जरी होटल, बाराबंकी में डिग्री कॉलेज और अनेक स्थानों पर बेनामी जमीन हैं।

read more
Punjab: SGPC ने UCC के खिलाफ प्रस्ताव पारित, कहा केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है
National Punjab: SGPC ने UCC के खिलाफ प्रस्ताव पारित, कहा केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है

Punjab: SGPC ने UCC के खिलाफ प्रस्ताव पारित, कहा केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है अमृतसर।  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की कार्यकारिणी ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रयासों की निंदा की। प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने यूसीसी के अधिनियमन की मांग करते हुए संसद में एक निजी विधेयक पेश किया, जिसका केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने समर्थन किया। एसजीपीसी ने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार देश में अल्पसंख्यकों का दमन करना चाहती है, जिसके खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी।

read more
Madhya Pradesh: संविधान बचाने के लिए प्रधानमंत्री की ‘‘हत्या’’ करने की अपील की, कांग्रेस ने की निंदा
National Madhya Pradesh: संविधान बचाने के लिए प्रधानमंत्री की ‘‘हत्या’’ करने की अपील की, कांग्रेस ने की निंदा

Madhya Pradesh: संविधान बचाने के लिए प्रधानमंत्री की ‘‘हत्या’’ करने की अपील की, कांग्रेस ने की निंदा भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए लोगों से ‘‘संविधान और अल्पसंख्यकों, दलितों एवं आदिवासियों का भविष्य बचाने’’ की खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘हत्या’’ करने के लिए तत्पर रहने को कहा है। इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ सोमवार को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। नयी दिल्ली में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अपने नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह बयान पार्टी को स्वीकार्य नहीं हैं। सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह सामने आए एक वीडियो में पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मोदी चुनाव खत्म कर देंगे। मोदी धर्म, जाति, के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या का मतलब है, हराने का काम करो।’’ पटेरिया का यह कथित वीडियो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का है। लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री संजय कुमार खरे की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां एक बयान जारी कर कहा, ‘‘शिकायत के बाद सोमवार दोपहर पन्ना जिले के पवई पुलिस थाने में पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’ मिश्रा ने कहा, ‘‘पुलिस ने पाया कि पटेरिया के द्वारा एक जनसभा में धर्म, जाति और के आधार पर दलित, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी समुदाय के बीच घृणा तथा वैमनस्य फैलाने का कार्य प्रतीत हुआ है, इससे लोक शांति भंग होना पुलिस ने पाया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पटेरिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505 (1-बी), 505 (1-सी), 506, 153-बी (1सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ इस बीच, प्रदेश भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी भोपाल में मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मुलाकात की और पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्राथमिकी के अनुसार, संजय कुमार खरे की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है और इसकी विवेचना की जा रही है। खरे मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग पवई में उपयंत्री हैं। प्राथमिकी के अनुसार, पटेरिया 11 दिसंबर की दोपहर लोक निर्माण विभाग के पवई स्थित विश्राम गृह में अल्प प्रवास के नाम पर जबरन घुसे और विश्राम गृह की चारदीवारी के अंदर मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पटेरिया ने उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात की। इससे पहले, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटेरिया की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है।

read more
एलएसी पर भारतीय, चीनी सैनिकों के बीच झड़प पर केजरीवाल ने कहा : हमारे जवान देश का गौरव हैं
National एलएसी पर भारतीय, चीनी सैनिकों के बीच झड़प पर केजरीवाल ने कहा : हमारे जवान देश का गौरव हैं

एलएसी पर भारतीय, चीनी सैनिकों के बीच झड़प पर केजरीवाल ने कहा : हमारे जवान देश का गौरव हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को हुई झड़प को लेकर सोमवार को कहा कि ‘‘हमारे जवान देश का गौरव हैं।’’ इस घटना को लेकर ‘पीटीआई’ के एक ट्वीट को टैग करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे जवान देश की शान हैं। उनके शौर्य को मैं सलाम करता हूं और ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ’’ भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें ‘‘दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए।’’ भारतीय सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील क्षेत्र में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई। पूर्वी लद्दाख में रिनचेन ला के पास अगस्त 2020 के बाद से भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच यह पहली बड़ी झड़प है। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पिछले साल अक्टूबर में भी यांग्त्से के पास एक संक्षिप्त टकराव हुआ था और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों पक्षों के स्थानीय कमांडरों के बीच बातचीत के बाद इसे सुलझा लिया गया था। जून 2020 में गलवान घाटी में भीषण संघर्ष के बाद भारत और चीन के बीच संबंधों में काफी तल्खी आ गई थी। दोनों पक्षों ने एलएसी पर धीरे-धीरे हजारों सैनिकों और भारी हथियारों की तैनाती कर दी।

read more
भारत-चीन झड़प : सीमा मुद्दे पर संसद में चर्चा चाहती है कांग्रेस
National भारत-चीन झड़प : सीमा मुद्दे पर संसद में चर्चा चाहती है कांग्रेस

भारत-चीन झड़प : सीमा मुद्दे पर संसद में चर्चा चाहती है कांग्रेस कांग्रेस ने भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट झड़प की घटना को लेकर सोमवार को कहा कि सरकार को इस मामले पर संसद में चर्चा के माध्यम से देश को विश्वास में लेने की जरूरत है। इस मुद्दे पर मंगलवार को संसद में हंगामा होने के आसार हैं क्योंकि कांग्रेस के कई नेता संसद के दोनों सदनों में इस पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने वाले हैं। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी छवि बचाने के लिए देश को खतरे में डाल रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘एक बार फिर हमारे सैनिकों को चीन ने उकसाया है। हमारे सैनिकों ने बहादुरी से मुकाबला किया और कुछ जवान घायल भी हुए। हम राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राष्ट्र के रूप में एक हैं और इसका राजनीतिकरण नहीं करेंगे। लेकिन मोदी सरकार को एलएसी (लाइन ऑफ एक्जुअल कंट्रोल) पर चीन की आक्रामकता और अप्रैल 2020 से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर ईमानदार होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराके देश को भरोसे में लेना चाहिए। हम अपने जवानों की वीरता और बलिदान के ऋणी हैं।’’ वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ट्वीट किया है, ‘‘भारतीय सेना के शौर्य पर हमें गर्व है। सीमा पर चीन की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। पिछले दो साल से हम बार-बार सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार केवल अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए इस मामले को दबाने में लगी है। इससे चीन का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है।’’ रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘देश से बड़ा कोई नहीं है, लेकिन मोदी जी अपनी छवि को बचाने के लिए देश को ख़तरे में डाल रहे हैं।’’

read more
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक ने मप्र में सत्ता और संगठन में परिवर्तन की मांग की
National विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक ने मप्र में सत्ता और संगठन में परिवर्तन की मांग की

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक ने मप्र में सत्ता और संगठन में परिवर्तन की मांग की मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिख कर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर दूर करने के लिए गुजरात की तर्ज पर राज्य में सत्ता और संगठन में आमूलचूल परिवर्तन करने की मांग की। गुजरात में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। त्रिपाठी ने 11 दिसंबर को नड्डा को लिखे पत्र में लिखा है, ‘‘गुजरात में पार्टी की शानदार और ऐतिहासिक विजय के लिए आपको शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विनम्र निवेदन है कि मध्यप्रदेश में हमारे जैसा छोटा कार्यकर्ता चाहता है कि राज्य में दोबारा गुजरात की तर्ज पर सरकार बने।’’ इसमें आगे कहा गया है, ‘‘इसके लिये कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप यहां भी सत्ता एवं संगठन में पूरी तरह बदलाव किया जाये, ताकि प्रदेश में नये युग की शुरूआत हो।’’ मीडिया में लीक हुए त्रिपाठी के इस पत्र में कहा गया है, ‘‘पुन: निवेदन है कि मध्यप्रदेश में सत्ता एवं संगठन में पूरी तरह बदलाव के मेरे जैसे तमाम कार्यकर्ताओं के आकलन एवं मंशा पर विचार करने की कृपा करेंगे ताकि यहां फिर से भाजपा की सरकार बन सके व विकास एवं जनकल्याण की गति निर्बाध रूप से जारी रह सके।’’ हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कई विधायकों का टिकट काट कर 45 नए चेहरों को मैदान में उतारा था। सत्ता विरोधी लहर समाप्त करने के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव से एक साल पहले भाजपा ने वहां मुख्यमंत्री को बदल दिया था।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero