‘कोई भी मजहब बुरा नहीं होता’, फारूक अब्दुल्ला बोले- हमने कभी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया
National ‘कोई भी मजहब बुरा नहीं होता’, फारूक अब्दुल्ला बोले- हमने कभी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया

‘कोई भी मजहब बुरा नहीं होता’, फारूक अब्दुल्ला बोले- हमने कभी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज साफ तौर पर कहा कि कोई भी मजहब बुरा नहीं होता, इंसान भ्रष्ट होते हैं। दरअसल, फारूक अब्दुल्ला एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी मजहब बुरा नहीं होता। उसके इंसान भ्रष्ट होते हैं, कोई मजहब नहीं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के दौरान 'हिंदू खतरे में हैं' का खूब इस्तेमाल करेंगे। लेकिन मेरी आपसे गुजारिश है कि आप इसके झांसे में न आएं। आपको बता दें कि वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष पद से अगले महीने हटने की घोषणा शुक्रवार को की थी।  इसे भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला दिसंबर में छोड़ेंगे नेकां अध्यक्ष का पद; पीएजीडी के प्रमुख बने रहेंगे

read more
Prabhasakshi NewsRoom: सत्येंद्र जैन कहने को आम आदमी पार्टी के नेता हैं, जेल में हो रही है VIP खातिरदारी
National Prabhasakshi NewsRoom: सत्येंद्र जैन कहने को आम आदमी पार्टी के नेता हैं, जेल में हो रही है VIP खातिरदारी

Prabhasakshi NewsRoom: सत्येंद्र जैन कहने को आम आदमी पार्टी के नेता हैं, जेल में हो रही है VIP खातिरदारी दिल्ली सरकार के जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज लेते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठे हैं कि भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद मंत्री को आम कैदियों की तरह क्यों नहीं रखा जा रहा है। एक मंत्री यदि जेल में होते हुए बिसलेरी का पानी पिये, उसको मसाज देने के लिए दो तीन लोगों को स्टाफ मौजूद रहे तो सवाल उठेगा कि यह जेल है या रिसॉर्ट। कहने को सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के नेता हैं लेकिन देखिये वीडियो में कैसे उनकी वीआईपी खातिरदारी हो रही है। हैरानी की बात यह है कि इस व्यक्ति को अब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में बनाये रखा है। यह वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी का कहना है कि सत्येंद्र जैन को थैरेपी दी जा रही थी तो वहीं भाजपा ने सवाल पूछा है कि अरविंद केजरीवाल जी आप कहां छिप गए हैं?

read more
चुनावी मैदान में उतरने के बाद पहली बार पति रवींद्र जडेजा पर बोलीं रीवाबा, विपक्ष पर भी साधा निशाना
National चुनावी मैदान में उतरने के बाद पहली बार पति रवींद्र जडेजा पर बोलीं रीवाबा, विपक्ष पर भी साधा निशाना

चुनावी मैदान में उतरने के बाद पहली बार पति रवींद्र जडेजा पर बोलीं रीवाबा, विपक्ष पर भी साधा निशाना गुजरात चुनाव में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। भाजपा ने उन्हें जामनगर उत्तर से टिकट दिया है। चुनावी मैदान में उतरने के बाद रीवाबा ने आज पहली बार अपने पति रविंद्र जडेजा पर कुठ बोला है। उन्होंने कहा कि जब मैं नामांकन दाखिल करने गयी तो वह भावुक क्षण था और वह मेरे साथ थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन जोड़ों को प्रेरित करना चाहती हूं जिनमें महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं और उनके पति का समर्थन मजबूत है। आपको बता दें कि जामनगर नॉर्थ सीट पर 1 दिसंबर को पहले ही चरण में वोट डाले जाएंगे। इसे भी पढ़ें: भाजपा रिपोर्ट कार्ड के साथ चलती है, राजकोट में बोले नड्डा- एक पार्टी ऐसी, जो सिर्फ बैनर-पोस्टर लगाती है

read more
तिहाड़ जेल में मसाज करवा रहे सत्येंद्र जैन, वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने साधा निशाना
National तिहाड़ जेल में मसाज करवा रहे सत्येंद्र जैन, वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने साधा निशाना

तिहाड़ जेल में मसाज करवा रहे सत्येंद्र जैन, वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने साधा निशाना दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन जो इस समय तिहाड़ जेल बंद हैं, उनका एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जेल के अंदर सत्येंद्र मसाज कराते हुए दिख रहे है। जेल में मसाज कराते हुए वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद बीजेपी ने भी इस मामले पर आप पार्टी को घेर लिया है। जेल से आए इस वीडियो में आप पार्टी के मंत्री के ऐशो आराम का खुलासा हुआ है। दरअसल ये वीडियो जेल के सेल का है जहां सत्येंद्र जैन बंद है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सत्येंद्र जैन पैरों की और शरीर की मसाज करा रहे है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है कि सत्येंद्र जैन को हर तरह से वीआईपी ट्रीटमेंट जेल के अंदर मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार जेल में नियमों का उल्लंघन कर सत्येंद्र जैन की जेल की सजा को मौज बना रही है।  इस मामले पर कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने भी सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर जो ट्रीटमेंट मंत्री को मिल रहा है वो बताता है कि आप पार्टी कितना झूठ बोलती है। जेल में भी सत्येंद्र जैन को हर तरह की सुविधा और वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। जेल का जो वीडियो वायरल हुआ है उससे साफ है कि आप पार्टी सत्येंद्र जैन को पूरी मौज जेल में दे रही है।  प्रवर्तन निदेशालय कर चुका है खुलासाबता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने भी आशंका जताई थी की सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। इस वीडियो के वायरल होने से प्रवर्तन निदेशालय के आरोपों को बल मिला है। ईडी ने कहा था कि सत्येंद्र जैन जेल में हाई प्रोफाइल स्पा और पार्लर की सुविधाओं का लाभ उठा रहे है। माना जा रहा है कि ये वीडियो 13 सितंबर का है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज कराते दिख रहे है। 

read more
प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में किया पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन, कहा- लटकाने भटकाने का युग बीत गया
National प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में किया पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन, कहा- लटकाने भटकाने का युग बीत गया

प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में किया पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन, कहा- लटकाने भटकाने का युग बीत गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे हैं। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में उन्होंने डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस हवाई अड्डे की खासियत है कि ये राज्य का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है। पीएम ने राज्य के पश्चिम कामेंग जिले में 600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित की है।  हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकास बीजेपी की पहली प्राथमिकता है। हम परियोजना का शिलान्यास करने के बाद उसे पूरा करने में विश्वास रखते हैं। हमारी सरकार में अटकाना, लटकाना, भटकाना वाला काम नहीं होता है। ये युग अब बीते समय की बात हो गई है। हम जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करते हैं उनका उद्घाटन भी करते है। बता दें कि पीएम मोदी ने वर्ष 2019 में होलांगी में इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। उन्होंने कहा कि कल्चर हो या एग्रीकल्चर, कॉमर्स, कनेक्टिविटी, हर मामले में अब पूर्वोत्तर को अंतिम नहीं बल्कि सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है। विपक्षियों पर साधा निशानाउन्होंने कहा कि जब वर्ष 2019 में इस हवाई अड्डे का शिलान्यास किया गया था, तब यहां चुनाव होने थे। विपक्षियों ने दावा किया था कि यहां हवाई अड्डा नहीं बनेगा बल्कि ये दिखावा है। हवाई अड्डे का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश में विकास को प्राथमिकता दे रही है। देश में साल भर विकास जारी रहता है। रिरिजू ने की पीएम मोदी की तारीफडोनी पोलो हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की राजधानी में एयरपोर्ट बनाया जाना हमारा सपना था, जो वर्षों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के सकारात्मक प्रयासों के कारण साकार हुआ है। बता दें कि इस हवाई अड्डे के लिए होलोंगी में टर्मिनल का निर्माण 955 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। 4100 वर्ग मीटर में फैले इस हवाई अड्डे में 200 यात्री हो सकते है। जानें परियोजना के बारे मेंकामेंग पनबिजली परियोजना को पश्चिम कामेंग जिले में 80 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में 8,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इससे अरुणाचल प्रदेश को बिजली अधिशेष राज्य बनाने और राष्ट्रीय ग्रिड को स्थिरता एवं एकीकरण के मामले में लाभ होने की उम्मीद है।

read more
Shraddha Murder Case : सीसीटीवी में दिखा आफताब, दिल्ली पुलिस अब देहरादून से जोड़ेगी जांच के तार
National Shraddha Murder Case : सीसीटीवी में दिखा आफताब, दिल्ली पुलिस अब देहरादून से जोड़ेगी जांच के तार

Shraddha Murder Case : सीसीटीवी में दिखा आफताब, दिल्ली पुलिस अब देहरादून से जोड़ेगी जांच के तार श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस अब देहरादून में भी जांच करेगी। लिव इन पार्टनर श्रद्धा की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के टुकड़े करने वाले आफताब ने श्रद्धा के शरीर के कुछ हिस्सों को देहरादून में भी ठिकाने लगाया था। दिल्ली पुलिस से हुई पूछताछ में इसका खुलासा आरोपी ने किया है। अब जांच में दिल्ली पुलिस देहरादून भी जा सकती है। इस मामले पर देहरादून पुलिस ने दिल्ली पुलिस को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जांच के दौरान उन होटल मालिकों से भी संपर्क कर सकती है जहां आफताब श्रद्धा की हत्या करने के बाद रूका था। ये भी संभावना जताई गई है कि आफताब ने देहरादून में खून से सने कपड़ों को ठिकाने लगाया होगा।  आफताब ने जलाया था श्रद्धा का चेहरापूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शरीर के कई टुकड़े किए। इन टुकड़ों को कई दिनों तक फ्रिज में रखा और यहां तक की श्रद्धा के सिर को भी फ्रिज में रखा। अंत में उसने श्रद्धा के सिर को जलाया और फिर उसके सिर को ठिकाने लगाया। पुलिस को अबतक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है। पुलिस के पास अहम सुराग के तौर पर अब भी वो हथियार नहीं है जिससे श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए गए है। श्रद्धा का सिर और हथियार दो अहम सबूत इस मामले में पुलिस को नहीं मिले है। सीसीटीवी में दिखा आफताबजांच मे जुटी पुलिस के एक और अहम सुराग मिला है जिसमें वो सीसीटीवी फुटेज में बैग के साथ कैद हुआ है। इस सीसीटीवी फुटेज में आफताब के हाथ में एक बैग दिख रहा है। संभावना है कि इस बैग में ही आफताब श्रद्धा के शव को ठिकाने लगाने जाता था। पुलिस ने लिया पिता-भाई का डीएनएमहरौली हत्याकांड की पीड़िता श्रद्धा वालकर के अब तक बरामद अवशेषों से डीएनए मिलान के लिए उसके पिता एवं भाई के रक्त के नमूने लिए गए हैं। पुलिस ने 18 नवंबर को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में यह भी कहा कि आरोपी द्वारा दिए गए जवाबों की भ्रामक प्रकृति को देखते हुए, उसके नार्को विश्लेषण परीक्षण के लिए एक आवेदन किया गया था और इसे अदालत ने मंजूरी दे दी है। दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट पांच दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है। पुलिस के अनुसार पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक एक बड़े फ्रिज में रखा तथा उन्हें कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह पता लगाने के लिए कि हड्डियां पीड़िता की हैं या नहीं, डीएनए विश्लेषण के लिए ए (वालकर) के पिता और भाई के रक्त के नमूने एकत्र किए गए हैं।

read more
एफएटीएफ प्रमुख ने अमित शाह से मुलाकात की, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों पर निगरानी करने के कही बात
National एफएटीएफ प्रमुख ने अमित शाह से मुलाकात की, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों पर निगरानी करने के कही बात

एफएटीएफ प्रमुख ने अमित शाह से मुलाकात की, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों पर निगरानी करने के कही बात नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) के प्रमुख सहित कई विदेशी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और उनके साथ आतंकवाद से मुकाबला करने जैसे आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। एफएटीएफ प्रमुख टी राजा कुमार के साथ अपनी बैठक में शाह ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद को प्रायोजित करने की कुछ देशों की प्रवृत्ति पर एफएटीएफ को लगातार नजर रखने की जरूरत है।  केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया कि एफएटीएफ के अध्यक्ष टी राजा कुमार के साथ द्विपक्षीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने एफएटीएफ की भूमिका की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि कुछ देशों में आतंकवाद को प्रायोजित करने की प्रवृत्ति पर एफएटीएफ की निरंतर निगरानी करने की आवश्यकता है। राजा कुमार ने ‘आतंकवाद के लिए कोई धन नहीं’ (नो मनी फॉर टेरर) सम्मेलन की मेजबानी की खातिर भारत द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने आतंकवाद के वित्तपोषण और धनशोधन पर वैश्विक निगरानी रखने वाले एफएटीएफ के मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की।  नाइजीरियाई गृह मंत्री ओगबेनी रऊफ अरेगबेसोला ने शाह से मुलाकात की और राजनीतिक, व्यापार और वाणिज्य, रक्षा, क्षमता निर्माण, विकास साझेदारी, कांसुलर मुद्दों आदि सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। केंद्रीय गृह मंत्री ने इथियोपिया के मंत्री बिनालफ एंदुअलेम से भी मुलाकात की और आपसी हित के द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रीय राजधानी स्थित होटल ताज पैलेस में, आतंकियों को धन की आपूर्ति पर रोक लगाने संबंधी विषय पर आयोजित तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से इतर शाह ने यह मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन में 75 से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 450 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

read more
कांग्रेस ने इंदिरा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके योगदान को याद किया
National कांग्रेस ने इंदिरा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके योगदान को याद किया

कांग्रेस ने इंदिरा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके योगदान को याद किया कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। खरगे ने ट्वीट किया, आजीवन संघर्ष, साहस व कुशल नेतृत्व की मिसाल, भारत की लौह महिला , श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर शत शत नमन। भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया। राष्ट्र को समर्पित, उनकी राजनीतिक दृढ़ता को हम भारतवासी हर पल याद करते हैं।

read more
राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद जेवर हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
National राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद जेवर हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद जेवर हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू उत्तर प्रदेश के नोएडा में हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जेवर क्षेत्र के सात गांवों में 1,365 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 11 की घोषणा कर दी गई।

read more
बिहार में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, श्रमिक की मौत
National बिहार में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, श्रमिक की मौत

बिहार में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, श्रमिक की मौत बिहार के नालंदा जिले में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वेना थाना क्षेत्र के भागन बीघा इलाके में हुई इस घटना में जनहानि पर दुख जताया। कुमार ने संबंधित अधिकारियों को मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता प्रदान करने और घायल व्यक्ति के लिए उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कुमार ने पटना में कहा, ‘‘हादसे से दुखी हूं। शोकसंतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना।’’ वेना थाने के प्रभारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब निर्माणाधीन पुल की सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा था। इस प्रक्रिया के दौरान, वहां काम कर रहे मजदूरों पर ढांचे का एक हिस्सा गिर गया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को चोटें आईं।’’ उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

read more
महाराष्ट्र के शेगांव से आगे बढ़ी ‘भारत जोड़ो यात्रा’
National महाराष्ट्र के शेगांव से आगे बढ़ी ‘भारत जोड़ो यात्रा’

महाराष्ट्र के शेगांव से आगे बढ़ी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार को अपने महाराष्ट्र चरण के 13वें दिन शेगांव से आगे बढ़ी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर दिन में बड़ी संख्या में महिलाओं के पदयात्रा में शामिल होने की संभावना है। पदयात्री बुलढाणा जिले के शेगांव में गजानन दादा पाटिल मार्केटयार्ड से सुबह छह बजे जलंब के लिए रवाना हुए। पैदल मार्च भेस्तान से होकर गुजरेगा और जिले के जलगांव जमोद कस्बे में रात्रि विश्राम किया जाएगा। पार्टी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाएं और निर्वाचित महिला प्रतिनिधि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर यात्रा में शामिल होंगी। गांधी ने पदयात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की। यात्रा रविवार रात को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश करेगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश किया था। यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।

read more
इंदौर के एक दुकान पर राहुल गांधी, कमलनाथ को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला है
National इंदौर के एक दुकान पर राहुल गांधी, कमलनाथ को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला है

इंदौर के एक दुकान पर राहुल गांधी, कमलनाथ को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के इंदौर पहुंचने से महज 10 दिन पहले शहर में मिठाई-नमकीन की एक दुकान के पते पर भेजे गए धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस ने बृहस्पतिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, डाक से भेजे गए पत्र में वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया गया है और इस महीने के आखिर में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर भीषण बम धमाकों तथा राहुल गांधी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है।

read more
अमित शाह ने टेरर फंडिंग को आतंकवाद से बड़ा खतरा बताया
National अमित शाह ने टेरर फंडिंग को आतंकवाद से बड़ा खतरा बताया

अमित शाह ने टेरर फंडिंग को आतंकवाद से बड़ा खतरा बताया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के वित्त पोषण को आतंकवाद से बड़ा खतरा बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इसे किसी धर्म, राष्ट्रीयता या समूह से नहीं जोड़ा जा सकता है और ना ही जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक समुदाय को ‘आतंक के लिए कोई धन नहीं’ (नो मनी फॉर टेरर) के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आतंक के वित्तपोषण के “तरीको, माध्यम और प्रक्रियाओं’’ (मोड-मीडियम-मेथड) को समझकर, उन पर कडा प्रहार करने में ‘वन माइंड, वन एप्रोच’ के सिद्धांत को अपनाना होगा।

read more
क्या कांग्रेस के शासन में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण या अनुच्छेद 370 को समाप्त करना संभव था: योगी
National क्या कांग्रेस के शासन में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण या अनुच्छेद 370 को समाप्त करना संभव था: योगी

क्या कांग्रेस के शासन में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण या अनुच्छेद 370 को समाप्त करना संभव था: योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। योगी ने कहा कि क्या कांग्रेस की सरकार में मंदिर निर्माण संभव था। गुजरात में मोरबी जिले के वांकानेर में भाजपा उम्मीदवार जीतू सोमानी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस को भंग करने के महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने का समय आ गया है और विपक्षी दल देश की रक्षा करने में सक्षम नहीं है। सोमानी वांकानेर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान का अब समाप्त हो चुका अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की जड़ था। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश को भी प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन मिल रहा है। और परिणाम आपके सामने है। आपने भव्य राम मंदिर का निर्माण देखा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम अब आलीशान दिखता है। यह पूरी तरह बदल गया है। इसलिए हम कहते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’।’’ भाजपा नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि अगर केंद्र की सत्ता में विपक्षी दल होता तो क्या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तथा अनुच्छेद 370 को समाप्त करना संभव होता। योगी ने कहा कि गुजरात में लड़ाई राष्ट्रवाद और राष्ट्र के खिलाफ लोगों के बीच, राष्ट्रवाद और आतंकवाद के बीच तथा विकास और विनाश के बीच है। भाजपा नेता ने कहा कि मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में ‘गुजरात मॉडल’ दिया जिसने कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश की 135 करोड़ जनता को जीवन की नयी आस दी। उन्होंने कहा, ‘‘इस मॉडल के तहत केंद्र ने मुफ्त राशन और मुफ्त टीके दिये। गरीबों के लिए नयी योजनाएं घोषित की गयीं। हमने देश में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया। ऐसा दुनिया में और कहीं कभी नहीं हुआ। केवल देश नहीं, बल्कि पूरी दुनिया गुजरात मॉडल को देख रही है।

read more
गुरूग्राम जबरन वसूली मामले में बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
National गुरूग्राम जबरन वसूली मामले में बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

गुरूग्राम जबरन वसूली मामले में बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज जबरन वसूली तथा सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ अभद्र का इस्तेमाल करने के मामले में बॉबी कटारिया को अग्रिम जमानत नहीं मिली है। कटारिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं तथा उन पर विमान में सिगरेट जलाने को लेकर भी मामला दर्ज किया था। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सिंघल ने बुधवार को आरोपी बलवंत सिंह उर्फ बॉबी कटारिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी। यह मामला एक महिला की शिकायत पर यहां सेक्टर 51 के महिला थाने में 26 दिसंबर, 2017 को दर्ज किया गया था।

read more
चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया, केवल एक परिवार की प्रशंसा की
National चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया, केवल एक परिवार की प्रशंसा की

चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया, केवल एक परिवार की प्रशंसा की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि हजारों लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन विपक्षी दल ने केवल एक परिवार के योगदान पर प्रकाश डाला। वह यहां से 380 किलोमीटर दूर मांडवी कस्बे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अनिरुद्ध दवे के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को मांडवी विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। चौहान ने कहा, ‘‘हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बाद भारत स्वतंत्र हुआ। लेकिन कांग्रेस ने उनके बलिदान को कभी नहीं मान्यता दी और लोगों को बताया कि केवल एक परिवार ने ही भारत को आजादी दिलाने में मदद की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान किया था। लोगों का अपमान करना उनका स्वभाव है। कांग्रेस नेताओं ने देश का, हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां का भी अपमान किया था। इस तरह के अपमान के लिए यह देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा।’’

read more
टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के घर पर हमला किया
National टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के घर पर हमला किया

टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के घर पर हमला किया टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद धर्मपुरी अरविंद के घर पर हमला कर दिया, जिन्होंने कथित तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.

read more
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी परियोजना पर अपने बयान को लेकर नड्डा को सफाई दी: सूत्र
National त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी परियोजना पर अपने बयान को लेकर नड्डा को सफाई दी: सूत्र

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी परियोजना पर अपने बयान को लेकर नड्डा को सफाई दी: सूत्र उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलकर अपने इस बयान पर सफाई देने की कोशिश की कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की ‘धीमी रफ्तार’ ने पार्टी नेताओं के बीच असहज स्थिति पैदा कर दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। रावत ने नड्डा के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर साझा की। सूत्रों ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने उत्तराखंड में पार्टी नेताओं को कड़ा संदेश देते हुए उनसे अपनी शिकायतें पार्टी मंचों पर ही उठाने को कहा है। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड में ‘कमीशन-खोरी’ जारी रहने का आरोप लगाकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत भी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर अपनी सफाई दे सकते हैं। तीरथ सिंह रावत का एक वीडियो रविवार को सामने आया जिसकी तारीख नहीं पता चली। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री को कहते सुना जा सकता है कि उत्तराखंड में बिना कमीशन दिये कोई काम नहीं हो सकता। उन्हें सोशल मीडिया पर सामने आये इस वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि अविभाजित उत्तर प्रदेश में जो व्यवस्था थी, वह अलग राज्य बनने के बाद भी जारी है। वह कह रहे हैं, ‘‘यह एक मानसिकता है। जब तक हम अपने राज्य को अपने परिवार की तरह नहीं देखेंगे, तब तक यह मानसिकता नहीं जाएगी।’’ वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘स्मार्ट सिटी परियोजना पर काम बहुत अच्छा चल रहा था। तीन साल में यह 99वें स्थान से नौवें स्थान पर पहुंच गया। दुर्भाग्य से रफ्तार धीमी हो गयी और अब सभी को इसकी गति से परेशानी है।’’

read more
फारूक अब्दुल्ला दिसंबर में छोड़ेंगे नेकां अध्यक्ष का पद; पीएजीडी के प्रमुख बने रहेंगे
National फारूक अब्दुल्ला दिसंबर में छोड़ेंगे नेकां अध्यक्ष का पद; पीएजीडी के प्रमुख बने रहेंगे

फारूक अब्दुल्ला दिसंबर में छोड़ेंगे नेकां अध्यक्ष का पद; पीएजीडी के प्रमुख बने रहेंगे वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष पद से अगले महीने हटने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि अब नयी पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपने का समय आ गया है। उम्मीद की जा रही है कि 85 वर्षीय अब्दुल्ला पार्टी संरक्षक बने रहेंगे और जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने के बाद संघ शासित प्रदेश में होने वाले पहले विधानसभा चुनावों में पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे। हालांकि, चुनाव की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। अब्दुल्ला 2002 से अगले सात वर्षों को छोड़कर तकरीबन चार दशकों तक पार्टी का अध्यक्ष रहे हैं। अटकलें हैं कि अब्दुल्ला के पद छोड़ने के बाद उनके बेटे एवं नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला इसके नए प्रमुख बन सकते हैं। उमर को 2002 में पार्टी अध्यक्ष चुना गया था और वह 2009 तक इस पद पर बने रहे। उसके बाद उन्होंने तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने से पहले नेकां अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था। अब्दुल्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा। इस पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा। अब समय आ गया है कि नयी पीढ़ी इस जिम्मेदारी को संभाले।’’

read more
भाजपा ने ओडिशा विधानसभा के पास सत्याग्रह शुरू किया; बीजद ने हास्यास्पद बताया
National भाजपा ने ओडिशा विधानसभा के पास सत्याग्रह शुरू किया; बीजद ने हास्यास्पद बताया

भाजपा ने ओडिशा विधानसभा के पास सत्याग्रह शुरू किया; बीजद ने हास्यास्पद बताया ओडिशा के कृषि प्रधान पदमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव के नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बीजू जनता दल (बीजद) एक-दूसरे को किसान विरोधी करार देने में लग गए हैं। दोनों दलों द्वारा एक-दूसरे पर हमला बोलने के बीच भाजपा ने शुक्रवार को किसानों के मुद्दों को लेकर राज्य विधानसभा के पास अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया। ओडिशा भाजपा के महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि कृषि सहायता, फसल बीमा, उर्वरकों की आपूर्ति, बीज सहित किसानों को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों को लेकर यह सत्याग्रह शुरू किया गया है। वहीं सत्तारूढ़ बीजद ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया और इसे हास्यास्पद करार दिया। बीजद ने कहा कि भाजपा को अपना सत्याग्रह स्थान संसद में स्थानांतरित कर देना चाहिए। हरिचंदन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिलने के लिए बीजद सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो राज्य के अन्य हिस्सों में भी सत्याग्रह किया जाएगा। बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा की तीन अक्टूबर को मृत्यु हो जाने के कारण पदमपुर सीट पर उपचुनाव की नौबत आई। भाजपा नेता ने कहा, राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती क्योंकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक केंद्रीय योजना है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में आलू मिशन पूरी तरह विफल रहा है। हरिचंदन ने दावा किया ओडिशा सरकार ने प्रति किसान सिर्फ 4000 रुपये दिए हैं, जबकि उसने पहले घोषणा की थी कि वह अपनी कालिया योजना के तहत हर साल छोटे व सीमांत किसानों को कृषि सहायता के रूप में 10,000 रुपये का भुगतान करेगी। उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा 2019 के चुनावों से पहले की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शेष 6,000 रुपये की राशि प्रधानमंत्री कृषक निधि योजना से दी गई। भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए बीजद सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, यह हास्यास्पद है। भाजपा को अपना सत्याग्रह स्थल संसद में स्थानांतरित करना चाहिए और केंद्र में अपनी पार्टी से किसान विरोधी रवैया त्याग देने का अनुरोध करना चाहिए। उसे ओडिशा के किसानों के लिए न्याय की भी मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2018 में ओडिशा विधानसभा में बीजद और कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ भाजपा विधायकों ने भी धान के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को बढ़ाकर 2,930 रुपये करने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन किया था। पात्रा ने कहा, भाजपा को केंद्र से यह प्रस्ताव लागू करने के लिए कहना चाहिए। बीजद नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

read more
मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे
National मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे

मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पहले ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि डोनी पोलो हवाई अड्डा होलोंगी में स्थित है और इसके संचालित होने के बाद संपर्क, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोदी शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और वहां से उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गुजरात के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 600 मेगावाट क्षमता वाले कामेंग जल विद्युत स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि ‘डोनी पोलो’ हवाई अड्डे को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 645 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें आठ ‘चेक-इन काउंटर’ होंगे और व्यस्त समय के दौरान 200 यात्रियों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती है। देश के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में कोई हवाई अड्डा नहीं है। निकटतम सुविधा असम के उत्तरी लखीमपुर जिले में 80 किलोमीटर दूर लीलाबाड़ी हवाई अड्डे पर है।

read more
राहुल ने भाजपा पर डर व घृणा फैलाने का आरोप लगाया
National राहुल ने भाजपा पर डर व घृणा फैलाने का आरोप लगाया

राहुल ने भाजपा पर डर व घृणा फैलाने का आरोप लगाया कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) डर, घृणा और हिंसा फैला रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश इन परिस्थितियों में प्रगति नहीं कर सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि घृणा से कभी भी देश को लाभ नहीं होगा और जो लोग निजी जीवन में हिंसा का सामना करते हैं, वे निर्भीक हैं और वे कभी भी दूसरों को चोट नहीं पहुंचाएंगे और न ही समाज में दुर्भावना फैलाएंगे। राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के महाराष्ट्र में 12 दिन पूरे हो गए। राहुल अपनी यात्रा के तहत, महाराष्ट्र के बुल्ढाणा जिले के शेगांव में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने संत गजानन महाराज मंदिर के दर्शन किए। कांग्रेस नेता ने हालांकि, अपने भाषण में स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर का कोई उल्लेख नहीं किया। पिछले दिनों, सावरकर के बारे में कांग्रेस नेता की आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा हो गया था। महाराष्ट्र को राष्ट्रीय नायक पैदा करने वाली धरती बताते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ बी आर आंबेडकर, महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले और शाहू महाराज ने एकता और भाईचारा सिखाया था एवं भारत जोड़ो यात्रा उनके आदर्शों को आगे बढ़ा रही है।

read more
सीवी आनंद बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और राजभवन के बीच विवादों का उचित समाधान चाहते हैं
National सीवी आनंद बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और राजभवन के बीच विवादों का उचित समाधान चाहते हैं

सीवी आनंद बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और राजभवन के बीच विवादों का उचित समाधान चाहते हैं पश्चिम बंगाल के नव नियुक्त राज्यपाल सी वी आनंद बोस का मानना है कि राज्यपाल का काम प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार और राजभवन के बीच ‘सभी विवादों के समाधान’ के लिए सेतु की तरह काम करना है। बोस को बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि राजभवन और राज्य सरकार के बीच मतभेदों को टकराव की तरह नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि ‘विचारों में अंतर’ की तरह देखा जाना चाहिए, क्योंकि दोनों एक-दूसरे की पूरक संस्थाएं हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero