पंचायत चुनाव में हरियाणा के चार जिलों में 74 फीसदी मतदान हुआ
National पंचायत चुनाव में हरियाणा के चार जिलों में 74 फीसदी मतदान हुआ

पंचायत चुनाव में हरियाणा के चार जिलों में 74 फीसदी मतदान हुआ हरियाणा के चार जिलों में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे संपन्न हुआ।उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान अधिकारियों द्वारा रात साढ़े 10 बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मतदानप्रतिशत 74 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि यह एक अस्थायी आंकड़ा है, क्योंकि आंकड़े अब भी संकलित किए जा रहे हैं। फतेहाबाद में सबसे ज्यादा 77.

read more
भाजपा के अयोग्य घोषित पूर्व विधायक विक्रम सैनी की अपील पर फैसला सुरक्षित
National भाजपा के अयोग्य घोषित पूर्व विधायक विक्रम सैनी की अपील पर फैसला सुरक्षित

भाजपा के अयोग्य घोषित पूर्व विधायक विक्रम सैनी की अपील पर फैसला सुरक्षित इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भाजपा के अयोग्य घोषित पूर्व विधायक विक्रम सैनी की अपील पर मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सैनी ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगा मामले में अपनी दोषसिद्धि को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति समित गोपाल ने सैनी के वकील और राज्य सरकार के वकील की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान सैनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आईके चतुर्वेदी और उनके सहयोगी आदित्य उपाध्याय ने अपनी दलील में कहा कि उनके मुवक्किल को राजनीतिक बदले की भावना से इस मामले में फंसाया गया है क्योंकि जब 2013 में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ था, उस समय विरोधी पार्टी की सरकार थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इसमें किसी के घायल होने का मामला नहीं है और ना ही कोई सरकारी गवाह मौजूद है। अपीलकर्ता की ओर से यह दलील भी दी गई कि दोषसिद्धि के परिणाम स्वरूप विक्रम सैनी को विधायक पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया और उनकी विधानसभा सीट- खतौली रिक्त हो गई है। इसके अलावा, जनप्रतिनिधि कानून की धारा-8 के मुताबिक, वह छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते क्योंकि उन्हें अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया है। इसलिए, न्यायहित में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाई जानी चाहिए। खतौली विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, राज्य सरकार के वकील ने दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका का विरोध किया। इससे पूर्व, 18 नवंबर को उच्च न्यायालय ने इस मामले में निचली अदालत द्वारा सैनी को सुनाई गई सजा निलंबित कर दी थी और साथ ही उसे जमानत भी दे दी थी।

read more
भारत जोड़ो यात्रा  में 23 नवंबर से चार दिनों के लिए शामिल होंगी प्रियंका
National भारत जोड़ो यात्रा में 23 नवंबर से चार दिनों के लिए शामिल होंगी प्रियंका

भारत जोड़ो यात्रा में 23 नवंबर से चार दिनों के लिए शामिल होंगी प्रियंका कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा बुधवार से मध्य प्रदेश में चार दिनों के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी। यह जानकारी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कांग्रेस नेता एवं प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी कर रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस यात्रा में शामिल होंगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि यात्रा बुधवार को सुबह बुरहानपुर जिले से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी यात्रा में शामिल होने के लिए कल शाम पहुंचेंगी।’’

read more
मप्र : भोपाल एवं ग्वालियर में रोजगार मेलों 415 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र
National मप्र : भोपाल एवं ग्वालियर में रोजगार मेलों 415 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र

मप्र : भोपाल एवं ग्वालियर में रोजगार मेलों 415 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रमश: भोपाल एवं ग्वालियर में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों की नौकरियों के लिए नये भर्ती हुए 415 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। तोमर ने भोपाल में स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अकादमी में आयोजित रोजगार मेला में 212 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि सिंधिया ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी, टेकनपुर में आयोजित रोजगार मेले में 203 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए।

read more
योगी ने कहा कि परिवारवादियों और जातिवादियों को एक और मौका न दें
National योगी ने कहा कि परिवारवादियों और जातिवादियों को एक और मौका न दें

योगी ने कहा कि परिवारवादियों और जातिवादियों को एक और मौका न दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर परिवारवाद और जातिवाद के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि अगर भविष्य में इन दलों को मौका मिला तो भी दंगाइयों और अपराधियों को अनुकूल माहौल देने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बटन दबाकर 878 करोड़ की 755 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। साथ ही कांवड़ यात्रा के कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। आदित्यनाथ ने कहा कि एक विचारधारा की सरकार से तेजी से विकास होता है। आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। स्थानीय स्तर पर भी समान विचारधारा के बोर्ड गठित होते हैं तो विकास बुलेट ट्रेन की रफ्तार से होता है, इस गति के लिए आपका आशीर्वाद भाजपा को चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा जो लोग परिवारवाद, जातिवाद के नाम पर सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करते थे। माफिया के शागिर्द बनकर जिन्होंने जनता को तबाह किया, यदि उन्हें अवसर मिलेगा तो वे दंगाइयों, माफिया, अपराधियों को माहौल देने का कुत्सित प्रयास करेंगे पर हमें उन्हें यह अवसर नहीं देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में पेशेवर माफिया संगठित अपराध करते थे और आमजन, व्यापारी, उद्यमी को परेशान कर गुंडा टैक्स मांगते थे। बहन-बेटियां असुरक्षित महसूस करती थीं। उन्होंने कहा कि साल 2017 में भाजपा सत्ता में आई उसे अच्छे परिणाम सामने हैं। सरकार की नीतियां बढ़ीं और अपराधी प्रदेश छोड़कर पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां से पहले उद्यमी व व्यापारी पलायन करते थे, वह यहां आकर निवेश कर युवाओं को नौकरी व रोजगार दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रदेश पहले बीमारू था, आज वह दूसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होकर नई तस्वीर प्रस्तुत करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले गाजियाबाद प्रदेश के सबसे गंदे शहरों में शामिल किया जाता था, लेकिन भाजपा के शासन में यह जिला नित नए प्रतिमान गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश का पहला 12 लेन का एक्सप्रेस लेन हाइवे गाजियाबाद को जोड़ते हुए बढ़ रहा है, देश की पहली रैपिड रेल अगले वर्ष प्रारंभ होगी, जो गाजियाबाद से होकर जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रबुद्धजन समाज के ओपिनियन मेकर हैं। प्रदेश के बारे में धारणा बदलने में इस वर्ग ने योगदान दिया है। प्रदेश निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में बढ़ सके। उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना सकें, इसके लिए प्रबुद्धजन का योगदान चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी व चेक प्रदान किये।

read more
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार में हर महीने करीब 16 लाख नौकरियां सृजित हो रही हैं
National रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार में हर महीने करीब 16 लाख नौकरियां सृजित हो रही हैं

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार में हर महीने करीब 16 लाख नौकरियां सृजित हो रही हैं  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र सरकार में हर महीने लगभग 16 लाख रोजगार पैदा हो रहे हैं। वैष्णव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा अजमेर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। आधिकारिक बयान के अनुसार वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि इस सरकार में हर महीने लगभग 16 लाख रोजगार पैदा हो रहे हैं और पारदर्शिता मोदी सरकार की कुंजी है। उन्होंने कहा, ‘पूरे विश्व में आर्थिक संकट की स्थिति में भी भारत संभावनाओं से भरे एक ऊर्जा स्रोत के रूप में उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से आज हर वर्ग की ज़िंदगी आसान हुई है। युवाओं से राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम का मंत्र अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में उन्हीं लोगों ने विजय प्राप्त की जिन्होंने हमेशा अपने कर्तव्य में राष्ट्र को प्रथम रखा। यहां युवाओं के सामने आने वाली संशय सहित अन्य चुनौतियों का जिक्र करते हुए वैष्णव ने कहा कि ‘ वे एक चीज, केवल एक मंत्र याद रखेंगे तो कभी मन में कोई संशय नहीं होगा। वह मंत्र है राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम। ’ उन्होंने कहा कि जीवन के विभिन्न हिस्सों से इसके कई उदाहरण लिए जा सकते हैं, लेकिन वही लोग आगे गए, उन्हीं लोगों ने संतुष्टि और विजय प्राप्त की जिन्होंने हमेशा अपने कर्तव्य में राष्ट्र को प्रथम रखा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत आज 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान करने के कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल शुरू किया जो सभी नवनियुक्त व्‍यक्तियों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।

read more
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार डिफॉल्टर किसानों की ब्याज राशि की प्रतिपूर्ति करेगी
National शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार डिफॉल्टर किसानों की ब्याज राशि की प्रतिपूर्ति करेगी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार डिफॉल्टर किसानों की ब्याज राशि की प्रतिपूर्ति करेगी नवंबर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ऐसे डिफाल्टर किसानों की ब्याज राशि की प्रतिपूर्ति करेगी, जिन्होंने राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए किसानों की कर्ज माफी के वादे के भरोसे अपना ऋण नहीं चुकाया है। हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि चौहान को कृषि ऋण पर ब्याज नहीं, बल्कि ऋण माफ करना चाहिए। चौहान ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय के मैदान से किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में एक सरकार (कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार 17 दिसंबर 2018 से 20 मार्च 2020 के) बीच में 15 महीने के लिए कई वादे करके आयी थी, जो पूरे नहीं हुए। इसलिए कई किसान डिफाल्टर हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि जो किसान (कांग्रेस की) कर्ज माफी की घोषणा के कारण डिफाल्टर हो गए थे, उनके ऋण का ब्याज हम माफ करेंगे, मतलब हम भरेंगे ताकि किसान को दिक्कत ना हो।’’ चौहान ने कहा, ‘‘राज्य सरकार डिफाल्टर किसानों की ब्याज राशि की प्रतिपूर्ति करेगी।’’ इसके अलावा, उन्होंने कहा कि किसान की सहमति के बिना उसकी जमीन नहीं ली जाएगी। उन्होंने वादा किया कि किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन का अधिग्रहण होगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.

read more
मध्यप्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में परिवार समेत शामिल होंगी प्रियंका गांधी वाद्रा
National मध्यप्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में परिवार समेत शामिल होंगी प्रियंका गांधी वाद्रा

मध्यप्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में परिवार समेत शामिल होंगी प्रियंका गांधी वाद्रा बुरहानपुर (मध्य प्रदेश)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले बुरहानपुर जिले से मध्यप्रदेश में बुधवार सुबह प्रवेश करेगी। अगले विधानसभा चुनावों से साल भर पहले सूबे से गुजर रही इस यात्रा के लिए कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के बागी विधायकों के पालाबदल से मार्च 2020 में प्रदेश में कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार गिर गई थी। यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश की पूर्व संध्या पर कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी की उत्तर प्रदेश से जुड़े मामलों की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी अपने पूरे परिवार समेत पहली बार पदयात्रा में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि वाद्रा बुरहानपुर से इंदौर के रास्ते में 24 और 25 नवंबर को यात्रा में शामिल होंगी।  इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने राहुल गांधी को बताई राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख, कहा- अयोध्या का टिकट बुक कर लीजिए

read more
सामुदायिक रेडियो अल्फाज़-ए-मेवात पर नई रेडियो श्रृंखला टीबी चैलेंज: टीबी हारेगा, देश जीतेगा का आगाज
National सामुदायिक रेडियो अल्फाज़-ए-मेवात पर नई रेडियो श्रृंखला टीबी चैलेंज: टीबी हारेगा, देश जीतेगा का आगाज

सामुदायिक रेडियो अल्फाज़-ए-मेवात पर नई रेडियो श्रृंखला टीबी चैलेंज: टीबी हारेगा, देश जीतेगा का आगाज भारत सहित अन्य देश अपने-अपने स्तर पर टीबी की बीमारी को खत्म करने के प्रयास कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2030 तक विश्व से टीबी को पूर्ण रूप से खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं, भारत ने वर्ष 2025 तक टीबी को पूर्ण रूप से खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसको पूरा करने लिए टीबी रोग के प्रति जागरूकता  होने के साथ समय पर टीबी का इलाज करवाने की ज़रूरत है।इसी दिशा में सामुदायिक रेडियो अल्फाज़-ए-मेवात एफ एम 107.

read more
ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शुमार हुआ #VisionaryYogi, लोगों ने यूपी के लिए योगी के प्रयासों को सराहा
National ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शुमार हुआ #VisionaryYogi, लोगों ने यूपी के लिए योगी के प्रयासों को सराहा

ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शुमार हुआ #VisionaryYogi, लोगों ने यूपी के लिए योगी के प्रयासों को सराहा लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जब नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के कर्टेन रेजर समारोह में लोगो, टैगलाइन और पोर्टल का शुभारंभ कर रहे थे तब सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर हैशटैग विजनरी योगी (#VisionaryYogi) टॉप पर ट्रेंड कर रहा था। दोपहर 1 बजे तक ट्विटर पर करीब 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इस हैशटैग के जरिए ट्वीट किया। #VisionaryYogi का प्रयोग करते हुए ट्विटर यूजर्स ने मुख्यमंत्री योगी के उस विजन की तारीफ की, जिसके तहत उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है।  इसे भी पढ़ें: Global Investor Summit: वन ट्रिलियन इकॉनमी लक्ष्य, निवेशकों के लिए पोर्टल लांच, CM योगी बोले- ग्रोथ इंजिन के रूप में अपनी भूमिका निभाएगा UP

read more
समाजवादी नेता आजम खान को मिली बड़ी राहत, हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने मंजूर की जमानत
National समाजवादी नेता आजम खान को मिली बड़ी राहत, हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने मंजूर की जमानत

समाजवादी नेता आजम खान को मिली बड़ी राहत, हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने मंजूर की जमानत समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। आजम खान के वकील जुबैर अहमद खान ने कहा कि रामपुर की स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जमानत पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि अब वे जमानत पर रहेंगे। उन्हे रिहा कर दिया गया है। खान को नियमित यानी पक्की जमानत मिली है। बता दें कि अबतक आजम खान अंतरिम जमानत पर थे। जानकारी के मुताबिक अब इस केस की सुनवाई 2 दिसंबर को होगी। इसे भी पढ़ें: क्या आजम खान के घर में भाजपा लगा पाएगी सेंध, आकाश सक्सेना पर भगवा पार्टी को इतना भरोसा क्यों?

read more
अमित शाह ने राहुल गांधी को बताई राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख, कहा- अयोध्या का टिकट बुक कर लीजिए
National अमित शाह ने राहुल गांधी को बताई राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख, कहा- अयोध्या का टिकट बुक कर लीजिए

अमित शाह ने राहुल गांधी को बताई राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख, कहा- अयोध्या का टिकट बुक कर लीजिए गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कई जनसभाओं में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना। साधा साथ ही साथ गृह मंत्री ने कांग्रेस पर सरदार पटेल के अपमान का भी आरोप लगाया। गुजरात में अमित शाह की ओर से आज तीन से चार जनसभाओं को संबोधित किया गया। इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि राहुल बाबा अयोध्या का टिकट बुक करवा लीजिए क्योंकि 1 जनवरी 2024 को वहां भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। दरअसल, भाजपा लगातार हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहती हैं। भाजपा का दावा है कि राम मंदिर का कांग्रेस में विरोध किया था। यही कारण है कि अमित शाह ने आज एक बार फिर से राहुल गांधी पर इसको लेकर निशाना साधा है।  इसे भी पढ़ें: Gujarat में केजरीवाल बोले, बदलाव की चल रही जबरदस्त आंधी, भाजपा का डबल इंजन काम नहीं करता

read more
किसानों को फसल बीमा मुआवजा दिलाने के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस पार्टी: नाना पटोले
National किसानों को फसल बीमा मुआवजा दिलाने के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस पार्टी: नाना पटोले

किसानों को फसल बीमा मुआवजा दिलाने के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस पार्टी: नाना पटोले राज्य में किसान बड़े संकट से गुजर रहे हैं। भारी बारिश और बाढ़ के कारण खरीफ की पूरी फसल बर्बाद हो गई है। राज्य के किसानों ने अपने फसल बीमा प्रीमियम का भुगतान कर दिया है, लेकिन अभी तक उन्हें न तो फसल बीमा कंपनियों से कोई मुआवजा मिला है और न ही राज्य सरकार की ओर से कोई सहायता प्राप्त हुई है ।यह खुलासा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने किया है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों द्वारा मोदी सरकार के आशीर्वाद से किसानों को सरेआम लूटा जा रहा है।पटोले ने ऐलान किया है कि कांग्रेस पार्टी इस गोरखधंधे को रोकने और किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेगी।  इसे भी पढ़ें: मालाबार दौरे पर शशि थरूर, कहा- वो न किसी से डरते हैं और न ही किसी को उनसे डरना चाहिए

read more
बिहार दौरे पर जाएंगे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, तेजस्वी यादव से करेंगे मुलाकात
National बिहार दौरे पर जाएंगे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, तेजस्वी यादव से करेंगे मुलाकात

बिहार दौरे पर जाएंगे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, तेजस्वी यादव से करेंगे मुलाकात उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे 1 दिन के बिहार दौरे पर जाएंगे। इसको लेकर पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है। माना जा रहा है कि माना जा रहा है कि आदित्य ठाकरे के इस दौरे का उद्देश्य विपक्षी एकता को मजबूत करना है। अपने दौरे के दौरान आदित्य ठाकरे आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा बिहार में वह कई और नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। खबर यह भी है कि आदित्य ठाकरे अपने बिहार दौरे पर खुद की पार्टी के विस्तार को लेकर नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक कर सकते हैं। आदित्य ठाकरे 23 नंवबर को बिहार दौरे पर जाएंगे।  इसे भी पढ़ें: नहीं जानते BMC कौन चला रहा, आदित्य ठाकरे बोले- हमने मंदिर से लेकर किले तक के विकास की योजना बनाई थी

read more
भारत आने वाले यात्रियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब नहीं भरना पड़ेगा Air Suvidha Form
National भारत आने वाले यात्रियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब नहीं भरना पड़ेगा Air Suvidha Form

भारत आने वाले यात्रियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब नहीं भरना पड़ेगा Air Suvidha Form सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह सुविधा फॉर्म भरने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। यह फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लिया गया है। एक अधिसूचना जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए संशोधित दिशा-निर्देश 22 नवंबर से प्रभावी हो गया है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत आने से पहले एयर सुविधा फॉर्म भरने होती थी। इसे कोरोना वायरस महामारी के दौरान शुरू किया गया था। इसी दौरान हवाई यात्रा करने वाले लोगों पर प्रतिबंध भी लगाए गए थे ताकि इसका ट्रांसमिशन रोका जा सके।  इसे भी पढ़ें: चीन में वायरस के मामले बढ़ने पर पेकिंग विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन लगाया

read more
Gujarat में केजरीवाल बोले, बदलाव की चल रही जबरदस्त आंधी, भाजपा का डबल इंजन काम नहीं करता
National Gujarat में केजरीवाल बोले, बदलाव की चल रही जबरदस्त आंधी, भाजपा का डबल इंजन काम नहीं करता

Gujarat में केजरीवाल बोले, बदलाव की चल रही जबरदस्त आंधी, भाजपा का डबल इंजन काम नहीं करता गुजरात चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। केजरीवाल का दावा है कि गुजरात में बड़ा परिवर्तन होने वाला है। इन सब के बीच आज वह गुजरात में आम आदमी पार्टी के अलग-अलग उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। इसी कड़ी में वह एक रोड शो में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गुजरात में बदलाव की जबरदस्त आंधी चल रही है। अपने बयान में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे गुजरात में बदलाव की जबरदस्त आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि जहां जाता हूं वहां परिवर्तन, परिवर्तन, परिवर्तन होता है। आपने बहुत प्यार, मान-सम्मान दिया, बहुत-बहुत शुक्रिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात के हर परिवार का हिस्सा बन गया हूं।  इसे भी पढ़ें: देश को 'लव जिहाद' के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत, गुजरात की जनसभा में असम के CM ने श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र करते हुए कही ये बात

read more
मालाबार दौरे पर शशि थरूर, कहा- वो न किसी से डरते हैं और न ही किसी को उनसे डरना चाहिए
National मालाबार दौरे पर शशि थरूर, कहा- वो न किसी से डरते हैं और न ही किसी को उनसे डरना चाहिए

मालाबार दौरे पर शशि थरूर, कहा- वो न किसी से डरते हैं और न ही किसी को उनसे डरना चाहिए केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सासंद शशि थरूर को लेकर पार्टी के भीतर दो गुट नजर आ रहे हैं। थरूर ने मालाबार दौरे के दौरान पलक्कड़ में साफ कहा कि वो न  तो किसी से डरते हैं और नही किसी को उनसे डरना चाहिए। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज पनक्कड़ में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष सैयद सादिक अली शिहाब थंगल से मुलाकात की। उन्होंने मलप्पुरम जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का भी दौरा किया। मलप्पुरम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि पनक्कड़ की मेरी यात्रा में कुछ भी असामान्य नहीं था। देश में विभाजनकारी राजनीति के समय समावेशी राजनीति की जरूरत है। भारत के भविष्य के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।

read more
राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई, अमेरिकी समकक्षों से की मुलाकात, रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
National राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई, अमेरिकी समकक्षों से की मुलाकात, रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई, अमेरिकी समकक्षों से की मुलाकात, रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए सिएम रीप, कंबोडिया पहुंचे। वह कंबोडिया, वियतनाम, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे भाग लेने वाले देशों के अपने समकक्षों के साथ 9वें आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस (एडीएमएम प्लस) में भाग ले रहे हैं।इसे भी पढ़ें: 15 साल तक स्पीकर रहीं नैन्सी पेलोसी का पद से हटना अमेरिकी राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना हैसिएम रीप शहर में अपने आगमन के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से मुलाकात की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग को मजबूत करने और रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की। बैठक के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राजनाथ सिंह ने लिखा कि आज सिएम रीप, कंबोडिया में ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री, रिचर्ड मार्लेस के साथ रक्षा संबंधों को बढ़ाने और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग को गहरा करने पर व्यावहारिक विचार-विमर्श किया गया।"

read more
PoJK को लेकर राजनाथ के बयान पर बोले उत्तरी सेना के कमांडर, जब भी आदेश दिए जाएंगे, हम हमेशा इसके लिए तैयार
National PoJK को लेकर राजनाथ के बयान पर बोले उत्तरी सेना के कमांडर, जब भी आदेश दिए जाएंगे, हम हमेशा इसके लिए तैयार

PoJK को लेकर राजनाथ के बयान पर बोले उत्तरी सेना के कमांडर, जब भी आदेश दिए जाएंगे, हम हमेशा इसके लिए तैयार पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि भारत की उत्तर में विकास यात्रा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित और बाल्टिस्तान के हिस्सों में पहुंचने के बाद पूरी होगी। अब इसी को लेकर भारतीय सेना की ओर से बयान आया है। रक्षा मंत्री के इस बयान पर उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जहां तक ​​भारतीय सेना का संबंध है, वह भारत सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यह भी कहा कि सेना हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि युद्धविराम की समझ कभी न टूटे क्योंकि यह दोनों देशों के हित में है, लेकिन अगर किसी भी समय टूटा तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे।  इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई, अमेरिकी समकक्षों से की मुलाकात, रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

read more
देश को ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत, गुजरात की जनसभा में असम के CM ने श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र करते हुए कही ये बात
National देश को ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत, गुजरात की जनसभा में असम के CM ने श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र करते हुए कही ये बात

देश को ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत, गुजरात की जनसभा में असम के CM ने श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र करते हुए कही ये बात असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने गुजरात के धनसूरा में कहा कि एक व्यक्ति देश में 2-3 शादी कर लेता है, आप क्यों करेंगे इतनी शादी। देश में अगर हिंदू 1 शादी करता है तो बाकि धर्म के लोगों को भी 1 ही शादी करनी पड़ेगी। इसलिए मैं आज ये बोलता हूं कि देश को समान नागरिक संहिता कानून चाहिए। महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। घर में अगर 1 बेटा और 1 बेटी है तो दोनों को एक समान अधिकार मिलना चाहिए। देश में समान नागरिक संहिता चाहिए और ये केवल भाजपा ला सकती है, कांग्रेस नहीं। इसे भी पढ़ें: Kaun Banega Gujaratna Sardar: Gujarat में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, Nadda और Amit Shah ने किया प्रचारश्रद्धा मर्डर केस का जिक्र करते हुए हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आफताब ने शारदा को मार डाला और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। जब पुलिस ने पूछा कि वह केवल हिंदू लड़कियों को क्यों लाया, तो उसने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे भावुक हैं। अन्य आफताब-श्रद्धा भी हैं, देश को 'लव जिहाद' के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत है। असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ''आफताब श्रद्धा बहन को मुंबई से ले आया और लव जिहाद के नाम पर उसके 35 टुकड़े कर दिए। और शव को कहां रखा?

read more
पत्रकारों को जान से मारने की धमकी पर बोले दिलबाग सिंह, सख्त कार्रवाई की जाएगी
National पत्रकारों को जान से मारने की धमकी पर बोले दिलबाग सिंह, सख्त कार्रवाई की जाएगी

पत्रकारों को जान से मारने की धमकी पर बोले दिलबाग सिंह, सख्त कार्रवाई की जाएगी पत्रकारों को जान से मारने की धमकी पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर फाइट ब्लॉग पाकिस्तान से चलता है। मौत का ये खेल आईएसआई के इशारों पर कश्मीर के लोगों ने लगभग 30 सालों से अधिक समय तक देखा है। पाकिस्तान में बैठे जो लोग कश्मीर के लोगों की शांति नहीं देख सकते हैं, ये ब्लॉग उनका है। मीडिया वाले पाकिस्तान के एजेंडे को आगे नहीं बढ़ाते हैं इसलिए वे भी उनके दुश्मन हो गए हैं। आज कश्मीर के लोगों को शांति और तरक्की पसंद है इसलिए धमकियां दी जा रही हैं। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

read more
असम-मेघालय सीमा पर हिंसक झड़प, 6 की मौत, 7 ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
National असम-मेघालय सीमा पर हिंसक झड़प, 6 की मौत, 7 ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

असम-मेघालय सीमा पर हिंसक झड़प, 6 की मौत, 7 ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद असम-मेघालय सीमा से लगे मुकरोह इलाके में आज हुई फायरिंग की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि मंगलवार को असम-मेघालय सीमा से लगे मुक्रोह क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में मेघालय के पांच और असम वन रक्षक के एक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई। मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए इस क्षेत्र में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस घटना के बारे में बताते हुए संगमा ने कहा, "

read more
Kaun Banega Gujaratna Sardar:  Gujarat में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, Nadda और Amit Shah ने किया प्रचार
National Kaun Banega Gujaratna Sardar: Gujarat में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, Nadda और Amit Shah ने किया प्रचार

Kaun Banega Gujaratna Sardar: Gujarat में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, Nadda और Amit Shah ने किया प्रचार गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज एक बार फिर से अपनी पूरी ताकत दिखाई है। भाजपा ने आज दूसरे चरण के 93 सीटों पर जबरदस्त तरीके से प्रचार किया। आज प्रचार में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी गुजरात में मौजूद रहे। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी गुजरात में अपनी ताकत दिखाई है। गुजरात में आम आदमी पार्टी सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है। कुल मिलाकर आज गुजरात में क्या कुछ हुआ है, हम आपको बताते हैं।  इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: जयराम ठाकुर का दावा, गुजरात में एकतरफा मुकाबला, हर तरफ भाजपा ही भाजपा है जेपी नड्डा ने किया प्रचार

read more
अग्निमित्रा पॉल के दावे पर TMC MLA बोले, दिसंबर खत्म होने से पहले बीजेपी का सफाया हो जाएगा
National अग्निमित्रा पॉल के दावे पर TMC MLA बोले, दिसंबर खत्म होने से पहले बीजेपी का सफाया हो जाएगा

अग्निमित्रा पॉल के दावे पर TMC MLA बोले, दिसंबर खत्म होने से पहले बीजेपी का सफाया हो जाएगा पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच लगातार वार-पलटवार का दौर चल रहा है। आज भाजपा की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया था कि दिसंबर में पश्चिम बंगाल में बड़ा खेला होने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि दिसंबर में 30 से ज्यादा तृणमूल कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अब इसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस का भी बयान सामने आ गया है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने साफ तौर पर कहा है कि अग्निमित्र पौल जो कहना चाह रही थीं, वह सही से कह नहीं पाईं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि दिसंबर खत्म होने से पहले ही भाजपा का सफाया हो जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने साफ कह दिया कि आज अगर नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश में कोई चेहरा है तो वह ममता बनर्जी हैं। इसे भी पढ़ें: 'दिसंबर में बंगाल में होगा बड़ा खेला', भाजपा विधायक का दावा- हमारे संपर्क में TMC के 30 विधायक

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero