Gujarat CM की शपथ सोमवार को लेंगे भूपेंद्र पटेल, दूसरी बार संभालेंगे कमान
National Gujarat CM की शपथ सोमवार को लेंगे भूपेंद्र पटेल, दूसरी बार संभालेंगे कमान

Gujarat CM की शपथ सोमवार को लेंगे भूपेंद्र पटेल, दूसरी बार संभालेंगे कमान गुजरात में बंपर जीत हासिल करने के बाद राज्य में भूपेंद्र पटेल सोमवार 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में 156 सीटों के साथ सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इसके बाद विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों ने भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना था, जिसके बाद उनका दूसरा कार्यकाल शुरू होगा।

read more
PM Modi ने किया समृद्धि मार्ग का उद्घाटन, डबल इंजन सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात
National PM Modi ने किया समृद्धि मार्ग का उद्घाटन, डबल इंजन सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात

PM Modi ने किया समृद्धि मार्ग का उद्घाटन, डबल इंजन सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं की सौगात राज्य की जनता को दी है। उन्होंने नागपुर में सुबह जहां देश को छठी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी वहीं नागपुर एम्स का भी उद्घाटन किया। उन्होंने नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद नागपुर मेट्रो की सवारी की और इसके दूसरे चरण की आधार शीला रखी। पीएम मोदी इसके बाद नागपुर एम्स का उद्घाटन करने पहुंचे। नागपुर एम्स के जरिए विदर्भ क्षेत्र को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात दी। इन सभी योजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का लोकार्पण आज हुआ है, उनमें कई खास बातें है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही प्रोजेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट हैं, जो एक दूसरे से अलग है। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और एम्स के संबंध में कहा कि ये दोनों ही प्रोजेक्ट अलग अलग है। उन्होंने कहा कि हमारी एक मात्र ऐसी सरकार है जिसने इंफ्रास्ट्रक्चर को मानवीय रुप दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के नेतृत्व में बनी सभी परियोजनाओं में किसी ना किसी रूप में ह्यमून टच देखने को मिलता है। इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर जनता को सिर्फ लोहा और पत्थर देखने को मिलता था।  पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं सभी को कोसी बांध के बारे में बताना चाहता हूं। जिस समय उसका निर्माण हुआ था उसकी लागत लगभग 400 करोड़ रुपये के आसपास थी। संवेदनहीनता और सरकार की नजरअंदाजी के कारण वर्षों तक कोसी बांध प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। लंबे समय तक अटके रहने के कारण 400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का खर्च बढ़कर 18 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। वर्ष 2017 में जब डबल इंजन की सरकार आई तो इस मुद्दे को सुलझाया गया था। इस बांध को बनने और परियोजना को पूरा होने में पूरे तीन दशकों का समय लगा है।बता दें कि उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी, सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। समृद्धि मार्ग का हुआ उद्घाटनप्रधानमंत्री ने समृद्धि महामार्ग परियोजना का उद्घाटन भी किया। इस योजना के पहले चरण में 520 किलोमीटर की दूरी शामिल है। नागपुर से शिरडी के बीच बनने वाला ये समृद्धि महामार्ग भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है। इसे बनाने में लगभग 55 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। इस एक्सप्रेस वे की खासियत है कि ये नागपुस से शिरडी के सफर को पूरा करने में अब पहले की अपेक्षा सिर्फ आधा समय लेगा। यानी पहले 10 घंटे की जगह अब नागपुर से शिरडी मात्र पांच घंटे में पहुंचा जा सकेगा। ये हाईवे लगभग 701 किलोमीटर लंबा है, जिसका लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। राज्य सरकार इस एक्सप्रेस वे को तीन चरणों में खोलेगी, जिसका पहला चरण नागपुर से शिरडी और दूसरा चरण नागपुर से इगतपुरी तक का है।  इस एक्सप्रेस वे की खासियत है कि इससे महाराष्ट्र के 10 जिले जुड़ सकेंगे। अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के शहरों से गुजरेगा। एक्सप्रेसवे की मदद से 14 जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे विदर्भ, मराठवाड़ा। विदर्भ क्षेत्र के लिए नागपुर में AIIMS का उद्घाटनपीएम मोदी ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के लिए भी बड़ी सौगात दी है। उन्होंने नागपुर में आधुनिक क्षमताओं वाले एम्स का उद्घाटन किया। पीएम ने इस एम्स की आधारशिला जुलाई 2017 में रखी था। यह एम्स पूरे विदर्भ क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में अहम साबित होगा। खासकर गढ़चिरौली, गोंदिया और मेलघाट जैसे क्षेत्र में रहने वालों के लिए इस एम्स की जरूरत लंबे समय से थी।

read more
Rampur by-election: नतीजों को लेकर मायावती ने सपा और भाजपा पर कसा तंज, कहा कम मतदान दोनो पार्टियों की अंदरूनी
National Rampur by-election: नतीजों को लेकर मायावती ने सपा और भाजपा पर कसा तंज, कहा कम मतदान दोनो पार्टियों की अंदरूनी

Rampur by-election: नतीजों को लेकर मायावती ने सपा और भाजपा पर कसा तंज, कहा कम मतदान दोनो पार्टियों की अंदरूनी लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पिछले दिनों रामपुर विधानसभा उपचुनाव में ‘योजनाबद्ध तरीके से कम मतदान’ करवाने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि कहीं यह समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अंदरूनी मिलीभगत का परिणाम तो नहीं है। मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की जीत हुई, लेकिन रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खां की खास सीट पर योजनाबद्ध तरीके से कम मतदान करवाकर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा और भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?

read more
MCD चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद झटका, Delhi BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा
National MCD चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद झटका, Delhi BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

MCD चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद झटका, Delhi BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी की एक तरफा जीत हुई है। वहीं इस हार के बाद आदेश गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंपा है। जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा आदेश गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर चुके है। दरअसल नगर निगम चुनाव में बीजेपी आदेश गुप्ता के इलाके से भी कोई सीट हासिल नहीं कर सकी है। ये बीजेपी की काफी बड़ी हार थी। बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे सात दिसंबर को सामने आए थे जिसमें 250 वार्डों में से भाजपा मात्र 104 सीटों पर कब्जा कर पाई थी। वहीं आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली थी। कांग्रेस को नौ और अन्य को तीन सीटें मिली थी। आदेश गुप्ता के वॉर्ड में जीती "

read more
Delhi Liquor Scam : बीआरएस नेता कविता के घर पहुंचा सीबीआई का दल, पूछताक्ष जारी
National Delhi Liquor Scam : बीआरएस नेता कविता के घर पहुंचा सीबीआई का दल, पूछताक्ष जारी

Delhi Liquor Scam : बीआरएस नेता कविता के घर पहुंचा सीबीआई का दल, पूछताक्ष जारी हैदराबाद। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का एक दल ‘दिल्ली आबकारी नीति घोटाले’ के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए रविवार को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के कविता के आवास पर पहुंचा। सीबीआई ने पिछले सप्ताह कविता को सूचित किया था कि जांच एजेंसी का एक दल पूछताछ के लिए 11 दिसंबर को शहर में उनके आवास पर आएगा। सीबीआई ने मामले के संबंध में बयान दर्ज करने के लिए कविता को नोटिस भेजा था। कविता ने हाल ही में कहा था कि वह केवल 13 दिसंबर को छोड़कर 11 से 15 दिसंबर तक अधिकारियों से मुलाकात कर पाएंगी। जांच एजेंसी ने आपराधिक संहिता प्रक्रिया की धारा-160 के तहत नोटिस जारी किया था और उनसे उस दिन सुबह 11 बजे ‘पूछताछ’ के लिए उनकी सुविधा के अनुसार घर का पता बताने के लिए कहा था। सीआरपीसी की धारा-160 के तहत जांच अधिकारी किसी मामले में गवाह के तौर पर किसी भी व्यक्ति को समन भेज सकता है। ‘घोटाले’ में कथित रिश्वत को लेकर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल की गई रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम सामने आने के बाद उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।

read more
PM Modi in Nagpur: देश को मिली छठी वंदे भारत ट्रेन और सबसे लंबा एक्सप्रेस वे, जानें इसकी खासियत
National PM Modi in Nagpur: देश को मिली छठी वंदे भारत ट्रेन और सबसे लंबा एक्सप्रेस वे, जानें इसकी खासियत

PM Modi in Nagpur: देश को मिली छठी वंदे भारत ट्रेन और सबसे लंबा एक्सप्रेस वे, जानें इसकी खासियत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र की यात्रा पर है जहां वो 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में समृद्धि महामार्ग का उद्धाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके है। ये देश की छठी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नागपुर मेट्रो के दूसरे फेज का उद्घाटन भी किया है। उन्होंने मेट्रो में जनता के साथ सफर भी किया। प्रधानमंत्री करेंगे समृद्धि महामार्ग परियोजना का उद्घाटनप्रधानमंत्री आज समृद्धि महामार्ग परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। इस योजना के पहले चरण में 520 किलोमीटर की दूरी शामिल है। नागपुर से शिरडी के बीच बनने वाला ये समृद्धि महामार्ग भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है। इसे बनाने में लगभग 55 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। इस एक्सप्रेस वे की खासियत है कि ये नागपुस से शिरडी के सफर को पूरा करने में अब पहले की अपेक्षा सिर्फ आधा समय लेगा। यानी पहले 10 घंटे की जगह अब नागपुर से शिरडी मात्र पांच घंटे में पहुंचा जा सकेगा। ये हाईवे लगभग 701 किलोमीटर लंबा है, जिसका लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। राज्य सरकार इस एक्सप्रेस वे को तीन चरणों में खोलेगी, जिसका पहला चरण नागपुर से शिरडी और दूसरा चरण नागपुर से इगतपुरी तक का है। नागपुर एम्स की मिली सौगातइसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाते हुए नागुपर एम्स का भी उद्घाटन किया है। नागपुर एम्स अब आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोवा में विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस के समापन समारोह में भी हिस्सा लेना है। यहां वो समापन सत्र को संबोधित करने के साथ ही तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन करेंगे।  गोवा को मिलेगा मोपा हवाई अड्डावहीं गोवा के मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात भी आज ही देश को समर्पित करेंगे। मोपा हवाई अड्डा उत्तरी गोवा में स्थित है। 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बने इस हवाई अड्डे पर कार्गो सुविधा भी उपलब्ध है। ये राज्य का दूसरा हवाई अड्डा है, जबकि पहला हवाई अड्डा डाबोलिम है जिसकी क्षमता 85 लाख यात्रियों की सालाना है। 

read more
Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री बनेंगे Sukhvinder Singh Sukhu, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता
National Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री बनेंगे Sukhvinder Singh Sukhu, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता

Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री बनेंगे Sukhvinder Singh Sukhu, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता हिमाचल प्रदेश में आज कांग्रेस पार्टी के सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शिमला के रिज मैदान में दोपहर 1.

read more
फारूक अब्दुल्ला ने कहा लोगों का सर्वांगीण विकास, लोकतांत्रिक अधिकारों के सम्मान के बिना संम्भव नहीं
National फारूक अब्दुल्ला ने कहा लोगों का सर्वांगीण विकास, लोकतांत्रिक अधिकारों के सम्मान के बिना संम्भव नहीं

फारूक अब्दुल्ला ने कहा लोगों का सर्वांगीण विकास, लोकतांत्रिक अधिकारों के सम्मान के बिना संम्भव नहीं श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वांगीण विकास का विचार तब तक सार्थक नहीं हो सकेगा, जब तक उनके बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार अपरिहार्य हैं और हर व्यक्ति की गरिमा में निहित हैं। श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर दिए अपने संदेश में कहा, “सत्तारूढ़ गठबंधन ऐसा आख्यान देकर राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक सीढ़ियां चढ़ने के लिए जम्मू-कश्मीर का इस्तेमाल कर रहा है, जो जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता है।”

read more
प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
National प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर (महाराष्ट्र) को बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से जोड़ने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को रविवार सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने ट्रेन को नागपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला भी रखी। इनके पुनर्विकास पर क्रमश: लगभग 590 करोड़ रुपये और 360 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

read more
तृणमूल के साकेत गोखले के खिलाफ मानहानि का मामला दायर, सरकार की छवि खराब करने का आरोप
National तृणमूल के साकेत गोखले के खिलाफ मानहानि का मामला दायर, सरकार की छवि खराब करने का आरोप

तृणमूल के साकेत गोखले के खिलाफ मानहानि का मामला दायर, सरकार की छवि खराब करने का आरोप मेघालय सरकार ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। साकेत गोखले ने मेघालय इकोटूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में 632 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था। राज्य सरकार के अधीन एक कंपनी मेघालयन एज लिमिटेड ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 190 के साथ पठित धारा 200 के तहत पूर्वी खासी हिल्स जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मांग की है। फर्म साकेत गोखले के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग कर रही है। इसे भी पढ़ें: टीएमसी का दावा, मोरबी पुल हादसे को लेकर ट्वीट करने पर गुजरात पुलिस ने साकेत गोखले को गिरफ्तार कियासाकेत गोखले ने क्या कहा?

read more
Himachal: विधायक दल का नेता चुने जाने पर बोले सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश के विकास के लिए करेंगे काम
National Himachal: विधायक दल का नेता चुने जाने पर बोले सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश के विकास के लिए करेंगे काम

Himachal: विधायक दल का नेता चुने जाने पर बोले सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश के विकास के लिए करेंगे काम हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे। रविवार को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे। वहीं, मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज हिमाचल प्रदेश में विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लग गई। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हमें हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए मिलकर काम करना है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा कि हम कांग्रेस आलाकमान द्वारा लिए गए निर्णय को स्वीकार करते हैं।  इसे भी पढ़ें: Himachal New CM: पढ़ाई के दौरान ही शुरू किया राजनीतिक सफर, वीरभद्र का विरोध भी जीता चुनाव, सुखविंदर सिंह को ही CM के रूप में कांग्रेस ने क्यों चुना?

read more
Bihar: लगातार दूसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ललन सिंह, CM नीतीश ने दी बधाई
National Bihar: लगातार दूसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ललन सिंह, CM नीतीश ने दी बधाई

Bihar: लगातार दूसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ललन सिंह, CM नीतीश ने दी बधाई बिहार में नीतीश कुमार के पार्टी जदयू ने बड़ा निर्णय लिया है। आज जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई। इसमें नीतीश कुमार खुद शामिल हुए थे। इसमें दोबारा ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद उन्होंने कार्यभार संभाल लिया। जदयू की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा भी कर दी गई है। पूरी प्रक्रिया के दौरान नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। खुद नीतीश कुमार ने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। नीतीश कुमार ने ललन सिंह को सर्टिफिकेट भी सौंपा। इस दौरान पार्टी के कई और नेता भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि 5 दिसंबर को मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े ने ललन सिंह के नाम की घोषणा जदयू अध्यक्ष पद के लिए की थी।  इसे भी पढ़ें: Kurhani उपचुनाव के नतीजों पर बोले प्रशांत किशोर, यह नीतीश के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाता है

read more
Himachal New CM: पढ़ाई के दौरान ही शुरू किया राजनीतिक सफर, वीरभद्र का विरोध भी जीता चुनाव, सुखविंदर सिंह को ही CM के रूप में कांग्रेस ने क्यों चुना?
National Himachal New CM: पढ़ाई के दौरान ही शुरू किया राजनीतिक सफर, वीरभद्र का विरोध भी जीता चुनाव, सुखविंदर सिंह को ही CM के रूप में कांग्रेस ने क्यों चुना?

Himachal New CM: पढ़ाई के दौरान ही शुरू किया राजनीतिक सफर, वीरभद्र का विरोध भी जीता चुनाव, सुखविंदर सिंह को ही CM के रूप में कांग्रेस ने क्यों चुना?

read more
G-20 Summit: आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा जी 20 की अध्यक्षता भारत को मिलना कोई छोटी बात नहीं है
National G-20 Summit: आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा जी 20 की अध्यक्षता भारत को मिलना कोई छोटी बात नहीं है

G-20 Summit: आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा जी 20 की अध्यक्षता भारत को मिलना कोई छोटी बात नहीं है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि जी 20 की अध्यक्षता भारत को मिलना कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है और दुनिया को ‘‘अब भारत की जरूरत है।’’ उन्होंने यहां आरएसएस मुख्यालय में ‘संघ शिक्षा वर्ग’ या तृतीय वर्ष के अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में कहा, ‘‘दुनिया को अब भारत की जरूरत है.

read more
Cyclone Alert: चेन्नई तट से गुजरेगा चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’, एनडीआरएफ की टीम तैनात
National Cyclone Alert: चेन्नई तट से गुजरेगा चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’, एनडीआरएफ की टीम तैनात

Cyclone Alert: चेन्नई तट से गुजरेगा चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’, एनडीआरएफ की टीम तैनात बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के नौ दिसंबर की आधी रात पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा और पुडुचेरी के बीच से गुजरने की संभावना के मद्देनजर तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रबंधन बल के लगभग 400 कर्मियों वाली 12 टीमों को कावेरी डेल्टा क्षेत्र में नागापट्टिनम और तंजावुर, चेन्नई, इसके तीन पड़ोसी जिलों और कुड्डालोर सहित कुल 10 जिलों में तैनात किया गया है। इन क्षेत्रों में शुक्रवार को स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। आईएमडी ने एक अद्यतन बुलेटिन में कहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मैंडूस आगे बढ़ा और यह चेन्नई के पूर्व दक्षिण-पूर्वी में लगभग 480 किलोमीटर और करियाकल से 390 किलोमीटर दूर है। चक्रवात के कारण नौ दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। निकटवर्ती दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

read more
आजम की तोड़ी अकड़, रामपुर में कमल खिलाया, जानें कौंन हैं आकाश सक्सेना
National आजम की तोड़ी अकड़, रामपुर में कमल खिलाया, जानें कौंन हैं आकाश सक्सेना

आजम की तोड़ी अकड़, रामपुर में कमल खिलाया, जानें कौंन हैं आकाश सक्सेना वैसे तो माहौल सियासत को मजबूत करता है, वहीं संदेशों से सियासत परवान चढ़ती है। योगी के उत्तर प्रदेश में बीजेपी का रथ उपचुनाव में विजय पताका लहराते हुए तीव्र गति से आगे बढ़ ही रहा था कि मैनपुरी, रामपुर और खतौली पहुंचते-पहुंचते सियासी परिदृश्य बदल गया। मैनपुर सीट समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल थी तो पूरे कुनबे ने जीत के लिए जी-जान लगा दिया। नतीजतन डिंपल यादव को 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिल गई। भले ही मैनपुरी में बीजेपी कमल खिलाने में नाकाम साबित हुई हो लेकिन सपा के एक और मजबूत दुर्ग में सेंध तो लग ही गई। सपा के खान साहब की इस घरेलू सीट पर रामपुर की जनता ने भगवा लहरा दिया। अल्पसंख्यक बहुल इस सीट पर कमल खिलने के पीछे के  बड़े सियासी मायने हैं। बीजेपी ने जब रामपुर लोकसभा उपचुनाव फतह किया था तो पहली बार बीजेपी को लेकर अल्पसंख्यक तबका नरम दिखाई दिया था। बीजेपी ने खुद को मिली इस स्वीकार्यता को पसमांदा सम्मेलन के जरिए और आगे बढ़ाया। उन्हें तरीक्की और बेहतरी का रास्ता दिखाया। 

read more
Bihar में भाजपा की जीत का PM मोदी ने किया विशेष जिक्र, बोले- यह आने वाले दिनों का स्पष्ट संकेत
National Bihar में भाजपा की जीत का PM मोदी ने किया विशेष जिक्र, बोले- यह आने वाले दिनों का स्पष्ट संकेत

Bihar में भाजपा की जीत का PM मोदी ने किया विशेष जिक्र, बोले- यह आने वाले दिनों का स्पष्ट संकेत देश में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ कई उपचुनाव के नतीजे आए हैं। जिस उपचुनाव पर सबसे ज्यादा नजर थी, उसमें बिहार की कुढ़नी सीट भी थी। कुढ़नी सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू और भाजपा के बीच था। बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद यह पहला अवसर था, जब भाजपा और जदयू आमने-सामने थी। इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जीत हासिल की है। उन्होंने जदयू उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को हराया है। इस जीत के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कुढ़नी में खुद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव प्रचार करने पहुंचे थे। दोनों नेताओं की ओर से पूरा जोर भी लगाया गया था। बावजूद इसके भाजपा ने यहां से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई है। इसके बाद अब भाजपा जबरदस्त तरीके से नीतीश कुमार पर हमलावर है।  इसे भी पढ़ें: CM Nitish के मन में क्या?

read more
Gujarat चुनाव परिणाम से प्रो इंकम्बेंसी के नए ट्रेंड की शुरुआत, 27 आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में क्लीन स्वीप के क्या हैं मायने?
National Gujarat चुनाव परिणाम से प्रो इंकम्बेंसी के नए ट्रेंड की शुरुआत, 27 आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में क्लीन स्वीप के क्या हैं मायने?

Gujarat चुनाव परिणाम से प्रो इंकम्बेंसी के नए ट्रेंड की शुरुआत, 27 आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में क्लीन स्वीप के क्या हैं मायने?

read more
Gujarat-Himachal का यह है Final Results, जानें किसके पक्ष में रहे उपचुनाव के नतीजे
National Gujarat-Himachal का यह है Final Results, जानें किसके पक्ष में रहे उपचुनाव के नतीजे

Gujarat-Himachal का यह है Final Results, जानें किसके पक्ष में रहे उपचुनाव के नतीजे देश के 2 बड़े राज्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ कई राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आए हैं। गुजरात में दो चरणों में 182 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव में वोट डाले गए थे। गुजरात में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भाजपा की लगातार यह सातवीं जीत है। भाजपा पिछले 27 सालों से सत्ता में है। फाइनल नतीजों के मुताबिक गुजरात में भाजपा ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 17 सीटों पर ही जीती। गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के खाते में 5 सीट गई हैं। जबकि अन्य चार जगह जीतने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। हिमाचल में रिवाज बदलने का नारा देने वाले भाजपा 25 सीटों पर सिमट गई है। कांग्रेस ने राज बदलते हुए 40 सीटों पर जीत हासिल की है। अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं।  इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: भाजपा मुख्यालय में नाचते गाते पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा- Gujarat में Kejriwal पर ही चल गयी झाड़ू

read more
Prabhasakshi Exclusive: भाजपा मुख्यालय में नाचते गाते पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा- Gujarat में Kejriwal पर ही चल गयी झाड़ू
National Prabhasakshi Exclusive: भाजपा मुख्यालय में नाचते गाते पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा- Gujarat में Kejriwal पर ही चल गयी झाड़ू

Prabhasakshi Exclusive: भाजपा मुख्यालय में नाचते गाते पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा- Gujarat में Kejriwal पर ही चल गयी झाड़ू गुजरात विधानसभा चुनावों 2022 में रिकॉर्ड जीत से भाजपा नेता और कार्यकर्ता देशभर में उत्साहित हैं। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाते पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुँचे तो पार्टी के आला नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सभी एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आये। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में गुजरात की जनता का आभार प्रकट करते हुए अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाया। इस दौरान प्रभासाक्षी ने जब भाजपा मुख्यालय में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की तो सभी ने कहा कि गुजरात में मुफ्त की राजनीति नहीं चली और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर ही झाड़ू चल गयी। लोगों ने कहा कि गुजरात के लोगों ने जिस तरह मुफ्त रेवड़ी संस्कृति को नकारा है वह पूरे देश के लिए जनादेश से भी बड़ा संदेश है। लोगों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, तीर्थयात्रा आदि के वादों को जनता ने पूरी तरह खारिज तो किया ही साथ ही उसने अरविंद केजरीवाल के दावों पर भी भरोसा नहीं किया। उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि आईबी की एक रिपोर्ट में गुजरात में आप की सरकार बनने का दावा किया गया है। उन्होंने पंजाब की तरह लिख कर भी दिया था कि गुजरात में आप की सरकार बनेगी।इसे भी पढ़ें: Gujrat : भाजपा ने गुजरात में ‘ऐतिहासिक’ जीत का श्रेय पीएम मोदी पर जनता के अटूट विश्वास को दियाइसके साथ ही गुजरात में भाजपा की बंपर जीत में मुसलमानों का भी काफी योगदान रहा। कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां मुस्लिम आबादी की बहुलता के बावजूद भाजपा को जीत हासिल हुई है। इस बारे में मुस्लिमों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर हमें विश्वास है इसलिए हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबको साथ लेकर चल रही है।

read more
Parliament Diary: गजेंद्र शेखावत ने अधीर रंजन की चुटकी ली, लोकसभा में उठा धर्मांतरण का मुद्दा
National Parliament Diary: गजेंद्र शेखावत ने अधीर रंजन की चुटकी ली, लोकसभा में उठा धर्मांतरण का मुद्दा

Parliament Diary: गजेंद्र शेखावत ने अधीर रंजन की चुटकी ली, लोकसभा में उठा धर्मांतरण का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन संसद में सामान्य कार्य हुए। हालांकि, आज चुनावी नतीजों का दिन था। इसलिए ज्यादातर नेताओं का ध्यान चुनावी परिणामों पर ही रहा होगा। आज संसद में जो कुछ भी हुआ है उसके बारे में बता देते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को साफ तौर पर कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष के बारे में ट्विटर पर कुछ नहीं लिखना चाहिए। इसके अलावा शिवसेना की ओर से महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद का मुद्दा राज्यसभा में उठाने का प्रयास किया गया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के चुनावी हार को लेकर अधीर रंजन चौधरी की चुटकी ली। लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने धर्मांतरण का मुद्दा उठाया है। दूसरी और वन्य जीवन संरक्षण संशोधन विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है।  इसे भी पढ़ें: India's First Bikini Actress | भारत की सबसे पहली बिकिनी पहनने वाली एक्ट्रेस कौन थी, जिसका फोटोशूट देखकर संसद में मच गया था बवाल?

read more
वोट % बीजेपी के प्रति जनता के स्नेह का साक्षी, PM मोदी बोले- हिमाचल के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता 100 प्रतिशत
National वोट % बीजेपी के प्रति जनता के स्नेह का साक्षी, PM मोदी बोले- हिमाचल के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता 100 प्रतिशत

वोट % बीजेपी के प्रति जनता के स्नेह का साक्षी, PM मोदी बोले- हिमाचल के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता 100 प्रतिशत गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनता के सामने नतमस्तक हूं। उपचुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये आने वाले दिनों के स्पष्ट संकेत हैं। चुनाव आयोग का आभार जताते हुए पीएम ने कहा कि चुनाव आयोग ने शांति पूर्ण तरीके से चुनाव कराए। हिमाचल की हार पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को कहना चाहता हूं कि भले ही हम 1 प्रतिशत से पीछे रह गए लेकिन उसके विकास और प्रगति में कोई रुकावट नहीं आने देंगे।  हिमाचल की प्रगति के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता वैसे ही बनी रहेगी। 

read more
Cyclone Mandous | चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ नौ दिसंबर को पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच एक तट से गुजरेगा
National Cyclone Mandous | चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ नौ दिसंबर को पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच एक तट से गुजरेगा

Cyclone Mandous | चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ नौ दिसंबर को पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच एक तट से गुजरेगा चेन्नई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के नौ दिसंबर को आधी रात को पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा और पुडुचेरी के बीच से गुजरने की संभावना के मद्देनजर तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र छह दिसंबर को गहरे दबाव में तब्दील हो गया था। बुधवार को यह चेन्नई से लगभग 750 किलोमीटर दूर स्थित था।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero