मुंबई में 2 जनवरी तक कर्फ्यू, पुलिस ने 5 या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर लगाई रोक
National मुंबई में 2 जनवरी तक कर्फ्यू, पुलिस ने 5 या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर लगाई रोक

मुंबई में 2 जनवरी तक कर्फ्यू, पुलिस ने 5 या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर लगाई रोक शांति सुनिश्चित करने और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार के व्यवधान से बचने के लिए मुंबई पुलिस ने 2 दिसंबर से 2 जनवरी तक शहर में कर्फ्यू की घोषणा की है। इस अवधि के दौरान पूरे शहर में पांच या अधिक लोगों का जमावड़ा प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह के प्रदर्शन, नारेबाजी और प्रदर्शन पर भी रोक है। अधिकतम शहर में चार दिसंबर से दो जनवरी तक हथियारों पर प्रतिबंध भी लागू किया गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में मुंबई पुलिस के मिशन विभाग के उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा कि 2 जनवरी तक शहर में किसी भी तरह के जमावड़े, जुलूस, प्रदर्शन, लाउडस्पीकर बजाने आदि पर प्रतिबंध रहेगा।इसे भी पढ़ें: हनुमान चालीसा विवाद: नवनीत राणा और रवि राणा को कोर्ट से झटका, वारंट जारीक्या सब प्रतिबंधित है?

read more
अपनी जुबान नहीं संभाल पा रहे आजम खान, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला ने दर्ज कराई शिकायत
National अपनी जुबान नहीं संभाल पा रहे आजम खान, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

अपनी जुबान नहीं संभाल पा रहे आजम खान, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला ने दर्ज कराई शिकायत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, रामपुर में उपचुनाव होने हैं। आजम खान इसको लेकर लगातार प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान 29 नवंबर को एक जनसभा के दौरान उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। अब इसी को लेकर महिलाओं में गुस्सा है और उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया गया है। दरअसल, एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा था कि आज जो मेरे और हमारे लोगों के साथ हो रहा है, उसका इंतकाम लेने के लिए कोई जरूर पैदा होगा। इसके साथ ही भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जैसा सलूक मेरे साथ हो रहा है, अगर मैं 4 सरकारों में रहने के बाद करता तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह पूछता कि पूछ लो आजम खान से, बाहर निकलना भी है या नहीं। इसे भी पढ़ें: क्या डिप्टी CM बने घूम रहे हो, अखिलेश का खुला ऑफर, 100 विधायक लाओ और सीएम बन जाओ

read more
NIA ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया
National NIA ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया

NIA ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 23 दिसंबर 2021 को हुए लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के आरोपी हरप्रीत सिंह को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के अमृतसर जिले के रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी मलेशिया को मलेशिया के कौला लंपुर से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।  इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup के दौरान अर्जेंटीना की टीम को लगा बड़ा झटका, युवा फुटबॉलर की हुई मौत

read more
वरिष्ठ उड़िया फिल्म अभिनेत्री झरना दास का निधन, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख व्यक्त किया
National वरिष्ठ उड़िया फिल्म अभिनेत्री झरना दास का निधन, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख व्यक्त किया

वरिष्ठ उड़िया फिल्म अभिनेत्री झरना दास का निधन, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख व्यक्त किया उड़िया फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री झरना दास का यहां उनके आवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वह 77 वर्ष की थीं। उड़िया फिल्म उद्योग में अपने आजीवन योगदान के लिए राज्य सरकार के प्रतिष्ठित जयदेव पुरस्कार से सम्मानित दास वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थीं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। 1945 में जन्मी, दास ने 60 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और श्री जगन्नाथ , नारी , आदिनामेघ , हिसाबनिकस , पूजाफुला , अमादबता अभिनेत्री , मलजान्हा और हीरा नैला जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते।। दास ने ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी), कटक के साथ एक बाल कलाकार और उद्घोषक के रूप में तथा बाद में कटक में दूरदर्शन के सहायक स्टेशन निदेशक के रूप में भी काम किया था।

read more
ISRO जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा केरल हाईकोर्ट का फैसला, नंबी नारायणन के खिलाफ साजिश रचने वालों की जमानत का आदेश रद्द
National ISRO जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा केरल हाईकोर्ट का फैसला, नंबी नारायणन के खिलाफ साजिश रचने वालों की जमानत का आदेश रद्द

ISRO जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा केरल हाईकोर्ट का फैसला, नंबी नारायणन के खिलाफ साजिश रचने वालों की जमानत का आदेश रद्द सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वैज्ञानिक नंबी नारायणन से जुड़े इसरो साजिश और सबूतों को गलत साबित करने के मामले में चार आरोपियों की अग्रिम जमानत को रद्द कर दिया। शीर्ष अदालत ने केरल उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिकाओं पर फिर से सुनवाई करने को कहा है। अदालत ने पांच सप्ताह की अवधि के लिए गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है ताकि अधिकारी को जमानत के लिए उच्च न्यायालय जाने की अनुमति मिल सके। इसे भी पढ़ें: दिग्गज फिल्म निर्माता के मुरलीधरन का निधन, कमल हासन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि सुप्रीम कोर्ट ने पलटा केरल हाईकोर्ट का फैसला

read more
चेन्नई से दोहा जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी, यात्रा टली
National चेन्नई से दोहा जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी, यात्रा टली

चेन्नई से दोहा जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी, यात्रा टली चेन्नई से 139 यात्रियों को लेकर दोहा जा रहे एक निजी विमान में शुक्रवार तड़के उड़ान भरने की तैयारी के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान रनवे से वापस लौट गया। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि विमान हवाईपट्टी पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी गड़बड़ी का पता चला और पायलटों ने रनवे से वापस लौटने की अनुमति मांगी।

read more
JNU Anti-Brahmin Slogans | JNU की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, ABVP ने लेफ्ट पर लगाया आरोप, VC ने मांगी जल्द से जल्द रिपोर्ट
National JNU Anti-Brahmin Slogans | JNU की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, ABVP ने लेफ्ट पर लगाया आरोप, VC ने मांगी जल्द से जल्द रिपोर्ट

JNU Anti-Brahmin Slogans | JNU की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, ABVP ने लेफ्ट पर लगाया आरोप, VC ने मांगी जल्द से जल्द रिपोर्ट जेएनयू प्रशासन ने गुरुवार को परिसर की कई इमारतों को ब्राह्मण विरोधी नारों से विकृत करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुलपति ने जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय या जेएनयू के कुलपति ने गुरुवार को परिसर में कई इमारतों को ब्राह्मण विरोधी नारों के साथ विरूपित किए जाने के बाद शिकायत समिति से पूछताछ करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। हदें तो तब पार हुई जब इस तरह की हरकत को फैलाने के लिए दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारों को लिखने के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं। 

read more
Prabhasakshi NewsRoom: गोल्डी बराड़ की दौड़ हुई खत्म, भारतीय एजेंसियों के हत्थे चढ़ा मूसेवाला हत्याकांड का साजिशकर्ता
National Prabhasakshi NewsRoom: गोल्डी बराड़ की दौड़ हुई खत्म, भारतीय एजेंसियों के हत्थे चढ़ा मूसेवाला हत्याकांड का साजिशकर्ता

Prabhasakshi NewsRoom: गोल्डी बराड़ की दौड़ हुई खत्म, भारतीय एजेंसियों के हत्थे चढ़ा मूसेवाला हत्याकांड का साजिशकर्ता पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम आपको बता दें कि पंजाब के इस बहुचर्चित हत्याकांड को अंजाम दिलवाने वाला गोल्डी बराड़ विदेशों में भागा भागा फिर रहा था लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियां भी उसके पीछे पड़ी हुईं थीं और आखिरकार उसे कैलिफोर्निया से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अभी कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है लेकिन इस तरह की खबरें हैं कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लगभग दो सप्ताह पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उल्लेखनीय है कि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ही वह पहला शख्स था जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

read more
Shraddha Murder Case : आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट
National Shraddha Murder Case : आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट

Shraddha Murder Case : आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट श्रद्धा की जघन्य हत्या में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पोस्ट नार्को टेस्ट आज यानी दो दिसंबर को किया जाएगा। आज इस टेस्ट को करने के लिए तिहाड़ जेल में फॉरेंसिक साइंस लैब के दो सीनियर साइकोलॉजिस्ट और दो असिस्टेंट साइकोलॉजिस्ट आएंगे। पोस्ट नार्को टेस्ट करने की प्रक्रिया के दौरान इस मामले के इंवेस्टिगेटिंग अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारी नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट में दिए गए जवाबों का विस्तृत एनालिसिस भी करेंगे। बता दें कि आफताब का नार्को टेस्ट दिल्ली स्थित अंबेडकर अस्पताल में एक दिसंबर को किया गया है। इस टेस्ट में आरोपी ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है। इससे पहले आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है। नार्को टेस्ट में सामने आया है कि श्रद्धा ने आफताब को छोड़ने की धमकी दी थी, इसलिए उसे गुस्सा आया और आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी।  एफएसएल के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफी और नार्कों जांच के दौरान दिए गए उसके जवाबों का विश्लेषण किया जाएगा और पूनावाला को उसके द्वारा दिए गए जवाबों के बारे में बताया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नार्को जांच से पहले पूनावाला की रक्तचाप, नाड़ी की गति, शरीर का तापमान और दिल की धड़कन की जांच समेत अन्य सामान्य जांच की गई।  पुलिस भी हैरानआफताब ने नार्को टेस्ट के दौरान ऐसे सवालों के जवाब भी दिए जो अब तक पुलिस के सामने नहीं आए थे। नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से लगभग 25 से 30 सवाल पूछे गए थे जिसमें से आठ सवाल श्रद्धा की हत्या का कारण, हत्या में उपयोग हथियार आदि को लेकर सवाल पूछे गए थे। आफताब ने इस दौरान कई ऐसे सवालों का जवाब दिया है जिसे जानकर खुद पुलिस और मनोवैज्ञानिक भी परेशान हो गए है। ये है मामलाआपताब पूनावाला पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर फेंकता रहा। उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। 

read more
जेएनयू परिसर में इमारतों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे,  स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत में तोड़फोड़
National जेएनयू परिसर में इमारतों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत में तोड़फोड़

जेएनयू परिसर में इमारतों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत में तोड़फोड़ दिल्ली में जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर स्थित कई इमारतों को बृहस्पतिवार को ब्राह्मण विरोधी नारे लिखकर विरूपित किया गया। विद्यार्थियों ने दावा किया कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय विरोधी नारों के साथ विरुपित किए जाने के साथ ही स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत में तोड़फोड़ की गई। इस बीच, प्रशासन ने इस घटना की निंदा की। उसने कहा कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड ग्रीवेंस कमेटी से मामले की जांच कर कुलपति शांतिश्री डी पंडित को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। दीवारों पर लिखे नारों में से कुछ नारे हैं, ‘‘ब्राह्मण परिसर छोड़ो’’, ‘रक्तपात होगा’, ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’ और ‘ब्राह्मणों और बनिया, हम तुम्हारे पास बदला लेने आ रहे हैं।’ घटना के कुछ घंटे बाद प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि जेएनयू सबका है। बयान में कहा गया है, “कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री डी पंडित ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा दीवारों और कमरों को विरूपित किए जाने की घटना को गंभीरता से लिया है। प्रशासन परिसर में इन बहिष्कारवादी हरकतों की निंदा करता है।”

read more
Sidhu Moose Wala Murder | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया से पकड़ा गया
National Sidhu Moose Wala Murder | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया से पकड़ा गया

Sidhu Moose Wala Murder | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया से पकड़ा गया गायक से राजनेता बने  सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में एक बड़ी सफलता मिली है, कुछ टीवी रिपोर्टों के अनुसार हत्या का मुख्य आरोपी, कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमेरिकी आतंकवाद विरोधी कानून के तहत कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया।भारत की खुफिया एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से एक बड़ा इनपुट मिला है। हालांकि अभी तक इस मामले में कैलिफोर्निया सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन खुफिया विभाग रॉ, आईबी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब इंटेलिजेंस को ऐसे इनपुट जरूर मिले हैं कि गोल्डी बराड़ वहीं स्थित है और उसे हिरासत में लिया गया है। इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय निशानेबाजी में भाकर ने महिला 25 मीटर पिस्टल में जीता चार स्वर्ण

read more
गुजरात में गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आया मवेशी
National गुजरात में गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आया मवेशी

गुजरात में गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आया मवेशी गुजरात में उदवाड़ा और वापी रेलवे स्टेशन के बीच एक मवेशी बृहस्पतिवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में ट्रेन के अगले हिस्से में मामूली खरोंच आई है। दो महीने पहले परिचालन शुरू होने के बाद से इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी यह इस तरह की चौथी घटना है।

read more
हरियाणा में गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम नियम के मसौदे को मिली मंजूरी
National हरियाणा में गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम नियम के मसौदे को मिली मंजूरी

हरियाणा में गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम नियम के मसौदे को मिली मंजूरी हरियाणा कैबिनेट ने गैरकानूनी धर्मांतरण को लेकर इस साल की शुरुआत में बने कानून के मसौदे सहित कई प्रस्तावों को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह भी बताया कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से शुरू होगा। कैबिनेट ने विधायकों को 20,000 रुपये प्रति माह चालक भत्ता देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी और हरियाणा भूमि साझेदारी नीति-2022 पेश करने का फैसला किया। खट्टर ने कहा कि हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में चुने गए पंचों और सरपंचों को राज्य भर में तीन दिसंबर को होने वाली ग्राम सभा की बैठक में पहली बार ग्राम संरक्षक शपथ दिलाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना-2021’ के तहत विभिन्न विभागों में सेवारत प्रथम श्रेणी के अधिकारियों को ग्राम संरक्षक के रूप में नामित किया गया है।

read more
Gujarat Assembly Elections: पहले चरण में 60 प्रतिशत मतदान, कांग्रेस ने फर्जी मतदान का लगाया आरोप
National Gujarat Assembly Elections: पहले चरण में 60 प्रतिशत मतदान, कांग्रेस ने फर्जी मतदान का लगाया आरोप

Gujarat Assembly Elections: पहले चरण में 60 प्रतिशत मतदान, कांग्रेस ने फर्जी मतदान का लगाया आरोप गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 89 विधानसभा सीटों पर 60.

read more
Gujarat Election 2022: खत्म हुआ पहले चरण का रण, नर्मदा में सबसे अधिक और पोरबंदर में सबसे कम हुई वोटिंग
National Gujarat Election 2022: खत्म हुआ पहले चरण का रण, नर्मदा में सबसे अधिक और पोरबंदर में सबसे कम हुई वोटिंग

Gujarat Election 2022: खत्म हुआ पहले चरण का रण, नर्मदा में सबसे अधिक और पोरबंदर में सबसे कम हुई वोटिंग गुजरात में पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। चुनाव आयोग ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया है।  पहले चरण में शाम पांच बजे तक 59.

read more
‘हमारे नेताओं के बारे में बोलते हैं तो सुनने की हिम्मत रखें प्रधानमंत्री’, कांग्रेस का पलटवार
National ‘हमारे नेताओं के बारे में बोलते हैं तो सुनने की हिम्मत रखें प्रधानमंत्री’, कांग्रेस का पलटवार

‘हमारे नेताओं के बारे में बोलते हैं तो सुनने की हिम्मत रखें प्रधानमंत्री’, कांग्रेस का पलटवार नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब वह उसके नेताओं एवं बुजुर्गों के बारे में बोलते हैं, तो सुनने की भी हिम्मत रखनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी का कई बार अपमान कर चुके हैं और संसद के भीतर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी मजाक बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ‘रावण’ वाली टिप्पणी का उल्लेख करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के बीच उन्हें गाली देने की होड़ मची है। खरगे से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने मोदी के खिलाफ ‘औकात’ बता देने संबंधी टिप्पणी की थी।  इसे भी पढ़ें: हर बार मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेस को होता है नुकसान, फिर भी जबान क्यों नहीं संभालते नेता?

read more
PM मोदी की लोगों से अपील, आजादी के बाद की गलती न दोहराएं, गुजरात में भाजपा को जितायें
National PM मोदी की लोगों से अपील, आजादी के बाद की गलती न दोहराएं, गुजरात में भाजपा को जितायें

PM मोदी की लोगों से अपील, आजादी के बाद की गलती न दोहराएं, गुजरात में भाजपा को जितायें हिम्मतनगर (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के लंबे समय तक रहे शासन का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए गुजरात के लोगों से अपील की कि वे राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में बरकरार रखें और देश की स्वतंत्रता के बाद की गई ‘‘गलती’’ को नहीं दोहराएं। मोदी ने कहा कि भारत जब आज से 25 साल बाद स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, तो ऐसे में देश की मजबूत नींव रखने के लिए भाजपा की सरकार आवश्यक है। मोदी ने साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह चुनाव यहां सिर्फ पांच साल की सरकार बनाने के लिए नहीं है। देश ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि भारत आज से 25 साल बाद कहां होगा। यह चुनाव एक ऐसी सरकार बनाने के बारे में है जो अगले 25 वर्ष के लिए देश की नींव को मजबूत करे।’’  इसे भी पढ़ें: Kaun Banega Gujaratna Sardar: Gujarat में पहले चरण का मतदान सम्पन्न, PM मोदी का मेगा Road Show

read more
मनीष सिसोदिया का दावा, MCD Election में होगी आम आदमी पार्टी की भारी जीत
National मनीष सिसोदिया का दावा, MCD Election में होगी आम आदमी पार्टी की भारी जीत

मनीष सिसोदिया का दावा, MCD Election में होगी आम आदमी पार्टी की भारी जीत नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि आम आदमी पार्टी (आप) नगर निकाय चुनाव जीतती हैं तो कचरा स्थलों (लैंडफिल) को साफ करना, बाजारों का पुनर्विकास, अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करना एवं समय से वेतन का भुगतान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सिसोदिया ने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को मिनी पार्षदों का कानूनी दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे मोहल्ला सभा ​​के तौर पर काम करेंगे, जिस अवधारणा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित नगर निगमों ने स्वीकार नहीं किया था। सिसोदिया ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में भारी जीत हासिल करेगी और मतदाता भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कहीं भी मुकाबले में नहीं है और भाजपा के नेता वीडियो जारी करने और झूठे आरोप लगाने में लगे हुए हैं, लेकिन इस दुष्प्रचार अभियान से चार दिसंबर के चुनावों में मतदाता प्रभावित नहीं होंगे।  इसे भी पढ़ें: MCD Election में भाजपा ने झोंक दी है अपनी पूरी ताकत, अनुराग ठाकुर बोले- पहले से ज्यादा सीटें जीतेंगे

read more
जैकलीन की ठग सुकेश से पिंकी ईरानी ने कराई थी दोस्ती, अब पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा तीन दिन की पुलिस हिरासत में
National जैकलीन की ठग सुकेश से पिंकी ईरानी ने कराई थी दोस्ती, अब पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा तीन दिन की पुलिस हिरासत में

जैकलीन की ठग सुकेश से पिंकी ईरानी ने कराई थी दोस्ती, अब पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा तीन दिन की पुलिस हिरासत में नयी दिल्ली। जेल में रहते हुए 200 करोड़ की ठगी को अंजाम देने वाली ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े लोगों पर भी अब पुलिस की गाज गिर रही है। पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने अब आरोपी सुकेश की करीबी पिंकी ईरानी पर कार्रवाई की है।

read more
उपराष्ट्रपति धनखड़ नागालैंड में 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
National उपराष्ट्रपति धनखड़ नागालैंड में 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

उपराष्ट्रपति धनखड़ नागालैंड में 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव का करेंगे उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार की शाम नागालैंड में 23वें हॉर्नबिल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। कोहिमा से लगभग 12 किमी दूर किसामा के ‘नागा हेरिटेज विलेज’ में 1-10 दिसंबर तक वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। एक दिसंबर को नागालैंड का 60वां स्थापना दिवस भी है। इस आयोजन के लिए विभिन्न जनजातियों के नागा मोरंगों (पारंपरिक झोपड़ियों) के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। दोपहर में राज्य में पहुंचने पर धनखड़ राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वह शाम चार बजे महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति दिल्ली रवाना होने से पहले शुक्रवार सुबह कोहिमा युद्ध समाधि स्थल जाएंगे। भारत में फ्रांस के राजदूत, इमैनुएल लेनैन, दक्षिण एशिया के व्यापार आयुक्त और पश्चिमी भारत के लिए ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, एलन जेमेल और भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त, बैरी ओ फारेल एओ भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस बीच, पूर्वी नागालैंड के छह जिलों में सात प्रमुख जनजातियों के एक शीर्ष निकाय, पूर्वी नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) ने अलग राज्य फ्रंटियर नागालैंड की अपनी मांग को लेकर हॉर्नबिल महोत्सव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। ईएनपीओ के तहत छात्र और महिला निकायों ने मंगलवार को कहा कि उत्सव में पूर्वी नागालैंड की सात जनजातियों का कोई सांस्कृतिक प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ईस्टर्न नागा स्टूडेंट्स फेडरेशन (ईएनएसएफ) और ईस्टर्न नागालैंड वीमन ऑर्गनाइजेशन (ईएनडब्ल्यूओ) ने एक बयान में कहा, ‘‘किसी भी परिस्थिति में हॉर्नबिल फेस्टिवल के दौरान किसी भी व्यक्ति, समूह या संगठन और सरकारी एजेंसियों को पूर्वी नागालैंड की सात जनजातियों से संबंधित सांस्कृतिक वस्तुओं को प्रदर्शित नहीं करना चाहिए।’’ इस 10 दिवसीय उत्सव के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है, जिनमें नागा आदिवासी सांस्कृतिक प्रदर्शन, सभी पूर्वोत्तर राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, हॉर्नबिल संगीत समारोह, कोहिमा नाइट कार्निवल, ऑफ-रोड एडवेंचर, जुको वैली ट्रेकिंग, नागा स्वदेशी व्यंजन प्रतियोगिता, साहित्य आदि शामिल हैं।

read more
Prabhasakshi NewsRoom: Gujarat में Modi को 50 किलोमीटर लंबा रोड शो, बनेगा नया रिकॉर्ड
National Prabhasakshi NewsRoom: Gujarat में Modi को 50 किलोमीटर लंबा रोड शो, बनेगा नया रिकॉर्ड

Prabhasakshi NewsRoom: Gujarat में Modi को 50 किलोमीटर लंबा रोड शो, बनेगा नया रिकॉर्ड गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। पहले चरण में राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। पहले चरण में जिन नेताओं की चुनावी किस्मत दांव पर है, उनमें भारतीय जनता पार्टी के हर्ष सांघवी, पुरनेश मोदी, पुरुषोत्तम सोलंकी क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा बा जडेजा, कांग्रेस के ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी इसुदान गढ़वी उसकी गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और सात बार के विधायक और वयोवृद्ध आदिवासी नेता छोटू बसावा शामिल हैं।

read more
एक और साइबर अटैक, जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक
National एक और साइबर अटैक, जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक

एक और साइबर अटैक, जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक दिल्ली के एम्स अस्पताल में कुछ दिनों पूर्व साइबर अटैक किया गया था। इसके बाद अब केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया है। हैकर्स ने एक दिसंबर की सुबह केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को हैक किया है।  अब सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर एक्सपर्ट ने हैकिंग किए जाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। हैक होने के बाद ट्विटर अकाउंट से कई ट्विट्स किए गए जिसमें कई लोगों को भी टैग किया गया था। हालांकि कुछ समय के बाद इसे ठीक कर लिया गया है। हैकर्स ने हैक करने के बाद ट्विटर अकाउंट से ढ़ेरों ट्विट किए गए थे।  हैकर्स ने किया कई लोगों को टैगहैकर्स ने स्वच्छ भारत, केंद्र सराकर के कई मंत्रालयों को टैग किया था। हैकर्स ने पोस्ट किए गए ट्विट्स में कई फर्जी अकाउंट्स को भी टैग किया था। सुबह करीब आठ बजे के करीब ये ट्विट्स किए गए थे। जानकारी के मुताबिक इन ट्विट्स की संख्या लगभग 80 थी। दिल्ली एम्स का सर्वर हुआ था हैकहाल ही में 23 नवंबर को दिल्ली एम्स का सर्वर हैक हुआ था। ये अस्पताल काफी अहम है क्योंकि यहां राष्ट्रपति, पीएम, मंत्रियों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों का स्वास्थ्य डेटा रहता है। साइबर क्राइम एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN), दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि रैंसमवेयर हमले की जांच कर रहे हैं। 25 नवंबर को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) इकाई द्वारा जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया था। 

read more
गुजरात चुनाव: वंसदा से बीजेपी प्रत्याशी के साथ मारपीट, कांग्रेस समर्थकों पर हमले का आरोप
National गुजरात चुनाव: वंसदा से बीजेपी प्रत्याशी के साथ मारपीट, कांग्रेस समर्थकों पर हमले का आरोप

गुजरात चुनाव: वंसदा से बीजेपी प्रत्याशी के साथ मारपीट, कांग्रेस समर्थकों पर हमले का आरोप गुजरात में पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी नेता पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। इस हमले में नेता को  कई चोटें आयी हैं। वंसदा विधानसभा क्षेत्र से गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार पीयूष पटेल पर गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर हमला किया। पीयूष पटेल वंसदा के झारी गांव में थे, जब बदमाशों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की। हमले में उनके सिर में चोट लग गई। भाजपा ने कांग्रेस उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है। घटना की रिपोर्ट वंसदा थाने में की गई, जहां पीयूष पटेल के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की।

read more
Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट शुरू, सामने आएगा हत्या का सच
National Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट शुरू, सामने आएगा हत्या का सच

Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट शुरू, सामने आएगा हत्या का सच श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में शुरू हो चुका है। आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है। पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब अपना गुनाह कबूल कर चुका है। आफताब से संबंधित जांच के लिए एसआईटी का भी गठन हो चुका है।अंबेडकर अस्पताल में हो रहे नार्को टेस्ट के लिए सुबह दिल्ली पुलिस आफताब को तिहाड़ जेल से लेकर अंबेडकर अस्पताल पहुंची। यहां उसका नार्को टेस्ट हो रहा है। अंबेडकर अस्पताल के बाहर सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस के कई जवान तैनात किए गए है। अस्तपाल के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात है ताकि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान हुए हमले को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। बता दें कि नार्को टेस्ट से पहले आफताब का मेडिकल टेस्ट किया गया था। आफताब का नार्को सुबह 10 बजे शुरू हुआ था। पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान भी आफताब ने नॉर्मल व्यवहार किया था। इस टेस्ट में आफताब कबूल कर चुका है कि उसने श्रद्धा की हत्या की थी।  बता दें कि दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार आफताब का ये व्यवहार पुलिस को परेशान कर रहा है। पुलिस को इसलिए भी ऐसा लग रहा है कि शुरुआत में उसने मुंबई पुलिस को गुमराह किया था। लेकिन जैसे ही वो दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया तो सबकुछ तोते की तरह बोलने लगा। पुलिस फिर चलाएगी ऑपरेशनपुलिस अब आफताब के बयानों के आधार पर फिर से छतरपुर और गुरुग्राम के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी। पुलिस अब भी श्रद्धा के शव के टुकड़ों या अन्य सबूतों को बरामद करने में जुटी हुई है। पुलिस ने जांच को तेज करते हुए फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया है। अब तक ये सवाल हैं अनसुलझे- श्रद्धा का सिर कहां फेंका- श्रद्धा का शव का अन्य हिस्सा कहां है- श्रद्धा का मोबाइल अबतक लापता है- मर्डर के समय श्रद्धा के पहने कपड़े गायब हैं

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero