त्रिपुरा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हुए हमले में 2 घायल
National त्रिपुरा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हुए हमले में 2 घायल

त्रिपुरा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हुए हमले में 2 घायल त्रिपुरा में शुक्रवार को दो स्थानों पर कांग्रेस की राज्य स्तरीय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हुए हमले में तीन पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार की ओर मार्च कर रहे थे, जब उन पर पथराव किया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थक हैं। संतिर बाजार थाना प्रभारी अनुपम दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘युवकों के एक समूह ने अचानक रैली पर पथराव कर दिया, जिसमें तीन पुलिस कांस्टेबल सहित कई लोग घायल हो गए। इससे युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर, पुलिस ने युवकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। हो सकता है कि इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए हों।’’ उन्होंने कहा कि हमले में कांग्रेस के छह-सात समर्थक घायल हो गए, लेकिन यह संख्या बढ़ने की आशंका है।

read more
बलात्कार पीड़िताओं के भाई ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया
National बलात्कार पीड़िताओं के भाई ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया

बलात्कार पीड़िताओं के भाई ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले के निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में इसी वर्ष 14 सितंबर को सामूहिक बलात्कार के बाद निर्मम तरीके से मार दी गईं दो नाबालिग लड़कियों के भाई ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। भाई का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में दिए गये चेक बाउंस हो गये हैं। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में दोनों मृतक लड़कियों के भाई ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता वाई के शर्मा (उप्र कांग्रेस कमेटी की ओर से) और एक अन्य कांग्रेस नेता वीरेंद्र कुमार ने हत्या और बलात्कार के बाद आर्थिक सहायता के रूप में उन्हें क्रमशः 2 लाख रुपये और एक लाख रुपये के दो चेक सौंपे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि चेक जब बैंक में प्रस्तुत किया गया, तो जारीकर्ता के हस्ताक्षर बेमेल होने के कारण दोनों चेक बाउंस हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि खाते में अपर्याप्त धनराशि के कारण एक लाख रुपये का एक और चेक बाउंस हो गया। भाई ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

read more
ममता ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच परस्पर सम्मान होना चाहिए
National ममता ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच परस्पर सम्मान होना चाहिए

ममता ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच परस्पर सम्मान होना चाहिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच मतभेदों के बावजूद परस्पर सम्मान करने की जरूरत पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि देश में अभी असिहष्णुता का युग है। ममता ने संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर विधानसभा में यह आरोप भी लगाया कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार केंद्रीय एजेंसियों के जरिये देश चला रही है।उन्होंने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘देश में अभी राजनीतिक असहिष्णुता का युग है। संविधान के मुताबिक, लोगों के प्रतिनिधियों को जन कल्याण के लिए काम करना चाहिए। धर्म, समुदाय या जाति और ध्रुवीकरण के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। ’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन, हम क्या देख रहे हैं?

read more
मेयर के पत्र पर हुए विवाद की सीबीआई जांच के खिलाफ है केरल सरकार
National मेयर के पत्र पर हुए विवाद की सीबीआई जांच के खिलाफ है केरल सरकार

मेयर के पत्र पर हुए विवाद की सीबीआई जांच के खिलाफ है केरल सरकार तिरुवनंतपुरम नगर निगम की मेयर आर्या राजेन्द्रन द्वारा निगम में भर्ती के लिए पार्टी कैडरों की प्राथमिकता सूची के संबंध में लिखे गए कथित पत्र से उपजे विवाद की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करने वाली याचिका का केरल सरकार ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय में विरोध किया। राजेन्द्रन ने अदालत को बताया कि यह पत्र फर्जी है। सरकार ने अदालत को बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराध शाखा इसकी जांच कर रही है। सरकार ने कहा कि चूंकि मामला दर्ज हो गया है ऐसे में मौजूदा याचिका अनावश्यक है। गौरतलब है कि केरल उच्च न्यायालय ने विवाद पैदा करने वाले इस पत्र की जांच सीबीआई से कराने या इसकी न्यायिक जांच कराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर नोटिस जारी करके राज्य की एलडीएफ सरकार और मेयर से जवाब मांगा था। याचिका दायर करने वाले जी.

read more
मौसेरे भाई की हत्या कर शव कार में लेकर घूम रहे युवक सहित छह लोग गिरफ्तार
National मौसेरे भाई की हत्या कर शव कार में लेकर घूम रहे युवक सहित छह लोग गिरफ्तार

मौसेरे भाई की हत्या कर शव कार में लेकर घूम रहे युवक सहित छह लोग गिरफ्तार राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 22 वर्षीय युवक की उसके मौसेरे भाई ने उसके पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को कार में रखकर ले जाने के दौरान पकडे गये। थानाधिकारी ब्रजेश कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दौसा के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान एक कार को रोका गया और जांच में सवाईमाधोपुर के ताजपुरा निवासी युवक वेदप्रकाश मीणा (22) का शव मिलने पर कार में सवार आरोपी मौसेरे भाई किस्मत मीणा (23) और उसके पांच अन्य साथियों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि चूंकि मामला सवाई माधोपुर के बामनवास थाना क्षेत्र से जुडा था इसलिये दौसा पुलिस ने सभी आरोपियों को सवाई माधोपुर के बामनवास थाने को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक वेदप्रकाश मीणा और आरोपी किस्मत मीणा मौसेरे भाई है। उन्होंने बताया कि मृतक वेदप्रकाश मीणा (22) के परिजनों की ओर से आरोपी किस्मत मीणा (23) और उसके अन्य साथियों अफरीद, दीपक, विकास, मनीष, और अशोक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक की आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

read more
रामदेव ने कहा कि केवल अभाविप में ही यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता है कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे
National रामदेव ने कहा कि केवल अभाविप में ही यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता है कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे

रामदेव ने कहा कि केवल अभाविप में ही यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता है कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे योग गुरु रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) को यह महान जिम्मेदारी लेनी होगी कि सभी क्षेत्रों में हर प्रकार से भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे, क्योंकि यह क्षमता केवल अभाविप के कार्यकर्ता ही रखते हैं। जयपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव ने यह बात कही। उन्होंने यह क्षमता केवल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ही रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा श्री कृष्ण से हम भारतवासियों का खून का रिश्ता है, हम ऋषि मुनियों, ज्ञानी, विद्वान जनों और महान पराक्रमी जनों की संतान हैं, यह विद्यार्थी परिषद का भारत बोध है।’’ उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ के कार्य को करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाना होगा और यह आप युवा शक्ति ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन्दगी में आपको कुछ बड़ा काम करना है तो वो शौर्य, वीरता और पराक्रम से होता है और इसके आप धनी हैं.

read more
विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में बनर्जी से शुभेंदु ने की शिष्टचार भेंट
National विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में बनर्जी से शुभेंदु ने की शिष्टचार भेंट

विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में बनर्जी से शुभेंदु ने की शिष्टचार भेंट पश्चिम बंगाल में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच शुक्रवार को ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ हुई। विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के कक्ष में हुई इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलबाजियां शुरू हो गयी हैं। बाद में सदन में संविधान दिवस पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक समय उन्हें (शुभेंदु को) भाई की तरह मानती थीं। दोनों के बीच 2020 के अंत से ही अनबन शुरू हो गयी थी, जब अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से नाता तोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था तथा विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम में टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी को हराया था। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब अधिकारी ने शिकायत की कि उनका नाम विधानसभा में संविधान दिवस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में शामिल नहीं किया गया है। भाजपा नेता ने यह भी कहा था कि वह कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।

read more
एक बार फिर जेवर ने 22 अफ्रीकी देशों के छात्र-छात्राओं व प्रतिनिधियों को अपनी तरफ किया आकर्षित
National एक बार फिर जेवर ने 22 अफ्रीकी देशों के छात्र-छात्राओं व प्रतिनिधियों को अपनी तरफ किया आकर्षित

एक बार फिर जेवर ने 22 अफ्रीकी देशों के छात्र-छात्राओं व प्रतिनिधियों को अपनी तरफ किया आकर्षित यूनेस्को-इंडिया-अफ्रीका हैकथॉन 2022 के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  भारत के मा0 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के साथ उत्तर प्रदेश की मा0 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में 22 अफ्रीकी देशों एवं भारतीय छात्र छात्राओं को मिलाकर 20 विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजने के लिए 100 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें आज 20 विजेता टीमों को माननीय उपराष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कार के रूप में 3-3 लाख रुपये के चेक वितरित किए गये। 

read more
पुष्कर धामी का राहुल पर तंज, कहा- दाढ़ी बढ़ा लेने से कोई भी मोदी नहीं बन जाता
National पुष्कर धामी का राहुल पर तंज, कहा- दाढ़ी बढ़ा लेने से कोई भी मोदी नहीं बन जाता

पुष्कर धामी का राहुल पर तंज, कहा- दाढ़ी बढ़ा लेने से कोई भी मोदी नहीं बन जाता नयी दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि दाढ़ी बढ़ा लेने से कोई भी (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी नहीं बन जाता है, इसके लिए तप और त्याग की भी जरूरत होती है। धामी ने राहुल गांधी की अगुवाई में जारी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ को एक ‘‘खोखली यात्रा’’ भी बताया। गौरतलब है कि राहुल गांधी की बढ़ी हुई दाढ़ी की इन दिनों खासी चर्चा हो रही है। हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उनके इस लुक को लेकर कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का चेहरा ‘‘सद्दाम हुसैन जैसा दिखाई नहीं देना चाहिए।’’  इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा क्षत्रपों की शक्ति का प्रदर्शन बन गई है

read more
महिलाओं के विरूद्ध हिंसा को धर्म के आईने से नहीं देखा जाना चाहिए: गिरिराज सिंह
National महिलाओं के विरूद्ध हिंसा को धर्म के आईने से नहीं देखा जाना चाहिए: गिरिराज सिंह

महिलाओं के विरूद्ध हिंसा को धर्म के आईने से नहीं देखा जाना चाहिए: गिरिराज सिंह नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं के विरूद्ध हिंसा को धर्म के आईने से नहीं देखा जानर चाहिए तथा किसी पूर्वाग्रह के बिना सभी को ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करनी चाहिए। लिंग आधारित भेदभाव के विरूद्ध एक महीने तक चलने वाले राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत पर केंद्रित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्राय: महिलाएं हिंसा के विरूद्ध अपनी आवाज नहीं उठाती हैं और पीड़िता होने के बावजूद भी वे मौन रहती हैं क्योंकि उन्हें यह डर रहता है कि लोग उनके बारे में क्या सोंचेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ आज लोग टेलीविजन की दुनिया में (कई विषयों पर) चर्चा करते हैं। लेकिन यह भारत की राजसत्ता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि बेटियों के दर्द का उनके धर्म के आधार पर आकलन किया जाता है।’’ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘ आज मैं देख रहा हूं कि कुछ महिलाएं (लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध) आवाज उठाती हैं जबकि अन्य इस पर नहीं बोलती हैं क्योंकि लोग इन दीदियों के धर्म के आधार पर (उनकी पीड़ा पर) राजनीतिक टिप्पणियां करते हैं।’’  इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: गिरिराज सिंह बोले- लाखों श्रद्धा की शहादत हो चुकी है, हमें सचेत होने की जरूरत है

read more
MCD Elections: सत्येंद्र जैन के बहाने नड्डा का AAP पर तंज, केजरीवाल ने तो जेल में भी मसाज का इंतजाम कर दिया
National MCD Elections: सत्येंद्र जैन के बहाने नड्डा का AAP पर तंज, केजरीवाल ने तो जेल में भी मसाज का इंतजाम कर दिया

MCD Elections: सत्येंद्र जैन के बहाने नड्डा का AAP पर तंज, केजरीवाल ने तो जेल में भी मसाज का इंतजाम कर दिया दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया। पश्चिमी पटेल नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने जबरदस्त तरीके से एमसीडी में भाजपा के कार्यों की सराहना की और अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधा। अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपने पार्षदों, सफाईकर्मियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों की सेवा के साथ अपने आप को जोड़े रखा। उन्होंने कहा कि कोरोना में लॉकडाउन के दौरान भी हमारे सफाई कर्मियों ने अपने कार्यों में कोई कमी नहीं की। एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होनी है जबकि नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे।  इसे भी पढ़ें: Delhi MCD Election: बीजेपी ने जारी किा 12 सूत्रीय संकल्प पत्र, 5 रुपये में भोजन की सुविधा, युवाओं को मिलेंगे एक लाख स्वरोजगार के अवसर

read more
गुजरात चुनाव: वाघोडिया में भाजपा के वोटों में सेंध लगा सकते हैं बागी
National गुजरात चुनाव: वाघोडिया में भाजपा के वोटों में सेंध लगा सकते हैं बागी

गुजरात चुनाव: वाघोडिया में भाजपा के वोटों में सेंध लगा सकते हैं बागी वाघोडिया (गुजरात)। गुजरात की वाघोडिया सीट पर भाजपा के दो बागी उसके वोटों में सेंध लगा सकते हैं। दोनों बागियों ने दावा किया है कि अगर वह जीते तो पार्टी का समर्थन करेंगे। निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे बागियों के इस दावे के बीच सत्तारूढ़ दल के आधिकारिक उम्मीदवार के लिए जीत की राह आसान नजर नहीं आ रही है। छह बार के भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव के बागी होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने से भाजपा उम्मीदवार अश्विन पटेल के लिए राह मुश्किल हो गई है। श्रीवास्तव की जगह भाजपा के वडोदरा जिले के अध्यक्ष अश्विन पटेल को टिकट दिया गया है। श्रीवास्तव के साथ ही भाजपा नेता रहे धर्मेंद्र सिंह वाघेला के बागी होकर चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। श्रीवास्तव और वाघेला दोनों ही उम्मीदवारों की छवि ‘‘दंबग और बाहुबली’’ नेता की है। हालांकि, भाजपा ने अपने आधिकारिक उम्मीदवार पटेल के पीछे अपनी पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन वोट बंटवारे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अपेक्षाकृत साधारण पृष्ठभूमि वाले पटेल को बहुकोणीय मुकाबले में पार्टी के दो बागियों के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।

read more
गुजरात चुनाव के पहले चरण में 211 उम्मीदवार ‘करोड़पति'
National गुजरात चुनाव के पहले चरण में 211 उम्मीदवार ‘करोड़पति'

गुजरात चुनाव के पहले चरण में 211 उम्मीदवार ‘करोड़पति' अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर उतरे 788 उम्मीदवारों में से 211 ‘करोड़पति’ हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ऐसे 79 उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से 27 प्रतिशत की संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।

read more
Constitution Day 2022: संविधान की वो बातें जो आपको पता होनी चाहिए, जानें इससे जुड़े 10 रोचक तथ्य
National Constitution Day 2022: संविधान की वो बातें जो आपको पता होनी चाहिए, जानें इससे जुड़े 10 रोचक तथ्य

Constitution Day 2022: संविधान की वो बातें जो आपको पता होनी चाहिए, जानें इससे जुड़े 10 रोचक तथ्य हम छोटे थे तो मजाक में आपस में सवाल पूछते थे, इस साल 26 जनवरी कौन सी तारीख को पड़ रही है?

read more
Republic Day 2023: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी को  मुख्य अतिथि के रूप में किया गया आमंत्रित
National Republic Day 2023: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी को मुख्य अतिथि के रूप में किया गया आमंत्रित

Republic Day 2023: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी को मुख्य अतिथि के रूप में किया गया आमंत्रित भारत ने 2023 में गणतंत्र दिवस के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को आमंत्रित किया है। भारत का ये कदम जो अरब दुनिया पर उसकी विशेष निगाह को दर्शाने के लिए काफी है। औपचारिक निमंत्रण तब दिया गया था जब 16 अक्टूबर को मिस्र की आधिकारिक यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने काहिरा में सिसी से मुलाकात की थी। मिस्र 2023 में भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नौ अतिथि देशों में शामिल है। इस साल दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों की अपनी 75वीं वर्षगांठ भी मनाई है।इसे भी पढ़ें: सौर पैनल के बेहतर रखरखाव के लिए सेल्फ-क्लीनिंक कोटिंग प्रौद्योगिकी26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण देश के करीबी सहयोगियों और साझेदारों के लिए आरक्षित एक सांकेतिक सम्मान है। 2021 और 2022 में समारोह में कोई मुख्य अतिथि नहीं था, मुख्यतः कोविड -19 महामारी के कारण हुए व्यवधानों के कारण। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो 2020 समारोह में भाग लेने वाले अंतिम मुख्य अतिथि थे। पिछले महीने सिसी के साथ अपनी बैठक के बाद जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने पीएम मोदी की हार्दिक बधाई दी और एक व्यक्तिगत संदेश दिया"

read more
शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात के बाद बोलीं ममता, मैंने जिस शख्स को अपने भाई की तरह माना…
National शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात के बाद बोलीं ममता, मैंने जिस शख्स को अपने भाई की तरह माना…

शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात के बाद बोलीं ममता, मैंने जिस शख्स को अपने भाई की तरह माना… पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की। ममता के पूर्व सहयोगी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी और 2021 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसारबनर्जी ने अधिकारी को राज्य विधानसभा में अपने कक्ष में आमंत्रित किया। विधायक अग्निमित्र पॉल, अशोक कुमार लाहिड़ी और मनोज तिग्गा इस दौरान अधिकारी के साथ थे।इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी से मिले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, चर्चाओं का दौर शुरू, लगातार साधते रहे हैं निशानाबैठक के बाद बनर्जी ने कहा कि जिस व्यक्ति को मैंने अपना छोटा भाई माना, वह आज कह रहा है कि बंगाल में सरकार 'पार्टी की' बन गई है और अगर मैं कहूं कि केंद्र की सरकार एजेंसी बन गई है तो क्या होगा?

read more
महुधा की रैली में बोले अमित शाह, कांग्रेस ने हिंसा करने वालों का किया समर्थन, बीजेपी ने 2002 के बाद की शांति स्थापित
National महुधा की रैली में बोले अमित शाह, कांग्रेस ने हिंसा करने वालों का किया समर्थन, बीजेपी ने 2002 के बाद की शांति स्थापित

महुधा की रैली में बोले अमित शाह, कांग्रेस ने हिंसा करने वालों का किया समर्थन, बीजेपी ने 2002 के बाद की शांति स्थापित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्व पहले गुजरात में हिंसा में शामिल थे क्योंकि कांग्रेस ने उनका समर्थन किया था। लेकिन 2002 में अपराधियों को "

read more
सलमान खुर्शीद ने बच्चों को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जाने पर निर्वाचन आयोग से की मुलाकात, कहा- प्रधानमंत्री खुद इसमे शामिल हैं
National सलमान खुर्शीद ने बच्चों को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जाने पर निर्वाचन आयोग से की मुलाकात, कहा- प्रधानमंत्री खुद इसमे शामिल हैं

सलमान खुर्शीद ने बच्चों को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जाने पर निर्वाचन आयोग से की मुलाकात, कहा- प्रधानमंत्री खुद इसमे शामिल हैं गुजरात में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में तमाम दलों की ओर से जोर-आजमाइश जारी है। एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक छोटी बच्ची प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी का प्रचार करते नजर आ रही थी। वीडियो में बच्ची गुजराती भाषा में बीजेपी का समर्थन कर रही थी। अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद ने निर्वाचन सदन में भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा कि बच्चों को चुनाव प्रचार में लाया जा रहा है, उनका शोषण हो रहा है। 

read more
भाजपा में शामिल होने पर बोले शशिधर रेड्डी, TRS के खिलाफ लड़ाई की स्थिति में नहीं है कांग्रेस
National भाजपा में शामिल होने पर बोले शशिधर रेड्डी, TRS के खिलाफ लड़ाई की स्थिति में नहीं है कांग्रेस

भाजपा में शामिल होने पर बोले शशिधर रेड्डी, TRS के खिलाफ लड़ाई की स्थिति में नहीं है कांग्रेस भाजपा में शामिल होने के बाद एम शशिधर रेड्डी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि तेलंगाना में कांग्रेस टीआरएस के साथ लड़ाई की स्थिति में नहीं थी। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि भारी मन से मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। अपने बयान में एम शशिधर रेड्डी ने कहा कि मैंने 3 दिन पहले बहुत भारी मन से कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 2014 में तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा दिया गया, लेकिन तेलंगाना की कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ लड़ने में विफल रही है। सरकार झूठे वादे कर रही है।  इसे भी पढ़ें: आबकारी नीति मामला: सीएम केजरीवाल बोले- CBI की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं, केस फर्जी

read more
G20 की अध्यक्षता पर सभी दलों को जानकारी देगी सरकार, 5 दिसंबर को बुलाई बड़ी बैठक
National G20 की अध्यक्षता पर सभी दलों को जानकारी देगी सरकार, 5 दिसंबर को बुलाई बड़ी बैठक

G20 की अध्यक्षता पर सभी दलों को जानकारी देगी सरकार, 5 दिसंबर को बुलाई बड़ी बैठक भारत अगले महीने जी20 की अध्यक्षता करने वाला है। सरकार ने 5 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि यह बैठक 5 दिसंबर को शाम 5 बजे होने जा रही है, जिस दौरान सरकार राजनीतिक दलों को जी20 की अध्यक्षता संभालने वाले भारत के बारे में जानकारी देगी। इस विशेष बैठक में शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है।इसे भी पढ़ें: ऐसे कीजिए पापड़ का बिजनेस, होगी अच्छी खासी कमाईसूत्रों ने आगे बताया कि सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस बैठक में शामिल होंगे.

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero