मथुरा में ईदगाह मस्जिद की ओर जा रहा हिंदू महासभा नेता गिरफ्तार, कई अन्य नेता नजरबंद
National मथुरा में ईदगाह मस्जिद की ओर जा रहा हिंदू महासभा नेता गिरफ्तार, कई अन्य नेता नजरबंद

मथुरा में ईदगाह मस्जिद की ओर जा रहा हिंदू महासभा नेता गिरफ्तार, कई अन्य नेता नजरबंद मथुरा जिले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने की कोशिश कर रहे हिन्दू महासभा के आगरा प्रभारी को पुलिस ने मंगलवार को भूतेश्वर तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मस्जिद में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने की हिंदू महासभा की घोषणा के मद्देनजर शाही ईदगाह की तरफ जाने का प्रयास कर रहे महासभा की आगरा इकाई के प्रभारी सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि इनके अलावा सोमवार को हिंदूवादी संगठनों के सात-आठ अन्य नेताओं को भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित उनके आवासों पर नजरबंद किया गया।

read more
सीमा विवाद पर बोले कर्नाटक CM, इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं, तनाव महाराष्ट्र की वजह से पैदा हुए
National सीमा विवाद पर बोले कर्नाटक CM, इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं, तनाव महाराष्ट्र की वजह से पैदा हुए

सीमा विवाद पर बोले कर्नाटक CM, इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं, तनाव महाराष्ट्र की वजह से पैदा हुए महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद काफी लंबे समय से देखने को मिल रहा है। दोनों ओर से लगातार बयानों का दौर भी देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का भी बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि कर्नाटक के इस स्टैंड का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं था, यह महाराष्ट्र द्वारा लंबे समय से खींचा गया मुद्दा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये तनाव महाराष्ट्र की वजह से पैदा किए गए हैं। दोनों राज्यों के लोगों में समृद्धि है, यह (सीमा मुद्दा) सुप्रीम कोर्ट में है और मुझे यकीन है कि हम कानूनी लड़ाई जीतेंगे। महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद को लेकर कर्नाटक में राजनीति हो रही है और इसको चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है। इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा दिव्यांग विभाग गठित करने वाला पहला राज्य बना

read more
राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
National राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है। सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 2,89,843 मतदाता हैं जो शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इस उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण, भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के सांवरमल मेघवाल, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लालचंद, निर्दलीय सुभाष चंद्र, निर्दलीय उमेश साहू, निर्दलीय प्रेम सिंह एवं निर्दलीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित हैं।

read more
मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, कांग्रेस ने नहीं उतारेअपने उम्मीदवार
National मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, कांग्रेस ने नहीं उतारेअपने उम्मीदवार

मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, कांग्रेस ने नहीं उतारेअपने उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। इन उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) एवं राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होगा। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने इन उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उप चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। परिणामों की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी। समाजवादी पार्टी ने अनेक स्थानों पर मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया है।

read more
गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, मतदान को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह
National गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, मतदान को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, मतदान को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की कुल 182 सीट में से 93 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। राज्य में सुबह आठ बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5.

read more
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजीतों से पहले भाजपा ने पार्टी के उम्मीदवारों से प्रतिक्रिया मांगी
National हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजीतों से पहले भाजपा ने पार्टी के उम्मीदवारों से प्रतिक्रिया मांगी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजीतों से पहले भाजपा ने पार्टी के उम्मीदवारों से प्रतिक्रिया मांगी धर्मशाला/शिमला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई ने 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी के 68 उम्मीदवारों से रविवार को प्रतिक्रिया मांगी। पार्टी की इस आंतरिक कवायद का मकसद उसके उम्मीदवारों की संभावनाओं की समीक्षा करना है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि उन सीट पर चर्चा की जाएगी, जिनके बारे में पार्टी का मानना है कि वहां उसकी पकड़ कमजोर है। साथ ही, उन निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों को शिकस्त मिल सकने के कारणों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार बैठक के दौरान भाजपा नेताओं और सदस्यों द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्रों में ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ पर रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा संभावित निर्दलीय विजेताओं, उनकी विचारधारा और आने वाले दिनों में उनकी संभावित भूमिका का भी आकलन कर रही है। बैठक धर्मशाला में हो रही है। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा विजेता बन कर उभरेगी और लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल में आठ से 10 उम्मीदवार ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी उम्मीदें धराशायी हो जाएंगी। उन्होंने 76 प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं का भी आभार जताया। चुनाव नतीजों की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी।

read more
दिल्ली में नहीं होगा गैर जरूरी निर्माण कार्य, वायु गुणवत्ता आयोग ने लगाई रोक
National दिल्ली में नहीं होगा गैर जरूरी निर्माण कार्य, वायु गुणवत्ता आयोग ने लगाई रोक

दिल्ली में नहीं होगा गैर जरूरी निर्माण कार्य, वायु गुणवत्ता आयोग ने लगाई रोक नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को चरणबद्ध कार्रवाई कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

read more
पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद, कल वोट डालने से पहले लिया मां का आशीर्वाद
National पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद, कल वोट डालने से पहले लिया मां का आशीर्वाद

पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद, कल वोट डालने से पहले लिया मां का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में दूसरे फेज के चुनाव से एक दिन पूर्व ही अहमदाबाद पहुंच गए है। यहां वो सोमवार को होने वाले चुनाव में वोट भी डालेंगे। चुनाव से एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने गांधीनगर में उनके आवास पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साबरमीत विधानसभा सीट से मतदान करेंगे। बता दें कि गुजरात चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी काम के कारण अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करने नहीं जा सके थे। इससे पहले उन्होंने अगस्त महीने में अपनी मां से गुजरात दौरे के दौरान मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने साबरमती नदी पर अटल पुल के उद्घाटन और खादी उत्सव कार्यकम में हिस्सा लिया था। इसके बाद वो अपनी मां से मुलाकात करने पहुंचे थे। पार्टियों ने किया जीत का दावागुजरात विधानसभा चुनाव दूसरे चरण के पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए पहले चरण के चुनाव का हवाला दिया है। भाजपा ने शनिवार को दावा किया कि वह विधानसभा चुनाव में पहले के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि कांग्रेस ने एक दिसंबर को पहले चरण के चुनाव का हवाला देते हुए दावा किया कि गुजरात में अगली सरकार उसकी होगी। पहले चरण में 182 सदस्यीय विधानसभा के 89 सीट के लिए एक दिसंबर को मतदान हुआ था और बाकी की 93 सीट के लिए पांच दिसंबर को चुनाव होगा जिसके लिए चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया।  मतगणना आठ दिसंबर को होगी। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 में से 65 सीट जीतेगी, जहां चुनाव हो चुके हैं। शर्मा ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के वोटिंग पैटर्न दिखाते हैं कि कांग्रेस 89 में से 65 सीट जीत रही है। नुकसान से डरी भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनाव प्रचार में लगाना पड़ा। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग कांग्रेस को 125 सीट पर जिताएंगे। राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की होगी।  पहले चरण में 63.

read more
दिल्ली नगर निगम के लिए वोटिंग खत्म, सात दिसंबर को आएंगे नतीजे, EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत
National दिल्ली नगर निगम के लिए वोटिंग खत्म, सात दिसंबर को आएंगे नतीजे, EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत

दिल्ली नगर निगम के लिए वोटिंग खत्म, सात दिसंबर को आएंगे नतीजे, EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर की शाम 5.

read more
मुंबई में महिला से सामूहिक बलात्कार, निजी अंगों को सिगरेट से दागा
National मुंबई में महिला से सामूहिक बलात्कार, निजी अंगों को सिगरेट से दागा

मुंबई में महिला से सामूहिक बलात्कार, निजी अंगों को सिगरेट से दागा महाराष्ट्र के मुंबई में 42 वर्षीय एक महिला से उसके घर में घुसकर तीन लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया है। साथ में आरोपियों ने उसपर धारदार हथियार से वार किया और उसके निजी अंगों को सिगरेट से दागा है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के कुर्ला में हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी और पीड़िता एक ही इलाके में रहते हैं। उन्होंने बताया, “ आरोपियों ने एक-एक कर के महिला के साथ बलात्कार किया और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी किया। उन्होंने महिला के निजी अंगों को सिगरेट से दागा और उसकी छाती तथा दोनों हाथों पर धारदार हथियार से वार किया।आरोपियों में से एक ने घटना का वीडियो बना लिया और पुलिस से संपर्क करने पर उसे प्रसारित करने की धमकी दी।’’

read more
पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद
National पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक ड्रोन से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त अभियान में यह बरामदगी की गयी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीमा पार तस्करी नेटवर्क के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए तरण तारण पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में तरण तारण के पी एस वोलतोहा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक ड्रोन बरामद किया गया जिसमें तीन किलोग्राम हेरोइन थी।’’

read more
मुख्यमंत्री योगी ने कहा जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों को सबक सिखाएं
National मुख्यमंत्री योगी ने कहा जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों को सबक सिखाएं

मुख्यमंत्री योगी ने कहा जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों को सबक सिखाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमीनों पर अवैध कब्‍जे करने वालों को करारा सबक सिखाने के आदेश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान करीब 200 फरियादियों की समस्याएं सुनीं और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को सख्त कानूनी कार्रवाई कर करारा सबक सिखाया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को हमेशा प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आदित्यनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठे लोगों तक खुद पहुंचे और सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया कि हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

read more
कमलनाथ ने दिया भाजपा, आरएसएस, विहिप को चुनौती, कहा राहुल गांधी से धर्म और अध्यात्म पर करें बहस
National कमलनाथ ने दिया भाजपा, आरएसएस, विहिप को चुनौती, कहा राहुल गांधी से धर्म और अध्यात्म पर करें बहस

कमलनाथ ने दिया भाजपा, आरएसएस, विहिप को चुनौती, कहा राहुल गांधी से धर्म और अध्यात्म पर करें बहस कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को भाजपा, आरएसएस और विहिप नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वे धर्म एवं अध्यात्म के मुद्दे पर पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी के साथ चर्चा करें जिससे साबित हो जाएगा कि इन विषयों पर राहुल को इन लोगों की तुलना में अधिक ज्ञान है। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अंतिम दिन आगर मालवा जिले के सोयतकलां में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भाजपा, आरएसएस और विहिप नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे मीडियाकर्मियों के सामने धर्म और अध्यात्म के मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ बैठ जाएं और बहस कर लें।’’ उन्होंने कहा कि चर्चा से साबित होगा कि राहुल को भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के लोगों की तुलना में धर्म और अध्यात्म का अधिक ज्ञान है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि राहुल की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में संविधान और संस्कृति को बचाना है। उन्होंने कहा कि यात्रा ने 23 नवंबर को पहली बार किसी हिंदी भाषी क्षेत्र मध्य प्रदेश में प्रवेश किया और राज्य में इसे लोगों से भारी समर्थन मिला है। कमलनाथ ने कहा, ‘‘भीड़ देखकर मुझे ताजुब्ब हुआ। राज्य के सुदूर इलाकों से जो लोग आ रहे हैं, हमने उन्हें आने के लिए आदेश नहीं दिया है। यह इस यात्रा की सफलता को साबित करता है।’’ पिछले 12 साल से राहुल गांधी की छवि पर सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा लगातार हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि इस यात्रा ने लोगों के बीच राहुल गांधी की छवि को सुधारने में मदद की है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती थी कि यात्रा केरल में ही समाप्त हो जाएगी, लेकिन उसे हर जगह भारी जन समर्थन मिल रहा है और लोग राहुल के प्रति अपना प्यार जताने खुद आ रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि यात्रा को मध्य प्रदेश के लोगों, विशेष रूप से आम आदमी, महिलाओं और बच्चों से भारी समर्थन मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर तक जाने वाली इस यात्रा के बाद संभावना है कि राहुल पूर्व से पश्चिम की ओर एक और यात्रा पर निकालें।

read more
मैनपुरी उपचुनाव निर्वाचन आयोग पहुंची बीजेपी और समाजवादी पार्टी, एक दूसरे के खिलाफ की शिकायत
National मैनपुरी उपचुनाव निर्वाचन आयोग पहुंची बीजेपी और समाजवादी पार्टी, एक दूसरे के खिलाफ की शिकायत

मैनपुरी उपचुनाव निर्वाचन आयोग पहुंची बीजेपी और समाजवादी पार्टी, एक दूसरे के खिलाफ की शिकायत उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होना है। मैनपुरी लोकसभा सीट हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है। इस सीट पर भाजपा और समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं सोमवार को होने वाले मतदान से पूर्व सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की शनिवार को मांग की।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के ‘‘अराजक तत्वों’’ पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त को संबोधित ज्ञापन में अनुरोध किया है कि भाजपा द्वारा कथित रूप से ‘‘बनवाये जा रहे फर्जी आधार कार्ड के आधार पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन फर्जी मतदान करने की साजिश को रोकने के लिए’’ ठोस कार्रवाई की जाये। भाजपा मुख्‍यालय से शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, पार्टी के प्रदेश महामंत्री और सहकारिता राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) जे पी एस राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में अराजकतत्वों के नामों की सूची सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  पत्र में भाजपा ने आयोग को अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची सौंपी है और इन केंद्रों पर तत्काल कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं अराजकतत्वों को मतदान केंद्रों पर कब्जा करने से रोकने की मांग की है। भाजपा ने अपने पत्र में कहा है कि समाजवादी पार्टी द्वारा मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। पार्टी ने कहा कि मतदान से पूर्व मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के अराजकतत्वों द्वारा मतदाताओं को डराया- धमकाया जा रहा है।  पूर्व में भी इसके खिलाफ पार्टी ने 30 नवम्बर को स्थानीय प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई थी इस बीच, समाजवादी पार्टी मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नयी दिल्ली को संबोधित ज्ञापन राज्‍य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को देकर मांग की है कि रामपुर विधान सभा उप निर्वाचन में पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अनुज पहलवान, पुलिस कोतवाली प्रभारी गजेन्द्र त्यागी व पुलिस थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पचौरी को तत्काल प्रभाव से जनपद रामपुर से बाहर स्थानान्तरित कर दिया जाए। बयान के अनुसार, सपा ने मांग की है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची बंटवाई जाएं और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे ‘‘उत्पीड़न’’ पर रोक लगाई जाये। सपा ने कहा, ‘‘भाजपा द्वारा बनवाये जा रहे फर्जी आधार कार्ड के आधार पर मतदान के दिन फर्जी वोट पड़वाने की साजिश को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की जाये एवं सैनिक, अर्धसैनिक बलों की निगरानी में चुनाव कराया जाए।’’ उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र और रामपुर एवं खतौली विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है, जिसके लिए पांच दिसंबर को मतदान और आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

read more
चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी और आम आदमी पार्टी, MCD Elections के बीच धांधली के आरोप
National चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी और आम आदमी पार्टी, MCD Elections के बीच धांधली के आरोप

चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी और आम आदमी पार्टी, MCD Elections के बीच धांधली के आरोप दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों में आज चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। चार दिसंबर की सुबह आठ बजे से ही वोटिंग की जा रही है। इसी बीच राजनीति भी गरमाने लगी है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों मतदान के बीच में ही आपस में भिड़ गई है। दोनों पार्टियों ने आरोप लगाया है कि उनके वोट काटे गए है। इस गर्मा गर्मी के बीच दोनों पार्टियों ने चुनाव आयोग का रुख किया है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनके समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है। इस मामले पर सबसे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे सैंकड़ों मतदाताओं के वोट काट दिए गए है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए वोट काटने और जोड़ने का काम करती रहती है। उन्होंने कहा कि वोटर का नाम सिर्फ तब कटता है जब उसका नाम किसी और जगह में हो। ऐसा नहीं होने की स्थिति में वोटर का नाम लिस्ट से नहीं काटा जा सकता है। वहीं इस लड़ाई में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कूद गए हैं। उन्होंने भी आरोप लगाया कि कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की ये बड़ी साजिश है।  दोनों पहुंचे चुनाव आयोगइस मामले पर मनोज तिवारी ने कहा कि बेईमान लोगों की सरकार के निशानदेही पर ही भाजपा के वोट काटे गए है। उन्होंने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर री इलेक्शन होना चाहिए। वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई ऐसे नाम हैं जो मतदान केंद्र पहुंचे मगर वोट डालने से पहले पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है। मतदाता सेंटर के बाहर लोग नाम काटे जाने की शिकायत कर रहे है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी।

read more
गुजरात चुनाव : मुस्लिम बहुल जमालपुर खड़िया में चुनाव मैदान में  उतरी एआईएमआईएम, कांग्रेस को मिल रही टक्कर
National गुजरात चुनाव : मुस्लिम बहुल जमालपुर खड़िया में चुनाव मैदान में उतरी एआईएमआईएम, कांग्रेस को मिल रही टक्कर

गुजरात चुनाव : मुस्लिम बहुल जमालपुर खड़िया में चुनाव मैदान में उतरी एआईएमआईएम, कांग्रेस को मिल रही टक्कर अहमदाबाद शहर की मुस्लिम बहुल जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। कांग्रेस के लिए अपने पूर्व विधायक के एआईएमआईम के प्रत्याशी के तौर पर इस सीट पर चुनाव मैदान में उतरने से चिंता पैदा हो गयी है। जमालपुर खड़िया सीट पर गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच दिसबर को अन्य 92 सीट के साथ मतदान होगा। इस सीट पर पूर्व कांग्रेस विधायक सबीर काबलीवाला ने 2012 में पार्टी प्रत्याशी समीर खान सिपाई के विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और मुस्लिम वोट में सेंध लगायी थी, फलस्वरूप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी भूषण भट्ट जीत गए थे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के इमरान खेडावाला ने 75,346 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी। भाजपा के भट्ट 46,000 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। काबलीवाला ने यह चुनाव नहीं लड़ा था। इस बार काबलीवाला एआईएमआई के प्रत्याशी के तौर चुनाव मैदान में हैं और भाजपा बड़ी प्रसन्नता के साथ सबकुछ देख रही है।

read more
ग्वालियर हवाईअड्डे पर तस्करी का एक किलोग्राम सोना बरामद, चार यात्री गिरफ्तार
National ग्वालियर हवाईअड्डे पर तस्करी का एक किलोग्राम सोना बरामद, चार यात्री गिरफ्तार

ग्वालियर हवाईअड्डे पर तस्करी का एक किलोग्राम सोना बरामद, चार यात्री गिरफ्तार मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाईअड्डे पर चार यात्रियों के पास से एक किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सोना उन्होंने अपने-अपने पेट पर बांधा हुआ था। एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि तस्करी की गई इस सोने की कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने बताया कि शनिवार को राजस्व खुफिया निदेशालय से सूचना मिली थी कि मुंबई से ग्वालियर आ रही इंडिगो की उड़ान में सवार कुछ यात्री सोने की तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर ग्वालियर हवाईअड्डे पर तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर महाराजपुरा थाने के अधिकारी तुरंत वहां पहुंच गए। डेका ने बताया, ‘‘मुंबई से आने वाली उड़ान के यात्रियों की तलाशी ली गई। इनमें से चार यात्रियों के पास से करीब एक किलोग्राम सोना बरामद हुआ। ये सोना ‘लेड पेंसिल व पेस्ट’ के रूप में था और यात्रियों के पेट से बांधा हुआ था।’’

read more
भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी शुरू करेगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
National भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी शुरू करेगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी शुरू करेगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेगी। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में ये फैसला किया गया है। हाथ से हाथ जोड़ो के तहत ये नया अभियान पार्टी शुरू करने जा रही है। इस बैठक में ऐलान किया गया है कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी को भी बड़ी जिम्मेदारी देने की योजना बना रही है।  कांग्रेस पार्टी की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कई अन्य और अहम फैसले भी लिए गए है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन फरवरी 2023 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए अभियान के जरिए लोगों को पार्टी की नीतियों से जोड़ने में मदद मिलेगी। इस अभियान के जरिए पार्टी सरकार की गलत नीतियों के बारे में भी जनता को जागरुक करेगी। इसका आयोजन भारत जोड़ो यात्रा के बाद होगा जब यात्रा 26 जनवरी को श्रीनगर पहुंचेगी। इसके बाद ही हाथ से हाथ जोड़ों अभियान शुरू होगा। इस अभियान के जरिए ब्लॉक स्तर पर यात्रा, जिला स्तर पर अधिवेशन और राज्य के स्तर पर अधिवेशन आयोजित होंगे। इसके जरिए भारत जोड़ो यात्रा का संदेश आगे ले जाया जाएगा। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया था। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में मौजूद नहीं थे क्योंकि वो भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा ले रहे है और पूरे देश की यात्रा पर निकले हुए है।

read more
MCD Elections के दौरान मनोज तिवारी का आरोप, 450 लोगों का नाम वोटिंग लिस्ट से डिलीट किया गया
National MCD Elections के दौरान मनोज तिवारी का आरोप, 450 लोगों का नाम वोटिंग लिस्ट से डिलीट किया गया

MCD Elections के दौरान मनोज तिवारी का आरोप, 450 लोगों का नाम वोटिंग लिस्ट से डिलीट किया गया दिल्ली नगर निगम के चुनाव के बीच बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बड़ा दावा किया है। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 450 लोगों का वोट काट दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कई लोग आए हैं जिन्होंने शिकायत की है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि 450 वोटरों के नाम डिलिट किए गए हैं। ये चिंता की बात है कि इतने सारे वोटरों का नाम सूची से हटा दिया गया है। इतने वोटरों का नाम हटना एक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने सत्येंद्र जैन का नाम लिए बिना कहा कि साजिश रचने वाले लोग जेल में है। आप पार्टी ने उन जगहों पर वोट कटवाए हैं जहां बीजेपी का वोट है। उन्होंने कहा कि उनके इलाके में बीजेपी समर्थकों को वोटों को काट दिया गया है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले की शिकायत करेंगे और फिर से चुनाव को रद्द करने की मांग कर फिर से चुनाव कराने की अपील करेंगे।  बता दें कि मनोज तिवारी का यमुना विहार इलाके में वोट है। इस वार्ड में चुनाव दोबारा कराए जाने की मांग मनोज तिवारी ने की है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर निगम चुनाव में जीत को लेकर आप पार्टी आशवस्त है तो वोट काटने का काम क्यों कर रही है।इससे पहले कांग्रेस पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का भी वोट कट गया था। वो दल्लूपुरा स्थित मतदाता केंद्र में मतदान करने पहुंचे थे मगर इस दौरान उनका नाम मतदाता सूची में नहीं मिला। इसकी शिकायत भी उन्होंने चुनाव आयोग से की है। 250 सीटों पर हो रहा मतदानदिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्र और 68 पिंक पोलिंग बूथों पर वोटिंग हो रही है। इस बार चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 709 महिला प्रत्याशी हैं। दिल्ली में 104 सीटें पुरुषों के लिए रिजर्व है जबकि 104 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व है। वहीं, 42 सीट एससी के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों के लिए आज कुल 1,46,73,847 मतदाता वोट देंगे। इसमें 79,86,705 पुरुष व 66,86,081 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। दिल्ली एमसीडी पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है।  

read more
गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, गिरफ्तार किए 5 आरोपी
National गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, गिरफ्तार किए 5 आरोपी

गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, गिरफ्तार किए 5 आरोपी राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों शूटर्स को दबोचा है। पुलिस ने इन आरोपियों को झुंझुनू के गुढा गांव से पकड़ा गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए हत्या के बाद से ही पुलिस की टीमें छानबीन करने में जुटी हुई थी। इससे पहले भी पुलिस दो आरोपियों को नीम कस्बे से हिरासत में लिया था। एक आरोपी ने गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक ने रेकी की थी जबकि दूसरे आरोपी ने फायरिंग की थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए घटना के बाद से ही पूरे राज्य में ए श्रेणी की नाकेबंदी की गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस मामले पर पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि हत्याकांड में जो भी आरोपी शामिल थे सभी को गिरफ्तार किया गया है।  उन्होंने कहा कि सीकर से मनीष जाट और विक्रम गुर्जर को हिरासत में लिया गया है। अन्य तीन आरोपियों में से सतीश कुम्हार को हरियाणा के भिवानी से, जितन मेघवाल और नवीन मेघवाल को कब्जे में पुलिस ने लिया है। पड़ताल में पुलिस को हथियार और कारतूस भी मिले है। बता दें कि हत्याकांड में शामिल आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीकर हत्याटतांड में पांच आरोपियों को हथियार और गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक जयपुर आईजी रेंज आईजी खेतड़ी पहुंचे थे। यहां रात को ही बैठक कर रणनीति बनाई थी। देश भर में आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई थी। पुलिस को अंदेशा था कि आरोपी राजस्थान से निकलकर अन्य शहरों में जा सकते है।  लॉरेन्स ग्रुप ले चुका है हत्या की जिम्मेदारीलॉरेंस गैंग ने राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी ली है। हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू की मौत के बाद फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने कहा था कि राजू को मारकर आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का बदला लिया गया है।  

read more
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी नहीं कर सके MCD Elections में मतदान, जानें कारण
National दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी नहीं कर सके MCD Elections में मतदान, जानें कारण

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी नहीं कर सके MCD Elections में मतदान, जानें कारण दिल्ली में नगर निगम के सभी 250 वार्ड के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान करने के लिए लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे है। इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी भी मतदान केंद्र वोट करने पहुंचे। मगर मतदान केंद्र पहुंचने के बाद भी वो अपना वोट नहीं कर सके। उन्हें काफी झटका लगा क्योंकि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था। मतदाता केंद्र पहुंचने के बाद अनिल चौधरी का नाम मतदान कर्मी लगातार ढूंढते रहे मगर उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। अनिल चौधरी दल्लूपुरा के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे थे। मगर यहां उन्हें बड़ा झटका लग गया। वो अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे। मतदान करने से पहले उन्होंने कालका माई के दरबार में मत्था टेका था। इस मामले पर अनिल चौधरी ने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। मेरी पत्नी ने वोड डाल दिया है। यहां तक की मेरा नाम डिलीट वोटर लिस्ट में भी नहीं है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है। उन्होंने कहा कि अब तक ये नहीं पता चला है कि मेरा नाम लिस्ट में है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग के बयान का भी इंतजार किया जा रहा है। 250 सीटों पर हो रहा मतदानदिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्र और 68 पिंक पोलिंग बूथों पर वोटिंग हो रही है। इस बार चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 709 महिला प्रत्याशी हैं। दिल्ली में 104 सीटें पुरुषों के लिए रिजर्व है जबकि 104 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व है। वहीं, 42 सीट एससी के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों के लिए आज कुल 1,46,73,847 मतदाता वोट देंगे। इसमें 79,86,705 पुरुष व 66,86,081 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। दिल्ली एमसीडी पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है।  ड्रोन से रखी जा रही नजरबता दें कि चुनाव सुगम तरीके से कराने के लिए करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

read more
MCD Elections : CM अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने किया मतदान, जनता से जानें क्या की अपील
National MCD Elections : CM अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने किया मतदान, जनता से जानें क्या की अपील

MCD Elections : CM अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने किया मतदान, जनता से जानें क्या की अपील दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। एमसीडी में बीजेपी 15 साल से काबिज़ है। मतदान शाम 5.

read more
रालोद का भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, निर्धारित समय के बाद प्रचार करने पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा
National रालोद का भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, निर्धारित समय के बाद प्रचार करने पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा

रालोद का भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, निर्धारित समय के बाद प्रचार करने पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने खतौली विधान सभा उप चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद उसके दफ्तर के दरवाजे बंद करा दिए लेकिन भाजपा कार्यालय में शटर बंद कर देर रात तक काम होता रहा। चौधरी ने ट्वीट किया प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के तहत खतौली में राष्ट्रीय लोक दल का कार्यालय बंद कराया लेकिन सामने भाजपा का कार्यालय है जहां देर रात तक शटर बंद करके काम चल रहा है!

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero